Kark Rashifal September 2022
नमस्कार स्वागतम् वेलकम हम एक बार फिर से आप सभी के सामने उपस्थित हुए हैं सितंबर माह का कर्क राशि वालों का मासिक राशिफल लेकर | सबसे पहले सितंबर माह में आने वाले कुछ विशेष व्रत और त्योहारों के बारे में जान लेते हैं तो 1 सितंबर को ऋषि पंचमी का पर्व मनाया जाएगा और आप सभी को ये सूचित करते हुए हमें बहुत ही हर्ष का अनुभव हो रहा है कि 3 सितंबर से लेकर 18 सितम्बर तक मां लक्ष्मी का अनुष्ठान एक बार फिर से हम करने जा रहे हैं। ये अनुसंधान पिछले साल भी हमारे द्वारा किया गया था और ये मां लक्ष्मी के प्रकट उत्सव के रूप में अनुष्ठान किया जाता है। यानि मां लक्ष्मी का प्रादुर्भाव इन दिनों के दौरान हुआ था तो ये दिन दीपावली से भी अधिक महत्व के मां लक्ष्मी के पूजन के रहते है तो यदि आप इस अनुष्ठान का हिस्सा बनना चाहते हैं तो हमारे संस्थान में संपर्क कर इसकी डीटेल में जानकारी ले सकते हैं। साथ ही अगर आपको विडियो से इस उत्सव के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको नीचे डिस्क्रिप्शन में उसके लिंक दिए गए हैं। वहां जाकर इसका विडियो भी देख सकते हैं। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस रामदेव जयंती और तेजा दशमी का पर्व मनाया जाएगा। 9 सितंबर को अनंत चतुर्दशी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। 10 सितंबर को श्राद्ध पक्ष प्रारंभ हो रहे हैं। 17 सितंबर को महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा और 25 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या अरीय 26 सितंबर को नवरात्रि घट स्थापना की जाएगी। Kark Rashifal August 2022 in Hindi
अब आगे और जान लेते हैं कि सितंबर माह में ग्रहों की स्थिति क्या विशेष हमारे लिए लेकर आ रही है तो सबसे पहले बात करेंगे। ग्रहों के राजा सूर्य की जो कि वर्तमान में सिंह राशि में स्वग्रही हो रहे हैं और 17 सितंबर को वे अपनी शत्रु राशि कन्या में प्रवेश कर जाएंगे। बुध ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे माह अपनी राशि कन्या में उच्च के होकर विराजमान रहेंगे। मंगल ग्रह इस पूरे माह अपनी मित्र राशि वृषभ में विराजमान रहेंगे। गुरू इस पूरे माह अपनी खुद की राशि मीन में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। शुक्र ग्रह की यदि बात करें तो वर्तमान में वे अपनी अति शत्रु राशि सिंह में विराजमान हैं और 24 सितंबर को वे अपनी नीचस्थ राशि कन्या में बुध के साथ में विराजमान होकर नीच भंग योग बनाएंगे। शनि ग्रह की यदि बात करें तो वे इस पूरे माह वक्री अवस्था में अपनी खुद की राशि मकर में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। राहु अपनी सम राशि मेष में और केतु अपनी सम राशि तुला में विराजमान रहने वाले हैं | कर्क राशि वालों के लिए इस माह क्या खास रहने वाला है, उसके बारे में जान लेते हैं तो शुरू करते हैं। सितंबर माह का कर्क राशि वालों का मासिक राशिफल। राशिफल शुरू करने से पहले आपको बता दे कि ये जो राशिफल आपको दे रहें है ये चंद्र गणनाओं पर आधारित है और आपकी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली भी है तो आप दोनों के हिसाब से अपने इस राशिफल को देख सकते हैं।
सबसे पहले आपकी राशि स्वामी की | पर्सनालिटी के भाव के स्वामी हैं। चन्द्रमा | उनकी अगर हम बात करें तो वो है चंद्रमा | चंद्रमा हर दो ढाई दिन में बदलता है पर आपका सौम्य व्यक्तित्व हर व्यक्ति को भाता है। आपका आकर्षक व्यक्तित्व कला से परिपूर्ण है। आपके अंदर हर व्यक्ति के प्रति दया भाव, प्रेम समर्पण की भावना व्याप्त रहती है और ये ही आपको लोगों की मदद के लिए आगे लेकर आती है। इस समय आप अपने मन को थोड़ा सा कठोर होकर चलेंगे तो आप थोड़ा सा प्रैक्टिकल अपनी लाइफ में होकर सोच पाएंगे। वरना कई बार ऐसा भी होता है कि आप किसी की मदद करते हैं और वो व्यक्ति आपकी मदद के बदले आपको हर्ट कर देता है तो थोड़ा सा भावुकता को कम कीजिए और थोड़ा सा प्रैक्टिकल होकर भी चलना बेहद जरुरी है। इसमें आपका गुस्सा अग्रेशन कभी कभी आप पर हावी हो सकता है तो विनम्रता से ही अपने कार्यों को करने का प्रयास करें। अतिरिक्त प्रयास जब आप करेंगे तो निश्चित रूप से आप सफलता जरूर प्राप्त करेंगे। इस समय बदलाव से रिश्तों से आपको बहुत अच्छा सामंजस्य और तालमेल देखने को मिलेगा। सभी रिश्ते आपको पूरा सपोर्ट करते हुए दिखाई देंगे।
अब आ जातें हैं द्वितीय भाव पर | द्वितीय भाव की बात करें तो द्वितीय भाव के स्वामी हैं सूर्य | सूर्य 17 सितंबर तक अपने ही घर में स्वग्रही होकर बैठे हैं। सूर्य का तृतीय भाव में स्वग्रही होकर बैठना आपके पैतृक संपत्ति संबंधी विवादों को सॉल्व कर देगा। आपके बुजुर्गों का साथ और आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा। मेडिकल फील्ड से जुड़े हुए लोगों को अच्छी सफलता दिलवाएगा | वही वाणी से सबको मोहित करते नजर आएंगे। इस समय आप अपने कुटुम्ब में मान सम्मान को प्राप्त करते हुए एक गणमान्य व्यक्तियों की सूची में आ जाएंगे। इस समय कोई भी कार्य कला से संबंधित करेंगे तो उसमें आप निश्चित रूप से सफलता ही सफलता अर्जित करेंगे। परंतु 16, 17 सितंबर के बाद में अपने से एक घर आगे जाकर बैठें हैं । अगर आगे भी अच्छे रिजल्ट देगा लेकिन शत्रु राशि पर बुध के साथ में बुधादित्य योग भी बनाएंगे। इसीलिए ये समय कामकाज में आ रही अड़चनों को दूर कर अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने का रहेगा। थोड़ा आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़िए | अधिकारी अपने आप आपके कार्यों में आपकी हेल्प करते हुए दिखाई देगी और आप अपने कार्यों में उन्नति के रास्ते तय कर लेंगे तो सूर्य के रिजल्ट आपको इस माह बहुत ही अच्छे देखने को मिलेंगे।
अब आते हैं तृतीय स्थान पर | तृतीय स्थान की बात करें तो तृतीय भाव के स्वामी हैं बुध | जो कि आपके द्वादश स्थान के स्वामी हैं और बुध तृतीय भाव में स्वग्रही होकर और उच्च के होकर विराजमान है। यह समय आपके पराक्रम और बुद्धिमता को और अधिक बढ़ाएगा। इस समय आप में सिक्स्थ सेंस बहुत अच्छा डवलप हो जाएगा। अच्छे और बुरे की पहचान करना आपको आ जाएगा। बहुत डिसीजन मेकिंग स्ट्रॉन्ग हो जाएगी, जिससे लोग आपसे प्रभावित होंगे। कई लोग आपके अनुयायी बन जाएंगे। यानी आपको आइडियल मानेंगे और कई लोगों के लिए आप अपने कार्यों से अपनी बुद्धिमता से समस्याएं सॉल्व करते हुए भी दिखाई देंगे। राजनीति के क्षेत्र में तो इस समय आपकी राजनीति में पकड़ और अधिक मजबूत होगी। आपका वर्चस्व बढ़ता हुआ दिखाई देगा। भाई बहनों के साथ आपकी ट्यूनिंग और भी अधिक बेहतर होती हुई दिखाई देगी तो बुध के रिजल्ट थोड़ा उसके हिसाब से आपको बहुत अच्छे मिलेंगे क्योंकि देखिए शुक्र जो कि नीच का हो जाएगा। 24 सितंबर को नीच का होकर भी बुध के साथ बैठ के नीच भंग योग की स्थिति बनाएगा तो ये जो टाइम पीरियड आपके जीवन में रहेगा। कला को प्रोत्साहन देने का भाई के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। साथ ही अपने कर्त्तव्यों में आगे बढ़ने का भी रहेगा। उच्च के आपके उसके खिलौने आपके खर्चो को थोड़ा सा नियंत्रित करेंगे। खर्चे किस जगह करना है ये आप बहुत अच्छे से डिसाइड कर पाएंगे और उस वजह से आपकी फायनेंशियल कंडीशन भी अच्छी और और अधिक इम्प्रूव होगी। इस समय आपकी कर्ज की मुक्त कर्ज की समस्या खत्म हो जाएगी और कर्ज से आपको मुक्ति मिलती हुई दिखाई देगी। विदेशों से अच्छा लाभ इस समय प्राप्त होगा। व्यापारी वर्ग को व्यापार में विदेशी कंपनियों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। इससे आप अपने व्यापार को मूर्त रूप देते हुए विस्तार रूप देते हुए दिखाई देंगे और ये समय आपके लिए बुध के बहुत शानदार परिणाम लेकर आएगा। Kark Rashifal August 2022 in Hindi
अब आ जातें हैं सुख के स्थान पर | सुख स्थान की यदि बात करें तो सुख स्थान के स्वामी हैं। शुक्र और शुक्र आपके लाभ भाव के स्वामी है। सुख और लाभ इन दोनों से हम हमारे लाभ की स्थितियों को आर्थिक विसंगतियों को देखते हैं तो शुक्र 24 सितंबर तक आपके द्वितीय स्थान में जाकर बैठेंगे जो की फैमिली का घर कहलाता है। पैतृक संपत्ति का रोज़मर्रा के कामकाज का घर है तो इस समय आपके सुखों में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी क्योंकि शुक्र अपने से एक घर आगे में जाकर बैठेंगे तो यह समय आपके लिए बहुत ही बढ़िया उत्तरोत्तर उन्नति का अच्छे लाभ की परिस्थितियों को लेकर आएगा। आपको सामाजिक मान सम्मान की प्राप्ति होगी और उनकी सहायता से आप अपने एक छवि को और अधिक मजबूत करते हुए एक सशक्त पर्सनैलिटी के रूप में अपने आप को स्टैब्लिश करते हुए दिखाई देंगे। इस समय प्रॉपर्टी से सम्बंधित सभी कार्यों में सारी बाधाएं दूर हो जाएगी। प्रॉपर्टी का सपना पूरा हो जाएगा। नए घर का सपना पूरा हो जाएगा। नए वाहन की खरीदारी अगर आप करना चाहते हैं तो वो अपना भी आपका इस समय पूर्ण होता हुआ दिखाई देगा। परन्तु कभी कभी आपके ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से आप गलत डिसीजन भी ले सकते हैं। इसलिए थोड़ा सा अपने कॉन्फिडेंस पर विराम लगाएं और उतना ही रखें जितना कॉन्फिडेंस की जरूरत है ओर तो देखें जब व्यक्ति के मन में अभिमान आ जाता है तो वो व्यक्ति वहीं पर ही खत्म हो जाता है। क्यूंकि धीरे धीरे उसका पतन होना प्रारंभ हो जाता है। इसलिए अभिमान कभी भी न करें। अपने जीवन में आपने पद पाया, पैसा पाया, ज्ञान पाया और अपने कितना भी एक्सपीरियंस अपनी मेहनत से पाया है। अगर आप उसको बढ़ाते चले जाएंगे। लोगो में बांटेंगे अभिमान नहीं करेंगे तो आप जीवन में निरंतर सीखते चले जाएंगे। आपकी पर्सनालिटी और भी अधिक प्रभावशाली बनती चली जाएगी और जहां आपने सोचा कि मैं सर्वगुण संपन्न हूँ क्योंकि कोई भी व्यक्ति सर्वगुण संपन्न नहीं होता तो वो व्यक्ति के पतन का मार्ग सुनिश्चित कर देता है। इसीलिए अपने आपको डाउन टू अर्थ रखे आप लोगों की सहायता भी करें और अपने ज्ञान का प्रचार प्रसार भी करें।
अब चूंकि शुक्र आपके लाभ भाव के स्वामी है तो वे आपके लाभ की स्थितियों में उत्तरोत्तर वृद्धि करेंगे। व्यापारी वर्ग अपने व्यापार की नई ब्रांच खोलते दिखाई देंगे। इस समय आपको ट्रैवल बिजनस, रेस्ट्रों बिजनेस और होटल बिजनेस में विशेष रूप से लाभ की परिस्थितियां देखने को मिलेगी। लेवल और सर्कल बढ़ेगा और इससे आपका काम भी बढ़ता हुआ दिखाई देगा। वीआईपी आपके सर्कल में जुड़ेंगे। इस समय आप नए नए कार्यों में इन्वेस्टमेंट करेंगे और अपने काम को और विस्तार रूप देने का भी प्रयास करेंगे। पर सूझ बूझ के साथ निवेश करना है। निवेश करते समय सावधानी रखनी है। जल्दबाजी नहीं करनी है। इस बात को भी आपको गांठ बांध ले और विशेष रूप से ध्यान रखें।
अब बात करतें हैं पंचम भाव के बारे में | पंचम भाव की बात करें तो पंचमेश हैं मंगल और पंचम भाव के स्वामी भी मंगल और कर्म भाव के यानी एक केन्द्र और त्रिकोण के स्वामी हैं। मंगल आपकी कुण्डली में होगा ही योगकारक योग कारक मंगल का अपनी मित्र राशि में जाकर पूरे माह बैठना लाभ की स्थितियों को बढ़ाएगा। उत्तरोत्तर उसमें वृद्धि करेगा। शिक्षा के क्षेत्र में आप अच्छे परिणामों की प्राप्ति करेंगे। मनचाहे परिणामों की वजह से आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता हुआ दिखाई देगा। आपकी मेहनत रंग लाएगी। इस समय अगर आप इंजीनियरिंग की कोई तैयारी करें। इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम देने वाले हैं तो वो एग्जाम आपके लिए बहुत ही अच्छे जाएंगे। धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी और यदि आपके बच्चे स्पोर्ट्स में अच्छे हैं तो निश्चित रूप से खेलकूद के माध्यम से वो आपको गौरवान्वित भी महसूस करवाएंगे। इस समय साहित्य जगत से जुड़े लोगों को मान सम्मान की प्राप्ति होगी और कोई विशेष उद्देश्य से आपकी यात्रा संपन्न होगी तो वो यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। Kark Rashifal August 2022 in Hindi
अब मंगल चूंकि आपके कर्मेश भी है तो जो आईटी फील्ड में टेक्निकल फील्ड में या फिर कोई आईपीएस या पुलिस सेना नेवी जैसे डेयरिंग जॉब से आप जुड़े हैं तो इन सभी जॉब में आपके प्रमोशन इन्क्रिमेंट के चांस बढ़ते हुए दिखाई देंगे। अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। नौकरी में आप अच्छा प्रदर्शन कर अपने अधिकारी का दिल जीत लेंगे। इस समय आपके सहकर्मी आपसे सीखकर अपने कार्यों को करने का प्रयास करेंगे। टीम वर्क की तरह आप अपने सहकर्मियों के साथ आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत और अग्रसर रहेंगे और ये बात आपके अधिकारियों को आपकी भाएगी। इस समय आपको अपने पिता का साथ जरूर प्राप्त होगा और उनके मार्गदर्शन से आप अपनी समस्याओं को भी दूर कर पाएंगे। घर में मेहमानों का आवागमन हो सकता है, परंतु घर का माहौल बहुत ही हैल्दी होता हुआ दिखाई देगा तो मंगल चूंकि आपके लिए बहुत अच्छा है तो अच्छे परिणामों को भी मंगल आपके जीवन में लेकर आएंगे और मंगल से रिलेटेड यदि आप कुछ काम कर रहे हैं तो निश्चित रूप से यह समय आपके लिए बहुत अच्छी अपॉर्च्युनिटीज का रहेगा।
अब आते हैं यानी रोग भाव पर | रोग के स्वामी हैं। गुरु जो कि भाग्य स्थान में स्वग्रही हो रहा है, रोग भाव के स्वामी का भाग्य स्थान में स्वग्रही होना थोड़ा सा श्वास संबंधी समस्याओं को न्योता दे सकता है। अपने स्वास्थ का विशेष रूप से ध्यान रखें। योग, मेडिटेशन, प्राणायाम, मॉर्निंग वॉक जॉगिंग जो भी आप करना चाहते हैं उनको अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। अतिरिक्त कुछ भी कार्य अति हर चीज के खराब होती है तो अतिरिक्त एक्ससाइज से बचे परन्तु जितनी शरीर को जरूरत है उतनी एक्सरसाइज रोजाना आपको जरूर करनी चाहिए। इस समय आध्यात्मिक भावों से भी भरे रहेंगे। विरोधी अपने कार्यों में अपने आप ही नाकामयाब हो जाएंगे। वही इस समय आप प्रत्येक कार्य में विजय की प्राप्ति करेंगे। रुपए पैसों से संबंधित कार्यों में आपकी सजगता देखने लायक रहेगी। अब मंगल चूंकि स्वग्रही होकर अपने ही घर में भाग्य स्थान में बैठे हैं तो भाग्य को और अधिक प्रबल करेंगे। शेयर मार्केट लॉटरी आप डिजिटल करंसी ऐसे कार्यों में आपको अच्छा लाभ प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। यदि आपने पहले इन्वेस्टमेंट किया तो उसका आपको लाभ प्राप्त होगा और यदि आपने इन्वेस्टमेंट नहीं किया तो इन्वेस्टमेंट कर लीजिएगा | दूरगामी परिणाम आपको भविष्य में देखने को मिलेगा। इस समय जो भी काम आप हाथ में लेगें उस काम में आप निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेंगे। वहीं धर्म कर्म के कार्यों में भगवान की भक्ति में भी आपका भरपूर मन लगेगा और अध्यात्मिक भावों से सदैव आप भरे रहेंगे, जिससे आप ईश्वर का भी आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। Kark Rashifal August 2022 in Hindi
अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं। सप्तम भाव के बारे में | सप्तम भाव की यदि बात करें तो सप्तमेश हैं शनि जो कि वक्री अवस्था में सप्तम भाव में जाकर विराजमान हो रहे शनि का वक्री होकर सप्तम भाव में बैठना अच्छा हैं | क्योंकि वे अपने घर में ही बैठे हैं, पर शनि की दृष्टि अच्छी नहीं हैं। शनि की तीसरी दृष्टि गुरु पर पड़ रही है। शनि की सप्तम दृष्टि आपके द्वादश स्थान पर और दशम दृष्टि बुध, शुक्र, सूर्य और पराक्रम भाव पर पड़ रही है तो ये और शनि की दृष्टि आपके सुख के स्थान पर केतु पर पड़ रही है तो शनि की दृष्टि अच्छी नहीं होती। इसीलिए आपको थोड़ा सा संभलकर रहना और वक्र दृष्टि तो और भी खराब होती है, इसीलिए शनि के दान आप जरूर करें। इसमें आपके जीवनसाथी की ओर से योग जरूर मिलेगा। गलत कार्यों से आपको बचना है। सही पथ पर चलते हुए ईमानदारी के रास्ते पर चलते हुए अपने कार्यों को करने का प्रयास करें। यदि आपने गलत मार्ग अपनाया तो लेने के देने पड़ सकते हैं। जेल यात्रा भी आपको करनी पड़ सकती है। इसीलिए इन बातों का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना ही पड़ेगा। व्यापारी वर्ग अपनी मेहनत के दम पर कुछ नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेगा और उसमें अच्छा खासा लाभ भी आप प्राप्त करेंगे। इसमें आपकी कोई खोई हुई वस्तु आपको पुनः प्राप्त हो जाएगी। जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। कोई झूठे आरोप पत्र लगाएगा तो आप उस आरोपों से बरी हो जाएंगे। यानी आपको उसमें क्लीन चिट मिलेगी और वो व्यक्ति खुद अपने ही। आरोपों में फंस जाएगा।
आपके शनि अष्टम भाव के स्वामी है। इसीलिए आपको गुप्त धन की प्राप्ति के स्त्रोत मिलते हुए दिखाई देंगे। वहीं इस समय आप अपने कार्यों में बहुत सजगता रखते हुए खुद खड़े रहकर अपने कार्यों को पूर्ण करेंगे, जिससे आपके लाभ की स्थितियां बहुत ही अच्छे और उत्तम आप प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। इस समय आपको जरूरत से ज्यादा किसी पर भी भरोसा नहीं करना अपने आत्मबल पर भरोसा करें। अपनी गोपनीय बातों को अपने तक और गोपनीय दस्तावेजों को सुरक्षित स्थान पर रख दें। तो ये था कर्क राशि वालों का सितंबर माह का राशिफल। Kark Rashifal August 2022 in Hindi
शुभ तिथियाँ – 3 से 8, 11 से 17 , 21 से 27 और 30।
ध्यान देने योग्य तिथियाँ – 1, 2, 9, 10, 18 से 20 , 28 और 29 |
शुभ रंग – सफेद, क्रीम, लाइट, येलो लाइट, ब्लू लाइट, पीच लाइट, पिंक यानि लाइट और पेस्टल कलर्स बहुत ही अच्छे और लकी रहेंगे।
विशेष उपाय
- ब्राह्मणों को खाना खिलाएं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
- भगवान श्री विष्णु की पूरा पूजा आराधना करें।
- गुरूवार को पीली वस्तुओं का दान जरूर करें।
- मुखी रुद्राक्ष को अपने घर में रखें और गरीब व लूले लंगड़े यानि लाचार लोगों को मीठी वस्तुएं और उनके जीवन के लिए उपयोगी वस्तुओं का दान जरूर करें।
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji is almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]