[vc_row][vc_column][vc_column_text text_larger=”no”]
Aquarius kumbh Rashi July 2021 Horoscope |
कुम्भ राशिफल जुलाई 2021
कुम्भ राशि वालों का जुलाई माह का मासिक राशिफल इस प्रकार है – Aquarius Kumbh Rashi July 2021 Horoscope Aquarius Rashi
पारिवारिक स्थिति
अगर पारिवारिक स्थिति की बात करें तो सबसे पहले व्यक्तित्व की बात आती है। आपका लग्न शनि, जो अपने बाहरी दशम में विराजमान है, लेकिन शनि अपने दाहिनी ओर बैठा है, इसलिए आपको शनि के बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। बृहस्पति केंद्र में और लग्न में बैठा है। इस महीने आपको गुरु के बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। वैसे भी गुरु आपकी कुंडली में लाभ भाव के स्वामी और धन भाव के स्वामी हैं। इसलिए गुरु की ओर से आपको बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे। बड़ों की मदद से आपको अच्छा ज्ञान मिलेगा, आपकी जिज्ञासा खत्म होगी। दादीहाल से आपको पूरा सहयोग मिलेगा। दादा-दादी का पूरा स्नेह और आशीर्वाद इस महीने आप पर बरसता हुआ दिखाई देगा। यह महीना आपके पारिवारिक संबंधों को और मजबूत करेगा। यदि आपके कार्य स्थल पर कोई समस्या है तो परिवार का सहयोग आपके साथ रहेगा। आपका परिवार विपरीत परिस्थितियों में आपका साथ देने में सक्षम होगा और इससे आपके आत्मविश्वास का स्तर और बढ़ता हुआ दिखाई देगा। परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आपके चारों तरफ सामाजिक मान-सम्मान और कीर्ति में वृद्धि होती दिखाई देगी। यह ज्ञान बांटने का समय है। लोग आपसे प्रभावित होंगे और आपसे सलाह मशविरा कर अपना काम करने की कोशिश करेंगे। आप समाज में गणमान्य व्यक्तियों की श्रेणी में आएंगे। साथ ही परिवार में आपकी सकारात्मक छवि देखने को मिलेगी और रिश्तेदारों का भी आपके घर में आगमन होगा। वे आपसे सलाह लेकर ही अपने काम में आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे। इस समय आप वाक् से संबंधित ज्ञान से संबंधित जो भी कार्य करते हैं, चाहे वह शिक्षण पंक्ति के व्याख्याता हों, संगीतकार हों, नेता हों, अभिनेता हों या मीडियाकर्मी हों या वाद-विवाद करने वाले हों, जिनका कार्य वाणी से अधिक संबंधित हो, वाणी से संबंधित कार्य शेष है। गुरु से संबंधित कोई कार्य बना रहता है। आपको उन सभी क्षेत्रों में बड़ी सफलता और प्रसिद्धि देखने को मिलेगी। आपके घर में बड़ों की मदद से यदि आपकी पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई पुराना विवाद चल रहा है तो वह विवाद समाप्त हो जाएगा। यदि कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो उन मामलों में भी आपको इस माह सफलता मिलेगी, कुल मिलाकर परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा, लेकिन इस समय बड़े भाई-बहनों का सहयोग नहीं मिलेगा। मंगल नीच की ओर विराजमान है, नीची स्थिति में बैठा है और आपके भाई-बहनों के स्थान का स्वामी है, हालांकि रोगग्रस्त घर में बैठकर मंगल आपके रोगों को थोड़ा कम कर रहा है, लेकिन इस समय आपके साथ संबंधों में किसी प्रकार का सुधार हो रहा है। भाई-बहन में इसकी कोई गुंजाइश नहीं है, इसलिए यदि आप अपने भाई-बहनों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहते हैं, तो उनसे किसी भी तरह के विवाद के बाद विवाद की स्थितियों से दूर रहें। कोई भी मामला हो, चाहे वह माता-पिता के व्यवसाय से जुड़ा हो, चाहे आपका कोई भी वैचारिक मुद्दा हो या आपका कोई पारिवारिक मामला, ऐसे सभी मुद्दों पर आपको इस समय बहुत सावधानी से चलना होगा। रिश्तों के बिना जिंदगी इंसान का अधूरा रिश्ता है, हम एक सामाजिक प्राणी हैं और समाज में रहते हैं। रिश्तों के बिना हर इंसान खुद को अधूरा समझता है और रिश्तों में ही सारे रिश्ते आ जाते हैं। भाई-बहनों का भी अपना महत्व और महत्व होता है। माता-पिता का अपना महत्व है। जीवन साथी का अपना महत्व है। बच्चों का अपना महत्व होता है, इसलिए सभी व्यक्तियों का एक व्यक्ति के जीवन में अलग-अलग स्थान होता है और उनका अलग-अलग महत्व होता है, अपने लिए उस स्थान को नष्ट न करें। इसलिए भाई-बहनों के साथ जहां तक हो सके ट्यूनिंग बनाकर समझदारी दिखानी चाहिए। अगर कोई बड़ी बात हो भी जाए, गुस्सा भी आ जाए तो आपको शांत रहना चाहिए ताकि मामला और विकराल रूप न ले ले और आपका रिश्ता टूटता हुआ न दिखे, तो आपको थोड़ा चलना होगा। माता के साथ आपके संबंध मिले-जुले प्रभाव से आगे बढ़ेंगे। इस समय राहु माता के स्थान पर विराजमान है। इसलिए संक्रमण या चिकनगुनिया डेंगू मलेरिया से संबंधित समस्या हो सकती है, माता के स्वास्थ्य में किसी प्रकार की समस्या हो सकती है, इसलिए आपको इस समय अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा।आप दोनों के बीच में मिसअंडरस्टैंडिंग लोग क्रिएट करने की कोशिश करेंगे। कुछ जो आपके अपने हैं जो आपके गुप्त शत्रु हैं वो आप दोनों के बीच में व्यवधान डालने का प्रयास करेंगे | आपकी को तोड़ने का प्रयास करेंगे | पर आपको ऐसे लोगों की बातों में नहीं आना है और उनको गलत साबित करना है। अपनी मां को प्रसन्न करने के उन्हें सम्मान देकर | तो किसी के भड़काने पर उकसाने पर आप बिल्कुल भी मत आइएगा और अपनी मां के साथ कोई भी दुर्व्यवहार मत कीजिएगा क्योंकि मां बाप बच्चों के लिए हमेशा अच्छा ही चाहते हैं और वो भी आपके लिए अच्छा ही चाहेंगी। उनके स्वास्थ का ध्यान रखें उनकी सेवा कीजिए उनकी बातों को मानेंगे तो निश्चित रूप से आपका भविष्य उज्ज्वल ही होगा। संतान की तरफ से आप शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी संतान आपके कहने में रहेगी आज्ञा के अंदर आएगी आपकी बातों को मानेगी | आपको फॉलो करने का प्रयास करेंगे | आप उनके प्रेरणा स्त्रोत है इसलिए अपने आपको भी एक आइडियल के रूप में आप उनके सामने खड़ा कीजिए | ऐसा काम कुछ भी मत कीजिए जिससे बच्चों को गलत मैसेज चले जाएं और अगर आपके बच्चे कोई गलत ट्रैक पकड़ रहे हैं तो आपका कर्तव्य बनता है ड्यूटी बनती है कि आप अपने बच्चों को प्यार से बैठकर समझाए। वैसे ये समय आपके बच्चों का और आपके बीच में बहुत अच्छी बॉन्डिंग का है तो आपके बच्चे आपके बराबर के है यानी आपकी संतान अगर आपके बराबर की है तो आपके कार्यों में आपकी मदद करती हुई दिखाई देगी अच्छे लाभ की स्थितियां भी आपको दिलवाने का प्रयास करती हुई दिखाई देंगी और उसकी टेक्नोलॉजी उसका माइंड आपको उपयोग अपने व्यवसाय में लेना ही चाहिए | संतान के साथ में किसी भी तरह की मिसअंडरस्टैंडिंग को पनपने न दें। जीवनसाथी के साथ आपकी ट्यूनिंग इस माह अच्छी रहने वाली है। हालांकि 16 जुलाई के बाद का समय थोड़ा सा मिलेजुले प्रभाव से आगे बढ़ेगा। सप्तमेश सूर्य कर्क राशि में चले जाएंगे और कर्क राशि पर शनि की सप्तम दृष्टि पड़ रही है। कर्क राशि में जितने भी ग्रह बैठे है अभी शुक्र और मंगल पर उसके बाद में सूर्य और बुध पर पड़ेगी तो थोड़ा सा उसके बाद आपको संभलकर चलना पड़ेगा। वैसे आपके लाइफ पार्टनर से आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा | वो आपके लिए पूरे सपोर्टिव और सहयोगात्मक प्रवृति से आगे बढ़ेंगे | अगर आप दोनों का साथ में मिलकर कोई काम करते हैं तो उनकी वजह से आपको अच्छे लाभ की संभावनाएं भी देखने को मिलेगी। यदि आप कोई प्रोजेक्ट शुरू करना चाहते हैं तो उसे 16 जुलाई से पहले करें और यदि उनके नाम से कोई प्रॉजेक्ट शुरू करना चाहते हैं तो आपको जरूर उस कार्य में आगे बढ़ना चाहिए। उनके नाम से अब जो भी काम करेंगे उसमें आपको अच्छे लाभ की स्थितियां अवश्य देखने को मिलेगी। आपके पिता के साथ आपके संबंध बहुत अधिक सुदृढ़ तो नहीं होंगे पर हां मिले जुले प्रभावों से गाड़ी आगे चलती रहेगी। पिता भाव के स्वामी मंगल नीच का होकर बैठे हैं। इस समय कोई भी वाद विवाद की स्थिति अपने पिता के साथ न करें। कोई भी कार्य में कोई दिक्कत है तो उनके साथ मिसअंडरस्टैंडिंग हो सकती है और आप उनके सहयोग से वंचित रह सकते हैं इसीलिए इस समय भलाई आपके इसी में है कि आप शांत होकर उनकी बातों को सुनें | उनको समझने का प्रयास करें। यदि कोई बात आप को रखनी है तो वो शांति से आपको उनके सामने अपनी बात रखनी पड़ेगी | विद्रोही प्रवृति इस समय काम नहीं करेगी और हो सकता है आपको वे अपने घर से बेदखल करें अपने व्यवसाय से बेदखल करें या फिर आपके लिए वो सपोर्टिव न हो नेगेटिव हो जाएँ। ऐसी स्थितियां जीवन में उत्पन्न मत होने दीजिए क्योंकि माता पिता के बिना संतान का कोई भी अस्तित्व नहीं होता है और उनके मार्गदर्शन से ही संतान जीवन में उन्नति करती है आगे बढती है | तो थोड़ा सा अपने पिता और माता के साथ में संबंधों को सोच समझ कर आपको आगे बढ़ाना पड़ेगा। थोड़ा सा उनकी भावनाओं को ध्यान में रखकर आपको चलना पड़ेगा | वहीं ससुराल से आपके संबंध बहुत अच्छे रहेंगे। इस समय नाना नानी के साथ भी आपकी ट्यूनिंग बेहतर रहेगी। उनकी वजह से आपको कोई आर्थिक लाभ की संभावना भी बनी हुई है। यह समय उनके आशीर्वाद और प्रेम का रहेगा और उनके आशीर्वाद की वजह से आप अपनी कठिनाइयों को पार करने में सक्षम होते हुए दिखाई देंगे | Aquarius Kumbh Rashi July 2021 Horoscope Aquarius Rashi
आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति यदि हम बात करे तो लाभ भाव सुख स्थान और धन भाव को देखेंगे । लाभ भाव के स्वामी गुरु और धन भाव के स्वामी गुरु हैं जोकि लग्न में बैठे है | बहुत अच्छा लाभ आप इस समय प्राप्त करेंगे। अपने काम में कुछ नया आप करना चाहते हैं कुछ नई ब्रांच खोलना चाहते हैं या अपने काम को एक्सटेंड करने की प्लानिंग करना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए उचित है। आप इस समय इस काम को अंजाम दे सकते हैं। आपको आकस्मिक धनलाभ भी प्राप्त होगा। शेयर मार्केट और लॉटरी में किया गया इन्वेस्टमेंट आपके लिए इस समय लाभदायक सिद्ध हो सकता है। आपका लक इस समय आपका साथ और सहयोग देगा। ये कार्य आपके लिए बहुत ही आसान होते चले जाएंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति हैं तो नौकरी के साथ साथ आपका खुद का कोई काम शुरू करने की प्लानिंग करते हुए दिखाई देंगे और इन योजनाओं का क्रियान्वयन आप जल्द से जल्द करना चाहेंगे। डेली रूटीन का लाभ भी आपको अच्छा देखने को मिलेगा। परंतु शुक्र जो कि आपकी कुण्डली में योग कारक ग्रह हैं वे आपके जीवन के अंदर कुछ उथल पुथल की स्थितियां ला सकते हैं। इस समय आपके घर में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खराब हो जाना घर में कोई उपकरण लेकर आ जाना रोगों में स्वास्थ पर खर्च हो जाना | वाहन की खराबी होना और वाहन के देख रेख में वाहन की मरम्मत में बहुत ज्यादा पैसा लगाना | ऐसी कई स्थितियां आपको अपने जीवन में देखने को मिल सकती है। आर्थिक मदद की संभावना भी आपकी बाहर से लेने को हो सकती है। यानि आपको किसी से उधार लेना पड़ सकता है तो थोड़ा सा संभल कर आपको चलना पड़ेगा ताकि आपको किसी से उधार न लेना पड़े। उधार लिया तो उधार को चुकाने में भी बहुत समय आपका व्यतीत हो जाएगा और इस वजह से आप अपने जीवन में प्रगति नहीं कर पाएंगे या आगे नहीं बढ़ पाएंगे | इसलिए संभलकर ही खर्च करें ताकि आपको किसी से उधार लेना ही न पड़े। Aquarius Kumbh Rashi July 2021 Horoscope Aquarius Rashi
शिक्षा करियर और व्यवसाय
शिक्षा करियर और व्यवसाय की बात करें तो विद्यार्थी वर्ग के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा। सूर्य बुध का बुधादित्य योग बना हुआ है | बुध स्वगृही होकर आपके भाव में यानि पंचम भाव में जाकर विराजमान है तो छात्रों के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा। खासकर कॉमर्स वर्ग के छात्र जो भी हैं उनके लिए तो ये गोल्डन अपॉर्चुनिटी भरा रहेगा। इस समय सीए सीएस एकाउंटिंग से रिलेटेड कोई भी पढाई कर रहे हैं या फिर फाइनेंस से रिलेटेड कोई पढ़ाई कर रहे या फिर बैंकिंग सेक्टर से जुड़े सभी क्षेत्रों में आपको निश्चित रूप से सफलता मिलने की संभावना बनी हुई है। हायर एजुकेशन के लिए बाहर जाकर स्टडी करना चाहते हैं तो उसके लिए भी समय बहुत ही अनुकूल बना हुआ है | यदि आप को शनि की अन्तर्दशा महादशा चल रही है तो निश्चित रूप से ये समय आपको विदेशों से लाभ की सत्ता जरूर दिलाएगा। यह समय छात्रों के लिए बहुत अच्छा है और करियर वाइज आदि मेंदेखे तो यह समय आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। भाग्य स्थान के स्वामी शुक्र है जिस पर शनि की सप्तम दृष्टि पड़ रही है तो थोड़ा सा अधिक है थोड़ी सी परेशानियां 17 जुलाई तक आपको फेस करनी पड़ सकती है | अटककर काम होना | काम में कठिनाई उत्पन्न होना। ऐसी स्थिति आपको जरूर देखने को मिलेगी परंतु 17 जुलाई के बाद का समय जब शुक्र सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे। सप्तम भाव में प्रवेश कर जाएंगे तब स्थितियों में सुधार आना प्रारंभ हो जाएगा | कर्मक्षेत्र में बहुत अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे। सुखों में आपके वृद्धि होगी और लग्जरी में वृद्धि करते हुए दिखाई देंगे। इस समय आपके नए भूमि भवन वाहन जैसा सपना भी आपका पूर्ण होता हुआ दिखाई देगा | पर ये सरकारी होंगे 17 जुलाई के बाद 17 जुलाई से पहले आप ऐसे किसी भी कार्य में इन्वेस्टमेंट बिल्कुल भी मत कीजिएगा क्योंकि ऐसे कार्यो में आपको नुकसान की स्थितियां देखने को मिल सकती है यदि आपने पहले काम किया तो और कोई भी पेपर आप साइन करने जा रहे हैं तो आपको पहले उसे पढ़ना है उसके बाद ही उसे साइन करें अन्यथा आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है | धोखा भी आपको मिलता हुआ दिखाई दे सकता है। इस समय नौकरी में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आपकी मेहनत का फल कोई और ले जाएगा। इससे आपको अपने कार्य के लिए डांट सुनने को मिलेगी। लापरवाही की वजह से आपको नौकरी से भी निकाला जा सकता है। थोड़ी सी सावधानी आपको नौकरी पेशा लोगों को जरूर रखनी पड़ेगी और थोड़ा सा सतर्क होकर चलें। अपने आस पास के सहकर्मियों को भी अपनी गोपनीय बातों को शेयर न करें क्योंकि उसका वे फायदा उठा सकते हैं। व्यापार की बात करें तो व्यापारी वर्ग के लिए समय मिले जुले प्रभाव से आगे बढेगा देखिए 16 जुलाई तक का समय तो बहुत ही अच्छा रहने वाला व्यापारी वर्ग के लिए उन्नति दायक के समय रहेगा | परंतु 16 जुलाई के बाद का समय जब सूर्य आपके छठे भाव में जाकर बैठेंगे | तब की सप्तम दृष्टि सूर्य पर पड़ेगी। उस समय चीजें बिगड़ना प्रारंभ हो जाएंगी। पिता पुत्र में भी मतभेद उत्पन्न हो जाएंगे। इस समय व्यापार में कोई आप पैतृक व्यापार कर रहे है तो वो खंडित हो जाएगा | साझेदारी में काम बिल्कुल भी मत कीजिएगा। साझेदारी में किया गया काम भी आपको नुकसान दिलवा सकता है। इस समय आपको नुकसान की स्तिथिया अधिक देखने को मिल सकती है इसलिए साझेदार के साथ ट्यूनिंग बनाकर चलिए | उसके साथ किसी भी प्रकार के मतभेदों का कोई स्थान इस समय नहीं बनता है। व्यापारी वर्ग के लिए मिले जुले प्रभावों से ये समय आगे बढेगा इसलिए मेहनत तो आपको अधिक करनी ही पड़ेगी। मेहनत में किसी भी प्रकार की कमी मत आने दीजिए। मेहनत में किसी भी प्रकार की कसर मत छोड़िए क्योंकि अगर आप कर्म करेंगे तभी आपको अच्छे रिजल्ट भी प्राप्त होंगे। कोई भी जरूरी काम आपको व्यापार से रिलेटेड करना चाहे आपको कोई मीटिंग करनी है | कोई बिजनेस में कोई कठिन निर्णय लेना है या आपको अपने स्टाफ चेंज करना है। बिजनस से संबंधित जो भी काम करते हैं उन सभी कार्यों को आप 16 जुलाई से पहले ही संपन्न कर लें | उसके बाद हो सकता है आपके निर्णय कुटिल उलटे पड़ जाएं और आपको लाभ की जगह नुकसान की स्थितियां देखने को मिला। अपने निर्णयों पर बाद में पछताना पड़े | तो थोड़ा सा संभल कर आपको चल नहीं पड़ेगा तो शिक्षा करियर और व्यवसाय की दृष्टि से यह माह आपके लिए मिले जुले प्रभावों से आगे बढ़ेगा। Aquarius Kumbh Rashi July 2021 Horoscope Aquarius Rashi
जीवन साथी और प्रेम प्रसंग
जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों की बात करें तो वही बात कि सप्तम में सूर्य जो कि 16 जुलाई तक आपके पंचम भाव में बैठे है | 16 जुलाई के बाद में वे आपके षष्टम भाव में जाएंगे तब शनि की सप्तम दृष्टि पड़ेगी पंचम भाव में बैठेंगे तो गुरु की दृष्टि पड़ेगी | तो महीना आधा आधा आपके लिए मिलेजुले प्रभाव से आगे बढ़ेगा हालांकि शुक्र जब 17 जुलाई के बाद आपके सप्तम भाव में आएंगे | तो वे विकार भावनाश की स्थितियां उत्पन्न कर सकते हैं इसलिए उस समय आपको बहुत ही संभलकर चलना पड़ेगा | यानी 16 जुलाई के बाद का जो समय है वो समय आपके लिए परेशानियों भरा रह सकता है यदि आपका रिश्ता ऑलरेडी बिगड़ा हुआ है तो समय खंडित हो सकता है। यदि आप बहुत अच्छे मधुर बंधन में बंधे हुए हैं तो इस समय आपके वैवाहिक जीवन की ट्यूनिंग बिगड़ सकती है। आपसी मतभेद या मिसअंडरस्टैंडिंग क्रिएट हो जाना एक दूसरे पर इल्जाम लगाना एक दूसरे से छोटी छोटी बातों पर झगड़ना | ऐसी कई स्थितियां आपको फेस करनी पड़ सकती है इसलिए इस समय आपको बहुत ही समझदारी से अपने दाम्पत्य रिश्ते को हैंडल करना पड़ेगा। बहुत ज्यादा सावधानी रखें | बहुत ज्यादा बहस का हिस्सा मत बनिए। ईगो को अपने और अपने जीवनसाथी के बीच में मत आने दीजिए। इस समय शांति से समझदारी से अपने मुद्दों को सुलझाने का प्रयास कीजिए तभी आप अपने दांपत्य जीवन को और अधिक सुखमय बना पाएंगे तो ओवरऑल दाम्पत्य जीवन आपका सम्मान मिले जुले प्रभावों से आगे बढ़ेगा। Aquarius Kumbh Rashi July 2021 Horoscope Aquarius Rashi
स्वास्थ्य
देखिए स्वास्थ की यदि हम बात करे तो रोग भाव के स्वामी हैं चंद्रमा जोकि आपके स्वास्थ में बहुत ज्यादा फ्लक्चुएशन नहीं लेकर आएंगे परन्तु पहले तो शुक्र और मंगल दोनों आपके रोग भाव में बैठे है | तो आपके रोगों में थोड़ा सा लाभ दिलवाएंगे। रक्त विकार से संबंधित जो भी प्रॉब्लम आपको चल रही है चाहे वो बीपी हो शुगर हो ब्लड क्लॉटिंग की समस्या हो ब्लड से रिलेटेड ब्लड सर्कुलेशन से रिलेटेड नर्व ब्लॉक्स की कुछ समस्या हो तो आपको उसमें आराम मिलने की संभावना बनी हुई है परन्तु इस समय आपको इंटर्नल पार्ट्स में तकलीफ हो सकती है। कुछ इचिंग और कुछ लेडीज़ प्रॉब्लम हो जाना ऐसी समस्याएं जरूर फेस करने को मिल सकती है साथ ही इस समय आपको अपने नेत्रों का अपने नर्व सिस्टम का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा। खासकर अपने याददाश्त का पूरा ध्यान रखें। देखिए छोटी छोटी बातों को बार बार रिकॉर्ड करेंगे। बार बार याद करेंगे कि आपने क्या किया तो आपको जरूर याद रहेगी | अगर आप लापरवाही करेंगे तो उन बातों को जल्दी भूल जाएंगे। इसलिए थोड़ा सा इस मामले में याददाश्त के मामले में भी आपको संभलकर चलना पड़ेगा। Aquarius Kumbh Rashi July 2021 Horoscope Aquarius Rashi
उपाय
उपाय की यदि हम बात करे तो ये माह अगर हम देखे तो पारिवारिक स्थितियों के हिसाब से यानी शुक्र की वजह से तो शनि के दान कीजिए | शुक्र पर शनि की दृष्टि पड़ रही है। शनि के दान से शुक्र पर जो भी नेगेटिव इफेक्ट है वो खत्म हो जाएंगे। सूर्य बुध के ऊपर जो शनि के नेगेटिव इफ्फेक्ट है वो खत्म हो जाएंगे तो शनि के दान आपको जरूर शनिवार के दिन करने है सूर्यास्त के बाद मे आप शनि के दान कर सकता है | शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जरूर लगाइए। अगर आप शनि मंदिर जाने में असमर्थ हैं तो आपके घर के आसपास कोई भी पीपल का पेड़ हो वहां पर आप सरसों के तेल का दीपक संध्याकाल के समय रोज लगाइए | तो इससे आपको शनि की कुदृष्टि में लाभ प्राप्त होगा। वहीं मंगल से रिलेटेड दान तो आपको करने ही है। बजरंग बाण का पाठ आपके रोज कीजिए और हनुमान जी के दर्शन करना मत भूलिए। हनुमानजी को रोट का झाड़ी रोटी पर चूरमा डाल के घी डाल के गोल डाल के उसका चूरमा बनाकर उस चूरमे का भोग अवश्य लगाएं | तो ये कुछ फायदे जोकि आपको जरूर करना चाहिए। इससे आपकी कई समस्याएं एक साथ दूर होती हुई दिखाई देंगी।
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text text_larger=”no”]Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/j1gZ43Wh1tE” el_width=”70″ align=”center” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text]
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]