Gomed Ratan Dharan Karane Astrology Benefits
Gomed Ratan Dharan Karane Astrology Benefits गोमेद एक रत्न है। जिसे राहु ग्रह से सम्बन्धित किसी भी विषय पर धारण करना चाहिए। गोमेद राहु ग्रह की बाधाओं को दूर करता है और गोमेद कई प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से भी निजात दिलाता है। गोमेद एक ऐसा रत्न है, जो नज़र की बाधाओं, भूत-प्रेत एवं जादू-टोने से भी सुरक्षा प्रदान करता है। सामान्यतः इसका रंग लाल धुएं के समान होता है। रक्त-श्याम और पीत आभायुक्त कत्थई रंग का गोमेद उत्त्म माना जाता है। दिखने में गोमेद चमकीला एवं अधिकतर पारदर्शी होता है। गोमेद के साथ मूंगा, माणिक्य, मोती अथवा पुखराज नहीं पहनना चाहिए।
गोमेद किसे धारण करना चाहिए :-
कुण्डली में राहु जिस भाव में हो उस भाव के शुभ फल को बढ़ाने के लिए राहु रत्न गोमेद पहनना चाहिए। पंडित एन. एम. श्रीमाली जी के अनुसार राहु तीसरे, छठे भाव में हो तो गोमेद पहनना चाहिए। Gomed Ratan Dharan Karane Astrology Benefits मेष लग्न की कुण्डली में यदि राहु नवें घर में है, तो गोमेद पहनने से भाग्य बलवान होता है। राहु यदि दशम अथवा एकादश भाव में है, तब भी गोमेद धारण करना उत्तम होता है। लग्न में राहु होने पर स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों को कम करने हेतु गोमेद पहनना फायदेमंद होता है। राजनीति एवं न्याय विभाग से जुड़े लोगों की कुण्डली में राहु मजबूत होने पर सफलता तेजी से मिलती है। राहु को बलवान बनाने के लिए गोमेद रत्न धारण करना चाहिए।
गोमेद से लाभ :-
गोमेद पहनने से राहु का अशुभ प्रभाव दूर होता है। Gomed Ratan Dharan Karane Astrology Benefits तथा कालसर्प दोष के कष्टों से भी बचाव होता है। जिन लोगों की सेहत अक्सर खराब रहती है, उन्हें भी गोमेद पहनने से स्वास्थ्य लाभ मिलता है। पाचन सम्बन्धी रोग, त्वचा रोग, क्षय रोग तथा कफ-पित्त को भी यह संतुलित रखता है। पंडित एन. एम. श्रीमाली जी के अनुसार गोमेद के भस्म का सेवन करने से बल एवं बुद्धि बढ़ती है तथा पेट की खराबी में गोमद का भस्म काफी फायदेमंद होता है। राहु तीव्र फल देने वाला ग्रह है। गोमेद पहनने से राहु से मिलने वाले शुभ फलों में तेजी आती है। व्यक्ति को मान-सम्मान एवं धन आदि प्राप्त होता है।
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]