|मकर राशिफल |
2019
Capricorn 2019- जिन जातको के नामाक्षर ” भो , जा, जी , खि, खु , खे,खो , गा,गी ” होते है तथा जिनका जन्म उत्तराषाढ़ , श्रवण तथा धनिष्ठा नक्षत्र में होता है उनकी राशि मकर होती है | मकर राशि के जातक रहस्यमयी व्यक्तित्व वाले होते है ऐसे जातक वाचाल एवं जिद्दी प्रवृत्ति के होते है | अपनी बात मनवाने में माहिर होते है मकर राशि के जातक पतले दुबले तथा लम्बे दांतो वाले एवं शक्की मिजाज के होते है | हड्डी व् फेफड़ो के रोग सामान्यत : इन्हे अधिक होते है | हमेशा दुसरो की मदद को तत्पर रहने की आपकी प्रवृत्ति होती है | दुसरो को देने की प्रवृत्ति होती है , आपकी ना ही लेने की | Capricorn
26 अक्टूबर 2017 को शनि देव ने वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश किया जो की 24जनवरी 2020 तक धनु राशि में रहेंगे | जिस कारण से वर्तमान में वृश्चिक धनु व् मकर राशि के जातको पर शनि की साढ़े साती तथा कन्या व् वृषभ राशि के जातको पर शनि की ढैय्या चल रही है | इस कारण से मकर राशि के जातको को वर्ष 2019 में सावधान रहने की आवश्यकता है आपको कड़ी मेहनत करनी होगी साथ ही झूठ , फरेब से बचे आपके साथ धोखाधड़ी , जालसाझी होने की पूर्ण संभावना है |
कैरियर एवं व्यवसाय Capricorn
आने वाला वर्ष बहुत ही शुभ संकेत दे रहा है कैरियर एवं व्यवसाय में नई ऊर्जा का संचार होगा नौकरी में उन्नति होगी , पदोन्नति के पूर्ण योग बन रहे है , पुराना व्यवसाय पुन: चालू होने का समय आ गया है पैतृक व्यवसाय पर ध्यान दे साल के मध्य के व्यापारिक यात्राएं भी सम्भव है दक्षिण व पूर्व की यात्रायें लाभप्रद होगी | व्यापारी वर्ग अपने पार्टनर से बचकर रहे | इस साल पार्टनरशिप में धंधा नहीं करें | नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने सहकर्मियों से सावधान रहने की जरुरत है | लेकिन अधिकारी वर्ग से आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा | साल के मध्य में आपको कई अच्छे अवसर मिलेंगे जो आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे | इस वर्ष आप जिस कार्य में हाथ डालेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी | Capricorn
आर्थिक जीवन Capricorn
वर्ष 2019 मकर राशि के जातको के लिए बहुत आर्थिक दृष्टि कोण से बहुत अच्छा जायेगा | इस साल आपका रुका हुआ धन वापिस मिलेगा | यानि अपने कभी किसी को भी पूर्व में उधर दिया हुआ है और लम्बे समय से वह लोटा नहीं रहा था तो अब समय आ गया है की वह आपका पैसा आपको घर बैठे वापिस मिलेगा | पैतृक धन सम्पत्ति , कोर्ट कचहरी में अटके मामले , जमीं जायदाद के विवाद इस साल आपके पक्ष निर्णय लेकर आया है | साल के मध्य में आर्थिक दृष्टि कोण से बहुत बढ़िया रहेगा | इस समय धन का फ्लो बढ़ेगा , धन का आगमन तेज़ी से होगा , आमदनी के स्त्रोत भी बनेगे लेकिन खर्चो पर भी नियंत्रण रखें , अनावश्यक खर्च न करें | इस जुलाई में आप बच्चो की हायर एज्युकेशन के लिए कोई बड़ा निवेश कर सकते है | साल के अंत में घूमने फिरने से लाभ की संभावना है अतः खर्चो पर नियत्रण रखें | साथ ही अनावश्यक इलेक्ट्रॉनिक सामान पर खर्चा ना करें | Capricorn
पारिवारिक जीवन Capricorn
भविष्यफल 2019 के अनुसार मकर राशि के जातको का पारिवारिक जीवन में मिले जुले परिणाम मिलेंगे | व्यस्तता के अधिकता के बावजूद आप पर ध्यान देंगे | पत्नी व् बच्चो के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे | जहा साल के शुरुआत में पिता की तबियत को लेकर वही साल के मध्य बच्चो की तबियत को लेकर आप चिंतित रहेंगे | शिक्षा के क्षेत्र में संतान के प्रदर्शन को लेकर आप खुश होंगे | बच्चे आपको गौरवान्वित कराएँगे | संतान एवं जीवन साथी की जरूरतों का ख्याल रखें | साल के अंत में घर में मांगलिक कार्य पर खर्च होगा | इस साल के माता पिता व् भाई बहनो का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा | घर में शुभ कार्य होंगे | किसी भाई बहन की शादी अटकी हुई है तो इस वर्ष विवाह के पूर्ण योग बन रहे है |
आप शनि की साढ़े साती से गुज़र रहे है कोई ऐसा कार्य नहीं करें जिससे आपके मान सम्मान को ठेस पहुंचे तथा आपके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचे अपने माता पिता का सम्मान करे उसका कहना माने | Capricorn
प्रेम प्रसंग एवं वैवाहिक जीवन Capricorn
वर्ष 2019 मकर राशि के जातकों के लिए शुभ संकेत लेकर आया है जो सिंगल है वे विवाह के बंधन में बंधने की पूर्ण संभावना है | शादीशुदा जोड़ो के जीवन में मधुरता बढ़ेगी जीवन साथी का भरपूर प्यार आपको मिलेगा | प्यार का रिश्ता और गहरा होगा मई जून में रिश्तो के मध्य भ्रम की स्थिति पैदा होगी लेकिन भर्मित न होवे तथा सोच समझकर निर्णय लें | अपने मित्रों की सलाह को माने जीवन साथी की भावनाओं को समझे व उसके अनुरूप ही कार्य करें जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे आपके बिच दूरियां बड़े | Capricorn
स्वास्थ्य की दृष्टि से
2019 स्वास्थ्य की दृष्टि से चिंतित करने वाला रहेगा | स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें , हड्डी में चोट , मानसिक विकार , जोड़ो में दर्द , अल्सर , पाईल्स संबंधीत बीमारियाँ होने की पूर्ण संभावना है | डायबटीज़ एवं बी. पी. के मरीज़ विशेष सावधानी बरते वर्ण दूसरी बीमारियां लगने की संभावना है | साल के मध्य में विशेष सतर्कता की आवश्यकता है | फिज़िकल फिटनेस पर ध्यान देवें व्यायाम एवं फिटनेस पर ध्यान दें , पुराणी बीमारी अगर है तो विशेष सतर्कता बरते , तला भुना न खाएं , शुद्ध सात्विक घर के भोजन का ही सेवन करें | Capricorn
उपाय –
1 – पारिवारिक भरण -पोषण के लिए ईमानदारी और मेहनत कमायें धन का ही उपयोग करें |
2 – शराब एवं मदिरा दूर रहे | अपने इष्ट देव का ध्यान करें एवं नियमित रूप से पूजा करें |
3 – शनिवार को पीपल के वृक्ष की पूजा विधि विधान से करें |
4 – शनिवार को शनि यन्त्र की प्रतिष्ठा करके प्रतिदिन इस यन्त्र के सामने सरसों के तेल का दीपक लगाएं तथा “ ॐ शं शनिश्चरायै नमः “ मंत्र का जाप करें |
5 – शनिवार को शनि मंदिर में चमेली या सरसों के तेल का दीपक जलायें तथा सरसो के तेल में काले टिल डाल कर शनि देव अभिशेख करें |
6 – शनिवार को हनुमान जी का पूजन करें |
7 – चमेली के तेल से सिन्दूर का चोला चढायें तथा हनुमान जी के कंधों पर केवड़े के इत्र छिड़के |
8 – शनिवार को अपनी मध्यमा उंगली में शनिदेव का छल्ला धारण करें |
9 – नज़र दोष से बचने के लिए काले घोड़े की नाल को अपने घर के ऊपरी हिस्से लगावें |
10 – शनिवार को काले वस्त्र , काले उड़द , काले वस्तु , कोयला , सरसों या तिल्ली तेल का दान करें |
11 – बंदरों को काले चने और गुड़ खिलाये |
12 – लाल चन्दन की माला धारण करें |
13 – मछलियों को कला चना खिलाये |
14 – शमी वृक्ष को उगाये , पूजा अर्चना करें , जल चढ़ायें तथा शनिवार दिन श्रवण नक्षत्र में या शनि जयंती के दिन शमी वृक्ष की जड़ को अभिमंत्रित एवं सिद्ध करवा कर काले धागे में डाल कर गले में धारण करें |
15 – अपनी जेब में नीला या काला रुमाल रखें |
16 – कीड़ी नगरा सींचे |
17 – सुबह स्नान करके एक कटोरी में सरसो का तेल लेकर उसमे अपना चेहरा देखें | फिर यह तेल किसी गरीब को दान कर दें |
18 – शिव जी पर गन्ने से अभिशेख करें |
Know your today’s Rashiphal here – Click Here
नोट : पंडित एन एम श्रीमाली जी द्वारा दैनिक , साप्ताहिक , मासिक और वार्षिक राशिफल प्रदान किया जा रहा है वो भी मुफ्त | दैनिक , साप्ताहिक , मासिक और वार्षिक राशिफल जानने एवं अपने जीवन से संबंधी समस्याओं के निवारण हेतु पंडित एन एम श्रीमाली जी से सम्पर्क करें | What’s app no . 9929391753 , [email protected]