Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Cancer Kark Rashi September 2021 Horoscope | कर्क राशिफल सितम्बर 2021

[vc_row][vc_column][vc_column_text text_larger=”no”]

Cancer Kark Rashi September 2021 Horoscope |

कर्क राशिफल सितम्बर 2021


कर्क राशि वालों का सितम्बर माह का मासिक राशिफल इस प्रकार है – Cancer Kark Rashi September 2021 Horoscope

पारिवारिक स्थिति

पारिवारिक स्तिथि की यदि हम बात करे तो पर्सनैलिटी आपकी बहुत ही पावरफुल और अट्रैक्टिव रहने वाली है। सभी के मन को आप भाने वाले हैं सभी आपसे प्रभावित आपसे दोस्ती करके आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। कई लोग आपसे सलाह लेकर मार्गदर्शन लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। बदलाव से आपके संबंध बहुत ही अच्छे रहेंगे। दादा दादी का आशीर्वाद और मार्गदर्शन आपको पूर्णरूपेण प्राप्त होगा | वहीं चाचा ताऊ और कजिन्स के साथ में आपके रिलेशन और भी अधिक सुदृढ़ होते हुए दिखाई देंगे एक अच्छी बॉन्डिंग आपके जीवन में अपने ददिहाल पक्ष से देखने को मिलेगी। इस समय आपके जीवन में आध्यात्मिकता के भाव अधिक रहेंगे और धर्म कर्म के कार्यों में आप अधिक संलग्न होते हुए दिखाई देंगे। यदि कुटुम्ब की बात करें तो कुटुम्ब से भी आपके रिलेशन बहुत अच्छे रहने वाले है | रिश्तेदारों से आपकी बॉन्डिंग और बेहतर होगी यदि किसी रिश्तेदार से आपके मतभेद चल रहे हैं तो वो मतभेद भी अब खत्म हो जाएंगे | यानि कुटुम्ब में आपके पॉजिटिव छवि देखने को मिलेगी | कुटुंब से सुख समाचारों की प्राप्ति होगी वहीं घर में मेहमानों का आवागमन रहेगा | जिससे घर का माहौल बहुत ही हैल्दी होता हुआ दिखाई देगा। घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी इस समय बनते हुए दिखाई देगी। बड़े भाई बहनों का आशीर्वाद रहेगा और उनका सहयोग आपके साथ रहेगा तो आप बड़े से बड़े प्रोजेक्ट में भी सफलता हासिल करते हुए दिखाई देंगे। कोई पैतृक व्यवसाय आप साथ में करते हैं तो इस समय आपको कई मौके मिलेंगे। अपनी प्रतिभा को दिखाने के और बड़े भाई बहनों के मार्गदर्शन से आप सफलतापूर्वक अपनी एबिलिटी को सबके सामने लेकर आ पाएंगे। छोटे भाई बहनों की मदद आप इस समय करते दिखाई देंगे और भाई बहनों के साथ में आपके समय रहेगी वो देखने लायक रहेगी। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा और। पारिवारिक सदस्य एक दूसरे के साथ मिल जुलकर और सौहार्द और प्रेम के साथ आगे बढ़ते हुए दिखाई देंगे। माता के साथ आपके संबंध बहुत अच्छे रहेंगे। माता के भाव के स्वामी शुक्र जो कि स्वग्रही होकर माता के भाव में बैठा है इस समय मां से आपको बहुत अच्छा स्नेह प्राप्त होगा। उनके साथ आप कहीं घूमने फिरने का प्रोग्राम बना सकते हैं कई दूरगामी यात्राएं कर सकते हैं प्राकृतिक स्थानों पर जा सकते हैं। यह समय आपके माता के साथ में बहुत ही अच्छे तरीके से आपके मूड को और अधिक अच्छा बनाता हुआ और अधिक बेहतर करता हुआ दिखाई देगा। पारिवारिक मुद्दे अगर कोई चल रहे है तो उसमें भी आपकी मां का सहयोग प्राप्त होगा। वे आपको मार्ग में फिजिकली और फाइनैंशली हर तरीके से सपोर्ट करते हुए दिखाई देंगे। संतान की तरफ से आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। संतान आपके कहने में रहेगी और अगर बच्चे आपके बराबरी के हैं तो उनकी वजह से आपको अपने कार्य क्षेत्र में अच्छे लाभ की संभावना है। इस महीने देखने को मिलेगी परंतु उनको आपको अपने कार्य को करने की स्वतंत्रता देनी पड़ेगी | आप उन्हें अपने कार्यों को करने दें ताकि वह अपने तरीके से नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए आपके कार्यों को दुगुनी तेजी से आगे बढ़ाएं और उसमें अच्छा लाभ दिलवाएं और कभी कभी हमारे कार्यों को करने के तरीकों में कुछ बदलाव जरूर लाना चाहिए। ये बदलाव हमारे जीवन के लिए भी बहुत सकारात्मक साबित हो सकते हैं। ननिहाल से आपके संबंध ठीक रहेंगे उनसे आपको फाइनैंशली मदद मिलने की संभावना देखने को मिलेगी। वहीं यह समय दांपत्य जीवन में भी मधुरता की भावना से भरा रहेगा। इस समय अगर आप अपने लव पार्टनर की तलाश कर रहे हैं। यदि आप अविवाहित हैं तो लाइफ पार्टनर गवर्नमेंट जॉब से जुड़ा हुआ हो सकता है। यह समय आपके भाग्योदय का रहेगा। पिता के साथ आपके संबंध अच्छे करेगा और को बेहतर करता हुआ दिखाई देगा। यदि आपके पिता के साथ कुछ मनमुटाव नहीं चल रहा था तो वो अब खत्म हो जाएगी। उनका पूरा सपोर्ट मार्गदर्शन और साथ आपको इस माह देखने को मिलेगा। वही  यह समय आपके ससुराल वालों के साथ भी आपके संबंधों को और अधिक मजबूत कर देगा यानि कोर्ट और पारिवारिक स्थितियां आपके लिए बहुत ही अच्छे और लाभदायक रहेगी। सभी का सपोर्ट परिवार में मांगलिक कार्यक्रम परिवार में आपसी बोन्डिंग और अच्छी होना घर में पॉजिटिव वाईब आना आपके पारिवारिक सदस्य आपकी स्ट्रेंथ बन जाना ऐसी परिस्थितियां आपको इस माह देखने को मिलेगी और इससे आप एक सशक्त पर्सनैलिटी के रूप में निखरेगी क्योंकि हम हमेशा बताते है कि कभी भी कोई भी व्यक्ति अपने परिवार का सानिध्य प्राप्त करके हर कठिन परिस्थिति को पार कर सकता है और एक मजबूत पर्सनैलिटी के रूप में एक पावरफुल पर्सनैलिटी के रूप में निखर कर समाज के सामने आता है कि उसका परिवार उसके फ्रेंड बनकर उसके साथ रहता है | Cancer Kark Rashi September 2021 Horoscope

आर्थिक स्थिति

आर्थिक स्थिति की यदि बात करें तो लाभ भाव को देखेंगे सुख स्थान देखेंगे और धन भाव को देखेंगे। लाभेश और सुखेश शुक्र जो कि संकटकाल में स्वग्रही होकर विराजमान होने वाले हैं। ये पूरा माह आपके लिए बहुत ही अच्छा सुखों में वृद्धि करने वाला और लाभ में वृद्धि करने वाला रहेगा। इस समय आप नए भवन की खरीददारी करेंगे। यदि आपकी कोई प्रॉपर्टी बिकने गई है तो उसका समय बिक जाएगी। भूमि संबंधित विवाद कोई खत्म हो जाएगा। पैतृक संपत्ति आपको मिलने की संभावना और अधिक बढ़ जाएगी। परिवार का पूरा सहयोग और साथ आपको प्राप्त होगा। माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। इस समय आप अपने घर में जितने भी सुख सुविधा के साधन हैं वो जुटाने में लगे रहेंगे। घर में लग्जीरियस आइटम की खरीदारी होगी। परिवार को लेकर कई दूरगामी यात्रा आपके समय हो सकती है। घर में प्रीति भोज का आयोजन हो सकता है। गेट टुगेदर के प्रोग्राम चल सकते हैं। इस समय घर में मांगलिक कार्यक्रमों के भी आयोजन होते हुए दिखाई देंगे। फाइनैंशली आप अपने आपको बहुत स्ट्रांग महसूस करेंगे। इस समय आपका लेवल और सर्कल दोनों ही बढ़ता हुआ दिखाई देगा और सर्कल में कुछ ऐसे लोगों की एंट्री होगी जोकि आने वाले समय में आपके कार्यों में और अधिक उन्नति करने में उन्नति करवाने में आपकी पूर्णतया मदद करते हुए दिखाई देंगे। रोजमर्रा के लाभ भी बहुत अच्छे बढ़ते चले जाएंगे। इस समय जो भी आप मैकेनिकल काम कर रहे हैं या फिर इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े हुए है गोल्ड का कोई काम कर रहे हैं या फिर आप मेडिकल लाइन से जुड़े हुए हैं इन सभी क्षेत्रों में डेली रूटीन का लाभ दोगुना तिगुना होता चला जाएगा यानि ये समय आपके लिए लाभदायक परिस्थितियों को लेकर आएगा यानि आज के यदि ओवरऑल बात करें तो यह महीना आर्थिक रूप से आपको और अधिक सशक्त और सुदृढ़ बनाता हुआ दिखाई देगा। Cancer Kark Rashi September 2021 Horoscope

शिक्षक कैरियर व व्यवसाय

शिक्षा करियर और व्यवसाय की बात करें तो विद्यार्थी वर्ग के लिए यह महीना बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आप जो भी काम कर रहे है उस काम में आपका कंसंट्रेशन बढ़ेगा। पढाई में आप बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे। अगर आप टेक्निकल फील्ड से जुड़े हुए है या टेक्निकल लाइन की कोई पढ़ाई करते हैं कोई डिप्लोमा कर रहे है | विज्ञान के स्टूडेंट है या साइंटिस्ट की कोई पढ़ाई कर रहे है कोई एंट्री आप साइंटिस्ट के कोई एग्जाम में लेना चाहते हैं तो निश्चित रूप से आपको सफलता अपने उद्देश्य में मिलती हुई दिखाई देगी यह समय आपको कई नई तकनीक से रूबरू कराएगा आपके काम को और अधिक फाइन करेगा आपकी पढ़ाई में कई डाउट आपके क्लियर हो जाएंगे। टीचर और प्रिंसिपल दोनों के आप चहेते बनते हुए दिखाई देंगे यानी ओवरऑल इस समय आपके मान सम्मान और पढ़ाई में कौनसा भविष्य में और अधिक वृद्धि होती हुई दिखाई देगी | यह समय आपके लिए बहुत लाभदायक परिस्थितियां लेकर आया है | जो स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन की तैयारी कर रहे हैं जो टेक्निकल फील्ड में जाना चाहते हैं। कोई अब प्रशासनिक सेवाओं में एंट्री लेना चाहते हैं उनके लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा राजयोग कारक बन सकता है। करियर की यदि बात करें तो गवर्नमेंट सर्वेंट्स के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा। शनि और गुरु दोनों की युति होने जा रही है। गुरु 14 सितंबर को शनि के घर में यानी आपके सप्तम भाव में आकर बैठे है। हालांकि गुरु नीच के हो रहे है परन्तु स्वग्रही और गुरु नीच के है | नीच भंग राजयोग बना रहे है क्योंकि केंद्र में गुरु अच्छे रिजल्ट देता है तो ओवरऑल यह समय आपके लिए बहुत बढ़िया करने वाला है। इस समय गवर्मेंट जॉब से जुड़े लोगों को बहुत फायदा होने वाला है चाहे तो आपको गवर्मेंट से लाभ मिलेगा। अगर आपका कोई बिजनेस है तो आपको गवर्नमेंट से इस समय फायदा मिलेगा। गवर्नमेंट से टेंडर पास होने की संभावना बनी हुई है या फिर गवर्मेंट में आपको अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। यदि गवर्मेंट जॉब की तैयारी कर रहे हैं और कोई एग्जाम देने जा रहे है या कोई रिजल्ट आने जा रहा है तो रिजल्ट भी आपके फेवर में जाएगा यानि ओवरऑल यह समय प्रशासनिक सेवाओं के लिए गवर्नमेंट सर्विसेस के लिए सरकारी सेवकों के लिए हर तरीके से बहुत ही अच्छा और लाभदायक परिस्थितियों को उत्पन्न करेगा और इस समय आप जो चाहेंगे वो आपको मिलेगा | आपका इंक्रीमेंट पोस्ट पर प्रमोशन के चांसेज बन सकते हैं। इस समय आपके मनचाहे ट्रांसफर के भी योग बनते हुए दिखाई देंगे। ओवरऑल यह समय आपके लिए बहुत ही अच्छा और कल्याणकारी रहेगा। मंगल आपकी कुंडली में योगकारक है और आपके 10th हाउस के और आपके 5th हाउस के देवता हैं और मंगल आपकी कुण्डली के अंदर आपके पराक्रम भाव यानि 3rd हाउस में प्रवेश कर रहे है | बहुत बढ़िया ये समय आपके पावर में वृद्धि करेगा। आपके काम में बढ़ोतरी करेगा। इस समय नई नई जिम्मेदारी आपको प्राप्त होंगी। नए नए कॉन्टेक्ट्स आप लेते हुए दिखाई देंगे यानि और आपकी ग्रोथ बहुत ही अच्छे होते चली जाएगी। यदि आप उच्च प्रशासनिक पदों पर हैं पुलिस सेना नेवी या किसी बेरिंग जॉब से जुड़े हुए माइनिंग डिपार्टमेंट से जुड़े हैं तो इस समय आपके कार्य प्रगति करते हुए निश्चित रूप से आपको सफलता दिलवाएंगे। प्रमोशन के चांसेस बनेंगे | इंक्रीमेंट के चांसेज बनेंगे या फिर इन क्षेत्रों में यदि आप ट्राय करना चाहते हैं तो इन क्षेत्रों में आपकी एंट्री जरूर सुनिश्चित होती हुई दिखाई देगी और नौकरी पेशा लोगों के लिए समय बहुत ही अच्छी प्रसिद्धि और उपलब्धि भरा रहेगा। व्यापारी वर्ग के लिए भी यह समय बहुत अच्छा रहेगा। व्यापार में आप अच्छी उन्नति और प्रगति करते हुए दिखाई देंगे | आपका व्यापर चल निकलेगा | सब्जी से रिलेटेड फल फ्रूट से रिलेटेड यदि आपका कोई काम है तो इन सभी कामों में आपको सफलता प्राप्त होगी। यदि आपका कोई मार्ट बना हुआ है कोई मॉल मिनी मॉल डाइट बना हुआ है तो उन सभी कार्य उन सभी कार्यरत क्षेत्रों में यानी अगर आपका माहौल स्मार्ट बना हुआ है तो इन क्षेत्रों में भी इससे जुड़े हुए लोगों को अच्छे लाभ की संभावनाएं देखने को मिलेगी। यह समय आपके लिए उन्नति और प्रगति दोनों ही लेकर आया है। छात्रों के लिए नौकरीपेशा लोगों के लिए और व्यापारी वर्ग के लिए सभी के लिए यह समय बहुत ही अच्छी परिस्थितियां और सकारात्मक परिणामों को लेकर आया है । इस समय आपको सदुपयोग करना चाहिए और अपने लाभ की स्थितियों को दोगुना तिगुना करने से बिल्कुल भी मत चूके। मेहनत में किसी भी प्रकार की कमी आपके नहीं रहने चाहिए। Cancer Kark Rashi September 2021 Horoscope

जीवन साथी और प्रेम प्रसंग

जीवनसाथी प्रेम प्रसंगों की यदि बात करे तो लाइफ पार्टनर से इस माह आपको बहुत सपोर्ट मिलेगा |उनका रौब रुतबा उनकी पावर उनकी पोजिशन आपके बहुत काम आएगी और इस समय आप बहुत प्राउड फील करेंगे कि आपको इतना अच्छा लाइफ पार्टनर मिला है। आपके लिए वे हर तरीके से हाजिर रहेंगे आपको आगे बढ़ाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। एक दूसरे के साथ माधुर्य से बनते हुए अच्छे और हसीन लम्हों को बिताने का प्रयास करेंगे। इस समय आप अपने परिवार के साथ में कोई अच्छी यात्रा भी कर सकते हैं।होलीडे पर भी जा सकते हैं। वहीं प्राकृतिक स्थानों पर या फिर हिल स्टेशन्स की यात्रा आपके महत्वपूर्ण तरीके से इस माह हो सकती है तो आप उसकी प्लैनिंग करते हुए इस माह देखे जाएंगे। लव रिलेशनशिप में भी ये महीना आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। आप अपने लव पार्टनर को पूरा पूरा समय देंगे उनकी भावनाओं को समझेंगे और वे भी आपकी भावनाओं का सम्मान करेंगे। आपके साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने के लिए हाजिर रहेंगे। इस समय कैरियर के तौर पर भी एक दूसरे को सपोर्ट कर सकते हैं और अगर गवर्नमेंट जॉब की आप या आपके लव पार्टनर में से कोई तैयारी कर रहे हैं तो उस तैयारी में भी आप एक दूसरे को सहयोग देंगे और परिणाम काफी हद तक सकारात्मक आपको इस मामले में देखने को मिलेंगे। ओवरऑल प्रेम प्रसंग और दांपत्य जीवन दोनों में आपको बहुत ही पॉजिटिव और अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे। Cancer Kark Rashi September 2021 Horoscope

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य की यदि बात करे तो रोग भाव के स्वामी हैं गुरु जो कि नीच के हो रहे है | सप्तम भाव में जाकर बैठ रहे है | थोड़ा सा इस समय आपको थायराइड जैसी प्रॉब्लम हो सकती है। पेट से संबंधित कोई प्रॉब्लम आपको घेरे रख सकती है। फेट से संबंधित कोई प्रॉब्लम मोटापा से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम आपको हो सकती है इसलिए इस समय आपको अपने वजन का बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ेगा। डेली रूटीन से मॉर्निंग वॉक योगा मेडिटेशन प्राणायाम एक्सरसाइज को अपने रुटीन का जिन्दगी का हिस्सा बनाएं और स्वास्थ संबंधित किसी भी प्रकार की गड़बड़ी में आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना बेहद आवश्यक है क्योंकि ये प्राइमरी स्टेज है | अगर आपने अपने स्वास्थ्य में लापरवाही की तो इसके आगे चलकर भविष्य में भयंकर परिणाम भी देखने को मिल सकता है इसलिए आपको विशेष रूप से अपने स्वाद का इसमें ध्यान रखना है और स्वास्थ के प्रति बिल्कुल भी लापरवाह मत होइये क्योंकि अगर आपकी काया आपका साथ नहीं देगी तो आपके सभी कार्य बाधित हो जाएंगे और हमारा कंसंट्रेशन केवल हमारे स्वास्थ पर हो जाएगा। हमारी हेल्थ पर हो जाएगा तो अगर आप चाहते हैं कि आप व्यवस्थित ढंग से अपने सभी कार्यो को करते चले जाएं तो आपको अपने स्वास्थ के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए | Cancer Kark Rashi September 2021 Horoscope

उपाय

ये महीना आपके लिए हर दृष्टि से अच्छा रहने वाला है बस रोग भाव के स्वामी है गुरू उनका आपको उपाय करना है | पीली चीजों का आपको गुरूवार के दिन दान करना है । अगर आपके घर के आसपास कोई पेड केले का वृक्ष हो तो उसकी पूजा आपको करनी है। गुरूवार के दिन सत्य नारायण की कथा आपको जरूर करनी चाहिए और अगर हो सके तो गुरु यंत्र पेंडेंट को अपने गले में जरुर धारण करें। ये आपके लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होगा और गुरु से रिलेटेड जो भी समस्या है वो आपके जीवन में खत्म हो जाएगी साथ ही आपकी उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी और हेल्थ वाइज आप बहुत फिट अपने आपको महसूस करेंगे |

 

Subscribe to us on YouTube – Nidhi Shrimali

 

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_column][/vc_column][vc_row][vc_column][vc_video link=”https://youtu.be/TadmPEhkGXg” el_width=”70″ align=”center” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *