Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|VIDEOS, Astro Gyaan, Featured

Kumbh Rashifal 2023 | कुम्भ राशिफल 2023 | Kumbh Rashi – Aquarius Horoscope 2023 – Nidhi Shrimali

Aquarius Horoscope 2023
https://youtu.be/c7IpM5uiJRs

Kumbh Rashifal 2023

सबके लिए हो मंगलमय नववर्ष का एक एक पल,
भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो सबके लिए हो उज्जवल।


आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम आपके सामने कुम्भ राशि वालो का वर्ष 2023 का वार्षिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए हैं और आप सभी के लिए कुम्भ राशि वालो के लिए साल बहुत ही अच्छा और उन्नतिदायक रहने वाला है क्यूंकि वर्ष की शुरुआत में ही आप के राशि स्वामी राशि परिवर्तन करते हुए आपकी राशि में आकर शश नामक महापुरुष योग का निर्माण करेंगे। अब सबसे पहले तो आपके राशि स्वामी के बारे में बात करते हैं। शनि देव जो कि आज के इस दौर में सबसे प्रभावशाली ग्रह के रूप में देखे जाते हैं। यदि कोई व्यक्ति सद सन्मार्ग पर चलकर अपने कर्म को कर रहा है और वो अगर विपरीत मार्ग की तरफ जाना भी चाहता है तो केवल एक ऐसे ग्रह हैं शनिदेव जिससे वो व्यक्ति डरेगा और वो सही रास्ते पर ही चलेगा और सही कर्म करेगा क्योंकि शनि कर्म फल दाता है। व्यक्ति को अपने कर्मों के हिसाब से रिजल्ट देता है। यदि आप ने अपने जीवन में बहुत अच्छे कर्म की है तो शनि देव के रिजल्ट आपको बहुत अच्छे मिलेंगे। परंतु यदि आपने किसी का मन दिखाकर किसी को कुचलकर आपने अपनी उन्नति को तय किया है तो निश्चित रूप से आपको उसका दंड भी भोगना पड़ेगा।


शनि की साढ़े साती और ढैया


अब शनि की साढ़े साती और ढैया की अगर हम बात करें तो कुंभ राशि वालों को शनि की साढ़े साती चल रही है और कुंभ में प्रवेश करने के बाद मीन राशि वालों को भी शनि की साढ़े साती लग जाएगी। जैसे ही शनि 17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। तब कर्क और वृश्चिक राशि वालों को शनि की ढैय्या लग जाएगी और मिथुन और तुला पर से शनि की ढैया हट जाएगी। यानी वो रिलैक्स करेंगे और कर्क और वृश्चिक राशि वालों को थोड़ा सा संभलकर चलना पड़ेगा।


शनि का राशि परिवर्तन


अब आते हैं शनि देव के राशि परिवर्तन पर वे 17 जनवरी वर्ष 2023 में कुंभ राशि में जो कि उनके मूल त्रिकोण की राशि है, उसमें प्रवेश करने वाले हैं और 20 मार्च वर्ष 2025 तक वहां पर विराजमान रहेंगे। कुंभ राशि वालों के लिए ये साल स्वर्णिम अवसर कई अपॉच्र्युनिटीज लेकर आया है क्योंकि आपकी तो राशि में ही शनि देव आ जाएंगे। शनि 17 जनवरी को आपकी राशि में आएंगे और वहां पर बैठकर शश नामक महापुरुष योग बनाएंगे। ये योग आपकी उन्नति, आपकी प्रगति, यश मान सम्मान, कीर्ति इन सब में वृद्धि करेगा। जो बड़े उच्च अधिकारी हैं उनको इस वर्ष और भी अधिक उच्च पद की प्राप्ति होगी। प्रमोशन अटका हुआ है तो प्रमोशन मिल जाएगा। नौकरी पेशा लोगों के लिए ये समय बहुत ही शानदार रहेगा। खासकर जो गवर्नमेंट जॉब से जुड़े हुए हैं उन लोगों के लिए तो ये समय स्वर्णिम अवसर लेकर आया है। यानि अधिकारियों से बहुत अच्छे संबंध हो जाएंगे। इस समय अगर आप मनचाही ट्रान्सफर लेना चाहते हैं तो यह समय आपको सपोर्ट करेगा। अगर आप प्रमोशन इन्क्रीमेंट प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए भी ये समय आपके लिए बहुत ही उत्तम परिणाम लेकर आएगा। तो शनि के रिजल्ट आपको लग्न के हिसाब से भी बहुत शानदार देखने को मिलेंगे। शश नामक महापुरुष योग बना रहे हैं। इसीलिए इस समय आप जो भी कर्म करेंगे उससे आप प्रसिद्धि भी प्राप्त करेंगे और इससे आपका प्रभाव क्षेत्र भी बढ़ेगा। कई लोग आपको आइडियल मानेंगे। कई लोग आपको फॉलो करने का प्रयास करेंगे। रिस्तो में एक माधुर्य स्थापित हो जाएगा। अगर अब तक आपके रिश्ते अपने ददिहाल से बिगड़े हुए थे या परिवार के साथ में कुछ खींचतान चल रही थी तो वो मतभेद भी दूर हो जाएंगे तो ओवरऑल शनि के रिजल्ट कुम्भ राशि वालो को बहुत ही शानदार देखने को मिलेंगे। चूंकि शनि, कुम्भ और मकर राशि के स्वामी ग्रह है, आपके उसके लौट अपने से एक घर आगे जाकर बैठे हैं तो उसके हिसाब से भी आपको बहुत ही अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। विदेशों से बहुत अच्छा लाभ आपको इस समय प्राप्त होगा विदेशी कंपनियों के साथ आपका टाईअप हो सकता है। अगर आप व्यापार, इम्पोर्ट एक्सपोर्ट या फिर हैंडीक्राफ्ट से सम्बंधित कोई भी काम करते हैं तो उसमें भी अच्छा लाभ आप इस वर्ष प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। साथ ही खर्चे मैनेज हो जाएंगे। कर्ज की स्थितियों से मुक्ति मिलेगी। अगर आपके ऊपर कोई झूठे आरोप लगे हैं तो उन झूठे आरोपों में भी आपको क्लीन चिट मिलती हुई दिखाई देगी तो ओवरऑल शनि के रिजल्ट बहुत शानदार इस वर्ष आपको मिलने वाले हैं। अब शनि की दृष्टि ऊपर आ जाते हैं तो शनि की तृतीय दृष्टि आपके पराक्रम भाव पर पड़ेगी जो कि आपके पराक्रम में वृद्धि करेगी। आप पर राहू भी थोड़ा उसमें बैठे हैं तो राहू वैसे भी थोड़ा उसमें अच्छे रिजल्ट देते हैं। शनि की दृष्टि से राहू का प्रभाव और अधिक बढ़ेगा और पॉजिटिव रिजल्ट आपको राहू के मिलेंगे। परंतु शनि की दृष्टि अच्छी नहीं होती है। तो इस समय भाई बहनों के साथ में बोलते समय थोड़ा सा केयरफुल आपको रहना होगा। वर्ष पर्यंत आपको अपनी वाणी पर संयम क्रोध पर नियंत्रण रखना है, आवेश में आकर अग्रेशन में आकर पार्टनर जो आपकी है उससे आप अपने बने बनाए काम बिगाड़ सकते हैं। इसीलिए इन मामलों में आप बहुत धैर्य और विनम्र होकर आगे बढ़ेंगे। तभी आप अपने लिए सकारात्मक परिणामों को प्राप्त प्राप्त करेंगे। वर्क प्लेस पर आपको शॉर्टकट नहीं अपनाना है जो काम जिस ढंग से हो रहा है उसको शॉर्टकट करने की कोशिश न करें। वरना वो काम बिगड़ सकता है उसे आपको दुबारा करना पड़ सकता है।

अतः अपने कार्यों को जिस तरीके से लॉंग वे अगर आपका चलता है तो भी लंबे रास्ते पर चलें, सीधा रास्ता है इमानदारी का रास्ता है। उसी रास्ते पर चलते हुए आप अपने कार्य को पूर्ण करने का प्रयास करें। इस समय राजनेताओं के साथ में या राजनीति से संबंधित कोई भी काम आप के अटक सकते हैं। अगर हो सके तो पॉलिटिक्स से थोड़ा सा दूर रहने का प्रयास करें। आप जितना अपने कार्यों में मेहनत करेंगे उतने ही अच्छे परिणामों को अपने लिए प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे।
अब शनि की सप्तम दृष्टि पर आते है, लेकिन शनि की सप्तम दृष्टि आपके सप्तम भाव पर पड़ रही है और सप्तम भाव पर शनि की दृष्टि आपके दाम्पत्य सुखों में कमी ला सकती है। मिसअंडरस्टैंडिंग क्रियेट कर सकती है या अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह से संबंधित बाधाएं उत्पन्न हो सकती है। अतः इस समय आपको बहुत ज्यादा केयरफुल होकर चलना पड़ेगा। पिता के साथ भी मतभेद हो सकते हैं क्योंकि सप्तम भाव के स्वामी हैं सूर्य और सप्तम भाव पर शनि की दृष्टि है तो कहीं न कहीं वैचारिक मतभेदों को उत्पन्न कर सकती है। थोड़ा सा केयरफुल होकर आपको चलना चाहिए। ये समय आपके व्यापार में भी थोड़ा सा दिक्कतें, कठिनाइयाँ ला सकता है। यानि छोटे छोटे काम आपके अटक सकते हैं। परंतु अगर आपने मेहनत की हैं, लगन से अपने कार्यों को किया तो निश्चित रूप से व्यापार में भी आप अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे। रिश्वत लेने का प्रयास नहीं करना है। गलत तरीका काम करने का आपको नहीं हैं अपना लालच बिल्कुल भी नहीं करना, क्योंकि लालच आपको डुबो सकता है |

शनि की दशम दृष्टि की अगर बात करें तो वो आपके कर्म भाव पर पड़ रही है जो कि कहीं न कहीं काम को डिस्टर्ब कर सकती है। इसीलिए इस समय जो अपना खुद का कुछ शनि से संबंधित काम करें जैसे पेट्रोलियम का अगर आप पेट्रोलियम पदार्थों का काम करते हैं या फिर आप रोड बनाने का कोई आपने ठेका ले रखा है या ठेकेदारी का अगर आपका रोड कंस्ट्रक्शन का काम है फिर अगर आपका ग्रॉसरी का कोई काम है, किराने की दुकान है या फ्रूट, सब्जी से रिलेटेड कोई काम करता है या किसान के खेती बाड़ी से अपना जीविकोपार्जन करता है। उन सबके लिए यह समय थोड़ा सा संभलकर चलने का रहेगा। इस समय आपको कोई भी कार्य ऐसा नहीं करना है जिससे आपके अधिकारी अप्रसन्न हो जाएं या फिर आप बड़ी दिक्कतों में फंस जाएं। थोड़ा कठिनाइयां जरूर आएंगी परंतु मार्ग वही सही होता है जो हम सही रास्ते पर चलते हुए आगे बढ़ते हैं। अगर हम कई बार अपने पैसे कमाने के लालच में जो शॉर्टकट अपनाते हैं वो हमारे जीवन को नुकसानदायक परिस्थितियों में ला सकता है तो थोड़ा सा संभल कर रहें। अधिकारियों के विश्वास में रखकर आप कोई भी कार्य करें। अपने ऊपर कोई भी काम लेकर उनसे बिना पूछे कोई भी काम करने का प्रयास न करें। इससे आपको नुकसान की स्थितियां देखने को मिल सकती है तो ये हैं शनि के रिजल्ट और शनि की दृष्टियाँ जो इस वर्ष आपको बहुत मिक्स रिजल्ट देगें पर शनि बैठे हैं। कुम्भ राशि में, आपकी राशि में और शष नामक महापुरुष योग बना रहे हैं। इसीलिए यह वर्ष आपके लिए स्वर्णिम वर्ष बन सकता है। बस मेहनत आपको करनी पड़ेगी क्यूंकि शनि मेहनत करवाते है। इसीलिए मेहनत में किसी भी प्रकार की लापरवाही आपको नहीं करनी है।


गुरु का राशि परिवर्तन


अब आते हैं दूसरे बड़े ग्रह के राशि परिवर्तन पर। चूंकि ये भी ग्रह आपके जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव डालता है क्योंकि एक लंबे समय तक वो एक ही स्थान में रहता है। ये ग्रह हैं गुरु ग्रह और गुरु ज्ञान प्रदायक ग्रह के रूप में जानें और माने गए हैं। अब तक गुरू आपके द्वितीय स्थान में जाकर विराजमान थे। 21 अप्रैल तक द्वितीय स्थान में स्वग्रही होकर बैठे थे और गुरू अपने ही घर में बैठे थे। इसीलिए आपको अच्छे रिजल्ट दे रहे थे। 21 अप्रेल को गुरु राशि परिवर्तन करके आपके द्वितीय स्थान से तृतीय भाव में पराक्रम भाव में प्रवेश करेंगे। गुरू का ये स्वभाव है कि गुरू जहां बैठते हैं उस घर की स्थान हानि करते हैं। पर गुरु की दृष्टियाँ बहुत अच्छी होती है। पराक्रम भाव में राहु के साथ में चांडाल योग का भी निर्माण कर रहा है। इसलिए इस समय आपको बहुत ज्यादा संभलकर रहने की आवश्यकता है। थोडा सा अपने रिश्तों को तोलमोल कर चलें। इस समय पराक्रम को गलत दिशा में न लगाएं। अग्रेशन और गुस्से से आपके काम बिगड़ सकते हैं। अतः धैर्य और संयम से ही आपके कार्यों को पूर्ण करना चाहिए। उत्तम लाभ मिल सकता है पर उनका मन आप आहत ना करें। यानि कोई ऐसी बात जो उनके दिल को दुखी कर दे। ऐसे कार्यों में संलग्न ना हो और ऐसी वाणी ना बोलें जिससे रिश्ते बिगड़ जाएं। हालांकि गुरू आपको राजनीति में अच्छे रिजल्ट जरूर प्रदान करेंगे। अब गुरू की दृष्टियाँ पर आता है तो गुरू की पंचम दृष्टि आपके सप्तम भाव पर पड़ रही है जो कि शनि की दृष्टि को थोड़ा सा बैलेंस करती हुई दिखाई देगी।


व्यापार \ कार्यक्षेत्र


शनि की दृष्टि अच्छी नहीं होती। शनि की सप्तम दृष्टि आपके सप्तम भाव पर पड़ रही थी तो गुरू की पंचम दृष्टि से वो शनि की क्रूर दृष्टि को बैलेंस कर देगी और अगर मतभेद हो भी जाएंगे तो वो मजबूत वापस आप सही समय पर और उसको नियंत्रित कर देंगे यानि रिश्तों को सामान्य कर लेंगे। इस समय व्यापारी वर्ग सोच समझकर आगे जरुर पड़े परन्तु जो कन्सलटेंसी के बिजनेस से जुड़े हुए हैं जो शिक्षण व्यवसाय से जुड़े हैं, जो रिसर्च का काम करते हैं, जो मैनेजमेंट का काम करते हैं उन सभी के लिए ये वर्ष बहुत ही अच्छा जाने वाला है। बहुत ही स्वर्णिम अवसर प्रदान करेगा। इस समय आपको अपने बच्चों से भी पूर्ण सहायता प्राप्त होती हुई दिखाई देगी।


लव रिलेशनशिप


लव रिलेशनशिप वालों के लिए ये वर्ष बहुत ही अच्छा रहने वाला है। अगर आप किसी से रिलेशनशिप से रिलेशनशिप में बंधे हुए हैं तो इस समय आपकी रिलेशनशिप और अधिक और गम्भीर रूप धारण करेगी और आगे चलकर विवाह में उसकी परिणिति भी संभव हो सकती है। अब गुरू की सप्तम दृष्टि पर आते हैं तो गुरू की सप्तम दृष्टि आपके भाग्य स्थान पर पड़ रही है जो कि आपके भाग्य में वृद्धि करेगी। इस समय लॉटरी शेयर मार्केट क्रिप्टो या कोई भी रिस्की काम में आप इनवेस्टमेंट करते हैं तो उसमें आपको बहुत अच्छा लाभ भी देखने को मिलेगा। वहीं धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी और घर में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे, जिससे एक पॉजिटिव वाइब्स आपके और आपके पारिवारिक सदस्यों के बीच में रहेगी जिससे संबंध भी और अधिक साकार होते हुए दिखाई देंगे। हायर एजुकेशन से जुड़े हुए छात्रों के लिए ये समय बहुत ही अच्छा है। खासकर एमसीए, एमबीए करने वाले छात्रों को विदेशों से कोई बड़े उच्च शिक्षा के न्योते आ सकते हैं। बड़ी अपॉर्च्युनिटी मिल सकती है। अगर आप इस स्कॉलरशिप के लिए ट्राय कर रहे हैं तो वो भी आपको इस वर्ष मिलती हुई दिखाई देगी। यानी उत्तम परिणाम आपको शिक्षा में हायर एजुकेशन में देखने को मिलेंगे। जो युवक युवतियां नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनकी वो तलाश इस वर्ष खत्म हो जाएगी और 21 अप्रैल के बाद नौकरी के प्रबल योग बनते हुए दिखाई देंगे।


गुरु राहु का चांडाल योग


अब गुरु की नवम दृष्टि की बात करते हैं तो नवम दृष्टि आपके लाभ भाव पर पड़ रही है जो कि गुरु का ही स्थान है वो आपके लाभ में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगी। कुटुम्ब में मान सम्मान लाभ की स्थिति अच्छी आकस्मिक धनलाभ आपको देखने को मिलेगा यानि आपने इन्वेस्टमेंट किया आपको आसानी से आपको लाभ मिल जाएगा। वहां से आपको लाभ प्राप्त हो जाएगा। इस समय आपके अटके हुए काम द्रुत गति से संपन्न होंगे। मैन्युफैक्चरर्स के लिए वर्ष बहुत ही अच्छा और उन्नतिदायक रहेगा। काम के विस्तार की योजनाओं पर आप काम करते हुए दिखाई देंगे। अपने बिजनस की नई ब्रांच आप इस समय खोलते हुए दिखाई देंगे। नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों का साथ और सहयोग भरपूर देखने को मिलेगा तो गुरु के बेहतरीन रिजल्ट आपको जरूर मिलेंगे। परंतु हमने आपको बताया गुरु राहु का चांडाल योग बन रहा है। 30 अक्टूबर तक राहू आपके तृतीय भाव में जाकर बैठेंगे और राहू के रिजल्ट भी 30 अक्टूबर तक आपको बहुत अच्छे मिलेंगे क्योंकि थर्ड हाउस में राहू के रिजल्ट अच्छे होते हैं। इस समय आप कोई भी रिस्की काम में अगर हाथ डालते हैं यानि थोड़ा सा पेचीदा काम है तो वो पेचीदे काम आपके पूण हो जाएंगे। अगर कोई पासवर्ड यानी कोई आपने पैसा इनवेस्ट कर रखा है और वो पैसा अब आपको प्राप्त नहीं हुआ है या फिर पैसा अच्छी ग्रोथ नहीं कर रहा है। कहीं न कहीं ग्रोथ रुक सी गई है तो निश्चित रूप से ये वर्ष आपको डवलपमेंट दिलाएगा। अच्छी ग्रोथ दिलाएगा और साथ ही आपको अपना पैसा पुनः प्राप्त हो जाएगा। यानि फंसे हुए पैसे आपको प्राप्त हो जाएंगे। कहीं आपके किसी कार्य में झूठे आरोप लगे हुए हैं। कोर्ट केस चल रहे हैं तो उनमें भी फैसला आपके पक्ष में जाएगा। पर ये स्थितियां 30 अक्टूबर तक आपको देखने को मिलेगी। 30 अक्टूबर को राहू राशि परिवर्तन करके आपके द्वितीय भाव में आ जाएंगे। उसके बाद का समय आपको बहुत केयरफुल होकर निकालना है। अपनी वाणी पर संयम रखें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। जल्दबाजी में कोई भी काम न करें। कुटुम्ब से तालमेल बनाकर चलें। रिश्तेदारों से नौ उलझे वरना जमी जमाई मान मान सम्मान आपका बिगड़ सकता है। इस समय पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद उभर सकते हैं और उसका फैसला आपके पक्ष में भी नहीं जाएगा। इसीलिए आपको ऐसे विवादों में बहुत शांत रहकर धैर्य से इन विवादों का निपटारा करना चाहिए। तो ये है राहू के रिजल्ट। तो यह हैं वर्ष 2023 का कुम्भ राशि वालो का वार्षिक राशिफल |

राहू, शनि और गुरु के कुछ विशेष उपाय जो आपको इस वर्ष पर्यन्त करने चाहिए |

  • सबसे पहले तो आपको सप्त धान का जरूरतमंद लोगों में दान जरुर करना चाहिए। ये कार्य आपको अमावस्या के दिन कर सकते हैं तो अमावस्या के दिन ये कार्य जरूर करें।
  • रविवार के दिन भैरव देवता के मंदिर जायें और उन्हें इमरती जरुर चढ़ाएं। ये कार्य राहू के नकारात्मक परिणामों को सकारात्मक कर देगा।
  • कुम्भ राशि वालो को शनि की साढ़े साती चल रही है और आपके राशि स्वामी भी शनि है तो अपने राशि स्वामी को प्रसन्न करने के लिए रोजाना शनि चालीसा का पाठ सूर्यास्त के पश्चात जरुर करें।
  • सूर्यास्त के बाद में शनि मंदिर के दर्शन करें।
  • शनिवार के दिन शनि मंदिर में पताका जरुर फहराएं और शनि भगवान को सरसों या तिल्ली का तेल जरुर अर्पित करें।
  • साथ ही अपने घर के बाहर काले घोड़े की नाल उलटे यू शेप में जरूर लगाएं और ये इस नाल को अगर हो सके तो लगाने से पहले शनिवार के दिन शनि देव के नीचे रखकर शनि भगवान को तेल चढ़ाकर उसके बाद इस नाल का उपयोग अपने घर के मुख्य द्वार के ऊपर करें।
  • भगवान विष्णु की पूजा आराधना करें।
  • गुरूवार के दिन अगर आपके आस पास विष्णु मंदिर हो तो बहुत अच्छी बात है। अगर विष्णु मंदिर ना हो तो आपको भगवन श्री कृष्ण के मंदिर जाना और उनके मंदिर की साफ़ सफाई गुरूवार के दिन जरुर करनी है।
  • गुरूवार के दिन भगवान श्री कृष्ण और राधा जी को पीले वस्त्र जरुर अर्पित करें।
  • लड्डू गोपाल को पीली पोशाक पहनाएं और जरूरतमंद बच्चों में पढ़ाई की चीजों का दान जरुर करना चाहिए। किताबें पेन्सिल जो भी उनके बस्ता जो टिफिन जो उनके स्कूल में काम आने वाली सामग्री है, उनका दान अवश्य करें।
  • साथ ही आपको गुरुवार के दिन पीली चीजों का दान जरुर करना चाहिए। अगर हो सके तो गुरुवार के दिन आप भी पीली चीजों का सेवन करें |

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali