[vc_row][vc_column][vc_column_text]
AAJ KA RASHIFAL 31 December 2021 in Hindi
मेष राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण करेगा। अतः आज का दिन आपके लिए बहुत ही विशेष रहने वाला है। नए office या दुकान खरीदने का मन आपका बन सकता है। कारोबार के लिए कुछ यात्राएं आज आपकी संपन्न होते हुए दिखाई देगी। पर जिस भी उदेश्य से यात्रा करेंगे वो यात्रा का उद्देश्य आपका जरूर सफल होगा। आपकी मेहनत रंग लाएगी, आपकी मेहनत का फल आप दिन के अंत तक प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन थोड़ा सा सावधानी से अपने कार्य में आगे बढ़ें क्योंकि कोई गुप्त शत्रु जो कि आपका सहकर्मी भी हो सकता है वो आपके कार्यों में व्यवधान डालने का प्रयास करेगा। आपके मेहनत का credit खुद लेने का प्रयास करेगा इसलिए ऐसे लोगों से थोड़ा सा सतर्क और सावधान होकर चलें। आज के दिन अपनी गोपनीय बातों को किसी के साथ भी share न करें गोपनीय दस्तावेजों को सुरक्षित स्थान पर रख दें ताकि आपके दस्तावेजों के साथ में कोई भी छेड़छाड़ न हो और कोई भी व्यक्ति आपको नुकसान न पहुंचा सके। आज आप अपनी power के दम पर अपने कार्यो को बनाने में सफल होते दिखाई देंगे। जमीन जायदाद जैसे मामलों में आपको clean chit आज के दिन मिल सकती है और क़र्ज़ से मुक्ति आज आप प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। मेष राशि वालों को भगवान सूर्य देव को नियमित रूप से फूल जरूर अर्पित करने चाहिए। जिससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहेगा आपका शुभ रंग रहेगा जामुनी और आपका शुभ अंक रहेगा 3 | AAJ KA RASHIFAL 31 December 2021 in Hindi
वृषभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेगा अतः वृषभ राशि को आज संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। आज आप अपने भाग्य के बलबूते अपार सफलता हासिल करते हुए भी दिखाई देंगे। इस राशि के व्यक्तियों को अप्रत्याशित रूप से धन लाभ मिलने के योग भी आज के दिन बन रहे है | mobile और T.V का अत्यधिक उपयोग ध्यान आपको विचलित कर सकता है इसलिए थोड़ा ऐसे Gadgets से दूर रहे | अपना काम पूरा करने के बाद ही इन Gadgets को हाथ में लें। आज अधिक तनाव अपने ऊपर हावी न होने दें। बेहतर स्वास्थ के लिए पर्याप्त नींद और हल्का फुल्का व्यायाम जरूर करें। परिवार में किसी से मिलने जाने से खुशियां और अधिक बढ़ सकती है। आज के दिन भाग्य की तरफ से आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा और आपके love partner के साथ आज आप अच्छी शाम बिताते हुए दिखाई देंगे। शादीशुदा लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा दाम्पत्य जीवन को बढाने वाला रहेगा और वहीं अगर आप अविवाहित हैं विवाह के योग्य हो चुके हैं तो आज शादी सगाई जैसे कुछ offer आपको मिलते हुए दिखाई देंगे। किसी गमले या port में या किसी बर्तन में सफेद सरसों को इस प्रकार रखे की बर्तन में वो साफ दिखाई दें और बर्तन को अपने कार्यस्थल में ऐसी जगह रखें की आने जाने वाले लोगों की नजर उसके ऊपर पड़ती रहे । इस उपाय से कार्य क्षेत्र में बहुत तरक्की करते हुए दिखाई देंगे और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा। आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी और आपका शुभ अंक रहेगा 6 ।
मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है। किसी उच्च पद पर आसीन इंसान से मिलते समय घबराएं नहीं। अपना आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही जरूरी है जितना कि काम धंधे के लिए पैसा। आज के दिन आपको निश्चित रूप से वित्तीय स्थिति आपके लिए favorable रहने वाली है परंतु गलत मित्रों की संगति आपको तकलीफ में डाल सकती है इसलिए ऐसे मित्रों की संगति से थोड़ा सा बचें। आज के दिन आपके कार्य सजगता से पूर्ण होंगे जो भी government job में जुड़े हुए हैं उन सभी के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आपके स्वास्थ संबंधी समस्याओं का हल आपको प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा । यदि आपके अभी कोई operation या surgery करवाई है तो आज आप अच्छी recovery उसकी करते हुए दिखाई देंगे। आपका बहुत अच्छा improvement आपको खुद को भी महसूस होगा और आपके पारिवारिक सदस्यों को भी महसूस होगा । आज के दिन आपको ननिहाल पक्ष से आर्थिक मदद की संभावना बनी हुई है । वहीं कार्यक्षेत्र में काम बनाने के लिए थोड़ा सा अपने एकाग्रता को और अधिक बढ़ाने का प्रयास करें। यदि गृहलक्ष्मी प्रतिदिन एक लोटा जल प्रातः घर के मुख्य द्वार पर डालें तो घर में धन आगमन बहुत ही सुगमता से होता है। इसलिए जब भी घर की महिलाएं सुबह जल्दी उठें तो सबसे पहले अपने घर के मुख्य द्वार पर एक लोटा जल जरूर दोनों तरफ डाल दें। आपका शुभ रंग रहेगा हरा और आपका शुभ अंक रहेगा। 1। AAJ KA RASHIFAL 31 December 2021 in Hindi
कर्क राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे | अतः आज रोज़मर्रा के कामों में मन नहीं लगेगा। मन में आती कुछ बातों को लेकर आप थोड़े दुखी नजर आएंगे पर भावनाओं पर थोड़ा सा काबू रखें। गुस्से पर थोड़ा सा काबू रखें ताकि आप balance होकर अपने जीवन में आगे बढ़ सकें। अपने decision को ओर ज्यादा strong बन सकें। संतान की तरफ से आज आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है | engineering के छात्र विशेष रूप से आज लाभ की स्थिति प्राप्त करते हुए या फिर अपने लक्ष्य को पाते हुए दिखाई देंगे। साहित्य जगत से जुड़े हुए लोगों के मान सम्मान में आज के दिन वृद्धि होगी। कुछ लोग आपको अपने कार्यों के लिए अपनी मेहनत के लिए सम्मानित किया जा सकता है । आज दिन आध्यात्मिकता के भावों से भी आप ओत प्रोत रहेंगे और धार्मिक अनुष्ठान की रूपरेखा अपने घर में बनाते हुए दिखाई देगी। नए साल की party में अपने प्रेमी के साथ में आपकी लंबी बातें होने वाली है इसलिए अब आपका इंतजार हुआ खत्म | आज से ही अपने नए साल की party के कुछ नए plans आप बनाना शुरू कर सकते हैं। घर का माहौल बहुत अच्छा रहेगा। आज के दिन प्रेम पर परिवार की मोहर लग सकती है। मस्तक पर शुद्ध केसर का तिलक और इत्र लगाकर घर से अपने व्यवसाय में जाएं तो धन लाभ की संभावना और अधिक बढ़ जाएगी। आपका शुभ रंग रहेगा मजेंटा और आपका शुभ अंक रहेगा। 8। AAJ KA RASHIFAL 31 December 2021 in Hindi
सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे अतः आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। कार्यों में थोड़ी सी सजगता आपको लानी पड़ेगी। आपके साथ धोखा हो सकता है | property से संबंधित कार्य आपके सफलतापूर्वक संपन्न होते हुए दिखाई देंगे। भूमि, भवन, वाहन जैसे संसाधनों से आज आप परिपूर्ण रहेंगे मां के स्वास्थ को लेकर थोड़ी सी चिंता आपके मन में जरूर रहेगी परंतु आपकी देखभाल से वो जल्दी ही स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त करते हुए दिखाई देगी। आज के दिन आपके मन में जो भी प्रश्न है जो सपने आपने देखे हैं उन सपनों को साकार करने का समय है इसलिए थोड़ा सा अपने कार्य के प्रति जागरूक हो जाएं थोड़ा सा seriously अपने कार्यों को सोचेंगे और उनके लिए अच्छी planning, योजनाएं बनाएंगे तो निश्चित रूप से आने वाले साल में आपको उसका उत्तम परिणाम भी प्राप्त होगा। रात को सोते समय दाँत फिटकरी से साफ करने से लाभ प्राप्त होगा। धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा सदैव आप पर बनी रहेगी । आपका शुभ रंग रहेगा पिच और आपका शुभ अंक रहेगा। 2। AAJ KA RASHIFAL 31 December 2021 in Hindi
कन्या राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे।सेहत का थोड़ा सा ध्यान रखकर चीखने चिल्लाने से थोड़ा सा बचें क्योंकि आपका गला बैठ सकता है।सर्दी जुकाम जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दे| आज के दिन गैर जरूरी नुकसान से बचने के लिए उचित सलाह लेने में न हिचकिचाएं।अपने अटके घरेलू कार्यों को अपने जीवनसाथी के साथ में मिलकर पूरा करने की व्यवस्था आज के दिन जरूरत रखे।अपने जज्बात का इजहार करने में मुश्किल आज के दिन महसूस करेंगे इसलिए झिझक को छोड़ दीजिए और अपने मन की बात आज के दिन बोल ही डालिए वकील के पास जाकर कुछ कानूनी सलाह लेने के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा बना हुआ है। जीवनसाथी के साथ में झगड़े के चलते भावनात्मक तौर पर थोड़ा सा अपने आपको weak महसूस करेंगे परंतु छोटे छोटे झगड़े चलते रहते हैं। इसको अपने जीवन पर हावी न होने दें। आज के दिन अपने खर्चों पर थोड़ा सा अंकुश लगाकर चलें और बचत की योजनाओं में investment आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। गीली चने की दाल को आटे में मिलाकर दो पेड़े गाय को खिलाने से उस घर में कभी भी कोई भी आर्थिक संकट नहीं आता और मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है तो ये कार्य आपको जरूर करना चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा सफेद और आपका शुभ अंक रहेगा 9 ।
तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है | business में फायदे के योग बने हुए है | कार्य स्थल में वातावरण आपके लिए favorable हो सकता है। ज्यादा मेहनत आज आपको करनी पड़ सकती है परन्तु मेहनत का फल भी आपको प्राप्त जरूर होगा। आज आप दूसरों की मदद के लिए आगे आएंगे और खुद भी उतने ही फायदे में हो सकते है | नई योजनाएं आज आपकी बन सकती है। कामकाज में सुधार होने से संबंधों में आ रहे उतार चढाव भी खत्म हो जाएंगे। आज के दिन professional और personal life दोनों ही आपके लिए सकारात्मक रहेगी। वाणी से आप सबको मोहित करते नजर आएंगे। घर की महिलाओं के लिए कुछ gift की खरीदारी आज के दिन आपके हो सकती है। घर में मेहमानों के आवागमन से घर का माहौल बहुत ही अच्छा होता हुआ दिखाई देगा | इन्द्रकुल महालक्ष्मी स्त्रोत के 11 पाठ नित्य करने से और गीता के 11वें अध्याय का नियमित रूप से पाठ करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद उस घर पर सदैव बना रहता है। आपका शुभ रंग रहेगा पीला और आपका शुभअंक रहेगा 1 ।
वृश्चिक राशि – आपकी राशि में आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण करेगा। अध्ययन अध्यापन में आज आपकी रूचि बढेगी। कुछ novel या फिर धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन आज के दिन आप कर सकते हैं। घर के बड़ों की मदद से आज आपकी जिज्ञासाओं का अंत होगा।कार्य क्षेत्र में थोड़ा Confusion जरूर रहेगा परंतु आपके strong decision की वजह से आपको सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति जरूर होगी।आज के दिन गुस्से और आवेश से थोड़ा सा बचे | धैर्य से जितना काम लेंगे उतना ही आप सफलता के आयाम छूते चले जाएंगे। आज के दिन कोई भी Confusion की स्थिति में आपको अपने घर के बड़ों की सहायता जरूर लेनी चाहिए। उसमें आपको झिझकने की आवश्यकता नहीं है। John Dean calls Trump smartphone scandal ‘Nixon on steroids’ buy furosemide uk nutra pharma provides business and compliance updates मां लक्ष्मी को लाल पुष्प प्रतिदिन अर्पित करें। इससे मां लक्ष्मी की प्रसन्नता आप पर सदैव बनी रहेगी| आपका शुभ रंग रहेगा क्रीम और आपका शुभअंक रहेगा 4 AAJ KA RASHIFAL 31 December 2021 in Hindi
धनु राशि – आपकी राशि पर चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः समस्याएं और परेशानियां आज आपका पीछा नहीं छोड़ेगी और आपके गुस्से और आवेश की वजह से वो समस्या और अधिक बढ़ सकती है। इसीलिए आज के दिन शांत रहकर अपने कार्यों को पूर्ण करें। गलत तरीके से धन कमाने के कई अवसर आज के दिन आपको मिल सकते हैं परन्तु ये offer आपको निश्चित रूप से सफलता को सीमित कर सकते है और दूरगामी सफलता से आपको वंचित कर सकता है इसलिए ईमानदारी से और सच्चे दिल साफ मन से अपने कार्यों में आगे बढेंगे तो सफलता आपको थोड़ी सी late जरूर मिलेगी पर उस सफलता का स्वाद कुछ अलग ही होगा। आज के दिन आपकी बहस अपने सहकर्मियों से हो सकती है और उनके साथ झगड़ा आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है इसलिए ऐसे झगड़ों से थोड़ा सा बचें। आज के दिन यात्राएं संपन्न हो सकती है परन्तु यात्राओं में जाते समय खुद drive करके न जाएं। आज के दिन foreign companies के साथ आपका अच्छा tie up हो सकता है। व्यापारी वर्ग को अपने व्यापार के विस्तार को foreign में बढ़ाने के लिए विचार करना चाहिए। दक्षिणावर्ती शंख पर केसर से मिला हुआ दूध भरकर भगवान विष्णु पर अभिषेक जरूर करें। इससे मां लक्ष्मी की प्रसन्नता सदैव आप पर बनी रहेगी। आपका शुभ रंग रहेगा बादामी और आपका शुभ अंक रहेगा 7 । AAJ KA RASHIFAL 31 December 2021 in Hindi
मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण करेगा अतः आज आपका कारोबार बढ़ सकता है। Junior भी आपकी मदद करेंगे। कोई भी Tension आपके को लंबे time से चल रही थी तो वो Tension आज आपके खत्म हो जाएगी। आज के दिन मकान से संबंधित समस्याएं भी आपकी सुलझती हुई दिखाई देगी। आकस्मिक धनलाभ की परिस्थितियां आपके जीवन में आएगी level और circle बढ़ेगा और कुछ लोग आपके circle में ऐसे जुड़ेंगे जोकि आपको दूरगामी लाभ की स्थतिया आपके कारोबार में पहुंचाएंगे। आज के दिन भाई और दामाद से विशेष लाभ की परिस्थितियां भी आपको देखने को मिलेगी। यदि आप किसी बड़ी industry के मालिक हैं तो आज के दिन आपके कार्य में अच्छी प्रगति और गति आपको देखने को महसूस होगी । आज शाम को आप अपने मित्रों के साथ बिताना पसंद करेंगे। लाल धागे में 7 मुखी रुद्राक्ष की माला गले में जरूर धारण करें। इससे आपको आकस्मिक धन लाभ की प्राप्ति होगी। आपका शुभ रंग रहेगा silver और आपका शुभ अंक रहेगा 6 ।
कुंभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण करेगा अतः प्रेम संबंधों में आज के दिन कठिनाई हो सकती है। किसी नए रिश्ते की शुरुआत आज के दिन आपको देखने को मिल सकती है विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। पढ़ाई के माध्यम से आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफलता प्राप्त करेंगे। युवक युवतियों के रोजगार के कई नए अवसर आज के दिन मिलते हुए दिखाई देंगे। government job से जो लोग जुड़े हैं उनके transfer के योग बने हुए हैं। अगर आप job change करना चाहते हैं तो उसके लिए भी बेहतर विकल्प आज के दिन आपको प्राप्त होंगे। पिता का सानिध्य और साथ देखने को मिलेगा और उनके मार्गदर्शन से आपके जीवन में आ रही समस्याओं का हल आपको जरूर प्राप्त हो जाएगा। आज के दिन आप अपने love partner के साथ में कुछ अच्छे और खुशनुमा पल भी बिताते हुए दिखाई देंगे। घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं। दीपक बुझने पर बचे हुये तेल को पीपल के पेड़ पर शाम को चढ़ा दें। इससे मां लक्ष्मी सदैव आप पर प्रसन्न रहेगी। आपका शुभ रंग रहेगा लाल और आपका शुभ अंक रहेगा। 2।
मीन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सेहत का विशेष खयाल आज के दिन आप रखें क्योंकि मौसमी तकलीफें आज आपको परेशान कर सकती है। आपको आज के दिन commission लाभांश royalty के जरिए अच्छा फायदा होगा। आज पुराने मित्रों के माध्यम से नये मित्रों में बढोतरी होगी और कुछ खास लोगों की दोस्ती आपको मिलेगी जो कि आने वाले समय में आपके जीवन के लिए पथ प्रदर्शक का कार्य करेंगे। छोटी मोटी बातों को लेकर मन में किसी भी प्रकार का तनाव न रखें। यदि आपके प्रिय से आपको कोई शिकायत है तो उस शिकायत को अपने प्रिय के सामने व्यक्त करें वो आपकी भावनाओं को जरूर समझेंगे और आपकी समस्या का कुछ सटीक हल भी निकल जाएगा। हंसी मजाक में आज आपका दिन जरूर बीतेगा और शाम को आप अपने परिवार के साथ में कुछ get together के programs रख सकता है। आज के दिन आपके परिवारिक सदस्यों के साथ में आपकी tuning और अधिक बेहतर होती हुई दिखाई देगी। मां लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर पर कुमकुम अक्षत गंध फूल चढ़ाकर अगरबत्ती लगाकर आस्था और पवित्र भाव से उनकी पूजा आराधना करें। आपका शुभ रंग रहेगा नारंगी और आपका शुभ अंक रहेगा 8 । AAJ KA RASHIFAL 31 December 2021 in Hindi
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/UIReK75wqMk” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]