4 अक्टूबर 2020 – आज का राशिफल
4 October 2020 Aaj ka Rashifal – Get you daily rashiphal updates
4 October 2020 Aaj ka Rashifal – Watch on YouTube Channel
मेष राशि -आपकी राशि में आज के दिन चंद्रमा को भ्रमण करने वाला है। आज आपके पर्सनैलिटी में बहुत परिवर्तन एक पॉजिटिव चेंज आपको देखने को मिलेगा और इस चेंज की वजह से सभी लोग आपसे आकर्षित होंगे। आपकी बातों को मानेंगे जो लोग आपके शत्रु अब तक थे वो भी आपके मित्र बनने की कोशिश करेंगे और जिन लोगों के मन में आपके लिए कुछ शिकायतें थी कुछ मनमुटाव था उनका मनमुटाव भी आज के दिन दूर होता हुआ दिखाई देगा और आज आपका दिन सर्व कार्य सिद्धि दायक रहेगा क्योंकि मंगल चंद्र का लक्ष्मीनारायण योग आज आपकी राशि में बना है अतः आज आपके अपूर्ण रहे सभी कार्य पूर्ण होंगे। जो काम आप हाथ में लेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे। इसीलिए आज के दिन प्रयोग के सपने जो बहुत लंबे टाइम से अटके हुए काम हैं उनको पूरा कर डालिए। साथी नए कार्यक्रमों की रूपरेखा भी आप बनाते हुए दिखाई देंगे। नए कार्य भी आपके जीवन में नई उन्नति को लेकर आएंगे और आज आपका दिन भाग्यवर्धक रहने वाला है। परिवार का पूरा सपोर्ट मिलेगा दादा दादी का प्रसन्न और आशीर्वाद आज आपके साथ रहेगा।
वृषभ राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है अतः आज आपको थोड़ा सा संभलकर अपने खर्चों में जाना पड़ेगा। हालांकि आपकी राशि में राहू का बैठना थोड़ा सा कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा करेगा थोड़ा सा। आज आप अपने जीवन में अगर आप देखें तो थोड़ा सा कन्फ्यूजन थोड़ा सा एक भ्रम की स्थितियां आपको उत्पन्न करेगा। कोई भी काम करने से पहले आपको एक अजीब सा डर महसूस होगा। एक कन्फ्यूजन आपको रहेगा कि यह काम मैं करूंगा तो ये काम मेरा सही होगा या नहीं इस काम में मैं सक्सेसफुल होऊंगा या नहीं ये स्थितियां आज आपको राहु की यानि वृषभ राशि में देखने को मिलेंगी इसलिए आज आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण करना पड़ेगा। लेते समय बहुत सोच समझकर ऐसा कोई भी निर्णय न लें जो कि आपके कार्यक्षेत्र को नुकसान पहुंचा एवं आपको नुकसान पहुंचा सकता है और आज आपको जेल यात्रा करनी पड़ सकती आपके खिलाफ कोई कार्रवाई मुकदमेबाजी हो सकती है। तो इसलिए आज आप जितनी सावधानी से आगे बढ़ेंगे उतना ही आपके लिए बेहतर रहेगा। 3 October 2020 Aaj ka Rashifal
मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे ये साल फैमिली के साथ गेट टुगेदर आज आप करते दिखाई देंगे और आज आपको कहीं आकस्मिक लाभ प्राप्त होगा कोई आपके कार्यक्षेत्र में योजनाएं उससे पैसा रिलीज होगा या। कोई व्यक्ति जो कि आपका बहुत लंबे टाइम से उधार नहीं चुका सका हैं आज स्वतः ही आएगा और आपका उधार चुका कर देगा जिससे मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे आज आप कॉन्फिडेंस से परे रहेंगे लेवल बढ़ेगा सर्कल बढ़ेगा और आज आप किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जोकि आने वाले टाइम में आपका मार्गदर्शक बन कर आपके कार्यों को प्रगति पर पहुंचाएगा। आप इस बात का ध्यान रखेगा और बहुत सजगता के साथ आज आप अपने जीवन में आगे बढ़ेगा उस व्यक्ति का आदर कीजिए सम्मान कीजिए ताकि उस व्यक्ति के वजह से आप अपने जीवन में ग्रोथ कर सकें।
कर्क राशि- आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं आज आपके कार्यों में गति आपको महसूस होगी। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय बहुत अच्छा बना हुआ है वहीं आज आपके कार्यों में आप कुछ नए टेंडर कुछ नई योजनाएं योजनाओं का लाभ प्राप्त करेंगे। कोई बड़ा प्रोजेक्ट आज आपको किसी बड़ी कंपनी से मिल सकता है जिससे जो बहुत लंबे टाइम से आपका काम अटक रहा था। उस काम को गति मिलेगी और आपका काम दुगने तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई देगा। आज आपमें क्षमा करने के भाव सहनशीलता के भाव ऑब्जर्वेशन के भाव और जिज्ञासा के भाव मन में उत्पन्न होंगे और आप इन भावों के साथ आगे भी बढ़ेंगे और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए समाज करते हुए सहनशीलता रखते हुए अपने कार्यों में दुगनी गति से आगे बढ़ेंगे जिससे आपके स्टाफ को भी आपके साथ कार्य करने में मजा आएगा। साथ ही यदि आप जॉब में सहकर्मी आपके कार्यों में पूरी मदद करते हुए दिखाई देंगे।
सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज आपके जीवन के अन्दर आप मौज शौक मनोरंजन आपके मन में जो भी इच्छाएं और अभिलाषाएं हैं उनको पूर्ण करना चाहेंगे बहुत लंबे टाइम से जिस अभिलाषा के लिए आप अपने जीवन में आगे बढ़ते उस अभिलाषा की पूर्ति आज आपको देखने को मिलेगी जिससे प्रसन्नता के भाव भी उत्पन्न होंगे। आज के दिन आप धर्म कर्म के कार्यों में दान पुण्य के कार्य में लगेंगे जिससे एक सेटिस्फेक्शन आपके मन में रहेगा। पारिवारिक सदस्यों की भी मदद आपको आपके नेक कार्यों में देखने को मिलेगी। युवा वर्ग के नौकरी की तलाश आज दिन खत्म हो जाएगी। आज आप अपनी लाइफ में सेटल होते हुए दिखाई देंगे एक अच्छी नौकरी आज आपको मिल जाएगी और यदि आप अपना खुद का कोई व्यवसाय करना चाहते हैं तो आज के दिन आप जो भी कार्य हाथ में लेंगे उसमें आपको बहुत अच्छी सफलता देखने को मिलेगी।
कन्या राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज का दिन आपके इच्छाओं को कम करके और मितव्ययता के साथ आगे बढ़ने करेगा। जानवर से चोट लगने की संभावना भी बनी हुई है इसीलिए आज आपको जानवरों से सावधान रहना पड़ेगा। आज के दिन आपके जो काम बहुत लंबे टाइम काम रुके हुए वो आगे पूर्ण होंगे सूर्य लॉटरी में और सट्टे में आज आपको बहुत अच्छी सफलता देखने को मिलेगी। शेयर मार्केट में भी आज आप अपना कार्य द्रुत गति से आगे बढ़ाएंगे उसमें भी लाभ की स्थिति आपको बहुत अच्छी देखने को मिल सकती है। आज आपका दिन में अधिक खास और भाग्यवर्धक। परंतु आज के दिन आपको अपने सुसराल वालों के साथ सामंजस्य और तालमेल बिठाकर चलना पड़ेगा अन्यथा उनके साथ अनर्गल बहस की वजह से आपका मन खिन्न होगा। उनका भी मन खिन्न होगा मन किसी भी कार्य में नहीं लगेगा इसीलिए आज के दिन जितना हो सके तालमेल बैठाकर चलें। अपनी वाणी पर संयम और क्रोध। रखेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। 4 October 2020 Aaj ka Rashifal
तुला राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण कर रहाहैं आज के दिन आपका खोया हुआ धन आपको पुनः प्राप्त हो सकता है जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे वहीं आज आप बैंकों में धन जमा कराने में भी लगे रहेंगे। आज का दिन आपका उसमें भी व्यस्त हो सकता है। आज आपके गुप्त रोगों में थोड़ी सी वृद्धि होती हुई दिखाई देगी वहीं भतीजों से और भतीजियों से आपके संबंध और अधिक मधुर होते चले जाएंगे। लव रिलेशनशिप अगर आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो वो आज आपके प्रपोजल को नहीं हो पाएगा और आप उसके साथ सहर्ष आगे बढ़ते हुए दिखाई देंगे और आज आपका दिन बहुत अच्छा और भाग्यवर्धक रहेगा स्वतंत्र रूप से कार्य करने की प्रवृति रहेगी और अपने कार्य में किसी का दखल आज आप बर्दास्त नहीं करेंगे तो थोड़ा सा ध्यान रखें कि आप संयम से काम लें।
वृश्चिक राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज का दिन आपके लिए थोड़ा सा समस्याओं पर रह सकता है। कुछ मेंटली टेंशन कुछ समस्याएँ कुछ शत्रुओं का आपके ऊपर घात लगाए रखना कुछ वर्क प्लेस को लेकर आपके दिमाग में चलना ऐसी कुछ समस्याओं का सामना आज आपको करना पड़ सकता है। फाइनैंशली भी आज काफी स्ट्रगल करते हुए नजर आएंगे जिसकी वजह से आपको उधार लेने की लोन लेने की नौबत आ सकती है तो थोड़ा सा संभल कर अपने कार्यों में सजगता से आगे बढ़ें तो उतना ही खर्च करें ताकि आपको उधार लेने की नौबत न आए। रकम के लेन देन के मामलों में विशेष सावधानी रखें अन्यथा आपको बहुत बड़ा नुकसान। आज के दिन हो सकता है तो आज के दिन आपको सजग होकर चलना पड़ेगा। 4 October 2020 Aaj ka Rashifal
धनु राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं और गुरू भी आज आपकी ही राशि में विराजमान है। अतः विद्यार्थियों का थोड़ा सा डिस्टिंक्शन पढाई से रहेगा। थोड़ी देर एक सचेत पड़ेंगे फिर लगेगा एक इसे निजी और दूसरे सब्जेक्ट के तौर पर तो फिर उसे भी अधूरा छोड़ देंगे और तीसरे की तरफ बढ़ जाएंगे। ऐसी कुछ समस्यायें आज आपको महसूस होगी आज आपका कंसंट्रेशन लैक होगा जिससे आपके पढाई के कार्यों में आपको बाधा उत्पन्न होगी परन्तु आपके गुरूजनों की मदद से आप कंसंट्रेट कर पाएंगे आज के दिन पीले वस्त्र पहनकर पढाई करें। विष्णु भगवान की पूजा आराधना करके फिर उसके बाद में तो आपको पढ़ाई अच्छे से याद होगी आप अपनी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन भी कर पाएंगे और विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का दिन मिलेजुले परिणाम वाला है परन्तु संतान की तरफ से आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। वहीं आध्यात्मिकता में आज आपकी रूचि बढ़ने वाली है। डंकन के कार्यों में आज आपका मन अधिक लगेगा शास्त्रो में आज आप निपुणता हासिल करते हुए दिखाई देंगे। 4 October 2020 Aaj ka Rashifalमकर राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज का दिन आपके लिए विशेष सफलता वाला नहीं रहेगा। थोड़ा सा असफलताओं का मुंह आपको देखना पड़ सकता है पर किसानों के लिए जो कि ग्रोसरी का काम करते है या फिर किसी की किराने की दुकानें या फिर खेतीबाड़ी करते हैं उनके लिए और दूध डेरी से रिलेटेड जो भी काम करते हैं उनके लिए आज का दिन बहुत ही लाभदायक कराया। आपके कार्यक्षेत्र में आपको बहुत अच्छी सक्सेस हासिल होती हुई दिखाई देगी। यदि आप जॉब में हैं तो उच्च प्रशासनिक पद वालों को अधिकारियों को बहुत अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। वहीं यदि आप पहले से जुड़े हुए हैं तो आपको बहुत अच्छा लाभ आपका दिन आज के दिन उन्नति करेगा आपके प्रमोशन के चांसेस बनेंगे पर प्रॉपर्टी के लेनदेन के मामलों में विशेष सावधानी रखें। उनके साथ आज उनके पेपर पूरे पढ़ लें उसके बाद सिग्नेचर करें अन्यथा आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है। वाहन यदि कोई नया खरीदने जा रहा तो एक दिन रुककर उसके बाद ही नए वाहन की खरीदारी करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। इन बातों को ध्यान में रखते हुए आज के दिन आप आगे बढें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।
कुंभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं भाई बहनों का बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा। उनके सहयोग से आपके कार्यों में आई रुकावटों को आज आप दूर कर पाएंगे मित्रों के सहयोग से आपके ऊपर आया संकट आज के दिन दूरदर्शन मित्रों के साथ कुछ पल भी आप बिताना चाहेंगे। वहीं आज के दिन आपके किसी पुराने मित्र से मुलाकात आपकी पुरानी यादों को भी ताजा कर जाएगी। आज के दिन आपका राजनीतिक वर्चस्व बढ़ेगा सामाजिक मान सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी और अच्छी ग्रोथ आपको देखने को मिलेगी। जीवन में आगे बढ़ने के अवसर हैं इसलिए आज इस अवसर को आपको अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए और जितनी। आप करें उसका रिजल्ट आपको बहुत अच्छा देखने को मिलेगा। 4 October 2020 Aaj ka Rashifal
मीन राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं वाणी का ये स्थान आज आप अपनी वाणी से सबको मोहित करते हुए नजर आएंगे। वहीं कलाकारों के लिए भी आज का दिन विशेष उपलब्धि भरा रहेगा। कला के क्षेत्र में आप अच्छी प्रसिद्धि हासिल करके अच्छे अचीवमेंट प्राप्त करते हुए भी दिखाई देंगे। आज का दिन आपके लिए हर तरीके से लाभदायक सिद्ध होगा। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से सवाल उठेगा वहीं घर में शादी सगाई जैसे वार्तालाप जारी रहेंगे। आज के दिन मेहमानों का आवागमन घर में रहेगा जिससे घर का माहौल बहुत ही खुशनुमा रहेगा। आज आप अपने घर की महिलाओं के लिए कोई सोने और आभूषणों की खरीदारी करते हुए दिखाई देंगे और आज आपका दिन बहुत अच्छा लाभदायक और भाग्यवर्धक रहने वाला है। 4 October 2020 Aaj ka Rashifal
आज का उपाय
अभी अधिक मास का समय हैं और अधिक मास में (ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमय:)मंत्र का जाप आप ज्यादा से ज्यादा यदि करते हैं तो संतान से संबंधित जो भी प्रॉब्लम आपकी लाइफ में संतान आपके कहने में नहीं है पढ़ाई नहीं कर रही हैं एक गलत आदत का शिकार हो चुकी है शैतान बहुत ज्यादा है और या फिर आप अपने जीवन में संतान की कमी को महसूस करते हैं और संतान प्राप्ति की अभिलाषा रखते हैं तो इस मंत्र का उच्चारण आपके लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा और इस मंत्र की वजह से आपके जीवन में एक स्वस्थ संतान का आगमन भी होगा और यदि आपकी संतान अपने मार्ग से भटक चुकी है तो वो अपने मार्ग को अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी। तो ये उपाय आज आपको करना चाहिए और अब तक आपने किसी भी मंत्र का उच्चारण नहीं किया तो इस मंत्र का उच्चारण करेंगे आपको मोक्ष के मार्ग की तरफ ले जाएगा तो इस मंत्र को अधिक मास में ज्यादा से ज्यादा उच्चारित करें ताकि आपको अधिक मास का दोगुना तिगुना चौगुना दस गुना फल प्राप्त हो सके। स्वस्थ रहें व्यस्त रहिए मस्त रहिए और हमेशा मुस्कुराते रहिए। जय श्री राधे कृष्ण।
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-