अदालती मामला रिपोर्ट
Know Your Court Report
श्रीमती निधि जी श्रीमाली के अनुसार व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार की समस्याए आती है| समय समय पर व्यक्ति विभिन्न समस्याओं से झुझता हुआ दिखाई देता है अपने दैनिक जीवन में उन्ही समस्याओं में एक सबसे बड़ी समस्या है अदालती मामला| इस समस्या में आज कल हम अपने समाज में हर तीसरे व्यक्ति को देख सकते है फिर चाहे वो मामला झूठा ही क्यों ना हो परन्तु व्यक्ति अपने स्वार्थ के चलते दुसरे व्यक्ति को उसमे उलझा देता है और फिर मामले से निकलने में उस व्यक्ति को सालो लग जाते है जैसे जमीन का विवाद, तलाक का मामला, धोखाधड़ी का मामला, प्रेमप्रसंग का मामला, व्यापार का मामला अनेक कई प्रकार के मामलो में व्यक्ति अपने जीवन में उलझे रहते है| इन्ही मामलों को आपके जीवन से दूर करने के लिये श्रीमती निधि जी श्रीमाली आपके लिये ज्योतिष के अनुसार अदालती रिपोर्ट बनाएंगी। उनके अनुसार एक अदालती मामला तब होता है जब किसी व्यक्ति की कुंडली के छठे, आठवे, तथा बाहरवे भाव दूषित हो| Know Your Court Report
यदि आप जमीन का विवाद, तलाक का मामला, धोखाधड़ी का मामला, प्रेमप्रसंग का मामला, व्यापार का मामला, या पैतृक सम्पति का मामला हो या फिर आपने कोई जुर्म किया ही नही है और उसमे आपको झूठा फंसा दिया गया हो| उन सभी मामलों से बाहर निकालने के लिये हमारी संस्था panditnmshrimali.com के द्वारा आपको उचित मार्गदर्शन और सटीक उपाय बता कर| आपकी अदालती रिपोर्ट बना कर आप को भेजी जाएँगी| Know Your Court Report
श्रीमती निधि जी श्रीमाली सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषाचार्य हैं, जो ज्योतिष के अनुसार आपकी अदालती मामलों की रिपोर्ट बनाती है,अदालत के मामले के अनुसार आपको उचित उपाय का भी सुझाव देती हैं
यदि आप लंबे समय तक अदालती मामले में असफल हो रहे है या मामला हारने की स्थिति में है तो श्रीमती निधि जी श्रीमाली सबसे अच्छा विकल्प है। वे आपके मामले के अनुसार उचित और सटीक आपकी अदालती रिपोर्ट बनाकर आपका मार्गदर्शन करेंगे। Know Your court report
मार्गदर्शन के अनुसार जो भी Product आपको उपाय के लिये बताये जायेंगे वो सभी Product आपके नाम से प्राण प्रतिष्ठित व अभिमंत्रित सिद्ध करके आप तक पहुँचायें जाएँगे |