[vc_row][vc_column][vc_column_text]
AAJ KA RASHIFAL 6 मार्च 2022 in Hindi
मेष राशि – आपकी राशि में आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज आपका चंचल स्वभाव सबको भाएगा। आप अपनी वाणी से सबको मोहित करते चले जाएंगे। भावुक प्रवृति के लोगों की सहायता करेंगे जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भी भाव उत्पन्न होंगे। व्यापारिक लोगों के लिए आज का दिन थोड़ा सा उलझनों से भरा रहेगा क्योंकि कोई इम्पॉर्टेंट डिसीजन आपको लेना और आज आप थोड़ा कन्फ्यूज होते हुए और वो डिसीजन नहीं ले पाएंगे तो पूरा कन्फ्यूजन की स्थिति आपके जीवन में आज के दिन बन सकती है। आज का दिन आपके लिए पारिवारिक सुखों में वृद्धि करेगा। परिवार के बॉन्ड में आपकी बहुत ही अच्छी देखने को मिलेगी। चूंकि रविवार यानी वीकेंड का दिन है। आज के दिन आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं। घर के दक्षिण भाग में बोर्ड के एक डली छोड़कर पर आप घर से प्रस्थान करें। आपका शुभ रंग रहेगा पीच और शुभ अंक रहेगा। 5। AAJ KA RASHIFAL 6 मार्च 2022 in Hindi
वृषभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। आज का दिन आपके बजट को बिगाड़ सकता है। वीकेंड का दिन है तो थोड़ा सा मन चंचल हो जाएगा और अनर्गल खरीदारी कर बैठेंगे परंतु आपको पहले सतर्क रहें। थोड़ा सा सोच समझकर खर्च कर अपना बजट देखकर चलें और बजट जाकर कुछ भी खरीदना व खरीदी हुई चीज तो अच्छी लगी ही पर वो भी बजट बिगड़ेगा तो आपको बहुत ज्यादा खराब लगेगा और आपको लगेगा कि यार क्या हो गया। ऐसे काम आपके चक्कर में अटक सकते हैं। आज का दिन आपके लिए किसी से भी लड़ाई झगड़े नहीं करने का है। यदि आपका मन में गुस्सा आपके ऊपर हावी रहेगा कोई किसी बात को लेकर आप किसी से मनमुटाव के अलावा किसी से झगड़ सकते हैं। परंतु आज आपको उसपर कंट्रोल करना झगड़ना बिल्कुल भी नहीं है। तालमेल और सामंजस्य बनाकर आप अपने जीवन में आगे बढ़ें। आज के दिन के। पुराने मित्र से मुलाकात आपकी पुरानी यादों को तरोताजा कर जाएगी। पारिवारिक सदस्यों के साथ मैं आप समय ज्यादा से ज्यादा गुजारने का प्रयास करें। वो आपकी बातों को समझेंगे और आपकी भावनाओं के साथ आगे बढ़ेगी आपकी कद्र करते हुए दिखाई देंगे। आज का दिन वैवाहिक जीवन के हिसाब से बहुत बढ़िया रहेगा। छात्रों के लिए जो कि करियर में कुछ अलग करना चाहते हैं। अगर आपने कहीं अप्लाई कर रखा है तो आज के दिन उस करियर से रिलेटेड आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं। किसी सफेद गाय को कच्चे चावल खिलाने से आपको धन लाभ होगा। आपका शुभ रंग रहेगा आसमानी और शुभ अंक रहेगा 8।
मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन ग्यारहवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे | अतः आज का दिन आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। अगर आप लॉटरी के माध्यम से बताया कि आपने पैसा इन्वेस्ट कर रखा है तो निश्चित रूप से वीकेंड पर आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। आज के दिन घर में मेहमानों के आवागमन से घर में चहल पहल का वातावरण रहेगा जिससे घर का माहौल बहुत ही जल्दी होता हुआ दिखाई देगा। आज के दिन आप पारिवारिक सदस्यों के साथ शाम को कहीं बाहर जा सकते हैं कोई डिनर का प्रोग्राम बन सकता है। सर्कलों में कुछ महत्वपूर्ण लोग आपके जुड़ेंगे क्योंकि आने वाले टाइम में आपको मार्गदर्शन प्रदान करते हुए दिखाई देंगे और उनकी वजह से आप अच्छे लाभ की परिस्थितियां अपने कार्यों में पाएंगे। आज के दिन खड़े मूंग का दान आप जरूर करें। किसी सुहागिन स्त्री को सुहाग का सामान भी दान करें। आपका शुभ रंग रहेगा ग्रे और शुभ अंक रहेगा । 2। AAJ KA RASHIFAL 6 मार्च 2022 in Hindi
कर्क राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः परिवार से स्थितियां बहुत ही अच्छी रहेगी। पिता के साथ अगर मैं चल रही थी तो वो आज के दिन खत्म हो जाएगी। पिता आपको पूरा सपोर्ट करेंगे। अगर कोई पारिवारिक विवाद है तो उसका फैसला भी आपके पक्ष में आज के दिन जाने वाला है। आज के दिन घर में बहन बुआ के आगमन से घर का माहौल बहुत ही जल्दी होता हुआ दिखाई देगा। काम को लेकर कुछ योजना आप अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ में शेयर कर सकते हैं और उनसे जो भी सलाह मिले उसे इंप्लीमेंट भी करें। अगर आपको सलाह अच्छी लगती है तो आपको अपने कार्यों में वो सलाह अप्लाई करनी चाहिए। इससे आपका काम अच्छी ग्रोथ पकड़ेगा। आज के दिन आपको दूरगामी यात्रा करनी पड़ सकती है परंतु वो यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। आज के दिन आप घर के पश्चिमी भाग में कबूतरों को ज्वार के दाने जरूर चुकाएं। इससे आपको लाभ होगा। आपका शुभ रंग रहेगा जामुनी और शुभ अंक रहेगा 7 ।
सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज के दिन आपको कोई सुखद समाचार अपने कुटुम्ब से प्राप्त होते दिखाई देंगे। आज का पूरा दिन आप जन कल्याण के कार्यों में व्यस्त रहने वाले लोगों की हेल्प के लिए आप आगे आएंगे जिससे आपके सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। मित्रों से कार्यों में आपको भरपूर साथ और सहयोग देखने को मिलेगा। पारिवारिक सदस्यों की सहमति भी ऐसे कार्यों में बनी रहेगी जो बेरोजगार युवक युवतियां उनको आज के दिन रोजगार के लिए कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं। वीक डेज में आप अच्छी नौकरी भी इस कारण से प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। दांपत्य जीवन में सुखों की वृद्धि होगी और यदि आप अविवाहित हैं तो विवाह के बंधन में बंधने के योग बन रहे हैं। तांबे के लोटे में जल भरकर अपने घर के पूर्वी भाग में लोटे से पानी का छिड़काव कर उसे गीला कर दें। ऐसा करने से आपको सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी और शुभ अंक रहेगा 4। AAJ KA RASHIFAL 6 मार्च 2022 in Hindi
कन्या राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है | अतः आज का दिन आपके लिए थोड़ा सम्मिट रिजल्ट लेकर आया है थोड़ा सा जानवरों से सावधान रहें। चोट लग सकती है। वाहन चलाकर कहीं बाहर न जाएं और अगर बाजार बहुत ज्यादा सावधानी रखें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि वाहन दुर्घटना की संभावना से बचा जा सके क्योंकि ऐसी संभावना आज के दिन बन गई है। आज का दिन आपके जीवन के अंदर कुछ बड़ा बदलाव ला सकता है। थोड़ा सा अपनी गलतियों से सबक लेने का प्रयास करें। अति भावुक होकर अपनी गोपनीय बातों को किसी के साथ शेयर न करें और गोपनीय दस्तावेजों को सुरक्षित स्थान पर कलश रख लें क्योंकि आज के दिन गुप्त शत्रु जिसे आप पहचान भी नहीं पाएंगे वे शत्रु आपके कार्यों में किसी न किसी प्रकार से आपके जीवन में किसी न किसी प्रकार से दखल दे सकते हैं। नियमित रूप से अपने घर के उत्तर दिशा में हरी घास को गायों को खिलाने के लिए जरूर रखें। आपका शुभ रंग रहेगा सिल्वर और शुभ अंक रहेगा 1।
तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन दाम्पत्य सुखों में वृद्धि करेगा। लाइफ पार्टनर के साथ मैं रोमांटिक डिनर का प्रोग्राम बन सकता है। उनके साथ में आप कहीं पिकनिक जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं। आज के दिन संतान और बीवी बच्चों के साथ आपका समय बहुत अच्छा बीतेगा उनकी अंदरूनी बातों को आप जानेंगे उनके अंदर के टैलंट को आज के दिन आप पहचानेंगे और वो भी आपके भावनाओं का सम्मान करेंगे। लव रिलेशनशिप में आज के दिन आपके पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है जिसकी वजह से ब्रेकअप की संभावना बनी हुई है। सीनियर अपनी वाणी पर संयम और क्रोध पर नियंत्रण रखना ना भूलें। विद्यार्थी वर्ग वीकेंड पर मानते हैं और वीकेंड पर हर बच्चा सोच तैयार है। आज मौज मस्ती करें परन्तु अपनी पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद ही आप ऐसा कार्य करें कि विकेंड नहीं रहेगा और कल फिर आपको अपने टीचर से होमवर्क न पूरा करने की वजह से डांट सुनने को मिल सकती है सीनियर्स भी अपना काम पूरा कर लें। तुला पूरे दिन आप वीकेंड को इंज्वॉय कर सकते हैं। पश्चिम उत्तर दिशा में सफेद कपड़े में चावल बांधकर आपको अपने घर में लटका देना चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा गोल्डन और शुभ अंक रहेगा 3 । AAJ KA RASHIFAL 6 मार्च 2022 in Hindi
वृश्चिक राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन स्वास्थ संबंधी समस्याओं को पैदा कर सकता है। इसलिए अपने स्वास्थ का थोड़ा सा विशेष रूप से ध्यान रखें। आज के दिन स्वास्थ के प्रति लापरवाही महंगी पड़ सकती है। वीकेंड पूरा खराब हो सकता है। आज के दिन मित्रों का आगमन आपके घर में रहेगा। रिफ्रेश महसूस करेंगे। ननिहाल पक्ष से आपको सुख समाचारों की प्राप्ति होगी। पैसों से संबंधित कार्यों में लापरवाही न करें क्योंकि इस वजह से आज के दिन बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपको डांट सुनने को मिल सकती है आज के दिन आपको अपने माता पिता से सलाह लेकर ही हर कार्य को करना चाहिए। कोई भी कार्य उनसे छुपाकर ना करें। कार्य में आपको बहुत ज्यादा नुकसान की संभावनाएं बनेगी और आप जो भी चीज छुपाएं उसका बुरी तरह से फंस सकते हैं। घर के दक्षिण पूर्व कोने में जौ को लाल कपड़े में बांध कर रखें। आपका शुभ रंग रहेगा मैरून और आपका शुभ अंक रहेगा 6।
धनु राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है | अतः आज आपका दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। खासकर छात्रों के लिए आज का दिन बहुत ही बढ़िया है। उत्तम परिणामों की प्राप्ति करेंगे रिजल्ट आना। रिजल्ट आपके फेवर में जाएगा। आज के दिन आपके पैरंट्स भी आपके प्रति प्राउड फील करते दिखाई देंगे। समाज में अच्छा स्थान आज के दिन प्राप्त करेंगे। कलाकारों के लिए आज का दिन विशेष प्रसिद्ध गायक रहेगा। सोशल मीडिया पर आप अपने आप खूबी की वजह से अपनी हॉबी की वजह से छाए रहेंगे। आज का दिन साहित्य जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए भी बहुत अच्छा रहने वाला है। वहीं आध्यात्मिक भावों से भरे रहेंगे इसलिए घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान की रूपरेखा बनाएं या फिर किसी मंदिर के आज के दिन आप दर्शन करते हुए दिखाई देंगे। घर का इशान कोण यानि उत्तर पूर्व दिशा मैं आपको साधना करनी चाहिए यानी जो भी आप पति करना चाहते हैं प्रभु की आरती उतारना चाहते हैं को साधना करना चाहते हैं तो इसके लिए ईशान कोण सबसे बेस्ट देने वाला है वो साधना आपके निश्चित रूप से सफल होगी। आपका शुभ रंग रहेगा लाल और शुभ अंक रहेगा 9 ।
मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेगा । आज का दिन आपके लिए नहीं है। घर में कलह का वातावरण किसी बात को लेकर हो सकता है। छोटी सी बात है इसलिए उसको बड़ा बनाने का प्रयास न करें। कोशिश करें कि आपके घर के सदस्यों के बीच का झगड़ा खत्म हो जाए। तब कोई मीडिएटर की भूमिका निभानी या बहुत ज्यादा मैच्योरिटी के साथ आज आपको अपने रिश्तों को हैंडल करना आज आपका मन किसी भी काम में नहीं लगेगा। बाहर जाने का भी मन नहीं करेगा। अकेले रहकर आपको अपने आपको समय देना अपने आत्म मंथन की तरह पापा बनना पसंद करेगी आज के दिन कोई भी ऑफिस के काम में हाथ न डालें। प्रॉपर्टी से संबंधित कार्यों का लेखा जोखा आज के दिन बिल्कुल भी न देकर आज के दिन वाहन चलाकर कहीं बाहर दूरगामी यात्रा ना करें और अगर आप आसपास में कई कारण तो आप सीट बेल्ट हेलमेट का प्रयोग करें ट्रैफिक नियमों का पालन करना ना भूलें। घर के पश्चिम में हरे या श्यामा तुलसी का पौधा जरूर लगाएं तथा इसे निरंतर सींचें।आपका शुभ रंग रहेगा नारंगी और शुभ अंक रहेगा । 2।
कुंभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन आपके भाई बहनों के साथ में मजे करने का है। आप बहुत ज्यादा अच्छा समय अपने भाई बहनों के साथ बिताएंगे अपने मन की बातों को उनके साथ शेयर करेंगे। उनकी बातों को भी सुनेंगे जिससे आप लोगों के बीच बॉन्डिंग बहुत अच्छी हो जाएगी। आज कदम कदम के साथ मिसअंडरस्टैंडिंग को भी दूर कर देगा। वहीं सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी। अपनी हॉबी को थोड़ा सा समय देंगे और आज के दिन जो आपको अच्छा लगता है जो आपकी हॉबी है। अब उन्हीं कार्यों को करने का प्रयास करेंगे। आज के दिन आपके पराक्रम में वृद्धि होगी और आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। लोग आपको अपना आइडियल बनाएंगे और आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों को करने का प्रयास करेंगे। राजनीति से जुड़े हैं तो राजनीति में आज आपकी पकड़ बढ़ती हुई दिखाई देगी। घर के पश्चिम उत्तर दिशा को आपको हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए। उपयोगी कागजात उस स्थान पर रखेंगे तो आपको अपने कार्य में निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। आपका शुभ रंग रहेगा सफेद और शुभ अंक रहेगा 1 | AAJ KA RASHIFAL 6 मार्च 2022 in Hindi
मीन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है | अतः ही वाणी का स्थान आज आप अपनी वाणी से बहुत अच्छी प्रसिद्धि हासिल करेंगे। हिस्सेदारों में आपकी वाहवाही होगी। वहीं सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। मित्रों में भी आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। आप की बातों को सभी लोग मानेंगे और समझेंगे। घर की महिलाओं को आज के दिन आप शॉपिंग करा सकते हैं और उनके लिए कुछ कपड़े खरीद सकते हैं। आपके घर की लक्ष्मी आप प्रसन्नचित्त हो जाएगी। आज के दिन घर में विवाह सगाई जैसे प्रसंग चलेंगे और यदि आप अविवाहितों के लिए अच्छे अच्छे न्यौते भी आ सकते हैं आप थोड़े से रोमांचित नजर आएंगे और जीवन में कुछ बदलाव के संकेत हैं। इसलिए सोच समझ कर अपने जीवन में कदम उठाएँ वरना एक कदम आपकी लाइफ को बर्बाद भी कर सकता है। घर के पूर्वोत्तर दिशा में देवताओं के लिए मंदिर बनवाकर प्रयास करें कि घर का मंदिर और रसोईघर साथ साथ ना हो। चूल्हे की सीध में मंदिर बिल्कुल भी ना हो ये भी ध्यान रखें | आपका शुभ रंग रहेगा काला और शुभ अंक रहेगा 8 | AAJ KA RASHIFAL 6 मार्च 2022 in Hindi
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/kJmTFa-4Kzs” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]