[vc_row][vc_column][vc_column_text]
Kark Rashifal 2022 in Hindi
आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। कर्क राशि वालों का वर्ष 2022 का राशिफल हम आपके सामने लेकर आये है ।Kark Rashifal 2022 in Hindi
अच्छी सम्भावनाओं वाला वर्ष
साल की शुरुआत में आपके राशि स्वामी मंगल और केतु आपके पंचम भाव में यानि वृश्चिक राशि में जाकर विराजमान रहेंगे। गुरु जो कि आपके अष्टम भाव में बैठ कर थोड़ा सा दैनिक दिनचर्या को ठीक करते हुए दिखाई देंगे साथ ही गुरु की पंचम दृष्टि आपके द्वादश स्थान पर यानि खर्च भाव पर पड़ रही है जिससे आपके खर्चों में कमी आएगी। धर्म कर्म के कार्यों में आपका पैसा खर्च होगा जो कि शुभ कार्य रहेंगे। साथ ही विदेशों से अच्छा लाभ मिलने की संभावनाएं बनेगी। यानि जो import export से related काम करते हैं उन लोगों के लिए ये time period बहुत अच्छा रहेगा। गुरु की सप्तम दृष्टि आपके धन भाव पर पड़ेगी जो कि आपके पैतृक संपत्ति में वृद्धि करेगी। कुटुम्ब में मान सम्मान को बढ़ाएगी वाणी से आप सबको मोहित करते हुए नजर आएंगे यानि आपकी प्रसिद्धि में चार चांद लगाते हुए दिखाई देंगे और गुरु के नवम दृष्टि आपके सुख स्थान पर पड़ेगी जो कि आपके सुखों को बढ़ाएगी यानि भूमि भवन वाहन जैसे सुखों में वृद्धि होगी। मां के साथ आपकी tuning और अधिक बेहतर होती हुई दिखाई देगी। पारिवारिक रिश्तों में मिठास और मजबूती इस समय देखने को मिलेगी। कोई visa संबंधी कोई problem आपके जीवन में चल रही थी तो वो problem भी आपके इस समय खत्म हो जाएगी। शनि केन्द्र स्थान में यानि सप्तम भाव में शश नामक महापुरुष योग बनाएंगे जिनके सप्तम दृष्टि आपके लग्न पर पड़ेगी इसलिए इस समय थोड़ा सा अधिक भावुक रहेंगे। काम में थोड़ा confusion की स्थिति ज्यादा रहेगी। मतलब एक decision power आपकी थोड़ी सी भी कमजोर रहेगी पर इस समय आपको अपने परिवार का साथ सहयोग भी प्राप्त होगा और अगर आप उनसे सलाह लेकर कोई भी कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता इस समय आप जरूर पाएंगे परंतु भावुक होना अच्छी बात है पर extra emotional होना आपके professional और personal life दोनों को affect कर सकता है। इसलिए थोड़ा सा अपने अतिरिक्त भावुकता को खत्म करते हुए जीवन में थोड़ा practical होकर आगे बढे कर्मशील रहे वैसे इस समय आपका व्यक्तित्व इतना आकर्षक रहेगा कि लोग आपसे मित्रता करने का प्रयास करेगें आपकी तरफ आकर्षण लोगों का रहेगा। विपरीत लिंग के तरफ भी आपका आकर्षण और उनका भी आपकी तरफ आकर्षण इस समय बढ़ेगा। Kark Rashifal 2022 in Hindi
विद्यार्थी वर्ग
विद्यार्थी वर्ग का यह जो time period रहेगा वो distraction से भरा रहेगा पढ़ाई में थोड़ा सा मन कम लगेगा परंतु दूसरी चीजों के अंदर मन ज्यादा लगना। हालांकि जो विज्ञान वर्ग के छात्र हैं उनको बहुत ही उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। Kark Rashifal 2022 in Hindi
करियर
करियर में जो नौकरीपेशा लोग हैं उनके increment और promotionके Chances इस समय बन सकते हैं। मंगल चूंकि आपकी कुण्डली में योगकारक ग्रह हैंवे 26 फरवरी से लेकर 6 अप्रेल तक आपके सप्तम भाव में शनि के साथ में क्रांतिकारी योग भी बनाएंगे और उच्च के होकर विराजमान होंगे।इस समय जो भी love relationship में है वो विवाह के बंधन में बंध जाएंगे। घरवालों की स्वीकृति भी इस समय आपको प्राप्त हो जाएगी |व्यापार में भी आप अच्छी उन्नति और प्रगति करते हुए दिखाई देंगे। खासकर जो खनिज पदार्थों से related भूमि से निकलने वाले उत्पादों से related कार्य करते हैं उन क्षेत्रों से जुड़े लोगों को बहुत ही अच्छे परिणामों के उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। साथ ही नौकरीपेशा लोगों के उच्च प्रशासनिक पदों पर आसीन हैं। उनके लिए यह समय promotion से भरा रहेगा increments मिलेंगे। इस समय अगर आप बहुत लंबे टाइम से मनचाही transfer की कोशिश कर थे तो वो transfer भी आपको मिल जाएगी। संतान सुख भी इस समय आपको भरपूर प्राप्ति होगी और साथ ही संतान से संबंधित कोई भी बाधा है तो उसका निवारण हो जाएगा | Kark Rashifal 2022 in Hindi
साल में सबसे बड़ा राशि परिवर्तन तीन ग्रहों का होने जा रहा है और वो माह रहेगा अप्रैल माह क्योंकि अप्रैल माह में तीन बड़े ग्रह जो कि हमारे जीवन को बहुत अधिक प्रभावित करते हैं उनका राशि परिवर्तन होगा। सबसे पहला राशि परिवर्तन होने जा रहा है राहु का जोकि वर्तमान में वृषभ राशि में विराजमान है और 12 अप्रैल को मेष वृषभ राशि से मेष राशि में प्रवेश करेंगे। यानी अब तक वे आपके एग्यरावे भाव में बैठकर लाभ भाव में बैठेगे आपको बहुत ही अच्छे results दे रहे थे और अब वे आपके लाभ भाव से आपके कर्म भाव में जाकर बैठगे तो कई न कई काम को थोड़ा सा confusing बनाएंगे कुछ समस्याएं। इस समय आपको जरूर workplace पर समस्याए देखने को मिल सकती है परंतु अगर आपके पिता के ऊपर कोई मुकदमा चल रहा है या आप पर कोई पुराने मुकदमे चल रहे है या कोई कोर्ट केस की सुनवाई होनी है या उनके फैसले आने पर निश्चित रूप से उन फैसलों में आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। ये फैसले सभी आपके पक्ष में जाएंगे। पिता के साथ भी अगर आपके कोई मतभेद बहुत लंबे टाइम से चल रहे थे तो वो मतभेद भी अब दूर होते हुए दिखाई देंगे। ये जो time period है निश्चित रूप से राहू 10वे स्थान पर जब बैठते है तो वो कोर्ट कचहरी मुकदमों में या कोई पारिवारिक बड़े विवाद है उसमें आपको विजय जरूर दिलवाता है। Kark Rashifal 2022 in Hindi
दूसरा राशि परिवर्तन गुरु का होने जा रहा है जो कि वर्तमान में कुंभ राशि में विराजमान आपके अष्टम भाव में बैठते थे जो की ठीक ठाक रिजल्ट आपके जीवन में दे रहे थे परंतु
13 अप्रैल को यानी राहु के एक दिन बाद ही राशि परिवर्तित करते हुए कुंभ राशि से मीन राशि में यानि आपके भाग्य स्थान में आकर स्वग्रही होकर विराजमान होंगे। शानदार परिणाम अब आपको गुरु के देखने को मिलेंगे लेकिन कोई भी व्यक्ति अपने घर में बैठकर अपने घर का बुरा नहीं चाहता है। वैसे तो गुरु जाहा भी बैठते है स्थान हानि करते हैं परंतु यहां पर गुरु आपको बहुत अच्छा लाभ दिलवा रहे क्योंकि वो अब अपने ही घर में बैठे हैं तो इस समय धर्म कर्म के कार्यों में पैसा लगेगा। धार्मिक यात्राएं होंगी। धार्मिक समारोह में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। प्रभु भक्ति में आप अपने जीवन को और अधिक व्यतीत करते हुए समर्पित करने का प्रयास करेंगे। Kark Rashifal 2022 in Hindi
छात्रों को उत्तम परिणामो की प्राप्ति
जो छात्र higher education से जुड़े हुए हैं और मनचाहे college में दाखिला लेना चाहते हैं या higher studies के लिए बाहर जाकर कुछ पढ़ाई करना चाहते हैं या कोई बड़ा project अपने हाथ में ले रखा है कोई diploma course आप कर रहे हैं। इन सभी क्षेत्रों में आपको बहुत ही उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। भाग्य आपका पूर्ण रूपेण साथ देगा। अब तक जो काम आपके अटके हुए थे जो हो नहीं पा रहे थे वो काम अब पूरे हो जाएंगे। Kark Rashifal 2022 in Hindi
stock market में अच्छा लाभ
stock market में जैसे आप trading के काम करते हैं उसमें lottery में भी आपको बहुत ही अच्छा लाभ दिलवाएगा। गुरु की पंचम दृष्टि आपके लग्न पर पड़ेगी और आपकी personality को और अधिक powerful बनाएगी। आप आकर्षक व्यक्तित्व के धनी हैं। कर्क राशि वाले सुंदर और दयालु भाव के होते हैं परंतु इस समय गुरु आपको और strong बनाएंगे। ज्ञानी बनाएंगे आपकी ability और आपकी योग्यता में वो वृद्धि करेंगे जिससे लोग अब तक आपके सुंदरता बाहरी सुंदरता को देखकर आपके प्रति आकर्षित थे । अब वो आपकी आन्तरिक योग्यता के बारे में भी जान पाएंगे और overall आपका सामाजिक मान सम्मान यश कीर्ति इस समय बढ़ेगा। वहीं इस समय आपको ददियाल पक्ष से बहुत अच्छा लाभ भी प्राप्त होगा। दादा दादी का सानिध्य प्राप्त होगा। cousin के साथ कोई problem चल रहे थी तो वो भी इस समय दूर हो जाएगी। Kark Rashifal 2022 in Hindi
गुरू की सप्तम दृष्टि आपके पराक्रम भाव पर पड़ रही है जो कि आपके भाई बहनों के साथ मैं संबंधों को और अधिक मजबूत करते हुए सुदृढ़ करती हुई दिखाई देगी। इस समय भाई बहनों के साथ में स्थतियाँ और भी अधिक सुदृढ़ होगी। उनसे अच्छा लाभ भी आपको देखने को मिलेगा साथ ही अगर आप राजनीति में आ सकते हैं तो राजनीति में आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ सकता है। राजनीति से जुड़े अगर कोई काम आपके अटके हुए हैं तो उनमें अटकाव की स्थातिया इस समय आप के खत्म होते हुए दिखाई देगी। आपकी मनोकामनाएं आपकी इच्छाएँ इस समय पूरी हो जाएगी। Kark Rashifal 2022 in Hindi
गुरु की नवम दृष्टि आपके पंचम भाव पर पढ़ रही है जो कि विद्यार्थी वर्ग के लिए बहुत ही अच्छी रहने वाली है। इस समय विद्यार्थी वर्ग के जीवन में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी। जो काम अब तक आपके अटक अटक कर होने से पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था मन जो दूसरे चीजों से विचलित हो रहा था अब वो हट जाएगा आपका vision बहुत clear हो जाएगा और आप अपने लक्ष्य की तरफ अग्रसर होते हुए और सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति जरूर करेंगे।
संतान प्राप्ति में अगर आपको बाधा उत्पन्न हो रही थी तो संतान प्राप्ति की अभिलाषा भी आपके इस समय दूर होते हुए पूरे होते हुए दिखाई देगी। संतान से संबंधित कोई बाधा चल रही है तो वो बाधा भी इस समय आपके दूर हो जाएगी। Kark Rashifal 2022 in Hindi
व्यापार
साथ ही गुरु के बाद में 27 अप्रैल को शुक्र उच्च के होकर गुरु के साथ युति करके विराजमान होंगे और शुक्र का 27 अप्रैल से लेकर 23 मई तक उच्च का होकर आपके भाग्य स्थान में बैठना interior से संबंधित अगर आप कोई भी काम कर रहे हैं। fashion designing से संबंधित काम कर रहे है, यदि आपका फूड सप्लाई का कोई व्यापार है, restaurant है इन सभी क्षेत्रों में आपको उत्तम सफलता प्राप्त होगी उसके बाद शनि जो कि 29 अप्रैल को मकर राशि से कुंभ राशि में यानी आपके सप्तम भाव से अष्टम भाव में मुलान्त्रिक होकर विराजमान होने वाले है। शनि के भी बहुत ही अच्छे परिणाम आपको देखने को मिलेंगे। अब तक जो डेली रूटीन की लाइफ आपके सही नही चल रही थी जो छोटे छोटे कामों में अटकाव की इस स्थातिया चल रही थी उन स्थतियो से आपको मुक्ति मिल जाएगी शत्रुपक्ष चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा शत्रुपक्ष पूरा भी आपके खिलाफ जो भी करेगा वो उन्ही के ऊपर वापस आकर गिरेगा यानि शत्रु पक्ष चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। Kark Rashifal 2022 in Hindi
इस समय आपकी जो यात्राएं होंगी वो यात्राएं जिस उद्देश्य से होगी उन उद्देश्यों में आपको बहुत ही अच्छी सफलता भी प्राप्त होगी। शनि की साढ़े साती मकर कुंभ और मीन राशि वालों को चलेगी। वही शनि की ढैया कर्क और वृश्चिक राशि वालों को रहेगी यानि आपकी राशि को भी शनि की ढैया लगने वाली है। थोड़ा सा संभलकर चलने की जरुरत है शनि की ढैय्या से आपको घबराने की जरूरत नहीं। शनि अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा रिजल्ट भी देता है। 12 जुलाई को शनि वक्री होकर पुनः कुंभ राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इस समय आप थोड़ा सा वापस relax होते हुए दिखाई देंगे क्योंकि समस्या अभी जों शनि के राशि परिवर्तन के साथ आपके जीवन में बने हुए थी जो शनि की ढैय्या का प्रभाव था वो भी क्षीण हो जाएगा और अब आप अपने आपको वापस थोड़ा सा safe zone में पाएंगे। इस माह सूर्य ग्रह भी 14 अप्रैल से 14 मई तक उच्च के होकर आपके कर्म भाव में जाकर बैठेंगे। इस समय अगर आपके government job का सपना है या फिर आप electronic line में जाना चाहते हैं या फिर medical से संबंधित कोई काम करना चाहते है तो उसमें आपको अच्छी सफलता देखने को मिलेगी साथ ही पैतृक संपत्ति संबंधी कोई भी विवाद है तो वो दूर हो जाएंगे। daily routine का लाभ आपका बढ़ता हुआ दिखाई देगा आपकी उन्नति का graph भी इस समय बढ़ेगा यानि कर्क राशि वालों के लिए अगर हम देखे तो ये साल mixed results लेकर आया है। कई ग्रहों के बहुत ही सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेंगे तो वहीं कई ग्रहों की वजह से कुछ दिक्कतों का भी सामना आपको करना पड़ सकता है। यानि राहू और केतु थोड़ा सा परेशान कर सकते हैं। परंतु जो दूसरे ग्रह है जेसे सूर्य अच्छे बैठे हैं और आपके कुंडली के अंदर गुरु का जो राशि परिवर्तन होगा उसके बाद गुरु के भी अप्रैल माह के बाद आपको बहुत ही अच्छे results मिलेंगे। शनि जो कि आपके अष्टम में बैठकर आपके daily routine की life को ठीक करेंगे तो ये दो time periods रहेगा ये आपके लिए ये साल बहुत ही mixed results लेकर आएगा। Kark Rashifal 2022 in Hindi
शनि की ढैय्या आपको ढ़ाई महीने के लिए लग रही है क्योंकि 22 जुलाई को शनि पुनः वक्री होकर कुम्भ से मकर राशि में विराजमान हो जाएंगे और वर्ष पर्यन्त वे उसके बाद मकर राशि में विराजमान रहेंगे तो लगभग ढ़ाई महीने का ये जों अंतराल है। Kark Rashifal 2022 in Hindi
वर्ष 2022 के विशेष उपाय
- लघु रूद्र का पाठ करना चाहिए।
- महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करें।
- ओम नमः शिवाय का रेगुलर से जाप करें और वैसे भी आपके राशि स्वामी या चंद्र जिनको भगवान भोले शंकर ने अपनी जटाओं में धारण किया है। तो अगर आप भोले शंकर की पूजा आराधना करते हैं। भगवान शिव की पूजा आराधना करते हैं तो वो आपके लिए बहुत ही कल्याणकारी रहेगी।
राहू और केतु भी आपकी कुण्डली के अंदर इस साल आपको डिस्टर्ब कर रहे हैं। कई न कई अड़चनें आपके मार्ग में लेकर आ रहे हैं|
- सबसे पहले आपको काले कुत्ते को तेल से चुपड़ी रोटी वर्ष पर्यन्त खिलानी है।
- सात धान का दान जरूरतमंद व्यक्ति को जरूर करें।
- मंदिर पर ध्वजा आपको रेगुलेटर से चढ़ानी है। जब भी आप मंदिर जाएं तो मंदिर में ध्वजा चढ़ाएं |
- आपके राशि स्वामी चंद्रमा है इसलिए चाँदी के धातु को अपने साथ आपको रखना हैं ,सिल्वर का कड़ा आप चाहें तो अपने हाथ में पहनें और ज्यादा से ज्यादा सिल्वर की चीजों का उपयोग करें यानी पानी के स्लिवर ग्लास है तो आपको पानी स्लिवर गिलास से पिए या आप रात को सिल्वर के ग्लास में दूध रखकर उसे पीकर फिर सोएं |
- उसके बाद आपको मोती भी धारण करना चाहिए क्योंकि आपके लग्नेश चंद्रमा है तो मोती धारण करना वो भी सिल्वर के रिंग में सबसे छोटी अंगुली में आपके लिए अच्छा रहेंगा , अगर आप मोती धारण करते हैं तो वो भी आपके लिए बहुत ही लाभदायक है |
आपको ये जों सिल्वर के उपाय बताए। ये सब आपको अपनी मां से गिफ्ट लेना है। अब यदि आपके मां नहीं हो तो आप अपनी बहन या बुआ से भी। ये गिफ्ट ले सकते हैं परंतु उनसे गिफ्ट लेकर आप जो भी सिल्वर की चीज अपने शरीर पर धारण करेंगे उसका आपको बहुत ही अच्छा रिजल्ट मिलेगा तो इन उपायों को आपको अपने जीवन में जरूर उतारना है | यह उपाय आपके जीवन में आमूलचूल परिवर्तन कर सकते हैं। आपके सुख सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि कर सकता है तो ये जो मैंने आपको कर्क राशि वालों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशिफल प्रदान किया है। कोमन कई कर्क राशि वालों के लिए दिया है। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी कुंडली में भी क्या ऐसे अच्छे शुभ संयोग बन रहे हैं जो कि आपके आने वाले साल को और भी अधिक बेहतर करेंगे या फिर आपके भविष्य को उज्ज्वल करेंगे तो आप हमारे द्वारा कुंडली विश्लेषण का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आपकी कुण्डली का analysis करके कुछ ऐसे अचूक उपाय आपको बताएंगे जो कि आपके आगे भविष्य की उन्नति को बढायेगे आपके नए वर्ष को और अधिक खुशनुमा बना कर उन्नति दायक बनाएं। नव वर्ष आपके लिए खुशियों से भरा हो आपके लिए उन्नति दायक रहे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो। Kark Rashifal 2022 in Hindi
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/2PO9p7dYKWI” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]