[vc_row][vc_column][vc_column_text]
AAJ KA RASHIFAL 22 December 2021 in Hindi
मेष राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन आपके लिए मिलेजुले प्रभावों के साथ में आगे बढ़ेगा। कुछ काम जो कि आपके अटक सकते हैं इसलिए नए और risky कामों से आज के दिन आपको बचना चाहिए। financial condition थोड़ी सी fluctuate से भरी रहेगी इसके लिए अपना बजट देख कर तोल मोल कर चले किफायत से चलें तो आपके लिए बेहतर रहेगा वरना आपको किसी से उधार लेकर अपना काम चलाना पड़ सकता है। नए वाहन भी खरीदारी से आज के दिन बचें और दूरगामी यात्रा से भी आज के दिन आपको बचना चाहिए। आज के दिन मां के साथ में तालमेल बनाकर चलें। क्योकि किसी बात को लेकर आप दोनों के बीच में मनमुटाव की स्थतिया उत्पन्न हो सकती है इसलिए थोड़ा संभल कर रहे वाक्यों पर थोड़ा सा ध्यान दें और शब्दों को तोल मोल कर इस्तेमाल करें। property से संबंधित कोई भी लेनदेन के कार्य हैं तो उनमें आज के दिन सावधानी रखना आवश्यक है क्योंकि ऐसे कार्यों में आपके साथ fraud हो सकता है इसलिए कोई भी paper sign करने जा रहे तो पहले उस paper को पढ़ें। उसके बाद में उस पर sign करें। आज का दिन नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। नौकरी में आप अच्छी उन्नति और प्रगति करेंगे और आपकी मेहनत से आपके अधिकारी प्रसन्नचित्त नजर आएंगे। आज के दिन व्यापारी वर्ग को भी अच्छा खासा लाभ अपने व्यापार में देखने को मिलेगा। व्यापार में आ रही कोई बड़ी समस्या का हल आज के दिन आपको प्राप्त हो जाएगा। दिन आपके लिए mix result लेकर आ रहा है इसलिए आज के दिन भगवान श्री गणेश पर अभिषेक जरूर करें और केसर मिले हुए दूध से अभिषेक करने से आपकी आर्थिक स्थिति उन्नत होगी और धन लाभ के स्थतिया आपको अपने जीवन में देखने को मिलेगी। आज के दिन आपका शुभ रंग रहेगा क्रीम और आपका शुभ अंक रहेगा 3 | AAJ KA RASHIFAL 22 December 2021 in Hindi
वृषभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज आपका दिन पराक्रम से भरा रहेगा। भाई बहनों का साथ और सहयोग प्राप्त होगा। राजनैतिक के क्षेत्र में आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। कोई काम आपके राजनैतिक से जुड़े है और वे अटक रहे हैं तो उन कामों में आ रही बाधाएं आज के दिन दूर हो जाएगी। life partner के साथ में खटपट का माहौल उत्पन्न हो सकता है। व्यापारी वर्ग को कोई भी risky काम करने से आज के दिन बचना चाहिए वहीं आपके साझेदार के साथ में आपको आज के दिन व्यापार में tuning बनाकर चलना होगी वरना आपकी साझीदारी आज के दिन खतरे में पड़ सकती है। management से related अगर कोई लोग job कर रहे हैं तो उन्हें आज के दिन थोड़ा सा अपने कार्यों में ज्यादा efforts डालने पड़ेंगे परंतु आप जो भी प्रयास कर रहे हैं उन प्रयासों को और अधिक तेज कर दीजिए आपको सफलता जरूर हासिल होगी। आज के दिन भगवान श्री गणेश को दूर्वा 11 गांठ हल्दी लगाकर चढ़ाने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती है। आपका शुभ रंग रहेगा बैंगनी और आपका शुभ अंक रहेगा। 1। AAJ KA RASHIFAL 22 December 2021 in Hindi
मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा अतः आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। पारिवारिक सुख आपको भरपूर मिलेगा वहीं कुटुम्ब में भी आपका मान सम्मान बढ़ेगा। घर में रिश्तेदारों का आवागमन रहेगा जिससे घर का माहौल खुशनुमा होता दिखाई देगा। कुटुम्ब से कोई समाचार आज के दिन आपको प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। आज के दिन आप वाणी से सबको मोहित करते हुए नजर आएंगे और वाणी से ही आपके अटके हुए काम द्रुत गति से आज के दिन सम्पन्न हो जाएंगे। जीवनसाथी के नाम से यदि आपने कोई भी investment किया तो आज उसमें अच्छे लाभ की परिस्थितियां भी आपको देखने को मिलेगी। life partner के नाम से अगर आप कोई भी काम आज के दिन करने जा रहे हैं तो उस काम में आपको बहुत ही लाभदायक परिणामों की प्राप्ति होगी। आज के दिन आपका भाग्य आपका साथ देगा। जो काम आपके अटक गए हैं वो आपके भाग्य की मदद से पूर्ण हो जाएंगे परन्तु आपको कर्म प्रधान भी रहना पड़ेगा। यदि आप अपने काम में लापरवाही की और केवल भाग्य के भरोसे अपने जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास किया तो आपका सही समय भी आपके लिए कुछ भी शुभ लेकर नहीं आएगा इसलिए थोड़ा सा आलस्य को त्यागकर अपने कामों में continuously से आगे बढ़िए। आज के दिन अगर काम लगातार बिगड़ रहे है और नहीं बन पा रहे है तो भगवान श्री गणेश को संकट नाशक स्त्रोत का पाठ करने से आपकी सभी बाधाएं दूर हो जाएगी। आज के दिन आपका शुभ रंग रहेगा नीला ओर आपका शुभ अंक रहेगा। 2।
कर्क राशि – आपकी राशि में आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज आपका व्यक्तित्व बहुत आकर्षक रहेगा परंतु आपके decision making थोड़ी सी weak होती हुई दिखाई देगी। कोई भी काम करें तो थोड़ा सा decision लेने में आपको सावधानी रखनी पड़ेगी क्योंकि गलत decision आपके काम में नकारात्मक परिणाम लेकर आ सकता है। आज के दिन आप अपने पारिवारिक सदस्यों की सलाह लेकर जो भी काम करेंगे उसमें निश्चित तौर पर आप सफलता प्राप्त करेंगे इसलिए कोई भी काम करने जा रहा तो पहले उनकी सलाह लेना आपके लिए अति आवश्यक है। आज के दिन आप share market lottery में अच्छा लाभ प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे काम में आ रही बाधाएं दूर होगी और काम निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे एवं आपके पिता की सहायता से कुछ विशेष लाभ की परिस्थितियां भी आपको देखने को मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों के promotion और increment के Chances आज के दिन बन गए हैं। जीवनसाथी के साथ कुछ खटपट का माहौल हो सकता है। love relationship में breakup की संभावना बनी हुई है। थोड़ा सा सावधान और सतर्क होकर जरूर चलें। आज के दिन आपको रामायण के किस किन्डा कांड का पाठ जरूर करना चाहिए इससे आपके बुध को बल मिलेगा और आपके काम निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। आपका शुभ रंग रहेगा पीला और आपका शुभ अंक रहेगा 6 ।
सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे अतः आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रह सकता है। इसलिए अपने खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण करके चलने की आवश्यकता है। आज के दिन आपके पारिवारिक सदस्यों को आपको विशेष सहयोग प्राप्त होगा। आध्यात्मिकता से आप परिपूर्ण रहेंगे और आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रूचि और अधिक बढ़ती हुई चली जाएगी। आज के दिन खर्च की प्रवृति अधिक हो सकती है इसीलिए अपने बजट को देखकर चलें। व्यापारी वर्ग को कोई भी risky और नया काम शुरू नहीं करना चाहिए। वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिए भी आज का दिन थोड़ा सा कम concentration से आगे बढ़ने का है इसलिए अपने concentration को बनाए रखें। एक काम को अधूरा छोड़कर दूसरे काम की शुरुआत बिल्कुल भी न करें। पहले एक काम को पूर्ण करने के बाद ही आपको कोई भी दूसरा काम हाथ में लेना चाहिए ये बात आपको विशेष रूप से ध्यान रखनी है तभी आप आज के दिन अपने कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न कर पाएंगे। गाय को आज के दिन हरा चारा जरूर खिलाएं और गौ शाला में अपनी सेवा जरूर दें। इससे आपके जीवन में आ रही समस्या दूर हो जाएगी और व्यापार में अच्छी उन्नति और तरक्की करते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन आपका शुभ रंग रहेगा जामुनी और आपका शुभ अंक रहेगा 3 । AAJ KA RASHIFAL 22 December 2021 in Hindi
कन्या राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण करेगे अतः आज का दिन आपके लिए आकस्मिक धन लाभ की परिस्थितियां लेकर आया है। कोई भी आप सफेद चीजों से related काम कर रहे हैं तो उसमें आपको बहुत ही अच्छा लाभ प्राप्त होने की संभावना बनी हुई है। यदि आपने किसी को उधार दे रखा है तो वो आज स्वतः ही आपका उधार चूका कर जाएगा जिससे आपके मन में confidence और प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। आज आप अपने व्यापार के विस्तार की योजना भी अपने परिवार वालों के साथ में discuss करते हुए दिखाई देंगे। किसी सामाजिक समारोह में आप अपने परिवार के साथ में हिस्सा ले सकते हैं। आप के level और circle दोनों ही आज के दिन up होता हुआ दिखाई देगा। भाग्य थोड़ा सा आपसे रूठा हुआ है इसलिए आपको कर्म प्रधान बनने की आवश्यकता है। जो युवक युवतियां नौकरी की तलाश कर रहे है आज वो तलाश फिर से जारी रहेगी और आपको एक instability आज के दिन life में देखने को मिलेगी। आज के दिन भूरी वस्तुओं का दान जरूर करें। इससे नौकरी में आ रही बाधाएं दूर होंगी। शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से धन संबंधी समस्याओं का भी निवारण आज के दिन आपके जीवन में हो जाएगा। आज के दिन आपका शुभ रंग रहेगा मेहरून आपका शुभ अंक रहेगा 7 | AAJ KA RASHIFAL 22 December 2021 in Hindi
तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है अतः आज के दिन काम काज में थोड़ी सी व्यस्तता अधिक रहेगी परंतु काम में कुछ decisions आज आपके गलत निकल सकते हैं। इसलिए उन decisions के पीछे आपको guilty feel नहीं करना है बल्कि आप उन गलतियों को सुधारने का प्रयास करें और ऐसा मन बनाएं ताकि ये गलतियां आपके जीवन में repeat ना हो। आज के दिन आपको अपने पिता का बहुत अच्छा मार्गदर्शन और साथ देखने को मिलेगा और आपको हर कदम पर guide करेगे जिससे आपके self-confidence में जो कमी आ गई है वो दूर हो जाएगी और आप फिर से confident होते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन आप अपने staff में कुछ बदलाव कर सकते हैं और यह change आपके लिए सकारात्मक साबित होगा वही धनलाभ की संभावनाएं भी आज के दिन बन रही है। भूमि भवन वाहन जैसे सुखों में आज के दिन आपके वृद्धि होगी बुध की अगर आपको महादशा चल रही है तो शिवलिंग पर हरे मूंग चढ़ाने से बुध ग्रह को बल मिलेगा। आपका शुभ रंग रहेगा गोल्डन और आपका शुभ अंक रहेगा 5। AAJ KA RASHIFAL 22 December 2021 in Hindi
वृश्चिक राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके लिए बहुत ही भाग्यवर्धक रहेगा धर्म कर्म के कार्यों से आप जुड़ेंगे। आप जो भी काम हाथ में लेंगे उस काम को पूरा करके ही दम लेंगे। एक जिद सी आज के दिन आपके अंदर देखने को मिलेगी और ये जिद ही आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। आज के दिन आप अपने मित्रों के साथ में अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं और उनके साथ आप अपने कुछ मुद्दों को discuss करेंगे और उसका कोई सटिक हल आपके discuss से आपको मिलता हुआ दिखाई देगा। जीवनसाथी के साथ अगर बहुत लंबे time से खींच तान चल रही है तो आज अलगाव की स्थतिया बढ़ सकती है और रिश्ता टूट सकता है इसलिए थोड़ा सा सावधान रहकर अपने दाम्पत्य जीवन में आगे बढ़ें। कोई misunderstanding है तो बातचीत के द्वारा उसका हल निकाला जा सकता है अगर अथक प्रयासों के बाद भी आपको result नहीं मिल रहा है तो छोटे लघु नारियल जो होते है उनके 11 नारियल की माला बनाकर भगवान गणेश के मंदिर में अर्पित करने से आपको लाभ प्राप्त होगा। आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी और आपका शुभ अंक रहेगा 9 ।
धनु राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है अतः आज आप अपने दृष्टिकोण को थोड़ा सा सकारात्मक रखें। हर व्यक्ति के लिए negativity लाना आपके कामों में और आपके जीवन में भी नुकसान की स्थितियां ला सकता है। आप आज के दिन अकेले अपने आपको महसूस करेंगे। आत्म मंथन की तरफ थोड़ा आगे बढ़ें। हो सकता है कि आपके व्यवहार की वजह से लोग आपसे दूर जा रहे। इसीलिए अपने व्यवहार का मूल्यांकन आपको करना बेहद आवश्यक है। आज के दिन अपने कार्यों को किसी और के भरोसे न छोड़ें वरना आपके कामों में नुकसान की स्थतिया देखने को मिल सकती है इसलिए खुद खड़े रहकर अपने कार्यों को पूर्ण करें। जरूरत से ज्यादा भावुक न होकर अपने निर्णय को थोड़ा सा practical ही लें। अगर आपने किसी और पर जरूरत से ज्यादा विश्वास किया तो वो आपको धोखा दे सकता है और आपका विश्वास धोखे में बदल सकता है इसलिए थोड़ा सा उस मामले में भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। जानवरों से थोड़ा सा सावधान रहें क्योंकि जानवरों से चोट लगने की संभावना बनी हुई है। व्यापारिक स्तर पर श्री गणेश जी और श्रीयंत्र की स्थापना करने से व्यापार में अच्छी तरक्की मिलती है | आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी और आपका शुभ अंक रहेगा 3 | AAJ KA RASHIFAL 22 December 2021 in Hindi
मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेगा। अतः आज का दिन आपके दाम्पत्य सुखों में वृद्धि करेगा। जीवनसाथी के साथ एक बेहतर tuning से आप आगे बढ़ते हुए दिखाई देंगे। व्यापारी वर्ग के लिए भी आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। व्यापार में उतार चढ़ाव जो अब तक बना हुआ था अब स्थिरता आज आपको प्राप्त होगी। थोड़ा सा और अधिक consideration आपको व्यापार में लगाना चाहिए। तब आप अपने व्यापार में चमत्कारिक positive changes देखेंगे। आज के दिन आपके मित्रों की सहायता से आपकी कोई बड़ी समस्या का हल निकल जाएगा। कलाकारों के लिए आज का दिन प्रतिदिन दायक रहने वाला है। मदार की जड़ को अभिमंत्रित करके धन स्थान पर रखने से धन संचय में वृद्धि होती है। आपका शुभ रंग रहेगा सफेद और आपका शुभ अंक रहेगा 9।
कुंभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है अतः आज का दिन आपके लिए तोल मोल कर आगे बढ़ने का है गलत संगति से थोड़ा सा बचे गलत लोगों की पहचान करना आपको आना चाहिए क्योंकि आज ऐसे कुछ गलत लोग आपके जीवन में जुड़कर आपको बर्बाद करने का प्रयास कर सकते हैं। आज के दिन कार्यस्थल में आपके अटके हुए काम निर्विघ्न संपन्न होंगे। technical field से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। पुलिस प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा और उन्नति दायक रहेगा। आपको अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा और आप लंबे time से यदि आपका promotion अटका हुआ है तो आज के दिन आपके अटकाव की स्थतिया खत्म हो जाएगी। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है अच्छे लाभ की स्थतिया आप अपने व्यापार में ग्रहण करते हुए दिखाई देंगे। कोई योजना जो बहुत कारण पहले आपने शुरू की थी उसमें अच्छा खासा लाभ आज के दिन आपको प्राप्त होगा गणेश सहस्त्र नाम का जाप करने से समस्त पापों का शमन हो जाता है। आपका शुभ रंग रहेगा सिल्वर और आपका शुभ अंक रहेगा 8 । AAJ KA RASHIFAL 22 December 2021 in Hindi
मीन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेगा अतः आज का दिन संतान सुख में वृद्धि करेगा। यदि आप संतान सुख से वंचित हैं तो आज के दिन उस संदर्भ में आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। आज के दिन संतान से संबंधित कोई भी समस्या, चिन्ता आपके मन में चल रही है चाहे उसके career को लेकर हो तो वो चिंता खत्म हो जाएगी। आज के दिन आपको अपने कार्यक्षेत्र में भी उन्नति और तरक्की देखने को मिलेगी जो युवक युवतियां नौकरी की तलाश कर रहे उनकी वो तलाश आज के दिन खत्म हो जाएगी। भाग्य आपका साथ देगा और धर्म कर्म के कार्यों में आज आपकी प्रवृति और अधिक मजबूत होती हुई दिखाई देगी 7 हल्दी की गांठ को आपको विधिवत तरीके से पूजा करके पीले कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रखने से धन में वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिति और अधिक सुदृढ़ होती चली जाएगी। आज के दिन आपका शुभ रंग रहेगा हरा और आपका शुभ अंक रहेगा 4 । AAJ KA RASHIFAL 22 December 2021 in Hindi
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/iDCloggMt_4″ image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]