[vc_row][vc_column][vc_column_text]
AAJ KA RASHIFAL 2 JANUARY 2022 in Hindi
मेष राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण करेगा। अतः आज का दिन आपके लिए बहुत ही विशेष और अच्छा रहेगा। लाभदायक परिस्थितियां आपके जीवन में देखने को मिलेगी हालांकि कठिनाइयां पग पग पर जरूर आएगी क्योंकि सूर्य चंद्र का जो अमावस्या योग बन रहा है उस वजह से थोड़ी सी परेशानियां आपको देखने को मिल सकती है परन्तु आप अपने कर्म के दम पर, अपने भाग्य को अपने favor में करेंगे और लाभ की स्थतियो को अपने जीवन में उत्पन्न करेंगे। आज के दिन आपके धार्मिक जीवन की शुरूआत होगी यानी आपके अंदर धार्मिक भावना ओत प्रोत होती हुई दिखाई देगी और आप कुछ धार्मिक अनुसंधानों से धार्मिक कार्यक्रमों से अपने आप को जोड़ेंगे। सामाजिक कार्यक्रमों में भी आपकी भागीदारी देखने लायक रहेगी। out of way जाकर लोगों की सहायता करेंगे | जिससे आपको आत्मिक संतुष्टि की भी प्राप्ति होगी। आज के दिन शाम को आप अपने मित्रों के साथ में कुछ मौज मस्ती में समय व्यतीत करेंगे और अपनी पुरानी यादों को तरोताजा करते हुए दिखाई देंगे। मेष राशि वाले जातकों का स्वामी मंगल होता है अतः इन्हें अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा ब्लू और आपका शुभ अंक रहेगा। 1। AAJ KA RASHIFAL 2 JANUARY 2022 in Hindi
वृषभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके लिए थोड़ा सा टफ रहने वाला है | कामों में कुछ दिक्कतें परेशानियां जरूर आएगी पर उसके बावजूद आप अपनी लगन से अपने कार्यों को पूर्ण कर ही लेंगे पर आज के दिन सोच समझकर नए कार्य की शुरुआत करें। किसी भी risky या फिर कोई ऐसा कार्य जो कि आपको थोड़ा सा टफ लग रहा है या उलझा हुआ लग रहा है। उस कार्य में हाथ न डालें। आज के दिन कोई भी बड़े निवेश से बचें। stock market and lottery जैसे कार्यों से थोड़ा सा दूर रहें। आज के दिन धर्म कर्म के कार्यों से जुड़ेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा थोड़ा सा जानवरों से भी सावधान रहें क्योंकि जानवरों से चोट लग सकती है। ससुराल के रिश्तों में तालमेल बनाकर चलें क्योंकि आज के दिन तालमेल बिगड़ सकता है। इस राशि के जातकों के स्वामी है शुक्र यानि वृषभ राशि वाले लोगों को छह मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा silver और आपका शुभ अंक रहेगा। 8।
मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे | अतः दाम्पत्य जीवन में कभी कभी मनमुटाव की स्थिति आज के दिन देखने को मिलेगी। खट्टी मीठी नोकझोंक आपके प्यार में वृद्धि ही करेगी पर व्यापारी वर्ग को आज के दिन सोच समझ कर अपने व्यापार में आगे बढ़ना है | दिन बहुत ही अच्छा है। अगर सही decision लिया तो दिन आपके लिए बहुत ही सकारात्मक रहेगा परंतु एक गलत decision आपके दिन को उल्टा कर सकता है इसीलिए आज के दिन सोच समझकर निर्णय न लें। अपनी निर्णय क्षमता का विकास करने का प्रयास करें। जरूरत से ज्यादा लोगों को पूछना या उनसे सलाह लेना आज के दिन आपके कार्यों में बाधा डाल सकता है। नुकसान की स्थतिया दिलवा सकता है। इसीलिए केवल स्वयं के बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करते हुए आज अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ें। नौकरीपेशा लोगों के लिए काम का Burden थोड़ा सा अधिक हो सकता है। वहीं कलाकारों के लिए आज का दिन प्रसिद्धि दायक रहेगा। आज आपकी कोई खोई हुई वस्तु आपको पुनः प्राप्त होने से आपके मन में प्रसन्नता के भाव भी उत्पन्न होंगे। मिथुन राशि का स्वामी होता है बुध | इस राशि के जातकों के लिए हर क्षेत्र में लाभ मिलने की संभावना अधिक बढ़ जाती है और इसके लिए आपको चार मुखी रुद्राक्ष अपने गले में धारण करना चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी और आपका शुभ अंक रहेगा 9 । AAJ KA RASHIFAL 2 JANUARY 2022 in Hindi
कर्क राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छटे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। रोग और शत्रु दोनों ही आप पर प्रबल होने का प्रयास करेंगे। इसलिए आज के दिन अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखें और अपने शत्रुओं के प्रति थोड़ा सा सतर्क हो जाएं। बहुत ज्यादा Easy होकर चलना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। भावुकता को थोड़ा सा त्यागें practical life में practical होकर चलने से ही आपको फायदा होगा। आज के दिन गलत मित्रों की संगति से भी बचें | जो कि आपको पद भ्रष्ट करने का प्रयास करेंगे। इसलिए ऐसे मित्रों से जितना हो सके दूर रहें। कार्य क्षेत्र में रुपए पैसे से संबंधित कार्यों में थोड़ी सी सजगता रखें। ऐसे कार्यों को खुद खड़े रहकर संपन्न करें। मातृपक्ष से आज आपको विशेष सहायता मिलने की संभावना बनी हुई है। कर्क राशि के स्वामी है चन्द्रमा। अतः इनके लिए दो मुखी रुद्राक्ष पहनना शुभ माना जाता है। आपका शुभ रंग रहेगा बादामी और आपका शुभ अंक रहेगा 3 ।
सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके लिए बहुत ही बढ़िया आत्ममंथन और साहित्य में आगे बढ़ने का रहेगा | यानि अगर आप में कोई भी कला है तो आप उस कला से प्रसिद्धि प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन छात्रों को पढ़ाई में एकाग्रचित होकर आगे बढ़ना पड़ेगा क्योंकि कुछ distraction आपके पढ़ाई में जरूर आएंगे पर आप केवल अपने गोल की तरफ ध्यान दें और अपने गोल को achieve करने का प्रयास करें तभी आप निश्चित रूप से सफलता प्राप्त कर पाएंगे। आज का दिन कार्यक्षेत्र में कुछ विशेष संभावनाओं से भरा है। कुछ बड़ी जिम्मेदारी आज के दिन आपको मिल सकती है पर आप अपने बुद्धिबल और चातुर्य से इन जिम्मेदारियों को निभाते हुए और इसमें उत्तम परिणाम की प्राप्ति करते हुए दिखाई देंगे। सिंह राशि के स्वामी हैं सूर्य अतः इन्हें रुद्राक्ष में सर्वोत्तम रुद्राक्ष यानी एक मुखी रुद्राक्ष को अपने गले में धारण करना चाहिए। वैसे भी यदि government job में कुछ बाधा उत्पन्न हो रही है तो एकमुखी रुद्राक्ष आपके लिए विशेष लाभदायक सिद्ध हो सकता है। आपका शुभ रंग रहेगा golden और आपका शुभ अंक रहेगा 5 । AAJ KA RASHIFAL 2 JANUARY 2022 in Hindi
कन्या राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके पारिवारिक दिक्कतों को थोड़ा सा बढ़ा सकता है। आज के दिन परिवार में अपने व्यवहार को थोड़ा सा संयमित रखें और जरूरत से ज्यादा किसी को सलाह देने का प्रयास न करें। यदि घर में दो बड़े लोग आपस में वाद विवाद कर रहे हैं तो ऐसे बड़ों के बीच में आकर कुछ भी बोलना आपके लिए आज के दिन नुकसान दायक साबित हो सकता है। आज का दिन आपके लिए Property से संबंधित कार्यों में भी सतर्कता रखने का है। वैसे किसानों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा। कृषि में यानि फसल में आपको अपना मनोवांछित फल आज के दिन प्राप्त हो जाएगा। जो पशुपालन, दूध, डेरी, से related काम कर रहे है तो उन सभी के लिए भी आज का दिन बहुत ही अच्छा और उत्तम परिणामों से भरा रहेगा। आज के दिन आपकी कोई भी दूरगामी यात्रा होने वाली है तो उस यात्रा को अगर आप postpone कर सकते हैं तो postpone करें और अगर नहीं कर सकते हैं तो केवल कम से कम खुद drive करके न निकलें। आज के दिन सोचे समझे कार्य आपके पूर्ण नहीं हो पाएंगे। परंतु निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आने वाला समय आपके लिए उत्तम परिणाम दायक रहेगा। बुध कन्या राशि के स्वामी हैं अतः इस राशि के जातकों को गणेश रुद्राक्ष को अपने गले में धारण करना चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा पीच और आपका शुभ अंक रहेगा। 1।
तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके लिए पराक्रम से भरा रहेगा। भाई बहनों का बहुत अच्छा साथ और सहयोग आज के दिन आपको प्राप्त होगा। आपके काम उनकी सहायता से निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। व्यवसाय में आप अच्छी उन्नति और तरक्की करते हुए दिखाई देंगे। रोजमर्रा के लाभ का graph भी आज के दिन बढ़ता हुआ दिखाई देगा | स्वास्थ के प्रति थोड़ा सा सजग रहें। अपने खान पान और अपने वजन का विशेष रूप से ध्यान रखें। तुला राशि के स्वामी है शुक्र अतः इस राशि के जातकों को 6 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से अच्छा स्वास्थ लाभ मिलता है और जीवन में आप अच्छी उन्नति और तरक्की करते हैं। आपका शुभ रंग रहेगा मैरून और आपका शुभ अंक रहेगा 7 । AAJ KA RASHIFAL 2 JANUARY 2022 in Hindi
वृश्चिक राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके लिए धन संपदा की प्राप्ति करवाएगा। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद आज के दिन आपके खत्म हो जाएंगे। वहीं वाणी से आप सबको मोहित करते हुए नजर आएंगे। आपके काम जो अटके हुए और रुके हुए थे वो आज निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। भूमि, भवन, वाहन जैसे सुखों की आज के दिन आप प्राप्ति करेंगे। आज के दिन अधिकारी भी आपसे प्रसन्नचित नजर आएंगे। नौकरीपेशा युवक युवतियों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। व्यवसाय में आप अच्छी Growth करते हुए दिखाई देंगे और आज के दिन आपको अपनी आशाओ से भी ऊपर कोई बड़ा order मिलने की संभावना बनी हुई है। इस राशि के जातकों के स्वामी हैं मंगल। अतः क्षेत्र में मनचाही सफलता प्राप्त करने के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष आपको जरूर धारण करना चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा पीला और आपका शुभ अंक रहेगा 3 ।
धनु राशि – आपकी खुद की राशि में आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज के दिन confuse होकर कोई भी decision न लें। अगर confuse की स्थिति है तो आज के दिन आप अपने घर के पारिवारिक सदस्यों से सलाह ले सकते हैं। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर लें। आज के दिन थोड़ा सा frustration अकेलापन आप पर हावी रहेगा पर अपने आपको किसी न किसी कार्य में संलग्न करें ताकि अकेलापन आपको महसूस ना हो और आप आज के दिन depression का शिकार न हो जाए। आज के दिन पारिवारिक सदस्यों के साथ बैठकर अपने मन की बातों का खुलासा करें। वो आपकी बातों को समझेंगे और आपकी समस्याओं का कोई न कोई उचित हल भी आज के दिन निकल ही आएगा। आज धार्मिक प्रवृति से ओत प्रोत रहेंगे और किसी धार्मिक ग्रंथ के अध्ययन अध्यापन में आपकी रूचि और अधिक बढती हुई दिखाई देगी। धनु राशि के स्वामी हैं गुरु अतः इस राशि के जातकों को पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए इससे समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होगी। वहीं किस्मत आपका साथ देने लगेगी। आपका शुभ रंग रहेगा काला और आपका शुभ अंक रहेगा 6 । AAJ KA RASHIFAL 2 JANUARY 2022 in Hindi
मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रह सकता है। इसलिए अपने खर्चों को थोड़ा संयमित रखें। आज के दिन आप कोई भी कार्य करने जा रहे हैं तो थोड़ा सा सोच समझ कर उस कार्य में आगे बढ़ें। आप अपने अधिकारों की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरेंगे। इस वजह से आज के दिन आपको उनसे डांट भी सुनने को मिल सकती है। आज के दिन दूरगामी यात्रा से बचें क्योंकि यात्रा आपके लिए सुखद और मंगत नहीं है। आज के दिन अपने सामान का विशेष रूप से ध्यान रखें क्योंकि आपकी कोई प्रिय वस्तु आज के दिन खो सकती है। आज का दिन व्यापारी वर्ग के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। कुछ बाहरी लाभ की संभावना आज के दिन बन रही है। । मकर राशि के स्वामी है शनि अतः अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए आपको सात मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। इससे आपके सभी बिगड़े काम भी बनने लगेंगे। आपका शुभ रंग रहेगा नीला और आपका शुभ अंक रहेगा। 2।
कुंभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके लिए आकस्मिक धन लाभ की परिस्थितियां लेकर आएगा। नौकरीपेशा लोगों को आगे बढ़ने के कई अच्छे मौके आज के दिन प्राप्त होंगे। व्यवसायी वर्ग के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा। अपने व्यापार के विस्तार की योजनाएं आज के दिन आप बनाएंगे। दामाद भाई और पारिवारिक सदस्यों की सहायता से आज आपको आर्थिक लाभ मिलने की संभावना बनी हुई है। समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। circle और level बढ़ता हुआ दिखाई देगा। आज के दिन आपके अटके हुए सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। personality में चार चांद लगेंगे और लोग आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों को करने का प्रयास करेंगे। कुंभ राशि के जातकों को मनचाही सफलता यदि अपने जीवन में प्राप्त करनी है और आपको अपने जीवन में आ रही सभी बाधाओं को दूर करना है तो आपको सात मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा बैंगनी और आपका शुभ अंक रहेगा। 1। AAJ KA RASHIFAL 2 JANUARY 2022 in Hindi
मीन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः कर्म पथ पर आगे बढ़ते चले जाएं। कठिनाइयां जरूर आएगी परंतु आपके पिता के मार्गदर्शन से आज आप अपनी सभी कठिनाइयों से निकलकर अपने लक्ष्य को जरूर हासिल करेंगे। युवक युवतियों के लिए आज के दिन नौकरी के बेहतर अवसर प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन अगर आप सफेद वस्तुओं से related कोई भी काम करते हैं तो उसमें आपको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। आज के दिन जो भी बुटीक या कपड़ों से related काम करते हैं उनके लिए थोड़ा अधिक मेहनत का समय है परंतु आपको शाम तक अपनी मेहनत का फल जरूर प्राप्त होगा। मीन राशि के स्वामी है गुरु पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करें। इससे आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होंगे और आर्थिक पक्ष और अधिक मजबूत होगा। आपका शुभ रंग रहेगा बैंगनी और आपका शुभ अंक रहेगा 1 । AAJ KA RASHIFAL 2 JANUARY 2022 in Hindi
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/–QpyBl72BE” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]