[vc_row][vc_column][vc_column_text]
AAJ KA RASHIFAL 1 JANUARY 2022 in Hindi
करते हुए यदि आप अपने कर्मक्षेत्र पर अडिग रहें अपने कार्यों में डटे रहे | तो शाम तक आप अपने कार्यो को निश्चित रूप से सफलता पूर्वक पूर्ण कर पाएंगे। परन्तु यदि आप घबरा गए तो आप अपने कार्यों के अधूरे कार्यों की list को और ज्यादा लंबा कर देंगे। आज के दिन आपको कोई risky काम में हाथ नहीं डालना चाहिए। stock market and lottery में भी investment से बचें। जो युवक युवतिया सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं या उसके लिए प्रयासरत हैं उनके लिए कई नए अवसर और कई नए मौके आज के दिन आपको प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। यदि आपका exam होना है तो वो exam आपके लिए बहुत ही अच्छा जाएगा। आपको मनोवांछित परिणामों की प्राप्ति यह परीक्षा करवाएगी। अगर आप सरकारी job में हैं तो मनचाही transfer के योग भी आपके बनते हुए आज के दिन दिखाई देंगे। अफसरो का अधिकारियों का आपको पूरा सहयोग आज के दिन आपके कार्यों में देखने को मिलेगा। IT से जुड़े लोगों को आज के दिन काम की अधिकता की वजह से और काम के सिलसिले में बाहर यात्रा करनी पड़ सकती है परन्तु वो यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी और आपके लक्ष्य को पूर्ण करवाएगी। आज के दिन आपको अपने माता पिता का आशीर्वाद लेकर ही अपने घर से बाहर निकलना चाहिए जिससे आपके सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। रोगों से मुक्ति के लिए मेष राशि वालों को भगवान शिव के मंदिर में जाकर शिवजी से घर के सभी सदस्यों को निरोग रहने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए और उनकी विधिपूर्वक पूजा अर्चना करनी चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा पीच और आपका शुभ अंक रहेगा। 5 AAJ KA RASHIFAL 1 JANUARY 2022 in Hindi
वृषभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है | आपके life partner का पूरा support मिलेगा। engineering के field से हैं तो आज के दिन आपको कई प्रकार के लाभ की परिस्थितियां अपने कार्यक्षेत्र में देखने को मिलेगी। उन्नति के कई नए अवसर आज आपको प्राप्त होंगे। यदि construction line से जुड़े हुए हैं तो आज आपका business बहुत ही अच्छा और उन्नति दायक रहेगा अच्छी growth करेगा और business को बढ़ाने के कई नए plan आज के दिन आप बनाते हुए दिखाई देंगे। थोड़ा सा अपने गुस्से को, अग्रेशन को control में करें क्योंकि आज के दिन आपके मन में एक आवेश एक जोश अधिक रहेगा इस वजह से थोड़ा सा dominating होते हुए नजर आएंगे इसलिए दूसरों पर dominating एक limit तक हो | Leadership की quality आपमें है। आप व्यक्ति को दबाना जानते हैं अपना काम निकलवाना है पर जरूरत से ज्यादा अति हर चीज की खराब होती है इस बात को ध्यान में रखें और फिर अपने कार्यस्थल में आगे बढ़ें तो सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेगी। जो लोग consultancy या teaching line से जुड़े हैं उनके लिए आज का दिन बहुत ही favorable रहेगा। वृषभ राशि वालों को रोगों से मुक्ति प्राप्त करने के लिए गरीब लोगों को कुछ दान मिठाई, फल और खुले पैसे जरूर देने चाहिए। इससे आपका जीवन स्वस्थ बना रहेगा और लोगों की दुआओं से रोगों से आपको मुक्ति मिल जाएगी। आपका शुभ रंग रहेगा काला और आज आपका शुभ अंक रहेगा। 1।
मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज आप थोड़ा सा mix result अपने जीवन में पाते हुए दिखाई देंगे। मेहनत का फल आपको जरूर प्राप्त होगा। आपकी कोशिशें रंग लाएगी और कार्यक्षेत्र में आप अच्छी प्रगति करेंगे। परंतु आज के दिन गलत आदत का शिकार हो सकते है। इसीलिए थोड़ा सा सावधान रहें। गलत मित्रों की संगति से भी बचें। आज के दिन रुपए पैसे से संबंधित कोई भी कार्य है तो थोड़ी सी सजगता से उन कार्यों को पूर्ण करें। पहले हर व्यक्ति की जांच पड़ताल करके उसके ऊपर विश्वास करें। जरूरत से ज्यादा विश्वास आपके जीवन में नुकसान की स्थतियो को बढ़ा सकता है। आज के दिन शत्रु पक्ष आपके खिलाफ जो भी कार्य करेंगे वे अपने कार्यों में खुद ही उलझ जाएंगे। आज आप प्रत्येक कार्य में विजय की प्राप्ति करते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन माता के पक्ष से आपको विशेष सहयोग की प्राप्ति होगी और moral support भी आपको उनकी तरफ से देखने को मिलेगा। मिथुन राशि वालों को रोगों से मुक्ति प्राप्त करने के लिए हनुमान जी की मूर्ति मूर्ति से सिंदूर लेकर रोगी के माथे पर लगाना चाहिए और इससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और जल्दी ही वो ठीक होने लगता है। आपका शुभ रंग रहेगा जामुनी और आपका शुभ अंक रहेगा। 2
AAJ KA RASHIFAL 1 JANUARY 2022 in Hindi
कर्क राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का समय आपके लिए अच्छा और मूल्यवान रहने वाला है। साहित्य जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए आज का समय सुख सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि करेगा। छात्रों को मनोनुकुल उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। higher education से जुड़े छात्रों को मनोवांछित लक्ष्य की प्राप्ति होगी। संतान की तरफ से आपको शुभ समाचार प्राप्त होंगे। यदि आपके बच्चे खेलकूद में बहुत अच्छे हैं तो खेलकूद के माध्यम से वो कोई medal या पदक जीतेंगे जिससे आप उनके प्रति गौरवान्वित महसूस करेंगे। आज का दिन स्वास्थ्य समस्याओं से मुक्ति प्राप्त करेगा और आज आप अपने आपको एकदम जोशीला महसूस करेंगे। आध्यात्मिकता से related कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी और किसी धार्मिक ग्रंथ के अध्ययन अध्यापन में आज आप विशेष रूचि दिखाते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन व्यापारी वर्ग को उत्तम लाभ की प्राप्ति होगी। जीवनसाथी के साथ में कुछ तालमेल में कमी जरूर आज आप महसूस करेंगे। love bonding में आज आपके खलल पड़ सकता है। किसी तीसरे व्यक्ति की बातों में आकर अपनी love relationship को खराब ना करें। कर्क राशि वालों को निरोगी काया प्राप्त करने के लिए और उत्तम स्वास्थ की प्राप्ति के लिए अशोक के पेड़ की 3 ताजी पत्तियों को लेकर प्रतिदिन सुबह चबाने से आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी और किसी भी तरह की चिंता या परेशानी आपके जीवन से चली जाएगी। आज के दिन आपका शुभ रंग रहेगा हरा और आपका शुभ अंक रहेगा। 3।
सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा नहीं है। मशक्त कार्य में बहुत रहेगी परंतु दिन के अंत तक आप अपने सभी कार्यों को सही समय पर पूर्ण करके अधिकारियों का विश्वास हासिल कर लेंगे। हालांकि आज आपको अपने कार्यों में अपने साथ सहकर्मियों का, सहयोगियों का सहयोग प्राप्त नहीं होगा अकेले ही कार्यों को पूर्ण करना पड़ेगा पर आज आप अपनी दक्षता को साबित करने में सफल होते हुए दिखाई देंगे। भूमि के क्रय विक्रय में आ रही बाधा दूर हो जाएगी। नए घर का जो सुःख है वो आज के दिन आपको प्राप्त हो जाएगा। वाहन के रखरखाव पर कुछ खर्चा जरूर आ सकता है। इसलिए अपने वाहन को थोड़ा सा Maintain रखें। आज के दिन दूरगामी यात्रा संपन्न हो सकती है परन्तु जो भी उद्देश्य आपकी यात्रा का रहेगा वह निश्चित रूप से पूर्ण होता हुआ दिखाई देगा। आज के दिन आपके सभी सपने पूर्ण हो जाएंगे और संतान की तरफ से आपके जीवन में जो भी समस्या चल रही थी उस समस्या से आज आपको मुक्ति मिलेगी। सिंह राशि वालों को स्वस्थ जीवन के लिए घर के किसी भी बीमार इन्सान की बीमारी यदि ठीक न हो रही हो तो तकिए यानि सिरहाने के नीचे पीपल की जड़ जरूर रखें। आपका शुभ रंग रहेगा हल्का गुलाबी और आपका शुभ अंक रहेगा । 4।
AAJ KA RASHIFAL 1 JANUARY 2022 in Hindi
कन्या राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है। अतः आज आप पराक्रम से अपने आपको भरपूर महसूस करेंगे। बहुत Energetic रहेंगे। परिवार में जो भी कार्य आपके हैं जो दायित्व आपके है वो आप फटाफट से पूर्ण कर लेंगे एवं आपके कार्यों को पूर्ण करने में आपके भाई बहनों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। कार्यक्षेत्र में भी आप अपनी दक्षता को साबित करने में सफल होते दिखाई देंगे और Energetic रहते हुए अपने फटाफट से सभी अधूरे पड़े हुए कार्यों को पूर्ण कर लेंगे । और नए कार्यों की शुरुआत भी करेंगे जिससे अधिकारी वर्ग आप पर प्रसन्नचित नजर आएंगे। promotion और increment के chances भी आज आपके बन रहे हैं। आकस्मिक धन लाभ की परिस्थितियां भी आपको अपने जीवन में देखने को मिलेगी। राजनीति में अगर आप interest रखते है तो राजनीति में भी आपकी पकड़ और अधिक मजबूत होगी। राजनीति से जुड़े लोगों को भी आज के दिन अपने राजनीतिक career में कुछ विशेष समाचार प्राप्त हो सकते हैं। आज के दिन आपके सामाजिक मान सम्मान और यश कीर्ति में भी वृद्धि होगी। शिक्षा के क्षेत्र में आप उत्तम परिणामों की प्राप्ति करेंगे। छात्रों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा मेहनत का फल भी आपको प्राप्त होगा। यदि कन्या राशि वाले भयंकर बीमारी या पीड़ा से ग्रसित हैं तो जौ के आटे में सरसों के तेल और काले तिल मिलाकर एक रोटी बनाएं और इसे रोगी के शरीर के ऊपर से सात बार उतार कर किसी काली भेष को खिला दें। यह उपाय भी रोगी को जल्दी ठीक करने में सहायक है। आपका शुभ रंग रहेगा silver और आपका शुभ अंक रहेगा ।
AAJ KA RASHIFAL 1 JANUARY 2022 in Hindi
‘तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। धन प्राप्ति की संभावना आज के दिन बनी हुई है। आर्थिक लाभ आज आपको प्राप्त होगा। वाणी से आप सबको मोहित करते हुए नजर आएंगे। भूमि, भवन, वाहन जैसे सुखों से परिपूर्ण रहेंगे। पैतृक संपत्ति आज के दिन आपको प्राप्त हो जाएगी। घर के बुजुर्ग आज आपके प्रत्येक कार्य में आपका मार्गदर्शन करते हुए दिखाई देंगे। कार्य क्षेत्र में यानी नौकरी पेशा लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। कुछ बड़ी Opportunity आज आपको प्राप्त हो सकती है और एक team work की तरह कार्य करके आप जोशीले अंदाज में इस Opportunity को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे और आपके प्रयास सराहनीय भी रहेंगे। वहीं व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा। व्यापार में उत्तम लाभ की परिस्थितियां उत्पन्न करेंगे और आज के दिन आपको कुछ बड़ा order व्यापार में प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। आज के दिन घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी जाएगी और यदि आप विवाह योग्य हैं तो आज के दिन आपको अपने मन मुताबिक आपको life partner प्राप्त हो जाएगा। तुला राशि वाले स्वस्थ जीवन और लंबी उम्र के लिए, उत्तम स्वास्थ के लिए आपको आज के दिन विशेष उपाय करना चाहिए। यदि आपका स्वास्थ कुछ भी डावाडोल होता है तो दक्षिण दिशा की तरफ सिर रखकर आपको सोना चाहिए। साथ ही दवाएं और पानी भी इसी दिशा की तरफ रखें और रोगी को दवाएं खिलाये तो उसका मुंह पूर्व की तरफ होना चाहिए तो जल्दी ही स्वास्थ लाभ प्राप्त करेगा | आपका शुभ रंग रहेगा golden और आपका शुभ अंक रहेगा 6 |
वृश्चिक राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन आपकी खुद की राशि में गोचर भ्रमण करेगा। अतः आज के दिन आपको अपने क्रोध और आवेश पर नियंत्रण करना पड़ेगा। हर किसी से लड़ने की प्रवृति आपके लिए ठीक नहीं है। आपकी Image को खराब कर सकती है। आज के दिन पारिवारिक सदस्यों का सहयोग आपको विशेष रूप से देखने को मिलेगा और आपके कार्यों में भी आपका सहयोग करेंगे। आपकी छवि को सुधारने में भी उनकी अहम भूमिका रहेगी। घर के बड़ों का आशीर्वाद रहेगा और उनकी सहायता से आपकी कई जिज्ञासाओं का अंत भी आज के दिन हो जाएगा। आज के दिन आपके पराक्रम में वृद्धि होगी और अच्छा धन लाभ आप प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। आकस्मिक लाभ की प्राप्ति भी आज के दिन आपको हो सकती है। stock market and lottery में अच्छा खासा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कार्य क्षेत्र के अंदर आपकी सफलता चरम पर रहेगी और आज increment मिलने के Chances बनेंगे। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन थोड़ा सा उतार चढ़ाव से भरा रहेगा । routine में जो काम चल रहे हैं उन्हीं को पूर्ण करें। नए कार्य की शुरुआत से बचें। जीवनसाथी के साथ कुछ misunderstanding हो सकती है इसलिए आज के दिन अपनी बोली पर विशेष रूप से ध्यान दें। वृश्चिक राशि वालों को उत्तम स्वास्थ के लिए सोते समय अपने सिरहाना पूर्व की ओर जरूर रखें। आपका शुभ रंग रहेगा मैरून और आपका शुभ अंक रहेगा। 2।
AAJ KA RASHIFAL 1 JANUARY 2022 in Hindi
धनु राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है । खर्च के स्थतिया आज के दिन अधिक बढ़ सकती है। इसलिए अपने खर्चों को थोड़ा सा संयमित रखें। आज के दिन धन लाभ की परिस्थिति आपको देखने को मिलेगी और foreign companies से आपको अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा। कई दूरगामी यात्रा हो सकती है परन्तु जिस उद्देश्य से यात्रा होगी वो उदेश्य आपका निश्चित रूप से सम्पन्न होता हुआ दिखाई देगा। personality बहुत ही सत्यवादी और इमानदार रहेंगे जिस वजह से आपके इस प्रतिभा की वजह से हर व्यक्ति आपसे आकर्षित और अप्रभावित रहेगा। आज के दिन घर के बड़ों का आशीर्वाद आपको देखने को मिलेगा | आपके मन में जो इच्छा है वो कोई विशेष इच्छा आज पूर्ण हो जाएगी | जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव भी उत्पन्न होंगे। अपने शयन कक्ष में एक कटोरी में सेंधा नमक के कुछ टुकड़े हमेशा रखें। इससे आप उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति करेंगे। आपका शुभ रंग रहेगा लाल और आपका शुभ अंक रहेगा 9 ।
AAJ KA RASHIFAL 1 JANUARY 2022 in Hindi
मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन ग्यारहवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज आपका दिन विशेष लाभ की परिस्थितियां उत्पन्न करेगा। व्यापारी वर्ग अपने काम के विस्तार की योजनाएं बनाएंगे और उसको क्रियान्वित करने का भी प्रयास करेंगे। उसके कई positive मौके भी आपको आज के दिन प्राप्त होंगे। foreign companies के साथ आपका अच्छा tie up रहेगा | electronic व्यवसाय और दवाइयों के कारोबार से जुड़े हुए व्यवसायों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आज आपको कोई बड़ा order प्राप्त हो सकता है और व्यापार में उत्तम लाभ की परिस्थितियां भी देखने को मिलेगी। आज विपरीत लिंग के प्रति आकर्षित होते हुए दिखाई देंगे। अपने किसी महिला कर्मचारी को आप propose कर सकते हैं। वो आपके proposal को नहीं ठुकराएगी । love relationship के लिए आज का दिन बहुत ही उत्तम है वहीं दाम्पत्य जीवन के लिए भी आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा। आपके life partner के साथ आप बहुत romantic mood में रहेंगे और उनके साथ शाम को enjoy करते हुए दिखाई देंगे। मकर राशि वाले जातकों को एक काला रेशमी डोरा लेना है और ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करते हुए इस डोरे को थोड़ी थोड़ी दूरी पर साथ गाते लगाते जाना है। इस डोरे को गले में या कमर में बांध दें। इससे उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होगी और बुरी नजर भी आपके ऊपर से हट जाएगी। आपका शुभ रंग रहेगा भूरा और आपका शुभ अंक रहेगा । ‘
AAJ KA RASHIFAL 1 JANUARY 2022 in Hindi
कुंभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः काम काज में बहुत अच्छी तेजी आप महसूस करेंगे खासकर जो building से related काम करते हैं आप भूमि से निकलते हुए खनिज पदार्थों से related यदि कोई भी काम कर रहे या engineering के feild से जुड़े हुए है | इन सभी क्षेत्रों से जुड़े लोगों को बहुत ही उत्तम परिणामों की प्राप्ति आज के दिन होने वाली है। आपके लाभ में वृद्धि होगी और आप लाभ में उत्तरोत्तर वृद्धि करते हुए दिखाई देंगे । व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है | व्यवसायियों के लिए सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी और आज आप अपने कार्य क्षेत्र में एक brand level अपनी company का स्थापित करते हुए दिखाई देंगे। by name आप अपने शहर में अपने आसपास के क्षेत्र में जाने जाएंगे और आप अपने कार्यों की दक्षता के लिए भी जाने जाएंगे। आज के दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि के साथ साथ आपका circle level भी बढ़ता हुआ दिखाई देगा और कुछ अच्छे लोग आपके circle में जुड़ेंगे। आज के दिन पिता का सानिध्य और मार्गदर्शन आपको जरूर देखने को मिलेगा | वो हर वक्त आपको आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इसलिए आज कोई अगर बात आपको अपने पिता की बुरी भी लगती है तो आप उसे चुप रहकर सुनें और उनकी बातों पर मनन जरूर करें। आपको अगर अपने पिता का मार्गदर्शन मिला और आप उसके ऊपर चले तो निश्चित रूप से उत्तम लाभ की प्राप्ति आपको अपने जीवन में जरूर होगी। कुंभ राशि वालों को 11 बार कच्चा दूध अपने ऊपर से घुमाकर किसी भी slum dog को पिला देना चाहिए। इससे आपकी आयु में वृद्धि होगी और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति भी करेंगे। आपका शुभ रंग रहेगा भूरा और आपका शुभ अंक रहेगा । 4।
AAJ KA RASHIFAL 1 JANUARY 2022 in Hindi
मीन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। भाग्य आज आपका पूर्णरूपेण साथ देगा | अधूरे पड़े सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। युवक युवतियों के लिए आगे बढ़ने के कुछ नए मौके आपको मिलते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन आपके बेरोजगारी खत्म हो जाएगी और अच्छी नौकरी मिलने के पूरे पूरे योग बने हुए हैं। वहीं धर्म कर्म के कार्यों से जुड़े आध्यात्मिक भाव आपके अंदर आज के दिन रहेंगे और घर में धार्मिक अनुष्ठान की रूपरेखा भी बनाएंगे। पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा भी आप आज के दिन संपन्न कर सकते हैं। यदि किसी को typhoid हो गया है तो उसे प्रतिदिन एक नारियल पानी पिलाएं और कुछ दिनों तक आपको भगवान भोले शंकर की पूजा आराधना करें। महामृत्युंजय मंत्र का जाप नियमित रूप से करें। इससे उसे उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होगी और जल्दी ही रोगों से मुक्ति मिल जाएगी। आपका शुभ रंग रहेगा हरा और आपका शुभ अंक रहेगा 1
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/HyLk2ZMfEYs” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]