Haldi Mala Ke Upayog हल्दी माला
Haldi Mala Ke Upayog
हल्दी को हमारे शास्त्रों में पवित्र स्थान दिया गया है। ना सिर्फ यह आयुर्वेद के अंतर्गत बेहद उपयोगी है बल्कि ज्योतिषशास्त्र की नजर में भी हल्दी की गांठ अत्यंत लाभकारी होती है, इसका संबंध देवगुरु बृहस्पति के साथ स्वीकार किया गया है। इसे पवित्रता के पर्याय के रूप में स्वीकार गया है। Haldi Mala Ke Upayog
शत्रु बाधा निवारण के लिए इस माला से बगलामुखी देवी के मंत्र का जाप किया जाता है। बृहस्पति ग्रह के मंत्र का जाप के लिए हल्दी माला उपयोग करने से भी शुभ फल प्राप्त होता है।
हल्दी माला को हल्दी की गांठ से निर्मित किया जाता है। इस माला का विशेष उपयोग पीताम्बरा देवी, बगलामुखी मंत्र के जप अनुष्ठान के लिए किया जाता है। इसके अतिरिक्त इस माला से बृहस्पति ग्रह का मंत्र जप भी करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। माला का शुद्धीकरण करनेबाद उपयोग करें। हल्दी एक विशेष प्रकार की औषधि है जिसमें दैवीय गुण होते हैं। Haldi Mala Ke Upayog
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यह माना जाता है कि जिन जातकों का भाग्य उनका साथ नहीं देता, उन्हें अवश्य ही हल्दी की माला का प्रयोग करना चाहिए। इसजे अलावा यह जातक को अच्छा स्वास्थ्य देती है और उसके जीवन में आने वाली धन संबंधी परेशानियों का भी समापन करती है। अगर आपके मन में कोई ऐसी इच्छा है जिसका पूरा होना आपके लिए बहुत जरूरी है तो आपको अवश्य ही हल्दी की माला पहननी चाहिए। Haldi Mala Ke Upayog
पीलिया से पीड़ित व्यक्ति अगर हल्दी की गांठ धारण करता है तो उसकी यह बीमारी जल्द से जल्द समाप्त होती है।
मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति को अवश्य ही हल्दी की माला पहननी चाहिए। यह मन में सद्विचार उत्पन्न करती है, साथ ही व्यक्ति को अवसाद की चपेट में जाने से भी बचाती है। Haldi Mala Ke Upayog
भगवान गणेश और बृहस्पति देव की आराधना करने के लिए हल्दी की गांठ का उपयोग करना चाहिए, इससे वो शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्त की इच्छा को पूरा करते हैं। जिस जातक की कुंडली में गुरु की स्थिति अच्छी ना हो, उसे अवश्य ही हल्दी की माला पहननी चाहिए। इससे गुरु का शुभ फल प्राप्त होता है और जातक को भिन्न-भिन्न लाभ प्राप्त होते हैं।
बगलामुखी मंत्र का जाप
हल्दी की माला पर बगलामुखी मंत्र का जाप करना फलदायी होती है, इसके अलावा बृहस्पति मंत्र का जाप भी आप हल्दी की माला पर कर सकते हैं।
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-