[vc_row][vc_column][vc_column_text]
AAJ KA RASHIFAL 10 May 2022 in Hindi
मेष राशि – चन्द्रमा आज के दिन पांचवे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। आज का दिन आपके लिए ध्यान योग और आध्यात्मिकता से जुड़ने का है। आज के दिन आप शारीरिक और मानसिक स्वास्थ पर विशेष ध्यान देंगे। थोडा सा अपने कामों में एकाग्रचित्त होने के लिए योग मेडिटेशन बहुत आवश्यक है और अगर आप उसे अपने जीवन में अपनाएंगे तो निश्चित रूप से आपका कॉन्सन्ट्रेशन बढ़ेगा। आज के दिन आपके जीवन में कोई शुभ समाचार की प्राप्ति आपको होती हुई दिखाई देगी। वहीं संतान से संबंधित जो चिन्ता अब तक आपके मन मे चल रही थी, वह अब खत्म हो जाएगी। आज का दिन विद्यार्थी वर्ग के लिए भी बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आपको लक्ष्य के प्रति केन्द्रित रहेंगे और आप अपने लक्ष्य को हासिल भी कर पाएंगे। आज का दिन वर्क प्लेस पर कुछ बड़ी जिम्मेदारियों का है, परन्तु आप इस जिम्मेदारी को पूरी मेहनत और लगन से निभाएंगे। जिससे आपके अधिकारी आप के प्रति खुश नजर आएंगे और भविष्य में आपके उन्नति के द्वार खुलते हुए दिखाई देंगे। रचनात्मक कार्यों में आज आपकी रूचि बढ़ेगी और धर्म कर्म के कार्यों से आज आप जुड़ते हुए दिखाई देंगे। लाइफ पार्टनर के साथ मैं कोई भी ऐसा वाद विवाद न करें, जिससे स्थिति गंभीर रूप धारण कर ले। थोड़ा सा अपनी वाणी पर संयम आज के दिन आपको रखना पड़ेगा। वही लव रिलेशनशिप मैं आज आपको अपना मनचाहा लव मेट प्राप्त हो जाएगा। आपको क्या करना चाहिए तो व्यापार को बढ़ाने के लिए व्यापारिक स्थल पर दक्षिण पूर्व दिशा में एक लाल वस्त्र लाल बल्ब हमेशा जलाकर रखें। आपका शुभ रंग रहेगा जामुनी, शुभ अंक रहेगा एक। AAJ KA RASHIFAL 10 May 2022 in Hindi
वृषभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है। थोड़ा सा आपको संभलकर चलना पड़ेगा क्योंकि चौथे भाव चन्द्रमा चौथे चंद्रमा आपके लिए अच्छा नहीं है। फाइनैंशली आपको दिक्कत दे सकता है। हालांकि आप को अपनी दिक्कतों का सामना बखूबी से करेगी। स्ट्रॉन्ग करते हुए दिखाई देंगे। थोड़ा सा टेक्निकली आप अपने बजट को लेकर चलेंगे तो किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं आएगी। आज के दिन भूमि विवाद से थोड़ा सा दूर है और ऐसे कार्यों को अधिक अच्छे समय के लिए टाल दें। आज के दिन यात्रा करते समय सावधानी रखें। सीटबेल्ट हेलमेट का प्रयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें क्योंकि एक्सीडेंट होने की संभावना भी बनी हुई है। फूल, फल और सब्जी से रिलेटेड अगर आप कोई भी काम करते हैं तो निश्चित रूप से आज के दिन आपको अच्छे लाभ की स्थितियां अपने कार्य क्षेत्र में देखने को मिलेगी। कोई बड़ा ऑर्डर आज आपको प्राप्त हो सकता है। अपने व्यापारिक स्थल पर गुलाब के इत्र का छिड़काव समय समय पर करते रहें। आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी, शुभ अंक रहेगा छह।
मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। पराक्रम में वृद्धि भाई बहनों का साथ और सहयोग आज के दिन आपको भरपूर देखने को मिलेगा। करीबी दोस्तों के साथ में खुशी का पल बिताने का प्रयास करेंगे। आज के दिन उधार मांगने वाले लोगों को थोड़ा सा नजरअंदाज करने का प्रयास करें। उधार देना और लेना आज आपके लिए ठीक नहीं है। आज के दिन आपके मित्रों के साथ आज आप कोई बड़ी मुश्किल से निकल पाएंगे। आज के दिन आप अपने भावनाओं को व्यक्त करने के लिए पारिवारिक सदस्यों के साथ में बैठकर उनके साथ कुछ समय बिताने का प्रयास करेंगे। अपने मन की बातों को शेयर करेंगे। उनकी बातों को सुनेंगे जिससे परिवार के साथ आपकी बॉन्डिंग और भी अधिक बेहतर होगी। घर में अगर भाई बहन अविवाहित हैं तो उनके विवाह की बातें आज के दिन जोर पकड़ सकती हैं, जिससे घर का माहौल बहुत ही हेल्दी होता हुआ दिखाई देगा। अपने कार्य स्थल पर उत्तर दिशा के मध्य में काँच या फिर उससे बने। प्याले में पानी भरकर रोजाना रखें और इस पानी को रोजाना बदलें। आपका शुभ रंग रहेगा हल्का हरा, शुभ अंक रहेगा सात । AAJ KA RASHIFAL 10 May 2022 in Hindi
कर्क राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। ईर्ष्यालु लोगों से थोड़ा सा दूर रहें और हमें पता चल जाता है कि कौन व्यक्ति हमारे से ईर्ष्या रखता है तो ऐसे लोगों से जितनी दूरी बनाकर रखेंगे आप ठीक रहेंगे। अपने जीवन में उन्नति करेंगे और ऐसे लोगों की बातों पर ध्यान देने की भी आवश्यकता नहीं है। आपको अपने जीवन में अपने लक्ष्य को निर्धारित करना है तो सभी अपने निंदकों की बातों को इग्नोर करते हुए अपने जीवन में लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहना है। तभी आप अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे। परंतु उनकी बातों को सुनें जरूर क्योंकि एक दोहा। निंदक नियरे, राखिए आंगन कुटी छुड़ाए बिन साबुन पानी बिना निर्मल करे। स्वभाव बस आप यह समझ लीजिए कि आपका स्वभाव वो और भी अच्छा आपके व्यक्तित्व में वो निंदक निखार लेकर आ रहा है, परंतु उनकी बातों पर रिएक्ट भी न करें। आज का दिन आपकी वाणी सबको मोहित करने का है। घर पर रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है, जिससे घर का माहौल बहुत ही हेल्दी होता हुआ दिखाई देगा। घर की महिलाओं के लिए आज के दिन गिफ्ट की खरीदारी की जा सकती है, जिससे घर की महिलाएं बहुत ही प्रसन्नचित्त होती हुई दिखाई देंगी। अपनी भावनाओं को थोड़ा सा नियंत्रित रखें और अपने लव मेट के सामने हर बात बोलने की अपेक्षा उनको थोड़ा सा ऑब्जर्व करें। उनकी भावनाओं को सुनें। अपने कार्यालय में पूर्व दिशा में चांदी के गिलास में पानी भरकर डंठल वाला पान का पत्ता डाल कर रखना चाहिए और इस पानी को रोजाना बदलना भी चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा मेजेंटा और शुभ अंक रहेगा आठ ।
सिंह राशि – आपकी राशि में आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण कर रहा है। मजबूती और निडरता का गुण मानसिक क्षमताओं में इजाफा करेगा। किसी भी तरह के हालात को काबू करने के लिए आप को अपनी रफ्तार बनाए रखनी होगी। आप जितनी रफ्तार के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे, उतनी ही जीवन में कठिनाइयां तो आएगी पर उसका सामना करते हुए आप आगे बढ़ते चले जाएंगे। आपकी ट्यूनिंग अच्छी रहेगी। बदलाव से आपको आर्थिक मदद की संभावना बनेगी। आज के दिन दादा दादी का मार्गदर्शन और आशीर्वाद आपको पूर्ण रूपेण देखने को मिलेगा। हिम्मत के दम पर आज आप कुछ बड़े फैसले भी अपने वर्क प्लेस पर ले सकते हैं और ये फैसले आपके लिए दूरगामी लाभदायक परिणाम लेकर आएंगे। आज के दिन आपके किसी पुराने दोस्त से आपकी मुलाकात होगी जो कि आपकी पुरानी यादों को तरोताजा कर देगा। गाय माता को चारा खिलाएं और रोजाना पक्षियों को गेहूं के दानों का चुग्गा जरूर डालें। आपका शुभ रंग रहेगा पीच, शुभ अंक रहेगा दो। AAJ KA RASHIFAL 10 May 2022 in Hindi
कन्या राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः परिवार के साथ आज आपकी ट्यूनिंग बहुत ही अच्छी रहेगी। मन की बातों को साझा करेंगे। आज आपका मन बहुत प्रसन्नचित रहेगा, परन्तु वर्क प्लेस पर आपको उतना ही अपने कार्यों को करना पड़ेगा। आज के दिन कर्मियों का सहयोग नहीं मिलेगा। अकेले ही अपने कार्य को पूर्ण करना पडेगा। आज के दिन आपका कॉन्सन्ट्रेशन भंग होने से आप अपने कार्यों को सही समय पर पूर्ण करने में असमर्थ दिखाई देंगे और उस वजह से आपको अपने अधिकारियों की डांट भी सुनने को मिल सकती है। आज के दिन सोची समझी योजनायें आपकी साकार नहीं होंगी। इसीलिये इन योजनाओं को थोड़े टाइम के लिए टाल दें। रूटीन कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास करें। एक कार्य को खत्म करने के बाद दूसरा कार्य प्रारंभ करें। गलत तरीके से धन कमाने का प्रयास न करें और यदि आपको कोई बहका है तो उसकी बातों में ना आएं क्योंकि इसका खामियाजा आपको बहुत बड़ा भुगतना पड़ सकता है। आज अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बन सकता है और लाइफ पार्टनर के साथ दिन सामान्य रहेगा। पक्षियों को साबुत मूंग का चुग्गा रोजाना जरुर खिलाएं। आपका शुभ रंग रहेगा सफेद, शुभ अंक रहेगा नौ।
तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन ग्यारवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है। अच्छे दिन आपको अपने व्यापार में देखने को मिलेगी। व्यापार के विस्तार की योजना पर आप काम करते हुए दिखाई देंगे। नौकरी पेशा लोगों को कुछ नए आईडिया अपनी नौकरी में आगे बढ़ने के आ सकते हैं। आज के दिन आपकी एक ब्रैंडिंग बनती हुई दिखाई देगी और आप लोगों की नजरों में अप होते हुए दिखाई देंगे। समाज में मान सम्मान यश कीर्ति बनेगी। मई घर में मेहमानों का आगमन जिससे घर का माहौल बहुत ही हेल्दी होता हुआ दिखाई देगा। आज के दिन अधिकारियों के द्वारा आपको मार्गदर्शन दिया जाएगा और आज के दिन कोई खोई हुई वस्तु आपको पुनः प्राप्त हो जाएगी, जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। ट्रेडिंग की अपेक्षा लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट आपको शेयर मार्केट में करना चाहिए। व्यापार और घर में पूजा स्थल पर चांदी से बने श्रीयंत्र और कुबेर यंत्र की स्थापना करें और रोजाना सुख का पाठ जरूर करें। आपका शुभ रंग रहेगा ग्रे, शुभ अंक रहेगा एक। AAJ KA RASHIFAL 10 May 2022 in Hindi
वृश्चिक राशि – चन्द्रमा आज के दिन 10वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। दिन आपके लिए शुभ संकेत लेकर आया है। आज आपको अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जा सकता है। पारिवारिक कामों के लिए कोई भी फैसला करने से पहले अच्छी तरह से उसपर सोच विचार जरूर करें। आज के दिन आपको अपने कार्यों में सजग रहना पड़ेगा। साथ ही अपने पेरेंट्स का भी थोड़ा सा ध्यान रखना है क्योंकि आज के दिन आपके पिता के स्वास्थ को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं। उनकी देखभाल से वो जल्द ही स्वास्थ लाभ प्राप्त करेंगे। आज के दिन सोची समझी योजनाएँ आपके मूर्त रूप लेती हुई दिखाई देंगी। सरकारी कार्यों में सारी बाधाएं दूर होगी और आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता हुआ दिखाई देगा। प्यार में फीके पड़े हुए रिश्ते के लिए आज के दिन आपको तड़का डालने का काम करेंगे। यानि अपने लव को कोई सप्राइज। आज के दिन आप देख सकते हैं। आपके और उनके बीच में संबंध और अधिक मजबूत होंगे। रोजाना चीटियों कबूतरों और चिड़ियों को लाल मसूर का चुग्गा जरूर खिलाएं। आपका शुभ रंग रहेगा क्रीम, शुभ अंक रहेगा चार।
धनु राशि – चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं। आशावादी आशावादी दृष्टिकोण से आज के दिन आपको आगे बढ़ना चाहिए। हर पक्ष को देखकर फिर कोई निर्णय लें। आज के दिन आपके कामों में आपको लाभ अधिक देखने को मिलेगा। पहले जो अधूरे पड़े हुए हैं उनको पूर्ण करने का पैसा रिलीज हो सके और उस पैसे का इस्तेमाल आप नई योजनाओं में कर सकें। आज का दिन युवक युवतियों के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। यदि आप बेरोजगार हैं तो रोजगार की तलाश आज खत्म हो जाएगी। नए स्टार्टअप की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज के दिन आपको सरकारी सहायता प्राप्त होने के योग बन रहे है। शादीशुदा लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही सुखद रहने वाला है। वहीं आज के दिन लव मेट के साथ में आप अपने मन की बातों को जाहिर करेंगे। थोड़ा सा टाइम उनके साथ बिता कर आप अपने आपको रीफ्रेश महसूस करेंगे। अपने पूजा स्थल पर केसर को एक चांदी की डिब्बी में रखने से आपको बहुत अधिक लाभ होगा। आपका शुभ रंग रहेगा बादामी, शुभ अंक रहेगा सात । AAJ KA RASHIFAL 10 May 2022 in Hindi
मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 8 वे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है। अत आपको अपनी मेहनत का फल आज के दिन प्राप्त होगा। आप खुद से खुश नजर आएंगे। आज आत्मविश्वास ही रहेगा, जिससे आप अपने गुप्त शत्रुओं को भी परास्त कर पाएंगे। आज के दिन आप अपनी मेहनत के दम पर अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे, जिससे बड़ा लाभ आज के दिन आपको अपने वर्क प्लेस पर प्राप्त हो सकता है। गुप्त धन की प्राप्ति के स्त्रोत आज के दिन खुलते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन आपको अपने लाइफपार्टनर के साथ में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। अगर आप दोनों के बीच में दूरियां आ चुकी है तो बातचीत के द्वारा हल निकालने का प्रयास करें। प्रतिदिन गणेश जी की पूजा आराधना करें और इन्हें हरी इलायची जरुर अर्पित करें। आपका शुभ रंग रहेगा सिल्वर और शुभ अंक रहेगा छ:।
कुम्भ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। धार्मिक और आध्यात्मिक रूचि के काम करने के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तय शुदा बजट से दूर न जाएं। आज के दिन कोई भी कार्य करने से पहले अपने जीवन साथी की सलाह जरूर लें। उनकी मदद भी आज के दिन आपको अपने कार्यों में मिल सकती है, जिससे आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा। व्यापारी वर्ग नई योजनाओं का क्रियान्वयन आज के दिन करेंगे। वहीं घर में भाई बहन रिश्तेदारों के आगमन से घर का माहौल हेल्दी होता हुआ दिखाई देगा। आज का दिन कला के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों के लिए प्रसिद्धि दायक रहेगा। सोशल मीडिया पर छाए रहेंगे। रत्न से बनी तीन इंच की छोटी उचाई वाले भगवान श्री हनुमान जी की मूर्ति को अपने पूजा कक्ष में जरुर स्थापित करें और नित्य प्रति की पूजा आराधना करें। आपका शुभ रंग रहेगा लाल, शुभ अंक रहेगा दो। AAJ KA RASHIFAL 10 May 2022 in Hindi
मीन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छटे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। दिन आपके लिए बहुत ही सामान्य है। अपने तौर तरीकों पर थोडा सा गौर करें। आज के दिन आपके कामों में आपको अच्छी उन्नति और प्रगति देखने को मिलेगी। आज के दिन आपको अपने विरोधियों से थोडा सा सावधान रहना है क्योंकि वे किसी न किसी प्रकार से आपके कार्यों में व्यवधान डाल सकते हैं। गलत मित्रों की संगति से बचें क्योंकि आप उपद्रव करने का प्रयास करेंगे। मई आज के दिन ननिहाल से आपको बहुत अच्छी सहायता प्राप्त होगी। नाना नानी का आशीर्वाद देखने को मिलेगा। से संबंधित कार्यों में थोड़ी सी सजगता बनाए रखें क्योंकि ऐसे कार्यों से नुकसान की स्थितियां आज के दिन आ सकती हैं। पांच इंच की छोटी सी भगवान विष्णु की और या फिर श्री रामदरबार की मूर्ति या फोटो की पूंछ फोटो को पूजा स्थल में स्थापित करें और रोजाना उसके सामने देसी घी का दीपक जरूर जलाएं। आपका शुभ रंग रहेगा नारंगी और शुभ अंक रहेगा आठ ।
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/6Pv5w_ahcgs” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]