[vc_row][vc_column][vc_column_text text_larger=”no”]
Dhanu Rashi 2021 – धनु राशि का वार्षिक राशिफल
Dhanu Rashi 2021 पारिवारिक स्थिति- पारिवारिक स्थिति यदि हम बात करे तो लग्नेश गुरु जोकि द्वितीयेश धनेश पराक्रमेश शनि के साथ जाकर द्वितीय भाव में युति करके विराजमान हो रहे हैं हालॉंकि मकर राशि में वो नीचस्थ के नीच के होकर विराजमान हो रहे हैं परन्तु साल की शुरुआत में शनि के साथ में लग्नेश का जाकर बैठना यहां पर बहुत अच्छी स्थितियां लेकर आ रहे हैं क्योकि गुरु लग्नेश हैं परंतु वो जहां बैठते उस घर की हानि करते हैं तो उस घर का फायदा यानी साल की शुरुआत में आपको बहुत अच्छा धनलाभ देखने को मिलेगा वैसे भी लग्नेश इस वर्ष पर्यन्त आपके दो राशियों में गोचर भ्रमण करने वाले हैं एक मकर राशि और दूसरी कुम्भ राशि इन दो राशियों में ही पूरे साल घूमते रहेंगे यानी आपके द्वितीय भाव तृतीय भाव में इनका भ्रमण पूरे वर्ष पर्यन्त रहने वाले हैं गुरु का ये भ्रमण लग्नेश को और अधिक पावरफुल करता है यानी आपकी पर्सनैलिटी को बनाता है आपके भाई बहनों के साथ आपके माता पिता के साथ आपके रिश्ते नातों के साथ बहुत अच्छे संबंध देखने को इस वर्ष पर्यन्त देखने को मिलेंगे जो युति शनि और गुरु की हो रही हैं । ये आपको वर्ष पर्यन्त रिश्तो में बहुत अच्छी समीपता लाएगी और बहुत अच्छे लाभ भी दिलवाएगी।दादियाल पक्ष से बहुत अच्छे रिश्ते रहने वाले हैं दादा दादी का पूरा मान सम्मान आज आप करेंगे और उनकी सेवा से आपको बहुत अच्छा आशिर्वाद उनका वर्ष पर्यन्त मिलना वाला हैं और कुटुम्ब से आपके रिश्ते बहुत अच्छे होते हुए दिखाई देंगे। क्योकि द्वितीयेश हैं शनि जो कि अपने ही घर के अंदर स्वग्रही होकर बैठ रहे हैं हैं जिससे धन में वृद्धि होगी व्यापार में वृद्धि होगी लाभ की कोई कमी इस वर्ष पर्यन्त नहीं रहेगीऔर शनि गुरु की युति की वजह से आपको रिश्तों में वाणी में आपके कुटुम्ब में बहुत अच्छा लाभ आपको प्राप्त होगा अगर आपका पैतृक संपत्ति संबंधी बहुत लंबे टाइम से कोई विवाद चल रहा है तो वो विवाद भी इस वर्ष विवाद ख़त्म हो जाएगा और पैतृक संपत्ति प्राप्त हो जाएगी वाणी से आप सबको मोहित करते हुए नजर आएंगे जैसे कंसल्टेंसी सर्विस या फिर एस्ट्रोलॉजर ,नेता टीचर, लेक्चरर पत्रकार,जो भी बोलने का काम अधिक जिनके व्यवसाय में रहता है उन व्यक्तियों के लिए ये वर्ष पर्यंत बहुत ही बड़ा और लाभ की स्थितियों को लेकर आएगाभाई और बहन के साथ इस साल युति बहुत अच्छी बॉन्डिंग बहुत अच्छी रहेगी उनके साथ काम करके अपने काम को एक्सटेंड करने की योजना बनाएंगे वो आपके काम में हेल्प करते हुए दिखाई देंगे अगर जॉब की यदि आप तैयारी कर रहे हैं तो उनका मार्गदर्शन आपके बहुत काम इस वर्ष आने वाला है आपके सरकारी नौकरी लगने के भी बहुत अच्छे चांसेज अपने भाई बहनों की सहायता से देखने को मिलेंगे। माता से भी आपके संबंध बहुत अच्छे हैं और इस साल सुदृढ़ होते हुए दिखाई देंगे मां के साथ आपकी बॉन्डिंग बहुत अच्छी रहेगी। एक अच्छी ट्यूनिंग के साथ आगे बढ़ेंगे तो आपको हर जगह सपोर्ट करेगी। चाहे रिश्ते नातों इस आपके कुटुंब में आपकी पहचान बनानी है सामाजिक तौर पर आपके मान सम्मान में वृद्धि लानी हो और वर्कप्लेस पर आपको गाइड करना हो आपकी मां का मार्गदर्शन आपको हर जगह देखने को मिलेगा।उनका सपोर्ट आपको हर जगह देखने को मिलेगा । संतान की तरफ से ये वर्ष का प्रारंभ आपके लिए बहुत अच्छा और खास रहने वाला है पंचमेश मंगल स्वगृही होकर अपने ही घर में जाकर विराजमान हो रहे हैं बच्चों के हिसाब से आपको बहुत अच्छे रिजल्ट मिलेंगे यदि आपका बच्चा इंजीनियरिंग या फिर विज्ञान का छात्र है या फिर कोई गारमेंट जॉब की तैयारी कर रहा है या पुलिस सेना नेवी या कोई भी उच्च प्रशासनिक पद की तैयारी कर रहे हैं। निश्चित तौर पर आपके बच्चे को सफलता मिलेगी अधिक जॉब में वो पहले से ही संलग्न है तो वो अपनी एक्टिविटीज के माध्यम से अपनी परफॉरमेंस के माध्यम से आपको भी गौरवान्वित महसूस करवाएगा और अपने फील्ड में सभी का नाम रोशन करते हुए नजर आएगा और अधिकारियों का चहेता बन जाएगा और इस वर्ष आपके बच्चे को सम्मानित भी किया जा सकता है यानि ये टाइम संतान पक्ष की ओर से भी बहुत रहने वाला हैं आपके लिए भी बहुत सपोर्टिव रहेंगे आपको हर जगह सपोर्ट करेंगे अगर हम बात करे ननिहाल पक्ष की बात आपको वर्ष पर्यन्त देखने को मिलेगी क्योंकि ननिहाल के भाव के अंदर राहु जो की सिक्स्थ हाउस जो बहुत बढ़िया रिजल्ट देते हैं यदि आप कोई काम आप नाना नानी और मामा मामी के साथ कोई काम करना चाहते हैं तो शायद अगर आप कोई ट्रैडिंग काम करना चाहते हैं या शेयर मार्केट से रिलेटेड काम करना चाहते हैं। निश्चित तौर पर ये वर्ष आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहेगा उनके साथ अच्छा आपको फायदा होने मिलेगा पिता के भाव के स्वामी बुध जो कि वर्ष के प्रारंभ में लग्न में जाकर सूर्य के साथ भाग्येश और कर्मेश की युति लग्न के अंदर होना आपके पिता से बहुत अच्छे लाभ की स्थितिया दिलवाएगा और पारिवारिक स्थिति बहुत बढ़िया रहने वाला हैं आपके जीवन साथी और पिता की मदद से आपको अपने वर्क प्लेस पर बहुत अच्छे लाभ की स्थितियां देखने को मिलेगी। फाइनैंशली आप अपने आपको बहुत सिक्योर महसूस करेंगे ये आपके इस साल बहुत अच्छी रहने वाली है। पारिवारिक तौर पर आप अपने आपको एक सशक्त पर्सनैलिटी के रूप में निखार देंगे अपने परिवार को एकजुट रखने की प्रवृति आप में रहेंगी और एकता में ही शक्ति है। इस बात को आप सार्थक करते हुए भी दिखाई देंगे। ये साल पारिवारिक तौर पर आपके लिए बहुत ही बढ़िया और मंगलमय रहेगा| Dhanu Rashi 2021
Dhanu Rashi 2021 आर्थिक पोजिशन– धनु राशि वालो ये वर्ष 2021 आर्थिक तौर पर आपके लिए क्या लेकर आया हैं देखिए आर्थिक स्तर की यदि हम बात करे तो आर्थिक स्थिति में हम लाभेश को मुख्य रूप से देखते हैं और सुख स्थान को मुख्य रूप से देखा जाता है और धन भाव को भी हम काफी हद तक अध्यन करते हैं और उसके हिसाब से हम आर्थिक स्थिति की गणना करते हैं। यदि हम आपकी आर्थिक स्थिति की बात करें तो शुक्र जो कि लाभ भाव के स्वामी हैं जो बारहवे घर में बैठे हैं हालॉंकि केतु के साथ बैठे हैं मगर केतु भी अच्छे परिणाम देते हैं आपके द्वादश भाव में शुक्र द्वादश भाव में अच्छे रिजल्ट देखने को मिलता है।ये साल आपके लाभ में बहुत अच्छी वृद्धि करेगा परंतु जब शुक्र 15 फरवरी से लेकर 17 मार्च तक अस्त रहेंगे उस समय आपको थोड़ा सा ध्यान रखना ग्रोथ खराब नहीं होगी हानि नहीं होगी उस समय आपको थोड़ी सी अपने लाभ स्थितियाँ ग्रोथ स्लो स्पीड में दिखाई देगी तो थोड़ी सी उसकी गति रुक जाएगी परन्तु परेशान होने की कोई बात नहीं हैं ये पीरियड इतना लंबा नहीं है इस समय थोड़ी सी सतर्कता से आगे बढ़ें इन्वेस्टमेंट गलत दिशा में नहीं करे इस बात का ध्यान रखें।लाभ लाभेश बारहवे घर में साल की शुरुआत में बैठना पूरे साल भी अच्छी स्थितियों में रहना शुक्र के बहुत अच्छे रिजल्ट हमें देखने को मिलता है तो आपके लिए ये साल आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा सुख स्थान के स्वामी हैं गुरु जो कि हाउस में पराक्रमेश और द्वितीयेश के साथ में जाकर शनि के साथ में जाकर युति कर रहे हैं बहुत बढ़िया ये टाइम रहना वाला हैं गुरु लग्नेश और सुखेश हैं तो दूसरे घर में बैठेंगे इस साल की शुरुआत से लेकर पांच अप्रैल तक मकर में नीच के रहेंगे जहा वो बैठते हैं परंतु उस घर को थोड़ा सा कम करते हैं क्योकि नीच के हैं तो उलटा हैं घर के रिजल्ट बहुत अच्छे देंगे सुखों में आपके वृद्धि करेंगे उसके बाद 6 अप्रैल से 14 सितंबर तक वो कुम्भ में रहेंगे और 20 नवंबर से साल के अंत तक कुम्भ में रहेंगे।पराक्रम में रहकर आपके पराक्रम को बढ़ाएंगे आपके लाभ की स्थिति को बढ़ाएंगे ,सुखों को बढ़ाएंगेआप अपनी पावर के दम पर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे इस समय आर्थिक तौर पर आप बहुत अच्छे और उन्नत इस वर्ष पर्यंत रहने वाले हैं।लग्नेश जब किसी भी व्यक्ति का मजबूत होता हैं तो वो व्यक्ति स्वतः ही स्ट्रॉंग हो जाता है जब लग्नेश पराक्रम में द्वितीयेश की युति हो रही हैं तो आर्थिक तौर पर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी और दूसरे घर में धनेश और लग्नेश की युति आपको धन में वृद्धि करवाएगी सरकारी नौकरी में उनके प्रमोशन के चांसेस बनेंगे उनको इंक्रीमेंट लग सकता है।उनकी सैलरी बढ़ सकती है जो भी आपको कंसल्टेंसी से रिलेटेड काम करते हैं उसमें आपको लाभ प्राप्त होगा।यदि आप कोई अपना खुद का कोई व्यापार करते हैं जैसे ग्रॉसरी से रिलेटेड सिक्योरिटी एजेंसी से रिलेटेड कोई कंसल्टेंसी से रिलेटेड मैनेजमेंट से रिलेटेड कोई भी आपको ऑफिस में किसी भी प्रकार का काम करते हैं निश्चिततौर पर आपको सफलता इन सभी फील्ड्स में इस साल मिलने वाली है। आर्थिक तौर पर भी ये टाइम। धनु राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहना वाला हैं| Dhanu Rashi 2021
Dhanu Rashi 2021 शिक्षा करियर और व्यवसाय- धनु राशि वालो की अगर हम शिक्षा की बात करे तो सबसे पहले तो विद्यार्थी वर्ग हमारे देश का भविष्य हैं और उन पर ही हमारा देश टिका हुआ है।जितना ज्ञान अर्जित करेंगे हमारे देश को आगे बढ़ाने में उनका उतना ही अधिक योगदान रहेगा तो विद्यार्थी की हम बात करे विज्ञान वर्ग के जो छात्र हैं जो फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ्स बायो से रिलेटेड कोई छात्र हैं या कॉमर्स के भी कोई छात्र हैं उनके लिए ये टाइम मंगल का बहुत ही बढ़िया और भाग्यवर्धक रहने वाला है साथ ही देखिए एक टाइम रहेगा 5 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक का समय इस समय पांच पांच ग्रहों की युति होगी और ये युति धनु राशि वालों के लिए बेहद अच्छी रहने वाली हैक्योंकि पांच ग्रह शनि गुरु बुध सूर्य और शुक्र हैं शुक्र आपके लाभेश हैं सूर्य भाग्येश हैं बुध कर्मेश और सप्तमेश हैं और शनि आपके द्वितीयेश पराक्रमेश हैं गुरु आपके लग्नेश और सुखेश हैं इतने अच्छे ग्रहों की युति और इतने अच्छे घर के स्वामियों की युति आपस में आपको बहुत अच्छे रिजल्ट दिलवाएगी।इस समय आपको अच्छा धनलाभ प्राप्त होगा कहीं कोई रुका हुआ पैसा मिलेगा पैतृक संपत्ति आपको समय मिल सकती है। इस समय अटकी हुई योजनाओं से पैसा रिलीज हो सकता है या फिर आपने कोई लॉटरी ले रखी है या फिर आपने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर रखा है तो भी आपको बहुत अच्छा लाभ इस वर्ष प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा अगर शिक्षा की दृष्टि से विद्यार्थियों की बात करें तो ये आपके लिए बेहद खास और अच्छा रहने वाला हैं यह साल आपके लिए अच्छा रहेगा मंगल साल की शुरुआत से लेकर अब 21 फरवरी तक आपकी राशि से पंचम भाव में जाकर शिक्षा के स्थान में जाकर स्वगृही हो रहे हैं इस समय आप पुलिस सेना ,नेवी से रिलेटेड कोई भी परीक्षाएं दे रहे हैं तो निश्चिततौर आपका सिलेक्शन होगा तो अगर आपका परीक्षाएं का परिणाम आने वाला हैं तो भी परिणाम अच्छा आएगा यदि आप इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं तो भी आपके लिए बढ़िया समय हैं और सिक्योरिटी से रिलेटेड कोई काम करना चाहते हैं तो उनके लिए भी ये टाइम बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। वही 2 जून से लेकर 20 अगस्त तक कर्क में नीच करेंगे। उस समय आपको विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा।आप विशेष रूप ये तिथि देख लीजिए 2 जून से 20 20 अगस्त तक इस स्थिति को आप थोड़ा आपको एकाग्रता से होकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना पड़ेगा काम में इतना मन नहीं लगेगा और पढ़ाई में इस समय आपको अच्छे रिजल्ट नहीं मिलेंगे थोड़ा सा स्ट्रगल करना पड़ सकता है। मेहनत का फल नहीं मिलेगा परंतु इस छोटे से टाइम से आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं हैं वर्ष पर्यन्त मंगल के परिणाम अच्छे मिलेंगे विद्यार्थियों के लिए एक टाइम भी सबसे अच्छा रहने वाला है ये समय अगस्त मिड सितंबर तक रहेगा ये टाइम सबसे बेस्ट रहेगा विद्यार्थी वर्ग के लिए रहने वाला हैं क्योंकि इस समय पंचमेश भाग्येश और कर्मेश तीनों एक साथ आपके भाग्य स्थान में जाकर नवम भाव में जाकर सिंह राशि में जाकर विराजमान रहेंगे ये टाइम बहुत छोटा हैं ये 10 से 15 दिन हैं यह परंतु आपको बहुत अच्छी उपलब्धियां दिलवाने वाला है इस दौरान अगर आपको कोई मनचाहा काम सिद्ध करना है। यदि आप अच्छे कॉलेज में दाखिला लेना है अगर या फिर आपको किसी बड़ी कंपनी में जॉब के लिए कोशिश करनी हैं तो आप इस समय को चूज कर सकते हैं ये समय आपके बहुत अच्छा रहेगा अगर हम बात करे कर्रियर और व्यवसाय की तो करियर व्यवसाय की दृष्टि से भी ये बहुत अच्छा रहेगा आपको हमने तिथि तो बताई दी है कि 5 फरवरी से 12 फरवरी तक का समय आपके लिए सबसे बेस्ट है 10 फरवरी के दिन चन्द्रमा भी इन पांच ग्रहों के साथ मिल जाएंगे तो वो भी आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा। इसके अलावा बुध बहुत अच्छे रिजल्ट आपको साल के शुरुआत में आपको दे रहे हैं सूर्य और बुध का बुधादित्य योग बन रहा हैं सूर्य के नजदीक बुध होने की वजह से हमेशा सूर्य और बुध लगभग लगभग सालभर साथ रहते हैं और बुधादित्य योग योग की स्थितियां बनाते हैं बुध के बहुत अच्छे रिजल्ट आपको वर्ष पर्यन्त देखने को मिलेंगे बुध जब वक्री होंगे 30 जनवरी से लेकर 20 फरवरी तक मकर राशि में बुध वक्री होने वाले हैं दूसरे घर में वक्रीय होंगे जब बहुत अच्छे परिणाम देंगे 30 मई से लेकर 22 जून तक वृषभ राशि में वक्री होंगे। इस समय थोड़ा सा आपको संभलकर चलना पड़ेगा इस समय बुध के रिजल्ट में आपको अच्छे नहीं मिलेंगे तोड़ा सी परेशानी आपके स्वास्थ्य को लेकर हो सकती हैं राहू वहा पहले से बैठे हैं और बुध और राहु का जड़त्व योग बन रहा हैं क्योकि काम को थोड़ा सा डिस्टर्ब करेगा काम में बाधाहे लेकर आएगा स्वास्थ्य के प्रति परेशानी होगी आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से आप अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। इस समय आपको विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा साथ ही 27 सितंबर से लेकर 18 अक्टूबर तक का जो समय है वो साल का सबसे अच्छा समय हैं इस समय कर्मेश और सप्तमेश कन्या राशि में उच्च के होकर वक्री हो रहे हैं तो आपके काम को दुगनी चौगुनी गति से आगे ले जाएंगेकन्या राशि में बुध स्वग्रही हैं और उच्च के भी हो रहा है ये काम की दृष्टि से बहुत अच्छा रहेगा।इस समय आपको जीवनसाथी के नाम से कोई काम करते हैं तो भी बहुत अच्छा फायदा मिलता हैं जीवनसाथी से भी बहुत फायदा मिलता हैअगर आपके काम में आपको हेल्प कर रहे हैं। आप दोनों संयुक्त रूप से काम करें हैं तो निश्चित तौर पर आपका काम बहुत अच्छी वृद्धि करेगा।बुध का वक्री होना भी लगभग दो बार वक्री होना भी अच्छा हैं जब आपको वृषभ राशि में वक्रीय हो जब आपको ध्यान रखना हैं बाकी बुध आपको बहुत अच्छे रिजल्ट्स वर्ष पर्यन्त देने वाला हैं वह आप देखिये बुध नौकरी की दृष्टि से भी अच्छे हैं और व्यवसायिक व्यापार के लिए भी यदि व्यापार कोई कर रहा हैं बुध व्यापार के कारक ग्रह हैं तो आपको व्यापारिक दृष्टि से भी पूरा साल आपको बुध के अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे सिवाय वृषभ राशि वक्रीय पर ध्यान रखना हैं बाकी वक्री होने पर बुध के बहुत शानदार रिजल्ट देखने को मिलेंगे। करियर में भी देखने को मिलेंगे। करियर में प्रमोशन के चांसेस आईटी सेक्टर से जुड़े हैं तो निश्चित तौर पर आपको सफलता मिलेगी वहीं आप अपना किसी भी प्रकार का व्यवसाय व्यापार करते हैं शनि से रिलेटेड, मंगल से रिलेटेड और गुरु से रिलेटेड उनके लिए तो सबसे बढ़िया रहने वाला हैं| Dhanu Rashi 2021
Dhanu Rashi 2021 जीवन साथी और प्रेम प्रसंग- प्रेम प्रसंगों के बारे में या जीवन साथी और प्रेम प्रसंगों की बात करें जीवन साथी के भाव के स्वामी यानी सप्तम भाव को हम जीवनसाथी मानते हैंउसके स्वामी बुध जो आपको सालभर बहुत बढ़िया फल देने वाले हैं 20 मई से लेकर 30 जून जब वृषभ राशि में रहेंगे तो तोड़ी सी गलतफहमी भी बढ़ सकती हैं आपके लव रिलेशनशिप में भी पार्टनर से धोखा मिलने के चांसेस इस समय जरूर बनेंगे राहु के साथ बैठकर थोड़ा सा झगड़ा फसाद थोड़ा सा बहस का वातावरण अधिक बनाएंगे इसके अलावा आप अगर जीवन साथी के नाम से कोई ट्रेडिंग करते हैं इस समय शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो निश्चित तौर पर आपको सफल परिणाम देखने को मिलेंगे।राहु सिक्स्थ घर में बैठे हैं तो अगर कोई राहु से रिलेटेड ये काम रखते हैं जो कि लॉटरी से ट्रेडिंग से रिलेटेड शनि से रिलेटेड करते हैं तो शनि तो बहुत अच्छे बैठे हैं और वर्ष पर्यन्त से बैठे हैं आपके बाद तो इस साल अगर आप ट्रेडिंग करते हैं या शेयर मार्केट या फिर लॉटरी लेते हैं। निश्चित तौर पर बहुत बढ़िया परिणाम शुभ परिणाम आपको देखने को मिलेंगे जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों के मामले में यह साल आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है Dhanu Rashi 2021
Dhanu Rashi 2021 स्वास्थ्य- अगर हम स्वास्थ्य की बात करे तो रोग भाव के स्वामी शुक्र शुक्र का खर्च भाव में जाकर बैठना थोड़ा सा रोगों में आपको तकलीफ दिलवा सकता है खासकर लेडीज के लिए यह साल स्वास्थ्य की दृष्टि से इतना अच्छा नहीं रहेगा आपको बार बार पीरियड्स की प्रॉब्लम होती है लेडीज प्रॉब्लम होती है वो प्रॉब्लम्स आपको फेस करनी पड़ सकती है शुक्र पार्ट्स की प्रॉब्लम होना आंतरिक रूप से परेशानी होना ,इचिंग जैसी समस्या होना राहु से सम्बंधित जैसे मतिभ्रम हो जाना, बाल झड़ना की कुछ समस्याएं आपको इस साल रोगों से सामना करना पड़ सकता हैं विशेष रूप से आपको स्वास्थ का ध्यान रखना पड़ेगा खासकर आईक्यू लेवल को बढ़ाने के लिए आप जो भी कर सकते हैं योगा मेडिटेशन प्राणायाम जो भी कर सकते हैं वोअपनी दैनिक दिनचर्या में जरूर अपनाएं ऐसी एक्सरसाइज जिससे मेंटल लेवल आपका और अधिक अच्छा आईक्यू लेवल आपका बहुत अच्छा रहे ये थोड़ा सा प्रयास करना पड़ेगा। अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का भी विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा क्योंकि जब बुध राहु की युति होगी वृषभ राशि में 30 मई से लेकर 22 जून तक का जो समय इस समय आपको अपने लाइफ पार्टनर के स्वास्थ का ध्यान रखना पड़ेगा कोरोना संक्रमण से ग्रसित कोई रोगाणु के से होने वाली समस्याएं से ग्रसित से हो सकते हैं इस तरह की समस्याएं आपके जीवनसाथी के साथ हो सकती हैं और उसका बहुत लंबा टाइम उनका असर भी रहेगा थोड़ा सा संभलकर इस समय आपको अपने जीवनसाथी के मामले में रहना पड़ेगा| Dhanu Rashi 2021
वर्ष पर्यन्त किये जाने वाले उपाय :
- मां दुर्गा की पूजा आराधना आपको विशेष रूप से करनी पड़ेगी शुक्र की वस्तुए (सफ़ेद चीज़ ) आपको दान करनी हैं और सिल्वर की चीजों का दान है वो आपको इस साल करना पड़ेगा इसके अलावा आपको राहु के जाप सूर्यास्त के बाद आपको रोजाना करना हैं और राहु के दोष को बुध दूर करते हैं बुध आपके कर्म भाव के और सप्तम भाव के स्वामी हैं आपको बुध वैसे भी इन दोनों भावों को भी अच्छा करेंगे और राहु के नकारात्मक परिणाम को भी ठीक करेंगे
- आपको गणपति जी की पूजा आराधना जरूर करनी चाहिए। इसके अलावा आपको गुरुवार का व्रत करें। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ अवश्य आपको करना चाहिए। भगवान विष्णु की पूजा करें। पीले कपड़ों का उपयोग अधिक करें क्योंकि पीला कलर आपके लिए शुभ हैं इसीलिए पीले कलर का उपयोग आपको जरूर करना चाहिए।
- आप चिड़ियाओ को दाना डालें। पक्षियों को दाना डालें।कीड़ी नगरा कीजिए शनिवार को ये आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा और आपको सप्त धान है जो आपको बैल को नवमी ,चतुर्थी ,चतुर्दशी और अमावस्या के दिन बनाकर जरूर खिलाना
- काले कुत्ते को रोटी डाल सकते हैं वो भी आपके लिए बेहतर रहेगा और आपको शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो शनि के दान भी आपको इस वर्ष पर्यन्त करते रहना है।Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M. Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]क्या आप भी अपने केरियर को लेकर चिंतित है नोकरी नहीं लग रही है, व्यापार नहीं चल रहा हैं, क़र्ज़ बहुत अधिक हो गया है या शादी नहीं हो रही है तो जानिए की ऐसा क्यों हो रहा है और इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए श्रीमती निधी जी श्रीमाली से समाधान प्राप्त करने हेतु आज ही टेलेफ़ोनिक/ विडीओ कॉल अपॉइंटमेंट प्राप्त करने हेतु नीचे दिए गए नंबरों पर सम्पर्क करे। 9571122777 | 9929391753 |
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_video link=”https://youtu.be/PJ-a5Kgv2x0″ el_width=”80″ align=”center” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text text_larger=”no”]
Connect with us at Social Network:-
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]