Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

AAJ KA RASHIFAL 28 December 2021 in Hindi | मेष से मीन Today Horoscope | Dainik /Daily Rashifal – Nidhi

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

AAJ KA RASHIFAL 28 December 2021 in Hindi


 

मेष राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छटे भाव में गोचर भ्रमण करेगा अतः आज का दिन आपके लिए इतना अच्छा नहीं रहने वाला है मिलेजुले प्रभावों के साथ दिन आगे बढ़ेगा। आज के दिन आपको अपने गतिविधियों में तेजी लानी पड़ेगी अपने कर्म को और अधिक बढ़ाना पड़ेगा जितना अधिक परिश्रम करेंगे उतने ही अच्छे परिणामों की प्राप्ति करेंगे। शाम तक परिस्थितियां आपके अनुकूल होंगी और आपको अपनी मेहनत का यथेष्ट फल भी प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा | मात पिता और ननिहाल पक्ष से आज आपको financial help मिलने की संभावना बनी हुई है। जीवनसाथी का साथ और सहयोग आपके साथ रहेगा और आपके कार्यों को पूर्ण करने में उनका विशेष योगदान आज के दिन देखने को मिलेगा आज के दिन गलत मित्रों की संगति से थोड़ा सा बचकर रहें क्योंकि ऐसे मित्र आपको पदस्थ करने का प्रयास कर सकते हैं। आज के दिन आपकी कोई खोई हुई वस्तु पुनः प्राप्त हो जाएगी जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। जो भी Business कर रहे हैं उनके लिए शाम को कोई बड़े संकट से मुक्ति के समाचार मिल जाएंगे। यानी शाम को आप अपने आपको relax feel करेंगे। दिन भर की जो भागदौड़ हुई है और दिन भर की समस्या चली है उससे आपको शाम को मुक्ति मिल जाएगी। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को आज के दिन रोजगार की तलाश खत्म होती हुई दिखाई देगी। आज आप अपना खुद का भी कोई काम शुरू करने की planning आज के दिन कर सकते हैं। दुकान के मुख्य द्वार की चौखट पर घोड़े की नाल को अंग्रेजी के यू अक्षर के आकार में लगा दें। आपकी दुकान में ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगेगी और परिस्थितियां आपके अनुकूल हो जाएगी। आपका शुभ रंग रहेगा लाल और आपका शुभ अंक रहेगा 2 । AAJ KA RASHIFAL 28 December 2021 in Hindi 

 

This image has an empty alt attribute; its file name is vrishabh-rashi-taurus-300x267.png
वृषभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। आपको कोई बड़ी खुशखबरी आज के दिन प्राप्त हो सकती है। आपके पारिवारिक जीवन में खुशियों का माहौल बना रहेगा। किसी प्रिय मित्र से मुलाकात होगी। आपको नए स्त्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। इस राशि के student का पढ़ाई में आज के दिन मन लगेगा और आपको अपने मन मुताबिक परिणामों की भी प्राप्ति होगी। आज प्रेम प्रसंग के प्रति थोड़ा सा अधिक झुकाव आपका रहेगा स्वास्थ्य आज आपका उत्तम रहेगा। जरूरतमंद लोगों को भोजन जरूर कराएं। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में और अधिक सुधार होगा। बच्चों से अच्छे समाचार खुशखबर मिलने की संभावना बनी हुई है। आज प्यार के मामले में आप आगे बढ़ सकते हैं। आप विपरीत लिंग से प्रेम का प्रस्ताव आज के दिन आपको प्राप्त हो सकता है। आप बुद्धिमानी और इमानदारी के साथ आज काम करेंगे और इस वजह से आपको उत्तम सफलता प्राप्त होगी। शनि की साढ़े साती या ढैया चल रही हो तो काले घोड़े की नाल से बनी अंगूठी विधिपूर्वक दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुली में जरूर धारण करें। आपका शुभ रंग रहेगा पीला और आपका शुभ अंक रहेगा 9 ।

 

This image has an empty alt attribute; its file name is mithun-rashi-gemini-300x267.png
मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। अतः आज आप अपने प्रिय को नजर अंदाज करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। आज के दिन आपको अपने पारिवारिक सदस्यों को थोड़ा सा अधिक महत्व देना चाहिए। मानसिक रूप से शीतलता का भी आज आप अनुभव करेंगे। आत्मविश्वास में आज आपके कमी रहेगी। आर्थिक धन लाभ की परिस्थितियां आज के दिन आपको अपने जीवन में नहीं देखने को मिलेगी। अकेले ही आपको अपने कार्य को पूर्ण करना पड़ेगा। आपके सहकर्मियों का आपके कार्य क्षेत्र में भी आपके प्रति कोई भी योगदान नहीं रहेगा। आज के दिन आपको किसी कारणवश अपने boss की डांट भी सुनने को मिल सकती है। पुराने दोस्त से मुलाकात आज आपकी पुरानी यादों को तरोताजा कर जाएगी। भ्र्म और चिड़चिड़ापन दिन को और अधिक खराब कर सकता है। कार्य संबंधी यात्राओं की व्यस्तता आज के दिन आपके और आपके दाम्पत्य जीवन के बीच में तनाव का कारण बन सकती है आपसी संबंधों को सुधारने के लिए प्रेमपूर्ण शब्दों का प्रयोग करें। काले घोड़े की नाल एक काले कपड़े में लपेट कर अनाज में रख दो तो अनाज में वृद्धि होती है। तिजोरी में रख दे तो धन संबंधी लाभ भी प्राप्त होता है और घर में बरकत बनी रहती है। आपका शुभ रंग रहेगा नारंगी और आप शुभ अंक रहेगा । 3। AAJ KA RASHIFAL 28 December 2021 in Hindi 

 

This image has an empty alt attribute; its file name is kark-rashi-cancer-300x267.png
कर्क राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है । आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। जोश से भरे रहेंगे अपने कार्यों को फटाफट से पूर्ण कर आप अपने परिवार के साथ enjoy करते हुए दिखाई देंगे। भाई बहनों का और cousin का साथ आपको भरपूर देखने को मिलेगा। पैतृक व्यवसाय यदि साथ में करते हैं तो उनकी मदद से कोई बड़ा order आज के दिन आप प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। आपके दोस्तों के साथ में आप कुछ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और आज किसी पुराने मित्र से यकायक आपकी मुलाकात होगी जो कि आपकी पुरानी यादों को तरोताजा कर जाएगा। नया रिश्ता आज के दिन आप शुरू कर सकते हैं। अपने प्रेमी के साथ शानदार समन्वय आज आपका होगा। आप उनके साथ में कोई short trip भी plan करते हुए दिखाई देंगे। मनोरंजन के उद्देश्य से आप दोनों कही एक साथ और कोई विशेष program में शामिल हो सकते हैं। घोड़े की नाल घर के मुख्यद्वार पर सीधा लगाने से देवीय कृपा सदैव आप पर बनी रहेगी। आपका शुभ रंग रहेगा golden और आपका शुभ अंक रहेगा। 6

 

This image has an empty alt attribute; its file name is singh-rashi-leo-300x267.png

सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। आज आप किसी समारोह में जा सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी की बातों को गंभीरता से ले सकते हैं। किसी काम में आपको थोड़ा सा आलस महसूस हो सकता है। कुछ महत्वपूर्ण लोगों से आज आपकी अनबन हो सकती है। कुछ मामलों में आप थोड़े से अधिक ही भावुक होते हुए दिखाई देंगे। office में कोई बड़ा और कोई नया काम आज के दिन आपको प्राप्त हो सकता है। अविवाहित लोगों के लिए विवाह के प्रस्ताव के बारे में घर के सदस्य विचार विमर्श कर सकते हैं। इस दौरान आप अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए अच्छे प्रयास भी करते हुए दिखाई देंगे। आप अपने दोस्तों के लिए कोई उपहार आज के दिन खरीद सकते हैं। खिलाड़ियों को घोड़े की नाल का छल्ला अवश्य पहनना चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा मैरून और आपका शुभ अंक रहेगा। 1।

 

This image has an empty alt attribute; its file name is kanya-rashi-virgo-300x267.png
कन्या राशि – आपकी राशि में चंद्रमा गोचर भ्रमण कर रहा है । आज किए गए निवेश का फायदा आपको आने वाले दिनों में हो सकता है। आज आप कठिनाइयों और चुनौतियों को पार करते हुए आगे बढ़ेंगे और रुके हुए सभी कार्य आज आपके निर्विघ्न शुरू हो जाएंगे। अपनी romantic life भी आज आपकी अच्छी रहेगी। दाम्पत्य जीवन में अच्छी अनुभूतियों से आज आप गुजरते हुए दिखाई देंगे और अपने life partner के साथ कुछ हसीन लम्हे बिताने का भी प्रयास करेंगे। आज के दिन रिश्तेदारों के यहां आना जाना लगा रहेगा। आज के दिन work place पर कोई बड़ी चुनौती आपको मिल सकती है। आप इस चुनौती का सामना अपने पारिवारिक सदस्यों की मदद से करते हुए और इस चुनौती को खत्म करते हुए इसमें सफलता प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। जिन लोगों को कमर दर्द की शिकायत रहती है उन्हें अपने कमर में घोड़े की नाल का छल्ला काले धागे में पहनने से लाभ मिलता है। आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी और आपका शुभ अंक रहेगा 7 AAJ KA RASHIFAL 28 December 2021 in Hindi 

 

This image has an empty alt attribute; its file name is tula-rashi-libra-300x267.png
तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन आपके लिए अनुकूल नहीं है अपने कार्य में थोड़ा सा सज्जक होकर चलें। कोई काम आपका अधूरा रह गया उस काम को आज के दिन आपको पूर्ण करने में कुछ कठिनाई का अनुभव होगा वहीं जो लोग नौकरीपेशा हैं उनके लिए आज का दिन बहुत typical रहने वाला है । काम की अधिकता भी रहेगी। थोड़ा सा frustration आपके अंदर रहेगा और काम पूरा न करने की वजह से मन में निराशा के भाव भी उत्पन्न होंगे। आज के दिन आपके खिलाफ षड्यंत्र भी रचा जा सकता है इसीलिए थोड़ा सा सावधान रहें अपने आसपास आँख, नाक, कान खुले रखकर अपने जीवन में आगे बढ़ें। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन सामान्य तरीके से गुजरने वाला है। छात्रों को बहुत अच्छे और अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी। अपनी लंबाई के बराबर काला धागा लें और उसमें 8 गांठें लगा है। इस धागे को तेल में डुबोकर काले घोड़े की नाल पर लपेट दें और शमी के वृक्ष के नीचे से गाड़ दें। इससे सभी प्रकार के दुख और तकलीफों से कष्टों से आपको मुक्ति मिलेगी। आपका शुभ रंग रहेगा मजेंटा और आपका शुभ अंक रहेगा। 2

 

This image has an empty alt attribute; its file name is vrishik-rashi-scorpio-300x267.png
वृश्चिक राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। दिन आपका बढ़िया रहेगा। आप किसी की मीठी यादों को याद करके आनंद की अनुभूति करते हुए दिखाई देंगे। आप जिस भी काम को करना चाहेंगे वो काम आपका जरूर पूरा होगा। आज आप अपनी प्रतिष्ठा को पहचान पाएंगे आप किसी समारोह में जाने की योजना आज के दिन बना सकते आज तरक्की के सारे रास्ते खुलते हुए दिखाई देंगे। इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन अन्य दिनों की अपेक्षा बहुत ही अच्छा और बेहतरीन रहेगा। छोटे बच्चों को पेन gift जरूर करें। समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। इच्छाओं की पूर्ति भाई बहनों के साथ में सह संचालन और बच्चों से खुशी आज आप प्राप्त करेंगे आपका बच्चा उच्च शिक्षा के लिए आवेदन आज के दिन कर सकता है गुस्से पर थोड़ा सा नियंत्रण रखे | अपने साथी पर चीखने की और झगड़ा करने की आवश्यकता नहीं है। बहुत शांति से वार्तालाप के जरिए अपने जीवन की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें। एक लोहे की कटोरी में सरसों का तेल लेकर काले घोड़े की नाल डाल दे | अब इस कटोरी को अपने सिर से पैर तक 11 बार घुमाकर किसी सुनसान जगह पर गाड़ दें। इससे बुरी नजर उतर जाती है। आपका शुभ रंग रहेगा भूरा और आपका शुभ अंक रहेगा। 8।

 

This image has an empty alt attribute; its file name is dhanu-rashi-saggitarious-300x267.png
धनु राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। एकतरफा प्यार से आज आप निराश होते दिखाई देंगे। पूर्व की सुखद यादों से जीवनसाथी के साथ में आज आप कई प्रकार की पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं। इससे आपका दाम्पत्य जीवन मिठास से भर जाएगा | office में मान प्रतिष्ठा बढ़ने से घर में भी सुख शांति का वातावरण रहेगा। आपका रुतबा और आपका कद आपकी प्रतिष्ठा में चार चांद लगाते हुए दिखाई देंगे। किसी बड़े काम के सफल होने से अत्यधिक खुशी की अनुभूति होगी। संतान के पीछे आज के दिन आपके कुछ खर्चे बढ़ सकते हैं। विद्यार्थियों को अपने आपको अच्छा साबित करने के लिए ये बहुत ही अच्छा अवसर प्राप्त होने वाला है। अचानक बड़ी मात्रा में धन प्राप्त आज के दिन हो सकता है | जीवनसाथी से कुछ नाराजगी है तो उस नाराजगी को फटाफट से दूर कर लीजिए क्योंकि यह नाराजगी लंबी चली तो रिश्ता और रिश्ते में दरार पड़ सकती है। रिश्ते में दूरियां आ सकती है। यदि घोड़े की नाल को उल्टा कर के द्वार पर लगाया जाए तो भूत प्रेत बाधा और नकारात्मक ऊर्जा घर में कभी भी प्रवेश नहीं करेगी। आपका शुभ रंग नीला और आपका शुभ अंक रहेगा। 4। AAJ KA RASHIFAL 28 December 2021 in Hindi 

 

This image has an empty alt attribute; its file name is makar-rasi-capricorn-300x267.png

मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे अतः अपने व्यवसाय और कार्यों का विश्लेषण कर यह जानिए कि अभी तक आपने अपने लिए कितना अनुकूल और कितना प्रतिकूल वक्त देखा है इसके अनुसार आगे कोई भी निर्णय आपको लेना चाहिए। चली आ रही कठिनाइयों में आज कुछ कमी आएगी। अपने लक्ष्य और अपनी चाहत को प्राप्त कर सकते हैं। आज के दिन आपका दिन बहुत ही आनंदमय गुजरेगा। आपके परिवार समेत खुशियों के पल आप गुजारते हुए दिखाई देंगे जो पठन पाठन के क्षेत्र में है वे आज उन्नति करेंगे। काला रंग आज के दिन आपके लिए शुभ रहेगा। आज एक साथ romantic क्षणों को साझा करते हुए दिखाई देंगे। यदि आप एक दूसरे से दूर रहते हैं तो आपके मिलने के लिए पर्याप्त अवसर आज के दिन आपको प्राप्त हो सकते हैं। आपके रिश्ते समृद्ध होंगे। प्रेम संबंधों के दृष्टिकोण से यह दिन आज का बहुत ही बेहतर आपके लिए साबित होगा जिसकी नौकरी नहीं लग रही है उन्हें काले घोड़े की नाल का छल्ला जरूर धारण करना चाहिए। इससे शनि ग्रह की स्थिति और अधिक मजबूत होगी और नौकरी में आ रही बाधा दूर हो जाएगी। आपका शुभ रंग रहेगा काला और आपका शुभ अंक रहेगा 9 । AAJ KA RASHIFAL 28 December 2021 in Hindi 

 

This image has an empty alt attribute; its file name is kumbh-rashi-aquarius-300x267.png
कुंभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण करेगा ऐसा दिन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है। आज के दिन आपके रुके हुए काम द्रुत गति से होंगे परंतु आज के दिन investment से आपको बचना चाहिए। share market lotteries में विशेषकर investment से बचें। आज के दिन कोई भी दूरगामी यात्रा से भी बचें क्योंकि यात्रा आपके लिए फायदेमंद नहीं होगी। जानवरों से थोड़ा सा सावधान रहें क्योंकि जानवरों से चोट लग सकती है। ससुराल वालों के साथ में मतभेदों को दूर करने का आज के दिन आप प्रयास करेंगे और काफी हद तक आप इसमें सफल भी होते हुए दिखाई देंगे। आज का दिन व्यापारी वर्ग के लिए सामान्य तरीके से गुजारने का रहेगा वहीं छात्रों के लिए आज का दिन इतना अच्छा नहीं है। पढ़ाई में थोड़ा सा concentration आज के दिन आपका weak रहेगा। बीमारी से गुजर रहे लोगों के लिए काले घोड़े की नाल से बने 4 कील सवा किलो उड़द की दाल और एक सूखा नारियल एक साथ रखकर स्वयं रोगी के द्वारा बहते हुए पानी में बहा देना चाहिए इससे रोगी के रोग में लाभ प्राप्त होगा। आपका शुभ रंग रहेगा बादामी और आपका शुभ अंक रहेगा 6 ।

 

This image has an empty alt attribute; its file name is meen-rashi-pieces-300x267.png
मीन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेगा। अतः आर्थिक तौर पर आज का दिन आपके लिए बहुत ही उन्नत रहेगा। जीवनसाथी के साथ में अच्छे लम्हे गुजारते हुए दिखाई देंगे। कई दूरगामी यात्रा उनके साथ में या कोई छोटी short trip plan करते हुए दिखाई देंगे। आज आपकी कोई खोई हुई वस्तु आपको पुनः प्राप्त हो जाएगी जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव रहेंगे। नौकरी पेशा लोगों के लिए promotion और increment के दरवाजे आज के दिन खुलते हुए दिखाई देंगे। जो छात्र छात्राएं higher education से जुड़े हुए है पढ़ाई के अंदर कार्यरत हैं और आगे बढना चाहते हैं वे अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगे जिनको गुरु की महादशा चल रही है उनके abroad यात्रा के अच्छे योग बन रहे हैं। महिलाओं को अपने पर्स में मध्यमा अंगुली में घोड़े की नाल का छल्ला जरूर पहनना चाहिए। आत्मविश्वास में वृद्धि करता और संघर्ष में लड़ने की क्षमता प्रदान करता है। आपका शुभ रंग रहेगा बैंगनी और आपका शुभ अंक रहेगा 5 |

[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/a5yKFe3K0mA” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

 

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

 

 

Back to list

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *