[vc_row][vc_column][vc_column_text]
AAJ KA RASHIFAL 15 JANUARY 2022 in Hindi
मेष राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है तो ये दिन आपके लिए उच्च अधिकारियों से सहयोग का रहेगा। आखिरकार आपके उच्च अधिकारी आपके प्रत्येक कार्य में आपका साथ देंगे | सभी सम्बन्धों का फायदा उठाते हुए आप सभी अपने रूके हुए कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे क्योकि रोज रोज की जिन्दगी में ऐसे अच्छे अवसर रोज प्राप्त नही होते हैं। खास तौर पर उनसे जो सत्ता में है अपने आर्थिक हालात से निपटने के लिए आज आपको किसी आर्थिक सलाहकार की जरूरत पड़ सकती है सोच समझकर अपने सलाहकार का चुनाव आपको करना चाहिए। आपको किसी से सलाह लेना अच्छा रहेगा जो कि आपको सन्मार्ग की तरफ प्रेरित करेगा। गाड़ी आपकी जीवन की पटरी पर आ जाएगी। पति पत्नी के बीच में मनमुटाव हो सकता है। प्रेमी के साथ में झगड़ा हो सकता है इसीलिए आज के दिन आपको love relationship और marital life में थोड़ा सा संभलकर आगे बढ़ना चाहिए। आज के दिन मेष राशि वालों को नहाने के पानी में काले तिल डालकर नहाने से शनि देव प्रसन्न होते है और दरिद्रता का नाश होता है | आपका शुभ रंग रहेगा cream और शुभ अंक रहेगा 3। AAJ KA RASHIFAL 15 JANUARY 2022 in Hindi
वृषभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा | अतः आज का दिन आपके लिए बहुत ही मिलाजुला रहेगा | थोड़ा सा personality जरूर confusing हैं यह आपके काम जरूर अटक रहे है तो थोड़ा सा पारिवारिक सदस्यों से मदद लेना सीखे | उसमें आपको झिझकने की आवश्यकता नहीं हैं आपका परिवार है आपके साथ अच्छे समय में भी रहेगा आपके साथ बुरे समय में भी रहेगा इसलिए अपने परिवार की मदद लेने में आपको हिचकिचाने की आवश्यकता बिलकुल भी नहीं है परन्तु उनकी सहायता से आप अपने कार्यों को सुगमता से कर पाएंगे। कुटुम्ब में आज के दिन आपका मान सम्मान बढ़ेगा। कुटुम्बियों के साथ आपके relation और अधिक सुदृढ़ होते दिखाई देंगे एवं रिश्तेदारों की सहायता से आप अपने अधूरे पड़े हुए कार्यों को पूर्ण करेंगे। आपको अपने रिश्तेदारों की विशेष मदद भी आज के दिन देखने को मिलेगी जो वाणी से related काम करता यानि मीडियाकर्मी या journlist या फिर scientist हैं | उनके लिए यह आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आपको अपने कार्य क्षेत्र में विशेष उन्नति और प्रगति के कई रास्ते खुलते हुए दिखाई देंगे। पारिवारिक स्थिति आपके लिए बहुत ही favorable रहेगी। life partner के साथ मैं आपका टाइम बहुत अच्छा गुजरेगा। आज आपका life partner बहुत romantic मूड में रहेंगे जिससे आज आपका भी मूड romantic हो ही जाएगा। आज का दिन आपके love relationship के लिए भी बहुत ही अच्छा अच्छी understanding है। आप दोनों एक दूसरे को support करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। आज के दिन किसी तेल के अंदर मुंह देखकर या तेल अगर सरसों या तिल्ली तो बहुत ही अच्छा हैं उसे मुंह देखकर दान करने से आपको शनि के दोषों से मुक्ति होगी और शनिदेव की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी। आपका शुभ रंग रहेगा बैंगनी और शुभ रंग रहेगा । 1। AAJ KA RASHIFAL 15 JANUARY 2022 in Hindi
मिथुन राशि – आपकी राशि में आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण कर रहे हैं। आज का दिन आपके लिए थोड़ा सा ज्ञानवर्धक रहेगा | आप की पर्सनैलिटी बहुत देगी। मित्र भी आपसे और अधिक गहरी मित्रता करने का प्रयास करेंगे | कुछ नए मित्र आपके सर्कल में जुड़ेगा और शत्रु भी आपसे मित्रता करने का प्रयास करेंगे। आज के दिन आपके जीवन में जो अटकाव की स्थितियां चल रही थी वो खत्म हो जाएगी पर work place पर कुछ confusion बना रहेगा इसलिए आज के दिन कोई भी बड़ा decision या कोई नया decision ना ले जैसे routine से काम चल रहें हैं उन्हें कार्यों को करते चले जाएं। आज के दिन आपके ससुराल वालों के साथ आपके कुछ बहस का वातावरण उत्पन्न हो सकता है। इसलिये आज के दिन थोड़ा सा अपने बोली पर संयम रखें। आज के दिन आपको कहीं बाहर जाना पड़ सकता है परन्तु जो भी यात्रा होगी वो आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगीं | आपके अंदर धार्मिक प्रवृत्ति रहेगी और आप किसी धर्म कर्म के कार्यों में आप अपने जीवन की कुछ राशि भेंट करते हुए दान करते हुए दिखाई देंगे जिससे आपको मानसिक शांति की अनुभूति होगी। आज के दिन प्रेमी या प्रेमिका को मनाने की कोशिश ना करें क्योंकि आज के दिन बात और ज्यादा बिगड़ सकती है रूठे हुए हैं तो थोड़ा सा space दें उसके बाद अगर आप उन्हें मनाएंगे तो वो आपको मानेंगे आपकी बातों को भी मानेंगे और वापस से आप दोनों का patchup हो जाएगा। जीवनसाथी के साथ में आप आज के दिन सहज रहेंगे और उनके साथ आपका समय अच्छा व्यतीत होगा। संध्या के समय में पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक आपको सरसों के तेल का जरूर जलाना चाहिए इससे धन संबंधी समस्या से आपको मुक्ति मिलेगी। आपका शुभ रंग रहेगा नीला और रंग रहेगा और शुभ अंक रहेगा । 2।
कर्क राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन आपके लिए खर्च की स्थितियों को और अधिक बढ़ा सकता है इसलिए अपने खर्चों को थोड़ा सा संयमित करके अपने जीवन में आगे बढ़ें। किसी नए व्यक्ति से मिलने की संभावना आज के दिन बन रही है परंतु पहले जांच परख कर उस व्यक्ति के साथ में आप आगे बढ़ें क्योंकि उससे ऐसा न हो कि वो व्यक्ति आपके लिए नकारात्मक निकल जाए और आपके कार्यों में व्यवधान डालने का प्रयास करे। आज के दिन आपको कोई भी risky के investment से बचना चाहिए। share market में Long term investment आज आपको बहुत अच्छे लाभ की परिस्थितयां दिलवाएगा। विद्यार्थियों के लिए आज का समय अनुकूल नहीं है। पढ़ाई में थोड़ा सा आपका ध्यान कम रहेगा पर अपने ध्यान को एकाग्रचित करके उसके बाद आप अपने जीवन में आगे बढें। राजा दशरथ कृत शनि स्त्रोत का आज के दिन पाठ जरूर करें। इससे आपको कोर्ट कचहरी के मुकदमों में विजय प्राप्त होगी। आपका शुभ रंग रहेगा पीला और आपका शुभ अंक रहेगा 6। AAJ KA RASHIFAL 15 JANUARY 2022 in Hindi
सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण करेगा | अतः आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा बीतेगा बशर्ते आज आप तनाव से दूर रहें। आपकी सेहत आज के दिन बहुत अच्छी रहेगी साथ ही आपकी मानसिक स्थिति भी बहुत ही मजबूत देखने को मिलेगी। आज छात्रों के लिए अच्छी मेहनत का दिन रहने वाला है। कारोबार में आपको कुछ नए लोगों का सानिध्य और उनके साथ काम करने का अवसर प्राप्त होगा कुछ नए नए स्त्रोतों से आज आपको लाभ मिलने की संभावना बनी हुई है। office में काम करने वालों के लिए आज का दिन आपके लिए सहकर्मियों की मदद का भी रहेगा और उनसे मदद प्राप्त करने का भी रहेगा यानि team work की तरह आप एक दूसरे के साथ में खड़े रहेंगे। रिश्तेदारी में कोई पुरानी problem चली आ रही है तो उससे आज आप आसानी से सुलझा लेंगे। आज के दिन अपनी सफलता अपने partner के ऊपर न थोपें यानी थोड़ा सा दंभी और अहंकारी आपको नहीं होना चाहिए। अपने ego को side में रखकर अपने life partner के साथ में समय व्यतीत करें क्योंकि ego की problem आप दोनों के बीच में दूरियां पैदा कर सकती है। आज के दिन शनि चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपको अपने शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी। आपका शुभ रंग रहेगा जामुनी और शुभ अंक रहेगा। 3।
कन्या राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे | अतः आज का दिन आपके लिए कर्मशील बना रहेगा। कामकाज में आ रहे दिक्कतें आज के दिन दूर हो जाएगी। नौकरीपेशा लोगों को बहुत अच्छे लाभ की संभावना आज के दिन बनी हुई है। भाग्य आज आपका साथ नहीं देगा। मेहनत के दम पर ही आपको अपने कार्य को पूर्ण करना पड़ेगा। आज के दिन कोई भी नया काम शुरू न करें। वो काम भी अधूरा रह जाएगा और अधूरे कामों की list आपके जीवन में बढ़ सकती है। आज के दिन राजनीति से जुड़े लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। आपको राजनीति में बहुत अच्छी सफलता प्राप्त होगी। students के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा। पढ़ाई के माध्यम से आप अपने teacher और principal का विश्वास जीतते हुए दिखाई देंगे। Parents भी आपके प्रति proud feel करते हुए दिखाई देंगे। जीवनसाथी के साथ में अच्छा समय आज के दिन आप बिताते हुए दिखाई देंगे। परंतु उनके साथ में किसी भी तरह के ऐसे शब्दों का उपयोग न करें जिससे आपके अच्छे खासे रिश्ते पर इसका दुष्प्रभाव पड़ सके। इसलिए आज के दिन अपने शब्दों पर थोड़ा सा ध्यान देने की आवश्यकता है। रामायण के उत्तर काण्ड पाठ का पाठ करने से शनि राहु और केतु इन तीनों के दोषों से मुक्ति मिलती है आपका शुभ रंग रहेगा मैरून और शुभ अंक रहेगा 7 ।
तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण करेगा | अतः आज आपको बहुत हैरान रहेंगे कि आप जिस समस्या से बहुत लंबे time से परेशान थे | उस समस्या का हल तो बहुत ही छोटा सा था और वो आप आसानी से आज के दिन निकाल लेंगे यह समस्या आपके जीवन में बहुत बड़ी चल रही थी इसलिए आज आप बहुत ही उत्साहित भी नजर आएंगे। भाग्य आज आपका साथ देगा। युवक युवतियों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है । नौकरी के interview देने जा रहे हैं तो थोड़ा सा आज के दिन आप अपने lucky color को जरूर धारण करके जाएं इससे आपको सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। मेहनत आज आपके रंग लाएगी और जिन्होंने भी नया काम शुरू किया उनके लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। विशेष लाभ और आपको अपने काम में विशेष growth भी देखने को मिलेगी। प्रेमी या प्रेमिका के मन का आज के दिन ख्याल रखें। किसी बात को लेकर partner से आज के दिन झगड़ा हो सकता है लेकिन बाद में आप patch-up भी करते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन आपको अपने life partner से खूब प्यार मिलता हुआ दिखाई देगा और दांपत्यजीवन का भरपूर आनंद आज के दिन आप प्राप्त करेंगे। काले कंबल का दान करने से राहु के और शनि के दोषों से मुक्ति मिलती है इसलिए आज के दिन आपको काले कंबल का दान जरुर करना चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा golden और शुभ अंक रहेगा 5। AAJ KA RASHIFAL 15 JANUARY 2022 in Hindi
वृश्चिक राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन अष्ठम भाव में गोचर भ्रमण करेगा | अतः दिन आपके लिए बहुत ही बेहतरीन रहने वाला है। आपके life partner के साथ आपकी किसी बात को लेकर बड़ी बहस हो सकती है इसलिए बहस की स्थतियो से थोड़ा आपको बचना चाहिए। अपनी भाषा को थोड़ा सा बोलते समय ध्यान रखें कि ऐसी बात न करें जिससे उनका मन दुखी हो जाए| वही व्यापारी वर्ग के लिए partnership में काम करना फायदेमंद नहीं है इसलिए आज के दिन individual काम करें और अगर आप partner के साथ काम कर रहे हैं तो उनके साथ बहस और झगड़े से थोड़ा सा बचें। कोई भी काम एक दूसरे के साथ में मिलकर करेंगे तब आप अच्छे तरीके से लाभ की स्थिति को अपने व्यापार में हासिल कर पाएंगे। आज के दिन आपको कोई भी दूरगामी यात्रा को avoid करना चाहिए। जानवरों से थोड़ा सावधान रहें क्योंकि जानवरों से चोट लगने की संभावना बनी हुई है वहीं सुख सुविधाओं में आज आपके वृद्धि होगी। घर में किसी luxurious items की खरीदारी भी आज के दिन आप करते हुए दिखाई देंगे। काले तिल का दान करने से केतु ग्रह के दोषों से मुक्ति मिलती है इसलिए आज के दिन आप काले तिल का दान कर सकते हैं आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी और शुभ अंक रहेगा 9 |
धनु राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला हैं परन्तु आज के दिन आपको अपने professional में कुछ चेंज करने की आवश्यकता है। लोग आपसे नाराज जरूर होंगे इस change से आपका staff भी थोड़ा नाखुश नजर आएगा परन्तु यह change आपको दूरगामी लाभ की परिस्थितियां जरूर दिलाएगा। आज के दिन अपने प्रिय से छोटी मोटी नोक झोंक होती रहेगी। परंतु यह आपके प्यार में ही वृद्धि करेगी आपकी आपसी understanding देखने लायक रहेगी । love relationship में भी आज आप किसी को propose करना चाहते हैं तो वो आपके proposal को नहीं ठुकराएगा | एक serious relationship में आप एक दूसरे के साथ आगे बढ़ सकते हैं। अविवाहित लोगों के लिए आज के दिन विवाह के प्रस्ताव प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। वहीं व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा और उन्नति दायक रहेगा | व्यापार में आप अच्छी उन्नति और प्रगति करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि नौकरी पेशा लोगों के लिए आज का दिन थोड़ा hectic रहने वाला है क्योकि काम की अधिकता की वजह से थोड़ी सी थकान और कमजोरी का आप अनुभव भी करते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन तेल में काले तिल मिलाकर आपको भगवान शनि देव का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए। तिल मिलाकर उन पर अभिषेक करें। आपका शुभ रंग रहेगा बादामी और शुभ अंक रहेगा 3 | AAJ KA RASHIFAL 15 JANUARY 2022 in Hindi
मकर राशि – आज आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण करेगा| अतः व्यावसायिक क्षेत्र में आगे बढ़ने से पहले थोड़ा सा संभलकर चलें। कोई भी risky investment से बचे | आज के दिन रूपये पैसो से संबंधित कार्यों में सजग रहें। banking sector में आज के दिन आपके काम अटक सकते हैं। वहीं आज के दिन शत्रुपक्ष आप पर प्रबल होने का प्रयास करेगा इसलिए आपको अपने काम काज में थोड़ी सी सावधानी विशेष रूप से रखनी पड़ेगी। आज के दिन आपको अपने भाई बहनों का विशेष सहयोग मार्गदर्शन प्राप्त होगा। परिवार के सहयोग से आप अपने जीवन में आ रही कठिनाइयों को दूर कर पाएंगे। life partner के साथ में आपकी tuning ठीक रहने वाली है | एक दूसरे के साथ में आकर्षण से बनते हुए आगे बढ़ेंगे । आज के दिन आप किसी अनजान व्यक्ति की तरफ आकर्षित होते हुए भी दिखाई देंगे। आज के दिन भगवान भोले शंकर पर दूध के अंदर काले तिल डालकर अभिषेक करें। इससे विष योग से मुक्ति मिलती है| आपका शुभ रंग रहेगा हरा और शुभ अंक रहेगा 9 ।
कुंभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन आपके लिए उम्मीद से ज्यादा अच्छा रहेगा। इस राशि के दंपति आज जीवनसाथी के साथ में घूमने जाने का plan कर सकते हैं। किसी परेशान व्यक्ति की मदद करना आज आपके मानसिक तनाव को दूर करेगा और आपके मन में खुशी के भाव भी उत्पन्न होंगे। students के लिए आज का दिन बहुत ही बढ़िया है। पढ़ाई में आपको सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। बड़े भाई की सलाह लेकर जो भी निवेश करेंगे उसमें आपको निश्चित तौर पर लाभ की स्थतिया देखने को मिलेगी। संतान से संबंधित बाधा आज के दिन आपके जीवन में दूर हो जाएगी। प्रेमी के साथ में या प्रेमीका के साथ में आज आप यात्रा संपन्न करते हुए दिखाई देंगे और किसी रमणीक स्थल की यात्रा आप दोनों के बीच में प्रेम में और अधिक वृद्धि करेगी। दाम्पत्य जीवन में बच्चों को लेकर कुछ झगड़ा हो सकता है इसलिए संतान को अपने दाम्पत्य जीवन के बीच में ना आने दें। आज के दिन काला उड़द, काला तिल, फल, श्रीफल और सरसों के तेल का दीपक किसी शनि मंदिर में दान जरूर करें। इससे शनि की महादशा में आपको सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। आपका शुभ रंग रहेगा silver और शुभ अंक रहेगा 8 । AAJ KA RASHIFAL 15 JANUARY 2022 in Hindi
मीन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके financial condition को लेकर थोड़ा सा उतार – चढ़ाव से भरा रह सकता है | कोई चल रही योजना आपकी अटक सकती है जिसमें आपका पैसा फंसने की संभावना बनी हुई है। आज के दिन property में investment करते समय थोड़ा सा ध्यान देकर पूरे paper पढ़ने के बाद में investment करें क्योंकि आपके साथ धोखा भी हो सकता है। आज के दिन दूरगामी यात्रा से भी बचें। वाहन के रखरखाव पर खर्चा आ सकता है। इसलिए वाहन के रखरखाव का विशेष रूप से आज के दिन ध्यान रखे | लाभ की स्थतियाँ आपके जीवन में आ सकती है परंतु आपकी सजगता की वजह से ही आप लाभ प्राप्त करेंगे। अगर आपने थोड़ी सी भी लापरवाही की तो लाभ से वंचित रह जाएंगे। आज के दिन भाई बहनों के साथ में कहासुनी का वातावरण उत्पन्न हो सकता है जिससे घर का माहौल खराब हो सकता है। अपनी वाणी पर संयम और क्रोध पर नियंत्रण जरूर रखें। कुष्ठ रोगियों को आज के दिन भोजन करवाने से शनिदेव जल्दी प्रसन्न होते हैं। आपका शुभ रंग रहेगा सफेद और आपका शुभ अंक रहेगा 4 ।[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/K8sYGfm3AUM” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]