Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Kumbh Rashi January 2022 in Hindi | कुम्भ राशि जनवरी राशिफल | Nidhi Shrimali

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

Kumbh Rashi January 2022 in Hindi


 

This image has an empty alt attribute; its file name is kumbh-rashi-aquarius-300x267.png

 

नव वर्ष के आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम आपके सामने कुंभ राशि वालों का जनवरी माह का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हो रहे है । पहला माह साल का है इसीलिए उत्सुकता सभी लोगों के अंदर होती है कि यह माह उनका कैसा रहेगा। क्योकि ऐसी  मान्यता रहती है कि नए साल की शुरुआत जैसी होती है पूरा साल वैसा ही जाता है। हालांकि ऐसा नहीं होता। ग्रहों की स्थिति के आधार पर फेरबदल समय समय पर होते रहते हैं। अब हम जान लेते हैं कि जनवरी माह में कौन से विशेष रूप से व्रत और त्योहार आ रहे हैं जो कि इस माह को और भी अधिक विशेष बना रहे है तो एक जनवरी को नववर्ष प्रारंभ हो रहा है साथ में मासिक शिवरात्रि भी इसी दिन आ रही है तो यह एक बहुत ही अच्छा Confidence है इसलिए इस दिन भगवान भोले शंकर का अभिषेक करें ताकि पूरे वर्ष पर्यन्त उनकी कृपादृष्टि आपको प्राप्त होती रहे। 9  जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जाएगी। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती आ रही है | 14 जनवरी को मकर सक्रांति आ रही है। इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं। कई प्रांतों में पोंगल के रूप में इस पर्व को मनाया जाता है और लोहड़ी का पर्व भी इसी दिन आता है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस आ रहा है जोकि हमारा राष्ट्रीय पर्व है और सभी भारतवासी मिलकर इस राष्ट्रीय पर्व को एकसाथ मनाएंगे। यह तो थी कुछ विशेष व्रत और त्योहारों की बात | अब जान लेते  हैं कि इस माह आपके ग्रह गोचर की स्थिति  कैसी रहेगी क्योंकि ग्रहों की स्थिति के आधार पर ही मासिक राशिफल depend करता है। Kumbh Rashi January 2022 in Hindi

सबसे पहले बात करते हैं सूर्य ग्रह की जो कि वर्तमान में अपनी अति  मित्र राशि धनु राशि में विराजमान हैं और 14 जनवरी को वे अपनी अति शत्रु राशि मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे। बुध ग्रह पूरे माह मकर राशि में विराजमान रहेंगे। 5 मार्च तक केवल अपनी शत्रु राशि मकर राशि में विराजमान रहने वाले हैं। मंगल ग्रह वर्तमान में वृश्चिक राशि में स्वग्रही होकर विराजमान है और 16 जनवरी को वे वृश्चिक राशि से अपनी अति मित्र राशि धनु राशि में प्रवेश करेंगे। गुरु ग्रह पूरे माह आपकी ही राशि यानी कुंभ राशि जो की उनकी  मित्र राशि है उसमे  विराजमान रहेंगे। शुक्र ग्रह अपनी मित्र राशि धनु राशि में विराजमान रहेंगे। शनि ग्रह स्वग्रही होकर मकर राशि में विराजमान रहेंगे। राहू वृषभ  और केतु वृश्चिक  राशि में विराजमान रहने वाले हैं तो ये तो ग्रह गोचर की स्थिति का हाल अब  जान लेते  हैं कि ये जो ग्रहों की स्थिति बन रही है  ये जो योग बन रहे हैं इनका क्या प्रभाव आपके मासिक राशिफल पर देखने को मिलेगा। वैसे गुरु आपके लग्न में बैठकर आपके पंचम भाव पर आपके सप्तम भाव पर और आपके नवम भाव पर दृष्टि डाले हुए हैं तो इन तीनों स्थानों पर गुरु की दृष्टि भी बहुत सकारात्मक आपके लिए रहने वाली है।

अब शुरुआत करते हैं आपके राशि स्वामी से आपके राशि स्वामी शनि जोकि स्वग्रही होकर 12th house   में विराजमान है। वैसे तो लग्नेश का अपने से 12वा जाकर बैठना अच्छा नहीं है परंतु शनि अपने ही घर में बैठे  है इसीलिए आपकी personality को बहुत ही powerful बनाएंगे । आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ाएंगे लोग आपसे प्रभावित होंगे। आपको ideal बनाकर अपने कार्यों को करने का प्रयास करेंगे। ये माह आपके लिए personality  Wise बहुत ही अच्छा रहेगा। गुरु भी केंद्र में बहुत ही अच्छे result देता है इसलिए गुरु का लग्न में बैठना आपके ज्ञान में वृद्धि करेगा। आपके सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि करेगा, यश कीर्ति को बढ़ाता हुआ दिखाई देगा, ददियाल से आपके संबंध और अधिक मजबूत होते चले जाएंगे। दादा दादी के साथ में,  चाचा के साथ में, बुआ के साथ में , cousin  के साथ में  आपके relation और bonding  अधिक मजबूत होंगी। उनसे आर्थिक लाभ की संभावना भी इस महीने आपको देखने को मिलेगी। Kumbh Rashi January 2022 in Hindi

कुटुम्ब की अगर बात करें तो कुटुंब के भाव के स्वामी हैं गुरू जो कि अपने से 12वे जाकर बैठे है । इस समय थोड़ा सा अपनी वाणी पर संयम और क्रोध पर नियंत्रण रखते हुए अपने कार्यों में आगे बढ़ें। ऐसी कोई बात न करें जिससे आपके रिश्तेदारों  के बीच में आपकी छवि खराब हो जाए। सामाजिक मान सम्मान पर कोई आच  आए इसीलिए इस समय आपको अपने शब्दों पर विशेष रूप से गौर करते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ना है। जो Teaching line से related काम करते हैं, मीडियाकर्मी है, वाणी  का काम जिनका अधिक रहता है उन सभी लोगों के लिए भी यह समय थोड़ा सा संभलकर और सावधानी से आगे बढ़ने का रहेगा। पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद है तो उसको अभी तूल न लेने दें क्योंकि ऐसा विवाद और अधिक गहरा हो सकता है और इस विवाद का निपटारा आपका नहीं हो पाएगा इसलिए ऐसे विवादों को जहां तक हो सके आप थोड़ा शांति  से और संयम से ही deal करें।

आपके भाई बहनों के साथ में आपकी tuning बहुत ही अच्छी होती हुई दिखाई देगी। भाई बहनों के स्थान के स्वामी है मंगल जो कि कर्म भाव में स्वग्रही होकर बैठे है । मंगल का कर्म भाव में स्वगृही होकर बैठना आपके भाई बहनों से बहुत अच्छा सहयोग आपको दिलवाएगा। इस समय आपके जीवन में कोई समस्या है, कोई दुविधा है, कोई project में कोई बाधा उत्पन्न हो रही है तो उसमें आपके भाई बहन आपकी सहायता करेंगे जिससे आपकी वो समस्या आपके जीवन से दूर हो सके निकल सके तो ये समय आपके भाई बहनों के साथ bonding को और अधिक बढ़ाएगा साथ ही सामाजिक मान सम्मान और प्रसिद्धि में भी आपके वृद्धि होगी। आपका पराक्रम सभी लोगों को भाएगा। सभी लोग आपके पराक्रम को जानेंगे और मानेंगे। इस समय आपको अपने पराक्रम को दिखाकर अपने boss का दिल जीतने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि अगर आप पराक्रम के द्वारा अपनी power के द्वारा अपने कार्यों को पूर्ण करने में सफल रहेंगे। team work की तरह काम करेंगे तो आपके boss भी आपसे प्रसन्नचित्त होते दिखाई देंगे। आपके कार्य क्षेत्र में आपकी प्रसिद्धि बढ़ती हुई दिखाई देगी increment और promotion के chances भी इस समय बनते हुए दिखाई देंगे। आपके मां के साथ आपकी bonding  थोड़ी सी fluctuation भरी रह सकती है  हालांकि उनका आर्थिक सहयोग आपको निरंतर प्राप्त होता रहेगा परंतु राहु जो कि माता के भाव में बैठा है वो कही न कही misunderstanding creates करते हैं तो इस समय भ्रम की स्थतिया और misunderstanding अपने पारिवारिक रिश्तों में न आने दें क्योंकि इस वजह से आपके पारिवारिक रिश्ते डांवाडोल होंगे। इस वजह से आपके रिश्तों में दूरियां बढ़ सकती है इसीलिए बहुत ही समझदारी से अपने रिश्तों को handle करें। आपके Property से संबंधित कार्यों में भी थोड़ी सी सजगता रखनी पड़ेगी हालांकि ऐसे कार्य आपके संपन्न जरूर होंगे परन्तु इन कार्यों में कुछ न कुछ दुविधा का सामना आपको करना पड़ सकता है। हो सकता है आप गलत decision ले लें। इसलिए इस समय decision लेते समय किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह जरूर लें। उसके बाद में किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय पर पहुंचें। कोई भी paper sign करने जा रहे हैं तो पहले उन paper को पढ़ें। उसके बाद उन पर sign करें। क्योंकि अगर आपने बिना सोचे समझे जल्दबाजी में कुछ भी काम किया तो आपके साथ fraud हो सकता है। धोखा भी हो सकता है इसलिए बहुत संभलकर आपको इस समय चलना पड़ेगा। वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखे seat belt, helmet का प्रयोग करें और traffic नियमों का पालन जरूर करें। लंबी दूरी की यात्रा को हो सके तो थोड़ा avoid करके चलें। किसान वर्ग को मशक्कत अधिक करनी पड़ेगी पर परिणाम आपको अपने मन मुताबिक जरूर प्राप्त होंगे। दूध, dairy,  पशुपालन से related  जो लोग काम करते हैं उनके लिए भी यह समय थोड़ा सा मशक्कत भरा, मेहनत भरा जरूर रहेगा परंतु आपको अपने आशातीत परिणामों की प्राप्ति इस समय जरूर होते हुए दिखाई देगी।

संतान पक्ष की बात करें तो संतान भाव के स्वामी हैं बुध जो कि जाकर बैठे हैं खर्च भाव में | बुध का खर्च भाव में बैठना आपके लिए संतान की तरफ से चिंता लेकर आएगा। कुछ बड़ा खर्चा बच्चों की study पर हो सकता है या फिर कोई  आकस्मिक धन  उनके  के लिए आपको खर्च करना पड़ सकता है तो ऐसी स्थिति आपको संतान की तरफ से जरूर देखने को मिल सकती है। छात्रों के लिए भी यह समय कुछ ज्यादा ही मेहनत का रहेगा और मेहनत के मनमुताबिक परिणामों की प्राप्ति न होने से थोड़ी सी निराशा के भाव आपके मन में जरूर उत्पन्न हो सकते हैं परंतु यह निराशा थोड़े समय की ही है आप समझिए मेहनत का फल आज नहीं तो कल आपको जरूर मिलेगा। सबसे positive बात आपके लिए क्या है की गुरु की पंचम दृष्टि आपके पंचम भाव पर पड़ रही है जोकि चीजों को बहुत ज्यादा बिगड़ने नहीं देगी यानी हालात बहुत ज्यादा खराब नहीं होंगे आपके जीवन में समस्याएं जरूर आएगी परंतु कुछ समस्याओं का हल भी आपको प्राप्त हो जाएगा और बहुत लंबी ये समस्या आपके जीवन में नहीं टिक पाएगी इस समय साहित्य जगत से जुड़े लोगों को अपनी कृति के लिए, अपने साहित्य के लिए सम्मानित किया जा सकता है। यह समय बुद्धि और चातुर्य से काम लेने का है इसलिए अपने बुद्धिबल और चातुर्य का इस्तमाल कर आप अपने workplace  पर भी अच्छी उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम होते हुए दिखाई देंगे परंतु इस समय आपको प्रयास बहुत अच्छे करने पड़ेंगे और प्रयास करने में अगर आप चूके तो मनमुताबिक परिणामों की प्राप्ति से भी आप चूक जाएंगे तो प्रयास अपने जारी रखे और निरंतर प्रयत्नशील रहिए। Kumbh Rashi January 2022 in Hindi

अब बात करते हैं रोग की रोग भाव के स्वामी है चंद्रमा जो कि रोग भाव को बहुत ज्यादा fluctuation से नहीं भरेंगे यानि आपके स्वास्थ संबंधी समस्या बहुत लंबी नहीं खिचेगी। भावुकता आपके अंदर अभी बहुत अधिक है और भावुकता वश आप कुछ ऐसे कार्य करेंगे जिससे विरोधियों को आपके कार्यों में खलल डालने का मौका मिल सकता है। इसीलिए इस समय आपको भावुकता में नहीं बहना है अति Emotionality भी आपके जीवन में ठीक नहीं है। अपनी professional और personal life को आपको जरूर अलग अलग रखना चाहिए। professional life में ज्यादा भावुकता काम के नहीं है और personal life में बहुत ज्यादा Practical नहीं होना चाहिए तो व्यक्ति को balance होकर चलना बेहद आवश्यक है। यदि आप balance  होकर चलेंगे तो जीवन में समस्याएं कम होंगी और आप अपने जीवन में सफलता जरूर प्राप्त कर पाएंगे। स्वास्थ से संबंधित कभी frustration, कभी थोड़ा सा depression, काम का तनाव अपने ऊपर हावी कर लेना, छोटी छोटी चीजों को बहुत अधिक सोचना,ऐसी स्थतिया  जरूर देखने को मिल सकती है मन कहीं एकाग्रचित ना होना परन्तु आपको अपने मन को तटस्थ बनाना पड़ेगा। थोड़ा सा अपने दिमाग को Concentration से आगे बढ़ाएं और थोड़ा सा मन शांत रखें। इसके लिए आपको योगा, Meditation, प्राणायाम कर सकते हैं अपनी daily routine  की life को change कर सकते हैं। व्यायाम में कुछ समय अपना व्यतीत कर सकते हैं ताकि आपको स्वास्थ संबंधी कोई बड़ी समस्या का सामना न करना पड़े।

अब बात करते हैं सप्तम भाव की, सप्तम भाव के स्वामी है सूर्य जो कि लाभ भाव में बैठे है बहुत ही बढ़िया बैठे है  व्यापारी वर्ग के लिए यह समय बहुत ही बढ़िया रहने वाला है 14 जनवरी को सूर्य आपके लाभ भाव से आपके द्वादश यानि खर्च भाव में जाकर बैठेंगे जब वो खर्च भाव में बैठेंगे तब भी अच्छे result देंगे क्योकि सूर्य एक क्रूर ग्रह और खर्च भाव में बैठकर सूर्य के result अच्छे ही positive ही आपको मिलेंगे। इस समय आप खर्चों पर नियंत्रण करेंगे। इस समय आप investment जो भी करेंगे वो सोच समझकर करेंगे और लाभ की स्थितियों को बढ़ाने में भी उनका विशेष योगदान इस समय देखने को मिलेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता के भाव बने रहेंगे। जीवनसाथी से financially help आपको मिलती रहेगी। यानि ये माह जीवनसाथी से अच्छी help दिलवाने  में सफल परिणामों की प्राप्ति करवाएगा यह समय electronic items के क्षेत्र में कार्यरत व्यापारियों के लिए, medical field से जुड़े हुए व्यापारियों के लिए, दवाइयों के व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों के लिए, किसी का personal clinic है उन व्यापारियों के लिए, सोने के व्यवसायियों के लिए बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति अपने व्यवसाय में होगी आपका व्यवसाय बहुत ही अच्छा Growth करता हुआ दिखाई देगा। गुरु की सप्तम दृष्टि भी आपके सप्तम भाव पर पड़ रही है जो कि व्यापार में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगा और वहीं आपके life partner  के साथ भी आपकी tuning बहुत अच्छी रहेगी। इस समय आप दोनों एक अच्छी bonding से बनते हुए दिखाई देंगे। love relationship  में अपने मन की बात बोल सकते हैं। आपकी बातों को सुना जाएगा और आपकी बातों को accept किया जाएगा। आपकी relationship   को accept किया जाएगा तो अगर आप बहुत लंबे time से इंतजार कर रहे हैं कि आप अपने मन की बात कहें या ना कहे क्या जवाब आएगा, negative तो नहीं आएगा तो ये सब दिमाग से निकाल दीजिए और इस महीने बेझिझक हिम्मत करके अपने मन की बात को अपने साथी के सामने रख दीजिए वो आपकी भावनाओं को जरूर समझेंगे। Kumbh Rashi January 2022 in Hindi

अब बढ़ते है अष्टम भाव की तरफ, अष्टमेश बुध जो कि खर्च भाव में बैठे है  बुध का खर्च भाव में बैठना बढ़िया नहीं है क्योकि बुध एक सौम्य ग्रह है और साथ में शनि भी बैठे है शनि एक क्रूर ग्रह है और बुध एक सौम्य ग्रह है तो यह समय आपके daily routine की life में छोटे छोटे छोटे छोटे व्यवधान ला सकता है। आप कोई irritate नहीं होना है बहुत शांति से deal करनी है और one by one  चलते रहना है मतलब एक  काम करें और शांति से काम करें। जल्दबाजी हड़बड़ी में कोई भी काम सही नहीं होता है इस बात को ध्यान में रखें एक time period  लेकर चलें। सही समय पर सही कार्य करना भी बेहद आवश्यक है इसलिए सही समय पर सही कार्यों को करने के लिए आपका mind स्थिर होना बेहद आवश्यक है। योजनाओं को योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वित कीजिये |  नई योजनाओं का पदार्पण करने की अपेक्षा उससे पहले आपको पुराने अपने pending पड़े हुए कार्यों को भी पूर्ण करना ही चाहिए और आप अपनी हिम्मत लगन और मेहनत पर अपने अधूरे पड़े हुए सभी कार्यों को निर्विघ्न पूर्ण कर पाएंगे। अपने गुप्त शत्रुओं को पहचानने की क्षमता को आपको इस समय बढ़ाना होगा क्योंकि वे आपके कार्यों में व्यवधान डाल सकते है अपनी गोपनीय बातों को अपने तक रखे और गोपनीय दस्तावेजों को सुरक्षित स्थान पर रखें। इस समय loan  से संबंधित चीजें आपके सामने जरूर आएगी पर आप जल्दी ही loan भी अपना चुकाते  में सक्षम होते हुए दिखाये देंगे | financially आप strong रहेंगे इसीलिए आप अपने loan को आसानी से चुका पाएंगे परंतु फिर भी loan लेते समय या किसी से उधार लेते समय थोड़ा सा सोच समझकर आगे बढ़ें। कोई भी investment करते समय आपको अपने parents से, अपने घर के बड़ों से, या किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर आगे बढ़ना चाहिए। आपके भाग्येश शुक्र जो कि लाभ भाव में जाकर बैठे हैं। सप्तमेश के साथ में युति कर रहे है बहुत ही बढ़िया ये time आपका हो सकता है। कर्मेश भी 16 जनवरी के बाद में आपके लाभ भाव में चले जायेंगे  ये तीन जो युति आपकी हो रही है वो बहुत ही अच्छी हो रही है |  आपके भाग्य को बढ़ाएगी भाग्यवर्धक कार्यों में आप संलग्न रहेंगे समाजसेवा जैसे कार्यों में आप संलग्न रहेंगे। इस समय माता पिता, भाई बहनों के साथ में  भी आपकी tuning अच्छी रहेगी और ऐसे अच्छे कार्यों में वो आपकी पूर्णतया मदद भी करते हुए दिखाई देंगे। गुरु की नवम दृष्टि भी आपके भाग्य स्थान पर पड़ रही है जो कि आपके भाग्य में और अधिक वृद्धि करती हुई दिखाई देगी। जो युवक युवतियां कलाकार हैं या कला के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे अपने भाग्य को आजमा रहे हैं उन सभी के लिए समय बहुत ही अच्छा है जो photography में आगे बढना चाहते हैं, जो dance में आगे बढना चाहते हैं, music में आगे बढ़ना चाहते हैं,  वाद्य यंत्रों को बजाने में आगे बढ़ना चाहते हैं। उन सभी कलाकारों के लिए यह समय उत्तम परिणाम दायक रहेगा वही आपके दूरगामी यात्रायें तो होंगी पर वो यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। share market और lottery में अच्छा investment आपका इस माह देखने को मिलेगा। Kumbh Rashi January 2022 in Hindi

अगर बात करें कर्म भाव की तो कर्मेश मंगल अपने ही घर में स्वग्रही होकर बैठे है केतु के साथ युति कर रहे हैं तो मंगल का केतु के साथ में युति करके मंगल की power को बढ़ाना आपके काम काज में तेजी लाएगा। इस समय technical field से जो भी जुड़े हैं उनके लिए यह समय बहुत ही बढ़िया रहेगा। यदि आप IT Field में काम करते है, यदि आप computer, electronics किसी भी प्रकार के Engineering के क्षेत्र में जुड़े हुए हैं। आपको construction line से जुड़े हुए है, ठेकेदारी का अगर आप कोई भी काम करते हैं या फिर आप पुलिस, सेना, नेवी जैसे उच्च प्रशासनिक पदों पर आसीन हैं तो आपको मंगल के उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। मंगल पहले आपके कर्म भाव पर और फिर कर्मेश अपने से एक घर आगे यानी 16 जनवरी को मंगल राशि परिवर्तन करके आपके लाभ भाव में जाकर बैठ रहे है । भाग्येश  के साथ में युति कर रहे है overall पूरे महीने आपको मंगल के बहुत ही उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी यानि काम काज तेजी से बढ़ेगा। कामकाज में आप अच्छी उन्नति और वृद्धि करते हुए दिखाई देंगे। आपके पिता के मार्गदर्शन से आप कई समस्याओं को सुलझाते हुए अपने लक्ष्य को जरूर हासिल कर पाएंगे। इस समय आपकी इच्छाएं पूर्ण होंगी और इच्छाओं का सम्मान हर व्यक्ति करता हुआ दिखाई देगा। यह समय आपके मान सम्मान यश कीर्ति को बढ़ाएगा | आपके काम को Extend करता हुआ उसमें विजय और सफलता की प्राप्ति भी दिलवाता हुआ दिखाई देगा। Kumbh Rashi January 2022 in Hindi

अब बात करते हैं लाभ भाव की लाभेश गुरु जो कि लग्न में जाकर बैठे है वो लग्न में बैठकर बहुत ही बढ़िया result दे रहे है |  लाभ भाव के स्वामी का लग्न में बैठना अपने तृतीय जाकर बैठना आपके लाभ में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगा overall आपका लाभ बहुत ही अच्छा रहेगा fluctuation से भरा नहीं रहेगा। daily routine  का लाभ up and down  की तरफ बढ़ेगा परंतु अगर पूरे overall  growth की बात करें तो ये समय आपके लिए लाभदायक परिस्थितियां उत्पन्न करेगा। आपकी  financial condition को strong रखेगा |  आपका level और circle इस समय बढता हुआ दिखाई देगा।  आपको ही घर के रखरखाव की चीजों में, साफ सफाई में, electronic Gadgets में, इस समय investment कर सकते हैं। अपनी सुख सुविधाओं को बढ़ाने के हर संभव प्रयास आप इस समय करते हुए दिखाई देंगे। पारिवारिक सदस्यों का सहयोग और तालमेल देखने लायक रहेगा। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी और इस माह आप सामाजिक समारोह में chief guest के तौर पर भी बुलाए जा सकते हैं यानी यह माह सामाजिक मान सम्मान में भी वृद्धि करेगा आकस्मिक धनलाभ की परिस्थतियां देखने को मिलेगी। यदि आपने किसी को उधार दे रखा है तो वो स्वतः ही इस समय आपका उधार चुका कर जाएगा जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव भी उत्पन्न होंगे और confidence level बढ़ता हुआ दिखाई देगा।

खर्च भाव के स्वामी है  शनि जो की अपने ही घर में स्वग्रही होकर बैठे है शनि बुध के साथ में यानि पंचमेश के साथ युति कर रहे है । हालांकि शनि के बहुत ही अच्छे result आपको देखने को मिलेंगे और इस समय आपके खर्चों में भी थोड़ी सी कमी या कटौती आपको देखने को मिलेगी। यह समय आपके foreign से बहुत अच्छा लाभ दिलवा सकता है। जो लोग foreign जाकर अपनी नौकरी करना चाहते हैं, व्यवसाय करना चाहते हैं उनके लिए ये समय उत्तम परिणाम दायक रहेगा परंतु कार्य क्षेत्र में कुछ स्थतिया आपके favor में नहीं रहेगी । आपकी सत्यनिष्ठा से कई लोग जलेंगे और वह आपके कार्यों में व्यवधान डालने का भी प्रयास करेंगे और आपके कार्यों में help नहीं करेंगे। इस समय आपको अकेले ही अपने कार्यों को पूर्ण करना पड़ेगा। नौकरी पेशा लोगों के लिए चुनौती भरा समय जरूर रहेगा पर आप इस चुनौती को accept करते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास भी करते हुए दिखाई देंगे | overall  इस समय आपके काम बनने प्रारंभ हो जाएंगे। दिक्क़ते काम में नहीं आएगी तो थोड़ा सा इस समय आपको संभलकर अपने कार्यों में आगे बढ़ना है और गलत तरीके से काम करने का प्रयास न करें क्योंकि गलत तरीके से किया गया काम आपको नुकसान की स्थतिया दिलवा सकता है और आपके भविष्य को खराब कर सकता है | यह तो था कुंभ राशि वालों का जनवरी माह का मासिक राशिफल | Kumbh Rashi January 2022 in Hindi

अब बढ़ते है शुभ तिथियों की तरफ  इस माह में कुछ विशेष तरीके हैं। जिन तारीखों में किए गए कार्य आपके लिए शुभ फलदायक हो सकते हैं। आपके लिए lucky date  है  6, 7, 15, 16, 17, 25, 26, 28, 29, 30 और 31 ये तारीखें आपके लिए बहुत ही शुभ फलदायक रहने वाली है | आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति करवाएगी। 6 और 7 तारीख विशेष रूप से लाभदायक है क्योकि इस समय गुरु चंद्र का गजकेसरी योग आपके लग्न में बनेगा जोकि आपके लिए बहुत ही अच्छे शुभ समाचार लेकर आएगा। आपके growth को आकस्मिक रूप से बढ़ाएगा |

शुभ रंग  भूरा और नीला यह color आपके लिए बहुत ही शुभ है तो इन वस्त्रों को कोई भी meeting में धारण करके जाये या फिर अपने साथ में इस color के रुमाल हमेशा carry करके रखें। यह आपके लिए बहुत lucky रहेंगे। Kumbh Rashi January 2022 in Hindi


 

कुम्भ राशि जनवरी 2022 उपाय

  1. शनि मंदिर जाये शनि भगवान के दर्शन करें।
  2. पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जरूर आपको रोज जलाना है साथ ही पितरेश्वरो का स्थान माना जाता है पीने का हिसाब यानि जहां पर आप अपने पीने के पानी की व्यवस्था करते हैं चाहे वो purifier हो, मटकी हो या घड़ा हो जो भी आपके पीने का स्थान है उसके पास में आपको एक सरसों के तेल का दीपक संध्याकाल के समय रोज लगाना चाहिए।
  3. आपको केले के वृक्ष की पूजा करनी चाहिए।
  4. सत्यनारायण की कथा करें ।
  5. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ जरूर करें ।
  6. रोज काले कुत्ते को तेल से चुपड़ी रोटी जरूर खिलाएं ।

 

ये उपाय आपको और अधिक सफलता दिलवा सकते हैं। आपकी समस्याओं को कम कर सकते है यह वर्ष आपके लिए सुख सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि करे। आप अपने जीवन में उन्नति करते रहें।

[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/5Fjy99n9rFs” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

 

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *