मेष राशि जुलाई का राशिफल 2020
Mesh Rashi July | 20 जुलाई को हरियाली अमावस्या का पर्व भारत वर्ष में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा!
अब हम आपको बताते है ग्रह-गोचर स्थिति की तो सबसे पहले हम आपको बताते है सूर्य ग्रह का जो की वर्तमान में मिथुन राशि में विराजमान है और 16 जुलाई को वे मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश कर जायेंगे उसके साथ ही चार ग्रह बुध, गुरु, शुक्र और शनि ये चारो ग्रह इस माह स्वग्रही होकर अपनी राशियों में विराजमान होने वाले है! यानि बुध ग्रह अपनी मिथुन राशी में स्वग्रही हो के इस पुरे माह विराजित होकर विराजमान रहेंगे गुरु ग्रह धनु राशि में स्वग्रही हो के इस पुरे माह विराजित होकर विराजमान रहेंगे शुक्र ग्रह वृषभ राशि में इस पुरे माह विराजित होकर विराजमान रहेंगे और शनि गृह मकर राशि में इस पुरे माह विराजित होकर विराजमान रहेंगे ! मतलब ये चारों ग्रह इस पूरे माह स्वग्रही हो के विराजमान रहेंगे साथ ही राहु मिथुन में और केतु धनु राशि में इस पुरे माह में विराजित रहेंगे मतलब की इस पूरे माह में केवल एक ही ग्रह का राशि परिवर्तन हो रहा है! बाकि सब ग्रह अपनी ही राशियों के अंदर इस पुरे माह विराजमान रहेंगे उनका कोई भी राशि परिवर्तन नहीं होगा | अब बात करते है मेष राशि जुलाई का राशिफल
पारिवारिक स्थिति:-
देखिये परिवार से व्यक्ति की शुरुआत होती है और परिवार से ही व्यक्ति का दिन खत्म होता है इसीलिए परिवार का महत्व व्यक्ति के लिए बहुत अधिक रहता है इस माह आपकी पारिवारिक स्थिति बहुत अच्छी रहने वाली है! थोड़े से मिले जुले परिणाम आपको बीच -बीच में कई देखने को मिलेंगे व्यक्तित्व में एक अच्छा बदलाव महसूस करेंगे परन्तु आपके व्यक्तित्व के यानि लग्न के स्वामी मंगल आप से बाहरवें जाकर बैठे है इसीलिए थोडी-सी भ्रम की स्थिति बनी रहेगी ! कभी-कभी बीच-बीच में दादा-दादी के साथ में या दादियाल पक्ष में कुछ गलतफहमी भी आपकी हो सकती है पर बहुत अधिक आपका माहौल नहीं बिगड़ेगा आप अपने व्यक्तित्व में सुधार लाएंगे और अपने व्यवहार को और अधिक निर्मल बनाने की कोशिश करेंगे और दादा-दादी का भी आपके साथ में मेल-मिलाप वापस से हो जाएगा और उनका आशीर्वाद आप पर पूरी तरह से आप पर बना रहेगा भाई-बहनों के साथ में थोड़े से संबंधों में आपको मजबूती का सामना करना पड़ेगा पर कई कई कुछ मन-मुटाव आप महसूस करेंगे क्योकि बुध और राहु का मिथुन राशि के अंदर जड़त्व योग भी बना हुआ है साथ में सूर्य ग्रह भी विराजमान है तो थोड़ा-सा संभल कर इस समय के दौरान आपको रहना पड़ेगा रिश्तों में सामाजिक मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी राजनीतिक वर्चस्व आपको इस समय बढ़ेगा यानी यदि आप राजनीति में आप रूचि रखते है राजनीति से अगर आप जुड़े हुए है तो इस समय आपका प्रभाव क्षेत्र और अधिक गहरा होने वाला है माता के साथ में आपके संबंधनो में और अधिक प्रगाड़ता आएगी उनके साथ आपके संबंधन अच्छे रहेंगे वही संतान पक्ष की और से आधा माह आपकी बहुत अच्छी बनेगी परन्तु जब सूर्य का राशि परिवर्तन होगा 16 जुलाई को सूर्य मिथुन राशि से कर्क राशि के अंदर प्रवेश करेंगे तब थोड़ी-सी गलतफहमी आपकी हो सकती है जैसे आप उनको कुछ भी बात कह रहे है तो वो आपकी बातों को नहीं समझ पा रहे है उनको लग रहा है कि मैं जो कर रहा हूँ वो सही है मैं जो कह रहा हूँ वो सही है तो थोड़ा-सा आपको इस समय अपनी संतान के साथ में अपना अच्छा बनाके रखना है आपके दाम्पत्य जीवन में भी मधुरता के भाव रहेंगे ननिहाल पक्ष की और से आपको विशेष सहयोग की प्राप्ति होगी वही ददिहाल पक्ष की और से भी आपको अच्छा सहयोग देखने को मिलेगा वही ससुराल वालो के साथ में कुछ बीच-बीच में आपको गलतफहमी का माहौल देखने को मिल सकता है पिता के साथ आपके सम्बन्ध बहुत अच्छे रहेंगे वो आपके रिश्तों को सुधारने में आपकी पूर्णतया मदद करने की कोशिश करेंगे| Mesh Rashi July
आर्थिक स्थिति:-
यदि हम आर्थिक स्थिति की बात करे तो शनि स्वग्रही हो के कर्म भाव में जाकर विराजित हो रहे है आपके लाभ भाव के स्वामी भी शनि है तो कर्म को बढ़ाएंगे और लाभ की स्थितियो को और अधिक मजबूत बनाएंगे मतलब की इस समय आपकी लाभ की स्थिति बहुत अच्छी होते हुए नज़र आएगी इस माह आप वित्तीय स्थिति से भी आप मजबूत रहेंगे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा पहले जो आपकी स्थिति थी उससे आप बेहतर स्थिति में वित्तीय में आते हुए नज़र आएंगे वही सुख साधनों में भी वृद्धि होगी कुछ मौज शोक मनोरंजन में आपका समय अधिक व्यतीत होगा ऐसे सुखों में आपका पैसा व्यय अधिक होने वाला है तो इस आपको थोड़ा-सा इन चीज़ों पर नियत्रण करना पड़ेगा ऐसा न हो कि ये खर्च अधिक हो जाये और लाभ से और अधिक खर्च की स्थिति बढ़ जाये इसलिए वित्तीय स्थिति में आपको थोड़ा-सा इन चीज़ों का ध्यान रखना पड़ेगा के तकनिकी उपकरण ज्यादा नहीं ख़रीदे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बहुत ज्यादा जो जरूरत नहीं हो वो ख़रीदे नहीं और मनोरंजन में सुख-साधनों में और भोग-विलास में अपने खर्चों को बहुत अधिक न बढ़ाये थोड़ा-सा आप खर्च कर सकते है ऐसा नहीं है कि आप अपने जीवन में सुखों को प्राप्त न करे केवल पैसा ही कमाते रहे पैसा हम अपने सुखों के लिए ही कमाते है परन्तु अपने खर्चों पर अंकुश करना भी आपको आना चाइये अन्यथा आपकी वित्तीय स्थिति में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी उल्टा विपरीत परिस्थिति में होती हुई नज़र आएगी वित्तीय स्थिति आपकी पूरी तरीके से अच्छी है थोड़ा-सा संभल कर अपने खर्चों में रहे अनरदल खर्चों से बच के रहे आर्थिक स्थिति और अधिक उन्नत होते हुए नज़र आएगी लाभ की स्थितिया बहुत अच्छी बनेगी जान-पहचान बढ़ेंगे मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी इस समय आपके ऐसे कुछ महत्वपूर्ण व्यक्तियों से भी मुलाकात होगी जिनका लाभ आप आने वाले समय में आपके कार्यक्षेत्र में उठाते हुए भी नज़र आएंगे | Mesh Rashi July
करियर व्यवसाय और शिक्षा:-
यदि हम शिक्षा की दृष्टि से हम देखे तो ये समय विद्यार्थी वर्ग के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है शिक्षा में आप अच्छे परिवर्तन अपने अध्ययन करते हुए नज़र आएंगे एक नई योजना बनाते हुए अपने अध्ययन में आगे बढ़ेंगे और वो योजना आपकी शिक्षा में अच्छे परिणाम की स्थिति दिलवाएंगी आपको अच्छा लाभ दिलवाएंगी आप अपनी पढ़ाई में ध्यान से आगे बढ़ पाएंगे परन्तु कभी-कभी थोड़ी-सी क्रोधित थोड़ा-सा गुस्सा थोड़े-से निर्णय गलत ले लेने से आपकी पढ़ाई में खलल होगा पर इस समय आपको अपने क्रोध पर नियत्रण करना पड़ेगा संतुलन दिमाग से सोचना पड़ेगा थोड़ा-सा अपने क्रोध को कम करना पड़ेगा जल्दबाजी में आपको कोई भी निर्णय आपको इस समय नहीं लेने चाइये अन्यथा विद्यार्थीयो के लिए (आप परीक्षा में गए और फटाफट में आपने पेपर के अंदर लिख दिया आपको सवाल आ रहे है आपने जल्दबाजी के चक्कर में वो सवाल का गलत जवाब लिख दिया जितने अंक मिलने चाइये थे उतने अंक नहीं मिले) ऐसी लापरवाही विद्यार्थीयो के लिए घातक हो सकती है ऐसी लापरवाही न करे करियर की दृष्टि से देखे तो मंगल और केतु पुनः एक साथ जाकर बैठे है करियर की दृष्टि से ये समय आपके लिए सही नहीं है चांडाल योग की स्थिति बन रही है गुरु-केतु का चांडाल योग बन रहा है और इस समय आपको विशेष ध्यान अपने स्वास्थय के प्रति भी रखना पड़ेगा क्योकि जब गुरु और केतु एक साथ आकर विराजित हुए थे उनकी युति हुई थी चांडाल योग का निवारण हुआ था तब कोरोना वायरस ने पुरे विश्व में दस्तक दी थी और अभी भी हालात पुनः वैसे ही हो रहे है इसीलिए इस समय इस रोग के फैलने के बहुत अधिक आसार बने हुए है कार्यक्षेत्र में करियर में भी कुछ रूकावट आएगी आप जो करना चाहते है अपने काम की हिसाब से वो नहीं कर पाएंगे खासकर जो अध्यापक की लाइन में है लेक्चरर की लाइन से जुड़े हुए हैं जो प्रबंधक से जुड़े हुए कोई काम करते है उनके लिए ये समय ठीक नहीं है या तो आपके काम करने की जगह बदलेगी नौकरी छूटेगी या फिर आपके कार्यों में आप इतना प्रगर्ता से अपने कार्य नहीं कर पाएंगे अपने करियर को ढंग से नहीं बना पाएंगे यानि आपको करियर में कुछ निराशा का सामना इस समय करना पड़ सकता है इसलिए विशेष सतर्कता से आपको आगे बढ़ना चाइये कोई भी ऐसी लापरवाही न करे पढ़ाई में लापरवाही न करे तैयारी में कोई लापरवाही न करे जिसका खामियाजा आपको उठाना पड़ जाये अब हम बात करते है प्यार की जो व्यवसाय और जो नौकरी से जुड़े हुए व्यक्ति है उनके लिए ये समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है शनि स्वग्रही होकर मकर राशि में विराजमान हो रहे है और शनि जहाँ बैठते है उस कुल को बढ़ाते है आपके कामकाज को बढ़ाएंगे नई-नई शाखाएं खुलवाएंगे आपके कार्यक्षेत्र के विस्तार की योजना आप इस समय बनाएंगे व्यापार में अच्छी उन्नति करेंगे अच्छे रास्ते पर जाते हुए दिखाई देंगे वही नौकरी में भी अच्छे अवसर मिल सकते है आपके पदोन्नति के भी पुरे मोके मिलने के इस समय बने हुए है और यदि इस समय आप अपने कार्यक्षेत्र में चाहेंगे मनचाहा आपको स्थानांतरण मिल जायेगा बस आपको थोड़ा-सा अपना प्रयास करना होगा अपने कार्य में अपने अनुशासन को थोड़ा-सा और बढ़ाना है यदि आप अनुशासन प्रिय बनेंगे तो आपके कार्यो को और बढ़ाया जायेगा आपका नाम बढ़ेगा प्रसिद्धि बढ़ेगी बॉस आपके कार्यों की प्रंशंसा करेंगे दुसरो के लिए आप मार्ग-दर्शक बनते हुए दिखाई देंगे मतलब की आपको करियर शिक्षा और व्यवसाय की दृष्टि से आपको थोड़ा-सा सतर्क रहना पड़ेगा खासकर विद्यार्थीयो के लिए ! और करियर जो बनाने वाले है जो किसी प्रवेश के एग्जाम देने की तैयारी कर रहे है कोई अपनी नौकरी में लगे हुए है जो कि हमने आपको शिक्षा और अध्यापक की लाइन में है लेक्चरर की लाइन से जुड़े हुए हैं जो प्रबंधक से जुड़े हुए उनके लिए ये समय महत्वपूर्ण रहने वाला है सोच-समझकर आपको इस समय आगे बढ़ना पड़ेगा | Mesh Rashi July
जीवन-साथी और प्रेम प्रसंग:-
जीवन-साथी और प्रेम- प्रसंग के मामलो में ये माह बहुत ही अच्छा रहने वाला है जीवन-साथी से आपकी बहुत ही बनेगी, प्रेम- प्रसंग में आप एक अच्छे संबंध के साथ अपने साथी के साथ आगे बढ़ेंगे वो आपके करियर के लिए आपको सलाह देंगे आपके रिश्तों को सुधारने में और आपके जीवन में मार्ग-दर्शन देने में उनकी बहुत ही अहम् -भूमिका इस समय रहेगी यदि आप इस समय अविवाहित है तो विवाह के बंधन में भी बंधेंगे क्योकि आपके सप्तमेश में शुक्र जोकि स्वग्रही होकर वृषभ राशि में बैठे है शुक्र विवाह कार्यग्रत भी है तो बहुत लम्बे समय से यदि विवाह सम्बन्धी कोई समस्या आपके जीवन में चल रही थी तो इस समय यदि आप थोड़ा-सा प्रयास करेंगे तो आपको सही जीवन-साथी जरूर मिल जायेगा दाम्पत्य जीवन में मधुरता के भाव रहेंगे जीवन-साथी के सहयोग से आप जो भी कार्य करेंगे उसमे आपको अच्छी सफलता मिलेगी वही साझेदारी में काम करना भी आपके लिए इस समय फायेमंद सिद्ध हो सकता है जीवन-साथी और प्रेम- प्रसंग में बहुत अच्छा फायदा इस महीने में आपको देखने के लिए मिलेगा| Mesh Rashi July
स्वास्थ्यः-
स्वास्थ्य की दृष्टि से यदि हम देखें तो जो आपके रोग भाव के स्वामी है बुध वो राहु के साथ में जङतव योग बना रहे हैं वैसे तो ये रोग आपके पदक्रम को बढ़ायेंगे आपकी उन्नति को बढ़ायेंगे भाई-बहनों के साथ सहयोग में वृद्धि करेंगा परंतु स्वास्थ्य की दृष्टि से थोड़ा सा आपको ध्यान रखना पड़ेगा अनावश्यक भय मानसिक संताप तनाव थोड़ा सा अनरदल चिंता ले लेना ज्यादा भावुक हो जाने से ये आप के लिए घातक सिद्ध हो सकता है वैसे भी हमने आपको बताया कि गुरु-केतु का चांडाल योग बन रहा है जब ये चांडाल योग नवम्बर- दिसम्बर में बना था कोरोना वायरस ने दस्तक दी थी ओर फिर से ये चांडाल योग बन रहा है यानि कि ये महीना थोड़ा सा नाजुक रहेगा केतु वैसे भी कीटाणुओं का कारक ग्रह माना गया है और यह तो हमें भी पता है कि यह वायरस कितना खतरनाक है इसीलिए इस समय अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा अपने स्वास्थ्य का यदि आपने ख्याल नहीं रखा तो आप इस वायरस की चपेट में भी आ सकते है और अनरदल चिंता से आप अपने रोगों को बढ़ावा दे सकते है इसीलिए योगा प्राणायम से अपने आप को जोड़े आप घर से बाहर न निकले आवश्यकता के अनुसार ही घर से बाहर निकले अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखे देखिए कोरोना काल के दौरान जो अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें इसलिए जो आपने अपने स्वास्थ्य के संबंधी उपचार ले रहे हैं उसे आप लगातार रखे अपने पास तो थोड़ा सा ध्यान आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति रखना इस समय बहुत ही आवश्यक रहेगा| Mesh Rashi July
उपाय:- विधार्थीयो के लिए एक उपाय है माँ सरस्वती का आपको आहवान करना हैं परथ की माँ सरस्वती की मूर्ती ले आए अपनी पढ़ाई की मेंज पर उस मूर्ती को रखे और उनके हाथ जोडते हुए माँ सरस्वती का आहवान करते हुए उनके बीज मंत्र का जाप करते हुए या फिर एक छोटा सा मंत्र का जाप (ॐ सरस्वते नमः ) करने के बाद में आप अपनी पढ़ाई करने बैठें आपके मनोबल में वृद्धि होगी | Mesh Rashi July
करियर में यदि आप मुकाम हासिल न कर पा रहे हैं क्योकि हमने आपको बताया हैं गुरु-केतु का चांडाल योग बना हुआ है प्रबंधक से जुड़े हुए कार्य लोगों के लिए ये समय अच्छा नहीं है तो आपको पीपल के पेड़ के परिक्रमा करनी चाहिए उनका पूजन चाहिए पीपल के वृक्ष का दर्शन करना चाहिए रोज आपको पीपल में जल सींचना है और एक दीया पीपल के वृक्ष के पास लगाना चाहिए उसके चारों तरफ आपको करीबन तीन परिक्रमा पीपल के वृक्ष की करनी पड़ेगी पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करने से आपके करियर में जो समस्या आ रही है जैसे अध्यापक से जुड़े, व्याख्याता से जुड़े हुए और जो प्रबंधक के कार्यो से जुड़े हुए उनकी ये समस्या खत्म हो जाएगी साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से भी थोड़ा सा आपको सचेत रहना पड़ेगा इस समय आपको सप्तधान का दान करना है अगर हो सके तो आपके आस-पास कोई सांड आपको दिखता है तो सप्तधान आपको पका कर (चतुर्थी, चोहदश, और अमावस्या) इन तीन दिनों में आपको इस सप्तधान को पका कर सांड को अवश्य खिलाना है इससे केतु के दोष से मुक्ति मिलेगी और आपके जीवन में ये सब संक्रमण का खतरा बना हुआ है वो खतरा बहुत जल्द ही खत्म होता हुआ दिखाई देगा यानि इस समय आपको विशेष ध्यान अपने स्वास्थ्य के प्रति भी रखना चाहिए और ये उपाय सप्त धान का सभी राशियों को करना है आपको इन सभी उपायों को करना चाहिए ! Mesh Rashi July
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-