6 November 2020 Aaj ka Rashifal
मेष राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है अतः आज का दिन आपके लिए पराक्रम से भरा हुआ हैं आपके कार्यों में सारी रुकावटें दूर होगी। वर्कप्लेस पर चाहे वो जॉब हो और आपका बिजनेस प्लेस हो उस प्लेस पर आपको आज के दिन विशेष अपॉर्चुनिटी गेन करने को मिलेगी। अगर आप जॉब करते हैं तो बॉस से बात अच्छी अपॉर्च्युनिटी मिलेगी और यदि आपका खुद का कोई व्यवसाय है बिजनेस है तो बिजनेस प्लेस पर आपको बड़ा टेंडर बड़ा प्रोजेक्ट आज आपको आपके हाथ लग सकता है। आज के दिन आपके विशेष परिस्थितियों में आपके मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। भाई बहनों के सहयोग से आप अपने अधूरे पड़े हुए कार्यों को पूर्ण करने में सक्षम होते हुए दिखाई देंगे। आज का दिन पारिवारिक सदस्यों के साथ मेल जोल को बढ़ाने का रहेगा। अच्छी बॉन्डिंग से अपने परिवार के साथ आज के दिन रहेगी 6 November 2020 Aaj ka Rashifal
वृषभ राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा हैं तो ये वाणी का स्थान है। आज के दिन आप अपनी सबको मोहित कर लेंगे। परिवार और कुटुम्ब में आप अपनी अलग छवि बनाते हुए एक पॉजिटिव छवि बनाते हुए दिखाई देंगे। महीन व्यावसायिक तौर पर आज आपको एक बड़ी अपॉर्चुनिटी मिल सकती है। बिजनस के सिलसिले में कोई दूरगामी यात्रा भी आज आपको करनी पड़ सकती है परंतु वो यात्रा आपके लिए सार्थक सिद्ध होगी और आपको उसमें बहुत अच्छी सक्सेस भी हासिल होती हुई दिखाई देगी। आज के दिन जो काम आपके अधूरे रह गए हैं वो कुटुंब की मदद से पूर्ण हो जाएंगे। घर पर महिलाओं के आवागमन की व्यवस्था आज के दिन रहेगी क्योंकि घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है और कोई मांगलिक कार्यक्रम की शुरुआत आज के दिन होगी जिसमें महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से महत्व रखेगी और उसके लिए आप कुछ अच्छी प्रिपरेशन भी करते हुए दिखाई देंगे। आज का दिन आपके लिए चारों तरफ से बहुत ही अच्छा लाभदायक और मंगलमय रहेगा। 6 November 2020 Aaj ka Rashifal

मिथुन राशि – आपकी राशि में आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण कर रहे हैं आज का दिन आपकी पर्सनैलिटी में सुधार लाने का रहेगा। अब तक आपके अग्रेशन की वजह से आपने अपने सहकर्मियों को नाराज किया है। अपने राइवल बनाएं अपने शत्रुओं को बढ़ाया तो आज के दिन आप अपने सभी गिले शिकवे बुलाएंगे।अपने गुस्से पर कंट्रोल करेंगे और अपने सहकर्मियों को साथ मिलकर काम करने की प्रवृति को लेकर आप आगे बढ़ेंगे। अपने व्यवहार में कुछ चेंज लेकर आएंगे जिससे आपके कार्यक्षेत्र में आपके बिजनस में आपका इसमें और आपके जॉब में भी आपको बहुत अच्छा लाभ देखने को मिलेगा ये पॉजिटिव बोनस आपके लिए फायदा कराएगी आपके सभी सहयोगियों के आपके साथ काम करने वालों की प्रवृति आपके साथ पॉजिटिव रहेगी जिससे आपका काम दुगनी गति से आप पूरा कर पाएंगे।

कर्क राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज के दिन आपके खर्चों में अधिक प्रगति होने की संभावना बनी हुई है। अनर्गल खर्च से बचने के लिए मितव्ययता रखना बहुत ही आवश्यकता हैं आज आपके लिए रहेगी। आज आपके जो भी अधूरे पड़े काम है वो किसी की मदद से पूर्ण हो सकते हैं वहीं आज के दिन विदेशी कंपनियों से भी आपका अच्छा रहेगा पर किसी से भी अनर्गल बहस बिल्कुल भी न करें अन्यथा जो बात आपके मन रही है वो बात बिगड़ने में टाइम नहीं लगेगा इसलिए जो काम आपके द्रुत गति से हो रहा है उसमें आप किसी के साथ उलझें नहीं। आपके सहकर्मियों के नीचे के स्टाफ को आप जॉब में हैं तो बिजनस में हैं तो आपको विशेष रूप से इन बातों का ध्यान रखना पड़ेगा अन्यथा बनते बनते काम आपके बिगड़ने लग जाएंगे और उन कामों में आपको लाभ की जगह नुकसान की स्थितियां देखने को मिल सकती है 6 November 2020 Aaj ka Rashifal

सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन ग्यारहवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है। आज का दिन आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा और अच्छी बनेगी। काम में आपको आकस्मिक लाभ कहीं से प्राप्त होगा। कोई आपका प्रोजेक्ट अटका हुआ है तो उससे आपको लाभ क्या लाभ प्राप्त होगा या फिर कोई अटके योजना से आपको अपना कोई योजना चलेगी और उससे आपको धन की प्राप्ति होगी। यदि आपने शेयर मार्केट में कुछ शेयर खरीदे हैं तो उसके भाव अच्छे मिले तो आप उन्हें बेचकर धन प्राप्ति करेंगे फिर आपने किसी को निजी जीवन में आप अपने पारिवारिक सदस्यों को रिश्तेदारों को मित्रों को उधार दे रखा है तो वो आपको उधार चुका कर देंगे जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। सर्कल बढेगा लेवल बढ़ेगा जो काम अधूरे रह गए थे वो द्रुत गति से पूर्ण होंगे और उसमें आपको आपके भाई और दामाद का विशेष सहयोग भी प्राप्त होगा। आज आपके सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी बढती हुई दिखाई देगी और आज दिन बहुत ही लाभदायक और मंगलमय बना हुआ है। 6 November 2020 Aaj ka Rashifal

कन्या राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। वर्क प्लेस पर आपको कुछ नए नए अमेंडमेंट करने और उसके लिए आपको अपने पिता की सलाह विशेष रूप से आवश्यक रहेगी। आज के दिन आपको अपने पिता की सलाह लेकर ही अपने कार्यों में कुछ सुधार लाना चाहिए। कुछ परिवर्तन करने चाहिए तो ही वो परिवर्तन सकारात्मक रहेंगे अन्यथा आप जल्दबाजी में कुछ गलत निर्णय लेकर इन परिवर्तनों को नकारात्मक भी कर सकते हैं। इसीलिए आज के दिन किसी एक्सपीरियंस्ड व्यक्ति की सलाह लेना विशेष रूप से लाभदायक सिद्ध होगा। युवाओं के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण रहेगा जॉब में आपको बहुत अच्छे अपॉर्चुनिटी लगे मिलेगी और आज आपको अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा और आप बखूबी अपनी काबिलियत दिखाते हुए दिखाई देंगे। वहीं आज कामकाजी महिलाएं उनके लिए भी विशेष सफलतादायक दिन रहेगा। जो काम आपके अधूरे रहते वो काम आपके सहकर्मियों की वजह से आप पूर्ण करेंगे और बॉस का बहुत अच्छा प्रशिक्षण आज आपके साथ मिलेगा । 6 November 2020 Aaj ka Rashifal

तुला राशि – https://www.youtube.com/watch?v=LFh-RQjARkwआपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज के दिन जो बेरोजगार हैं उनको रोजगार की तलाश में खत्म हो सकती है। यदि आप इंजीनियर हैं या फिर आईटी सेक्टर से जुड़ना चाहते हैं। यदि आप कोई कंस्ट्रक्शन लाइन से रिलेटेड कोई काम कर रहे हैं तो उसमें आपको बहुत अच्छी सफलता हासिल होगी और इन क्षेत्रों में यदि आप कोई भी काम करें तो आज आपको बहुत अच्छी अपॉर्चुनिटी मिलेगी आज का दिन आपके लिए विशेष सफलतादायक रहेगा। आप बॉस की नजरों में छाए रहेंगे।वो आपको नोटिस भी करेंगे और आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी उनकी तरफ से मिलती हुई दिखाई देंगी। घर परिवार में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो सकता है। धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा आज के दिन आप बनाते हुए दिखाई देंगे। कुछ आउट ऑफ वे जाकर आप जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे।। 6 November 2020 Aaj ka Rashifal

वृश्चिक राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज का दिन संभलकर चलेगा जो काम आपके अधूरे रह गए उनको ही आज आपको पूर्ण करना नए कार्य की शुरुआत के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है इसलिए नए कार्य की शुरुआत आज आपको नहीं करनी चाहिए। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट भी आज के दिन आप अवॉइड करें। आपके लिए बेहतर रहेगा बल्कि आप अगर लॉटरी लेने के इच्छुक हैं तो लॉटरी में कर सकते हैं। आज आपका भाग्य आपका साथ दे और लॉटरी खुलने के प्रबल चांसेज आज तक वैसे भी बनें तो आज आप लॉटरी जरूर ले सकते हैं। ध्यान से आज आपको सावधान रहना चाहिए क्योंकि आज आपको जानवरों से चोट लगने की संभावना बनी हुई है। किसी के भरोसे अपने कार्यों को न छोड़ें बल्कि खुद ही अपने कार्य को पूर्ण करेंगे 6 November 2020 Aaj ka Rashifal

धनु राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है। आज आपका दिन बहुत अच्छा बना हुआ है। जीवन साथी का बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा। आज आपको उनसे बहुत अच्छा सपोर्ट देखने को मिलेगा। काम में भी आपको सपोर्ट करेंगे। आपको खुद का कोई काम है।खुद की कोई सर्विसेज कंसल्टेंसी सर्विस देने खुद का कोई ऑफिस खुद का कुछ दुकानें तो जीवन साथी का बहुत अच्छा आपको योगदान प्राप्त होगा। उनके सहयोग से आज आप बहुत चालाक भी ग्रैब करने में सफल होते दिखाई देंगे। यदि आप टीचिंग लाइन से जुड़े हुए लेक्चरर हैं। अगर आप मैनेजमेंट से रिलेटेड कोई काम करते हैं टीचर हैं या फिर आपको टीचर की तैयारी कर हैं तो आपको बहुत अच्छा लाभ आज के दिन देखने को मिल सकता है। आज का दिन आपके लिए भाग्यवर्धक लाभदायक और ज्ञान की प्राप्ति वाला रहेगा। आज का दिन आप अपने भाई भतीजों के साथ संबंध सुधारने में लगे रहेंगे। वहीं कोई खोई वस्तु प्राप्त होने से भी मन में प्रसन्नता के भाव आज आपके उत्पन्न होते हुए दिखाई देंगे।
मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं। रोग और शत्रु चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। रोगों और शत्रुओं से लड़ने की शक्ति आज आपको प्राप्त होगी और आप अपने रोगों और शत्रुओं से लड़ पाएंगे आज के दिन जो काम आपके अधूरे रह गए थे वो काम द्रुत गति से पूर्ण करेंगे अतः आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य का भी विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा। स्वास्थ के प्रति थोड़ा सावधान अन्यथा आपके वर्क प्लेस पर सारे काम अधूरे रह जाएंगे और जिससे आपको अपने बॉस की डांट सुननी पड़ सकती है। व्यापारियों के लिए आज का दिन इतना अच्छा नहीं रहेगा जैसे अब तक आपके दिन निकलते समय बाद की स्थितियां प्रत्येक दिन आपको देखने को मिलेंगे। पिछले सप्ताह आपको नहीं देखने को मिलेगी और आपको थोड़ा सा कंप्रोमाइज करना पड़ेगा परंतु इसके लिए टाइम कंप्रोमाइज आज कर कल का दिन और अच्छी ग्रोथ पर प्रयासरत जरूर रहिए काम में अपनी कोई भी कमी आपके लिए नहीं रखनी चाहिए।
कुंभ राशि– आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। आज का दिन आपके लिए आध्यात्मिक ग्रंथों के अध्ययन अध्यापन में रहेगा और किसी एक ग्रंथ में आप निपुणता भी आज के दिन हासिल करेंगे। संतान पक्ष की ओर से थोड़ी सी चिंता के भाव रहेंगे उसके करियर को लेकर उसके भविष्य को लेकर आप थोड़े से चिंतित होते हुए दिखाई देंगे परंतु वो आपको निराश नहीं करेगी और आप अगर उससे बैठकर उसका मार्गदर्शन करेंगे तो वो अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेगी। वहीं बच्चों के लिए आज का दिन मौज मस्ती से भरा रहेगा।आप जो पढ़ाई कर रहे थे उसमें अब आपको ऑनलाइन क्लासेस से भी मिलेगी और आप थोड़ा सा अपने आपको रिलैक्स फील करेंगे परंतु हां फोन पर जो आपको मिला है उस नंबर को जरूर आपको टाइम टू टाइम पूरा करना है वरना टीचर से डांट सुननी पड़ सकती है। आज के दिन आपके व्यावसायिक स्तर पर सामान्य लाभ की प्रक्रिया चलती रहेगी और अगर आप जॉब में हैं तो बॉस से कुछ जिम्मेदारियां आज आपको अधिक मिलेगी जिससे आपको ओवरटाइम भी आज के दिन करना पड़ सकता है।| 6 November 2020 Aaj ka Rashifal

मीन राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। पारिवारिक स्थिति आज आप कितनी अच्छी नहीं रहेगी। परिवार के साथ कलह का वातावरण रह सकता है विशेष रूप से मां के साथ कलह का वातावरण रहेगा जिससे कुछ कहासुनी हो सकती है और घर का वातावरण खराब हो जाएगा। इसलिए अपनी वाणी पर संयम और क्रोध पर नियंत्रण आज के दिन आपको रखना पड़ेगा। किसानों के लिए आज का दिन बहुत लाभ की स्थितियां आज आपको अपनी फसलों में देखने को मिलेगी वहीं दूध डेरी के कार्य करने वालों के लिए भी दिन बहुत अच्छा बना हुआ है। फेस्टिवल सीजन ने इसके भरपूर कमाई में आप इस समय लगेंगे थोड़ा सा आज आप अपने स्टाफ को जागरूक करेंगे और अधिक बढ़ाएंगे तो आपके लाभ की संख्या भी दोगुनी हो जाएगी कि काम बड़ा हुआ और आप अकेले अपने काम का संचालन नहीं कर सकते। इसलिए अपने स्टाफ की संख्या को जरूर बढ़ाइए आपका काम बहुत अच्छी ग्रोथ करेगा। व्यावसायिक स्थल पर आपको बाद आपकी सक्रियता देखने को मिलेगी यदि आप किसी कंसल्टेंसी सर्विस से जुड़े हैं तो उसमें आपको बहुत अच्छा लाभ आज के दिन देखने को मिलेगा और कल दिन बहुत अच्छा बना हुआ है 6 November 2020 Aaj ka Rashifal
आज का उपाय
गोवर्धन पूजा 12 दिन यानि दीपावली का दूसरा दिन जिसे हम रामा श्यामा भी कहते हैं। मेल मिलाप का ये दिन होता है। इस दिन को आपको विशेष रूप से व्रत करके निकालना है क्योंकि कृष्ण भगवान का दिन है और अगर आज के दिन आपने कृष्ण भक्ति कर ली तो समझिए कि आपने सब कुछ कर लिया आपके घर में एक अच्छी किलकारी गूंजने शुरू हो जाएगी तो आज के दिन कृष्ण भगवान को छप्पन भोग जरूर बनाएं। अपने पारिवारिक सदस्यों को इकट्ठा करें जिस जगह आपको जाना पड़ेगा उनको एक साथ बुलाने पर आपका मेलजोल भी हो जाएगा और घर में एक मांगलिक कार्यक्रम भी हो जाएगा तो आज के दिन आपको घर पर बुलाएं छप्पन भोग भगवान कृष्ण को लगाएं। साथ ही दूसरे दूध से बने हुए व्यंजनों को जरूर भगवान श्रीकृष्ण को चढ़ाएं और इस छप्पन भोग का प्रसाद ग्रहण करें। पूरे दिन उपवास रखने और शाम के टाइम पर आपको इस प्रसाद को ग्रहण करने से संतान गोपाल यंत्र के सामने बैठकर संतान प्राप्ति का एक विशेष मंत्र। इस मंत्र का उच्चारण करें जिससे आपको अच्छी संतान स्वच्छ संतान की प्राप्ति होगी। भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होगा और एक स्वस्थ संतान आपको प्राप्त हो जाएगी तो। ये उपाय आपको गोवर्धन पूजा के दिन जरूर करना चाहिए। आज के दिन यदि आप मोरपंख अपने व्यापारिक स्थल पर और अपने घर में लगाते हैं तो आपका व्यापार दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करता मोर पंख चाहता है वहां पर किसी भी प्रकार की समस्या है। इससे व्यापार में क्रोध रुपैया आर्थिक स्थिति गड़बड़ गई शत्रु पक्ष आप पर हावी हो गया तो सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी और आपको चमत्कारिक परिवर्तन अपने जीवन में प्राप्त होंगे। आज के दिन गाय को गुड़ और हरी घास डालने से आपके घर में कभी भी चंदन के भंडार खाली नहीं रहते तो ये कुछ फायदे कि अन्नकूट यानि गोवर्धन पूजा के दिन आपको जरूर करनी चाहिए। स्वस्थ रहिए व्यस्त रहिए मस्त रहिए हमेशा मुस्कुराते हुए जय श्री राधे कृष्णा जय मां लक्ष्मी।
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]