Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Kanya Rashifal 2022 in Hindi | कन्या राशिफल 2022 | Kanya Rashi – Virgo Horoscope 2022 – Nidhi Shrimali

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

Kanya Rashifal 2022 in Hindi


आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम  आपके सामने  कन्या राशि वालों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए है । Kanya Rashifal 2022 in Hindi

अच्छी सम्भावनाओं वाला वर्ष

वर्ष की शुरुआत में कन्या राशि के स्वामी जो कि आपके बुध हैं और इनके अधिपति देवता है गणेशजी जो कि बुद्धि, वाणी, जिह्वा के अधिपति देवता माने गए हैं। बुध ग्रह व्यक्ति के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन करते हैं यदि आपकी कुंडली में बुध उच्च के हो तो व्यक्ति बहुत बुद्धिमान होता है वो बुद्धि से सम्बंधित  काम कर रहा होता या फिर अच्छा व्यापार कर रहा होता है।  banking sector accounting से सम्बंधित  काम या फिर कोई बड़ा IT field का अधिकारी होना ऐसी कुछ योग्यता है उसमें विशेष रूप से पाई जाती है। बुध ग्रह बहुत ही सौम्य  ग्रह माना जाता है और साल की शुरुआत में बुध ग्रह आपके पंचम भाव में शनि के साथ में जाकर युति कर रहा है लेकिन आपके लग्नेश कर्मेश और पंचमेश का एक साथ युति करके पंचम भाव में बैठना इसके परिणाम  को और भी अधिक सफल और सकारात्मक बनाएगा। इस समय आपके सभी काम बनते चले जाएंगे। खासकर जो वाणिज्य  के छात्र हैं उनको विशेष परिणामों की प्राप्ति होगी। यदि आप accounting से related शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं या फिर अगर आप कोई न्यायिक शिक्षा यानि CLAT की preparing अगर आप कर रहे हैं न्यायिक शिक्षा से संबंधित कोई परीक्षा  की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें आपको बहुत ही अच्छे और उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। वही  संतान से संबंधित कोई अगर परेशानी  आपको चल रही थी जैसे उसके मंदबुद्धि होना या फिर उसके पढ़ाई में थोड़ा सा धीरे विकास हो रहा है  अपनी life  में थोड़ा सा धीरे  ग्रोथ कर रहा है तो ऐसी समस्याओं से भी आपको मुक्ति मिलेगी साथ ही संतान से संबंधित अगर आपको कोई भी बाधा का निवारण करना चाहते हैं। संतान सुख की प्राप्ति करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए बहुत ही अच्छा  रहेगा। गुरु जो कि साल के प्रारंभ में आपके षष्ठम भाव में यानी कुंभ राशि में जाकर विराजमान होंगे। हालांकि षष्ठम भाव में गुरु का बैठना क्योकि यह रोगो का स्थान है  यह आपके fat   को  वजन संबंधी problem  को बढ़ा सकता है। Thyroid-related problems को इस समय बढ़ा सकता है त्वचा से संबंधित समस्याएं बढ़ सकती है गले से  संबंधित अगर कोई भी संबंधित पार्ट   चाहे आँख   नाक, कान ,गला या गले में बार बार आपको परेशानी  होना infection  हो जाना ऐसी स्थतियाँ    जरूर उत्पन्न हो सकती पर कोई बड़ी समस्या आपके जीवन में नहीं आएगी। इस समय इन चीजों के प्रति aware रहे  क्योकि गुरु रोग भाव  में बैठा है तो अपने स्वास्थ का विशेष रूप से ध्यान रखें । Kanya Rashifal 2022 in Hindi

नौकरी पेशा लोगों

इस समय गुरु की दृष्टिया यानी की पंचम दृष्टि आपके कर्म भाव पर पड़ रही है जो कि आपके काम काज में उत्तरोत्तर उन्नति करवाएगी। वैसे भी आपके कर्मेश पंचम में बैठे है  और शनि के साथ पंचमेश के साथ युति कर रहा और साथ में कर्म भाव पर गुरु की दृष्टि पड़ना इस समय नौकरी पेशा लोगों को अपने मन मुताबिक परिणामों की प्राप्ति होगी। यानी अगर आप permotionचाहते हैं तो permotion के chances बनेंगे। कोई बड़ी जिम्मेदारी आपको इस समय सौंपी जा सकती है। कोई project  lead करने को मिल सकता  है आपको अपनी कंपनी की तरफ से अगर आप IT sector में हैं तो आपका पद मान सम्मान सब बढ़ता दिखाई देगा। इस समय teamwork की तरह आपको काम करना पड़ेगा। आपके खुद की team होंगी और आप उस team  के संचालक होंगे यानी आप उस team को निर्देश देंगे। वैसे team आपके इशारों पर काम करेगी और ऐसी opportunity जिसका इंतजार आप बहुत लंबे टाइम से कर रहे थे वो opportunity आपको अब मिलती हुई दिखाई देगी। Kanya Rashifal 2022 in Hindi

खर्चों में कमी

वही गुरु के सप्तम दृष्टि आपके खर्च  भाव पर पड़ रही है जो कि आपके खर्चों में कमी लेकर आएगी। इस समय अगर आपके हाथ में पैसा बहुत आता है पर टिकता नहीं और सारा पैसा खत्म हो जाता और आपके हाथ में निल बटा नील रह जाता है मतलब आप जीरो पर आ जाते हैं। पर अब ऐसी स्थितियों से आपको मुक्ति मिलेगी। खर्चों को थोड़ा आप control करेंगे और आपके धन की आवक होने धन एकत्रित होना प्रारंभ हो जाएगा। Foreign companies के साथ विदेशों में जाने के योग और विदेश में जाकर पढ़ाई करने के अच्छे सुअवसर आपको इस समय प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। गुरु की  नवम दृष्टि जो कि आपके धन भाव पर पड़ रही है वो आपके धन धान्य में वृद्धि करेगी कुटुम्ब में मान सम्मान को बढ़ाएगी। वाणी से संबंधित जो भी लोग काम कर रहे हैं चाहे वो teaching line, नेता हो, अभिनेता हो, मीडियाकर्मी हो, या research institute से related अगर आप कोई भी काम करें जिनका  बोलने का काम ज्यादा रहता। उन  सभी क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों को मान सम्मान और प्रसिद्धि इस समय प्राप्त होती हुई दिखाई देगी। आपके कुटुम्ब में आपका ओहदा बढ़ता हुआ दिखाई देगा। पैतृक संपत्ति अगर आपके कई अटकी हुई  है या उसका कोई विवाद आपके जीवन में है तो उस विवाद से भी आपको मुक्ति मिल जाएगी। ये इस समय मंगल जो कि आपके पराक्रम भाव में बैठे हैं साथ में केतु बैठे है जो की आपके पराक्रम को और अधिक बढ़ाएंगे क्योंकि केतु 3rd  घर में मंगल के According भी परिणाम देते है  और 3rd  घर में यानी पराक्रम भाव में बहुत ही उत्तम परिणामों की प्राप्ति करवाता है तो मंगल के और केतु के उत्तम परिणाम आपको प्राप्त होंगे। जो भी engineering से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह समय भाग्योदय वाला रहेगा। Kanya Rashifal 2022 in Hindi

अप्रैल माह में तीन बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है। ये अप्रैल माह बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योकि काफी ग्रहो की स्थ्तिया चेंज  होगी और उसके परिवर्तन आपको अपने जीवन में देखने को मिलेंगे।

पहले बात कर लेते हैं राहु की जो कि वर्तमान में तो वृषभ राशि में विराजमान है और 12 अप्रैल को वे उल्टी  चाल चलते हैं तो वृषभ राशि से मेष राशि में प्रवेश करेंगे। अब तक आपके भाग्य स्थान में बैठकर आपके भाग्य को थोड़ा सा पलटवार करते थे। हालाँकि धर्म कर्म पर आपके  खर्चे हो रहे थे और धर्म कर्म जैसे  कार्यक्रमों में आपकी प्रवृतिया  आपकी उपस्थिति बहुत अधिक बढ़ रही थी तो ये आपके लिए positive था पर कही न कही आपके investments नुकसान में जा रहे थे। आप कही पर भी कुछ भी investments कर रहे हैं या नया काम शुरू करना चाहते थे तो उसमे अटकाव की स्थ्तिया थी पर अब वो खत्म हो जाएगी । Kanya Rashifal 2022 in Hindi

12 अप्रैल के बाद में  राहु आपके अष्टम में आकर बैठेंगे। राहु यात्राएं बहुत कराते हैं परन्तु जो भी यात्रा आप करेंगे वो आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगी मंगलकारी रहेगी आध्यात्मिक कार्यों से सम्बंधित भी आपके इस समय बहुत यात्राएं होंगी और ये यात्रा आपके इस जन्म को और अधिक पुण्य फल की प्राप्ति करवाएगी और इस जन्म को साकार करती हुई दिखाई देगी। इसके अलावा अष्टम भाव में जो daily routine की  life आपकी  disturb चल रही थी उसको वो ठीक करती  हुई  दिखाई देगी। Kanya Rashifal 2022 in Hindi

शत्रु चाहकर भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे

गुप्त शत्रु चाहकर भी आपके कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे क्योंकि ऐसे शत्रुओं को हम पहचान नहीं पाते उसकी पहचान नहीं कर पाते कि यह शत्रु हमारे क्योंकि हमारे वो हितैषियों में से ही एक होते हैं। मित्रों में से हो सकता है ,रिश्तेदारो में  से हो सकते है, आपके सर्कल में  से हो सकते  है, आपके स्टाफ में से हो सकते हैं, या फिर आपके सहकर्मियों में से एक हो सकता है तो ऐसे मित्रों को ऐसे शत्रुओं को पहचानने में आपकी मदद ये समय करता हुआ दिखाई देगा। वहीं  इस समय आपके बाहर विदेश में जाकर यात्राओं के योग भी बनते हुए दिखाई देंगे। क्योकि सूर्य भी आपके अष्टम भाव में आ रहे हैं और 14 अप्रैल को ही वे मेष राशि में उच्च के हो रहे और सूर्य का उच्च होना वो  आपको जैसे  कोई सरकारी नौकरी में है सरकारी अधिकारी है पर out of India जाकर भी कुछ सालों रहने का वहां का experience लेने का मौका हर सरकारी अधिकारी को जीवन में एक बार मिलता है तो ऐसा योग आपके इस समय बन सकता है। वही ये  time आपके काम को और अधिक बढ़ाएगा। Kanya Rashifal 2022 in Hindi

अभी हमने राहु की बात की पर आप जानते हैं कि राहु के साथ में केतु भी राशि परिवर्तन करता है तो केतु भी आपके तुला राशि में यानी आपके द्वितीय भाव में आकर विराजमान होंगे। इस समय आपके पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद उभर सकता है। कुटुंब में कुछ मान हानि होना या कुटुम्ब में बिना ना चाहते हुए भी आपकी छवि खराब हो जाना कुछ आप अच्छा करने जा रहे पर उसका उल्टा हो रह लोगों को बुरा दिखाई दे रहा है तो ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो सके। किसी रिश्तेदार से मनमुटाव की स्थितियां उत्पन्न हो सकती है जिससे आपके घर में भी थोड़ा सा कलह का वातावरण उत्पन्न हो सकता है इसलिए केतु जो 2nd घर में बैठे है उसका आपको इस समय ध्यान रखना पड़ेगा। Kanya Rashifal 2022 in Hindi

व्यापार में उन्नति करवाएंगे

गुरु ग्रह पर जो कि राहु के एक दिन बाद ही यानि 13 अप्रैल को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। वर्तमान में वे कुंभ राशि में विराजमान हैं और 13 अप्रैल को वे कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे यानि आपके षष्टम भाव से आपके सप्तम भाव में प्रवेश करेंगे यानि केंद्र में गुरु का जाकर बैठना वैसे भी बहुत अच्छे रिजल्ट देने वाला है। और गुरु के साथ में शुक्र भी जो कि 27 अप्रैल को राशि परिवर्तन करके उच्च के होकर सप्तम भाव में आ जाएंगे वे भी मीन राशि में बहुत ही उत्तम परिणामों की प्राप्ति करवाएंगे । यानी आपके सप्तम भाव में शुक्र और गुरु की ये युति होगी। ये आपके व्यापार को बढ़ाएगी। आपके जीवन में उन्नति और प्रगति को लेकर आएगी। Kanya Rashifal 2022 in Hindi

विवाह में आ रही बाधाओं को भी दूर करेगी। बुध जो कि आपके लग्नेश है और वे आपके भाग्य स्थान में बैठेंगे। भाग्य स्थान में बुध का बैठना आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति करवाएगा। यह समय आपके लिए भाग्य वर्धक रहेगा। Kanya Rashifal 2022 in Hindi

अटके काम  होंगे पूरे

अटके हुए काम पूरे होंगे। अगर आपके bank से संबंधित कोई काम यानी आपने loan के लिए applie किया है और आपका  loan अभी तक पास नहीं हो पाया तो कुछ न कुछ कुछ न कुछ अड़चन आ रही थी। रुकावट आ रही थी तो अब वो पास हो जाएगा। आपको बैंक से  loan मिल जाएगा या banking sector में कोई काम आपका अटका हुआ है तो वो निर्विघ्न संपन्न हो जाएगा। वही  आपके कार्यक्षेत्र में आपको बहुत अच्छी सफलता प्राप्त होगी। यदि आप CA, CS, Accounting से related कोई भी काम में कार्यरत हैं तो इन क्षेत्रों में आपकी प्रसिद्धि आपका नाम आपका प्रेम बढ़ेगा और आपका प्रेम बढ़ेगा तो  आपका काम बढ़ेगा। गुरु की जो दृष्टि है वे तो हमेशा मंगलकारी होती है ये सभी जानते हैं। जब गुरु का राशि परिवर्तन होगा तो गुरु की पंचम दृष्टि आपके लाभ भाव पर पड़ेगी जो कि आपके लाभ में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगी। इस समय आपके कुछ लोग नए नए आपके सर्कल में जुड़ेंगे जो कि आपके business में आपको फायदा पहुंचा सकता है। आपकी नौकरी में आपको बहुत अच्छा लाभ दिलवाते हुए दिखाई देंगे। यानि  कुछ VIP आपके circle में बढ़ जाएंगे आपका levelऔर circle दोनों ही बढ़ता हुआ दिखाई देगा सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। कई सामाजिक कार्यक्रमों में आपको chief guest बनाकर बुलाया जाएगा। आपका ओहदा बढ़ता हुआ दिखाई देगा। यह समय आपके कार्य के विस्तार की योजनाओं का भी रहेगा यानी आप business में नई नई योजनाएं बनाएंगे आपके काम को extend करने की planning करते हुए दिखाई देंगे और काफी हद तक उसे क्रियान्वित कर देंगे। नौकरी पेशा लोगों के लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है। इस समय आपके promotion के increment के chances बनते हुए दिखाई देंगे।

गुरु की सप्तम दृष्टि बनाएगी बुद्धिमान

गुरु की सप्तम दृष्टि की बात करें जोकि आपके लग्न पर पड़ रही है वो आपको और भी अधिक बुद्धिमान बनाएगी। इस समय समस्या आपके जीवन में छोटी होती चली जाएगी। Personality बहुत ही powerful और लोग आपको बहुत intelligent मानेंगे। इस समय आपके जो department हैं उसमें भी आपका नाम और पद बढ़ेगा प्रभाव बढ़ेगा। आपके साथ जो सहकर्मी है वो भी आपसे पूछ कर अपने कार्यों को करने का प्रयास करेंगे। वहीं अगर आप व्यापार करते हैं तो व्यापार में भी आप उत्तरोत्तर उन्नति करते हुए दिखाई देंगे। नई नई योजनाएं बनाएंगे और जो भी आपको जिसमें भी आप हाथ डालेंगे कोई भी order अगर आपको मिलेगा तो उसको भी आप सफलता पूर्वक पूर्ण करते हुए दिखाई देंगे। आपकी सभी योजनाएं इस समय सफलता पूर्वक पूर्ण हो जाएगी। आपके बदलाव से आपके relationship बहुत ही मजबूत होते चले जाएंगे। गुरु के नवम दृष्टि की बात करें तो वो आपके पराक्रम को बढ़ाएगी। भाई बहनों के साथ में relation को और अधिक सुदृढ़ करेगी। यदि आपका पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद आपसी  भाई बहनों के बीच में चल रहा था तो बातचीत के द्वारा उसका हल आप ढूंढ लेंगे। आपके बड़े भाई बहनों के विशेष सहायता आपको अपने कार्य में देखने को मिलेगी। छोटे भाई बहनों का प्यार और उनका सम्मान आप इस समय प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। आपका समाज में मान सम्मान बढ़ेगा वहीं अगर राजनीति में आपका intrest है तो उसमें भी आपका प्रभाव बढ़ता हुआ दिखाई देगा। जो लोग engineering या तकनीकी कार्यों से जुड़े हुए हैं उनके लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा और उत्तम परिणाम दायक रहेगा। अब बात करते हैं शनि ग्रह की जो कि वर्तमान में मकर राशि में स्वग्रही होकर विराजमान है

रोगों  में आयेंगी कमी 

29 अप्रैल को वे मकर राशि से अपनी खुद की राशि कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। अब तक भी  शनि आपके पंचम भाव में बैठकर बहुत अच्छे result  दे रहे थे   जब वो षष्टम  भाव में जाएंगे तो रोगों को कम करके आपकी बड़ी बड़ी व्याधियों को solv  करते हुए उसमे relief आपको दिलवाएंगे। यानि अगर आपको कोई बहुत बड़ी बीमारी है तो उस बीमारी में आपको राहत महसूस होगी। आपके शत्रु पक्ष चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। आप अपनी मेहनत लगन और निष्ठा से आगे बढ़ते हुए अपने शत्रुओं को भी परास्त करेंगे और अपने लिए नए रास्ते जीवन में बनाते हुए उन्नति कर चले जाएंगे। इसके अलावा मकर, कुंभ और मीन राशि जब कुंभ में आ जाएंगे तब साढ़ेसाती प्रारंभ हो जाएगी और कर्क और वृश्चिक राशि वालों को शनि की ढैय्या लग जाएगी।

छात्रों को उत्तम परिणामो की प्राप्ति

12 जुलाई को शनि वापस से वक्री होकर कुम्भ से मकर में प्रवेश करेंगे। यह समय छात्रों के लिए बहुत अच्छा रहेगा। शिक्षा की दृष्टि से आप उत्तम परिणामों की प्राप्ति करेंगे। यदि आपने कोई entrance exam की तैयारी कर रखी है तो उसमें भी आपको निश्चित रूप से success हासिल होगी। यदि आपको कोई Judiciary से related शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं तो उस समय भी आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति करेंगे आप तो यह जो समय  रहेगा ये भी बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि शनि राशि परिवर्तन कर रहे है तो दोनों अपनी ही राशि में पहले भी अपनी राशि में और अब भी अपनी राशि में और खुद की राशि में कोई भी ग्रह wrong result negative result नहीं देता क्योकि कोई भी खुद के घर का बुरा नहीं चाहता है इसलिए शनि के over all  पूरे वर्ष पर्यन्त आपको अच्छे और सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।

नये business की उम्मीद

बुध ग्रह पर जो कि आपके राशि स्वामी है। बुध ग्रह दो जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक मिथुन राशि में स्वग्रही होकर विराजमान होंगे। आपके कर्म भाव में कर्मेश का स्वग्रही होकर बैठना आपके काम में बहुत ही शानदार उन्नति और अच्छे परिणाम दिलवाएगा आप इस समय नई नई योजनाएं बनाते हुए दिखाई देंगे। अगर आप नौकरी कर रहे तो नौकरी के साथ भी आप अपना खुद का कोई काम कर सकते हैं। व्यापार के कारक ग्रह भी बुध माने गए हैं तो आप किसी भी प्रकार  के job में है तो job के साथ आपका कुछ side business stabilized हो जाएगा और यदि आप business में हैं तो business में कुछ नई branch खोलने का या फिर business Extend करने की कुछ planning इस समय आप कर सकते हैं और निश्चित रूप से आपको इसके अंदर बहुत ही अच्छी उन्नति और प्रगति देखने को मिलेगी। आप इस समय life  में settled हो जाएंगे अगर आप कोई नया business शुरू करें तो आपका business set  हो जाएगा। 21 अगस्त से लेकर 26 अक्टूबर तक का समय तो सबसे अच्छा समय आपका रहने वाला है क्योंकि कन्या राशि यानि आपकी खुद की राशि में ही बुध उच्च के होकर विराजमान होंगे और जब राशि स्वामी उच्च  के होकर आपकी राशि में विराजमान है तो फिर कहना ही क्या। इस समय आपकी बुद्धिमता के चर्चे चारों तरफ होंगे। कुछ अलग कुछ नया समाज के लिए देश को अचंभित करने वाला काम आप इस समय कर सकते हैं। यदि कोई विशेष आविष्कार जो किसी ने किया हो या कोई विशेष योग्यता जो किसी आम इंसान में न हो  ऐसी कुछ चीजों का invention कर सकते  है या ऐसा कुछ काम आप कर सकते हैं जो लोगों को अचंभित कर ले और गुरु की दृष्टि भी लग्न पर पड़ेगी तो जब राशि स्वामी उच्च के  यानी बुध उच्च का कन्या राशि में और गुरु की दृष्टि तो यह जो time period  है ना तो ये महीना  आप ध्यान  कर लीजिए की 21 अगस्त से लेकर 26 अक्टुम्बर  तक का जो time period है ये आपके साल का सबसे अच्छा time period  है । अब अगर आप कुछ सोच रहे हैं कि आपको कुछ differentiate करना है आपको कुछ विशेष योजना है जो कि दुनिया में धमाका कर देता है हल्का कर दे चमत्कार लोगों के लिए हो तो बस आप उसमें लग जाइए इस time period  के बीच में अगर आप अपनी योजना का पदार्पण करेंगे या लोगों के सामने वो योजना लेकर आएंगे निश्चित रूप से आपके मान सम्मान प्रसिद्धि में वृद्धि होगी |  विश्व विख्यात आप इस समय हो सकते हैं तो अगर बात करें कन्या राशि की  तो कुछ best  महीने भी है जो उनके लिए बहुत ही शुभ रहने वाले  है। मार्च, अप्रैल, जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के महीने आपके लिए बहुत ही best  रहेंगे। इस समय आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। वही  हर व्यक्ति के लिए हर राशि वाले के लिए कुछ color  जो होते है वो महत्वपूर्ण होते है जो हम पहनते है निश्चित रूप से वो हमारे लिए lucky साबित होते  है। हम कोई भी शुभ कार्य करने जाते हैं तो उन कलर को हमें जरूर धारण करना चाहिए। तो अगर हो सके तो आप हरा, भूरा या सुनहरा या पीला कलर का उपयोग अधिक से अधिक करें। जब भी आप विशेष अवसरों पर जाएं और अगर आप color  कुछ भी पहने  पर अगर रुमाल ऐसे लेकर आ जाएं जो आपको अपने शुभ अवसरों पर पहनने चाहिए और रखना चाहिए तो आप अपनी जेब में रखकर कोई भी important meeting  तो उसमें जा सकते हैं। कोई आपका विशेष कार्य सिद्ध होने वाला है तो उस समय भी आप इसे अपने पास रख सकते हैं। कुल मिलाकर आपको इन color को अपने पास रखना है।


वर्ष 2022 के विशेष उपाय

उपाय ज्यादा जरूरी है ये आने वाले वर्ष  को और अधिक उन्नत और समृद्ध बना सकता है। तो सबसे पहले तो बुध  के उपाय बताएंगे जो कि आपके अधिपति ग्रह हैं।

  1. आपके राशि स्वामी बुध है तो बुध का पन्ना पहले तो धारण करें। गणेशजी को वैसे तो विघ्नहर्ता मानते हैं और सभी शुभ अवसरों पर सबसे पहले उनकी पूजा की जाती है। रिद्धि  सिद्धि के दाता भी हम उनको कहते है  पर आपके लिए विशेष गणेशजी हैं क्योंकि बुध ग्रह के अधिपति देवता भी गणेश जी है । इसलिए आपको तो कोई भी कार्य करना है तो सबसे पहले गजानन जी का आशीर्वाद प्राप्त कीजिए, उनका नाम लीजिए उनके दर्शन कीजिये फिर वो  काम शुरू कीजिए।
  2. घर से निकले उससे पहले आप घर में गजानन जी की मूर्ति होती है तो आप उस मूर्ति की पूजा आराधना करें। ॐ गं गणपतये नमः इस मंत्र का जाप करते हुए उनके ऊपर हरी दूर्वा चढ़ाएं।
  3. हरी चीजों का जरूरतमंद लोगों में दान करें। आप कोशिश करें कि बुधवार के दिन तो कम से कम हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें। वैसे भी अगर आप ज्यादा हरी सब्जियों का उपयोग अपने खाने में करेंगे तो वो भी आपकी बुद्धिमत्ता को और अधिक बढ़ाएगा।
  4. मछलियों को दाना आपको डालना चाहिए ।
  5. अपने घर की महिलाओं का सम्मान करना बहुत आवश्यक है। घर में मां बहन बुआ बेटी जो है उन सभी का सम्मान करें।
  6. 8 वर्ष से कम उम्र के बच्चियों को मीठी चॉकलेट या मीठी चीज आप जरूर खिलाएं।
  7. बुधवार के दिन गाय को साबुत जो हरे मूंग होते हैं उसमें घी डालकर उन्हें पकाकर गाय को जरुर खिलाएं ।

तो यह कुछ विशेष उपाय है जो बुध  को और भी अधिक strong कर सकते  है और चूंकि आपके  राशि स्वामी बुध अगर वो strong हो गए  तो काफी चीजें आपके जीवन में और अधिक strong हो जाएगी और आप अपने लाइफ में उन्नति और प्रगति करेंगे।

ये जो उपाय बताया है ये तो कॉमन कन्या राशि वालों के लिए है जो कि बहुत सारे कन्या राशि वाले हैं। उनके हिसाब से हमने  बताया है। अब अगर आप अपनी जन्म  पत्रिका के माध्यम से भी जानना चाहते हैं कि आने वाला वर्ष आपके लिए कैसा रहेगा और क्या आपको उपाय करने चाहिए जिससे वो आपके लिए उन्नति दायक रहें या आपकी कुंडली में कौनसे ग्रह नक्षत्रों की युति हो रही है  और कैसी position बन रही है क्या वो position गोचर की स्थ्ति  से मिलान कर रही  है। अगर आपके मन में ये सभी प्रश्न है तो आप एक बार हमसे  कुंडली विश्लेषण का लाभ जरूर प्राप्त करें ताकि  हम आपके आने वाले भविष्य को लेकर जो भी प्रश्न उनकी शंकाओं का समाधान कर सके और हम आपको ऐसे सटीक उपाय बता सके  जोकि आपके भविष्य को संवारने में आपकी मदद कर सकें।

नया साल आपके लिए नई संभावनाओं और नई उम्मीदों वाला रहे। आप अपने इस नए साल में सफलता के चरम पर पहुंचे और जीवन में खुशियां आपके कदम चूमे |

 

 

 

[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/JFJLbSc9xBs” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *