शनिदेव का राशि परिवर्तन कर्क राशि पर प्रभाव
Kark Rashi Shani
ॐ ऐं ह्लीं श्रीशनैश्चराय नम:
पंडित एन एम श्रीमाली जी अनुसार शनि देव का राशि परिवर्तन हमारें देश के लिए बहुत ही अच्छे और शुभ संकेत लेकर आया है हमारे देश की आर्थिक स्थिति को ये सुधारेगा कृषि उत्पादन हमारे देश में बढेंगे लोहे से संबंधी व्यापार हमारे देश में बढेंगे ज़मीन-जायेदाद संबंधी मामलो में हमे सफलता प्राप्त होगी भूमि और सम्पति संबंधी काम में बढ़ोतरी होगी और जो बहुत लम्बे समय से पूरा विश्व मंदी की मार झेल रहा था उसे उससे मुक्ति मिलेगी यानि ज़मीनो के भाव तेज़ होंगे जब ज़मीनो के भाव तेज़ होंगे तो निर्माण बढेगा और निर्माण बढेगा तो हमारे देश में रोजगार बढेगा और उन्नति करेंगे हम तो हर तरह की समस्याओं से हमको मुक्ति मिलेगी और शनि देव का आशीर्वाद यदि हम पर रहा तो विश्व की अपार शक्ति बनकर हमारा भारत वर्ष उबरेगा शनि देव के प्रताप से यानि शनि का ये जो राशि परिवर्तन है इससे हमे कही क्षेत्रोँ में सकारात्मक परिणामो की प्राप्ति होगी जैसे पेट्रोल के भाव कम होंगे जिससे हम बहुत लम्बे समय से झुझ रहे है| Kark Rashi Shani
हमारी आर्थिक जो अभी अर्थव्यवस्था है वो अभी तक भी हमारी डावा-डोल की स्थिति में ही है उसमे सुधार होगा हम अर्थव्यवस्था की दृष्टी से सुद्रढ़ होते हुए नज़र आयेगे 370 जैसे और राम जन्म-भूमि जैसे फैसले जो अभी आये है उनके बहुत ही अच्छे और सकारात्मक परिणाम हमको देखने को मिलेंगे हमारे देश में रोजगार बढेगा और रोजगार बढने से हमारा देश उन्नति करता हुआ नज़र आएगा यदि लोहे जैसे व्यापार या कारोबार हमारे देश में बढते है तो हम विश्व की अपार शक्ति हो के भी उबर सकते है मशीनरी के उत्पादन हमारे बढेंगे कृषि-उद्योग भूमि जो है उसमे बढोतरी होगी जो कृषि संबंधी व्यवसाय है उनमे बढोतरी होगी किसानो के लिए समय बहुत ही पक्ष में और सकारात्मक रहने वाला है कृषि उत्पादन के संबंधी कार्यो में हम आगे बढेंगे तो शनि की बहुत ही सकारात्मक परिणाम हमको देखने को मिलेंगे|Kark Rashi Shani
परन्तु कर्क राशि वालो के लिए शनि देव क्या स्थितिया लेकर आये है कर्क राशि वालो के लिए कैसे परिणाम शनि के इस राशि परिवर्तन के होंगे उसके बारे में हम आपको बतायेंगे| Kark Rashi Shani
24 जनवरी 2020 को उतरा साडा नक्षत्र में शुक्रवार के दिन शनि देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश कर रहे है और 1 जनवरी 2020 से 1 फ़रवरी 2020 तक वे अस्त रहेंगे और 2 फ़रवरी 2020 को वे फिर से उदय हो जायेंगे वही 11 मई 2020 से 29 सितम्बर 2020 तक शनि वक्री रहेंगे वक्री जब शनि रहते है तब ये समय थोडा-सा मुश्किल हमारे लिए रहता है क्योकि शनि का वक्री होना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं है कही कष्टों से गुजरना पड़ता है अनायास घटनाओं दुर्घटनाओं में वृद्धि होती है दरिद्रता का वास हमारे जीवन में देखने को मिलता है इसीलिये शनि का वक्री रहना हमारे लिए सही संकेत नहीं लेकर आ रहा है! कर्क राशि में शनि देव सप्तम भाव में जाकर विराजित हो रहे है यानि दाम्पत्य जीवन को और अधिक सुखमय बनायेंगे बहुत लम्बे समय से जिन युवाओ के विवाह में विलम्ब हो रहा था विवाह नहीं हो पा रहा था उनका बहुत ही जल्दी विवाह हो जाएगा शेहनाई आपके घर में गूंजेगी प्रेम-प्रसगो के मामलो में भी आप सफलता प्राप्त करेंगे और यदि साझेदारी में कोई व्यवसाय करे तो उस मे भी आपको निश्चिततौर पर अच्छे लाभ के योग बनते है वही शनि की तीसरी दृष्टी आपके भाग्य स्थान पर सातवी दृष्टी आपके लग्न पर और दसवी दृष्टी आपके सुख स्थान पर पड़ रही है शनि की इन दृष्टीयो को आप इस उदहारण से समझिये कि जब शनि देव का जन्म हुआ तो जन्म होते ही शनि की प्रथम दृष्टी उनके पिता सूर्य देव पर पड़ने से उनको कुष्ठ रोग हो गया उनके सारथि अरुण भंगु हो गए और उनके अश्व अंधे हो गये तो आप समझिये कि शनि की दृष्टीया कितनी विनाशकारी होती है कितनी नुकशान पहुचाने वाली होती है तो आपके भी भाग्य स्थान पर लग्न स्थान पर और सुख स्थान पर शनि की दृष्टी पड़ रही है इस वजह से आपको तीनो भावो में थोडा-सा अथिक ध्यान देना होगा सबसे पहले हम बात करते है सातवी दृष्टी जो की आपके लग्न पर पड़ रही है आपके व्यक्तित्व को वो थोडा-सा गड़बड़ करेगी आपके व्यक्तित्व में आपको थोडा बदलाव देखना पड़ेगा आपके शत्रु आप पर हावी होंगे आपके ऊपर मिथिया आरोप भी लग सकते है सामाजिक मान प्रतिष्ठा में कमी होंगी सुख-साधनों में कमी होगी आपके दादा-दादी यानि आपके परिवारजन जो आपके रिश्तेदार है आपके साथ जो दादा-दादी है आपके साथ रहते है उनके साथ आपके संबंध कुछ गड़बड़ा सकते है आपके और उनके रिश्तो में दूरिया बढेगी तो ये कुछ परिणाम आपके व्यक्तित्व में शनि देव की दृष्टी की वजह से आपको देखने पड़ेंगे आपको थोडा-सा अपने जीवन को संयवित बनाना होगा एकाग्र हो के चलना पड़ेंगा और सोच समझकर अपने रिश्तो में आगे बढना पड़ेगा वही पैतृक सम्पति संबंधी कोई विवाद है तो आपके इस समय सब हल हो जायेंगे पैतृक सम्पति संबंधी कोई कोर्ट केस के मुकदमो में भी आपको विजय प्राप्त हो सकती है पराक्रम में आपके वृद्धि होगी भाई-बहनों के साथ आपकी अच्छी बनेगी आप जो भी कार्य करेंगे उसमे लोग आपसे प्रभावित होंगे परन्तु जब शनि की दसवी दृष्टी आपके सुख स्थान पर पड़ेगी तो आपके सुखो में कुछ कमी नज़र आयेगी माता के साथ आपके संबंध थोड़े से गड़बड़ा सकते है उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर देखना पड़ सकता है और आपको इस समय आपके माता के स्वास्थ्य का विशेष तोर पर ध्यान रखना होगा वरना आपको हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़ सकते है कोई सर्जरी कोई ओपरेशन या कोई बड़ी बीमारी से उनको गुजरना पड़ सकता है इसीलिये विशेष रूप से उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखे समय समय पर उनका चिकित्सा जांच जरुर करवाये भूमि संबंधी कोई क्रय-विक्रय है तो उनको आपको थोडा-सा रोक देना चाइए अभी नहीं करना चाइए जहां तक हो सके आप भूमि संबंधी क्रय-विक्रय से थोडा दूर रहे और कोई भी नए वाहन की खरीदारी इस समय नहीं करे क्योकि वो वाहन आपको नुकसान पहुचायेगा आपके लिए वो शुभ नहीं रहेगा इसीलिये इस समय थोडा-सा आप सतर्क हो के अपने रिश्तो में आगे बढे भूमि और वाहन के मामलो में आगे बढे संतान संबंधी आपको शुभ समाचार प्राप्त होंगे संतान की तरफ से आपको अच्छे और पाठ्यक्रम गतिविधियों में अच्छा नाम करते हुए दिखाई देगी जिससे आपके मन में प्रसंता के भाव जागेंगे वही विद्यार्थियों के लिए भी ये समय बहुत अच्छा रहेगा पढाई में आप बहुत अच्छा करेंगे आप जो भी करेंगे उसका आपको अच्छा फल आपको प्राप्त होगा वही रोगों में भी आपके कमी आयेगी नश संबंधी कोई समस्या आपको चल रही है नश संबंधी हमारा मतलब बी.पी से संबंधी कोई भी समस्या आपको लम्बे समय से चल रही है तो उसमे आपको थोडा-सा लाभ आपको प्राप्त होगा वही त्वचा संबंधी कोई रोगों में भी आपको फायदा मिलेगा हड्डी संबंधी अगर कोई समस्या है तो वो आपकी दूर होते हुए नज़र आएगी परन्तु आपके माता के स्वास्थ्य के लिए आपको ध्यान रखना पड़ेगा उनको हड्डी संबंधी कोई समस्या हो सकती है कोई दुर्घटना हो सकती है उनके सर्जरी के आसार हो सकते है इसीलिये उनके स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहे वही जैसे की हमने आपको बतया शनि आपके दाम्पत्य भाव में आकर विराजित हो रहे है दाम्पत्य भाव में आकर शनि का बैठना बहुत ही शुभ संकेत दे रहा है आपके जीवनसाथी के साथ आपकी बहुत ही अच्छी बनने वाली है प्रेम-प्रसंगों में भी आपको बहुत ही अच्छी सफलता मिलने वाली है आप जो भी साथी का चुनाव करेंगे वो आपके साथ बहुत लम्बा चलेगा आप उसके साथ अपने भविष्य के सपने को तय कर सकते है यदि आप कोई साझेदारी में काम करना चाहते है तो वो आपके लिए फायदेमंद रहेगा आप कोई भी कार्य करे तो वो आप सब साझेदारी में करे और अगर आप साझेदारी में अपने जीवनसाथी का नाम डालते है कोई भी व्यवसाय यदि आप नया काम शुरू करना चाहते है और उस काम में अपने नाम के साथ अपने जीवनसाथी का भी नाम डाले तो आपके लिए वो कार्य बहुत ही अच्छे संकेत लेकर आएगा आपके भविष्य में बहुत ही सकारात्मक परिणाम आपको उस काम में देखने को मिलेगा अनायास दुर्घटना जो आपके साथ दैनिक दिनचर्या में हो रही है उनमे आपके कमी आएगी कोई बड़ा निवेश आपको नहीं करना चाइये बल्कि टुकडो में छोटे-छोटे निवेश करने चाइये उनमे आपको अच्छे लाभ की स्थितिया बनेगी वही आपके दुर्घटनाओं में भी आपके इस समय कमी आएगी परन्तु तीसरी दृष्टी जो की आपके भाग्य स्थान पर पड़ रही है वो आपके लिए अच्छी नही है आपका भाग्य इस समय आपका साथ नहीं देगा आप कोई भी निर्णय लेते समय आप सोचे जरुर मैं ये करू या नही करू यानि सोचने जैसी स्थिति आपके दिमाग में रहेगी निर्णय क्षमता आपकी थोड़ी-सी कमजोर होगी क्योकि भाग्य इस समय आपके पक्ष में नहीं है इसीलिये आपको सोच-समझकर कोई भी कार्य करना चाइए कोई बड़ा निवेश नहीं करे नया काम शुरू न करे बल्कि अपने पुराने कार्यो को ही पूरा करने को कोशिश करे छुड़े हुए कार्यो को थोडा गति दे और सोच-समझकर अपने कार्यो में आगे बढे इस समय थोडा-सा सतर्क रहे अपनी गोपनीय बातो को गोपनीय दस्तावेजो को सुरक्षित स्थान पर रखे किसी के साथ अपनी गोपनीय बाते है या कोई गुप्त बाते है तो वो नहीं बताये विशेषकर कार्य क्षेत्र में भी कोई भी बात किसी को नहीं बताये अपने आप पर भरोसा रखे और अपने कामो को खुद पूरा करे कोई अपना ही इस समय आपको धोखा दे सकता है इसीलिये थोडा-सा सतर्क होकर अपने कार्य क्षेत्र में चलना पड़ेगा क्योकि भाग्य भी आपका साथ नहीं दे रहा है इसीलिये सोच-समझकर किसी कार्य में आगे बढे कोई बड़ा निवेश नहीं करे कोई नया निवेश नहीं करे अपने पड़े हुए पुराने कार्य को ही धीरे-धीरे पूरा करने की कोशिश करे छोटे-छोटे निवेश करे उसमे आपको लाभ की स्थितिया अधिक बनेगी बड़े निवेश आपको नहीं करने चाइये कर्म में आपके वृद्धि होगी कार्य क्षेत्र में आपके वृद्धि होगी आपको थोडा-सा अपना ध्यान अधिक लगाना होगा ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी इससे आपको थकान और कमजोरी भी अनुभव हो सकती है परन्तु यदि इस समय अपने थोड़ी-सी मेहनत कर ली तो आपके लाभ की स्थितिया सही बनेगी जितना कार्य करेंगे उतना ही फल आपको मिलेगा इसीलिये अपने कार्य क्षेत्र में दुगने जोश से जुड़ जाइए लगन के साथ अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढिए यदि करियर में कोई अपना भाग्य आजमा रहे है और सोच रहे है मैं कोनसा किस तरह का कार्य करू यदि आप व्यवसाय करना चाहते है तो लोहे से सम्बन्धिंत आप कार्य कर सकते है बड़ी मशीनरी से सम्बन्धिंत आप कोई कार्य कर सकते है या फिर कोई काली वस्तुओ से सम्बन्धिंत आप कोई कार्य कर सकते है खनन से सम्बन्धिंत आप कोई कार्य कर सकते है आप तेल से सम्बन्धिंत आप कोई कार्य कर सकते है यानि खनिज सम्पदा से सम्बन्धिंत यदि आप कोई कार्य करते है तो उसमे आपको निश्चिततोर पर आपको सफलता प्राप्त होगी खर्चो में आपके कमी आएगी विदेश यात्रा के इस समय आपके पुरे योग बने हुए है इसीलिये आपको इस समय विदेशो में कार्य करने का यदि आप नोकरी करना चाहते है विदेशो में तो इस समय आपको अपना पूरा ध्यान इस तरफ लगाना चाइए आपके बहुत अच्छे योग बन रहे है जो कि आपको विदेश यात्रा करवाएंगे ही करवाएंगे और विदेशो में यदि काम करने को इच्छुक है तो आप इस समय जरुर कोशिश कीजिए विदेशी कंपनियों के साथ भी आप का मेल-मिलाप होगा आप नए-नए कार्य विदेशी कंपनी के साथ मिलकर करना आप पसंद करेंगे यदि आप अपने जीवन में अपने लग्न को शक्तिशाली बनाना चाहते है क्योकि लग्न पर शनि की दृष्टी पड़ रही है आपके सुख स्थान पर शनि की दृष्टी पड़ रही है और आपके भाग्य स्थान पर शनि की दृष्टी पड़ रही है तो यदि आप इन तीनो को सही करना चाहते है आप चाहते है Kark Rashi Shani
उपाय :
- आपको सकारात्मक परिणाम मिले तो शनि का प्रकोप आप पर न पड़े शनि की दृष्टीया आपको नकारात्मक परिणाम नही दे और आप अपने जीवन में आगे बढे तो आपको शालिग्राम जी की पूजा आराधना जरुर करनी चाइए विष्णु भगवान के रूप शालिग्राम जी होते है उन्हें आप अपने घर में स्थापित करे और उनकी पूजा आराधना जरुर करे Kark Rashi Shani
- स्फटिक माला में चंद्र यन्त्र लॉकेट को धारण करे देखिये सप्तम भाव में शनि और शनि के शत्रु चन्द्रमा,सूर्य और मंगल माने जाते है और सप्तम भाव में शनि बैठे है और शनि की दृष्टी आपके लग्न पर पड़ रही है और आपके लग्न के स्वामी चन्द्र है इसीलिये आपको इनको सही करने के लिए स्फटिक माला के अन्दर हमने विशेष रूप से चंद्र यन्त्र लॉकेट बनाया है जो कि हमारे द्वारा विशेष रूप से बनाया गया है प्राण प्रतिष्ठित सिद्ध और अभिमंत्रित करके आपके नाम से आपको भेजा जायेगा तो यदि आप अपने जीवन में सकारात्मक परिणाम शनि के प्राप्त करना चाहते है तो आपको ये उपाय जरुर करने चाहिए|Kark Rashi Shani