Astro Gyaan, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|Jeevan Mantra, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|Jeevan Mantra|jems and stone|Numerology|Palm Reading

6 फ़रवरी– 12 फ़रवरी 2023 Weekly Rashifal in Hindi | Nidhi Shrimali

6 फ़रवरी– 12 फ़रवरी 2023 Weekly Rashifal in Hindi

मेष राशि – आपकी राशि से चंद्रमा चौथे, पांचवें, छठे और सातवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी रहने वाली है। हालाँकि आर्थिक स्थिति थोड़ी सी फ्लक्चुएशन से भरी रहेगी। बजट देखकर चलेंगे निर्धारित करके चलेंगे तो आप ज्यादा फायदे में रहेंगे। इस समय माँ के साथ वाद विवाद हो सकता है। उनके साथ किसी भी तरह की बहस में न पड़ें। वर्क प्लेस पर भी कुछ चुनौतियां जरुर मिलेगी पर आप अपने हौसलों के दम पर इन चुनौतियों को पार जरूर करेंगे। सप्ताह का मेड आपके लिए मिला जुला रहेगा। इस समय सप्ताह के मिड में विद्यार्थी वर्ग को अपनी शिक्षा से संबंधित कुछ समाचारों की प्राप्ति होगी। वहीं जो कार्य आपके अधूरे रह गए वो द्रुत गति से संपन्न होंगे। संतान की तरफ से शुभ समाचार प्राप्त होंगे जहां पर आप अपने कला के क्षेत्र में अच्छी उपलब्धि हासिल करते हुए दिखाई देंगे। सप्ताह के मिड एंड में इस सप्ताह आपके लिए थोड़ी सी क्रिटिकल हो सकती है। स्वास्थ संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखें। खासकर खान पान का विशेष रूप से ध्यान रखें। इस समय ननिहाल से आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी, परंतु आपके शत्रु बढ़ सकते हैं और वे शत्रु आपके लिए घातक साबित हो सकते हैं। विरोधियों से थोड़ा सा सावधान रहकर चलें। अपने कार्यों को अपने तक ही सीमित रखें। किसी के साथ बहुत ज्यादा शेयर न करें। सप्ताह का एंड यानि वीकेंड आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। घर में रहकर परिवार के साथ ही आपको वीकेण्ड को इंजॉय करना चाहिए। चंद्र और केतु दोनों साथ में बैठकर ग्रहण योग बनाएं। वीकेंड पर आपके जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई और मतभेद हो सकता है। इसलिए वह शांति से अपने मुद्दों को सुलझाएं। बाहर दूरगामी यात्रा से आपको इस वीकेंड पर बचना चाहिए। भगवान श्री लक्ष्मी नारायण को गुड़ से बनी हुई खीर का भोग जरूर लगाएं। आपका शुभ रंग रहेगा भूरा शुभ अंक रहेगा दो शुभ दिशा रहेगी दक्षिण पूर्व दिशा 6 फ़रवरी– 12 फ़रवरी 2023 Weekly Rashifal in Hindi

वृषभ राशि – आपकी राशि से चंद्रमा, तीसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः सप्ताह की शुरुआत आपके पराक्रम में वृद्धि करेगी। आपके भाई बहनों के साथ आपकी ट्यूनिंग और भी अधिक बेहतर होती हुई दिखाई देगी। जो कार्य आपने हाथ में लिए हैं वो कार्य आप सुगमता से पूर्ण कर उन कार्यों में विशेष लाभ की स्थितियों को भी अपने जीवन में लेकर आएंगे। मई राजनीति में अटके फसे कार्य आपके द्रुतगति से संपन्न हो जाएंगे। वहीं सप्ताह का मेड आपके लिए बहुत मिलेजुले प्रभावों के साथ आगे बढ़ेगा। थोड़ा सा बजट देखकर चलें कि आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। यहाँ पर किसान वर्ग को और पशुपालन डेरी से संबंधित जो लोग काम करते हैं, उनके लिए सोच समझकर आगे बढ़ने का समय है। बहुत बड़ा निवेश न करें। नई योजनाओं का क्रियान्वयन करने से बचें। संतान की तरफ से सप्ताह के मध्य में समाचारों की प्राप्ति होगी। छात्रों के लिए उत्साहवर्धक समय रहेगा। पढ़ाई और शिक्षा के माध्यम से आप अपने पैरेंट्स और टीचर का नाम रोशन करते हुए दिखाई देंगे। करियर में आ रही बात। ऑप्टिकल अब समाप्त हो जाएंगे और विजन बहुत क्लियर होगा। लक्ष्य प्राप्ति में समय आपके लिए सहायक साबित होगा। मई सप्ताह का एंड यानि वीकेंड आपके लिए इतना अच्छा नहीं रहेगा। स्वास्थ संबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती है। मानसिक परेशानियों से आपको गुजरना पड़ सकता है। अपने स्वास्थ का विशेष रूप से ध्यान रखें। माइग्रेन, सिरदर्द जैसी समस्याओं के प्रति बहुत ज्यादा अवेयर रहें। इस समय आप कोई भी कार्य जल्दबाजी में ना करें। अपने शत्रुओं से सावधान रहें। ननिहाल पक्ष से आपको कुछ चिंता जनक समाचार मिल सकता है। अपने नाना नानी के स्वास्थ का विशेष रूप से ध्यान रखें। प्रतिदिन चंदन का टीका पीपल के वृक्ष को जरूर लगाएं। इससे आपकी जमा पूंजी में वृद्धि होगी। आपका शुभ रंग रहेगा स्लेटी शुभ अंक रहेगा आठ और शुभदिशा रहेगी दक्षिण दिशा। 6 फ़रवरी– 12 फ़रवरी 2023 Weekly Rashifal in Hindi

मिथुन राशि – आपकी राशि से चंद्रमा इस वीक दूसरे तीसरे, चौथे और पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी रहने वाली है। आपकी वाणी से आप सबको मोहित करते नजर आएंगे। कुटुम्ब में मान सम्मान बढ़ेगा। वहीं वर्क प्लेस पर भी कोई बढ़िया उपलब्धि आपको मिलती हुई दिखाई देगी। अधिकारी आपके कार्यों से प्रसन्नचित नजर आएंगे। वहीं इस समय टीम वर्क की तरह कार्य कर आप एक लक्ष्य को प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। वहीं सप्ताह का मेड आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। इस समय आपके बल में वृद्धि होगी। छोटे भाई बहनों का विशेष रूप से आपको साथ और सहयोग मिलेगा। आप अपनी हॉबी से रिलेटिड कार्यों में अपनी रूचि को बढ़ाते हुए दिखाई देंगे। परंतु इस समय प्रॉपर्टी से संबंधित विवाद उत्पन्न हो सकते हैं। वाहन खराब हो सकता है। अतः अपने वाहन का विशेष रूप से ध्यान रखें। मां के साथ तालमेल बनाकर रखें। उनका आशीर्वाद लेकर जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। सप्ताह का एन यानी वीकेंड आपके लिए अच्छा नहीं है। संतान की तरफ से चिंता हो सकती है। विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई में डिस्ट्रक्शन का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। अपने कॉन्सनट्रेशन को बढ़ाया और पहले पढ़ाई पर ध्यान दें। उसके बाद दूसरे कार्यों को पूर्ण करें। भगवान श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए लाल पुष्प उन्हें जरूर अर्पित करें। आपका शुभ रंग रहेगा नारंगी शुभ अंक रहेगा नौ और शुभ दिशा रहेगी दक्षिण पश्चिम दिशा।

कर्क राशि – चंद्रमा आपकी खुद की राशि दूसरे तीसरे और चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी रहने वाली है। आपका आकर्षक व्यक्तित्व सभी को भाएगा। महफिल की जान बनेंगे। लोग आपकी तरफ खिंचे चले आएंगे। इसमें शत्रु भी आपसे मित्रता करने का प्रयास करेंगे। वर्कप्लेस पर थोड़ा कन्फ्यूजन जरुर रहेगा पर परिवार वालों की सहायता से आप अपने कन्फ्यूजन को क्लीयर करते हुए दिखाई देंगे। सप्ताह आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। वाणी से आप सबको मोहित करेंगे। कुटुम्ब में मान सम्मान बढ़ेगा। पैतृक संपत्ति संबंधी विवादों का हल निकल जाएगा या कोर्ट कचहरी से संबंधित कोई विवाद आपके जीवन में है तो उसका फैसला आपके पक्ष में जाएगा। वहीं छोटे भाई बहनों का आपको मार्गदर्शन प्राप्त होगा और वे आपके साथ खड़े दिखाई देंगे। बल और पराक्रम में वृद्धि होगी और पावर के दम पर हर व्यक्ति आपसे पूछकर अपने कार्यों को करने का प्रयास करेगा। सप्ताह आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। इस समय आपके आर्थिक स्थिति थोड़ी डावांडोल हो सकती है। सुखों में कमी कोई लग्जीरियस आइटम की खराबी की वजह से घर में बहुत बड़ी प्रॉब्लम इकट्ठी हो सकती है। घर के रख रखाव पर खर्च करना पड़ सकता है। थोड़ा सा संभलकर रहें। भगवान श्री कृष्ण को पावन तुलसी पत्र पर मिश्री और मक्खन रखकर उन्हें अर्पित करें। आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी शुभ अंक रहेगा तीन और शुभ दिशा रहेगी दक्षिण पूर्व दिशा।

सिंह राशि – आपकी राशि से चंद्रमा आपके खुद की राशि दूसरे और तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः सप्ताह की शुरुआत आपके लिए थोड़ी सी खर्चों से भरी रह सकती है। परंतु इस समय आप अपनी इच्छाओं को महत्व देंगे। खर्चे भले ही हो पर आप अपनी इच्छाओं के साथ आगे बढ़ना पसंद करेंगे। परिवार के साथ आपकी बॉण्डिंग अच्छी रहेगी। विदेश से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। विदेशी कंपनियों के साथ आपका काम बढ़ सकता है और उनके साथ आपका टाईअप हो सकता है। सप्ताह का मेला आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। इस समय आपकी पर्सनैलिटी के चर्चे चारों तरफ होंगे। परंतु इस समय वर्क प्लेस पर कन्फ्यूज़न थोड़ा सा डिप्रेशन, फ्रस्ट्रेशन और अकेलापन फील होगा। इसे अपने जीवन में स्थान ना लेने दें और कोई भी कार्य जल्दबाजी में न करें। शांति से अपने मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करें। सप्ताह के मिड में आपको समाज सेवा से संबंधित कार्यों में संलग्न होना पड़ सकता है। सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी इस समय बढ़ती हुई दिखाई देगी। वर्क प्लेस पर कोई बड़ी जिम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती है। सप्ताह का एंड यानी वीकेंड आपके लिए पराक्रम से भरा रहेगा। परंतु इस समय आपको अपने भाई बहनों के साथ एक अच्छे तालमेल के साथ आगे बढना पड़ेगा। हालांकि आप कजंस और मित्रों के साथ में अच्छा वीकेंड बनाते हुए दिखाई देंगे। अपने पूजा घर में कौड़ियों को हल्दी में घोलकर भिगो कर लक्ष्मी जी के साथ उनकी पूजा करके पुनः पूजाघर में रख दें। इससे आपके धन में निरंतर वृद्धि होगी। आपका शुभ रंग रहेगा सफेद शुभ अंक रहेगा एक शुभ दिशा रहेगी उत्तर पूर्व दिशा।

कन्या राशि – आपकी राशि से चंद्रमा इस वीक ग्यारहवे बार अपनी खुद की राशि और दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए अच्छे धनलाभ की परिस्थितियां लेकर आएगी। इस समय आकस्मिक लाभ से आपका मनोबल बढ़ा हुआ दिखाई देगा। पैरंट्स के साथ में फ्रेंड्स के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। सर्कल और लेवल बढ़ेगा और इस समय यदि आपने किसी को उधार दे रखा है तो वो व्यक्ति आपका उधार चुका कर जाएगा। सप्ताह का मेड आपके लिए मिला जुला रहेगा। इस समय खर्चों की समस्या बढ़ सकती है। अपने खर्चों को नियंत्रित करके चलें। रिस्की कामों में हाथ डालने से बचें और जो रूटीन में काम चल रहे हैं, उन्हीं कामों को करने का प्रयास करें। बचत योजनाओं में इनवेस्टमेंट आपके लिए लाभदायक साबित होगा और कन्फ्यूजन की स्थिति में परिवार का सहयोग जरूर लें। सप्ताह का एंड यानी वीकेंड आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। किसी रिश्तेदार से नौ उलझें। दूरगामी यात्रा से बचें और धन संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए बड़े निवेश से भी बचें। मां लक्ष्मी के मंदिर में कमल गट्टे का भोग लगाते हुए धन धान्य पाने की कामना करें। आपका शुभ रंग रहेगा हरा शुभ अंक रहेगा तीन और शुभ दिशा रहेगी पश्चिम दिशा।

तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा इस वीक दसवे, ग्यारवें, बारवे और अपनी खुद की राशि में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए कर्मप्रधान रहेगी। थोडा सा काम काज पर विशेष रूप से ध्यान दें। आपके लाइफ पार्टनर और पिता का आपको पूर्ण रूपेण सहयोग प्राप्त होगा और उनकी सहायता से आप अपने अधूरे पड़े हुए कार्यों को पूर्ण कर पाएंगे जो पानी से रिलेटेड काम करते हैं। सभी चीजों से रिलेटेड काम करते उनके लिए यह समय बहुत ही अच्छा और उत्तम लाभ की परिस्थितियां लेकर आएगा। सप्ताह का मेड आपके लिए मिला जुला रहेगा। इस समय लाभ की स्थितियां उत्तरोत्तर बढ़ेगी पर खर्च की स्थिति भी उतनी ही रहेगी। इससे आपके लाभ और खर्च की स्थितियां न्यूट्रल होती हुई दिखाई देगी। इस समय कोई भी कार्य जल्दबाजी में न करें। शांति से अपने मुद्दों को सुलझाए और जल्दबाजी में आप कोई भी निर्णय न लें। अपने सहकर्मियों के साथ वर्क प्लेस पर तालमेल बनाकर चलें क्योंकि किसी के साथ में अनबन हो सकती है। सप्ताह का एनईपी आपके लिए अच्छा रहने वाला है। परिवार के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे पर किसी के साथ भी हानि हो सकती है। तब वाणी पर ध्यान दें और शब्दों को तोल मोल कर बोलें ताकि आपके अपनों का मन आपकी वजह से आहत न हो और किसी भी प्रकार की मिसअंडरस्टैंडिंग आप लोगों के बीच में क्रिएट ना हो। भगवान लक्ष्मी नारायण को क्रिश कमल के फूल जरूर अर्पित करें। आपका शुभ रंग रहेगा लाल शुभ अंक रहेगा एक और शुभ दिशा रहेगी उत्तर पश्चिम दिशा। 6 फ़रवरी– 12 फ़रवरी 2023 Weekly Rashifal in Hindi

वृश्चिक राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा इस वीक नवम दशम एकादश और द्वादश भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी रहने वाली है। भाग्य आपका साथ देगा। अधूरे पड़े हुए कार्य द्रुत गति से संपन्न होंगे। जल्द ही यात्रा संभव है। ओटो पे जाकर लोगों की सहायता करेंगे। धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। घर परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा या कोई धार्मिक अनुष्ठान संभव है। सप्ताह आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। कर्म प्रधान बनने पर आपकी मेहनत का फल आप जरूर प्राप्त करेंगे। इस समय आपका सर्कल लेवल बढ़ता हुआ दिखाई देगा। घर में कुछ मेहमान आ सकते हैं जिससे घर का माहौल बहुत ही हेल्दी होता हुआ दिखाई देगा। पिता का साथ और सानिध्य प्राप्त होगा। व्यापारी वर्ग काम में कुछ बड़ा बदलाव कर सकता है, परंतु ये बदलाव आपके लिए सकारात्मक साबित होगा। अधिकारियों से आपका तालमेल बहुत ही अच्छा रहेगा। सप्ताह आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। इस समय खर्च करते समय सावधानी रखें। अनर्गल कार्यों में अपने समय को व्यय करने की अपेक्षा अपने परिवार के साथ समय बिताने का प्रयास करें और गलत तरीके से धन कमाने का प्रयास न करें, वरना आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। प्रत्येक सप्ताह में पाँच मंगलवार हनुमान जी के मंदिर में बड़ के पत्ते पर आटे की आटे का दीया जलाकर जरुर रखें। आपका शुभ रंग रहेगा मैजेंटा शुभ अंक रहेगा नौ और शुभदिशा उत्तर दिशा।

धनु राशि – आपकी राशि से चंद्रमा, नवम, दशम और एकादश भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी रहने वाली है। इस समय यात्रा होगी पर यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। इस समय आपके काम में आप बड़ी सफलता हासिल करेंगे। कहीं दूरगामी यात्रा संभव और मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी जाएगी। अचानक धन प्राप्ति के सोर्सेज मिलते हुए दिखाई देंगे। सप्ताह का मेड आपके लिए मिला जुला रहेगा। इस समय भाग्य आपका साथ देगा। अधूरे पड़े हुए कार्य द्रुत गति से संपन्न होंगे। धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। ऑटो पे जाकर किसी अजनबी की सहायता से आपको। मानसिक शांति की अनुभूति होगी। वर्कप्लेस पर कुछ बड़े बदलाव संभव हैं परन्तु वो बदलाव आपके लिए सकारात्मक साबित होंगे। पिता का आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा। वहीं घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी जाएगी। सप्ताह आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। इस समय आपको अपने परिवार के साथ रहकर अपने कार्यों को पूर्ण करें। परिवार के साथ समाजसेवा जैसे कार्यों में आप संलग्न रहेंगे और सामाजिक कार्यक्रमों से आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। धन प्राप्त करने के लिए पीली कौड़ियों को अपनी जेब में सदैव रखें। आपका शुभ रंग रहेगा लाल शुभ अंक रहेगा चार दिशा रहेगी पूर्व दिशा।

मकर राशि – आपकी राशि से चंद्रमा इस वीक सप्तम, अष्टम, नवम और दशम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी रहने वाली है। अगर आप लव रिलेशनशिप में हैं तो उसे मन की बात बोल दीजिए। आपकी बातों को स्वीकारा जाएगा। वहीं अगर प्रेम की परिणति विवाह में करना चाहते हैं तो ये शुभ अवसर है। वैवाहिक जीवन वैवाहिक दंपतियों के लिए इस समय बहुत ही अच्छा और आनंदपूर्वक व्यतीत करने का रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग भरपूर मिलेगा। फाइनेंशियली भी वो आपको सपोर्ट करेंगे। सप्ताह आपके लिए मिला जुला रहेगा। इस समय यात्राओं पर सावधानी रखें। जानवरों से थोड़ा सा सावधान रहें और गुप्त शत्रुओं से सावधानी के साथ डील करें। भाग्य आपका साथ देगा। अधूरे पड़े हुए कार्य द्रुत गति से संपन्न होंगे। यहां पर आपको किसी इम्पोर्टेन्ट काम से यात्रा करनी पड़ सकती है। विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं। सप्ताह का एन यानि वीकेंड आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। पिता के स्वास्थ को लेकर चिंता हो सकती है और हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। उनके साथ किसी भी बात से वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न न करें। उनके स्वास्थ का विशेष रूप से ध्यान रखें। प्रतिदिन प्रातकाल देवी गायत्री का दर्शन कर उनकी आराधना जरूर करें। आपका शुभ रंग रहेगा काला शुभ अंक रहेगा छह शुभ दिशा रहेगी दक्षिण पश्चिम दिशा 6 फ़रवरी– 12 फ़रवरी 2023 Weekly Rashifal in Hindi

कुम्भ राशि – आपकी राशि से चंद्रमा छटे, सातवें आठवें और नौवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी रहेगी। इस समय आपको अपने स्वास्थ के प्रति थोड़ा सा सावधानी रखनी है। हालाँकि माइग्रेन, सिरदर्द जैसी समस्या हो सकती है, परंतु रिलैक्स होकर अपने कार्यों को करेंगे तो जल्दी अपनी समस्याओं से मुक्ति प्राप्त करेंगे। गुप्त शत्रुओं से थोड़ा सा सावधान रहें। रुपए पैसे से संबंधित कार्यों में सफलता हासिल होगी। सप्ताह का मेड आपके लिए मिला जुला रहेगा। इस समय शुभकार्यों से संबंधित यात्राएं संपन्न होंगी। जीवनसाथी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा और फाइनेंशियली उसे पूरा सपोर्ट मिलेगा। व्यापारी वर्ग नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे और पार्टनरशिप में किए गए कार्यों में आपको फायदा होगा। सप्ताह का एक वीकेण्ड आपके लिए अच्छा नहीं है। इस समय कोई भी रिस्की काम में हाथ न डालें। रुटीन में जो काम चल रहे हैं, उन्हें कार्यों को करने का प्रयास करें और समाजसेवा जैसे कार्यों में संलग्न हों। सोच समझकर किसी भी अजनबी की सहायता करें क्योंकि वो आप पर भारी पड़ सकती है। केले के पेड़ के नीचे शुद्ध घी का दीपक जरूर प्रज्वलित करें। आपका शुभ रंग रहेगा नीला शुभ अंक रहेगा दो और शुभ दिशा रहेगी उत्तर पश्चिम दिशा।

मीन राशि – आपकी राशि से चंद्रमा इस वीक पांचवें, छठे, सातवें और आठवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी और विशेष रहने वाली है। आपके लाइफ पार्टनर का पूरा सहयोग रहेगा। जीवनसाथी के साथ में आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे। परिवार के साथ संतान की तरफ से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। कला और साहित्य से जुड़े हुए लोगों को मान सम्मान की प्राप्ति होगी। सप्ताह का मेला आपके लिए मिला जुला रहेगा। इस समय अपने विरोधियों से सावधान रहें। स्ट्रैटजी बनाकर चलेंगे तो जरूर आप कामयाब होंगे। वहीं लाइफ पार्टनर का पूरा सहयोग रहेगा। श्वास संबंधी समस्याओं में से निकलने में उनका विशेष योगदान रहेगा। आपकी कोई खोई हुई वस्तु आपके जीवन साथी की मदद से पुनः आपको प्राप्त हो जाएगी जिससे आपकी प्रसन्नता और अधिक बढ़ेगी। मानसिक तनाव दूर होगा। व्यापारी वर्ग व्यापार में नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे। सप्ताह आपके लिए अच्छा नहीं है। इस समय लंबी दूरी की यात्रा को अवॉइड करें। घर में रहकर अपने परिवार के साथ वीकेण्ड को मनाने का प्रयास करें और ससुराल वालों से बिल्कुल भी बहस ना करें। प्रतिदिन काली हल्दी का पूजन कर उसे अपनी तिजोरी में जरूर रखें। आपका शुभ रंग रहेगा पीला शुभ अंक रहेगा पाँच और शुभ दिशा रहेगी उत्तर पूर्व दिशा। 6 फ़रवरी– 12 फ़रवरी 2023 Weekly Rashifal in Hindi

Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali  Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *