Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Gemini Mithun Rashi April 2021 Horoscope | मिथुन राशिफल अप्रैल 2021

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

Gemini Mithun Rashifal April 2021

नमस्कार वेलकम। नव वर्ष की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। भारतीय कैलेंडर के अनुसार नव वर्ष का प्रारंभ अप्रेल माह में होने जा रहा है। 13 अप्रेल को जब चैत्र नवरात्र प्रारंभ होंगे घटस्थापना के अधीन होगा। उस दिन से नया वर्ष हमारे भारतीय संस्कृति का प्रारंभ हो जाएगा और आप सभी के लिए ये वर्ष बहुत ही मंगलमय रहे। उन्नति दायक रहे और पिछले वर्ष की भांति न रहे जो समस्याएं आपके जीवन में आई वह समस्या इस वर्ष आपके जीवन में नाय। आप अपनी लाइफ में उन्नति करें ऐसी ही मेरी मंगल कामना है। आगे बढते और जान लेते हैं इस माह के मासिक राशिफल का हाल। तो अप्रेल माह के मिथुन राशि के मासिक राशिफल के साथ आप सभी के सामने उपस्थित हुईं। सबसे पहले मैं आपको इस माह में आने वाले कुछ विशेष व्रत और त्योहारों के बारे में बताऊंगी। उसके बाद ग्रह गोचर की जानकारी दूंगी। मासिक राशिफल की जानकारी होगी और अंत में आपके लिए लाऊंगी महा उपाय जो इस माह मिथुन राशि वालों के लिए बेहद आवश्यक है तो शुरुआत करते हैं इस माह के व्रत और त्योहारों से तो 13 अप्रेल को चैत्र नवरात्रि का महापर्व आने वाला है जो कि 21 अप्रेल तक चलने वाला 21 अप्रेल को रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा ये नौ दिन हम नवदुर्गाओं का आह्वान करते हैं। 15 अप्रैल को 15 अप्रेल को गणगौर का व्रत गणगौर पूजन किया जाएगा जो कि सुहागिनों के लिए विशेष महत्व का दिन रहता है। 21 अप्रेल को रामनवमी आई रहिए और 27 अप्रेल को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। 13 अप्रेल को नवरात्रे प्रारंभ के साथ में गुड़ी पड़वा और झूलेलाल जयंती का पर्व भी बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि ग्रहों की पोजिशन इस माह कैसी रहेगी। क्या आप जानते हैं कि ग्रहों की इस गणना के आधार पर ही हम हमारा मासिक राशिफल देते तो ग्रहों की घटनाएं भी इस माह यानी इस नए वर्ष में हमारे लिए बहुत ही सकारात्मक रहने वाली है। कैसे मंगल और राहू का अंगारक योग अब तक प्रत्येक राशि में असर वृषभ राशि में बना हुआ है और 14 अप्रेल को ही मंगल और राहु का यंगर योग खत्म हो जाएगा क्योंकि मंगल वृषभ राशि से आपकी राशि मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। इसके साथ ही सूर्य ग्रह जो कि वर्तमान में मीन राशि में विराजमान थे वे भी 14 अप्रेल को मीन राशि से मेष राशि में उच्च के होकर विराजमान हैं तो मंगल का योग खत्म हुआ सूर्य उच्च के साथ ही शनि और गुरु की अब तक जो युति मकर राशि में हमें देखने को मिल रही थी वह युति अब खत्म हो जाएगी और गुरु नीच के थे। इस मा गुरु 6 अप्रेल को ही मकर राशि से कुम्भ राशि में जो कि उनकी मित्र राशि है उसमें वे प्रवेश कर जाएंगे तो गुरु अपनी नीचता को खत्म करें। ये भी एक सकारात्मक बात हमारे लिए साथ ही सूर्य के साथ में बुध और शुक्र दोनों ग्रह वर्तमान में मीन राशि में विराजमान है और बुध ग्रह 16 अप्रेल को मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करेगा और शुक्र ग्रह जो कि उच्च के होकर मीन राशि में विराजमान हैं वे 10 अप्रेल को ही मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करने वाले इन तीनों ग्रहों की युति आपके भाव लाभ भाव में होने वाली है और लाभ भाव में इन तीनों ग्रहों की युति आपके लिए बहुत ही लाभदायक परिस्थितियों को उत्पन्न करती हुई दिखाई देगी क्योंकि बुध आपके लग्नेश सुखेश सूर्य आपके पराक्रमेश और शुक्र आपके पंचम भाव के स्वामी यानि पंचमेश है और ये तीन ग्रह जब लाभ भाव में जाकर बैठेंगे तो लग्नेश सुखेश पराक्रमेश और पंचमेश इन चारों स्थानों के स्वामियों की युति लाभ भाव में तालाब की स्थिति को और अधिक बढाती हुई दिखाई देगी तो आगे बढे और जानते हैं कि ये ग्रह गोचर की जो गणना आपको बताएंगे इसका प्रभाव मासिक राशिफल पर किस प्रकार देखने को मिलेगा। – Gemini Mithun Rashifal April 2021

 पारिवारिक स्थिति

अप्रैल माह में माता के स्थान के स्वामी बुध लग्नेश आपकी कुण्डली में पहले कर्म भाव में बैठे और उसके बाद में वे आपके लाभ भाव में जाकर विराजमान होंगे। इनका केन्द्र में जाकर बैठना बहुत अच्छा योग है और जब वे लाभ भाव में जाएंगे तब भी वे बहुत अच्छे रिजल्ट आपको देते हुए दिखाई देंगे। शनि आपकी पर्सनालिटी को और अधिक पावरफुल करेंगे। आपकी चिंताओं का शमन करेंगे आपकी बुद्धिमत्ता को और अधिक बढ़ाएंगे। आप अपने इंटेलिजेंस के दम पर अपने बिजनस को बहुत प्रॉपर वे में ले पाएंगे इसमें आपको अपनी मां का पूरा सपोर्ट देखने को मिलेगा। मां का आशीर्वाद आपके रिश्तों को सुधारने में पूर्णत तैयार मदद करता हुआ दिखाई देगा। आपके संबंध बहुत अच्छे होते चले जाएंगे। इस समय आपके सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। इस समय आपके जीवन के अंदर शुभ मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। शादी सगाई जैसे वार्तालाप आपके घर में जारी रहेंगे। भाई बहनों के साथ ट्यूनिंग बहुत अच्छी होगी क्योंकि लग्नेश के साथ में पराक्रमेश की युति स्थान के स्वामी सूर्य जो कि पहले कर्म भाव में और उसके बाद में लाभ भाव में बैठेंगे। आपके पराक्रम को बढ़ाएंगे भाई बहनों के साथ आप अच्छा करेंगे। यदि राजनीति में आपका इंट्रेस्ट है तो उसको भी और अधिक अच्छा करते हुए दिखाई देंगे। वर्क प्लेस पर अच्छी स्थिति को अर्जित करने में आपकी मदद करते हुए दिखाई देंगे। ये टाइम आपके संतान की तरफ से भी अच्छा रहेगा क्योंकि संतान भाव के स्वामी शुक्र भी सूर्य और बुध के साथ में जाकर युति करें। ये युति गोरे या आपकी बॉन्डिंग को और अधिक बनाएगी आप एक परिवार की तरह एकजुट होकर काम करेंगे। संतान आपके बराबर की है तो आपके वर्क प्लेस पर आपकी मदद करती हुई दिखाई देंगी। मातृपक्ष की तरफ से थोड़ा सा चिंता भरा रहेगा। आपको अपने नाना के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी कोई रोगाणु कीटाणु वायरस संबंधी कुछ प्रॉब्लम उनको हो सकती है इसलिए थोड़ा सा ध्यान उनके स्वास्थ का आपको रखना पड़ेगा इसमें आपको उनके स्वास्थ के लिए हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। या आपके जीवनसाथी का पूरा सहयोग आपको देखने को मिलेगा। यदि आप अभी भी विवाह के बंधन में बंधे या विवाह के बंधन में बंध जाएंगे तो आपके जीवनसाथी के भाग्य की वजह से आपका भाग्योदय होगा और आप अपने वर्क प्लेस पर अपने भविष्य में उन्नति करते हुए दिखाई देंगे। पिता के साथ भी आपके और आपके जीवनसाथी और पिता के मार्गदर्शन से उनके साथ की वजह से आप अपने जीवन में नई नई मंजिलें नई नई ऊँचाइयाँ हासिल करेंगे और कोई भी कठिनाई आए उसे सरलता से पार करते हुए आगे बढ़ेंगे तो पारिवारिक स्थिति आपके बहुत अच्छी रहने वाली इस मास में आपको बहुत अच्छा सफर इस मां देखने को मिलेगा। – Gemini Mithun Rashifal April 2021

आर्थिक स्थिति

लाभ भाव के स्वामी यानि लाभेश मंगल जो कि आपके लग्न में जाकर बैठे मिथुन राशि में जाकर बैठे परंतु पहले वो खर्च स्थान में जाकर बेथ रहे हैं हालाँकि मंगल राहु योग बना हुआ है परन्तु मंगल जो कि क्रूर ग्रह और खर्च स्थान में बैठे हैं तो आपके खर्चों को कंट्रोल करेंगे और अंगारक योग की वजह से राहू और मंगल दोनों ही आपको थोड़ा सा भ्रमित करते दिखाई देंगे। इस समय आपकी यात्रा बहुत अधिक हो सकती है। कोई समस्या आपके वर्क प्लेस पर भी आपको फेस करनी पड़ सकती है परंतु आपको थोड़ा सा सावधान रहना पड़ेगा। सतर्कता से आप आगे बढ़ें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी और 14 अप्रैल को जब मंगल का राशि परिवर्तन हो जाएगा तो वे आपको बहुत अच्छे परिणाम लाभदायक स्थिति में ले जाएंगे। इस समय आर्थिक स्थिति बहुत ही मजबूत हो जाएगी। प्रॉपर्टी आप खरीद सकते हैं। नए वाहन की खरीदारी भी आप करते हुए दिखाई देंगे। ये टाइम आपके नॉलेज को बढ़ाने का आपकी इंटेलिजेंस को बढ़ाने का आपके काम को बढ़ाने करेगा वहीं आपके सुखों में भी वृद्धि होगी। जितने भी समय आप कोई भी उसकी खरीदारी आप करना चाहते हैं तो आप बेझिझक कर सकते हैं। ये माह आपके सुखों में वृद्धि करेगा। अगर आप अविवाहित है तो विवाह के बंधन में बंधेंगे और वैवाहिक जीवन का भी एक सुख होता है। परिवार का सुख होता है। वर्क प्लेस पर आपके कलीग्स के साथ आपकी ट्यूनिंग का भी होता है और साथ में आपके जीवन में ऐशो आराम की चीजों को जुटाना भी। ये भी अपने सुख साधनों में वृद्धि का सुख होता है ये सभी सुखों की पूर्ति आप इस माह करते हुए दिखाई देंगे। मां आर्थिक दृष्टि से आपके लिए बेहद ही अच्छा और उन्नत रहने वाला है। – Gemini Mithun Rashifal April 2021

शिक्षा कैरियर और व्यवसाय

शिक्षा की यदि बात करें तो सबसे पहले विद्यार्थी वर्ग की बात करेंगे तो विद्यार्थियों के लिए समय बहुत अच्छा बना। खासकर कला वर्ग के छात्रों के लिए टाइम बेहतरीन रहने वाला है। जॉब आपकी लगने के चांसेज बने हैं। यदि आप कला के क्षेत्र में अच्छा योगदान दे चुके हैं तो निश्चित तौर पर आपके कला के क्षेत्र के माध्यम से उस कोटे में आपके जॉब लगने के चांसेज हैं। वहीं जो विद्यार्थी अपनी शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ रहे हैं उनके लिए ये बहुत ही बेहतरीन रहेगा। आप अपनी शिक्षा के माध्यम से उत्तम परिणामों की प्राप्ति करेंगे अपने पैरंट्स और टीचर्स का नाम रोशन करते हुए दिखाई देंगे। कोई बड़े कॉलेज में आपको दाखिला देना कोई बड़े संस्थान जोकि कला का संस्थान ने उसमें आपको एडमिशन लेना है तो आपका एडमिशन इस मां होने के प्रबल चांसेस बने हुए हैं। करियर यदि मैं बात करूं तो करियर की दृष्टि से यह महीना आपके लिए बेहद अच्छा रहेगा। आपके करियर के भाव के स्वामी गुरु जो कि भाग्य स्थान में बैठे वो आपके काम को बढ़ाएंगे। हालांकि। कम कर्मेश का अपने से बाबाजी का। कभी कभी आपके काम को फ्लक्चुएशन भी दे सकता है परंतु फिर भी आप अपनी मेहनत लगन के तौर पर अपने कार्यों में आगे बढते हुए प्रगति करते हुए दिखाई देंगे। गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करें तो निश्चित तौर पर इसमें आपके गवर्मेंट जॉब लगने के चांसेज बने हुए हैं। यदि मेडिकल से रिलेटेड आप कोई काम करते में सिरे से रिलेटेड या मेडिकल स्टूडेंट्स आपको डॉक्टर हैं तो उन क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों के लिए भी उत्तम परिणाम सदैव ये महीना आपके लिए रहेगा। काम को गति मिलेगी नई दिशा मिलेगी। बुटीक से रिलेटेड फ्लावर से रिलेटेड या फिर पेंटिंग से रिलेटेड कोई भी काम करते हैं। कला का किसी भी प्रकार का कोई भी काम करते हैं उन सभी क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए विशेष उपलब्धि भरा ये माह रहने वाला है यानि ये माह आपके लिए बहुत अच्छा उन्नति दायक करियर की दृष्टि से रहेगा। वहीं व्यापारी वर्ग के लिए महीना बहुत ही बढ़िया रहेगा। आप अपने काम में उन्नति करेंगे प्रगति करेंगे अच्छी ग्रोथ करते हुए दिखाई देंगे। व्यापारी वर्ग का जो काम अब तक अटका हुआ था वो काम अब चल निकलेगा इसलिए इस समय आप प्रायोरिटी अधूरे पड़े हुए कार्यों को लीची और वन बाय वन उन कार्यों को करते चले जाइए आपके काम होते चले जाएंगे और आपको किसी भी प्रकार की समस्या का अपने कार्यों में सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं आप अपने पहले पुराने पेंडिंग पड़े हुए कामों को पूरा करें उसके बाद नए कार्यों की शुरुआत करें वही आपके लिए बेहतर रहेगा। उन्नति और तरक्की के द्वार आपके लिए खुले हुए हैं आप पर डिपेंड करता है कि आप कितनी मेहनत करते आप जितनी मेहनत करेंगे उससे दोगुना फल आपको इस्मा देखने को मिलेगा। – Gemini Mithun Rashifal April 2021

 जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों

जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों की यदि मैं बात करूं तो ये महीना आपके पार्टनर की दृष्टि से भी बहुत अच्छा रहने वाला। लाइफ पार्टनर की तरफ से आपको मिलाप की स्थितियां देखने को मिलेंगी। उनके नाम से यदि आप कोई भी निर्माण करते हैं या फिर कोई भी काम शुरू करते हैं तो आपको उसके बाद अच्छा फायदा मिलने की संभावना बनी हुई है। यदि आपके पार्टनर ऑलरेडी आपको सपोर्ट करें वो खुद इंडिपेंडेंट तो आपके ग्रोथ को आपकी इनकम को चौगुना करते हुए वो दिखाई देंगे दोनों साथ में यदि आप काम करें तो पार्टनरशिप में अपने जीवनसाथी का नाम डालना न भूलें। उसमें आपको बहुत अच्छे लाभ की संभावनाएं बनी हुई आपका भाग्योदय ये मां करता हुआ चला जाएगा। घर में धार्मिक अनुष्ठान भी समझते हुए दिखाई देंगे। कोई धार्मिक यात्रा भी आप अपने परिवार के साथ करते हुए दिखाई देंगे। जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों के मामले में भी ये महीना आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। लव पार्टनर के साथ आपकी ट्यूनिंग बहुत ही बेहतर रहने वाली है यदि आप उसे प्रपोज करना चाहते हैं तो इस माह प्रपोज कर डालिए वो आपके प्रपोजल को ठुकराया और इसमें आपके परिवारों की भी सहमति होगी और आपके साथ धूमधाम से वैवाहिक बंधन में बनते हुए भी दिखाई देंगी। लव रिलेशनशिप में भी ये आपके लिए बहुत अच्छे परिणामों दायक पर परिणामों वाला रहने वाला है और आपके लव पार्टनर की मदद से आपको अपने करियर को आगे बढ़ाने में करियर में सफलता प्राप्त करने में बहुत अच्छा सहयोग मिलने की संभावना बनी हुई है। – Gemini Mithun Rashifal April 2021

 स्वास्थ

स्वास्थ की यदि मैं बात करूं तो रोग भाव के स्वामी मंगल जो कि आधे माह तक था उसमें राहू के साथ अंगारक योग बना रहा और अपने ही घर को देख रहा है परंतु जब वे लग्न में आएंगे तब आपको श्वास संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा परंतु रोपा केन्द्र के बैठना आपको मलेरिया टाइफाइड व चिकनगुनिया कीटाणुओं रोगाणुओं से रिलेटेड कोई भी बीमारी होती बिमारियों का सामना करना पड सकता है परन्तु इस समय आपको विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना हाइजीन का ध्यान रखें अपने आस पास सफाई का ध्यान रखें ताकि ऐसी कोई मक्खी मच्छर मक्खी और कोई भी कीटाणु आपके आसपास न पनपे जिससे आपको स्वास्थ संबंधी समस्याओं आपके नाना नानी के स्वास्थ्य का भी आपको इस माह विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा और उनके स्वास्थ के कारण आपको हॉस्पिटलों के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं परंतु इस समय आपको अपना मनोबल बनाए रखना हिम्मत रखनी है और हाथ बहुत ही ज्यादा सावधानी से सफाई से आपको अपने जीवन में आगे बढ़ना। मॉर्निंग वॉक योगा प्राणायाम से अपने आपको जरूर जोड़ें और हो सके तो अपने आस पास की सफाई का हाइजीन का विशेष रूप से ध्यान रखें तो ये था मिथुन राशि का अप्रेल माह का मासिक राशिफल। – Gemini Mithun Rashifal April 2021

महा उपाय –

आज मैं आपके लिए रोगों को दूर करने के लिए बहुत अच्छे और विशेष उपाय लेकर आई हूं। यदि आपके जीवन में रोगों से रिलेटेड कोई समस्या है तो आपको नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की स्तुति करनी चाहिए और ऋण अर्थात गणेश स्त्रोत का पाठ आपको जरूर करना है महामृत्युंजय मंत्र का भी आप जाप कर सकते हैं नवरात्र के दौरान जितना ज्यादा आप महामृत्युंजय मंत्र का जाप करेंगे उसका कई गुना अधिक रिजल्ट आपको देखने को मिलेगा और अपने स्वस्थ में आपको एकदम से आराम देखने को मिलेगा । अगर आप श्री श्री यंत्र पेंडंट के अंदर अगर आप मच मणि डालकर उसको आप अपने गले में धारण करते हैं तो निश्चित तौर पर आपको अपने स्वास्थ में विशेष रूप से लाभ प्राप्त होने की संभावना बनेगी और साथ ही ये आपके जीवन में भारी आर्थिक समस्या दूर होगी। वर्क प्लेस पर समस्याएँ खत्म होंगी पारिवारिक समस्याएं खत्म होंगी माता रानी हर तरीके से आपकी सहायता करेगी और आपके जीवन को उन्नत बनाने में और सफल बनाने में उसका विशेष योगदान रहेगा इसलिए इसको आप अपने गले में धारण कर सकते हैं तो ये उपाय जो कि मैंने आपको बताया वो मिथुन राशि वालों को जरूर करना चाहिए। स्वस्थ रहे व्यस्त रहे मसरी और हमेशा मुस्कुराते रहिए। जय श्री राधे कृष्ण। – Gemini Mithun Rashifal April 2021

Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali  Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]

Connect with us at Social Network:-

Find us on Youtube     Find us on Facebook     Find us on Instagram     Find us on Twitter     Find us on Linkedin

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_video link=”https://youtu.be/DSty09BFEus” el_width=”70″ align=”center” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *