Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

AAJ KA RASHIFAL 3 JANUARY 2022 in Hindi | मेष से मीन Today Horoscope | Dainik /Daily Rashifal – Nidhi

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

AAJ KA RASHIFAL 3 JANUARY 2022 in Hindi


 

मेष राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा और कर्मशील रहने वाला है | भाग्य भी आज आपका साथ देगा अधूरे पड़े हुए काम फटाफट से पूर्ण होते चले जाएंगे। युवक युवतियों के लिए रोजगार के नए अवसर आज के दिन प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी जाएगी। कर्म क्षेत्र में जो कार्यरत युवक युवतियां हैं या नौकरी पेशा युवक युवतियों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आप अपने बुद्धिबल और चातुर्य से अपने अधिकारियों को भी अचंभित करते हुए दिखाई देंगे | government job से जुड़े हुए लोगों के लिए आज का दिन मनचाही transfer का रहेगा । आपकी कोई बड़ी इच्छा आज के दिन पूर्ण हो जाएगी जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। आज के दिन भूमि या property में खरीदारी या बेचान के कार्यों में थोड़ा सा सजग और सतर्क रहें क्योंकि ऐसे कार्यों में आपके साथ Froud भी हो सकता है। मेष राशि वाले जातकों को मूंगा रत्न धारण करने से फायदा होता है। आपका शुभ रंग रहेगा cream और आपका शुभ अंक रहेगा। 3। AAJ KA RASHIFAL 3 JANUARY 2022 in Hindi

 

This image has an empty alt attribute; its file name is vrishabh-rashi-taurus-300x267.png
वृषभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है। अतः आज का दिन आपके लिए थोड़ा सा संभलकर चलने का है। अपने कार्यों में थोड़ी सी गति दिखाएं और थोड़ा सा routine से जो कार्य चल रहे है केवल उन्हीं को सम्पन्न करें। नए कार्य की शुरुआत से आज के दिन बचें क्योंकि नए कार्यों में आपको फायदा नहीं होगा। शाम तक आपकी परिस्थितियां normal हो जाएगी। भाग्य आपका साथ देगा और कोई शुभ समाचार आपको अपने कार्य क्षेत्र में को सुनने को मिलेंगे। आज के दिन आपकी मनचाही इच्छा पूर्ण होने से आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। ससुराल वालों के साथ में अगर misunderstanding चल रही है तो वो शाम तक खत्म होती हुई दिखाई देगी। पुनः प्रेम के संबंधों में आप अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ में बन्ध जाएंगे। आज के दिन कोई दूरगामी यात्रा भी संपन्न हो सकती है परन्तु उस यात्रा को आप शाम को postpone कर दें और शाम के time यात्रा करें तो यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। हीरे के प्रभाव से वृषभ राशि वाले जातकों की बुरी संगत दूर हो जाती है इसलिए वृषभ राशि वालों के लिए हीरा American Diamond बहुत ही लाभदायक है। आपका शुभ रंग रहेगा बैंगनी और आपका शुभ अंक रहेगा 1 | AAJ KA RASHIFAL 3 JANUARY 2022 in Hindi

 

This image has an empty alt attribute; its file name is mithun-rashi-gemini-300x267.pngमिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है अतः आज के दिन love relationship में आपको कुछ उतार चढ़ाव का सामना जरूर करना पड़ेगा पर शाम तक आप अपने partner को मना ही लेंगे। अपने पारिवारिक सदस्यों को भी उनके बारे में आज के दिन आप बता सकते हैं। आज के दिन आपको कोई surprise मिल सकता है। आज के दिन जीवनसाथी के साथ आपकी tuning बहुत अच्छी रहेगी । दांपत्य जीवन का भरपूर सुःख प्राप्त करेंगे। आपके व्यापार में भी उनका विशेष योगदान आज के दिन देखने को मिलेगा। ससुराल वालों के साथ थोड़ा सा संभलकर रहें क्योंकि उनके साथ खींचतान का माहौल उत्पन्न हो सकता है। इसीलिए अपनी वाणी पर संयम और क्रोध पर नियंत्रण रखकर अपने जीवन में आगे बढ़ें। 2 सूत्र अपने जीवन में जरूर हर व्यक्ति को धारण करने चाहिए। धैर्य और संयम अगर आप धैर्य और संयम को अपने जीवन में उतार लेंगे तो जीवन की आधी से ज्यादा समस्याओं का हल आप जरूर निकाल लेंगे। मिथुन राशि वाले जातकों को पन्ना धारण करना चाहिए। इससे जीवन में हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है। आपका शुभ रंग रहेगा नीला और आपका शुभ अंक रहेगा। 2। AAJ KA RASHIFAL 3 JANUARY 2022 in Hindi

 

This image has an empty alt attribute; its file name is kark-rashi-cancer-300x267.png
कर्क राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके लिए बहुत मिले जुले प्रभावों के साथ आगे बढ़ेगा। शाम तक परिस्थितियां आपके लिए favorable जरूर रहेंगी पर पूरे दिन आप जद्दोजहद में लगे रहेंगे। आपके कार्य पूर्ण न होने से मन में खिन्नता परेशानियों का माहौल रहेगा। शत्रु पक्ष आप पर प्रबल होने का प्रयास करेंगे। आपके कार्यों में व्यवधान डालने का प्रयास करेंगे और उस वजह से आप थोड़े से गुस्सा होते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन कोई भी रुपए पैसे से संबंधित कार्यों में सजग रहें। खासकर जो banking sector से जुड़े हुए हैं उन लोगों के लिए आज का दिन सजगता से आगे बढने का है वरना कोई बड़ा नुकसान आपको अपनी जेब से भरना पड़ सकता है। आज के दिन गलत मित्रों की संगति से भी बचें क्योंकि वे आप पथ भ्र्ष्ट करने का प्रयास कर सकते हैं। इसीलिए ऐसे लोगों से जितना हो सके दूर रहे । वैसे भी मित्रता हमेशा तोल मोल कर करनी चाहिए। आप उन्हीं से मित्रता करें जो आपके लिए हर समय खड़े रहें। आपके बुरे वक्त में भी और आपके अच्छे वक्त में भी और ऐसे लोगों की पहचान कर सकते हैं। जरूरी नहीं है कि जो व्यक्ति आपकी प्रशंसा कर रहा हो वो आपका बहुत अच्छा मित्र है। क्योंकि मित्र वही होता है जो आपको गलत बात के लिए टोके और आपकी अच्छी बातों को Appreciate करें तो जरूरी नहीं है कि मित्र हमेशा आपका साथ ही दे और आपको हमेशा अच्छा ही अच्छा बोलें वो आपकी गलत बातों पर आपको टोक भी सकता है तो मित्रों को पहचानना जानें और सही संगति में अपने जीवन में आगे बढ़ें। कर्क राशि वाले जातकों को मोती पहनने से लाभ होता है। मानसिक शांति मिलती है concentration बढ़ता है और depression, frustration, अकेलापन आपके जीवन से चला जाता है। आपका शुभ रंग रहेगा पीला और आपका शुभ अंक रहेगा 6 । AAJ KA RASHIFAL 3 JANUARY 2022 in Hindi

 

This image has an empty alt attribute; its file name is singh-rashi-leo-300x267.png

सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। दिन आपके लिए बहुत अच्छा बना हुआ है। कार्यों में आप अच्छी सजगता दिखाएंगे। अपने कार्यों द्रुत गति से पूर्ण करेंगे। boss के द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन अतिशीघ्र करने का प्रयास करेंगे और समय से पहले उन्हें कार्य पूरा करके दे देंगे जिससे अधिकारियों की प्रशंसा के पात्र बनेंगे। वही व्यापारी वर्ग के लिए भी दिन की शुरुआत बहुत अच्छी होगी अच्छा लाभ आपको प्राप्त होगा परन्तु जो काम आप अपने हाथ में लिया। जो order आपने हाथ में लिया उसमें कुछ कठिनाइयां शाम को आप महसूस जरूर करेंगे। स्वास्थ के प्रति थोड़ा सा सजग रहें क्योंकि शाम होते होते आपको थोड़ी सी थकान, कमजोरी, थोड़ा सा weakness महसूस हो सकती है इसलिए अपने स्वास्थ के प्रति बहुत ज्यादा जागरूक रहें। काम के चक्कर में स्वास्थ को avoid करना आपके लिए सही संकेत नहीं है। आज के दिन आपको अपने शत्रुओं से भी थोड़ा सा सावधान रहना है । शाम को वो आपके खिलाफ कोई बड़ा संयंत्र रच सकता है इसीलिए उनके प्रति सजग रहें और अपने बुद्धिबल और चातुर्य का इस्तमाल करते हुए अपने कार्यों को पूर्ण करें। मडिकय, red ओपल या गार्नेट धारण करने से आपको सभी कार्यों में सफलता हासिल होगी। आपका शुभ रंग रहेगा हरा और आपका शुभ अंक रहेगा 8 । AAJ KA RASHIFAL 3 JANUARY 2022 in Hindi

 

This image has an empty alt attribute; its file name is kanya-rashi-virgo-300x267.png
कन्या राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। अतः आज का दिन आपके लिए मिलेजुले प्रभावों के साथ आगे बढ़ेगा। दिन की शुरुआत आपके लिए अच्छी नहीं है। थोड़ा सा कर्म क्षेत्र में कुछ कठिनाईयां आ सकती है। आपके ऊपर कोई झूठे आरोप भी आज के दिन लग सकते है इसलिए थोड़ा सा सतर्क होकर चलें। हालांकि आप इन आरोपों को शाम तक खारिज करते हुए clean chit अपने boss से लेते हुए दिखाई देंगे। work place पर आज आपके सहयोगियों का सहयोग नहीं मिलेगा | वो आपके प्रगति से ईर्ष्या आपके कार्यों में उल्टा व्यवधान ही डालेंगे। इसीलिए आपको आज के दिन अकेले ही अपने कार्यों को पूर्ण करना पड़ेगा परन्तु आप एक ही 10 के बराबर है ऐसा सोचकर इस आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे तो अपने सभी कार्यों को संपन्न कर पाएंगे। आज के दिन धार्मिक प्रवृति से ओत प्रोत रहेंगे इसलिए घर में किसी धार्मिक अनुष्ठान की रूपरेखा भी बना सकते हैं। पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा भी आज के दिन संभव है। कन्या राशि वाले जातकों को पन्ना धारण करना चाहिए। ये आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा और आपके जीवन में आ रही समस्याओं को दूर कर देगा। आपका शुभ रंग रहेगा मैरून और आपका शुभ अंक रहेगा 7 । AAJ KA RASHIFAL 3 JANUARY 2022 in Hindi

 

This image has an empty alt attribute; its file name is tula-rashi-libra-300x267.png
तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। दिन की शुरुआत आपकी प्रसिद्धि से आपके सुख समाचारों से होगी जो कि आपको Energetic कर देंगे। दिन में आप अपनी समस्याओं से लड़ते लड़ते आगे बढ़ेंगे। शाम को कोई बड़ी समस्या आपके काम में आ सकती है इसीलिए उस समस्या के प्रति पहले से सतर्क रहें। आज के दिन भाई बहनों के साथ बहुत अच्छी tuning रहेगी परंतु माँ के तरफ से आपको सहयोग थोड़ा कम मिलेगा जिससे आपके मन में थोड़ी सी निराशा भी होगी परंतु निराशावादी होने की अपेक्षा आशावादी बनें। आज के दिन खनिज पदार्थों से संबंधित कार्यों को करने में आपको आनंद आएगा। किसानों के लिए विशेष रूप से आज का दिन बहुत ही अच्छा और उत्तम परिणाम दायक रहेगा। तुला राशि वाले जातक ओपल , blue diamond धारण कर सकते हैं जबकि मूंगा पहनने से इन्हें नुकसान हो सकता है। आज के दिन आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी और आपका शुभ रंग रहेगा 3 | AAJ KA RASHIFAL 3 JANUARY 2022 in Hindi

 

This image has an empty alt attribute; its file name is vrishik-rashi-scorpio-300x267.png
वृश्चिक राशि – आपकी राशि के चंद्रमा के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहेगा। दिन की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी रहेगी। इस समय आप अपने कुटुम्ब से कोई शुभ समाचार प्राप्त करेंगे | वही सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। वाणी से आप सबको मोहित करते हुए नजर आएंगे। दिन ढलते ढलते आपके कार्य और द्रुत गति से सम्पन्न होंगे। राजनीती से जुड़े हुए सभी कार्य आपके निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। भाई बहनों के साथ आपकी tuning और अधिक बेहतर होते हुए दिखाई देगी। आपके अटके हुए काम द्रुत गति से संपन्न हो जाएंगे। व्यापारी वर्ग को आज के दिन कोई नया काम शुरू करने का मौका प्राप्त होगा और उस अवसर पर आप विचार भी कर सकते हैं। वृश्चिक राशि वाले जातक मूंगा धारण करें तो इन्हें किये गए प्रयासों में जल्दी सफलता प्राप्त होती है। आपका शुभ रंग रहेगा सफेद और आपका शुभ अंक रहेगा 5 । AAJ KA RASHIFAL 3 JANUARY 2022 in Hindi

 

This image has an empty alt attribute; its file name is dhanu-rashi-saggitarious-300x267.png
धनु राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन आपकी खुद की राशि में गोचर भ्रमण करेगा। अतः आज आपके दिन की शुरुआत confusion से होगी। कुछ decisions आप नहीं ले पाएंगे। कुछ कार्यों में आपको दिक्कत आएगी। थोड़ा सा आप अकेलापन feel करेंगे। आज के दिन थोड़ा सा मन बहुत चंचल रहेगा विचलित रहेगा परंतु मध्याहन के बाद परिस्थितियां आपके अनुकूल हो जाएगी। मन शांत हो जाएगा। आपके पारिवारिक सदस्यों की मदद से आप अपने सभी कार्यों को पूर्ण कर लेंगे और किसी सामाजिक समारोह में आप अपने परिवार के साथ हिस्सा भी लेंगे। घर की महिलाओं के लिए gift खरीदने का मन आज के दिन आप बना सकता है। घर में मेहमानों के आवागमन से घर का माहौल बहुत ही अच्छा होता हुआ दिखाई देगा। इस राशि के जातकों को पुखराज धारण करना शुभ रहता है इससे भाग्य में वृद्धि होगी। आपका शुभ रंग रहेगा बादामी और आपका शुभ अंक रहेगा 3 ।

 

This image has an empty alt attribute; its file name is makar-rasi-capricorn-300x267.png

मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज के दिन खर्च की स्थिति से थोड़ा सा बचे | काम में दिक्कतें आ सकती है कि इसलिए अपने कामों में थोड़ा सा एकाग्रचित होकर आगे बढ़ें। आज के दिन काम में लापरवाही की वजह से boss की डांट भी सुनने को मिल सकती है। कोई मन में तय किया गया कार्य पूर्ण ना होने से थोड़ी सी निराशा आपको जरूर उत्पन्न होगी परंतु आज के दिन आपने कोई नया काम शुरू नहीं किया या वो आपका काम अटक गया तो कुछ अच्छे के लिए ही हुआ होगा इसीलिए think positive and be positive | आज के दिन आपको अपने परिवार का साथ और सानिध्य प्राप्त होगा और घर के बड़ों की मदद से आप अपनी जिज्ञासाओं का अंत करते हुए दिखाई देंगे। मकर राशि के स्वामी शनि इसीलिए मकर राशि वालों को नीलम जरूर धारण करना चाहिए परन्तु नीलम धारण करने से पहले उसका test जरूर कराएं उसके बाद में धारण करें। आपका शुभ रंग रहेगा भूरा और आपका शुभ अंक रहेगा 1 । AAJ KA RASHIFAL 3 JANUARY 2022 in Hindi

 

This image has an empty alt attribute; its file name is kumbh-rashi-aquarius-300x267.png
कुम्भ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण करेगा | आज के दिन आकस्मिक धनलाभ की परिस्थिति आज का दिन दिलवाएगा। आज दिन व्यापार के विस्तार को बढ़ाने के लिए आप कुछ योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे। आज के दिन दूरगामी यात्रा भी संपन्न हो सकती हैं परन्तु जो भी उद्देश्य आपकी यात्रा का है वो उदेश्य निर्विघ्न संपन्न हो जाएगा। आज के दिन आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी। परंतु आध्यात्मिकता पर भगवान की भक्ति में ही खर्च होगा और ऐसे खर्च आपको बहुत ही अच्छे लगेंगे। आज के दिन lottery और Share Market में अच्छा खासा लाभ मिलने की संभावना बनी हुई है। इस राशि का शुभ रत्न नीलम है परंतु पहले आप इसके subacute यानि नीली को धारण करें। अगर वो ठीक लगे तभी आप नीलम को पहनें। आपका शुभ रंग रहेगा silver और आपका शुभ अंक रहेगा 8 । AAJ KA RASHIFAL 3 JANUARY 2022 in Hindi

 

This image has an empty alt attribute; its file name is meen-rashi-pieces-300x267.png
मीन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज के दिन आपको थोड़ा सा कर्मशील बनना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र में आपको अपने पिता की मदद जरूर मिलेगी। सरकारी कार्यों में आ रही बाधाएं आज के दिन दूर हो जाएगी। सरकारी नौकरी में संलग्न युवक युवतियों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है | काम फटाफट से पूर्ण होंगे और increment मिल सकता है। आज का दिन जो नौकरी की तलाश कर रहे युवक युवतिया है उनके लिए भी बहुत अच्छा रहेगा | आपकी वो तलाश आज के दिन खत्म हो जायगी । आकस्मिक धनलाभ की परिस्थितियां व्यापारी वर्ग को देखने को मिलेगी। आपकी अटकी हुई योजनायें चल निकलेगी और उसमें आपका पैसा release हो जाएगा जिससे आपका Confidence level buildup होगा। आज के दिन कोई भी कार्य करने से पहले थोड़ा सा संभलकर चलें। पुखराज इस राशि के लिए शुभ रत्न माना गया है जबकि पन्ना आपके जीवन में अशुभ फल दिला सकता है। आपका शुभ रंग रहेगा हरा और आपका शुभ अंक रहेगा 4 । AAJ KA RASHIFAL 3 JANUARY 2022 in Hindi

[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/EL98vD_Abuw” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *