[vc_row][vc_column][vc_column_text]
Kumbh Rashi March 2022 in Hindi blog
आज हम आपके सामने कुंभ राशि वालों का मार्च माह का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए । सबसे पहले इस माह में आने वाले कुछ विशेष व्रत और त्योहारों के बारे में जान लेते है। माह की शुरुआत में एक मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व आ रहा है जो कि भोले नाथ का पर्व है और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए हमारे संस्थान में महारुद्राभिषेक का आयोजन कर रहे हैं। यह आयोजन हमारे और आप सभी के कल्याण के लिए है तो ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़कर इस आयोजन को सार्थक बनाएं। 3 मार्च को फाल्गुन मास प्रारंभ हो रहा है और 10 मार्च को होलाष्टक लग रहा है। होलाष्टक के बाद में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते। 17 मार्च को होलिका दहन का पावन पर्व आ रहा है। होलिका की अग्नि में हम सभी अपने गलतियों को अपनी बुराइयों को स्वाहा करने का प्रयास करें। अपने अंदर अच्छाइयों को आत्मसात करने की भी कोशिश करें। 18 मार्च को धुलेंडी यानी रंगों की होली खेली जाएगी। रंग बिना व्यक्ति के जीवन में हर चीज अधूरी है। रंग विहीन मनुष्य किसी भी तरह के जीवन का आनंद नहीं ले पाता है। इसीलिए आपके जीवन में यह त्योहार रंग लेकर आए। सदैव आपका जीवन रंगों से भरा रहे यही हमारी अभिलाषा और शुभकामना है। 25 मार्च को शीतलाष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा तब ये कुछ व्रत और त्योहार है जो कि इस मां को बहुत विशेष बना रहे हैं। अब जान लेते हैं ग्रह गोचर की स्थिति बारे में कि मासिक ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी| Kumbh Rashi March 2022 in Hindi blog
सबसे पहले बात करते हैं ग्रहों के राजा सूर्य की जो कि वर्तमान में अपनी सम राशि कुम्भ राशि में विराजमान है और 15 मार्च को अपनी मित्र राशि मीन राशि में प्रवेश करेंगे। बुध ग्रह का दो बार राशि परिवर्तन हो रहा है। वे अपनी शत्रु राशि मकर राशि से 6 मार्च को अपनी मित्र राशि कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे और उसके बाद 24 मार्च को वे अपनी नीच की राशि मीन राशि में पुनः प्रवेश कर जाएंगे। मंगल ग्रह इस पूरे माह मकर राशि में उच्च के होकर विराजमान रहेंगे। वही गुरु ग्रह अपनी मित्र राशि यानि कुम्भ राशि में विराजमान रहेंगे। शुक्र ग्रह इस पूरे माह अपने सम राशि मकर राशि में विराजमान रहेंगे और 31 मार्च को कुम्भ में प्रवेश कर जायेंगे। शनि ग्रह अपनी खुद की राशि मकर राशि में इस पूरे माह विराजमान रहने वाला है जो कि आपके राशि स्वामी भी है। राहु और केतु वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे तो ये ग्रहों की स्थिति का क्या प्रभाव आपके मासिक राशिफल पर पड़ेगा अब उसके बारे में जान लेते हैं
अब शुरुआत करते हैं आपके राशि स्वामी है शनि जोकि आपके द्वादश भाव में यानि खर्च भाव में स्वग्रही होकर विराजमान है। शनि का स्वग्रही होकर बैठना आपके खर्चों में कमी लेकर आएगा। आपके कार्यों में आप निश्चित रूप से आर्थिक उन्नति करते हुए दिखाई देंगे। अब तक जो समस्याएं आपके जीवन में चल रही थी उन समस्याओं से अब आपको मुक्ति मिल जाएगी इम्पोर्ट एक्सपोर्ट से रिलेटेड जो लोग काम कर रहे है या हेडीग्राफ का काम कर रहे है उनके लिए समय बहुत बढ़िया और उन्नति दायक रहेगा परंतु कुम्भ राशि के स्वामी है शनि और अपने से द्वादश बैठे है परंतु मूल आतंरिक होकर बैठे है। इसलिए कुंभ राशि के लिए भी शनि के रिजल्ट अच्छे ही देखने को मिलेगी। इस समय विदेशी कंपनियों से आपका दायित्व होगा आप मेहनतकश इंसानों की श्रेणी में आएंगे और अपने मेहनत के दम पर अपने लक्ष्य को भी अर्जित करेंगे। सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी। इमानदारी के रास्ते पर चलकर धनोपार्जन करने का प्रयास करेंगे जिससे आप अपने जीवन में सफलता के कई आयाम तय करते चले जाएंगे। लोगों की दृष्टि में आप सम्मानित व्यक्तियों में आ जाएंगे। वहीं कई लोगों के लिए आप प्रेरणा स्त्रोत बनते हुए भी दिखाई देंगे। सूर्य बुध के बुधादित्य योग की वजह से व्यापारी वर्ग को कृषकों को किरणे के व्यापारियों को अनाज के व्यापारियों को मंडी के व्यापारियों को बहुत अच्छा लाभ इस समय देखने को मिलेगा। ये कार्य या समय जो आपके लिए रही आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाएगा ही साथ ही आपके रिश्तों में मधुरता के भाव इस टाइम पीरियड के दौरान देखने को मिलेंगे। ददियाल से आपको आर्थिक मदद की संभावनाएं बनेंगी। कदम के साथ आपकी ट्यूनिंग अगर बिगड़ी हुई है तो ठीक हो जाएगी और अगर ट्यूनिंग अच्छी है तो और अधिक सुदृढ़ होते हुए दिखाई देगी। यदि आपको कोई पैतृक व्यवसाय साथ में करते हैं कोई बिजनेस साथ में कर रहे खेतीबाड़ी साथ में कर रहे हैं तो मैं आपको एक जुट होकर आगे बढना चाहिए। इससे आपको बहुत अच्छा फायदा होगा यानि लाभ की स्थितियां आपके राशि । स्वामी की वजह से आपको बहुत ही अच्छी देखने को नहीं मिलेगी। ज्ञानवर्धक पर्सनैलिटी की वजह से आप लोगों में एक सच्चाई और अच्छाई बांटने का प्रयास करेंगे और आपके ये प्रयास सार्थक भी सिद्ध होंगे। समाज में कुछ नवीन और सकारात्मक बदलाव आप लाने की चेष्टा करेंगे और काफी हद तक उसमें सफल भी होंगे। Kumbh Rashi March 2022 in Hindi blog
अब आते हैं द्वितीय भाव के बारे में जानलेते है । धन भाव के बारे में धनेश गुरु अपने से द्वादश बैठे है। परन्तु केन्द्र में गुरु के रिजल्ट ठीक मिलते हैं। हालांकि आपको केयरफुल तो रहना ही पड़ेगा। अपनी नौकरी में आपको किसी के साथ बहस नहीं करनी है ए यरिगंसी नहीं दिखाती आपको अपनी वाणी पर संयम और क्रोध पर नियंत्रण रखते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ना है तभी आप सफलता के सूत्रों को तय करते चले जाएंगे। गुरु के केन्द्र में बैठे हैं तो आपके रोजमर्रा के लाभ को बढ़ाने में भी आपकी मदद करेंगे। व्यापार करे तो कुछ नयी नयी योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे। व्यापार में हर समय कुछ इनोवेटिव और कुछ नए आइडियाज को अप्लाई करने का प्रयास करेंगे और ये व्यापार की फ्रेशनेस को भी बढ़ाएगा और व्यापार की प्रगति और ओवरऑल ग्रोथ को भी बढ़ाता हुआ दिखाई देगा। इस समय पैतृक संपत्ति संबंधी विवादों का अंत हो जाएगा और आपके पैतृक संपत्ति संबंधी जो भी निर्णय होंगे वो आपके पक्ष में जाएंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा उनकी सहायता से आप अपनी जिज्ञासाओं को दूर करते हुए दिखाई देंगे। यह समय आपके रिस्तेदारों से भी आपकी ट्यूनिंग को बेहतर करेगा। यदि किसी रिश्तेदार से मनमुटाव की प्रकिया चल रही है तो वो अब खत्म हो जाएगी ओवरऑल आपकी ग्रोथ को गुरु बढ़ाते हुए दिखाई देंगे। अब गुरू आपके धन भाव के स्वामी के साथ साथ लाभ भाव के स्वामी भी है इसलिए मैं लाभ भाव के भी आपको रिजल्ट दे दू । लाभेश गुरु का अपने से तृतीय जाकर बैठता हुए केंद्र में बैठना आपके लाभ में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगा। लाभ की सपनों को बढ़ाएगा अचानक लाभ की परिस्थितियों को बढ़ाएगा। लॉटरी शेयर मार्केट में अच्छा खासा लाभ प्राप्त करेंगे। इस समय ट्रेडिंग से रिलेटेड काम करते हैं तो उसमें भी अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा। कोई भी काम अगर आप हाथ में लेंगे तो उसमें आप रिस्क तो लेंगे परंतु रिस्क में सफलता भी प्राप्त करेंगे। यह समय सामाजिक मान सम्मान को बढ़ाने का रहेगा वहीं आपका लेवल और सर्कस दोनों ही बढ़ता हुआ दिखाई देगा। आप अच्छी ग्रोथ करते हुए अपने जीवन में नजर आएंगे। घर में मेहमानों का आवागमन रहेगा और घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनते हुए दिखाई देगी। व्यापारी वर्ग अपने व्यापार के विस्तार की योजनाएँ बनाएंगे यानि अपने व्यापार की नई ब्रांच खोल सकते हैं उस पर विचार कर सकते हैं और उसे मूर्त रूप भी इस माह आप प्रदान कर सकते हैं। इस समय आप जो भी काम हाथ में लेंगे उसमें निश्चित रूप से आप सफलता प्राप्त करेंगे इसीलिए आप अपने सभी योजनाओं को आप सुचारू रूप से चलाने के लिए बहुत सजग और एवायर नजर आएंगे यानि ये महीना गुरु के आपको उत्तम परिणाम दिलवाएगा और वैसे भी सूर्य और बुध का बुधादित्य योग जो केन्द्र में आपके बन रहा है और वही गुरु भी आपके लग्न में बैठा है वो आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाते हुए दिखाई देंगे। Kumbh Rashi March 2022 in Hindi blog
अब द्वितीय स्थान के बारे में जान लेते हैं लेकिन द्वितीय भाव की अगरहम हम बात करे तो द्वितीयेश और कर्मेश दोनों ही आपके मंगल है और मंगल और शनि दोनों द्वादश स्थान में बैठकर क्रांतिकारी योग बना रहे हैं। इस समय आप समाज सुधार जैसे कार्यों में संलग्न रहेंगे और समाज में कुछ बदलाव की गुंजाइश के साथ आप आगे बढ़ेंगे। काफी हद तक प्रयास भी करेंगे कि समाज में बदलाव हो। अपने विचारों को फैलाने का प्रयास करेंगे परंतु इस समय आपको एलिगेंट बनना और अपने विचारों को थोपने का प्रयास नहीं करता। लोगों के विचारों को भी अगर आप आत्मसात करेंगे और अपने विचारों को मिक्स करके उन्हें समझाने का प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से आप अपने जीवन में अपने लक्ष्य को बहुत आसानी से अर्जित कर पाएंगे तो थोड़ा सा आपको अपने विचारधारा के साथ लोगों की विचारधारा का समावेश करके इस माह आगे बढ़ना है तभी आप अपने लक्ष्य तक पहुँच पाएंगे। भाई बहनों के साथ आपकी ट्यूनिंग बहुत बेहतर रहेगी। वहीं इस समय आपके भाई बहनों से भाई बहनों के विवाह से संबंधित चर्चाएं भी घर में चल सकती है। है। छोटे भाई बहनों को आप बहुत लाड़ और दुलार देंगे और वो भी आपका पूरा रेस्पेक्ट करेंगे। बड़े भाई बहनों की मदद से आपके किसी विशेष प्रोजेक्ट में आ रही बाधा इस माह दूर हो जाएगी। वहीं यह समय राजनीति में अटके हुए कार्यों को भी पूर्ण कर देगा। अगर आप नेता हैं तो जनता के प्रिय बनते हुए दिखाई देंगे। इस समय आप अपनी हॉबी। प्रसिद्धि हासिल करेंगे और फेम प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। वही मंगल आपके कर्म भाव के स्वामी हैं और कर्मेश अपने से तृतीय जाकर बैठा है जो कि काम काज में अच्छी उन्नति और प्रगति लाएंगे। साथ ही मंगल उच्च का होकर आपके तो उसमें 12 घर में बैठा। खर्चों को नियंत्रित करने के साथ साथ विदेशों में आपके काम को फैलाएंगे। यदि आप अपना खुद का कोई काम शुरू कर रहे हैं तो इस काम की शुरुआत के लिए आपको विदेशी कंपनियों से या विदेशों से आपको सहायता प्राप्त हो सकती है। इस समय अगर ओलरेड्डी अच्छा व्यापार स्टैबलिश व्यापार कर रहे हैं तो आप अपने व्यापार को विदेशों में फैलाने का प्रयास करेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए बाहर जाने की अपॉर्च्युनिटी मिलती हुई दिखाई देगी। विदेश जाकर काम करने के सुअवसर प्राप्त होंगे और आप इन अवसरों का पूरा लाभ भी प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। यानि यह समय आपके सफलता में आपके कार्य क्षेत्र में प्रोफेशनल लाइफ में चार चांद लगाएगा। पर पर्सनल लाइफ की अगर हम बात करे तो पिता के स्वास्थ को लेकर कुछ समस्या उत्पन्न हो सकती है। आपको काम के सिलसिले में अपने घर से दूर रहना पड़ सकता है। पिता से वैचारिक मतभेद भी हो सकता है तो थोड़ा सा अपने और अपने पिता के संबंधों में थोड़ा सक्रिय होकर चलें। बस अगर आपने अपने पारिवारिक रिश्तों को संभाल लिया तो आप सफलतम व्यक्ति इस माह अपने जीवन में माने जाएंगे | Kumbh Rashi March 2022 in Hindi blog
अब जान लेते हैं। तृतीय स्थान के सुख स्थान की बात करें तो| यानि चतुर्थ भाव की बात करें तो सुखेश और भाग्येश आपके हैं शुक्र जो कि आपकी कुण्डली में योगकारक ग्रह है और शुक्र शनि और मंगल के साथ 12 वे घर में बैठे हैं। वैसे तो शुक्र के रिजल्ट्स आपको बहुत ही अच्छे देखने को मिलेंगे और चुकि शुक्र 12 वे घर में बैठे है तो वे आपको और भी अच्छे रिजल्ट देंगे। कोई सौम्य ग्रह अगर खर्च भाव में बैठता है तो वे अच्छे रिजल्ट नहीं देता। पर शुक्र अपवाद स्वरूप 12वें भाव में बहुत अच्छे रिजल्ट देता है। शुक्र के बहुत ही उत्तम परिणामों की प्राप्ति आप करते हुए दिखाई देंगे सुखों में वृद्धि होगी।लग्जीरियस आइटम की खरीदारी इस समय हो सकती है। भूमि भवन वाहन जैसे सुख आप अपने जीवन में बढ़ते हुए दिखाई देंगे। वहीं अगर मां के साथ मिसअंडरस्टैंडिंग चल रही है तो उसे क्लियर कर देंगे। उस समय मां के स्वास्थ का विशेष रूप से ध्यान आपको जरूर रखना पड़ेगा ताकि उनका स्वास्थ डांवाडोल हो सकता है यानी माता पिता के दोनों के स्वास्थ के प्रति आपको थोड़ा सा एवायर और जागरूक जरूर रहना लेकिन कोई गलत निर्णय लेने से बचें। चाहे वो घर का छोटा सा आइटम क्यों ना खरीदना हो कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदें। आपके पारिवारिक सदस्य अगर कोई दूसरी बात पर सहमत हैं कोई दूसरा आइटम या दूसरी कंपनी पर सहमत है तो आप अपनी बात को उन पर थोपने का प्रयास न करें क्योंकि राहु जो किसी सुख स्थान में बैठा हो कहीं न कहीं आपको कन्फ्यूज और कॉन्फिडेंट बनाएगा इसीलिए आपको अपने कन्फ्यूजन की सतह से बाहर निकलना और ओवर कॉन्फिडेंस को अपने जीवन में स्थान बिलकुल भी न लेने दें क्योंकि व्यक्ति को खतम कर देता है इसीलिए ओर कॉन्फिडेंट होने की बजाय कॉन्फिडेंट हो और अपने परिवार को साथ लेकर आगे बढ़ें। इस समय कार्यक्षेत्र में भी आपको अपनी एक अलग पहचान अलग छवि अपने कार्यक्षेत्र में बनानी पड़ेगी। सहकर्मियों का तालमेल उनका साथ आपको देखने को मिलेगा। अधिकारी वर्ग आपके मेहनत को सराहेंगे। इस समय आपके कार्यों की प्रशंसा चारों तरफ होते हुए दिखाई देगी और मेहनत रंग भी लाएगी। आपके काम में आप निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेंगे। अगर आप होटल मैनेजमेंट या रेस्टोरेंट से रिलेटेड अपना कोई काम कर रहे हैं या फिर फूड सप्लाई का काम कर रहे टिफिन सर्विस का काम कर रहे हैं तो निश्चित रूप से आपके लिए यह समय बहुत ही सफलतादायक रहेगा। Kumbh Rashi March 2022 in Hindi blog
अब बात करते है भाग्येश के स्थान की | भाग्येश शुक्र है जो कि अपने से चतुर्थ बैठकर आपके सुखों में वृद्धि करता है आपके भाग्य को और प्रबल कर रहे है। इस समय आप जो भी एमबीए एमसीए इस टाइप की कोई स्टडी करते हैं तो निश्चित रूप से आप हायर एजुकेशन के लिए जो उस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। यह समय आपके लिए बहुत ही उत्तम और फेवरेबल है। इस समय आप अगर गोरमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो निश्चित रूप से उसके लगने के चांसेस बन रहे है खासकर प्रशासनिक पदों के लिए आपको जरूर ट्राय करना चाहिए। यदि आप एक झूठ और अथक प्रयास करेंगे तो प्रशासनिक। सेवाओं में जरूर निकल पाएंगे। एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस के अंदर आपका भाग्य आपका साथ देगा यानी जो लोग इन सर्विसेज से जुड़े हुए हैं उनको अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। मनचाही ट्रांसफर के योग बनेंगे। साथ ही इस समय आपको प्रमोशन के चांसेस बनते हुए दिखाई देंगे तो यह समय पूर्व आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा। आप धर्म कर्म के कार्यों से जुड़ेंगे। आपके मन में एक धार्मिक भावना जागृत होगी और अपनी दिनचर्या को बदलते हुए आप थोड़ा सा भगवान में भी अपना मन लगाने का प्रयास करेंगे। लोगों की सहायता के लिए आगे आएंगे और जरूरतमंद लोगों की मदद भी आप इस समय करते हुए दिखाई देंगे तो ये है शुक्र के रिजल्ट क्योंकि आपकी कुण्डली में योग कारक होकर 12वें भाव में बैठे हैं। हर तरह के लाभ की स्थितियों को शुक्र आपके जीवन में जरूर लाएंगे तो यह माह आपके लिए बहुत ही बढ़िया। आपको इन सब अवसरों का लाभ जरूर प्राप्त करना चाहिए। Kumbh Rashi March 2022 in Hindi blog
अब आते हैं पंचम भाव पर देखिये पंचम भाव होता है कॅरियर का शिक्षा का संतान का पंचमेश है बुध जो कि आपके लग्न में बैठा है और आपके अष्टम भाव के भी स्वामी है तो बुध पंचम भाव के स्वामी का अपने से नवम जाकर बैठना आपके कामों में अच्छी प्रगति दिलवाएगा। छात्रों को मनचाहे परिणामों की प्राप्ति होगी। पर आप ये बात भी ध्यान रखेगा कि 6 मार्च से लेकर 24 मार्च तक ही बुध आपके लग्न में बैठा है। उसके बाद बुध नीच केहो रहे है तो यह समय आपको उतार चढ़ाव की स्थितियों से गुजरेगा यानि 6 से लेकर 24 मार्च तक का समय आपके लिए उत्तम परिणाम दायक रहेगा पर उसके बाद आपके लिए फेवरेबल नहीं रहेगी। आपको अपने कर्म और मेहनत के दम पर ही इन परिस्थितियों को अपने लिए सामान्य करना पड़ेगा। यदि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं तो अथक प्रयास कीजिए आपको सफलता निश्चित रूप से मि लेगी। यदि विद्यार्थी वर्ग का कोई रिजल्ट है और वो रिजल्ट 6 से 24 के बीच में आएगा तो रिजल्ट आपके लिए बहुत ही सकारात्मक रहेगा और यदि कोई परीक्षा होनी है तो परीक्षा भी अच्छी जाएगी। इस समय संतान से संबंधित चिंताओं का अंत हो जाएगा। टेक्निकल फील्ड में वो अच्छा करते हुए दिखाई देंगे और आपको गौरवान्वित महसूस करवाएंगे। परंतु जैसा कि हमने आपको बताया कि बुध के उत्तम परिणाम आपको 6 से लेकर 24 मार्च तक ही मिलेंगे। उसके बाद आपको बहुत एवायर होकर जीवन में आगे बढ़ना और ओवर कॉन्फिडेंट न हो व थोड़ा सा गलत मित्रों की संगति को अवॉइड करें। गैजेट्स की तरफ अपने आपको एंवॉल करने का प्रयास न करें। बस अपने काम में अपने डेडिकेशन को दिखाएं अपनी पढ़ाई में अपने डेडिकेशन को दिखाएं तो आप अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे। Kumbh Rashi March 2022 in Hindi blog
अब अष्टमेश बुध की बात करें तो अष्टम भाव के स्वामी है बुध जो कि लग्न में बैठे हैं6 से 24 मार्च तक का समय आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहेगा। डेली रुटीन का काम आप फटाफट से कर देगी आपकी बुद्धिमता के चर्चे चारों तरफ होंगे। कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी परंतु 24 मार्च के बाद परिस्थितियां विपरीत हो सकती है। झूठे आरोप लगना किसी काम में कोई आपका पैसा फंस जाना जिस वजह से आपको उधार लेकर काम चलाना ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती है। नुकसान किसका व्यापार में उत्पन्न हो सकती है तो थोड़ा सा आपको 24 मार्च के बाद एडवायर रहना है ताकि आप अपने व्यापार में अपने कार्य क्षेत्र में नुकसान की स्थितियों से बच सकें।
अब हम आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं रोग भाव के बारे में रोग भाव की हम बात करे तो इस माह आपको बस थोड़ा सा डिप्रेशन और फ्रस्टेशन से दूर रहना है। हैपिनेस से संबंधित सारे काम करना जो आपको खुशी प्रदान कर सके। कामकाज आप करें। वर्क प्रेशर को अपने ऊपर हावी न होने दें। वर्क प्रेशर के साथ साथ अपनी फैमिली को समय दें। साथ ही अकेले बैठकर चिंता न करें केवल चिंतन करें। अगर आपके मन में नेगेटिविटी आती है तो तुरंत आप अपना माइंड डायवर्ट कर दें और किसी काम में संलग्न हो जाएं। हो सके तो आपके हॉबी से रिलेटेड कार्यों में आप अपना मन लगाएं। इस समय शत्रु पक्ष चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। आप अपने शत्रुओं को भी मित्र बनाने की कला रखेंगे और आप अपने इस कला में महारत भी हासिल करेंगे। काफी हद तक सफल भी नजर आएंगे। प्लानिंग बनाकर चलें तो कार्यक्षेत्र में सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न होंगे। बस आपको ध्यान रखना है कि कोई भी डिसीजन आपको रोग नहीं लेना है और डिसिजन लेते समय आपको बहुत एडवायर रहना है। Kumbh Rashi March 2022 in Hindi blog
अब आते है सप्तम भाव पर सप्तम भाव की अगर बात करे तो सप्तमेश है आपके सूर्य जो कि लग्न में बैठकर अपने ही घर को देख रहे हैं। इस समय इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों के लिए सोने के व्यापारियों के लिए है। साथ ही अगर आप मेडिकल फील्ड से संबंधित कोई काम करते यानी फार्मेसी का कोई काम करना मेडिकल दवाईयां सप्लाई का काम करें दवाई मैन्युफैक्चरर का काम करें। निश्चित रूप से इन क्षेत्रों में आपको सफलता प्राप्त होगी। यदि आपका कोई क्लीनिक या हॉस्पिटल है आप कोई डॉक्टर सर्जन या फिर कोई स्पेशलिस्ट है तो निश्चित रूप से आप अपने कार्यों में सफलता हासिल जरूर करेंगे। इस समय आपको उत्तम लाभ की परिस्थितियां देखने को मिलेगी। आपका प्रेम बढ़ेगा और किसी विशेष कार्य में विशेष लाभ की परिस्थिति भी देखने को मिलेगी। व्यापारी वर्ग के लिए समय उत्तम परिणाम दायक रहेगा। व्यापार में आपको बिना साझीदार के यानी स्वतंत्र रूप से कार्य करने में ज्यादा लाभ होगा। आपको इस समय नई नई योजनाएं बनाने के अवसर प्राप्त होंगे इसलिए आप अपने स्टाफ को साथ में लेकर एक टीम वर्क की तरह काम करें और नई योजनाएं बनाकर उसे क्रियान्वित करने का प्रयास करें। आप उसमें सफलता निश्चित रूप से हासिल करेंगे तो ये कुंभ राशि वालों का मार्च माह का मासिक राशिफल।
शुभ तारीखे :- 2 से 8 तारीख, 11 से 17 तारीख, 20 से 26 तारीख, 29 से 31 तारीख |
अशुभ तारीखे :- 1 तारीख, 9 तारीख 10 तारीख, 18 तारीख 19 तारीख, 27 तारीख 28 तारीख |
शुभ रंग :– भूरा पीला और हरा |
उपाय:-
- सबसे पहले तो आपको कुंभ लग्न का रुद्राक्ष का पेंडेड । हमने लग्नेश पंचमेश और भाग्येश के हिसाब से निर्मित किया है तो उस पर पेंडेड को आपको अपने गले में जरूर धारण करना चाहिए जिससे आपके जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो सकें।
- आपको शनि मंदिर शनिवार के दिन जाना है और शनि भगवान को सरसों के तेल में काले तिल मिलाकर उन पर चढ़ाना है। इससे शनि की कृपा सदैव आप पर बनी रहेगी।
- आपको श्री सूक्त का पाठ प्रतिदिन सूर्योदय के बाद स्नान आदि करने के पश्चात करना है। अगर आपको सुबह टाइम न मिले तो सूर्यास्त के बाद में संध्या काल आरती के समय यानी गोधूलि बेला में आप यह कार्य कर सकते हैं पर सामने आपके मत की मूर्ति और श्रीयंत्र होना चाहिए और उस पर हल्दी की माला लपेटकर आप श्री सूक्त का पाठ करें। इससे आपकी आर्थिक स्थिति और अधिक उन्नत होगी और मां लक्ष्मी की कृपा सदैव आप पर बनी रहेगी |
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/nTj_dkQzIyc” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]