[vc_row][vc_column][vc_column_text]
AAJ KA RASHIFAL 29 December 2021 in Hindi
मेष राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज आपके खुद के उठाए हुए कदम आपको बहुत अधिक और अच्छे लाभ की परिस्थितियां पहुंचाएंगे। आज आप अपने परिवार को भी पर्याप्त समय देते हुए दिखाई देंगे। अच्छी सेहत और मीठी मुस्कान के साथ आज के दिन आप सभी का दिल जीत लेंगे। कलाकारों के लिए आज का दिन विशेष रहने वाला है। कला के क्षेत्र में आप अच्छी उन्नति और प्रगति करते हुए दिखाई देंगे। शाम का ज्यादातर समय मेहमानों के साथ आज आपका बीतेगा। गलतफहमी या गलत संदेश आपकी गर्मजोशी भरे दिन को ठंडा कर सकता है इसीलिए अपनी बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करें। कान के कच्चे न हों और दूसरों की बातों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा न करें। सही दिशा में ईमानदारी से उठाये गए कदम निश्चित तौर पर आपको आज के दिन लाभ पहुंचाएंगे। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह की नहीं होंगी जैसा आप चाहते हैं। रोजमर्रा की जरूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में भी आज के दिन तनाव हो सकता है इसीलिए थोड़ा सा छोटी छोटी बातों को लेकर hyper ना हो और profession बनाए रखें। दाम्पत्य जीवन की पहली सीढ़ी यही है कि एक दूसरे के साथ शांति से एक दूसरे के अच्छी और बुरी आदतों को लेकर चलें। आज के दिन आपके love partner के साथ में आपकी tuning बहुत अच्छी रहेगी और आप उनके साथ शांतिपूर्वक अपने दिन को व्यतीत करते हुए दिखाई देंगे एवं बहुत लंबे time से यदि कोई गलतफहमी आपके love partner के साथ चल रही थी तो वो भी आज के दिन खत्म हो जाएगी। भगवान गणेश की पूजा में रेशमी दुपट्टा आज के दिन जरुर चढ़ाएं। ऐसा करने से दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है और परिवार में कलह का वातावरण खत्म हो जाता है। आज के दिन आपका शुभ रंग रहेगा light blue और आपका शुभ अंक रहेगा 1
वृषभ राशि – आपकी राशि से चंद्रमा आज के दिन छटे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके लिए मिला जुला परिणाम लेकर आया है। आपकी राशि के व्यापारी वर्ग यदि किसी नए काम में धन निवेश करेंगे तो उन्हें आज के दिन लाभ प्राप्त होगा परंतु कोई भी कार्य करने से पहले सोच समझकर उस कार्य में आगे बढ़ें। भाग्य आज आपका साथ देगा। कुछ fluctuation यदि आपको health से related चल रहा था तो वो आज के दिन खत्म हो जाएगा। आज जो भी नए युवक युवतियां हैं जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनकी वो तलाश भी खत्म होती हुई दिखाई देगी परंतु दोस्ती में थोड़ा सा संभलकर चलें। ऐसे दोस्त न बनाएं जो कि आपको गलत रास्ते पर धकेल दे। इसलिए आज के दिन मित्र बनाते समय विशेष रूप से ध्यान रखें। काम की उत्कृष्टता आपके प्रेमी या साथी को आज के दिन प्रभावित करेगी। अधिक यात्रा आप को उससे दूर रख सकती है। आज प्यार से बात करें और तर्क से बचें। आज श्री गणेशजी को पांच तरह के 5 लड्डू का भोग जरूर लगाएं। ऐसा करने से धन धान्य और संपत्ति में वृद्धि होती है। आपका शुभ रंग रहेगा silver और आपका शुभ अंक रहेगा 8। AAJ KA RASHIFAL 29 December 2021 in Hindi
मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। आपकी सकारात्मकता आपके लिए बहुत ही कारगार साबित होगी। किसी अनुभवी व्यक्ति से अच्छी बातचीत आज आपकी हो सकती है। स्वास्थ पहले से तरोताजा और अच्छा रहेगा इस वजह से आप Decision making भी आपकी ओर अधिक strongly आप लेते हुए दिखाई देंगे। कई वर्षों से जो मनोकामना आपकी पूर्ण नहीं हो पा रही थी वो मनोकामना आज आपके पूर्ण हो जाएगी। विवेक पूर्ण कार्य आपको लाभ पहुंचाएंगे। धन लाभ के बहुत अच्छे chances आज के दिन बनते हुए दिखाई देंगे। रुके और अटके सभी कार्य आज आपके निर्विघ्नम संपन्न हो जाएंगे। जानवरों से थोड़ा सा सावधान रहें क्योंकि आपको उनसे चोट लग सकती है। धन किसी से भी उधार लेकर आज के दिन अपना कार्य न करें क्योंकि इस उधार की भरपाई करने में आप अपने आपको असमर्थ भविष्य में पाएंगे। श्री गणेशजी की प्रतिमा पर कच्चा दूध चढ़ाने से धन की कमी और कलह से मुक्ति मिलती है। आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी ओर आपका शुभ अंक रहेगा 9 ।
कर्क राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अवसाद, तनाव मानसिक शांति को नष्ट कर सकता है अतः आर्थिक हालात के चलते कोई भी अहम बातचीत आज के दिन आपकी अटक सकती है। छुट्टियों की योजना मौज मस्ती के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। प्रॉपर्टी निवेश में थोड़ी सी सावधानी रखें। माता के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता हो सकती है इसलिए उनके स्वास्थ के प्रति थोड़ा सा सावधान रहें। आज के दिन दूरगामी यात्रा खुद drive करके न जाए। उस यात्रा में आप विकल्पों का उपयोग जरूर करें। बीमारियों और व्याधियों से बचने के लिए गणेश जी के उपासना में दूर्वा जरूर उपयोग में लाएं। ऐसा करने से सभी शारीरिक परेशानी दूर होती है। आपका शुभ रंग हल्का बादामी और आपका शुभ अंक रहेगा 3।
सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। आज आपका दिन ठीक ठाक रहेगा। इस राशि के कारोबारियों के लिए दिन बहुत ही अनुकूल बना हुआ है। आज आर्थिक स्तर पर आप मजबूत रहेंगे। नए कार्यों में भाग्य का साथ मिलने की उम्मीद आज के दिन बन रही है। कुछ भी बोलने से पहले थोड़ी सी सावधानी रखें कि आप क्या बोल रहे हैं और ये शब्द आपके किसी को आहत तो नहीं कर रहे तो इस बात का विशेष ध्यान रखें। दोस्त की मदद से आत्मविश्वास आज के दिन आपका बढ़ेगा। परिवार में पैसों से जुड़ी हुई परेशानियां आज के दिन खत्म होंगी। आपके मन में भविष्य को लेकर जो भी चिन्ता है उस चिन्ता को आप अपने मन से निकाल दें। भविष्य में क्या होना है उसकी चिंता करते अपने वर्तमान को खराब करना ठीक नहीं है। चिन्ता नहीं बल्कि चिंतन करें ताकि आप अपने भविष्य में सफलता की उड़ान भर सकें। अगर मंदिर में स्फटिक के गणेशजी की प्रतिमा हो तो आपको इनकी नित्य प्रति पूजा करनी चाहिए और एक प्रतिमा को मंदिर में दान जरूर करें। ऐसा करने से समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ती है। आपका शुभ रंग रहेगा golden और आपका शुभ अंक रहेगा। 5। AAJ KA RASHIFAL 29 December 2021 in Hindi
कन्या राशि – आपकी राशि से चंद्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा अतः भाग्य आज आपका अच्छा साथ देगा। आर्थिक रूप से किये गये प्रयासों में अच्छी सफलता आज के दिन प्राप्त हो सकती है। प्रबल धनलाभ के भी अच्छे योग आज के दिन बन रहे है । पारिवारिक कलेश आपके लिए सबसे बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। आपके व्यापार में आज के दिन वर्द्धि होगी। आपका जीवन आनंदित आज के दिन बना रहेगा। कार्य से संबंधित कुछ नये विचार आज आपके दिमाग में आ सकते हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी के साथ अच्छी bonding देखने को मिलेगी और किसी विशेष बात को लेकर आप उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करेंगे। श्री गणेश जी को कच्चा दूध और सिंदूर जरूर चढ़ाएं। ऐसा करने से व्यापार और नौकरी में आ रही अड़चनें दूर होती है साथ ही पारिवारिक समस्याओं और तनाव भी दूर होते हैं। आपका शुभ रंग रहेगा काला और आपका शुभ अंक रहेगा 4 ।
तुला राशि – आपकी राशि में आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण करेंगे। किसी के बारे में धारणा बनाने से पहले दो बार जरूर सोचें। अनजाने से सही आपका नजरिया किसी की भावनाओं को आज के दिन आहत कर सकता है। अतिरिक्त आय के लिए आप अपने सजनात्मक विचारों का सहारा आज के दिन जरूर लें। पढ़ाई पर कम ध्यान देने या फिर घर के बजाय दोस्तों के साथ समय बिताने की वजह से थोड़ा सा संतोष आपको देखने को मिलेगा। पढ़ाई में अपने मनोनुकूल परिणामों से आज आप वंचित हो सकते हैं इसलिए ऐसा बिल्कुल भी ना करें। अपने Concentration को बनाए रखें और एकाग्रचित होकर कार्यों में आगे बढ़ें। परिवार का साथ और सहयोग आज आपको मिलेगा ही साथ ही दादा दादी का स्नेह और दुलार भी आज के दिन आपको विशेष रूप से देखने को मिलेगा। आम के पत्तों से गणेश जी की पूजा करें। ऐसा करने से आपके परिजन और आप रोग मुक्त होते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन आपका शुभ रंग रहेगा मैरून और आपका शुभ अंक रहेगा 7 । AAJ KA RASHIFAL 29 December 2021 in Hindi
वृश्चिक राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज आपका दिन उत्तम रहेगा इस राशि के छात्रों को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने का program आज के दिन आपका बन सकता है। व्यवहार को अनुकूल और धैर्य पूर्ण बनाए रखना आपके लिए बेहद आवश्यक है वरना आज आप किसी न किसी सहकर्मी के साथ में उलझ जाएंगे और झगड़ा बढ़ सकता है जिससे boss की डांट भी आपको सुनने को मिल सकती है। आज के दिन कोई भी risky investment से बचें और routine में चल रहे कार्यों को ही पूर्ण करने का प्रयास करें। समस्त कष्टों से छुटकारा पाने के लिए गणेश जी को गुड़, चीनी और दही का भोग जरूर लगाएं। आपका शुभ रंग रहेगा जामुनी और आपका शुभ अंक रहेगा 3। AAJ KA RASHIFAL 29 December 2021 in Hindi
धनु राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे अतः आज आप नई ऊर्जा के साथ कार्य क्षेत्र में उतरेंगे। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। धैर्य शीलता में वृद्धि होगी। कार्यक्षमता और रचनात्मक प्रवृति के कारण कारोबार में भी अच्छी प्रतिष्ठा हासिल करेंगे। आज लड़ाई झगड़े से दूर रहना आपके लिए बेहतर रहेगा। आर्थिक स्थिति लगातार मजबूत होती चली जाएगी आर्थिक योजनाएं बनाना आज आपके लिए सरल रहेगा। धन संबंधी लेन देन में ध्यान रखें। जब आपसे राय पूछी जाए तो बिल्कुल भी संकोच न करें और खुले दिल से अपनी बातों को कहें। भावनात्मक रूप से आज आपके लिए दिन बहुत ही दिलचस्प रहेगा। किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जोकि आपके life की दिशा को बदलता हुआ दिखाई देगा। भगवान गणेश को पंचामृत से अभिषेक करें। इससे घर पर आया आर्थिक संकट खत्म हो जाता है। आपका शुभ रंग रहेगा पीला और आपका शुभ अंक रहेगा। 6। AAJ KA RASHIFAL 29 December 2021 in Hindi
मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः किसी तरह के द्वंद और विरोध से आज के दिन आप बचें क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर हो सकता है। आज आप घूमने फिरने और पैसे खर्च करने के mood में रहेंगे लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद आपको पछताना पड़ सकता है इसलिए सोच समझकर अपने खर्चों का निर्वाहन करें। परिवार के सदस्यों से अच्छी सलाह आपके मानसिक तनाव को खत्म करने में दवा की तरह असरदार साबित होंगी। आज आपके प्रिय के द्वारा कही गई बातों से आप काफी संवेदन शील दिखाई देंगे। आपके जज्बात पर काबू रखें। ऐसा गैर जिम्मेदार काम न करें जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े। आज के दिन आपको जरुरत से ज्यादा जेब ढीली करने की आवश्यकता नहीं है। लोगों के कार्यो में हस्तक्षेप देने का प्रयास न करें। आज के दिन आपको अपने पिता से मार्गदर्शन प्राप्त होगा जिसकी वजह से आपको आकस्मिक धन लाभ की भी प्राप्ति होगी। तांबे के सिक्के काले धागे में बांध कर गणेश जी को चढ़ाएं। आशातीत लाभ प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। आज के दिन आपका शुभ रंग रहेगा नीला और आपका शुभ अंक रहेगा। 2।
कुंभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। आज उच्च अधिकारियों से आपको प्रशंसा मिलती हुई दिखाई देगी। इस राशि के student को career से related अच्छे मौके भी आज के दिन प्राप्त होंगे। नए लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए आज का दिन शुभ है office में कोई junior आपसे मदद मांग सकता है। पुराने दोस्तों से आज आपकी मुलाकात होगी। आपको अच्छा महसूस आज के दिन मुलाकात करवाएगी। कुछ नए दोस्त आज आपके जुड़ते हुए दिखाई देंगे। सुबह शाम घर पर घी दीपक जरूर जलाएं। इससे मन प्रसन्न होता हुआ दिखाई देगा। श्री गणेशजी को गुलाब का फूल आज के दिन जरूर चढ़ाएं। अगर कोई जातक संतान सुःख प्राप्त करना चाहता है तो यह बहुत कारगार उपाय है। आपका शुभ रंग रहेगा बैंगनी और आपका शुभ अंक रहेगा 1 |
मीन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण करेगा। नौकरी के क्षेत्र में चल रहा प्रयास आज आपका सफल होगा। इससे आपके माता पिता को गौरव महसूस होगा। आकस्मिक धन लाभ की भी प्राप्ति होगी। अगर आप कई दिनों से नया वाहन खरीदने की सोच रहे थे तो आज का दिन आपके लिए एक दम perfect है। आज आपके साधनों में बढ़ोतरी होने की संभावना भी बनी हुई है। आपका भाग्य पूरा साथ आपका देगा। आपकी सेहत ठीक रहेगी। उन लोगों के साथ मिला है जिन्हें आप जानते हैं और भरोसा भी कर सकते हैं। अगर तनाव के कारण आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं तो समस्याओं को हल निकालने का समय जरूर निकालें। नौकरी और व्यवसाय में लाभ पाने के लिए पीले रेशमी कपड़े को भगवान ऋषि को जरूर चढ़ाएं। आपका शुभ रंग रहेगा क्रीम और आपका शुभ अंक रहेगा 3 । AAJ KA RASHIFAL 29 December 2021 in Hindi
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/nO4CxVnqRP4″ image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali