[vc_row][vc_column][vc_column_text]
AAJ KA RASHIFAL 19 December 2021 in Hindi
मेष राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है । आज का दिन आपके लिए पराक्रम से भरा रहेगा। आज आप कोई भी काम हाथ में लेंगे उस कार्य में आपको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होती हुई दिखाई देगी। थोड़ा सा कुटुम्ब में बोलते समय शब्दों पर विशेष रूप से ध्यान रखें क्योंकि आपका कोई भी रिश्तेदार आपके शब्दों के द्वारा आहत हो सकता है और उनकी भावनाएं आहत होंगी तो आपके मान सम्मान में भी कमी होती हुई दिखाई देगी तो थोड़ा सा शब्दों का चयन करते समय सावधान रहें। आज के दिन भाग्य स्थान में सूर्य बुध के बुधादित्य योग के कारण आपका भाग्य आपका पूर्ण रूपेण साथ देगा और कोई विशेष अटका हुआ काम आज आपका निर्विघ्न संपन्न हो जाएगा जिससे आप अपने कार्य क्षेत्र में अच्छी उन्नति और प्रगति करेंगे। Confidence level आपका आज के दिन buildup होता हुआ दिखाई देगा। दूरगामी यात्रा से आज के दिन आपको बचना चाहिए और किसी जानवर से भी आपको आज के दिन सावधान रहना। किसी के साथ में work place पर भी उलझना नहीं है। आज के दिन राजनीति से जुड़े हुए लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। पराक्रम आज आपका बढ़ेगा और राजनीति में पकड़ और अधिक बढ़ती हुई दिखाई देगी। भाई बहनों के साथ आपकी tuning बहुत ही बेहतर होगी और वो आपको हर क्षेत्र में Support करते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन मेष राशि वाली महिलाओं को घर के मंदिर में घी का दीपक जलाकर निम्न मंत्र यानि ॐ श्रीम ह्रींम श्रींम कमले कमला लें प्रसिद्ध प्रसिद्ध श्रीम ह्रींम श्रींम ॐ महालक्ष्मी नमः का 108 बार जाप करना चाहिए। इससे आपके भाग्योदय के साथ साथ आपके पति का भी भाग्योदय होगा और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहेगा। आज आपका शुभ रंग रहेगा बादामी और आपका शुभ अंक रहेगा 7 । AAJ KA RASHIFAL 19 December 2021 in Hindi
वृषभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है अतः आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। यश, मान, कीर्ति, सम्मान में आज आपके बढोतरी होगी। सामाजिक तौर पर आप गणमान्य व्यक्तियों की श्रेणी में जाने जाएंगे। आज के दिन अपनी personality को Confuse करने का प्रयास न करें और over Confidence में कोई भी गलत निर्णय लेने से बचें। अगर आप कोई भी Decision लेने जा रहे हैं तो आज के दिन आपको अपने परिवार की सलाह लेकर उनसे विचार विमर्श के द्वारा ही कोई भी निर्णय पर पहुंचना चाहिए क्योंकि गलत Decision अगर आपने लिया तो उसका नुकसान आपको बहुत भारी पड सकता है। आज के दिन आपके दाम्पत्य जीवन में भी थोड़े से उथल पुथल के भाव रहेंगे। life partner के साथ में किसी बात को लेकर आप उलझ सकते हैं और कोई झगड़ा दोनों के बीच में हो सकता है जिससे वाद विवाद की स्थतिया बढ़ सकती है इसलिए अपने गुस्से और अग्रेशन पर थोड़ा सा control करें और थोड़ा सा शांत रहकर अपने Decision ले ताकि आप अपने दांपत्य जीवन में किसी भी प्रकार का व्यवधान न झेल सके और आज के दिन आपकी life smoothly आगे बढ़ते रहें जीवन में शांति होना बेहद आवश्यक है। जब आप शांत दिमाग से कोई भी कार्य करते हैं तभी हम अच्छी सफलता उसमें प्राप्त करते हैं। आज के दिन कोई भी दूरगामी यात्रा आपकी होगी परंतु उस यात्रा के परिणाम आपके लिए बहुत ही सुखद और मंगलमय रहेंगे। आप सफलतापूर्वक अपनी यात्रा को संपन्न कर पाएंगे। पति पत्नी के बीच बार बार यदि झगड़े होते हैं तो रोज सुबह शाम श्री राम और सीता जी की तस्वीर या photo के सामने घी का दीपक जरूर जलाएं। इससे आपकी परेशानियां जल्दी ही दूर होगी और आपसी झगड़ों में कमी आएगी। आपका शुभ रंग रहेगा भूरा और आपका शुभ अंक रहेगा। 2। AAJ KA RASHIFAL 19 December 2021 in Hindi
मिथुन राशि – आज आपके खुद की राशि में चंद्रमा गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज स्वभाव में बहुत आकर्षण रहेगा एक चंचलता आपके स्वभाव में आएगी। कोई भी काम में आपका मन कम लगेगा। एक काम को अधूरा छोड़कर दूसरे को शुरू दूसरे को अधूरा छोड़कर तीसरा शरू ऐसी प्रवृत्ति आप में आज के दिन अधिक रहेगी परंतु ऐसा आपको बिल्कुल भी नहीं करना है । एक काम पूरा करें उसके बाद नए कार्य की शुरुआत करें। भले ही आज आप कुछ विशेष कार्य नहीं कर पाए। चाहे कोई नया काम शुरू नहीं कर पाए परंतु आपका जो हाथ में लिया हुआ काम है वह पूर्ण जरूर होना चाहिए। इससे pending कामों की list कम हो जाएगी। आज के दिन आपको Concentration भी अपने जीवन में लाना पड़ेगा। विद्यार्थी वर्ग के लिए विशेष रूप से आज का दिन Concentration से आगे बढ़ने का है। अन्यथा पढ़ाई में आपको अपने मनोनुकूल परिणामों की प्राप्ति नहीं होगी। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे जिससे आपका व्यापार भी अच्छी उन्नति करेगा और विशेष लाभ की वजह से आपका Confidence level भी बढ़ता हुआ दिखाई देगा। आपके व्यापार पर पकड़ और अधिक बढ़ेगी। व्यापार अच्छी progress करता हुआ दिखाई देगा। आज के दिन आपको अपने मातृपक्ष यानी ननिहाल पक्ष से कुछ चिन्ताओं के समाचार मिल सकता है। इसके लिए थोड़ा सा अपने नाना नानी के स्वास्थ के प्रति अवेयर होकर आगे बढ़ें। अगर उनका स्वास्थ डांवाडोल होता है तो आप सभी कार्य छोड़कर पहले उनकी देखभाल करें। आज के दिन शत्रुओ से रक्षा के लिए और अनजान भय से मुक्ति के लिए राहू के डर से राहु के दोष से मुक्ति प्राप्त करने के लिए भैरव मंदिर जाकर सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं। आज के दिन आपका शुभ रंग रहेगा ग्रे और आपका शुभ अंक रहेगा। 1। AAJ KA RASHIFAL 19 December 2021 in Hindi
कर्क राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे अतः आज का दिन आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। mixed results लेकर आया है हालांकि आप कोई भी lottery में या share market में investment करेंगे तो उसमें अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे। परन्तु कामकाजी युवक युवतियों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है। नौकरी में कुछ बाधाएं उत्पन्न हो सकती है। किसी के साथ में कहासुनी हो सकती है बात आगे भी बढ़ सकती है और उस वजह से boss की डांट भी उनकी नाराजगी का भी आज के दिन आपको सामना करना पड़ सकता है इसलिए थोड़ा सा संभलकर रहने में ही समझदारी है। अपने अधिकारियों का विश्वास जीतने के लिए आज आपको कठिन मेहनत की आवश्यकता भी रहेगी। वही आज का दिन जो भी बुटीक से related या किराने से संबंधित काम करते हैं उनके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आप अपने व्यापार में अच्छी उन्नति और प्रगति करते हुए दिखाई देंगे। संतान की तरफ से आपको कुछ चिंता आज के दिन सताएगी परंतु। चिंता नहीं चिंतन करें और उस समस्या का कोई न कोई अनुकूल हल जरूर प्राप्त करें। प्रेम संबंधों में अनुकूल परिणाम के लिए कठिन प्रयास आज के दिन आपको करने पड़ सकते हैं। आर्थिक रूप से अच्छे लाभ के योग भी बने हुए हैं। आज आपके भाई से संबंधित दिक्कतें आपको आ सकती है। partner से असंतोषजनक बातें आज के दिन आपको सुनने को मिल सकती है। घर परिवार और समाज में मान सम्मान मिले इसके लिए रोज सुबह सूर्य को जल चढ़ाएं और दीपक जलाकर आरती जरूर करें। यह उपाय आपके मान सम्मान में वृद्धि करेगा और घर परिवार में सदैव सुख शांति का वातावरण बना रहेगा। आपका शुभ रंग रहेगा लाल और आपका शुभ अंक रहेगा। 4। AAJ KA RASHIFAL 19 December 2021 in Hindi
सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे अतः आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा है। आकस्मिक धन लाभ की परिस्थतियां आपको देखने को मिलेगी। यदि आपने किसी को उधार दे रखा है तो वह स्वतः ही आज के दिन आपका उधार चुकाकर जाएगा जिससे आपके प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आज के दिन भूमि संबंधित विवाद बढ़ सकता है इसलिए थोड़ा सा संभलकर Careful रहकर इन सौदों में आपको आगे बढ़ना कोई भी paper Sign करने से पहले उसे पढ़ लें उसके बाद उसपर Sign करें अन्यथा आपके साथ आज के दिन fraud भी हो सकता है। कला वर्ग के छात्रों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है आज आपको सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में आज के दिन कामयाब होते हुए दिखाई देंगे वहीं life partnerके साथ में कुछ खींचतान का माहौल उत्पन्न हो सकता है। love relationship के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है पर partner के साथ तालमेल बनाकर चलें क्योंकि आज के दिन उनके साथ तालमेल में कमी आप महसूस करेंगे। नया व्यापार शुरू करने वालों के लिए स्वतंत्र रूप से काम करने में ही भलाई है। partnership में काम करना आपके लिए उचित नहीं रहेगा। कार्य क्षेत्र के लिए आज का दिन शुभ रहेगा । नौकरीपेशा लोगों को Seniors से मदद आज के दिन मिल सकती है । प्रेम प्रसंग में जीवन आज के दिन कुछ नया मोड़ आ सकता है और जीवन साथी से आज के दिन आपको भरपूर प्यार मिलेगा। रोज शाम को दरवाजे के दोनों तरफ तेल या घी का दीपक जलाना चाहिए इससे घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी। आपका शुभ रंग रहेगा काला और आपका शुभ अंक रहेगा 8। AAJ KA RASHIFAL 19 December 2021 in Hindi
कन्या राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण करेगा आज का दिन आपके लिए बहुत ही शानदार रहने वाला है। आज आपका भाग्य आपका साथ देगा। आपके कर्म के दम पर आप अपने कार्यों को पूर्ण करते चले जाएंगे। आप कुछ बड़ा बदलाव कर सकते हैं। सरकारी सेवाओं का विशेष लाभ आज के दिन आपको मिलता हुआ दिखाई देगा वही आपके कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने में आपको अपने पिता का सहयोग विशेष रूप से प्राप्त होगा। भाई बहनों के साथ में किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्थितियां उत्पन्न हो सकती है। माता का पूरा साथ और सहयोग आज के दिन आपको प्राप्त होगा। सुख साधनों से आज आप संपन्न रहेंगे और कोई luxury item की खरीदारी अपने घर में करते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन आपका व्यवहार अपने सहयोगियों के साथ में थोड़ा सा रूखा रहेगा जिससे आपको अकेले ही अपने कार्यों को पूर्ण करना पड़ेगा। किसी विशेष कार्य के सिलसिले में दूरगामी यात्रा भी आज आपको करनी पड़ सकती है। अगर परिवार के किसी सदस्य की कुंडली में राहु केतु का दोष है तो घर में सुबह शाम अलसी के तेल का दीपक जरूर जलाएं। आपका शुभ रंग रहेगा पीला और आपका शुभ अंक रहेगा 1 ।
तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण करेगा। भाग्य आज आपका पूर्ण रूपेण साथ देगा। अधूरे पड़े हुए सभी कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे। आज के दिन आप आध्यात्मिक कार्यों से जुड़ेंगे और किसी आध्यात्मिक स्थल की यात्रा भी आज आपके संपन्न हो सकती है। विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। परीक्षा में अनुकूल परिणामों की प्राप्ति आप करते हुए दिखाई देंगे। माता के स्वास्थ को लेकर कुछ चिंता उत्पन्न हो सकती है पर जल्द ही आपकी सेवा के द्वारा उनको स्वास्थ लाभ भी प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। भाई बहनों की मदद से आपके ऊपर से बड़ा संकट टल जाएगा और विशेष लाभ की परिस्थितियां आपके जीवन में बनती हुई दिखाई देगी परंतु आज के दिन कुटुम्ब से अशुभ समाचार मिल सकता है इसलिए थोड़ा सा अपना मन स्थिर रखकर अपने जीवन में आगे बढ़ें। अपने life partner के साथ में मौज मस्ती में आज आपका कुछ समय व्यतीत होगा जिससे आप दोनों के बीच की bonding और अधिक मजबूत होते हुए दिखाई देगी शनिदेव के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं। साथ ही तेल का दान भी करें। आपका शुभ रंग रहेगा बैंगनी और आपका सुबह अंक रहेगा 5 ।
वृश्चिक राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है । daily routine की life में थोड़ा सा Careful रहे | वह छोटे छोटे कार्यों में कुछ व्यवधान की स्थतियो का सामना आज के दिन आपको करना पड़ सकता है। ससुराल वालों के साथ में खींचतान का माहौल उत्पन्न हो सकता है और उस वजह से आपका दाम्पत्य जीवन भी प्रभावित होता हुआ दिखाई देगा। आज के दिन आपको अपनी माता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा और उनके सहयोग से आप अपने सभी कार्यों को निर्विघ्न संपन्न करने में सफल होते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन आपको अपने भाई बहनों का भी विशेष मार्गदर्शन प्राप्त होगा। कुटुम्ब से कोई शुभ समाचार प्राप्त होंगे और सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी आज के दिन बढ़ सकती है। कोई भी decision लेने से पहले अपने पारिवारिक सदस्यों की सलाह लेकर आगे बढ़ें क्योंकि वो decision आपके लिए गलत भी साबित हो सकता है। थोड़ी सी अपने में बेबाकी जल्दबाजी उसे कम कर लेना आज के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है इससे आपके गुस्से और अग्रेशन पर आप controlकर पाएंगे और जो भी decision लेंगे वो आपके लिए बहुत ही सकारात्मक साबित होंगे। परिवार के सुख समृद्धि के लिए भगवान विष्णु या फिर बाल गोपाल के सामने घी का दीपक जरूर जलाएं और ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप जरूर करें। आपका शुभ रंग रहेगा नारंगी और आपका शुभ अंक रहेगा 9 ।
धनु राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेगा। अतः आज आप के कार्य आपके जीवन साथी की मदद से पूर्ण हो जाएंगे। life partner के साथ अच्छी tuning आपको देखने को मिलेगी। कोई शुभ समाचार आपको कुटुंब से प्राप्त होंगे। कलाकारों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा और सुख साधन संपन्न रहेगा। आज के दिन कोई दूरगामी यात्रा अगर आप कर रहे तो वो यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। आपको आज के दिन loan से मुक्ति मिल सकती है या फिर bank में अगर आपने loan के लिए अप्लाई किया है तो आज आपके loan पास होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। आज के दिन आपको कार्यक्षेत्र में किसी से भी उलझना नहीं है। कुछ झूठे आरोप आप पर लग सकते हैं इसलिए ऐसे मिथ्या आरोपों से थोड़ा सा बचे । अपने अधिकारियों का विश्वास आज के दिन हासिल करेंगे जिससे आप अपने जीवन में उन्नति और प्रगति के रास्ते तय कर पाएंगे। आज के दिन आपकी personality में चार चांद लगेंगे और विशेष लाभ की परिस्थितियां आप अपने बुद्धिबल और चातुर्य से प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन आपके जीवनसाथी के साथ में आपकी tuning और भी अधिक बेहतर होगी और कुछ हसीन लम्हे आप उनके साथ गुजारते हुए दिखाई देंगे। बुद्धि के लिए मां सरस्वती के आगे दोमुखी यानी दो बत्तियों वाला दीपक जरूर जलाएं। आपका शुभ रंग रहेगा पिच और आपका शुभ अंक रहेगा ।6।
मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे अतः mixed results आज के दिन आपको देखने को मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग को आज के दिन कुछ पढ़ाई में समस्या उत्पन्न हो सकती है। भ्रम की स्थितियों की वजह से परीक्षा में आप जो प्रश्न आपको आते हैं वो भी गलत करते हुए दिखाई देंगे। teacher की डांट भी इस वजह से आपको सुनने को मिल सकती है। आज के दिन स्वास्थ संबंधी समस्या का भी आपको सामना करना पड़ सकता है। गलत मित्रों की संगति से भी आज के दिन आपको किनारा कर ही लेना चाहिए। कुटुम्ब में आपका मान सम्मान आज के दिन बढ़ेगा और दूरगामी यात्रा की संभावना आज के दिन बनी हुई है। परिवार के साथ किसी प्राकृतिक स्थल की यात्रा भी आज के दिन आप संपन्न कर सकते हैं। घर में बरकत बनाए रखने के लिए श्री गणेश जी के सामने तीनमुखी या नितिन बत्तियों का दीपक जरुर जलाएं। आपका शुभ रंग रहेगा जामुनी और आपका शुभ अंक रहेगा 5 । AAJ KA RASHIFAL 19 December 2021 in Hindi
कुंभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज के दिन business में अच्छी सफलता और फायदा आपको प्राप्त होगा। किसी के बीच बचाव से आज के दिन आप थोड़ा सा दूर रहें यानी किसी के पन्नों में आज के दिन आपको नहीं पड़ना है। आज आप पहले वाली ऊर्जा और energy के साथ अपने कार्य क्षेत्र में उतरेंगे और विशेष सफलता भी प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। मां के स्वास्थ को लेकर कुछ चिंता आपके मन में उत्पन्न हो सकती है। पिता के मार्गदर्शन से आपके जीवन में आ रही समस्याएं दूर होंगी। engineering के field से जुड़े हुए लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है कोई शुभ समाचार आपको अपने अधिकारियों से प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन ज्ञान के द्वारा लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगें आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। लोग आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। धन संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए देवी लक्ष्मी के सामने सात मुखी घी का दीपक जरुर जलाएं। आपका शुभ रंग रहेगा हरा और आपका शुभ अंक रहेगा 1।
मीन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेगा अतः ज्यादातर काम आज के दिन आपके पूरे हो सकते हैं परन्तु उन कार्यों के अन्दर जल्दबाजी करने से परिणाम आपके विपरित भी निकल सकते हैं। property से संबंधित कार्यों को आज के दिन आपको सोच समझकर करना चाहिए। मां के साथ वाद विवाद की स्थितियां से भी थोड़ा सा बचे | भाई बहनो के साथ में किसी विशेष बात को लेकर बहस हो सकती है इसलिए ऐसी बहस की स्थितियों को थोड़ा सा avoid करें। आकस्मिक धन लाभ की परिस्थितियां भी आपको अपने कार्य क्षेत्र में देखने को मिलेगी। अधिकारियों का विशेष सहयोग प्राप्त होगा। कोई अधिकारियों की तरफ से अपनी professional life में आपको कोई सुखद समाचारों की भी प्राप्ति होगी। भाग्य आज आपका साथ नहीं देगा और आपको मेहनत के दम पर ही अपने भाग्य को अपने favor में करना पड़ेगा। भगवान कार्तिकेय की प्रसन्नता के लिए गाय के शुद्ध घी या पीली सरसों के तेल का पंचमुखी दीपक जरूर जलाएं। आपका शुभ रंग रहेगा सफेद और आपका शुभ अंक रहेगा 3 | AAJ KA RASHIFAL 19 December 2021 in Hindi
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/UrVLS0lkw-o” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]