Numerology

Aries Mesh Rashi November 2020 Horoscope | मेष राशिफल नवंबर 2020

पारिवारिक स्थिति

Mesh Rashi November 2020 – मेष राशि वालो के परिवार से व्यक्ति का अस्तित्व है और परिवार के व्यक्ति का दिन खत्म होता है और परिवार से ही व्यक्ति के दिन की शुरुआत होती है और हम दौड़ते किसलिए। परिवार के लिए तो इस बार पर्सनैलिटी के भाव के स्वामी मंगल जो कि अपनी मित्र राशि यानि मीन राशि में जाकर वक्री होकर विराजमान है हालांकि अपने से बार में जाकर बैठा है थोड़ा सा पर्सनैलिटी को स्प्रिट पॉवर्ड बनाएंगे। इस समय आप बेबाक रहेंगे। थोड़ा सा अग्रेशन आपमें अधिक रहेगा जिससे कुछ रिश्तों में मतभेद आपको देखने को मिलेंगे। खासकर साल से आपके थोड़े से रिश्ते और। ऊँच नीच वाले रहेंगे। मिसअंडरस्टैंडिंग की स्थितियां रहेगी। इस समय एक दूसरे की बातों को ढंग से नहीं समझ पाना एक दूसरे की फीलिंग को नहीं समझ पाना आपको लगेगा आप। उनको लगेगा कि हम सही बात करेंगे हमें क्यों नहीं समझा। ऐसी पोजिशन आपको इस पूरे माह देखने को मिल सकती है। इसलिए अपने अग्रेशन को थोड़ा सा कंट्रोल करना आपके लिए आवश्यक रहेगा लेकिन उसके अंदर भी राहू का जाकर बैठना और जो कि रोग भाव में जाकर शुक्र विराजमान है। इस वजह से आपके कुटुम्ब से भी कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग बढ़ सकती है रिश्तेदारों में आपकी छवि थोड़ी सी बिगड़ती हुई नजर आएगी और वह केवल आपकी वाणी की वजह से बोली सबसे बड़ी चीज होती है। कमान से निकला तीर और अब शब्द जो हम बोलते हैं वो हमारे जो मुंह से निकलते हैं वो कभी वापस लौटकर नहीं आते। इसीलिए हमेशा सोच समझकर हमें तोल मोल कर शब्दों का उपयोग करना चाहिए अन्यथा हम कई रिश्तों को जोकि हमारे बहुत करीब हैं हम हमारे लिए हमेशा खड़े रहते हैं। हमारा हमेशा साथ देते हैं उन रिश्तों को गवा देंगे। ऐसा ही कुछ अभी इस सप्ताह मेष राशि की कुण्डली के अंदर बनने वाली है कि जो कुछ भी है जो कुटुम्ब जन परिवार के जो मेन पारिवारिक सदस्यों के अलावा हमारे रिश्तेदार है उसमें थोड़ी सी आपकी बोली की वजह से आप छवि खराब कर सकते है इसलिए इस समय आपको विशेष सावधानी बोली के मामले में रखनी चाहिए। भाई बहनों के स्थान के स्वामी हैं बुध जो कि 28 नवंबर को पूरे माह लगभग तुला राशि में विराजमान हैं तो तुला राशि के अंदर यानी आपके सप्तम भाव में बैठा केन्द्र स्थान में बैठकर भाई बहनों से बहुत अच्छी ट्यूनिंग को वो व्यक्त कर पाएंगे। हालांकि शनि की दसवीं इन पर पड़ रही है तो ये थोड़ा सा संभलकर चलने वाला रहेगा। कहीं कहीं आप दोनों के बीच में वैचारिक मतभेद लेकर आएंगे परन्तु ओर आपके भाई बहनों के साथ आपकी ट्यूनिंग अच्छी रहेगी। वो आपको समझेंगे और आपको बहुत समझदारी से हैंडल करेंगे। विशेषकर जो बड़े भाई मैंने उनका मार्गदर्शन आपको टाइम टू टाइम मिलता हुआ दिखाई देगा। माता के साथ आपके संबंध नॉर्मल रहेंगे। बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव आपको अपनी मां के साथ में नहीं देखने को मिलेंगे वहीं आपके संतान पक्ष की ओर से भी आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति महीने के एंड में मतलब आप लास्ट जो 15 दिन महीने के उसमें होती हुई दिखाई देगी। उससे पहले सूर्य जो कि अपनी नीचस्थ राशि में बैठे हैं। साथ में शनि की दसवीं दृष्टि भी पड़ रही है तो ये टाइम आपकी संतान को लेकर आपके मन में चिन्ता उसके भविष्य को लेकर आपके मन में चिंता के भाव को उत्पन्न करेगा। उसकी पढ़ाई को लेकर उसके बिहेवियर को लेकर आप थोड़े से चिंतित होते हुए दिखाई देंगे परंतु जब 16 नवंबर के बाद में सूर्य तुला राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे तब स्थितियां थोड़ी सामान्य हो जाएंगी। आपकी टेंशन थोड़ी सी खत्म हो जाएगी और वो अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए अपने स्ट्रेट वे में अपने मार्ग पर आ जाएगी। यदि मन भटक भी गई है यदि वो गलत रास्ता पकड़ भी चुकी है तो भी वो सही रास्ते पर आएगी परंतु उसके लिए आपका मार्गदर्शन जरूरी है और वो मार्गदर्शन जितना प्रेम से हो सके आप उसे देंगे उतना ही उसके लिए अच्छा रहेगा वो जल्दी ही चीजों को बातों को आपके मार्गदर्शन को अपना सकेगी। जीवनसाथी के भाव के स्वामी शुक्र जो कि महीने के 17 नवम्बर को यानि लगभग आपके रिश्ते के आधे महीने के बाद में वह स्वग्रही हो रहे। आधे महीने तक तो वो अपनी नीच की राशि में तो इतने अच्छे रिजल्ट आपको जीवनसाथी के मामले में भी नहीं मिलेंगे परंतु उसके बाद जब शुक्र स्वग्रही होकर तुला राशि में जाकर विराजमान हो तब स्थितियां आपके फेवरिट फेवर में रहेगी और इस समय आप थोड़ी सी स्थितियां ठीक होती नजर आएंगी परंतु इस समय भी एक समस्या है कि शुक्र कार को भावनाओं करें तो यहां पर भी इसके रिजल्ट इतने अच्छे नहीं मिलेंगे इसलिए आपको पूरे महीने अपने जीवन साथी के साथ में संबंधों को बहुत सजगता से निभाना पड़ेगा अन्यथा आप बहुत सारी समस्याओं में एक साथ घिर सकते हैं। आपके संबंध जो कि अब तक बहुत प्रगाढ़ होकर चल रहे थे वो संबंध विच्छेद होते समय नहीं लगेगा इसलिए थोड़ा सा संभल जीवन साथी के मामले में आपको रहना पड़ेगा। सिक्स्थ हाउस से हम ननिहाल पक्ष देखते हैं। ननिहाल पक्ष के स्वामी हैं जो कि अपने से एक घर आगे जाकर बेटे ननिहाल से बहुत अच्छी ट्यूनिंग बहुत अच्छे रिलेशन रहेंगे। मामा मामी से आपको विशेष सहयोग की प्राप्ति होगी और नाना नानी का आशीर्वाद मिल मिलने के कारण आप अपने प्रत्येक क्षेत्र में विजय की प्राप्ति करेंगे जो समस्याएं चाहिए वो उनकी सहायता से सॉल्व होती हुई दिखाई देंगी। पिता के भाव के स्वामी हैं शनि जो कि अपने ही घर में स्वग्रही होकर बैठे ओर और पूरे आपको अपने पिता का पूर्ण मार्गदर्शक पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा वो आपको मॉरल भी सपोर्ट करेंगे और आपके कार्यों में भारी अड़चनों को दूर कर आपको प्रॉपर गाइड करेंगे| Mesh Rashi November 2020

आर्थिक स्थिति

आर्थिक पोजिशन दो घरों से देखी जाती है फोर्थ हाउस जो कि सुख स्थान माना जाता है उस स्थान से भी हम आर्थिक स्थिति देखते और इलेवन हाउस जोकि लाभ भाव माना जाता है और उसमें लगभग जो भी ग्रह बैठते है चाहे वो उच्च के हों चाहे वो नीच के हों चाहे शत्रु शत्रु सोचे मित्र क्षेत्र हो उनका प्रभाव अच्छा ही पड़ता है। पॉजिटिव भी पड़ता है तो इन दोनों स्थानों से हम आर्थिक पोजिशन के मुख्य रूप से हम गणना करते हैं। अब इलेवन हाउस के लार्ड शनि परन्तु वो अपने से 12 घर में बैठना इस बात को जानना बेहद आवश्यक है। शनि अपने ही घर में स्वगृही होकर बैठे है इसीलिए आपके आर्थिक स्थिति में किसी भी प्रकार की कोई समस्या इस माह नहीं देखने को मिलेगी काम गति पकड़ेगा। इस समय यदि आप कोई ओर से रिलेटेड काम करते हैं या फिर आप पेट्रोलियम पदार्थों से रिलेटेड कोई काम करते हैं। यदि आप ग्रॉसरी से रिलेटेड कोई काम करते हैं। किराने का कोई काम करते हैं और या फिर आप खेती बाड़ी करते हैं। तो आपके व्यवसाय में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होगी। ये महीना आपके लिए बहुत अच्छे खेल आपकी स्थितियों को लेकर आएगा परन्तु यदि आप जॉब करते हैं थोड़ा सा अपनी स्ट्रेट पॉवर आपको कम करना पड़ेगा। बॉस का प्रशिक्षण आपके साथ रहेगा ओर आप अपने कार्यों में विजय प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। मैं आपके सुखों में किसी भी प्रकार की कोई कमी आपको महसूस नहीं होगी। सुख सुखों में भूमि भवन और वाहन जैसे सुखों में आप वृद्धि ही करेंगे। नई नई प्रॉपर्टी खरीदना नए घर में प्रवेश करना ऐसे कुछ रुपया इस महीने आपको देखने को मिलेगी बहुत लंबे टाइम से आपकी कोई महत्वाकांक्षा है यानि आपका मन है कि कोई छोटा करे तो बड़े घर में जाना हमको या फिर आपका मन है कि मैं कोई सामान खरीदें। कोई नई गाड़ी आपके पास में है 4 व्हीलर पर आप कोई लग्जीरियस गाड़ी खरीदना चाहते हैं या फिर आपके पास आपका सपना है 4 व्हीलर खरीदने का। तो वो सब इच्छाएं आपके इस समय पूर्ण होती हुई दिखाई देंगी। Mesh Rashi November 2020

कैरियर और व्यवसाय

Mesh Rashi November 2020 – मेष राशि वालो की पूरी की पूरी लाइफ स्वय पर डिपेंड करती है। अच्छी शिक्षा न हो तो हम आगे जिन्दगी भर स्ट्रगल करते हैं। हमारे करियर में हम अच्छा नहीं कर पाए तो हम काबिल होते हुए भी स्ट्रगल लाइफ जीते हैं और यदि हमारा व्यवसाय ढंग से न चले तो भी हम कई समस्याओं से घिर जाते हैं तो इन तीनों स्थानों का महत्वपूर्ण होना बेहद आवश्यक और सही होना बेहद आवश्यक है। इसीलिए मासिक राशिफल के दौरान आपको जो भी उपाय बताता हूं या फिर इन स्थानों की चर्चा करती हैं उनको बहुत ध्यान से आपको सुनना चाहिए और उनके लिए आपको पहले से आपको पहले से सतर्क हो जाना चाहिये और पॉजिटिव बातों को और पॉजिटिव करने की कोशिश करनी चाहिए। शिक्षा के स्थान के स्वामी हैं सूर्य जो कि सप्तम भाव में जाकर बैठे पहले तो आपको 16 नवंबर तक वो तुला राशि में नीच की राशि में शनि की तस्वीर क्रिस्टीन पर है यानि जो स्कूली शिक्षा वाले छात्र हैं उनके लिए ये थोड़ा सा टाइम 16 नवंबर तक का आपके लिए अच्छा नहीं है। जितनी मेहनत करेंगे उतना रिजल्ट नहीं मिलेगा। आपकी मेहनत का क्रेडिट कोई और बचा ले जाएगा। आप थोड़े से अंको से क्लास में फंस जाएंगे। ऐसी कुछ स्थितियां आपको झेलनी पड़ सकती है और खासकर जो मेडिकल के छात्र। जो विज्ञान विषय से संबंधित छात्र हैं उनके लिए ये समय थोड़ा सा स्ट्रगलिंग रहने वाला है परन्तु बिल्कुल टेंशन करने की जरूरत नहीं क्योंकि हमेशा कोई बात कही है कि मेहनत का फल। आज नहीं तो कल हमें अवश्य हमारी लाइफ में देखने को मिलता है तो आपकी मेहनत जाया नहीं जाएगी और 16 नवम्बर के बाद जब सूर्य वृश्चिक राशि में चले जाएंगे तब शनि की दृष्टि भी निश्चित नीचस्थ राशि से वे वृश्चिक राशि में भी प्रवेश कर जाएंगे तब मेडिकल लाइन के विज्ञान वर्ग के छात्रों को विशेष उपलब्धि मिलेगी और ओर पढ़ाई के अंदर आप अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे। अपने टीचर्स की नजरों में भी अब हो जाएंगे जो आपने अब तक स्ट्रगल किया है मेहनत की है उसका सही रिजल्ट अब आपको प्राप्त होगा मीठा फल जिसे हम कहते हैं मेहनत का फल हमेशा मीठा। तो ये मीठा फल आपको 16 नवंबर के बाद में प्राप्त होने वाला है। उच्च शिक्षा की यदि मैं बात करूं तो दिन के नवम भाव को जोकि त्रिकोण भाव भी है इसको हम भाग्य स्थान भी कहते हैं। इसको उच्च शिक्षा के हिसाब से भी देखा जाता है। इसको कैरियर के हिसाब से भी देखा जाता है। उच्च शिक्षा की बात करूं तो कॉलेज में जो छात्र पढ़ रहे हैं उनके भाव के स्वामी गुरु वक्री होकर विराजमान है परन्तु गुरु 20 नवम्बर को धनु राशि से अपनी नीच की राशि मकर राशि में प्रवेश कर 20 नवम्बर तक यानि महीने के करीबन 20 दिन तक तो आपको बहुत अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। आप अपनी पढ़ाई में बहुत अच्छा गुरु ज्ञान के देवता हैं। गुरु ज्ञान फैलाने का काम करते हैं। इस समय आपकी पढ़ाई में आप बहुत उन्नति करेंगे बहुत अच्छी ग्रोथ करेंगे टीचर से भी आपको बहुत एप्रिसिएशन मिलेगा जो आपके लेक्चरर से। उनकी नजर में आप अप होते हुए नजर आएंगे। यदि इस समय आपको कोई कॉलेज का ट्राय करना अपना कॉलेज अपग्रेड करना है या फिर आपको कोई मनचाहे कॉलेज में दाखिला लेना है तो उसके भी आपको बहुत अच्छी अपॉर्चुनिटी इस समय प्राप्त होगी। स्कॉलरशिप के लिए आप ट्राय करना चाहते हैं तो इस टाइम पीरियड के दौरान की जाएगा। स्कॉलरशिप मिलने के भी चांसेस बनेंगे परन्तु 20 नवम्बर के बाद इस सप्ताह थोड़ी सी चेंज होती हुई नजर आएगी। इस समय आपको जो अभी तक सफलता मिल रही थी वो थोड़ी सी चूक जाएगी और कभी भी व्यक्ति आगे बढ़ता तो बैक नहीं जाना जाता। थोड़ी सी निराशा थोड़ी कुंठा थोड़ी सी झुंझलाहट आपके स्वभाव में देखने को मिलेगी परंतु इस समय जितना शांत रहेंगे उतना ही अपने रिजल्ट को आप पॉजिटिव कर सकते हैं। इस स्थिति को सामान्य कर सकते हैं इसलिए बिल्कुल बैलेंस नहीं चलेगा। अपने कैरियर के बारे में जो आज स्ट्रगल कर रहे हैं जो बहुत लंबे टाइम से कैरियर की ट्राय करें उनके लिए ये महीना बहुत अच्छा भाग्यवर्धक रहने वाला है। इसका कारण ये है कि गुरु पहले तो स्वगृही होकर बाद में नीच भंग राजयोग की स्थिति बन रही हैं गुरु नीच के और शनि अथवा ग्रह होकर बैठे गुरु और शनि की युति व्यक्ति को ज्ञान के मार्ग की तरफ ले जाती है। कैरियर में बहुत अच्छी उड़ान भरते हुए आप इस समय दिखाई देंगे यदि आप मैनेजमेंट से रिलेटेड कोई पढ़ाई करें बहुत अच्छी सफलता मिल सकती है। गारमेंट जॉब के भी बहुत अच्छे चांसेस आपके बने हुए हैं। साथ ही यदि आप कोई मेडिकल लाइन यानि नौकरी से रिलेटेड पढ़ाई करें या फिर आप कोई एमएस करना चाहते हैं स्पेशलिटी आप किसी मेडिकल लाइन में प्राप्त करना चाहते हैं जैसे हार्ट का स्पेशलिस्ट होगा तो आपको इसमें बहुत अच्छी सफलता इस समय हासिल होगी। पूरा महीना कैरियर की दृष्टि से बहुत अच्छा रहने वाला है। युवा वर्ग जोकि बेरोजगारों को नौकरी की तलाश में उनको मनचाही नौकरी मिलने के चांसेज हैं और जो आपकी यदि आप तैयारी कर रहे विशेष रूप से यदि आप डॉक्टर की तैयारी कर रहे। आयुर्वेदिक में तैयारी करें या फिर आप होम्योपैथी डॉक्ट्रेट की तैयारी करें तो उसमें भी आपको बहुत अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे। ओवर आल टाइम बहुत बढ़िया युवाओं के लिए करियर के लिए विशेष रूप से रहने वाला सीधा व्यवसाय की बात करते हैं। शनि स्वगृही होकर कर्म भाव में जाकर विराजमान है। आपके व्यवसाय को वैसे भी सनी जहां बैठते हैं उस घर को बढ़ाते हैं। व्यवसाय को दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की दिलवाएंगे। इस समय जो लोग मैं आपको बता और इससे रिलेटेड काम करते हैं जो लोग ग्रॉसरी से रिलेटेड काम करते कोई बहुत बड़ा आपका सुपर मार्केट है या फिर आप रिलायंस फ्रेश या मार्ट जो ग्रॉसरी की बहुत सारी चीजे रखता है उससे रिलेटेड आपको कोई स्टोर है तो उसमें भी आपको बहुत अच्छा लाभ देखने को मिलेगा। आपका काम बहुत अच्छी प्रगति करता हुआ दिखाई देगा इस समय यदि आप खेतीबाड़ी से जुडे किसानों के लिए महीना बहुत चलने वाला है| Mesh Rashi November 2020

जीवन-साथी और प्रेम प्रसंग

मेष राशि वालो के राशि में सप्तम भाव के स्वामी शुक्र जो कि अभी वर्तमान में तो वो कन्या राशि में नीच के होकर विराजमान हो रहे शुक्र कन्या राशि में नीच के होकर विराजमान है। परंतु 17 नवंबर को यानि लगभग आधे महीने तक कन्या राशि में नीच के लेंगे। इस समय आपको विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा। अपने दाम्पत्य जीवन का दाम्पत्य जीवन के अंदर कुछ उतार चढ़ाव आपको इस में झेलने पड़ेंगे। आपके जीवनसाथी के साथ ट्यूनिंग बिगड़ सकती है। उनके साथ कुछ मतभेद होंगे। कभी कभी उनको लेकर आप थोड़े से चिंतित होते रहेंगे। उनके स्वास्थ्य को लेकर भी आपके मन में चिंता रह सकती है। परंतु इस समय आपको ध्यान रखना जितना शांत रहेंगे जितनी अपने अंदर मैच्योरिटी लाएंगे उतना ही आपका रिश्ता ठीक रहेगा। ये टाइम निकल गया जो कि 17 नवंबर तक का समय निकल गया तो पुनः स्थितियां सामान्य होने में देर नहीं लगेगी और वापस एक दूसरे के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग से आप लोग आगे बढेंगे क्योंकि उसके बाद शुक्र स्वगृही होकर तुला राशि में जाकर विराजमान है। परन्तु उस समय भी आपको थोड़ी सी कठिनाई कुछ अपने आंतरिक मतभेदों के अन्दर हो सकती है जो कि आपके दाम्पत्य जीवन के सुख को बढाते हैं उन सुखों में थोड़ी सी कमी हो सकती है परन्तु इससे विचलित होने की जरूरत नहीं है क्यूंकि शुक्र स्वगृही और कार को भावनाओं के बीच लाएंगे तो इस समय आपको थोड़ा सा ध्यान अपने दांपत्य जीवन की मधुरता पर रखना पड़ेगा। थोड़े मैच्योरिटी से हैंडल कीजिए। जीवनसाथी को तो ज्यादा किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। लव रिलेशनशिप में ये टाइम आपके लिए इतना अच्छा नहीं रहेगा। पार्टनर के साथ ट्यूनिंग बिल्कुल अच्छी नहीं है। पार्टनर अगर आप किसी को प्रपोज करें किसी को अपनी जिंदगी में ला चुके हैं तो पहले उसे परखें। मित्र की सीमा तक उसे रखें उसके बाद उससे आगे बढ़ें तो आपके लिए ठीक रहेगा। इस समय आपको धोखा मिल सकता है यदि आपने उसे पहचानने में गलती की तो आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता आपका दिल टूट सकता है और फिर आपका किसी और पर बहुत जल्दी विश्वास कर पाना मुश्किल हो जाएगा इसलिए पहले से ही संभल जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। अपने जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों के मामले में ये महीना मिलेजुले परिणाम लेकर है। सतर्कता के साथ आगे नहीं बढ़े तो दाम्पत्य जीवन की डोर क्षीण हो सकती है। इस बात का आपको विशेष ध्यान रखना पड़ेगा। Mesh Rashi November 2020

स्वास्थ्य

Mesh Rashi November 2020 – स्वास्थ्य के बारे में ये महीना आपके लिए क्या लेकर आया हैं स्त्री रोग भाव के स्वामी बुध जो कि अपने से एक आगे जाकर बैठे हैं ऐसे तो आपको स्वास्थ संबंधी किसी भी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। स्वास्थ संबंधी कोई प्रॉब्लम बहुत ज्यादा नहीं रहेगी परन्तु शुक्र जो कि नीच के नीचस्थ राशि के अंदर जाकर विराजमान है वो आपको इस समय नेगेटिव रिजल्ट दे सकता है। शुक्र से रिलेटेड जो प्रॉब्लम होती है यानी इंटरनल पार्ट्स में इचिंग होना शरीर में जगह जगह इचिंग होना या फिर इंटर्नल पार्ट की कोई प्रॉब्लम हो जाना बाल झड़ने की समस्या हो जाना या फिर जो लेडिस प्रॉब्लम होती है जो कि पीरियड्स के टाइम में महिलाओं को होती है वो प्रॉब्लम होना। ऐसी कुछ समस्या आपको फेस करनी पड़ सकती है। इसलिए इस मामले में थोड़ी सी सतर्कता रखें। थोड़ी हाइजीन का ध्यान रखें। योगा मेडिटेशन प्राणायाम से अपने आपको जोड़ें। खासकर भाती जरूर करें और आपके जीवन में अनुलोम विलोम प्राणायाम आपको जरूर करना चाहिए। योग प्राणायाम से जोड़ने के साथ साथ यदि आप ओम नाम का उच्चारण करते हैं या फिर मां दुर्गा का ध्यान करके और मां शक्ति का आह्वान करते हैं और उनका ध्यान करते हैं तो ये ध्यान आपको आत्मबल प्रदान करेगा और रोगों से मुक्ति दिलवाएगा। ये श्वास संबंधी ये महीना आपके लिए कैसा रहेगा उसकी जानकारी आपको हमें दे दी हैं राशिफल में । मेष राशि का ये नवंबर माह का राशिफल मैंने आपको दिया अब हम सीधा बढ़ते दिखे मैंने ही दिखाया कि ये स्थान थोड़ा सा इस महीने आपका गड़बड़ है तो आपको क्या उपाय विशेष रूप से करने चाहिए। नवंबर माह दीपावली का महीना मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलना चाहिए परंतु इस समय आपको नरक चतुर्दशी के दिन जो कि रूप चौदस के नाम से जानी जाती है उस दिन यदि आप कोई विशेष उपाय करते हैं तो आपका दाम्पत्य जीवन पुनः मधुरता के पास से भर जाएगा और ये उपाय आपके लिए आपके दांपत्य जीवन को एक शत्रु मान देगा। कभी भी आप अपने जीवन साथी के साथ में ऐसी मिसअंडरस्टैंडिंग क्रिएट नहीं कर पाएंगे या फिर ऐसी मिसअंडरस्टैंडिंग आप दोनों के बीच में नहीं। तो ये बहुत छोटा सा उपाय। इस दिन आपको विष्णु और माता लक्ष्मी जोकि शेषनाग की जो पोजिशन में विष्णु लक्ष्मी की कोई मूर्ति हो या फिर विष्णु लक्ष्मी के कोई चित्र उनकी आपको पूजा आराधना करनी है करने पीले वस्त्र धारण करें और भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के संयुक्त रूप से पूजा आराधना करें। विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें। श्रीसूक्त का जाप करें और भगवान विष्णु पर शंख से जो कि दक्षिणावर्ती शंख हो तो बहुत ही अच्छा रहेगा। दक्षिणावर्ती शंख से आप चावल उस शंख में डालकर और उसके बाद में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी पर चढ़ा देखिएगा आपको कितनी जल्दी श्री की प्राप्ति होती और आपका दाम्पत्य जीवन एकदम मधुरता के भाव से एकदम स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग से आप दोनों बन जाते तो ये एक बहुत ही अच्छा उपाय जो कि आपको विशेष रूप से नरक चतुर्दशी यानि रूप चौदस के दिन करना चाहिए| Mesh Rashi November 2020

उपयोगी जानकारी – 4 नवंबर को सुहाग का सबसे बड़ा पर्व करवाचौथ है। उसके बाद में 13 नवंबर को धन त्रयोदशी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। 14 नवंबर को दीपावली का पर्व बहुत ही धूमधाम से हम सभी मनाएंगे। 15 नवंबर को गोवर्धन पूजा की जाएगी 16 नवंबर को भाई दूज का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। 19 नवंबर को लाभ पंचमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से सभी लोग मनाएंगे और 26 नवंबर को देव उठनी एकादशी मनाई जाएगी। देवउठनी एकादशी के बाद में हम हमारे सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत करते हैं। विवाह जैसे बड़े मांगलिक कार्य देवउठनी एकादशी के बाद ही किए जाते हैं। तो ये था। मेष राशि का नवंबर माह का मासिक राशिफल और उपाय जो कि आपको प्रदान किए। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब और शेयर करना न भूलें। स्वस्थ रहिए व्यस्त रहिए मस्त लगे और हमेशा मुस्कुराते रहिए। जय श्री राधे कृष्णा जय मां लक्ष्मी। Mesh Rashi November 2020

Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali  Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]

Connect with us at Social Network:-

social network panditnmshrimali.com
social network panditnmshrimali.com
social network panditnmshrimali.com
social network panditnmshrimali.com
Back to list

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *