Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Know Your Health and Fitness Report स्वास्थ्य एव रोग संबंधी रिपोर्ट

स्वास्थ्य एव रोग संबंधी रिपोर्ट


Know Your Health and Fitness Report

“पहला सुख निरोगी काया” जी हाँ हर व्यक्ति अपने जीवन में स्वस्थ्य रहना चाहता है और वो सोचता है की भगवान धनवंतरी का आशीर्वाद उसके घर परिवार के लोगो पर हमेशा बना रहे| और किसी भी तरह की बीमारी से ग्रसित नही हो| अगर कोई व्यक्ति किसी रोग से ग्रसित हो जाता है तो उसका पूरा परिवार परेशानियों के दौर से गुजरता है और महंगे अस्पतालों में उनका ईलाज करवाना पड़ता है जिससे पैसे की जरूरत होती है अगर कोई गरीब व्यक्ति होता है तो उसको क़र्ज़ लेकर भी परिवार के सदस्य का ईलाज करवाना पड़ता है जिससे वो मानसिक रूप से परेशान रहता है| कभी कभी तो व्यक्ति गम्भीर बीमारियों से भी ग्रसित रहता है जैसे कैंसर, किडनी, हार्ट अटैक, चर्मरोग, सिलोकोसिस, दमा इत्यादि बीमारियाँ भी लोगो को लगती है जिससे वो चाह कर भी छुटकारा नही पा सकता है जिससे वो परेशानियों के दौर से गुजरता है और अपनी किस्मत को कौसता है की हमारी किस्मत ख़राब है| भाग्य सही नही चल रहा है इत्यादि ख्याल उनके दिलो दिमाग में चलते है परन्तु ये सभी बीमारियाँ उनके कुंडली में चल रहे ग्रह दोष के कारण भी उनको परेशान करती है तो
आपको परेशान होने की जरूरत नही है स्वास्थ्य एव रोग संबंधी रिपोर्ट के माध्यम से यह देखा जायेंगा की आपके कुंडली में स्वास्थ्य होने के योग है या नही,या योग है तो किस कारण स्वस्थ्य होने में बाधा आ रही है, कुंडली में कौनसा ग्रह किस घर में है तथा किसके साथ युति कर रहा है| कौनसा ग्रह आपके शरीर में बाधा डाल रहा है। Know Your Health and Fitness Report
श्रीमती निधि जी श्रीमाली के होते हुए आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है क्युकी अगर आपको भी कोई बीमारी है तो आपकी कुंडली के माध्यम से आपके स्वास्थ्य शरीर के लिए स्वास्थ्य एव रोग संबंधी रिपोर्ट बनाई जाएँगी जिसमे देखा जायेंगा की आपकी कुंडली में कोनसे शुभ ग्रह राहू, शनि इत्यादि पाप ग्रहों से ग्रसित हो रहे है जिसके कारण आपका स्वास्थ्य सही होने का योग नही बन रहा इन सब की विस्तृत जानकारी Panditnmshrimali.com के द्वारा आपको उचित मार्गदर्शन और सटीक उपाय बता कर आपके रोग संबंधी रिपोर्ट बना कर आपको भेजी जाएँगी| Know Your Health and Fitness Report
श्रीमती निधि जी श्रीमाली सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषाचार्य हैं, जो ज्योतिष के अनुसार आपकी स्वास्थ्य एव रोग संबंधी रिपोर्ट बनाती है, कुंडली के अनुसार आपको उचित उपाय का भी सुझाव देती हैं| Know Your Health and Fitness Report
यदि आप लंबे समय से स्वास्थ्य एव रोग से ग्रसित हो रहे है तो यह ज्योतिषिय रिपोर्ट सबसे अच्छा विकल्प है। वे आपकी कुंडली के अनुसार उचित और सटीक स्वास्थ्य एव रोग संबंधी रिपोर्ट बनाकर आपका मार्गदर्शन करेंगे।
मार्गदर्शन के अनुसार जो भी Product आपको उपाय के लिये बताये जायेंगे वो सभी Product आपके नाम से प्राण प्रतिष्ठित अभिमंत्रित व सिद्ध करके आप तक पहुँचायें जाएँगे| Know Your Health and Fitness Report

RELATED PRODUCT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *