[vc_row][vc_column][vc_column_text]
AAJ KA RASHIFAL 27 December 2021 in Hindi
मेष राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छटे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज के दिन आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा थोड़ी सी low रहने वाली है। थोड़ा सा स्वास्थ पर बुरा असर मौसम का हो सकता है इसलिए मौसमी तकलीफों से थोड़ा सा सावधान रहें खासकर सर्दी जुकाम की समस्या आज के दिन आपको घेरे रख सकती है इसीलिए अपने स्वास्थ के प्रति अवेयर रहे। यदि आप अपना ध्यान रखेंगे तो अपने कार्यों को सुचारू रूप से कर पाएंगे। सोमवार का दिन है इसलिए काम बाधित न हो इस बात का भी आपको विशेष रूप से खयाल रखना है इसलिए फटाफट से दवाई लें और अपने काम पर आगे बढ़ने का प्रयास करें। आज के दिन आपको अपने life partner का पूरा support प्राप्त होगा और वो आपको जल्दी ही स्वास्थ लाभ दिलवाने में मदद करेगी यानि उनकी सेवा सुश्रुषा आपके काम आएगी। आज के दिन आपके जीवनसाथी के नाम से जो भी काम करेंगे उसमें सफलता जरूर मिलेगी और उनकी सहायता से कोई भी काम करेंगे तो वो कार्य निश्चित रूप से सफल होगा। अधूरे पड़े कार्यों को गति मिलेगी। युवक युवतियों के लिए आज के दिन नौकरी के कई सुनहरे अवसर प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। जो नौकरी पेशा लोग है, जो government job से जुड़े हैं उनके लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आज का दिन व्यापारी वर्ग के लिए खासकर जो hotel व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, जो restaurant का काम करते हैं या फिर आपका कोई ढाबा या फिर कोई tiffin service आपका काम है तो ऐसे सभी व्यापारियों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आज आपको कुछ बड़ा order अपने व्यापार में प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा परन्तु पैसों से संबंधित कोई भी कार्य आपको किसी ओर पर नहीं डालना है यदि आपने बहुत जरुरत से ज्यादा किसी पर विश्वास किया तो वो आपके विश्वास को नुकसान पहुंचा सकता है तो थोड़ा सा उस मामले में सतर्क रहें। शिवलिंग पर कच्चा दूध और दही जरूर अर्पित करें। साथ ही भोले शंकर को धतूरा भी अर्पित करें। कपूर जलाकर भगवान की आरती जरूर उतारें। आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी और आपका शुभ अंक रहेगा 1। AAJ KA RASHIFAL 27 December 2021 in Hindi
वृषभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा। घर पर किसी रिश्तेदार के आने से परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। उनके साथ मनोरंजन के लिए कहीं घूमने जाने का program भी बन सकता है। परिवार के साथ बेहतर समय आज के दिन आप बिताते हुए दिखाई देंगे। सोचे हुए जरूरी काम आज आपके पूरे होंगे। हनुमान मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन जरूर करें। आपका दिन खुशी से भर जाएगा। आज आपके यात्रा के बीच आप कोई अटकाव की स्थिति महसूस करेंगे परन्तु फिर भी कठिनाईयों के बावजूद आप अपनी यात्रा को संपन्न करेंगे और जो भी काम आप करने जा रहे है वो कार्य आपका निश्चित रूप से सफल होगा। आज के दिन तयशुदा कार्यक्रम पर आप अपने कार्यों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने से अपने अधिकारियों का विश्वास हासिल कर लेंगे। किसी भी शिव मंदिर जाएं। भगवान शिव को गन्ने के रस से स्नान करवाएं। इसके बाद मोगरे का इत्र भगवान शिव को अर्पित करें। आपका शुभ रंग रहेगा लाल और आपका शुभ अंक रहेगा 8 | AAJ KA RASHIFAL 27 December 2021 in Hindi
मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। नौकरी में अपने सहयोगियों के साथ में संदेहों से दूर रहने का प्रयास करें। आज के दिन उनसे वाद विवाद की स्थितियां उत्पन्न हो सकती है। कर्मियों के साथ तालमेल बना करा कर रखे अन्यथा आपको अकेले ही अपने कार्यों को पूर्ण करना पड़ेगा। वो आपके कार्यों में आपकी मदद नहीं करेगे और इस वजह से आपके काम समय पर पूर्ण नहीं होंगे और उस वजह से अधिकारियों की नाराजगी आज के दिन आपको झेलनी पड़ सकती है। आज के दिन आपको थोड़ा आत्मविश्वास अपने अंदर एकत्रित कर कर अपने मन की बात अपने पारिवारिक सदस्यों के सामने रखनी है। यदि आप किसी को मन में चाहते हैं तो आप अपने परिवार को खुलकर इस बारे में बताएं वो आपको जरूर समझेंगे। एक बार आप उन्हें अपने मन की बात रखेंगे तो आपका मन भी हल्का होगा और उस समस्या का कोई हल भी आपको प्राप्त हो ही जाएगा। आज के दिन आपको जीवनसाथी का पूरा पूरा साथ और मार्गदर्शन प्राप्त होगा और उनसे आर्थिक सहयोग मदद और अधिक मिलती हुई दिखाई देगी। उनसे धन लाभ की संभावना आज के दिन बनी हुई है। आज का दिन रक्त विकारों से संबंधित रोगियों के लिए इतना अच्छा नहीं है तो थोड़ा सा BP के मरीज को या sugar के मरीजों को अपने स्वास्थ का विशेष रूप से ध्यान रखना है । दिन बहुत romantic है कहीं घूमने जाने का program भी आपका अपने जीवनसाथी के साथ बनता हुआ दिखाई देगा। लाल गुलाब, कुमकुम, चंदन, इत्र भगवान भोले शंकर को जरुर चढ़ाएं और इससे भगवान भोले शंकर पर अभिषेक करें। आपका शुभ रंग रहेगा हरा और आपका शुभ अंक रहेगा 5 । AAJ KA RASHIFAL 27 December 2021 in Hindi
कर्क राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा पराक्रम से भरा रहेगा विधार्थीयो के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है। पढ़ाई में थोड़ा सा distraction आपको महसूस हो सकता इसीलिए थोड़ा एकाग्रचित होकर पढ़ाई में आगे बढ़ें और ध्यान दें। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा लोग आपकी तरफ खिंचे चले आएंगे मदद के लिए बहुत सारे लोगों के हाथ आपके सामने खड़े होंगे आप उन की मदद को सहर्ष स्वीकार करके अपने कार्यों को निश्चित समयावधि में पूर्ण कर सकते हैं। आज का दिन राजनीति से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। राजनीति के संदर्भ में आपको कोई शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। आज के दिन आपके life partner के साथ कुछ खींचतान हो सकती है। उनके साथ वाद विवाद की स्थितियों से थोड़ा सा बचें। यदि आप किसी को अपने मन की बात बोलने जा रहे हैं और किसी को propose करना चाहते हैं तो थोड़ा साथ रुक जाएं क्योंकि आज का दिन आपके लिए शुभ नहीं है। अगर आप उसे मन की बात को बोलेंगे तो हो सकता है आपके मन को दुखा दे आपका दिल तोड़ दे और आपको निराशा उसकी तरफ से देखने को मिले। इसीलिए आज के दिन थोड़ा सा संभलकर रहें। आज के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें और साथ ही भगवान भोले शंकर को जल जरूर अर्पित करें। आपका शुभ रंग रहेगा पीला और आपका शुभ अंक रहेगा 3 । AAJ KA RASHIFAL 27 December 2021 in Hindi
सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। दिन आपके लिए बहुत ही favorable रहेगा। अचानक धन लाभ आपको प्राप्त होगा। कई योजनाएं समय से पूरी हो जाएगी। परिवार में खुशहाली बनी रहेगी। कार्य क्षेत्र में आपको इच्छित सफलता आज के दिन हासिल होगी। आपकी positivity आप बहुत तरीकों से हासिल कर सकते हैं और अधिक बढ़ा सकते हैं आप लोगों में जितने positivity बांटेंगे उतनी ही आपकी positivity में वृद्धि होगी आज आप मन की इच्छा को पूर्ण कर ही लेंगे। आर्थिक मामलों में अच्छा लाभ आप प्राप्त करेंगे। भविष्य के लिए बेहतर और कुछ नए कदम आज के दिन आप उठाएंगे। बच्चे आपको proud feel आज के दिन करवाएंगे। गणेश जी को लड्डू जरूर चढ़ाएं। इससे आपका मन प्रसन्न रहेगा और शिवजी को आकड़े के पुष्प जरूर अर्पित करें। मिठाई का भोग लगाएं। पुष्प साथ बिलपत्र भी जरूर अर्पित करें। आपका शुभ रंग रहेगा और ग्रे आपका शुभ अंक रहेगा 6।
कन्या राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन आपकी खुद की राशि में गोचर भ्रमण करेगा | आपका दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है कोई भी काम आप करने वाले हैं तो उस काम में आपको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। यदि आप fashion designing में या interior decoration का कोई course कर रहे हैं या फिर architect का कोई course कर रहे हैं interior part से related आप कोई पढ़ाई कर रहे है तो उसमें आपको निश्चित रूप से सफलता आज के दिन हासिल होगी और कुछ सकारात्मक कदम भी उसके प्रति आप उठाते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। लोग आपके पराक्रम को मानेंगे और आपसे जान पहचान बढ़ाने का प्रयास करेंगे। मां की तरफ से आर्थिक लाभ की संभावना है। आज के दिन आपको देखने को मिलेगी वहीं थोड़ा सा आपको कर्मशील बनना पड़ेगा। आपका भाग्य आपका साथ नहीं देगा इसलिए कर्म पर ही आपको concentrate करकर अपने जीवन में आगे बढ़ना है । आज के दिन lottery और stock market में investment से भी थोड़ा सा आप बचे महादेव को बेर धतूरा भांग और आकड़े के फूल जरूर अर्पित करें और बिलपत्र रख कर नैवेद्य जरूर अर्पित करें। आपका शुभ रंग रहेगा नीला और आपका शुभ अंक रहेगा 2। AAJ KA RASHIFAL 27 December 2021 in Hindi
तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेगा अतः तुला राशि वालों के लिए आज दिन इतना अच्छा नहीं है। अपने routine के कार्यों को पूर्ण करें। नए कार्य की शुरुआत से बचें। कोई भी बड़ा investment ना करें। आज का दिन नौकरीपेशा लोगों के लिए भी संभलकर चलने का है झूठा आरोप लग सकता है। मिथ्या आरोपों को दूर करते करते आपका समय बहुत waste हो सकता है इसलिए आज के दिन थोड़ा सा संभलकर रहें ताकि कोई आप पर मिथ्या आरोप न लगा सके। अधिकारियों के कानों में आपकी हर बात जानी चाहिए। आप कोई भी कार्य कर रहे हैं तो उनकी देखरेख में कार्य करें ताकि ऐसी किसी भी मिथ्या बातों से आप दूर रहें और अधिकारियों का विश्वास हासिल कर सकें। आज का दिन आपके माता पिता की तरफ से बहुत ही अच्छा रहेगा। उनका पूरा support आपके साथ देखने को मिलेगा। कुटुम्ब से संबंधित कोई भी वाद विवाद की स्थिति है तो उससे थोड़ा सा किनारा करें। पैतृक संपत्ति संबंधी विवादों को तूल न लेने दे | विद्यार्थी वर्ग के लिए जो की management की Study कर रहे है उनके लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा और सफलता दायक रहेगा। जल में तरह तरह के फूल डालकर जल से भगवान भोले शंकर पर अभिषेक करें। आपका शुभ रंग रहेगा आसमानी और आपका शुभ अंक रहेगा 9 ।
वृश्चिक राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। अतः आज का दिन आपके लिए दबी हुई समस्याओं को फिर से।उभर कर आने का रहेगा परंतु इन समस्याओं से आप जल्द ही अपने पारिवारिक सदस्यों की मदद से मुक्ति प्राप्त कर लेंगे। आर्थिक लाभ की संभावना आज के दिन आपको अपने जीवन में देखने को मिलेगी। level और circle बढ़ेगा जिससे आपका मनोबल भी अच्छा बढ़ता हुआ दिखाई देगा परंतु आज के दिन गुस्से और आवेश से परहेज करें वरना आप अपने बने बनाए कामों को बिगाड़ लेंगे। थोड़ा सा क्रोध और आवेश आप जितना कम करेंगे आप अपने पारिवारिक रिश्तों में भी उतनी ही मिठास पाएंगे और रिश्तों में अच्छी bonding भी आपको देखने को मिलेगी। इस दारू के साथ आपके मतभेद दूर हो जाएंगे। कुटुम्ब में आपका मान सम्मान बढ़ेगा और रिश्तेदारों से आर्थिक मदद और आर्थिक लाभ मिलने की संभावना भी आज के दिन बन रही है। शुद्ध जल से भगवान भोले शंकर पर अभिषेक करना चाहिए। शहद से स्नान कराने के पश्चात पुनः जल से स्नान कराएं एवं उनका पूजन करके उनकी आरती उतारें। आपका शुभ रंग रहेगा नीला और आपका शुभ अंक रहेगा 2।
धनु राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। दिन आपका बहुत शानदार रहेगा। office में काम को पूरा करने में पूरी तरह से सक्षम होंगे। इस राशि के students के लिए आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। किसी बड़ी company में internship का मौका आज के दिन आपको प्राप्त होगा। career में नए आयाम स्थापित करेंगे। आप जिससे भी मदद की उम्मीद करेंगे उससे आपको समय पर मदद जरूर मिलेगी। बंदर को केला जरुर खिलाया और सभी कामों में आज आपको सफलता जरूर हासिल होगी। शिवलिंग पर सूखे मेवे का भोग जरूर लगाएं। बिलपत्र व गुलाब आदि अर्पित करके भगवान भोले शंकर की आरती करें। आपका शुभ रंग रहेगा मजैंटा और आपका शुभ अंक रहेगा 1 |
मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे अतः आपके अच्छे व्यवहार और काम की वजह से आज आपके उच्च अधिकारी आपसे काफी प्रसन्नचित नजर आएंगे। आज के दिन स्वास्थ से संबंधित समस्या दूर हो जाएगी। आज आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को कोई उपहार दे सकते हैं। भोले शंकर की कृपा से आर्थिक परिस्थिति में सुधार आएगा आपके मेहनत के बल पर आप अच्छा मुकाम आज के दिन हासिल कर पाएंगे। अपने परिवार वाले किसी छोटी सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते है इसलिए बहुत धैर्य के साथ आप अपने रिश्तों को थोड़ा सा deal करें। आज के दिन दिमाग में बहुत सारे विचार आ रहे हैं और आप अब इसके बारे में अपने प्रेमी या प्रेमिका से discuss करते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन जीवनसाथी के साथ में आपका समय बहुत ही अच्छा और प्रेम पूर्वक व्यतीत होगा गेहू से शिवलिंग को ढक कर विधिपूर्वक पूजन करें। पूजन आरती पूर्ण होने के बाद गेहू जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दे | आपका शुभ रंग रहेगा भूरा और आपका शुभ अंक रहेगा 3 । AAJ KA RASHIFAL 27 December 2021 in Hindi
कुंभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है अतः आज आपको कोई भी risky या नए कार्य की शुरुआत से बचना चाहिए। आज के दिन जानवरों से सावधान रहें क्योंकि जानवरों से चोट लग सकती है। किसी गुप्त शत्रु की वजह से आज आपको मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा इसीलिए अपने मनोबल को बनाए रखें और खुद खड़े रहकर अपने कार्यों को पूर्ण करें। जितना आप strong रहेंगे उतना ही strongly आप अपनी समस्याओं को सुलझा सकेंगे और शत्रुपक्ष आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा। कर्म क्षेत्र में engineering से जुड़े हुए या technical field से जुड़े लोगों को फायदा होगा वहीं उच्च प्रशासनिक पदों से जुड़े हुए अधिकारियों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा और विशेष लाभ की परिस्थितियां लेकर आ रहा है। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है । व्यापार में आप आकस्मिक धन लाभ की परिस्थितियों को पाएंगे और अगर आपने किसी को उधार दे रखा है तो वो आज आपका उधार चुकाकर जाएगा। जल में तिल डालकर शिवलिंग को अच्छे से स्नान कराएं। इसके बाद में काले सफेद तिल भगवान शिव पर अर्पित करें। पूजन के बाद उनकी आरती करें। आपका शुभ रंग रहेगा काला और आपका शुभ अंक रहेगा 7 । AAJ KA RASHIFAL 27 December 2021 in Hindi
मीन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज किसी मित्र के साथ कहीं घूमने जाने का program बन सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ में time बीताने से सबके बीच में अच्छी understanding बनेगी। office में आज किसी सहकर्मी से आपकी दोस्ती हो सकती है। इस राशि के कला से जुड़े हुए लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही फायदेमंद रहेगा। कुछ सुनहरे अवसर आज के दिन आपको प्राप्त होंगे। जरुरी काम योजनाओं के अनुसार पूरे होंगे। अपने ईस्टदेव को प्रणाम करें समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। रोमेंस और रोमांचक जो आकर्षित कर रहा है वह हालांकि आकर्षक है लेकिन आज तर्क में मत जाओ भावनाओं के प्रवाह में मत बहो या परिजनों के साथ आनंद का समय अतः उनके साथ ही आनंदपूर्वक अपना समय व्यतीत करो। शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाएं और पूजन के बाद में इसका दान जरूर करें। आपका शुभ रंग रहेगा golden और आपका शुभ अंक रहेगा 3 |
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/gvtCVbs6M84″ image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]