[vc_row][vc_column][vc_column_text]
AAJ KA RASHIFAL 3 May 2022 in Hindi
मेष राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा | आज के दिन आपके कार्यों में आप अच्छी प्रगति और उन्नति प्राप्त करेंगे। खुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीकों से अपना असर दिखाएगी और खुद को और अधिक बेहतर और आत्मविश्वास से भरा आप आज के दिन महसूस करेंगे। आज ऐसे स्रोत धन अर्जित करने के आपके जीवन में आ सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले कभी सोचा नहीं होगा। छोटे बच्चों के कामकाज में आज सब असर रहेंगे। वहीं आज आप बच्चों के साथ समय व्यतीत करके दिन में बिल में सुकून की अनुभूति भी करेंगे। निजी मामलों में आज के दिन आपको थोड़ा सा संभल कर फैसले लेने चाहिए। अहम प्रोजेक्ट जिसपर आप काफी अरसे से काम कर रहे थे। वो प्रोजेक्ट आज के दिन सफलता पूर्वक सम्पन्न हो जाएगा। सिंगल युवक युवतियों को आज के दिन अपने प्रेमी या प्रेमिका की तलाश खत्म हो जाएगी और उन्हें अच्छा पार्टनर आज के दिन प्राप्त हो जाएगा। सोच समझ कर अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएं पहले परख लें उसके बाद अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएं। वहीं दाम्पत्य जीवन में मधुरता के भाव रहेंगे और एक दूसरे के साथ में अच्छा तालमेल आपको देखने को मिलेगा। मावे से बनी बर्फी यानि मिठाई को गाय को आज के दिन जरुर खिलानी चाहिए। ऐसा करने से आपके विवाह में सारी बाधाएं दूर हो जाएगी और वैवाहिक संबंध मजबूत होंगे। आपका शुभ रंग रहेगा जामुनी और शुभ अंक रहेगा एक। AAJ KA RASHIFAL 3 May 2022 in Hindi
वृषभ राशि – आपकी राशि में आज के दिन चन्द्रमा गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा और सुख सौभाग्य से भरा रहेगा। परिवार बदहाल दादा दादी, चाचा ताऊ, बुआ इन सब से आपके संबंध और अधिक मजबूत होंगे। आज के दिन रिश्तों में मधुरता के साथ साथ आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी देखने लायक रहेगा। वर्क प्लेस पर कुछ इम्पॉर्टेंट डिसीजन ले सकते हैं जो कि आने वाले भविष्य में आपके लिए बहुत सकारात्मक साबित होंगे। आज के दिन कोई भी योजना पर आप काम कर रहे हैं तो उस योजना के बारे में पूरी जानकारी लें। उसके बाद उस योजना पर आप एक प्लैनिंग के साथ उतरें तभी आपको योजना सफलता पूर्वक सम्पन्न कर पाएंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। अधिकारियों का सहयोग मिलेगा और सहकर्मियों की प्रसंशा भी आज के दिन आपको प्राप्त होगी। दाम्पत्य जीवन में प्रेम से आप परिपूर्ण रहेंगे। जीवनसाथी के साथ प्यार भरी तकरार हो सकती है। वही प्रेमी युगल के लिए भी आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। रिश्तों में मजबूती आएगी और संबंध और अधिक सुधरेंगे। आज के दिन नमक का सेवन ना करें। ऐसा करने से विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाएगी। आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी, शुभ अंक रहेगा छह।
मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे । रूका हुआ धन आज के दिन आपको प्राप्त होगा। आर्थिक हालातों में सुधार की गुंजाइश आज के दिन बन रही है। मई अगर आप पर कोई झूठा आरोप लगे तो उन पर आज आपको क्लीन चिट मिलती हुई दिखाई देगी। अधिकारियों का साथ और सहयोग अपना हासिल कर लेंगे। वर्क प्लेस पर आपके कार्यों से आपके सहकर्मी प्रसन्नचित नजर आएंगे। व्यापारी वर्ग विदेशों से अच्छा खासा लाभ आज के दिन प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। घर में सौहार्द का माहौल रहेगा। मैरिड कपल अपनी फैमिली लाइफ में आज के दिन थोड़ा सा व्यस्त रहने वाले हैं। वहीं लव रिलेशनशिप में अगर आप हैं तो आज आप अपने पार्टनर को सोने का गिफ्ट दे सकते हैं। किसी भी ब्राह्मण को पैर छूकर आशीर्वाद आज के दिन जरूर लें। ऐसा करने से विवाह में अड़चनें ब्राह्मण के आशीर्वाद से दूर हो जाएगी। आपका शुभ रंग रहेगा हल्का हरा, शुभ अंक रहेगा सात | AAJ KA RASHIFAL 3 May 2022 in Hindi
कर्क राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन ग्यारवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे । दिन आपके लिए बहुत ही सामान्य बना हुआ है। किसी अजनबी व्यक्ति पर भरोसा ना करें। अपने आत्मविश्वास के साथ। अपने जीवन में आगे बढ़ें। परिवार का साथ और सहयोग रहेगा। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। आज परिवार के साथ किसी सामाजिक समारोह का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे। लेवल और सर्कल बढ़ेगा। लेवल और सर्कल में कुछ ऐसे लोग जुड़ेंगे जो कि आने वाले टाइम में आपको बहुत अच्छा सपोर्ट करते हुए दिखाई देंगे। व्यापार में वृद्धि की संभावना बनी हुई है। व्यापार में अच्छी ग्रोथ आज आप महसूस करेंगे। नौकरीपेशा लोगों के प्रमोशन और इन्क्रिमेंट के चांसेज आज के दिन बनते हुए दिखाई देंगे। अपनी लव लाइफ को आज कितना भरपूर इंजॉय करेंगे। घंटों फोन पर बिजी रहेंगे और रोमांस में लगे रहेंगे। शादीशुदा लोगों के लिए संतान के साथ वक्त बिताना बहुत ही अच्छा और आप दोनों के बीच की मॉर्निंग परिवार के साथ की बॉन्डिंग और भी अधिक बेहतर करेगी। हनुमान जी को चोला आज के दिन जरूर चढ़ाएं। ऐसा करने से विवाह संबंध में मजबूती आएगी। आपका शुभ रंग रहेगा मैजेंटा, शुभ अंक रहेगा आठ ।
सिंह राशि – आपकी राशि से चंद्रमा आज के दिन 10वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज आपका दिन आपके काम में विशेष सफलता ला सकता है, जिससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल देखने लायक रहेगा। काम में कुछ नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे। आज के दिन कोई भी काम में आ रही बाधा दूर हो जाएगी, जिससे आप थोड़ा सा रिलैक्स भी महसूस करेंगे। घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बनेगी। घर में मेहमानों का आवागमन रहेगा, जिससे घर का माहौल हेल्दी होता हुआ दिखाई देगा। सरकारी नौकरी में हैं तो मनचाही ट्रांसफर के आज आपके योग बनते हुए दिखाई देंगे। जो युवक युवतियां अपना खुद का स्टार्टअप शुरू कर चुके हैं, उनके लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है। काम में आपको अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी। आज अगर आप सिंगल हैं तो विवाह के योग प्रबल रूप से बन रहे आप अपना मनचाहा लाइफ पार्टनर आज के दिन प्राप्त हो जाएगा और लव पार्टनर से आज आपको सुखों की प्राप्ति होती हुई दिखाई देगी। सरसों के तेल का पराठा बनाकर किसी सांड़ या पक्षी को खिलाना चाहिए। ऐसा करने से जल्द ही विवाह में आ रही अड़चनें दूर होगी। जल्दी विवाह में अड़चनें दूर होगी और वैवाहिक जीवन सुखमय होगा। आपका शुभ रंग रहेगा पीच, शुभ अंक रहेगा दो | AAJ KA RASHIFAL 3 May 2022 in Hindi
कन्या राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे है। दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कोई भी विशेष कार्य करने से पहले अपने साथ के व्यक्ति के बारे में जरूर सोचें। आज के दिन शेयर मार्केट और लॉटरी में अच्छा खासा लाभ प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। किसी व्यक्ति के साथ उलझे नहीं और गलत तरीके से कमाए हुए धन में अगर धन की तरफ आकर्षित न हों क्योंकि ये धन आपको बर्बाद कर सकता है और जो सकारात्मक परिणाम है वो नकारात्मक परिणामों में बदल सकते हैं। थोड़ा सा केयरफुल होकर चलें कुछ दिन खास लोगों से बात करके आज आप काफी भावुक नजर आएंगे। अपने दिल में। प्रेम की भावना आज आपके जाग्रत होगी। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा और लव मेट के साथ में आपकी ट्यूनिंग बेहतर रहेगी। वट वृक्ष की 108 परिक्रमा और केले के वृक्ष में जल अर्पित करने से आज आपके विवाह में सारी बाधाएं दूर हो जाएगी। आपका शुभ रंग रहेगा सफेद, शुभ अंक रहेगा नौ।
तुला राशि – आपकी राशि से चंद्रमा आज के दिन 8वे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके लिए सर्वथा कार्य को सिद्ध करने वाला रहेगा। आज के दिन सहकर्मी जो कि आपसे अभी तक थोड़ा नाखुश नजर आ रहे थे, वो आपके काम में अचानक से आपकी हेल्प करेंगे। पर बहुत ज्यादा किसी पर भी भरोसा न करें। अपने गोपनीय दस्तावेजों को सुरक्षित स्थान पर रखें और अपनी सीक्रेट बातों को अपने तक रखें। ज्यादा भावुकता में कोई भी डिसीजन ना लें। अपने कार्यों में खुद खड़े रहकर अपने कार्य को पूर्ण करने का प्रयास करें। दूरगामी यात्रा संभव है परंतु यात्रा जिस भी उद्देश्य से होगी वो निश्चित रूप से सफलता पूर्वक संपन्न होगा। आज के दिन आपकी सोची समझी रणनीति पर आप काम करेंगे और कुछ महत्वपूर्ण फैसले आज आप अपने वर्क प्लेस पर लेते हुए दिखाई देंगे। नौकरी पेशा लोगों के लिए आज का दिन सामान्य तरीके से गुजरेगा। कई बार जाने के अच्छे योग बन रहे हैं, लेकिन साथी के व्यस्त होने की वजह से आज आपका प्रोग्राम नहीं बन पाएगा। घर में लव लाइफ का खूब आनंद आप लेते हुए दिखाई देंगे और आज सिंगल लोगों के डबल होने के चांसेस बने हुए हैं। चने की दाल और सवाल लीटर कच्चे दूध का दान आज के दिन जरुर करें और ये तब तक जारी रखें जब तक विवाह ना हो जाये। आपका शुभ रंग रहेगा ग्रे, शुभ अंक रहेगा छह। AAJ KA RASHIFAL 3 May 2022 in Hindi
वृश्चिक राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा है। छोटी छोटी बातों में खुशी तलाश तलाशने का प्रयास करेगा और इससे आपका मन भी शांत रहेगा। पॉजिटिविटी आज आपके अंदर रहेगी और पॉजिटिविटी से जो भी कार्य करेंगे निश्चित रूप से उस कार्य में सफलता आपको प्राप्त होगी। आज के दिन घर में भाई और भतीजे के आगमन से घर का माहौल। हैल्दी होता दिखाई देगा। लाइफ पार्टनर की सहायता से आप अपनी कोई खोई हुई वस्तु पुन प्राप्त कर लेगें जिससे उनके प्रति आपके मन में सम्मान के भाव जागृत होंगे। जो कलाकार है उनके कला के क्षेत्र में अच्छी उपलब्धि आज के दिन हासिल करेंगे। थोड़ा सा गुड़ और चने की पीली दाल का भोग गाय को लगाना आज के दिन शुभ रहेगा और इससे विवाह में सारी बाधाएं दूर हो जाएगी। आपका शुभ रंग रहेगा क्रीम, शुभ अंक रहेगा चार।
धनु राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन आपके छठे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे । अत आज का दिन आपके स्वास्थ संबंधी समस्याओं को उत्पन्न कर सकता है। थोड़ा सा स्वास्थ के प्रति लापरवाह मत होइए और छोटी सी समस्या होने पर डॉक्टर का परामर्श लेकर तुरंत इलाज कराइए। आज के दिन आपके कामों में सारी अड़चनें दूर हो जाएंगी। शत्रु पक्ष चाहकर भी आप का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। आज के दिन आपके सोचे समझे कार्य तो संपन्न नहीं होंगे, परंतु अकस्मात कोई कार्य के संपन्न होने से आप रिलैक्स महसूस करेंगे। धन संबंधी समस्याओं के प्रति आज के दिन आपको जागरूक रहना है और ऐसी समस्याओं का हल शाम तक आपको जरूर प्राप्त हो जाएगा। मिटटी का एक नया कुल्हड़ लाएं और एक लाल वस्त्र, सात, काली मिर्च और साथ ही नमक की साबुत कंकड़ी उसमें रख दें। लाल कपड़े से बंद कर दें और उसके बाद इस मिट्टी के कुल्हड़ को आप किसी विष्णु मंदिर में ले जाकर रखें। इससे आपके विवाह में सारी बाधाएं दूर हो जाएगी। आपका शुभ रंग रहेगा बादामी, शुभ अंक रहेगा सात । AAJ KA RASHIFAL 3 May 2022 in Hindi
मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे । दिन नॉर्मल रहेगा। कार्यक्षेत्र में पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। भावुक भावनात्मक संबंधों में मजबूती आएगी। आज के दिन आप व्यापार से जुड़े हुए हैं तो सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। निवेश में जांच परख कर आपको आगे बढ़ना चाहिए। छात्रों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। पढ़ाई में आपको मनोनुकूल परिणाम की प्राप्ति होगी। संतान की तरफ से आज आपको सुखद समाचार प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। कोई काम आपके मन में करने का है तो उस कार्य को आज आपको निश्चिततौर पर कर लेना चाहिए। कलाकारों के लिए और रचनात्मक कार्यों से जुड़े हुए व्यक्तियों के लिए आज का दिन मान सम्मान और प्रसिद्धि को बढ़ाएगा। शिव और पार्वती की पूजा करने से विवाह की ओर विवाह की ओर मार्ग प्रशस्त होता हुआ दिखाई देगा। आपका शुभ रंग रहेगा सिल्वर और शुभ अंक रहेगा छह।
कुम्भ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। ता भागम भाग भरे दिन के बावजूद आज आप बहुत प्रसन्नचित नजर आयेंगे क्योंकि आज आप अपना टारगेट अचीव कर लेंगे। अधिकारियों का आप विश्वास हासिल करते हुए दिखाई देंगे। पराक्रम में वृद्धि होगी। सहकर्मी भी आपसे पूछकर अपने कार्यों को करने का प्रयास करेंगे। राजनीति में आपका वर्चस्व बढ़ता हुआ दिखाई देगा। वहीं भाई बहनों के साथ आपकी ट्यूनिंग और अधिक बेहतर होगी और यदि पैतृक व्यवसाय आप साथ में करते हैं तो उनकी मदद से अच्छा खासा लाभ आज आपकी कंपनी को होता हुआ दिखाई देगा। आज के दिन नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन के चांसेस बनते हुए दिखाई देंगे। वहीं आज कोई बड़ी जिम्मेदारी भी आपको अपने वर्क प्लेस पर सौंपी जा सकती है। एक चुटकी हल्दी सहित सोना पानी में आप डाले और स्नान करें। इससे विवाह में विवाह के योग्य युवक युवतियों का विवाह जल्दी ही हो जाएगा। आपका शुभ रंग रहेगा लाल और शुभ अंक रहेगा दो | AAJ KA RASHIFAL 3 May 2022 in Hindi
मीन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा | आज का दिन आपके लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट रहने वाला है। वर्क प्लेस पर कोई बड़ा डिसीजन आज आपको लेना पड़ सकता है परन्तु वो डिसीजन आपके भविष्य के लिए बेहतर रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को नौकरी के बेहतर विकल्प मिलते हुए दिखाई देंगे। जो युवक युवतियां नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनकी वो तलाश आज के दिन खत्म हो जायेगी। सामाजिक मान सम्मान यश कीर्ति में वृद्धि होगी। हॉबी से रिलेटेड कामों में आज आपको सफलता प्राप्त होगी और उनसे आप सोशल मीडिया पर छाए रहेंगे। आज के दिन दाम्पत्य जीवन का भरपूर सुख और आनंद आप प्राप्त करेंगे। लव रिलेशनशिप में अपने पार्टनर के साथ में अच्छी ट्यूनिंग से आगे बढ़ेंगे। यदि आप उन्हें प्रपोज करना चाहते हैं तो उसके लिए आज का दिन बहुत ही उपयुक्त रहने वाला है। चरित मानस का रोजाना आपको पाठ करना चाहिए। इससे आपके विवाह में सारी बाधाएं दूर हो जाएगी। आपका शुभ रंग रहेगा नारंगी, शुभ अंक रहेगा आठ | AAJ KA RASHIFAL 3 May 2022 in Hindi
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/cdkHUrq-lro” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]