चन्द्र ग्रहण 2020
Chandra Grahan 2020 | ये साल का तीसरा चंद्र ग्रहण है और इससे पहले 5 जून को चंद्र ग्रहण हुआ था उसके बाद 21 जून को सूर्य ग्रहण था और 5 जुलाई को चंद्र ग्रहण आ रहा है एक महीने में ये तीन तीन ग्रहण आपके जीवन पर पुरे विश्व पर एक बहुत ही गहरा प्रभाव डाल रहे है सभी 12 राशियों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ रहा है वैश्विक तोर आपने देखा होगा अभी प्राकृतिक आपदाए कई भू-संखलन होना कई ग्रहण से बहुत बड़ी वैश्विक उथल-पुथल होना ऐसी चीज़े तो आपने देखीं ही होगी साथ में आपने देखा होगा की अभी कई देशों के बीच में भी झगड़े रहे है कई मन-मुटाव हो रहे है तो कई युद्ध की तैयारियां हो रही है कई शत्रु घात लगाकर बैठा है बार-बार हमले हो रहे है बार-बार ऐसी घटनाए जो की घट रही है वो बहुत ही चिंता का विषय है और ये सब इस ग्रहण के जो की साल का यह तीसरा ग्रहण है इसके प्रभाव के कारण ही हो रही है ये जो चंद्र ग्रहण आ रहा है यह उपछाया चंद्र ग्रहण है पहले भी जो चंद्रग्रहण था वो भी उपछाया चंद्र ग्रहण था और भारत में ये चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा इसका प्रभाव हमे देखने को नहीं मिलेगा पर है तो चंद्र ग्रहण इसीलिए हमे चंद्र ग्रहण के समय कुछ सावधानिया रखनी पड़ेगी पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में ये चंद्र ग्रहण आ रहा है सुबह 8 बजकर 38 मिनट से 11 बजकर 21 मिनट तक का यह समयकाल रहेगा सूतक इस समय मान्य नहीं है परन्तु चंद्र ग्रहण के समय हमको कुछ सावधानिया रखनी पड़ेगी जैसे ग्रहण के समय हम ध्यान रखते है गर्भवती स्त्रियों को और बच्चों को विशेष ध्यान रखना है ग्रहण के कार्यकाल के दौरान आपको बाहर नहीं निकलना चाइये घर में रह के भगवान की पूजा आराधना और भी कई तरह की साधना मंत्र को आप इस समय सिद्ध कर सकते है ये मंत्रो को सिद्ध करने का सबसे सही समय माना जाता है और इस समय ग्रहण का दुष्प्रभाव हमारे जीवन पर नहीं पड़े इसलिए भी हमको भगवान की पूजा आराधना और साधना करनी चाइये मंदिर के कपाट जरूर बंद रखे कुछ चीजों का जरूर ध्यान रखें खाने-पीने की चीजों का उपयोग उस समय ग्रहण-काल में न करे उससे पहले आप अन्न खा ले ग्रहण खत्म होने के बाद में स्नान आदि करके शुद्ध होकर उसके बाद में आप भोजन कर सकते है साथ ही इस समय आप कोई भी मंत्र सिद्ध करना चाहते है उसके लिए यह समय बहुत ही अच्छा माना जाता है चंद्र ग्रहण चन्द्रमा मन का कारागृह है मन, माता और मस्तिक इसका कारागृह है इसीलिए चंद्र ग्रहण का कुछ प्रभाव हर व्यक्ति पर पड़ता है इस समय मानसिक चिंता थोड़ी सी ज्यादा भावुक हो जाना घर में थोड़ा सा मन-मुटाव हो जाना खासकर आपकी माता के साथ में कुछ उनका स्वास्थ्य सही नहीं है तो उन पर दुष्प्रभाव पड़ना या फिर आप दोनों के बीच रिश्तों में कुछ मन-मुटाव आ जाना ऐसे कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिलते है इसलिए इस समय शिव आराधना सबसे सही मानी गयी है चंद्र ग्रहण के कार्यकाल के दौरान शिव आराधना जरूर करनी चाइये कुंडली की बात करे तो छह छह ग्रह एक साथ वक्री हो रहे है| Chandra Grahan 2020
सभी राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा Chandra Grahan 2020
मेष राशि :- इस राशि वालों के लिए यह ग्रहण बहुत ही अच्छा रहेगा धन सम्पति दायक उन्नति दायक समृद्धि दायक यह ग्रहण रहने वाला है इस समय आपका जो अटका हुआ कोई पैसा है आपके मन में कोई मानसिक चिंता बहुत लम्बे समय से चल रही है चाहे वो काम को लेकर हो चाहे रोगो को लेकर हो उसमे आपको बहुत अच्छा लाभ मिलेगा यदि आप त्वचा रोग से ग्रसित है तो आपको वो समस्या भी खत्म होती हुई नज़र आएगी
वृषभ राशि :- इस राशि वालों के लिए यह ग्रहण इतना अच्छा नहीं है इस समय आपको विशेष सतर्कता रखनी चाइये शिव आराधना जरूर आपको करनी चाइये और कुछ न कर पाए तो ॐ नमः शिवाय का जाप जरूर करे ग्रहणकाल के दौरान आप घर से बाहर न निकले और आपके जीवन में कुछ अनरदल घटनाए कुछ संभावनाए हो सकती है इस लिए सतर्कता जरूर रखे
मिथुन राशि :- इन राशि वालों के लिए यह ग्रहण बहुत ही अच्छा रहने वाला है आपके रोगों में कमी आएगी आपको कई से शुभ समाचारो की प्राप्ति होगी कुटुंब में आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी सामाजिक प्रतिष्ठा में इस समय आपके वृद्धि होगी आपके प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि होगी लोग आपकी तरफ आकर्षित होते हुए चले जायेंगे
कर्क राशि :- इस राशि वालों के लिए भी यह ग्रहण बहुत ही फलदायक है आप सामाजिक मान सम्मान को प्राप्त करेंगे कोई काम आप आगे करना चाहते है उसकी शाखाए खोलना चाहते है तो यह समय आपके लिए बहुत ही अच्छा है इस समय आप अपने काम का विस्तार करते हुए नज़र आएंगे अपने कार्य योजनाओ को बढ़ाते हुए अपने कार्यो का लाभ उठाते हुए नज़र आएंगे
सिंह राशि :- इन राशि वालों के लिए भी यह ग्रहण बहुत ही अच्छा रहेगा उन्नति दायक रहेगा इस समय यदि आप नौकरी कर रहे है तो
अच्छा पदोन्नति का अवसर है अगर आप व्यापार कर रहे है तो व्यापार में भी आपको अच्छे अवसर मिलेंगे घर में सुख- शांति का वातावरण बना रहेगा
कन्या राशि :- इस राशि वालों के लिए यह ग्रहण अच्छे संकेत नहीं लाया है घर में आपके कलह का वातावरण बना रहेगा आपसी मतभेद होना कोई पैतृक सम्पति सम्बन्धी कोई विवाद हो जाना भाई- बहनो के बीच मन – मुटाव हो जाना और अनरदल चिंता का कारण रहेगा चिंता का कारण रहेगा
तुला राशि :- यह ग्रहण बहुत ही अच्छा रहने वाला है आपके लिए बहुत ही अच्छे संकेत मिल रहे है यदि आप इस समय रोजगार की तलाश में है तो इस समय आपको रोजगार की प्राप्ति हो जाएगी आपके लिए बेहतर नौकरी के विकल्प आपको देखने को मिलेंगे इस समय आपके कोई बढ़ोतरी हो सकती है यदि आप कोई व्यापार या व्यवसाय कर रहे है तो आप व्यापार और व्यवसाय में आप बहुत अच्छी गति और उन्नति प्राप्त करेंगे
वृश्चिक राशि :- वृश्चिक राशि वालों के लिए भी यह बहुत शुभ समाचार लेकर आया है यह समय आपके लिए बहुत ही शुभ रहने वाला हैं पारिवारिक स्थितियाँ जो बिगड़ गई थी ससुराल वालों की तरफ़ से कुछ मन मुटाव हो गया था मानसिक चिंताए जो आपको घेरें हुए थी वो अब ख़त्म हो जाएगी बहुत अच्छा समय है आपके रिश्तों को सवारने का रिश्तों को एक साथ एक जुट होकर चलने का इस समय आप अपने कार्य क्षेत्र में आप बहुत अच्छी उन्नति करेंगे जीवनसाथी के सहयोग से आपको कोई विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती है
धनु राशि :- यह ग्रहण बहुत हीं अच्छा रहने वाला है जो काम आपने हाथ में लिया उसे आप इस समय पूरा करके हीं दम लेंगे नई-नई योजना बनाएँगे बचे हुए काम को पूरा करेंगे ऋण से आपको इस समय मुक्ति मिलेगी
मकर राशि :- इस राशि वालों के लिए समय अच्छा नहीं है इस समय आपको शेयर बाज़ार में आपको नुक़सान हो सकता है कार्य क्षेत्र में भी आपको कोई बड़ा नुक़सान हो सकता है आप पर कोई झुटा आरोप लग सकता है आपके स्वजन हीं आपके ख़िलाफ़ कोई धोखाधड़ी कर सकता है जिससे आपके साथ कुछ ग़लत हो सकता है और उसमें आप फँस भी सकते है इसीलिए इस समय विशेष सतर्कता रखिए अपनी गोपनीय बातो को ओर अपने गोपनीय दस्तावेजों को किसी के साथ नहीं बाँटे
कुम्भ राशि :- इन राशि वालों के लिए यह ग्रहण बहुत हीं बढ़ियाँ रहने वाला है आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी जिस काम में हाथ डालेंगे ऐसा समय आपको इस दोरान आपको इस समय देखने को मिलेगा आपके माता – पिता का स्नेह और आशीर्वाद आप पर बना रहेगा और पारिवारिक दोर भी अच्छा रहेगा| Chandra Grahan 2020
मीन राशि :- इस राशि वालों के लिए भी यह ग्रहण बहुत हीं अच्छा रहने वाला है इस समय आप आध्यात्मिकता की तरफ़ ओर अग्रसर होंगे भजन पूजन भक्ति भाव परोपकार जैसे कार्यों में आप सलगण रहेंगे इससे आपको मोक्ष की प्राप्ति होगी यह समय आपके लिए बहुत हीं बड़ा रहेंगा आपके मन में संतुष्टि और शांति के भाव उत्पन्न होंगे और संतान से भी आपको अच्छा लाभ देखने को मिलेगा | Chandra Grahan 2020
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-