Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

AAJ KA RASHIFAL 26 December 2021 in Hindi | मेष से मीन Today Horoscope | Dainik /Daily Rashifal – Nidhi Shrimali

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

AAJ KA RASHIFAL 26 December 2021 in Hindi


 

मेष राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। दिन अच्छा है अच्छी खुशखबर आपको प्राप्त हो सकती है परन्तु अपने स्वास्थ का विशेष रूप से ध्यान रखें क्योंकि आज के दिन आपका स्वास्थ डावांडोल रहेगा आपका ध्यान केवल अपने स्वास्थ पर केन्द्रित रहेगा इस वजह से आप अपने weekend को enjoy नहीं कर पाएंगे और दूसरे कोई भी कार्य करने में अपने आपको असमर्थ महसूस करेंगे परन्तु यदि आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो अच्छा आपके लिए यही रहेगा की weekend पर है तो आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान दें और पूरी पूरी rest करें। क्योंकि आज का दिन भले ही आपके लिए खराब होगा आप अपने weekend को enjoy नहीं कर पाएंगे परंतु week day पर आपके काम बाधित न हो उसके लिए आपका स्वस्थ होना बेहद आवश्यक है। आज के दिन थोड़ा सा अपने मन को एकाग्र चित रखे आपका मन बहुत उद्वेलित रहेगा मन में ना ना प्रकार के विचार आ सकते हैं। इसलिए इन विचारों को विराम दें। अपने लिए योग, meditation, प्राणायाम या किसी न किसी बात से अपने आपको busy रखें। आज के दिन धार्मिक ग्रंथों के अध्ययन अध्यापन से आपको मानसिक शांति की प्राप्ति हो सकती है। आज के दिन आपको head से related समस्या से गुजरना पड़ सकता या फिर थोड़ा सा frustration अकेलापन आपके ऊपर हावी हो सकता है इसलिए आज के दिन अकेले ना रहें। अपने मित्रों की संगति ले सकते पारपंरिक सदस्यों की संगति ले सकते हैं जिससे अकेलापन आपके ऊपर हावी नहीं हो सकेगा। गलत मित्रों की संगति बिल्कुल भी न करें क्योंकि वो आपकी गलत आदत को बढ़ावा दे सकते हैं। आपके अंदर अगर कोई frustration है या नकारात्मकता है तो उसको वो support कर सकते हैं। ऐसे मित्रों से जितना हो सके दूर रहने का प्रयास करें। आज के दिन भगवान सूर्य का विधिवत तरीके से पूजन करने से भगवान सूर्य की विशेष कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी आपका शुभ रंग रहेगा क्रीम और आपका शुभ अंक रहेगा। 3। AAJ KA RASHIFAL 26 December 2021 in Hindi

 

This image has an empty alt attribute; its file name is vrishabh-rashi-taurus-300x267.png
वृषभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे अतः आज का दिन विद्यार्थी वर्ग के लिए थोड़ा सा पढ़ाई में ध्यान केन्द्रित करने का है। मन में उथल पुथल मची रहेगी। आपका मन पारिवारिक सदस्यों के साथ में, अपने मित्रों के साथ में, matches खेलने में gadgets में अधिक लगेगा। मन में भटकाव की स्थिति को थोड़ा सा विराम दे । पहले आप एक दृढ़ निश्चय के साथ अपनी पढ़ाई करें और पढ़ाई करने के बाद आप कुछ भी करना चाहते हैं वो कर सकते हैं। आपके मन से एक बोझ खत्म हो जाएगा कि आपने अपना काम नहीं किया और कल आपको teacher से डांट भी नहीं मिलेगी। इसीलिए आज के दिन आपको विशेष रूप से अपनी पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए और सुबह सुबह early morning उठकर अपनी पढ़ाई को खत्म दे । उसके बाद मनचाहे कार्यों को अंजाम दे सकते। आज का दिन आपके लिए धार्मिक ग्रंथों के अध्ययन अध्यापन में गुजरेगा। अगर आप किसी कला के धनी हैं तो आज आप अपना मन कला में लगाएंगे यानि साहित्य जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आप अपने विचार क्षमता का विस्तार करते हुए कुछ अच्छा सोचेंगे। अगर कवि है तो कोई कविता लिखेंगे। लेखक है तो अपनी लेखनी के माध्यम से लोगों को प्रभावित करते हुए दिखाई देंगे। आज आप बहुत शांत रहकर अपने घरवालों के साथ में enjoy करते हुए weekend का आनंद लेंगे। भगवान सूर्य को प्रातः काल जल जरूर चढ़ाएं और आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करने से सूर्य को बल मिलेगा और आपके अंदर आत्मविश्वास और अधिक बढ़ेगा। आज के दिन आपका शुभ रंग रहेगा बैगनी और आपका शुभ अंक रहेगा । 1।

 

This image has an empty alt attribute; its file name is mithun-rashi-gemini-300x267.png
मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेगा अतः आज आपका दिन अच्छा नहीं है। थोड़ा सा संभलकर चलें अपने पारिवारिक सदस्यों से वाद विवाद की स्थितियों से बचें। गुस्सा Frustration आपके अंदर है इसलिए आप अपनी Frustration को अपने परिवार वालों के ऊपर निकालने का प्रयास करेंगे परंतु आप यह भूल जाते हैं कि आपके Frustration का निवारण भी आपके परिवार के पास है। यदि आप शांत रहकर उनसे अपनी समस्याओं को discuss करेंगे तो वो आपको उचित मार्गदर्शन भी प्रदान करेगे और सही सलाह देकर आपको उसका सही हल बताएंगे। इसीलिए आज के दिन अपने मन को थोड़ा सा शांत रखें। कोई भी property से संबंधित लेन देन के कार्य हैं तो उनमें थोड़ी सी सतर्कता रखें। दूरगामी यात्रा से बचें। छोटी यात्राओं पर जाते समय भी traffic नियमों का पालन करना आज के दिन आपके लिए अनिवार्य हो सकता है। इसीलिए आज के दिन आप ऐसे कार्यों में अपने आपको सतर्क रखकर आगे बढ़ें। आज के दिन आपके आध्यात्मिक भावों में वृद्धि होगी और परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा आज के दिन आपके संपन्न हो सकते हैं। पुराने मित्रों से मुलाकात आज आपकी पुरानी यादों को तरोताजा कर जाएंगे। रामायण के बालय कांड का पाठ करने से सूर्य भगवान मजबूत होते है और आपके ऊपर अपनी कृपा दृष्टि सदैव उनकी रहेगी। आज के दिन आपका शुभ रंग रहेगा गहरा नीला और आपका शुभ अंक रहेगा। 2। AAJ KA RASHIFAL 26 December 2021 in Hindi

 

This image has an empty alt attribute; its file name is kark-rashi-cancer-300x267.png

कर्क राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। अतः ज्ञान ह्रास और प्रयास आप अपने चारों ओर लोगों से प्रभावित होंगे और लोगों को ज्ञान बांट कर प्रभावित करने का भी प्रयास करेंगे। यानी सामाजिक कार्यों में आज आपकी भागीदारी बढ़ेगी वही भाई बहन और cousins के साथ आज आप get together के programs plan कर सकते हैं और उनके साथ बिताया हुआ समय आपको refresh करता हुआ दिखाई देगा। आज के दिन आपके किसी ऐसे पुराने मित्र से मुलाकात होगी जो आपके जीवन की दिशा को बदलता हुआ दिखाई देगा। कामकाज में कुछ बाधाएं आज आपके आ सकती है परन्तु आप उन बाधाओं को पार करते हुए अपने लक्ष्य को जरूर हासिल करेंगे। पारिवारिक सदस्यों के कामकाज में भी अच्छी help करते हुए दिखाई देंगे। मन शांत रहेगा आज आप अपने जीवनसाथी से अपने मन की बातों को share करेंगे जिससे आपका मन भी हल्का होगा और जीवनसाथी के साथ में रिश्ते और अधिक मजबूत होते चले जाएंगे। आज के दिन भगवान राम दरबार की विधिवत पूजन करने से भगवान सूर्य की विशेष कृपा प्राप्त होती है। आपका शुभ रंग रहेगा लाल और आपका शुभ अंक रहेगा । 6।

 

This image has an empty alt attribute; its file name is singh-rashi-leo-300x267.png
सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे अतः नए काम की शुरूआत आज आपकी हो सकती है। घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा रख सकते हैं। वहीं घर में मेहमानों का आवागमन रहेगा जिससे घर का माहौल बहुत ही अच्छा होता हुआ दिखाई देगा। आज के दिन आप अपने pending पड़े हुए कामों को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे और ऐसे कार्यों में आपके परिवार का भी आपको भरपूर सहयोग देखने को मिलेगा। आपकी कोई बड़ी इच्छा आज के दिन पूर्ण हो सकती है और इस इच्छा के पूर्ण होने से आपके मन में प्रसन्नता के भाव भी उत्पन्न होंगे। यात्रा आज आपके संपन्न हो सकती है परन्तु जिस उद्देश्य से यात्रा करेंगे उस उद्देश्य में आपको सकारात्मक सफलता प्राप्त होगी। गेहू का दान किसी ब्राह्मण को आज के दिन जरूर करें और यथावत दक्षिणा भी दें। आपका शुभ रंग रहेगा जामुनी और आपका शुभ अंक रहेगा 3 । AAJ KA RASHIFAL 26 December 2021 in Hindi

 

This image has an empty alt attribute; its file name is kanya-rashi-virgo-300x267.png
कन्या राशि – आपकी खुद की राशि में आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण करेगा अतः दिन आपका शानदार रहेगा। बड़ी बड़ी योजनाओं को पूरा करने की कुछ planning आज के दिन आप बना सकते हैं। किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर आप आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे और उनकी दी गई सलाह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। आप नए कारोबार की रूपरेखा आज के दिन बनाएंगे। media से जुड़े हुए लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। किसी बड़े news channel से job offer आज के दिन आपको मिल सकता है। मछलियों को आटे की गोलियां जरुर खिलाएं इससे कारोबार में उन्नति होगी। प्रेम प्रसंगों के लिए आज का दिन अनुकूल बना हुआ है इसलिए प्यार को लेकर गंभीर और सावधान रहें। आज के दिन भगवान श्री राम का विधिवत तरीके से पूजन करने से और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से समस्त समस्याओं से छुटकारा मिलता है। आपका शुभ रंग रहेगा मैरून और आपका शुभ अंक रहेगा 7 । AAJ KA RASHIFAL 26 December 2021 in Hindi

 

This image has an empty alt attribute; its file name is tula-rashi-libra-300x267.png
तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। अतः दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज्यादातर खाने और मदिरापान से बचें। अपने खुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे। आप जो आर्थिक फायदा पहुंचाएंगे या वक्त इस बात को समझने का है गुस्से में आप कुछ अपना नुकसान कर सकते हैं और यह नुकसान आपके लिए बहुत ही ज्यादा समस्याएँ उत्पन्न करेगा इसलिए थोड़ा सा संभलकर रहें। प्यार एक ऐसा अजूबा है जिसे न सिर्फ महसूस किया जाना चाहिए बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। दूसरों को राजी करने की आपकी प्रतिभा काफि ज्यादा फायदा आज के दिन आपको पहुंचाएगी। आज आप अपने जीवनसाथी को प्यार की मदद से जिन्दगी में मुश्किलों को आसान करना समझाएंगे। आज के दिन आप अपने आसपास के लोगों को एक positivity देने का प्रयास करेंगे इससे आपके अंदर भी एक सकारात्मक ऊर्जा आप महसूस करेंगे। नौकरी से जुड़ी कई समस्या से छुटकारा पाने के लिए सूर्य मंदिर में जाकर सूर्य देव को गुलाब के पुष्प जरूर अर्पित करें। आज के दिन आपका शुभ रंग रहेगा golden और आपका शुभ अंक रहेगा 5 ।

 

This image has an empty alt attribute; its file name is vrishik-rashi-scorpio-300x267.png

वृश्चिक राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे अतः आज का दिन विद्यार्थी वर्ग के लिए बहुत ही सावधान रहने का है थोड़ा सा पढ़ाई में ध्यान लगाएं। वित्तीय संबंधी हालात आज के दिन आपके सामान्य बने रहेंगे। राजकीय कार्यों में आज आपकी रूचि बढ़ेगी साथ ही सफलता भी प्राप्त होगी। व्यापार में वृद्धि धन संपदा और शौर्य पराक्रम में भी आज आपके वृद्धि होगी। आज आपको बहुत सारे नए अवसर मिलने की संभावना बनी हुई है। आपकी राशि में नई ऊर्जा का संचार होगा। आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय से आज आपको बचना चाहिए। आपको अपनी संगति पर भी विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। मंदिर में कुछ देर समय बिताए | जीवन में सभी लोगों का सहयोग आपको मिलता रहेगा। आज के दिन लाल गाय को अपने हाथों से गेहूं खिलाने से सूर्य को बल मिलता है। आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी और आपका शुभ अंक रहेगा 9 । AAJ KA RASHIFAL 26 December 2021 in Hindi

 

This image has an empty alt attribute; its file name is dhanu-rashi-saggitarious-300x267.png
धनु राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। मकान संबंधी कार्य पूर्ण होने की संभावना बनी हुई है। नए लोगों से मुलाकात आपकी सफलता को ओर अधिक बढ़ाएगी। महत्वपूर्ण और नई शुरुआत का मौका आज के दिन आपको प्राप्त हो सकता है। कुछ लोगों की भलाई के काम भी आज आप करेंगे और अपने काम में लगे रहेंगे और लक्ष्य पर थोड़ा सा concentration और अधिक आपको आज के दिन बढ़ाना होगा। पारिवारिक मुद्दों में आज शांति से वार्तालाप करके उन मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करें तभी वे मुद्दे आपके लिए सुलझेंगे और बहुत ही सकारात्मक परिणाम भी आपको उसमे प्राप्त होंगे। शिवलिंग पर बेलपत्र आज के दिन जरूर चढ़ाएं। इससे रिश्तों में मजबूती आएगी। शिवलिंग पर लाल चंदन का तिलक लगाने से धन लाभ मिलेगा और आर्थिक समस्याएं दूर होंगी। आज के दिन आपका शुभ रंग रहेगा बादामी और आपका शुभ अंक रहेगा। 3।

 

This image has an empty alt attribute; its file name is makar-rasi-capricorn-300x267.png
मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। दिन आपके लिए बहुत अच्छा बना हुआ है। दोस्तों के साथ में घूमने जाने का plan आज आपका बन सकता है। पैसों को लेकर किसी प्रकार का विवाद आज के दिन आपके घर में हो सकता है इसलिए ऐसे वाद विवाद की स्थतियो से जितना हो सके बचें। वित्तीय मामलों में थोड़ी सी सावधानी रखें। आज के दिन आपके अटके हुए सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। पारिवारिक सदस्यों के कार्यों में भी आज आप help करते हुए दिखाई देंगे। घर में बहन और बुआ के आगमन से घर का माहौल बहुत ही अच्छा होता हुआ दिखाई देगा। कोई बड़ा निर्णय आज आप अपने future के लिए ले सकते है वही आज के दिन विद्यार्थी वर्ग को मनचाही सफलता के योग मिल रहे हैं। यदि आपने online कहीं कोई job के लिए applied किया है तो आज वहां से जवाब आने की संभावना भी बनी हुई है। 7 गुलाब के फूल भगवान सूर्य को अर्पित करने के बाद में या फूल लाल कपड़े में लपेटकर धन स्थान पर रख दें। ऐसा करने से धन संचय बढ़ता है। आज के दिन आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी और आपका शुभ अंक रहेगा 9 ।

 

This image has an empty alt attribute; its file name is kumbh-rashi-aquarius-300x267.png
कुंभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे अतः आज का दिन व्यस्तता से बीतेगा आज के दिन आपके छोटे छोटे कामों में आपको बाधाएं उत्पन्न होंगी। परन्तु पारिवारिक सदस्यों की सहायता से आप इन बाधाओं को दूर कर लेंगे। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें जो कि आपके पड़ोसी सहकर्मी या फिर आपके रिश्तेदार हो सकते है वे आपके किसी न किसी प्रकार से कार्य में व्यवधान डालेंगे और आपकी छवि को खराब करने का प्रयास करेंगे। अतः आज के दिन आपको खुद खड़े रहकर अपने कार्यों को पूर्ण करना है किसी मिथ्या बातों और बहकावे में आज के दिन बिल्कुल भी न आएं। इससे आप अपने रिश्तों को और अधिक बिगाड़ सकते है। इसीलिए आज के दिन ऐसे मामलों में थोड़ा सा सतर्क रहें। आज के दिन आपकी प्यारी सी मुस्कुराहट आपके जीवन साथी के समस्याओं को दूर करेगी या उनके भार को हल्का करेगी। आज के दिन आप थोड़ा सा समय अपने love partner के साथ भी बिताते हुए दिखाई देंगे। पीपल के पत्ते पर मनोकामना लिखकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इससे आपकी मनोकामना जरूर पूर्ण होगी। आज के दिन आपका शुभ रंग रहेगा silver और आपका शुभ अंक रहेगा। 8। AAJ KA RASHIFAL 26 December 2021 in Hindi

 

This image has an empty alt attribute; its file name is meen-rashi-pieces-300x267.png
मीन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः बहुत लंबे time से जो समस्या आपके जीवन में चल रही थी उस समस्या से आज आपको छुटकारा मिल जाएगा। आज का दिन आप अपने जीवनसाथी के साथ में रोमांटिक पल बिताने में बिताएंगे और इन पलों को सुनिश्चित करने के लिए आप हर संभव प्रयास और planning करते हुए दिखाई देंगे। आज आपको छोटा मोटा surprises भी उनके लिए plan कर सकते हैं। आज के दिन आपके पिकनिक पर जाने का program बन सकता है। पारिवारिक माहौल बहुत ही आपके लिए अनुकूल रहेगा। संतान आपकी आज्ञा में रहेगी और आपके कार्यों में भी आपकी मदद करती हुई दिखाई देगी वही आज के दिन कलाकारों को मान सम्मान की प्राप्ति होगी। social media पर आज आप viral होते हुए या आपके comment videos viral होते हुए दिखाई देंगे। आज आप की कोई खोई हुई वस्तु आपको पुनः प्राप्त हो जाएगी जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। भगवान सूर्यदेव और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ जरूर करें। आज के दिन आपका शुभ रंग रहेगा blue और आपका शुभ अंक रहेगा4 । AAJ KA RASHIFAL 26 December 2021 in Hindi

[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/CH8kykgfkwU” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

 

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *