Numerology

Buri Najar se Kese Bacche Jane..

Buri Najar se Kese Bacche Jane..

 


नमस्कार मित्रो ,
 में निधि श्रीमाली आज आप सभी के साथ एक बहुत ही कॉमन टॉपिक के बारे में चर्चा करने आयी हु जिससे हर व्यक्ति कभी न कभी प्रभावित हुआ है वो है नजर का लग जानानजर लगना एक बहुत बड़ा दोष माना जाता है | कई बार देखा गया है की नज़र के कारण अच्छा भला व्यवसाय अचानक रुक जाता है, पति-पत्नी मैं झगड़ा हो जाता है, बच्चे या बड़े दोनों बीमार पड़ जाते है या बनता काम बिगड़ जाता है। नज़र अनजाने में या जानते हुए लग जाती है। कहते है कि शिशु को माँ की भी नज़र लग जाती है, पर इसका कारण क्या है? अब आप कहेंगे की ये वैज्ञानिक युग है उसमे नजर जैसा कुछ न होता पर में आपको बताना चाहती हु की नजर आज से नहीं बल्कि सदियों पहले से से नजर उतरने की प्रथा है में जब छोटी थी तब मेरे दादाजी को मेने देखा है नजर उतरते हुए जबकि उनकी आँखे नहीं थी यानि वो दृष्टिहीन थे पर मंत्रो के द्वारा वे लोगो की नजर उतरते थे और उनकेद्वारा निर्मित नजर सुरक्षा कवच धारण करने से लोग नजर दोष से मुक्त हो जाते थे | और उस समय ज्यादा हॉस्पिटल आदि की भी सुविधा नहीं थी बस कुछ घरेलु टोटके होते थे जिससे नजर उतरी जाती थी | और आज भी नजर लगना एक आम बात है | और हर व्यक्ति अपने जीवन में इस समस्या से प्रभावित होता ही है नजर से प्रभावित व्यक्ति का किसी काम में मन नहीं लगता है | स्वस्थ होते हुए भी मन में बेचैनी रहती है | अगर नजर किसी शिशु को लगाती है और वो बहुत छोटा है तो वो रोने लगता है | नजर केवल इंसानो को ही नहीं बल्कि जानवरो को भी नजर लगाती है अगर गाय और भैंस को नजर लग जाए तो वो दूध देना बंद कर देती है | Buri Najar se Kese Bacche Jane..
अपने देखा होगा की जब हम कभी अच्छे तैयार होकर कही जाते है और हमारी बहुत प्रशंसा होती है और हम घर आते ही बीमार पड़ जाते है |  हमारा कोई काम बहुत अच्छा चल रहा है और  अचानक वो रुक सा जाता है अचानक से कोई ऐसी अड़चन आ जाती है की काम बनते बनते बिगड़ने लगता है ये सब नजर का प्रभाव होता है | 
आइये जानते है की आखिर नजर क्यों और कब लगती है :-
जब हम किसी से ईर्ष्यावश कुछ बोल देते है तो उस व्यक्ति की कही गयी बात हमको नजर दोष के रूप में लग जाती है | कहा जाता है की नजर दोष से पत्थर में भी दरार पड जाती है | यदि हम किसी की ज्यादा तारीफ कर देते है तो भी कभी कभी वह नजर दोष के रूप में परिवर्तित हो जाती है जब हम किसी को ईर्ष्यावश देखते है और उसके बारे में कुछ सोचते है तब भी उस व्यक्ति को नजर लग जाती है | ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है की नजर दोष उस व्यक्ति को ज्यादा लगता है जिसके गण  कमजोर होते है | अब हम इस बात पर विचार करेंगे की हम ऐसे कोनसे उपाय करे जिससे नजर दोष से बचा जा सके या यु कहे की लगी नजर उतर जाए | आइये जाने -Buri Najar se Kese Bacche Jane..

  1. यदि बच्चे ने दूध पीना या खाना छोड़ दिया हो तो आप रोटी या दूध को बच्चे पर से ‘आठ’ बार उतार के कुत्ते या गाय को खिला दें.
  2. कई बार देखा गया है की माँ की नजर शिशु को लग जाती है जब माँ अपने शिशु की तारीफ किसी और के सामने कर देती है तब माँ को अपने शिशु के ऊपर हाथ फेर देना चाहिए जिससे नजर दोष का प्रभाव समाप्त हो जाएगा 
  3. प्राय देखा गया है की नजर दोष के कारण घर के सभी सदस्य एक एक करके बीमार होते जाते है ये फिर घर में बात बात पर पति पत्नी के बिच झगड़ा बिना किसी कारण  ही हो रहा है तो घर के मुख्य द्वार के बहार की तरफ ऊपर बालकोनी पर काळा घोड़े की नाल लगा देनी चाहिए जिससे नकारात्मक नजर का प्रभाव समाप्त हो जाता है और वह नजर दोष घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाता है | 
  4. यदि आपने कोई नया वाहन खरीदा है और आप इस बात से परेशान हैं कि कुछ न कुछ रोज वाहन में गड़बड़ी हो जाती है। यदि गड़बड़ी नहीं होती तो दुर्घटना में चोट-चपेट लग जाती है और बेकार के खर्च से सारी अर्थ-व्यवस्था चौपट हो जाती है। अपने वाहन पर काले धागे से पीली कौड़ी बांधने से आप इस बुरी नजर से बच सकेंगे, करके परेशानी से मुक्त हो जाएं।
  5. यदि आप बहुत अच्छे से तैयार होकर किसी शादी ,पार्टी या किसी समारोह में गए है और आते ही आप अचानक बीमार हो जाते है तो ये नजर दोष का ही प्रभाव है तब बुरी नजर उतारने के लिए राई के सात दाने , नमक की सात छोटी – छोटी डली , सात साबुत लाल मिर्च( यदि साबुत न हो तो पीसी हुई  लाल मिर्च और नमक की सात चुटकी ले ले ) नजर से पीड़ित के सिर के उपर से सात बार उतारकर जलती आग में दाल दें | इस क्रिया को करते समय किसी की टोक नहीं होनी चाहिए | ये समस्त कार्य बाएं हाथ से करने चाहिए | 
  6. यदि आपके व्यवसाय में अचानक नुकसान होने लगे और वो बर्बाद होने लगे तो आपके ऑफिस में आपको नजर सुरक्षा वृक्ष जरूर स्थापित करना चाहिए ये नजर दोष को तो समाप्त करेगा ही साथ में यदि कोई वास्तु दोष हो तो उसे भी सम्पत करता है और आपका व्यवसाय फिर से उन्नति करने लगता है | Buri Najar se Kese Bacche Jane..
  7.  खाने के समय भी किसी व्यक्ति को नजर लग जाती है। ऐसे समय इमली की तीन छोटी डालियों को लेकर आग में जलाकर नजर लगे व्यक्ति के माथे पर से सात बार घुमाकर पानी में बुझा देते हैं और उस पानी को रोगी को पिलाने से नजर दोष दूर होता है।
  8. यदि किसी व्यक्ति की दूकान कम चल रही है या अचानक दुकान पर ग्राहक आने कांड हो गए है तो उसे मंगलवार ये शनिवार के दिन निम्बू मिर्ची को दुकान के बहार लटका दे और यह कार्य हर मंगलवार या शनिवार के दिन दोहरा दे इससे जल्दी ही नजर दोष दूर होगा और दुकान में ग्राहकों का आगमन बढ़ेगा | 
  9. यदि आपके घर पर रोज कोई न कोई आपदा आ रही है। आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि कहीं किसी ने कुछ कर तो नहीं दिया। ऐसे में आपको चाहिए कि एक नारियल को काले कपड़े में सिलकर घर के बाहर लटका दें।
  10. यदि किसी घर के सभी व्यक्ति एक साथ बीमार हो गए हो तो जितने सदस्य है उतनी संख्या में रुई  की बाती  बना ले और उसे तेल में डुबो कर सात बार सभी सदस्यों के ऊपर से फेर कर पानी की कटोरी या थाली में बाटी को उलटी करके जला ले और उसके टिपके पानी में गिराने दे इससे नजर दोष का प्रभाव समाप्त हो जाता है और जल्दी ही सभी व्यक्ति ठीक हो जाते है | 
जब कोई व्यक्ति अपने सामने के व्यक्ति अथवा उसकी किसी चीज को ईर्ष्या वश देखे या फिर देखता ही रह जाए तो उसकी नजर उस व्यक्ति या उसकी उस चीज को लग जाती है.ऐसी नजर बहुत खतरनाक होती है. ऐसी नजर उतारने के लिए विशेष प्रयत्न करना पड़ता है. नहीं तो नुकसान की आशंका ज्यादा हो जाती है. इसके लिए हमारे द्वारा हस्त निर्मित बहुत ही चमत्कारिक नजर सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है जो की मंत्रो द्वारा अभिमंत्रित और सिद्ध है | यदि आप इसका लाभलेना चाहते है तो आप हमसे सम्पर्क भी कर सकते है | Buri Najar se Kese Bacche Jane..

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali  Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Connect with us at Social Network:-

Find us on Youtube     Find us on Facebook     Find us on Instagram     Find us on Twitter     Find us on Linkedin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *