[vc_row][vc_column][vc_column_text]
AAJ KA RASHIFAL 13 December 2021 in Hindi
मेष राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेगा अतः आज का दिन आपके लिए थोड़ा सा संभलकर चलना है ऊर्जा अधिक रहेगी पर ऊर्जा का इस्तेमाल आपको की दरकार है। सकारात्मक या नकारात्मक दिशा में ही आप पर Depend करता है। कामों में कोई भी जल्दबाजी करने की आवश्यकता नहीं है। अपने काम को धैर्य पूर्वक संपन्न करें क्योंकि जल्दबाजी में किए गए कामों में कुछ न कुछ नुकसान की स्थितियां जरूर छुपी होती है। आज के दिन गलत तरीके से धन कमाने की चेष्टा कि तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है इसलिए गलत तरीके से धन कमाने का प्रयास बिल्कुल भी न करें यानि कि गलत रास्ता अपने जीवन में ना चुनें। आज के दिन आपको अधिकारियों की नाराजगी सुनने को मिल सकती है परन्तु आज के दिन आपको थोड़ा सा संभलकर रहना संयम से काम लेना। आपको अगर क्रोध और आवेश आ गया और पलटकर आपने कुछ बोल दिया तो नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है इसलिए शांति से अपने काम को करते चले जाइए। आज का दिन व्यापारी वर्ग के लिए भी इतना अच्छा नहीं है थोड़ा सा व्यापार में उतार चढ़ाव की स्थितियां जरुर देखने को मिलेगी। foreign companies से आपको कुछ अच्छे order offer आ सकते हैं। आज के दिन आपको अपना बजट देखकर भी चलना पड़ेगा क्योंकि आज के दिन आपका बजट थोड़ा सा डांवाडोल होता हुआ दिखाई देगा। आज के दिन बेसन के लड्डू से देव गुरु बृहस्पति को भोग जरूर लगाएं। उसके बाद में उन लड्डुओं को गरीब लोगों के अंदर और जरूरतमंद लोगों में वितरित कर दे। आपका शुभ रंग रहेगा नारंगी और आपका शुभ अंक रहेगा। 8 | AAJ KA RASHIFAL 13 December 2021 in Hindi
वृषभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण करेगे । अतः आज आपके दिन में फेरबदल रहेगा। घर के काम को समय से निपटा लेंगे। परिवार वालों के साथ time Span करने से ज्यादा फायदा होगा। couples के लिए कामकाज की अधिकता तो जरूर रहेगी पर आप अपने बुद्धिबल और चातुर्य से समय पर सभी कार्यों को organization में पूरा कर देंगे। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन विशेष रहने वाला व्यापार में अच्छा लाभ और आकस्मिक धनलाभ आपको देखने को मिलेगा। कुछ नई योजनाओं को आपको मूर्त रूप देने का भी आज के दिन प्रयास करेंगे। जो लोग management से related कार्य क्षेत्र में कार्यरत हैं उन सभी के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है अधिकारी आपसे तो प्रसन्नचित नजर आएंगे। आज का दिन आपके लिए भाग्यवर्धक रहेगा। भाग्य आपका साथ देगा और कुछ अधूरे पड़े हुए काम आपके द्रुत गति से होते चले जाएंगे। रात्रि में चने की दाल पानी में भिगो दें और अगली सुबह अपने घर के आसपास किसी श्यामा गाय को खिला दें। आपका शुभ रंग रहेगा सफेद और आपका शुभ अंक रहेगा। 2। AAJ KA RASHIFAL 13 December 2021 in Hindi
मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहेगा। काम की अधिकता जरूर रहेगी work pressure भी आदमी का पहला दिन पीछे रहने वाला परंतु अपने आपको थोड़ा सा तटस्थ रखें तो काम में आपको प्रयास और experts ज्यादा डालने पड़ेंगे क्योंकि आज आपके कामों में छोटे छोटे भटकाव की स्थितियां भी आ सकती है तो थोड़ा सा संभल कर रहेंगे तो आपके काम द्रुत गति से होते चले जाएंगे भाग्य उन्हीं का साथ बिताएं जो कर्म करते हैं आप काम करेंगे तो आज आपका भाग्य भी आपका साथ देगा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आज आप आगे आएंगे। सत्य निष्ठा की प्रशंसा चारों तरफ होगी इससे आपका सामाजिक मान सम्मान भी आज के दिन बढता हुआ दिखाई देगा अगर आप life partner के साथ मिलकर कोई काम करते हैं तो उस काम में भी आज आपको अच्छी सफलता मिलने के पूर्ण योग बने हुए हैं। अपनी नाभि मस्तक और सिर पर केसर का तिलक जरूर लगाएं। केसर मिश्रित गाय के दूध का सेवन आज के दिन जरूर करें। आपका शुभ रंग रहेगा सिल्वर और आपका शुभ अंक रहेगा 6।
कर्क राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण करेगे। आज का दिन आपके लिए मिले जुले प्रभावों के साथ आगे बढ़ेगा। हालांकि धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रूचि अधिक हो जाएगी। किसी धार्मिक ग्रंथ के अध्ययन अध्यापन में भी आप निपुणता आज के दिन हासिल करते हुए दिखाई देंगे पर फिर भी आपको कोई भी risky काम आज के दिन हाथ में नहीं लेना चाहिए जो routine से काम चल रहा है पहले उन्हीं कार्यों को पूर्ण करें एवं जो pending पड़े हुए काम हैं उन कार्यों को लेकर और उसके बाद जब सारे pending काम complete हो जाए उसके बाद नए कार्य की शुरुआत करें वही आपके लिए उचित है। कोई भी investment करते समय उसके बारे में विचार करके उसके बाद ही आप आगे बढ़ें। आज के दिन दांपत्य जीवन में भी आपको अपने life partner के साथ कुछ miss understanding झेलनी पड़ सकती है इसीलिए थोड़ा सा अपने जीवनसाथी की भावनाओं को भी लेकर चलें। love relationship पर breakup होने की संभावना बनी हुई है इसलिए थोड़ा सा सतर्क हो जाएं। अपने बैडरूम में प्रतिदिन सफेद रंग के ताजा फूल जरूर लगाएं। अगर सफेद रंग के फूल आपके लिए प्रतिदिन संभव न हो तो सफेद फूलों की तस्वीर अपने bedroom में जरूर लगा सकते हैं। आपका शुभ रंग बादामी और आपका शुभ अंक रहेगा 7 ।
सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है । आज का दिन आपके दैनिक दिनचर्या को बहुत प्रभावित करेगा। छोटे छोटे कामों में अटकाव की वजह से आप अपने कार्यों को सही समय पर पूर्ण नहीं कर पाएंगे। थोड़ी सी झुंझलाहट और frustration भी आज आपके चेहरे पर देखने को मिलेगी। गुप्त शत्रुओं से थोड़ा सा सावधान रहना है क्योंकि ऐसे शत्रु आपके कार्यों में व्यवधान डालने का प्रयास करेंगे। स्वास्थ के प्रति थोड़ा सा सजग रहें। खासकर महिलाओं को आज के दिन स्वास्थ से संबंधित कुछ Ladies वाली Problem हो सकती है। आज के दिन आपके कार्यक्षेत्र में आप अच्छी उपलब्धियां हासिल करेंगे। commerce के छात्रों को उत्तम परिणामों की प्राप्ति आज के दिन होते हुए दिखाई देगी। गृह क्लेश से मुक्ति पाने के लिए सुहागिन स्त्रियों को लाल सिंदूर दान जरूर करना चाहिए आपका शुभ रंग रहेगा क्रीम और आपका शुभ अंक रहेगा। 4। AAJ KA RASHIFAL 13 December 2021 in Hindi
कन्या राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन आपके लिए नई सौगात लेकर आया। काम काज से जुड़ी कोई अच्छी खबर आज के दिन आपको प्राप्त होगी आपके सोचे समझे काम। आज के दिन समय पर पूरे हो जाएंगे जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे और आप अपने परिवार के साथ में किसी समारोह का हिस्सा भी बनते हुए दिखाई देंगे। जीवनसाथी के साथ आपके वाणी से कुछ न कुछ बात को लेकर बहस हो सकती है इसलिए उनके साथ बहस का वातावरण उत्पन्न न करें। आज का दिन कला वर्ग के छात्रों के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। कला वर्ग में आप अच्छे और उत्तम परिणामों की प्राप्ति करेंगे यदि आपके बच्चों में कुछ कला से Related Talent तो आज के दिन आप उनका Talent सबके सामने आएगा और सभी लोग आपके बच्चे की तारीफ करेंगे जिससे आप उनके प्रति गौरवान्वित महसूस करेंगे। मां के साथ आपकी tuning बहुत अच्छी रहेगी और उनकी सहायता से आर्थिक लाभ की स्थितिया भी आज आपको देखने को मिलेगी। एक नारियल और कुछ बादाम खरीदकर भगवान विष्णु के मंदिर में भगवान श्री हरि को जरूर अर्पित करें। आपका शुभ रंग रहेगा ग्रे और आपका शुभ अंक रहेगा 2 ।
तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छटे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे अतः आज का दिन आपके सेहत की दृष्टि से इतना अच्छा नहीं है। थोड़ा सा वजन का ध्यान रखकर आप में मोटापा अधिकार है तो अपने जीवनशैली को थोड़ा सा बदलने का प्रयास करें। योगा Meditation प्राणायाम व्यायाम इससे अपने जीवन के दिन की शुरूआत करें। यानी morning में आप अपने आपको एक घंटा जरूर दें। साथ ही आज के दिन रुपया पैसे से संबंधित कामकाज में नुकसान की स्थिति हो सकती है इसलिए ऐसे कार्यों को आप खुद संपन्न करें। किसी और के भरोसे यदि आपने ऐसे कार्यो को छोड़ा तो समस्या और अधिक गंभीर रूप ले सकती है और अधिक बढ़ सकता है। आज का दिन आपके प्राकृतिक स्थानों की यात्रा करवाएगा और परिवार के साथ किसी मनोरम स्थान की यात्रा आज आपके संपन्न होगी। थोड़ा सा रिलैक्स फील करेंगे भगवान श्री हरि को केले का भोग आज के दिन जरूर लगाएं। आपका शुभ रंग royal blue आपका शुभ अंक रहेगा 1 |
वृश्चिक राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन आपके प्यार की परिणिति को विवाह में बदलता हुआ दिखाई देगा। छात्रों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला पर थोड़ा सा concentration कभी कभी आपका भटकता हुआ दिखाई देगा जिस वजह से आप निश्चित समयावधि में अपना काम पूरा नहीं कर पाएंगे इसीलिए आज के दिन अपने भटकाव की स्थितियों को थोड़ा सा कम करें। अपने ध्यान को केन्द्रित करें और पढ़ाई करने के बाद आप चाहे जो करें आपको कोई कुछ नहीं कहने वाला पर पढ़ाई के समय केवल पढ़ाई होनी चाहिए। आज के दिन आपकी मां से कुछ आपकी बहस हो सकती है। मां के साथ में बहस का वातावरण उत्पन्न न करें वही आर्थिक स्थिति थोड़ी सी उतार चढ़ाव से आज के दिन भरी रहेगी। आज के दिन आपको पैतृक संपत्ति संबंधी कोई लाभ प्राप्त हो सकता है या कोई समस्या आपके दूर हो सकती है। घर में पूजा स्थल पर प्रतिदिन घी का दीपक जरूर लगाएं। साथ ही कपूर और अक्षत गंध की खुशबू प्रतिदिन घर में जरूर फैलाएं। आपका शुभ रंग रहेगा बैंगनी ओर आपका शुभ अंक रहेगा 5। AAJ KA RASHIFAL 13 December 2021 in Hindi
धनु राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन आपके लिए थोड़ा सा मिलाजुला रहने वाला है। काम में लापरवाही की वजह से आज के दिन आपको बॉस की डांट भी सुनने को मिल सकती है। आज के दिन आपके कार्य अटक अटक कर पूर्ण होंगे इसलिए नए कार्य की शुरुआत से बचें और कोई भी risky के investment से भी आज के दिन बचकर के रखरखाव पर आज के दिन खर्चा आ सकता है। आज के दिन आपकी प्रसिद्धि थोड़ी से negative जाती हुई दिखाई देगी इसीलिए क्या कमी आपके काम में आपके व्यवहार में है जिस वजह से negative छवि लोगों तक पहुंच रही है उसका मूल्यांकन करना आज के दिन बेहद आवश्यक है। भाई बहनों का साथ और सहयोग प्राप्त होगा वो आपको अब आपकी गलतियों के बारे में भी बताएंगे और आपको सही सलाह सही मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे। रात्रि को सोने से पहले किसी पीतल के बर्तन में कपूर ले कर और उसे गाय के शुद्ध घी में डुबोकर जला दें। आपका शुभ रंग मेजेंटा और आपका शुभ अंक रहेगा 8 ।
मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। गर्भवती महिलाओं के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। चलते फिरते समय थोड़ा सा खयाल रखने की आवश्यकता है। आर्थिक लाभ जो आज आपको मिलने वाला था वो थोड़ा सा टल सकता है जिससे थोड़ी सी निराशा आपको जरूर उत्पन्न होगी। आज आपका व्यक्तित्व बहुत आकर्षक रहेगा। आप अपने दांपत्य जीवन में अपने जीवनसाथी के साथ एक अच्छी bonding से आगे बढ़ते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन न्यायिक प्रक्रियाओं से related काम आपके निर्विघ्न संपन्न होते चले जाएंगे। शत्रुपक्ष चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा परंतु आज के दिन गलत तरीके से धन कमाने के प्रयास आपके विफल हो सकते हैं और ऐसे प्रयास आपको करने भी नहीं चाहिए वरना आप भविष्य में जाकर आप बड़ी समस्या में फंस सकते हैं। पीपल के पौधे को रोकना और एक बड़े पेड़ में तब्दील होने तक उसकी निरंतर देखभाल आपको करनी चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा हल्का हरा और आपका शुभ अंक रहेगा 1। AAJ KA RASHIFAL 13 December 2021 in Hindi
कुंभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज सुबह आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। कुटुम्ब में आपका मान सम्मान बढ़ सकता है। रिश्तेदारों में छवि सुधरने से आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। आपके काम द्रुत गति से होते चले जाएंगे आपके ज्ञान के चर्चे और बुद्धिमता के चर्चे चारों तरफ होंगे। लोग आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों का संचालन करने का प्रयास करेंगे आज के दिन थोड़ा सा आपके खर्चों में कटौती करें। वस्त्र आभूषणों की खरीददारी कुछ अधिक हो सकती है इसलिए अपना बजट देखकर आगे बढ़ें। आज का दिन व्यापारी वर्ग के लिए बहुत अच्छा रहेगा। व्यापार के विस्तार की योजनाओं का क्रियान्वयन finally आज के दिन हो जाएगा जिससे आप confidence से भरे रहेंगे। आज के दिन हनुमानजी के समक्ष पंचमुखी दीपक जरूर प्रज्ज्वलित करें। अस्त्र गंध जलाकर पुन उसकी सुगंध पूरे घर में जरूर घुमाएं। आपका शुभ रंग रहेगा पीच और आपका शुभ अंक रहेगा 6। AAJ KA RASHIFAL 13 December 2021 in Hindi
मीन राशि – आपकी राशि में आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण कर रहे है । आज आपका दिन अपेक्षाकृत अच्छा रहेगा। अपने जीवन में थोड़ा सा आपको balance होकर चलना पड़ेगा। आज आप जिसको भी सलाह देंगे वह आपकी सलाह को उल्टी लेगा और एक miss understanding क्रिएट हो सकती है इसीलिए किसी को भी सलाह देने से बचें। आज के दिन आपको अपने घर के बड़ों का सानिध्य प्राप्त होगा। उनके मार्गदर्शन से आपकी कई जिज्ञासाओं का भी अंत हो जाएगा। आज के दिन आपके पिता के साथ आपकी miss understanding क्लीयर होगी और आप अपने व्यापार में आ रही बाधाओं को दूर करने के प्रयास करते हुए दिखाई देंगे और काफी हद तक उसमें सफलता भी आज के दिन अर्जित करेंगे। कामकाजी युवक युवतियों के लिए आज के दिन बेहतर विकल्प प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। नमक वाले पानी से पूरे घर में आज के दिन पोचा जरूर लगाएं। आपका शुभ रंग रहेगा जामुनी और आपका शुभ अंक रहेगा 3 |
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/9i29pCW60vM” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]