Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Aries Horoscope मेष राशि के धन प्राप्ति के उपाय

मेष राशि के धन प्राप्ति के उपाय


Aries Horoscope

Image result for मेष राशि के धन प्राप्ति उपाय PNG

आज हम आपके सामने एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने जा रहे है वह विषय है धन. धन के बिना किसी भी व्यक्ति का आज के समय में काम नहीं चल सकता यानी धन हमारी जरूरत बन चुका है| धन के बिना कोई भी व्यक्ति कोई भी कार्य को पूर्ण रूप से नहीं कर सकता है. हर कार्य को करने में उसे धन की सख्त आवश्यकता रहती है| तो आज हम आप सभी के सामने राशियों के हिसाब से ही धन प्राप्ति के ऐसे कुछ उपाय आपको बता रहे है जिन्हें करने से आपके जीवन में चमत्कारिक परिवर्तन होंगे और आपके धन से संबंधित समस्याओं का समाधान होगा. उसमें सबसे पहले हैं मेष राशि. ये हम आपको बता रहे है Aries Horoscope

मेष राशि:  मेष राशि और मेष लग्न दोनों आपके लिए प्रभावशाली सिद्ध होंगे. मेष राशि का स्वामी है मंगल और मेष राशि का पंचमेश का स्वामी सूर्य और मेष राशि के लोगो का भाग्येश का स्वामी गुरु होता है.  मेष राशि के ये तीनों ग्रह बहुत ही अधिक शुभ परिणाम मेष राशि वालों को देते हैं इसीलिए सबसे पहले लग्न को मजबूत करने के लिए मेष राशि वालों को मूंगा कम से कम 5 से 6 रत्ती का धारण करना चाहिए व मूंगा अवश्य धारण करना चाहिए. अपने पंचमेश को यानि सूर्य को प्रबल करने के लिए उन्हें सूर्योदय के समय स्नानादि करके. ताम्बे के पात्र में जल भरकर उसमें लाल पुष्प अक्षत एवं कुमकुम डालकर सूर्य भगवान को अर्घ्य अवश्य देना चाहिए और उसके साथ ही आदित्य ह्रदय स्त्रोत का भी पाठ करना चाहिए. इसके साथ ही भाग्य स्थान का मालिक गुरू है इसीलिए मेष राशि वाले व्यक्तियों को अपने गुरु को प्रबल करने के लिए गुरूवार के दिन पीली वस्तुओं का सेवन करना चाहिए और पीली वस्तुओं का दान भी करना चाहिए. इसके साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम का भी वे पाठ करें. ये तो हुए ग्रहों की स्थिति कि ये तीन ग्रह बहुत ही प्रभावशाली और शुभ माने जाते हैं. मेष राशि वालों के लिए इसलिए इनको प्रबल करने से उनके जीवन में आए सभी कठिनाइयों का उपाय हो जाएगा और उन्हें उन कठिनाइयों का सामना करने की और प्रबल शक्ति मिलेगी उनकी कठिनाइयां दूर हो जाएगी. अब हम आपको बतायेंगे कि Aries Horoscope

मेष राशि वालों के लिए धन प्राप्ति के लिए उन्हें कौनसे उपाय करने चाहिए.

 

  • मेष राशि वालों के लिए यदि धन प्राप्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है तो मेष राशि वालों को गणेश भगवान की पूजा आराधना करनी चाहिए. विशेषकर यदि वे मरगज गणेश को अपने घर में और अपने पूजा कक्ष में स्थापित करके उन पर हरी दुर्वा चढ़ाते हैं तो वो उनके लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा और धन प्राप्ति में सहायक होगा. Aries Horoscope

 

  • कर्ज मुक्ति हेतु यदि मेष राशि वालों ने बहुत अधिक कर्ज ले रखा है और वे उस कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमानजी के मंदिर में जाकर हनुमानजी पर सफेद आपके पुष्प चढ़ाएं और उनके सामने बैठकर बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें.इससे आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी और आपके जीवन में पुनः कभी भी कर्ज लेने की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी| Aries Horoscope

 

  • यदि आप बेरोजगारी की समस्या से ग्रसित हैं और रोजगार पाना चाहते हैं या फिर विद्यार्थी वर्ग जो कि पढ़ाई में अच्छे नम्बर लाना चाहते हैं जिनकी पढ़ाई में एकाग्रता कम है उन्हें यह उपाय अवश्य करना चाहिए. रोज आपको अपने पूजा कक्ष में यदि आपके दुर्गा की मूर्ति नहीं है तो आप प्राण प्रतिष्ठित अभिमंत्रित और सिद्ध की हुई दुर्गा की मूर्ति को अपने पूजा कक्ष में अवश्य विराजित करें और रोज सुबह अपने सभी कार्य करने से पूर्व दुर्गा की मूर्ति के दर्शन करके ही अपने कार्यों को संपन्न करें| इससे आपके जीवन में आ रही बेरोजगारी की समस्या दूर होगी और जो विद्यार्थी वर्ग हैं उनकी एकाग्रता शक्ति पढ़ाई में बढ़ेगी और उनको उचित और अपने लाभदायक परिणामों की प्राप्ति होगी| Aries Horoscope

 

  • यदि आपके जीवन में आप बहुत धन का मारें परंतु उसका संचय नहीं कर पा रहे यानी आपका भाग्योदय नहीं हो रहा है. आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे पा रहा है तो आपको दो मुखी, पांच मुखी, और तीन मुखी रुद्राक्ष लॉकेट जो हमारे द्वारा प्राण प्रतिष्ठित अभिमंत्रित और सिद्ध करके आप तक पहुँचाया जायेंगा जो कि चांदी से बना हुआ है| यदि आप उसे अपने गले में धारण करते हैं तो आपके जीवन में भाग्योदय होगा और आपकी जीवन में आर्थिक कठिनाइयां हैं जो आपके भाग्य से जुडी हैं जो आपको धन संचय नहीं कर पा रहे वह आपकी समस्या दूर हो जाएगी और आपके जीवन में धन धन की कभी भी कमी नहीं रहेगी. Aries Horoscope

 

  • यदि आपका धन अनर्थक कार्यों में जैसे रोगों में खर्च हो रहा है| आप न चाहकर भी आपके धन का अपव्यय हो रहा है तो आप इस उपाय को जरूर अपनाएं. आप कृष्ण भगवान के मंदिर जाकर उन पर मोरपंख अवश्य चढ़ाएं. इससे आपके जीवन में अपने धन का दुरूपयोग नहीं होगा और आप धन संचय कर पाएंगे आपका धन अच्छे कार्यों में खर्च होगा. रोगों या अन्य बुरे कार्यों में आपके धन का अपव्यय नहीं होगा| Aries Horoscope

 

अंत मित्रों हम यही कहना चाहेगे की आज हमने आपको जो मेष राशि वालों के उपाय बताए हैं धन से संबंधित वे बहुत ही महत्वपूर्ण है. आप अपने जीवन में इन उपायों को अपनाकर अपने जीवन की आर्थिक बाधा को दूर कर सकते हैं. Aries Horoscope

RELATED PRODUCT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *