Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Gemini Mithun Rashi September 2021 Horoscope | मिथुन राशिफल सितम्बर 2021

[vc_row][vc_column][vc_column_text text_larger=”no”]

Gemini Mithun Rashi September 2021 Horoscope | मिथुन राशिफल सितम्बर2021


मिथुन राशि वालों का सितम्बर माह का मासिक राशिफल इस प्रकार है – Gemini Mithun Rashi September 2021 Horoscope

पारिवारिक स्थिति

पारिवारिक स्तिथि की यदि हम बात करे तो मिथुन राशिवालों के पर्सनैलिटी की बात सबसे पहले आती है बुध जो कि इस पूरे माह लगभग 22 सितंबर तक वे कन्या राशि में उच्च के होकर विराजमान रहेगी। उसके बाद भी तुला राशि में शनि आपके पंचम भाव में जाकर बैठेंगे। लग्नेश का उच्च का होकर बैठना स्वगृही कर बैठना बहुत बढ़िया परिस्थिति आपके लिए उत्पन्न करने वाला पर्सनैलिटी बहुत ही पावरफुल रहेगी। आपकी बुद्धिमत्ता के चर्चे चारों तरफ रहेंगे। सामाजिक मान सम्मान तो आपका बढ़ेगा आप बुद्धिजीवियों की श्रेणी में आ जाएंगे। लोग आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों को करने का प्रयास करेंगे। आपको कई लोग आइडियल मानेंगे और आपको आइडियल बनाकर अपने पथ पर आगे बढ़ने वाले कई लोगों के लिए आप प्रेरणा स्त्रोत का कार्य करेंगे। ददिहाल से आपके रिलेशन बहुत ही अच्छे रहेंगे | दादा राधिका से आशीर्वाद प्राप्त होगा | कजिन्स के साथ आपकी ट्यूनिंग और भी बेहतर होते चली जाएगी। कुटुंब से आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। कुटुंब वालों के साथ आपकी ट्यूनिंग और अधिक बेहतर होगी। कुटुम्ब में एक सकारात्मक और पॉजिटिव छवि एक पॉजिटिव व्यक्तित्व के साथ में आप आगे बढ़ते हुए दिखाई देंगे। यह समय आपके लिए हर तरीके से बहुत ही बेहतर और रिश्तेदारों के साथ मैं अच्छी ट्यूनिंग से आगे बढ़ने का रहेगा। आपके भाई बहनों के साथ भी आपकी ट्यूनिंग बहुत ही बेहतर होती हुई नजर आएगी। बड़े भाई बहनों से आपको बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। आपके कार्यों में किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप उनकी सहायता ले सकते हैं उनके मार्गदर्शन और उनकी सहायता से आप अपने कर्म क्षेत्र में आ रही समस्याओं को दूर कर पाएंगे। यदि आपका खुद का कोई बिज़नस है तो कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट दिलवाने में आपके बिजनस को एक्सटेंड करने में आपकी हेल्प करने में आपको ग्रोथ दिलवाने में उनकी अहम भूमिका इस समय देखने को मिलेगी। माता कि यदि हम बात करे तो माता के भाव के स्वामी आपके लग्नेश बुध है जो कि उच्च के होकर आपके चतुर्थ भाव में यानि माता के स्थान में जाकर विराजमान है। मां के साथ आपको बहुत ही अच्छा लाभ आपको देखने का मिलेगा देखने को मिलेगा यदि इस समय आप अपनी मां के नाम से कोई भी प्रोजेक्ट करते हैं कुछ भी विशेष कार्य करते हैं कोई मीटिंग में जा रहा है तो आप अपनी माता का आशीर्वाद लेकर जाते हैं तो निश्चित रूप से वो कार्य आपका निर्विघ्न संपन्न होता हुआ दिखाई देगा और उस कार्य में आपको बहुत ही बेहतर लाभ की स्थिति भी देखने को मिलेगी। परन्तु आपको अपने कार्य को इमानदारी से करना है | गलत तरीके से कार्य करने की चेष्टा बिलकुल भी न करें। इस समय आपको अपनी संतान से भी बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। पूरे माह संतान भाव के स्वामी है शुक्र जो कि संतान भाव में स्वग्रही होकर विराजमान होंगे | बच्चों से बहुत स्नेह अपनत्व अच्छी बॉन्डिंग आपको देखने को मिलेगी और बच्चे आपको अपनी पढ़ाई के माध्यम से गौरवान्वित महसूस करवाएंगे | अपनी ऐक्टिविटीज के माध्यम से कला के माध्यम में अगर आपके बच्चे कोई अच्छे डांसर है म्यूजिशियन है या फिर कोई कला उनके अंदर पेंटिंग डांसिंग म्यूजिक और कुकिंग किसी भी तरह की कला यदि आपके बच्चे में है तो वह अपनी कला के माध्यम से आपको प्राउड जरूर फील करवाएंगे और एक अच्छी प्रसिद्धि सोशल मीडिया के माध्यम से अच्छी प्रसिद्धि हासिल करते हुए दिखाई देंगे। अभ्यास से आपको अच्छा सहयोग देखने को मिलेगा और इस समय आपकी बेहतर ट्यूनिंग आपके नाना नानी के साथ में रहेगी। उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन आपको प्राप्त होता रहेगा पर जीवनसाथी के साथ आपके संबंध बेहतर नहीं रहेंगे। इसलिए इस समय आपको संभलकर रहना पड़ेगा। 14 सितम्बर के बाद का समय आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। 14 सितंबर यानि आधे महीने तो आपकी ट्यूनिंग आपके लाइफ पार्टनर के साथ अच्छी चलेगी परंतु लास्ट हाफ मंथ का जो समय रहेगा इस समय आपको बहुत सतर्क रहकर आगे अपने जीवन में बनना पड़ेगा यही बात आपके पिता के साथ भी रहेगी। पिता के साथ आपके सहयोग में थोड़ी सी कमी आप महसूस करेंगे उनका मार्गदर्शन आपको नहीं मिल पाएगा। पिता के स्वास्थ को लेकर पिता से संबंधित कोई समस्या आपके जीवन में उत्पन्न हो सकती है और पिता के बिना आप अपने कार्यों को पूर्ण करने में अपने आपको असमर्थ भी महसूस करेंगे यानि दाम्पत्य जीवन और पिता से संबंधित कुछ समस्याएं आपको पारिवारिक स्थितियों में देखने को मिलेगी। ये पारिवारिक स्थितियां आपके लिए मिले जुले प्रभावों से आगे बढ़ेगी। Gemini Mithun Rashi September 2021 Horoscope

आर्थिक स्थिति

आर्थिक स्थिति की यदि बात करें तो लाभ भाव को देखेंगे सूख स्थान को देखेंगे और धन लाभ को देखेंगे। लाभेश मंगल जो कि आपके सुख स्थान में जाकर बैठा है इस समय आपको जमीन जायदाद से संबंधित कार्यों में सफलता हासिल होगी। यदि आप अपनी प्रॉपर्टी को एक्सटेंड करना चाहते हैं तो उसमें आपको सफलता हासिल होगी। यदि आप अपने घर का सपना देख रहे या फिर कोई नया घर आप बनाना चाहते हैं अपने घर से दूसरे घर में शिफ्ट होना चाहते हैं। फ्लैट से दूसरे फ्लैट में शिफ्ट होना चाहते हैं तो निश्चित रूप से परिणाम आपके लिए बहुत सुखद और मंगलमय रहेंगे तो लाभदायक रहेगी आपका यह सपना इस माह पूरा होता हुआ दिखाई देगा। इस समय आपके सुखों में भी किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी। आप सभी संसाधनों से पूर्ण रहेंगे। सभी जीवन के लग्जीरियस आइटम आप अपनी लाइफ में प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। परिवार का सुख माता का साथ पारिवारिक सदस्यों का साथ आपको भरपूर प्राप्त होगा हालांकि आपके जीवन साथी और आपके पिता की तरफ से थोड़ी सी निराशा आपको हो सकती है पर माता की सहायता से आप अपने संबंधों को सुदृढ़ करने में भी सफल होते हुए दिखाई देंगे। रोजमर्रा के लाभ में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आएगी हालांकि कभी कभी फ्लक्चुएशन की स्थिति आएगी पर आप उनको कवर अप करके आगे बढ़ते हुए दिखाई देंगे। यानि आर्थिक दृष्टि से यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा। उन्नति दायक रहेगा | Gemini Mithun Rashi September 2021 Horoscope

शिक्षक कैरियर व व्यवसाय

शिक्षा करियर और व्यवसाय की बात करें तो विद्यार्थी वर्ग के लिए खासकर जो कला के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। कला वर्ग से जुड़े हुए उन सभी विद्यार्थियों के लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है। यदि आपमें कोई कला है और आप कला के माध्यम से अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं कोई हायर एजुकेशन में आप अपने टैलेंट को निखारना चाहते हैं। कोई फैशन डिजाइनिंग से रिलेटेड काम करना चाहते हैं इंटीरियर डेकोरेशन से रिलेटेड डिप्लोमा लेना चाहते हैं या फिर म्यूजिक डांस आर्ट कल्चर इनसे रिलेटेड आप कोई भी काम करना चाहते हैं तो निश्चित रूप से आपके लिए यह समय बहुत ही सकारात्मक बना हुआ है। आपको अपने अपने पढ़ाई में अपने अपने लक्ष्य को निर्धारित करने में अपने अपने लक्ष्य को हासिल करने में निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय बहुत ही उचित और सहयोगात्मक बना हुआ है। इस समय अगर आप बाहर जाकर कोई शिक्षा लेना चाहते हैं या फिर अब्रॉड के किसी कॉलेज में आर्ट एंड कल्चर में दाखिला लेना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह समय बहुत ही अनुकूल रहने वाला आपकी इच्छा भी पूरा होते हुए दिखाई देगी और आप निश्चित रूप से हायर एजुकेशन के लिए बाहर जाकर पढ़ाई कर पाएंगे। इस समय आपके कैरियर के अंदर उतार चढ़ाव की स्थितियां जरूर देखने को मिलेगी। कामकाज नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय इतना अच्छा नहीं है। इस समय आपने अगर गलत ढंग से पैसा कमाने का प्रयास किया गलत वे में जाकर आप आगे बढ़ें। खासकर जो गवर्नमेंट सर्वेंट रिश्वत लेने का प्रयास किया। प्राइवेट सेक्टर में आप अपनी कंपनी के साथ में कुछ फ्रॉड के माध्यम से धन कमाने की अगर आपने चेष्टा की तो बड़े नुकसान की स्थिति में आप आ सकते हैं। आपको जेल यात्रा हो सकती है और आपको नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है तो ऐसे किसी भी कार्य का हिस्सा बिल्कुल भी मत बनिएगा क्योंकि ऐसे कार्य हमें हमेशा शॉर्ट टर्म प्रसिद्धि पैसा दिलवाता है परंतु लॉन्ग टर्म नुकसान के साथ भी साथ में लेकर आते हैं क्योंकि ये अवधि बहुत ही सीमित होती है इसीलिए इस समय सतर्कता के साथ आपको अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ना है |हो सकता है कि आप गलत कार्यों में लिप्त न हो और आपको फंसाया जाए आपको झूठे आरोप आप पर लग जाए तो ऐसे मामलों में भी आपको सतर्कता रखनी आवश्यक है। अपने सहकर्मियों के साथ ट्यूनिंग बनाकर चलें। किसी के साथ भी उलझने की आवश्यकता नहीं है। अपने कार्यों पर कंसंट्रेट करें। अपनी नौकरी पर कंसंट्रेट करें। बॉस से कोई भी बात न छुपाएं और बॉस को धोखा देने का प्रयास बिल्कुल भी ना करें। आप जितना ज्यादा बॉस का विश्वास हासिल करेंगे उतना ही आपकी समस्याएं कम रहेगी और आप ईमानदारी से अपने कार्यों में आगे बढ़ पाएंगे। इसलिए नौकरी पेशा लोगों के लिए समय थोड़ा सा कुरुक्षेत्र बना हुआ है। आपको बहुत सतर्कता के साथ ही अपनी नौकरी में आगे बढ़ना पड़ेगा। हालांकि आपको यात्राएं भी बहुत करनी पड़ेगी मसक्कत बाद करनी पड़ेगी मेहनत करनी पड़ेगी आप जितनी मेहनत करेंगे उतना रिजल्ट आपको नहीं मिलेगा पर उसके बावजूद आपको अपने कर्म पथ पर आगे बढ़ते रहना मेहनत का फल आज नहीं तो कल आपको जरूर प्राप्त होगा इसीलिए आप मेहनत के जरिए और फल की इच्छा रखे बिना आपको निराशावादी नहीं होना है। आगे बढ़ते चले जाना है अगर आप पॉजिटिव रहे तो निश्चित रूप से आपकी मेहनत का रिजल्ट आपको आने वाले भविष्य में जरूर देखने को मिलेगा। अब बात करते हैं व्यवसायी वर्ग के व्यवसायी वर्ग की यानी व्यापारी वर्ग की अगर बात करे तो जिनका भी काम टीचिंग लाइन से जुड़ा हुआ ज्ञान देने का काम कोई कोचिंग इंस्टीट्यूट या फिर आपकी कोई कंसल्टेंसी सर्विस अब तक आपका कोई ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट से रिलेटेड कोई काम करता है तो यह समय आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। इन सभी क्षेत्रों से जुड़े लोगों को थोड़ा बाहर रहना पड़ेगा अपने काम के प्रति ईमानदार रहना पड़ेगा और अपने काम में थोड़ा सा डिवोशन दिखाना पड़ेगा। इस समय मेहनत में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें क्योंकि अगर आपने लापरवाही की तो आपको परिणाम बहुत ही नकारात्मक देखने को मिलेंगे। जो भी बुटीक से रिलेटेड काम करता है फैशन डिजाइनिंग इंटीरियर डेकोरेशन से रिलेटेड होटल मैनेजमेंट से रिलेटेड रेस्टोरेंट से रिलेटेड कोई भी काम करता है उन सभी के लिए समय बहुत उचित और अच्छा बना हुआ है पॉजिटिव रिजल्ट लेकर आएगा। परंतु यदि आपको ज्ञान से रिलेटेड कोई काम करना चाहते हैं तो उन सभी के लिए समय नेगेटिव है तो थोड़ा सा संभल और संभल कर अपने कार्य में आगे बढ़िए। स्टाफ के द्वारा आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। आपके राइवल आपके काम में नुकसान पहुंचा सकते हैं। आपके मित्र आपके कामों में नुकसान पहुंचा सकते हैं। गुप्त शत्रुओं से और शत्रुओं से भी आपको सावधान रहना पड़ेगा तभी आप अपने कार्यों में तत्पर हो पाएंगे। रुपए पैसे के कोई भी कामकाज हैं तो उन कार्यों को किसी और पर मत डाले। ऐसे कार्यों को खुद संपन्न कीजिए ताकि ऐसे कार्यों में नुकसान की स्थितियां आपको नहीं देखने को मिलें। इसीलिए इस समय आपको व्यापारी वर्ग को भी और नौकरीपेशा लोगों को भी संभल कर रहना चाहिए। Gemini Mithun Rashi September 2021 Horoscope

जीवन साथी और प्रेम प्रसंग

जीवनसाथी प्रेम प्रसंगों  की यदि हम बात करे  तो आधे महीने आपका दांपत्य जीवन भरपूर सुखों से भरा रहेगा परंतु लास्ट हाफ मन आपके लिए अच्छा नहीं है। इस समय गुरु पुनः नीच के होकर वक्री होकर शनि सातवें स्थान में जाकर बैठ रहे है। यह समय आपके दाम्पत्य जीवन में कलह ला सकता है पारिवारिक स्थितियों में मतभेद ला सकता है। ससुराल पक्ष की तरफ से आप दोनों के बीच में खींचतान के माहौल उत्पन्न हो सकते हैं यानि ससुराल वालों से आपके कुछ मतभेद हैं और उसका प्रभाव आपके दांपत्य जीवन पर पड़ेगा क्योंकि जिसपर सभी जुड़े रहते हैं। इसलिए इस समय आपको बहुत समझदारी से काम लेना ये सब इस समय आप मांगलिक भी ग्रह मंगल भी आपके और उसमें जा रहे हैं और इस वजह से आपको अपने क्रोध और आवेश पर नियंत्रण करना पड़ेगा जितना आप अपने गुस्से पर नियंत्रण करेंगे। धैर्य से अपने रिश्ते को हैंडल करेंगे उतना ही आपका दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा अन्यथा दूरियां बढ़ सकती है संबंध विच्छेद की संभावना भी बनी हुई है। यदि आपका रिश्ता और बिगड़ा हुआ है तो संबंध विच्छेद भी हो सकता है इसीलिए आपको इस समय अपने वैवाहिक जीवन में बहुत सतर्क होकर आगे बढ़ना पड़ेगा। ईगो को अपने बीच में बिल्कुल भी मत आने दीजिए। अपने जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान कीजिए और उनको थोड़ा समय जरूर दीजिए क्योंकि कई बार हमने देखा है कि वैवाहिक जीवन में व्यक्ति एक दूसरे को दाम्पत्य सुख नहीं देते। एक दूसरे को समय नहीं देते इस वजह से भी रिश्ते में खिचाव उत्पन्न हो जाता है तो ऐसी किसी भी परिस्थिति को आपको अपने जीवन में अपने दांपत्य जीवन में एंट्री नहीं देनी है तो थोड़ा सा संभल कर रहे लव रिलेशनशिप में आपको थोड़ी सी निराशा हो सकती है अपने पार्टनर के साथ आपकी ट्यूनिंग बिगड़ सकती है आपका ब्रेकअप हो सकता है। आप किसी को प्रपोज करने जा रहे हैं तो वो आपके प्रपोजल को ठुकरा सकता है इसलिए लव रिलेशनशिप में भी आपको संभलकर रहना पड़ेगा। अगर अच्छी लव रिलेशनशिप चल रही है तो आपको अपने बीच में ही को नहीं आने देना है अपने पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करना उनको थोड़ा सा समय देना उनको हर तरीके से सपोर्ट करना है। तभी आप अपनी अच्छी और हेल्दी रिलेशनशिप को आगे कंटीन्यू कर पाएंगे अन्यथा वे ब्रेकअप की वजह से आपका दिल भी दुखेगा और आपका मन भी आहत हो जाएगा तो थोड़ा सा संभलकर रहिए अपने रिश्तों के मामले में थोड़ा सा केयरफुल होकर चलने में ही समझदारी है। Gemini Mithun Rashi September 2021 Horoscope

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य यदि हम बात करे तो रोग भाव के स्वामी मंगल जो के सूख स्थान में जाकर बैठे हैं। इस समय आपको कोई भी बीपी से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम है ब्लड से रिलेटेड कोई समस्या है कोई जानवरों से आपको कोई टेंशन है आप किसी जानवर से डर डरते हैं तो इस समय आपकी ये सभी समस्याएं खत्म हो जाएगी आपका डर खत्म हो जाएगा आपके बीपी का फ्लक्चुएशन खत्म हो जाएगा | थायरॉयड जैसी प्रॉब्लम अगर आप पर तो वह खत्म हो जाएगी। मंगल से रिलेटेड जो भी विकार है वो इस समय खत्म होते हुए दिखाई देंगे। इस समय आपके कोई ऑपरेशन या सर्जरी हुए तो वो भी सक्सेसफुल तरीके से हो जाएगी और जल्दी ही आप स्वास्थ लाभ प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। अपनी नियमित दिनचर्या को आपको थोड़ा सा और साइड करना योगा मेडिटेशन प्राणायाम एक्सरसाइज से अपने आपको जोड़ना मॉर्निंग वॉक से जरूर जुड़ें जो जॉगिंग अगर आप कर सकते हैं तो जॉगिंग करें अन्यथा आप वॉक जरूर करें और रोज 10 हजार कदम आपको जरूर चलना चाहिए। अगर आप अपने कुछ स्वास्थ संबंधी नियमों को अपने जीवन में अपना लेंगे तो आप अपने स्वास्थ के प्रति कभी भी किसी भी समस्या से नहीं जुड़ जाएंगे तो थोड़ा सा आपको संभलकर रहना चाहिए। अपने स्वास्थ के प्रति आपको सतर्क रहना चाहिए। वैसे यह महीना आपके लिए हेल्दी रहेगा। पारिवारिक सदस्यों की तरफ से भी और खुद की तरफ से भी आप बहुत हेल्दी रहेंगे। स्वास्थ अभियान से जुड़ेंगे और अपने पारिवारिक सदस्यों को भी जोड़ेंगे | Gemini Mithun Rashi September 2021 Horoscope

उपाय 

सितंबर माह का जो मासिक राशिफल मिथुन वालों का है उनमें कई प्रकार की समस्याएं देखने को मिल रही हैं खासकर गुरु से रिलेटेड प्रॉब्लम आपको फेस करने को मिल रही है  क्योंकि गुरु आपके भाव में नीच के होकर वक्री होकर विराजमान हो रहे हैं जो कि  आपके अष्टम भाव को तो ठीक करेंगे डेली रूटीन की लाइफ को तो ठीक करेंगे परन्तु इस समय आपका काम काज आपकी फाइनैंशल कंडीशन डांवाडोल हो सकती है तो आपको पीली चीजों का गुरूवार के दिन दान करना है। गुरूवार के दिन केले के वृक्ष का पूजन करना है |सत्यनारायण की कथा अगर आप कह सकें सुन सकें तो वह आपके लिए बहुत ही करता रहेगा और अगर हो सके तो विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। भगवान विष्णु के मंदिर जाएं उनके दर्शन करें या कृष्ण भगवान के मंदिर जाकर भी आप उनके। कर सकते हैं तो आप इन उपायों को अपने जीवन में गुरुवार के दिन जरूर अपनाएगा। ये उपाय आपके लिए बहुत विशेष लाभदायक है। अगर हो सके तो आप अपना लग्न जो कि मिथुन लग्न पेंडेंट रुद्राक्ष कामना विशेष रूप से बनाया है उस पंडित को आप अपने गले में धारण कीजिए जिससे आपके जीवन में आ रही सभी समस्याए खत्म होगी और आप अपने जीवन में उन्नति और तरक्की कर पाएंगे।

Subscribe to us on YouTube – Nidhi Shrimali

[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/LTQ8DR6AMpc” el_width=”70″ align=”center” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *