Kamal Gatta Mala Prayog
लक्ष्मी प्राप्ति हेतु कमल गट्टा माला प्रयोग |
Kamal Gatta Mala Usage
लक्ष्मी प्राप्ति प्रयोग की श्रंखला में आज आपके सामने एक नया प्रयोग लेकर उपस्थित हुए है | आप सभी जानते हैं कि लक्ष्मी कमल दल पर विराजमान रहती है और कमल के पुष्प का बीज होता है कमल गट्टा। यहां काले रंग का दाना होता है और इसे धागे में पिरोकर माला बनाई जाती है जिसे कहते हैं कमल गट्टे की माला | इस माला में कम से कम 108 मिनके यानि 108 बीज दाने जो भी आप कहे वो होने चाहिए। इस कमल गट्टे की माला को लक्ष्मी की किसी भी प्रकार की साधना या प्रयोग या लक्ष्मी के उपायों में लक्ष्मी के मंत्रों के जाप के अंदर यदि इस माला के द्वारा उन मंत्रों को साधना का जाप किया जाए तो यह प्रयोग या साधना बहुत ही अधिक जल्दी सिद्ध हो जाता है और ज्यादा उपयोगी और लाभदायक रहता है। तो इस कमल गट्टे की माला का प्रयोग आज हम आपके सामने लेकर आये है | इस प्रयोग को हम किस प्रकार करेंगे आइये जानते हैं-Kamal Gatta Mala Prayog
- सर्वप्रथम बुधवार के दिन आपको कमल गट्टे की माला को किसी भी पात्र में रखकर उसे पंचामृत से स्नान करवाना है उसके पश्चात आपको शुद्ध जल से उसे स्नान करवाना है।
- उसके पश्चात आपको इस कमल गट्टे की माला के सामने कोई भी गजलक्ष्मी है या अष्ट लक्ष्मी चौकी है लक्ष्मी की मूर्ति है श्रीयंत्र है लक्ष्मी से रिलेटेड कोई भी मूर्ति या पारद लक्ष्मी है कमल के पुष्प पर विराजित लक्ष्मी है कोई भी लक्ष्मी की मूर्ति को आपको इस माला के सामने अपने पूजा कक्ष में रख देना है ।
- उसके पश्चात आप इस माला के प्रयोग के लिए एक निम्न मंत्र जो हम आपको बताएगे| इस मंत्र का उच्चारण करना है यह मंत्र आपको 11 हजार मंत्रों के द्वारा यह मंत्र सिद्ध होगा इसके लिए आपको प्रत्येक दिन इसके 110 माला अगर हो सके तो आप कर दे | अगर न कर सके तो एक माला या 11 माला अवश्य करें। इसकी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है।
- यह जो कमलगट्टे की माला है इस माला से उस मंत्र का जाप आपको करना है-
ॐ स्वर्णावति महाभगवति कामरुपिणि
मम समस्त कार्य सिद्धिं करि करि
असीमित द्रव्य प्रदायै स्थिर लक्ष्म्यै नमः ||
- इस मंत्र का जाप करने के पश्चात आपको इस माला को लक्ष्मी जी की जो मूर्ति है या श्रीयंत्र है जो भी आपने अपने पूजा कक्ष में स्थापित किया है उसके ऊपर इसको लगा देना है ।
- प्रत्येक दिन इस माला का जाप करना है।
- जब यह मंत्र सिद्ध हो जाये और यह प्रयोग सम्पन्न हो जाये तो उसके पश्चात इस कमल गट्टे की माला को किसी भी पवित्र सरोवर या तालाब में प्रवाहित करना है।
- यह प्रयोग संपन्न होने के पश्चात इस माला को आप प्रवाहित कर दे और पूजा कक्ष में वह मूर्ति पुनः स्थापित कर दें|
यह प्रयोग बहुत ही अचूक है। यहां स्थायी और अत्यंत धन संपत्ति और लक्ष्मी की प्राप्ति में सहायक है। इससे कमलगट्टे की माला भी सिद्ध होती है और माँ लक्ष्मी जी का भी आपको आशीर्वाद प्राप्त होता है।
निधि श्रीमाली
एस्ट्रोलोजर एवं मोटिवेशनल स्पीकर
8955658362 | 9588227537
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali