Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Cancer Kark Rashi August 2021 Horoscope | कर्क राशिफल अगस्त 2021

[vc_row][vc_column][vc_column_text text_larger=”no”]

Cancer Kark Rashi August 2021 Horoscope|

कर्क राशिफल अगस्त 2021


कर्क राशि वालों का अगस्त माह का मासिक राशिफल इस प्रकार है – Cancer Kark Rashi August 2021 Horoscope

पारिवारिक स्थिति

पारिवारिक स्थिति की बात करें तो पर्सनैलिटी के भाव के स्वामी चन्द्रमा जो कि हमेशा फ्लकचुएट होते रहते हैं। हालांकि आपके आकर्षक व्यक्तित्व के धनी हैं तो आपके आकर्षण में  इस माह वृद्धि होगी | भाई बहनों का दादा दादी गांव कुटुम्ब का परिवार का पूरा सहयोग इस माह आपको देखने को मिलेगा | परन्तु काम में थोड़ा सा कन्फ्यूजन मन में चंचलता की भावना एक काम को अधूरा छोड़कर दूसरे काम को करने की प्रवृति ये आपको अपने कार्यक्षेत्र में नुकसान की स्थितियां दिला सकती है इसलिए आप थोड़ा सा कंसंट्रेशन अपना बनाये रखें और ऐसी किसी भी स्थिति से इस समय आपको बचना चाहिए। आपके तेज में इस माह वृद्धि होगी | आप बुद्धिमान व्यक्तित्व के धनी होंगे और लोग आपसे सलाह लेकर अपने कार्य का संचालन करेंगे परन्तु आपको अपने कार्यों में कंसंट्रेट करना पड़ेगा ताकि आप अपने कार्यों को निर्विघ्न पूर्ण कर सकें और अपने लक्ष्य को अर्जित करने में सफल हो सकें। बस इतना ध्यान आपको देना पड़ेगा दादा दादी के प्रति भी आपकी जिम्मेदारियां बनती है इसलिए ददिहाल पक्ष से बहुत अच्छा साथ और सहयोग मिलेगा ही साथ ही आपकी ड्यूटी बनती है कि आप अपने दादा दादी का विशेष रूप से ध्यान रखें उनकी सेवा करें उनको समय दें ताकि वे आपके प्रति हमेशा प्रेम भाव और वात्सल्य से भरे रहे। आगे बढते है कुटुम्ब के भाव के स्वामी हैं सूर्य जो कि वर्तमान में तो आपकी ही राशि में विराजमान है और 17 अगस्त को सूर्य स्वगृही होकर कुटुम्ब के भाव में जाकर बैठेंगे तब आपके तेज में वृद्धि होगी | सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। ये समय आपके लिए प्रसिद्धि दायक रहेगा। वाणी से सबको मोहित करने का रहेगा आपके कुटुम्ब से आपकी ट्यूनिंग बहुत ही अच्छी बनती हुई दिखाई देगी। घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी जाएगी। यदि आप अविवाहित हैं तो विवाह के बंधन में बंधने के लिए शादी सगाई जैसे वार्तालाप आपके इस समय सीमा जारी रहेंगे । घर में महिलाओं के लिए आप सोने की खरीदारी करते हुए भी दिखाई देंगे। यह समय जो भी मेडिकल लाइन से जुड़े हुए हैं। जो अपना खुद का कोई व्यवसाय करते हैं। सोने का कोई काम आपका है सोने से रिलेटेड अगर आपका कोई काम है या फिर आप कोई डॉक्टर है सर्जन है उन सभी लोगों के लिए समय बहुत अच्छे लाभ की स्थितियों को बनाने का रहेगा। वहीं भाई बहनों के साथ भी आपकी ट्यूनिंग इसमें बहुत अच्छी रहने वाली है। हालांकि शुक्र जब नीच के होकर आपके पराक्रम भाव में जाकर बैठेंगे तो थोड़ा सा आपके भाई बहनों के और आपके प्रति थोड़ा सा वात्सल्य कम होता हुआ दिखाई देगा। कुछ मतभेद काम को लेकर काम के बंटवारे को लेकर होंगे परन्तु इस समय आपको थोड़ा सा मैच्योरिटी लेवल को बनाना अपने आलस को त्यागें मतभेद को दूर करें।  काम को और ऑर्गनाइज हुए में करते जाएं ताकि सभी मिलकर जो काम करेंगे तो वो काम जल्दी ही आपके संपन्न हो जाएंगे। बड़े भाई बहनों का पूरा सपोर्ट आपको इस समय देखने को मिलेगा वहीं यह समय आपके सामाजिक मान सम्मान और प्रसिद्धि को भी बढ़ाएगा। यह समय आपके राजनीति के प्रभाव को भी और अधिक मजबूत करेगा। भाई बहनों के साथ ट्यूनिंग के साथ साथ आपको अपने पारिवारिक सदस्यों का भी सहयोग पूर्ण रूपेण देखने को मिलेगा। हालांकि माता के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता हो सकती है। उनके साथ कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग क्रिएट हो सकती है उनके साथ संबंध इतने मधुर आपको नहीं देखने को मिलेंगे | इस माह आपके संबंधों में फ्लक्चुएशन मां के साथ रिश्तों को लेकर रहेगा परंतु आपके भाई बहनों की मदद से आप इस फ्लक्चुएशन को भी पूरा करने में कामयाब होते हुए दिखाई देंगे। संतान से आपको पूरा सहयोग मिलेगा परंतु संतान के स्वास्थ को लेकर थोड़ी सी चिंता के भाव आपके मन में उत्पन्न हो सकते हैं। इस माह कुछ रोगाणुओं कीटाणुओं से संबंधित कुछ समस्या आपके संतान को हो सकती है तो थोड़ा सा संभलकर आपको रहना ही पड़ेगा। संतान का थोड़ा सा ध्यान रखें उसके हाइजीन का ध्यान रखें | उसे कीटाणुओं रोगाणुओं से जितना हो सके बचाकर रखें। वैसे आपके संतान की तरफ से आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। वो आपको अपनी पढ़ाई के माध्यम से अपने खेलकूद के माध्यम से गौरवान्वित महसूस करवाएगी। विशेषकर जो बच्चे आप खेल से जुड़े हुए हैं और खेल में कुछ विशेष करना चाहते हैं उनकी तरफ से आपको विशेष रूप से शुभ समाचार प्राप्त होंगे | वो कोई मेडल या पदक के द्वारा आपको गौरवान्वित महसूस करवाएंगे। आपके जीवन साथी के साथ भी आपकी ट्यूनिंग इसमें अच्छी रहने वाली है। दाम्पत्य जीवन मधुरता से भरा रहेगा। यह समय आपके दाम्पत्य जीवन में सुखों को और अधिक बढ़ाएगा। इस समय आप दोनों के बीच में अच्छी अंडरस्टैंडिंग रहेगी। वही ननिहाल पक्ष से भी आपको अच्छे और सुख समाचारों की प्राप्ति होगी। ननिहाल पक्ष से आपको नाना नानी का पूरा वात्सल्य और मामा मामी का पूरा सहयोग देखने को मिलेगा। हालांकि ससुराल पक्ष की तरफ से आपको बहुत सोच समझ कर आगे बढना पड़ेगा। संभलकर आगे बढ़ेगा क्योंकि ससुराल वालों से कुछ में समस्याएं इस्मा आपको देखने को मिल सकती है इसलिए ससुराल के रिश्तों में बहुत तोल मोल कर आपको बोलना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए विशेषकर अपनी वाणी पर आपको विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। पिता की तरफ से आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा और वे आपके कार्यों में भी आपका सहयोग करेंगे। आपके रिश्तों को सुधारने में भी आपका सहयोग करेंगे। आपके सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करने में भी आपका पूर्णतया सहयोग करते हुए दिखाई देंगे। पिता से बहुत अच्छे लाभ की स्थितियां आपको इस्मा देखने को मिलेंगी तो ओवरआल पारिवारिक स्थिति आपके लिए बहुत अच्छी रहेगी। हालांकि इस समय आपके माता के साथ में कुछ खींचतान का माहौल हो सकता है परंतु पिता भाई बहनों के सहयोग से आप अपनी मां के साथ अपना माधुर्य भरे संबंधों को स्थापित करने में सफल होते हुए दिखाई देंगे | Cancer Kark Rashi August 2021 Horoscope

आर्थिक स्थिति

आर्थिक स्थिति की यदि हम बात करे तो हम देखते हैं लाभ भाव को सुख स्थान को और धन भाव | देखिए लाभ भाव धन भाव के स्वामी शुक्र जोकि 11 अगस्त तक तो सिंह राशि में बैठे है आपको अच्छे रिजल्ट देंगे पर 11 अगस्त को वे सिंह से कन्या में प्रवेश कर जाएंगे नीच के हो जाएंगे। इस समय आर्थिक रूप से आपकी स्थिति डांवाडोल हो सकती है। किसी से उधार लेना पड़ सकता है। कोई बड़ा नुकसान आपको अपने कार्यक्षेत्र में देखना पड़ सकता है। सुखों में भी थोड़ी सी कमी रहेगी। इसलिए इस समय नए वाहन की खरीदारी से बचें। भूमि जैसे कोई भी कार्य आपको कथित क्रय विक्रय करना है तो आपको सोच समझकर आगे बढ़ना है । इस समय इन कार्यों को टालें तो वही आपके लिए उचित रहेगा। वहीं नए मकान का सपना भी इस समय आपका पूर्ण नहीं हो पाएगा इसीलिए ऐसे कार्यो मे बहुत सतर्क होकर आगे बढ़ेगा अन्यथा इन कार्यों को अभी पोस्टपोन करने में ही समझदारी रहेगी। आर्थिक स्थिति ओवरआल आपकी इतनी अच्छी नहीं रहेगी परंतु डेली रुटीन का लाभ आपके जीवन में अच्छा रहेगा। धन लाभ की स्थितियों को आप लगातार अच्छा अर्जित करते चले जाएंगे। इसीलिए आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा विकट भी परिस्थितियां उत्पन्न नहीं करेगी पर इस समय आपको अपने खर्चों से समझना पड़ेगा। थोड़ा सा बजट देखकर भी चलना पड़ेगा ताकि आप अपने खर्चों पर कंट्रोल कर सकें और आर्थिक उन्नति की तरफ अग्रसर होते हुए दिखाई दे। पर जैसा कि हमने आपको बताया कि प्रॉपर्टी से संबंधित कोई भी कार्य है तो उनमें आपको सावधानी रखनी पड़ेगी। वाहन संबंधी कोई भी कार्य है तो उसमें सावधानी रखनी पड़ेगी। इस माह अपने खुद के ड्राइविंग के द्वारा कोई बड़ी यात्रा कोई लंबी दूरी की यात्रा को सम्पन्न आपको नहीं करना चाहिए | उससे आपको बचना चाहिए वहीं ये समय आपके लिए सचेत होकर भी चलने का है। इस समय आपको जो भी कार्य करना है उसमें बहुत सतर्कता दिखानी पड़ेगी। अपने कार्यों में थोड़ी एकाग्रचित होकर ही आपको आगे बढ़ना चाहिए। एक्सीडेंट होने का खतरा बना हुआ है इसलिए वाहन के रख रखाव की पूरी सावधानी आपको रखनी है और लंबी दूरी की यात्रा को अवॉइड करते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन आपको जरूर करना चाहिए तो आर्थिक स्थिति इसमें मिले जुले प्रभावों से आपके जीवन में आगे बढ़ेगी। Cancer Kark Rashi August 2021 Horoscope

शिक्षक कैरियर व व्यवसाय

शिक्षा करियर और व्यवसाय की बात करें तो विद्यार्थी वर्ग के लिए ये समय थोड़ा सा कठिन हो सकता है। कठिनाइयां आएंगी आपके साथ के जो स्टूडेंट्स है जो आपकी उन्नति से आपकी इंटेलिजेंस से जलते हैं वो आपके कार्यों में कुछ व्यवधान डालने का प्रयास करेंगे। आपके टीचर्स को भी इस समय भड़काने का प्रयास करते हुए दिखाई देंगे परंतु आपको तटस्थ रहना है अपनी पढ़ाई से डिस्ट्रक्शन बिल्कुल भी लाने की जरूरत नहीं है वो कोशिश करेंगे कि वो आपको किसी भी तरीके से डिस्ट्रक्ट कर पाए। झूठे आरोप भी आप पर लगाने का प्रयास करेंगे | पर आप इस समय अगर विचलित नहीं होंगे तो अपने लिए निश्चित तौर पर सकारात्मक परिणाम जरूर लेकर आएंगे। उचित परिणाम लाभदायक परिणाम आपको इस समय प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे और आप अपने लक्ष्य को जरूर अर्जित करेंगे खासकर जो भी स्टूडेंट्स खिलाड़ी हैं खेल के माध्यम से अपने जीवन में आगे रहे है खेल को अपना प्रोफेशन बनाना चाहते हैं। किसी न किसी एक खेल में पारंगत हैं। उन सभी के लिए ये समय बहुत अच्छा रहने वाला है। आप अपने लक्ष्य को जरूर हासिल करेंगे चाहे कोई कितनी भी करले आपको पीछे धकेलने की पर आप जितना वो पीछे ढकेल देगा उतना ही आगे बढ़ते चले जाएंगे तो विद्यार्थी वर्ग के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा। हालांकि कठिनाइयां जरूर आएगी चुनौतियां जरूर आएगी पर आप इन चुनौतियों को जरूर पार कर लेंगे। वहीं करियर को यदि हम बात करे तो कैरियर के भाव के स्वामी हैं। मंगल जो कि आपकी कुण्डली में योग कारक ग्रह है और मंगल पर गुरु की सप्तम दृष्टि पड़ रही है। मंगल पंचमेश भी है और कर्मेश भी है तो नौकरीपेशा लोगों के लिए ये समय बहुत अच्छा रहेगा | खासकर जो भी इंजीनियरिंग से जुड़े हुए हैं जो भी पुलिस सेना नेवी जैसे कार्यों में संलग्न है जो भी रिस्की कार्यों में संलग्न है सिक्योरिटी से संबंधित कोई कार्यों में संलग्न हैं उन सभी के लिए यह समय बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। आप जिस भी दिन जॉब में है आप उसमें आप अच्छा नाम और प्रसिद्धि इस समय हासिल करते हुए दिखाई देंगे आपके प्रमोशन के इस समय चांसेस बन सकते हैं। इस समय आपको अच्छा इन्क्रिमेंट मिलने की संभावना भी बन रही है। यह समय मनचाही ट्रांसफर का भी रहने वाला है। यदि आप माइनिंग डिपार्टमेंट से हैं या फिर आपका कोई माइनिंग का काम है तो भी आप खनिज पदार्थों से रिलेटेड अगर आप कोई काम करते हैं तो भी आप बहुत अच्छा लाभ अपने कार्यक्षेत्र में अर्जित करते हुए दिखाई देंगे यानि नौकरी पेशा लोगों के लिए और मंगल से रिलेटेड जो भी लोग काम करते हैं उन सभी के लिए यह समय बहुत ही अच्छा और उन्नति दायक रहेगा। वहीं व्यापारी के लिए भी ये समय बहुत अच्छा रहेगा आप अपने व्यापार में अच्छी तरक्की करेंगे उन्नति करेंगे गलत मार्ग को चुनने की आवश्यकता नहीं है। गलत तरीके से धन कमाने की आवश्यकता नहीं है अन्यथा आपका व्यापार डांवाडोल हो सकता है। परंतु आपका व्यापार अच्छा चलेगा खासकर जो ग्रोसरी से रिलेटेड कोई भी काम करते हैं आपका कोई किराने की दुकान या छोटा मोटा कोई डिपार्टमेंटल स्टोर है या कोई छोटा मोटा मिनी मॉल है। उन सभी लोगों के लिए ये समय बहुत ही उन्नति दायक रहने वाला है। साथ ही किसानों के लिए भी ये समय बहुत अच्छा रहेगा। आप अपने खेतीबाड़ी से अच्छे लाभ की स्थितियां उत्पन्न करने में सफल होते हुए दिखाई देंगे। ये समय ऑयल से रिलेटेड जो भी काम करते हैं जैसे पेट्रोलियम पदार्थों का कोई भी काम है | भूमि से निकलने वाले कोई भी पदार्थ हैं उनका अगर आप काम करते हैं उन सभी के लिए भी ये समय बहुत ही अच्छा और उन्नति दायक लाभदायक परिस्थितियों को उत्पन्न करेगा | तो शिक्षा कैरियर और व्यवसाय की दृष्टि से ये महीना आपके लिए बहुत अच्छा और लाभदायक परिस्थितियां लेकर आ रहे है | नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय अच्छा है और व्यापारी वर्ग के लिए भी ये समय बहुत अच्छा है। इसलिए प्रगति करें। अब तक जो आपको नुकसान की स्थितियां देखने को मिली है उसकी रिकवरी अब आपको कर लेनी चाहिए | ये समय आपके लिए उत्तम माना है इसलिए सब कुछ भूलकर पहले आपको अपने कर्म पर ध्यान देना पड़ेगा। कर्म प्रधान बनना पड़ेगा | आप जितना अपने कार्य में संलग्न होंगे आगे बढ़ेंगे उतना ही आप अपने कार्यों में प्रगति करते हुए दिखाई देंगे। Cancer Kark Rashi August 2021 Horoscope

जीवन साथी और प्रेम प्रसंग

जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों की यदि हम बात करे तो ये समय दाम्पत्य जीवन की मधुरता को और अधिक बढ़ाएगा। यदि आप नवविवाहित दंपति एक दूसरे को समझने का प्रयास कर रहे हैं तो आप दोनों एक दूसरे के साथ में घुल मिल जाएंगे। एक दूसरे के साथ में माधुर्य से आगे बढ़ेंगे। जितना एक दूसरे को समझेंगे एक दूसरे के प्रति कृतज्ञता का भाव एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव समर्पण का भाव और प्रेम का भाव आपका बढ़ता हुआ दिखाई देगा। वही यदि आप अविवाहित हैं शनि की अंतर्दशा महादशा चल रही है तो आपको बहुत अच्छे परिणाम अपने लाइफ पार्टनर के तौर पर मिल सकते हैं यानि आपके लिए एकदम परफेक्ट लाइफ पार्टनर की तलाश अब खत्म होती हुई दिखाई देगी। मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा आपके घर में बन जाएगी। यह समय इंडिविजुअल अकेले ही अपने कार्यों का संचालन करने का है। जीवनसाथी की मदद लीजिए । उनकी सलाह से आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको बहुत अच्छे लाभ की संख्या देखने को मिलेगी। पारिवारिक स्थिति को मजबूत करने में मां के साथ अच्छी ट्यूनिंग को बनाने में भी आपके लाइफ पार्टनर का विशेष सहयोग आपको देखने को मिलेगा। इस समय आपकी खोई हुई वस्तु आपको पुनः प्राप्त हो जाएगी और वो भी आपके लाइफ पार्टनर की मदद से। इसलिए आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे और उनके प्रति प्रेम के भाव और अधिक पड़ते हुए दिखाई देंगे। लव रिलेशनशिप के लिए भी ये समय बहुत अच्छा रहने वाला है। खासकर आपको अपने पार्टनर से बात अच्छी करियर में मदद मिलने की संभावना बनी हुई है वो आपके साथ में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। आपको पूरा सपोर्ट करेंगे और आपके साथ मिलकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। आपके लिए बहुत सपोर्टिव और लॉयल रहेंगे और अच्छा पार्टनर इस समय आपको मिलता हुआ दिखाई देगा। आप अपनी किस्मत पर नाज करेंगे। क्या आप बहुत अच्छे लव पार्टनरशिप में लव रिलेशनशिप में बंधे हैं आपका पार्टनर आपको बहुत अच्छे से समझता है और आगे आने वाले टाइम में आप सीरियस रिलेशनशिप में भी बन सकते हैं। अपने भविष्य के लिए कुछ महत्वपूर्ण लेना एक दूसरे के साथ मिलकर ले सकते हैं तो ये समय जीवन साथी और प्रेम प्रसंगों दोनों के मामले में बहुत अच्छा आपके लिए रहेगा।

स्वास्थ्य

स्वास्थ की बात करे तो रोग भाव के स्वामी गुरु जो कि अष्टम भाव में जाकर बैठे है हालांकि मित्र राशि में बैठे है पर अष्टम भाव में गुरु अच्छे रिजल्ट नहीं देते। इस समय आपको थाइरॉयड से रिलेटेड प्रॉब्लम हो सकती है। बीपी से रिलेटेड डायबिटीज खासकर पेट से रिलेटेड जो भी समस्याएं हैं वो आपके जीवन में और अधिक गहरी हो सकती है तो थोड़ा सा आपको संभल कर ही रहने में समझदारी रहेगी | जो भी कार्य आप करें पहले अपनी काया का ध्यान रखें अपने शरीर का ध्यान दें। सुबह एक घंटा अपने आपको जरूर दें और उसके बाद में आप अपने कार्य में संलग्न हों। साथ ही आपको इस समय भगवान विष्णु की पूजा आराधना करनी चाहिए। भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करने चाहिए। गुरूवार के दिन सत्यनारायण की कथा आपको जरूर करनी चाहिए जिससे आपके रोगों में आपको विशेष रूप से लाभ की प्राप्ति होती हुई दिखाई देगी | Cancer Kark Rashi August 2021 Horoscope

उपाय

माता के स्थान में यानि सुखों में कुछ न कुछ कमी आप महसूस कर रहे है । लाभ की स्थिति अभी इस महीने फ्लक्चुएट हो रही है इसीलिए विशेष रूप से लक्ष्मी के जो भी पद प्रतीक चिन्ह हैं जैसे लक्ष्मी चरण पादुका दक्षिणावर्ती शंख स्वास्तिक हल्दी की गांठ गोमती चक्र हकीक पत्थर पीली कौड़ी सफेद कौड़ी ये सभी लक्ष्मी के प्रतीक है तो लक्ष्मी के प्रतीकों को आपको पूजा कक्ष में स्थापित करना है। मां लक्ष्मी की पूजा आराधना करनी चाहिए। शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का व्रत करें और साथ ही आपको श्री सूक्त का पाठ इस दिन जरूर करना चाहिए। लक्ष्मी स्तुति बोलनी चाहिए श्री सूक्त का पाठ आपको करना है और साथ ही आप एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि जब भी आप मां लक्ष्मी की पूजा आराधना करें तब कभी भी हाथ न जोड़ें हाथों को खोलकर इस तरह जोड़े कि लक्ष्मी की आवक हो क्योंकि हाथ जोड़ने का मतलब लक्ष्मी को भेजना है और इसलिए मां लक्ष्मी को हमेशा इस तरह से हाथों को रखते हुए उनका वंदन करना चाहिए तो इस बात का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना है और इस उपाय को आपको अपने जीवन में अपनाना देखें कि आपकी आर्थिक स्थिति किस प्रकार से ठीक हो जाती है। साथ ही शुक्रवार के दिन सफेद वस्तु का दान भी जरूर कीजिएगा। Cancer Kark Rashi August 2021 Horoscope

 

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text text_larger=”no”]Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali  Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Connect with us at Social Network:-

Find us on Youtube     Find us on Facebook     Find us on Instagram     Find us on Twitter     Find us on Linkedin

[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/BwGtc7pU-Ks” el_width=”70″ align=”center” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text]

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *