3 November 2020 Aaj ka Rashifal
मेष राशि– आपकी राशि से चन्द्रमा के दूसरे भाग में गोचर भ्रमण करेंगे। आज का दिन आपको थोड़ा सा संभलकर चलना पड़ेगा क्योंकि यदि आपका कोई पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद है तो वो और ज्यादा गहरा हो सकता है। अंततः आपकी परंतु थोड़ा सा शांति और संयम से आपको काम लेना पड़ेगा अन्यथा आपके आपका बना बनाया काम आज के दिन बिगड़ सकता है। चंद्र ग्रहण योग आपके द्वितीय भाव में बना हुआ है। कुटुम्ब से भी कुछ तालमेल में कमी रहेगी। पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं रहेगी रिश्तों में मनमुटाव रिश्तों में कुछ विरोधाभास आपको आज के दिन झेलना पड़ सकता है। इसके अलावा कार्यक्षेत्र में भी थोड़ा सा संभलकर काम करें अपना काम आप अच्छे से करेंगे आपको एप्रिशिएट भी किया जाएगा परंतु आपको अपने कामों में अगर लापरवाही आपने की तो नुकसान की स्थितियां भी बहुत बड़ी हो सकती हैं इसलिए आपको आज के दिन अपने कार्यों को बहुत एकाग्रता और निष्ठा से करना चाहिए। मेहनत करेंगे तो आपको रिजल्ट जरूर फेवरेबल रहेगा और फेवर में आपको मिलेगा। 3 November 2020 Aaj ka Rashifal
वृषभ राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है अतः आज के दिन आपके लाभ की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी आज के दिन काम बहुत गति पकड़ेगा यदि आप बिजनेस मैन हैं विशेष रूप से कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के शोरूम यदि आपका है तो उसमें आपको बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होगा। वैसे तो बिजनस में आज आपके लिए दिन बहुत ही शुभ है। लोग आपकी दुकान पर आएंगे खरीदारी में पूरा दिन आप का व्यस्त रहने वाला और दुकान में आपके खरीदारी के कारण पूरा आज वयस्त रहना वाला हैं भाई और स्लैब की स्थितियां देखने को मिलेगी यदि आप जॉब में हैं तो बॉस एक बढ़िया अपॉर्चुनिटी आज के दिन आपको मिलती हुई दिखाई देगी। आज के दिन आप नए घर या नई प्रॉपर्टी का सौदा कर लेंगे। आज के दिन आपका लेवल बढ़ेगा सर्कल बढ़ेगा और कुछ घर के घर में मेहमानों के आवागमन की वजह से घर का माहौल भी बहुत खुशनुमा रहेगा।

मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा हैं आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र को लेकर आपके जॉब को लेकर बहुत अच्छा निर्णायक सिद्ध हो सकता है। कुछ नए अमेंडमेंट आप अपने काम में करेंगे काम को बदलना चाहते हैं जॉब प्लेस को बदलना चाहते हैं तो आज के दिन आपको मनचाहा जॉब भी प्राप्त हो सकता है। आप अभी जो जॉब करें उससे बेहतर पर्सनैलिटी आपको इस समय देखने को मिलेगी। वहीं यदि आप गवर्नमेंट जॉब में आपकी मनचाही ट्रांसफर होने के चांसेस में आज आपके बन रहे हैं। आज आपके पिता का पूरा मार्गदर्शन आपको प्रत्यक्ष देखने को मिलेगा जिससे आपके काम फटाफट होते चले जाएंगे। आपके परिवार में भी उनकी भूमिका अहम होगी आपके रिश्ते को सुधारने में आपके रिश्तों में मजबूती लाने में आपको सपोर्ट करने में आज के दिन आगे रहेंगे। पिता के मार्गदर्शन माता पिता के आशीर्वाद की वजह से आज आप अपने कार्यक्षेत्र में बहुत उन्नति करते हुए दिखाई देंगे और आज दिन बहुत अच्छा और सफलतादायक है

कर्क राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में भ्रमण कर रहा हैं अतः आज के दिन भाग्य आपका भरपूर साथ देगा। जो काम आपके जैसे वो काम द्रुत गति से निकलेंगे जो योजना थी और जिसमें आपका पैसा रिलीज नहीं हो पा रहा वो पैसा अब आपको रिलीज़ होता हुआ दिखाई देगा। आपके जीवन के अन्दर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी आज के दिन आप ले सकते हैं। युवा वर्ग के लिए बेरोजगारी है तो रोजगार की तलाश खत्म होती दिखाई देगी और एक सही रोजगार आपको आज के दिन प्राप्त हो जाएगा। आज के दिन आप दान पुण्य भक्ति भाव आध्यात्मिकता की तरफ अग्रसर रहेंगे। घर में कोई मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत कर सकते हैं। घर में पूजा हवन पूजन भक्ति भाव कोई भजन का आयोजन कोई सत्संग का आयोजन आज के दिन आप करते हुए दिखाई देंगे जिससे आपके घर में पॉजिटिव वाइब्रेशन आएगी और आपके मन में भी पॉजिटिव वाइब्रेशन। आज के दिन आती हुई दिखाई देगी 3 November 2020 Aaj ka Rashifal

सिंह राशि -आपकी राशि से चंद्रमा अष्टम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज का दिन आपके लिए थोड़ा सा संभलकर चलने वाला रहेगा। अपने कामों में कोताही बिल्कुल भी न करें। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट आपके लिए लाभदायक है परंतु इन्वेस्टमेंट आपके लिए टुकड़ों में और छोटे छोटे इन्वेस्टमेंट के जरिए बड़ा इन्वेस्टमेंट किया तो आपका पैसा उसमें फंस सकता है। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा। लाभ लेने के इच्छुक रहते तो आज के दिन आप लॉटरी खरीदी आपकी लॉटरी खुलने के चांसेस बहुत अच्छे बने हुए हैं। आज के दिन आप अपने कार्य में थोड़ी से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। किसी पर भी जरूरत से ज्यादा भरोसा न करें। अपने कार्य को किसी और पर डालकर आप आराम से न बैठ जाएं क्योंकि आपके कामों को सुधारेगा नहीं उल्टा बिगाड़ देगा नुकसान आपको झेलनी पड़ सकती है इसलिए खुद खड़े रहकर आज आपको अपने कार्यों को सम्पन्न करना चाहिए। 3 November 2020 Aaj ka Rashifal

कन्या राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण कर रहा हैं आज के दिन आपके जीवन साथी से आपको बहुत अच्छा लाभ देखने को मिलेगा। लाइफ पार्टनर के जरिए आप अच्छा करेंगे। यदि आप अपना कोई काम करते हैं तो अपने लाइफ पार्टनर के जरिए अपना बिजनेस करते अपनी कोई कंसल्टेंसी सर्विस आपको या तो अपने लाइफ पार्टनर के पीछे कुछ अच्छी डील करने को मिल जाएगी। उनका सर्कल उनका किसी भी प्रकार से वो आपके पूरे तरीके से कार्यक्षेत्र में मदद करेंगे और अच्छा लाभ आपके काम में दिलवाएंगे। आज के दिन मित्रों से बहुत अच्छी मुलाकात होगी। पुराने मित्र से मुलाकात आपको पुरानी यादों में ले जाएगी और एक अच्छा एनर्जेटिक लोग आज आपको मिलता दिखाई देगा। आप एनर्जी से भरे हुए अपने आपको महसूस करेंगे। आज के दिन आपको अपने गुप्त रोगों से सावधान रहना चाहिए। गुप्त रोग आज के दिन आपको परेशान कर सकते हैं जिसकी वजह से स्वास्थ्य थोड़ा सा डांवाडोल दिखाई देगा। 3 November 2020 Aaj ka Rashifal

तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है अतः आज का दिन आपके लिए मिले जुले परिणाम लेकर आया है। जो काम आपके रह गए थे वो काम अब चल निकलेंगे शत्रु पक्ष चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। आपकी स्थिति थोड़ी सी गड़बड़ा सकती और उस वजह से आपको ऋण लेने की अपील लोन लेने की समस्या उत्पन्न हो सकती है। यदि आपके ऊपर लोन है या फिर आपने किसी से उधार ले रखा है तो आज के दिन आप उसको चूका पाएंगे अपने उपर खर्चों को थोड़ा सा सीमित करना पड़ेगा। आज के दिन रकम के लेन देन के मामलों में लापरवाही बिलकुल भी सही नहीं है और नुकसान झेलना पड़ सकता है इसलिए रकम के मामले में थोड़ी सी सावधानी रखकर आपको आगे बढ़ना चाहिए।| 3 November 2020 Aaj ka Rashifal

वृश्चिक राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है। आज का दिन आपके लिए धार्मिक ग्रंथों में जाएगा आपकी रूचि नॉवेल्स पढने में ग्रंथों को पढ़ने में अधिक रहेगी और किसी ग्रंथ में आप निपुणता भी हासिल करते हुए दिखाई देंगे। वहीं आप यदि साहित्य जगत से जुड़े हैं तो उसमें एक अच्छा नाम और प्रेम आज के दिन आपको प्राप्त होगा। संतान की तरफ से बहुत शुभ समाचार प्राप्त होंगे वहीं विद्यार्थी वर्ग को थोड़ी सी अधिक मेहनत की आवश्यकता रहेगी। यदि आप ग्रुप में स्टडी करते हैं ग्रुप में डिस्कशन करते हैं। ग्रुप में कोई काम करते हैं तो आपकी समस्याएं आपके ग्रुप्स की मदद से अपने आप ही शुरू हो जाएंगी। इसलिए ग्रुप स्टडी आपके लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी। आज के दिन ग्रुप बनाएं और ग्रुप में स्टडी करें बातें नहीं सिर्फ पढ़ाई करें ताकि पढ़ाई के अंदर आप आगे बढ़ें और हेल्दी डिस्कशन आपका हो वो डिस्कशन भी स्टडी को लेकर होना चाहिए 3 November 2020 Aaj ka Rashifal

धनु राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है अतः आज के दिन आपको थोड़ा सा संभलकर चलना पड़ेगा। फाइनेंशल कंडीशन थोड़ी सी डावांडोल रहेगी। आज के दिन आपके खर्चों पर भी आपको अंकुश लगाना पड़ेगा। भूमि भवन और वाहन जैसे खर्चों पर थोड़ा सा कंट्रोल करना पड़ेगा। आज के दिन इनकी खरीदारी न करें। भूमि का सौदा न करें। वाहन न खरीदें अन्यथा आपके वो आपको फलीभूत नहीं होगा। इसलिए आज का दिन आपके लिए अच्छा नहीं हैं तोडा सा संभलकर चलें। किसानों के लिए दिन बहुत अच्छी फसल होगी और आज आपको आकस्मिक लाभ भी प्राप्त होगा। वहीं जो काम करते हैं उनका आज के दिन अच्छी कमाई न होने से थोड़ी सी निराशा का सामना आप लोगों को करना पड़ सकता है। व्यावसायिक तौर पर तो थोड़ा सा मिले जुले परिणाम लेकर आज का दिन थोड़ा सा संभलकर आज आपको रहना पड़ेगा।
मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा हैं आज आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। भाई बहनों का बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा। उनके साथ की वजह से आपके अटके हुए सभी काम मन भावन पूर्ण होते चले जाएंगे। जो काम आपके पेंडिंग पड़े हैं उन कामों को आज आपको प्रायोरिटी से करना चाहिए। बॉस से आपको बहुत अच्छी अपॉर्चुनिटी अपने जॉब में मिलती हुई दिखाई देगी। वहीं यदि आप जॉब में तो अधिकारियों का सहयोग आपको देखने को मिलेगा। आज अधिकारियों की मदद से अपना कोई बड़ा काम निकालने में सफल हो जाएंगे। आज के दिन आप अपनी मनोकामना अपनी इच्छा को अपनी हॉबी को भी थोड़ा सा समय देंगे। थोड़ा अपने लिए अपने परिवार के लिए समय निकालेंगे और आपके मन में प्रसन्नता के भाव भी उत्पन्न करेगा सुकून के भाव उत्पन्न करेगा और वह दिन बहुत अच्छा बना हुआ है।

कुंभ राशि– आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है। पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद है जो कि कोर्ट में बहुत लंबे समय से लंबित है और आज उसका फैसला आना है तो वो फैसला आज आपके पक्ष में जाएगा। परिवार के साथ बहुत अच्छा समय व्यतीत करेंगे। घर पर शादी सगाई जैसी बातें आज के दिन जारी रहने वाले मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बन सकती है। घर में मेहमानों के आवागमन से घर का माहौल खुशनुमा और हेल्दी होता दिखाई देगा। आज के दिन आप अपने घर की महिलाओं के लिए सोने के आभूषणों की खरीदारी भी कर लेंगे जिससे महिलाएं बहुत जल्दी घर में महिलाओं को छोड़ दें तो समझिए कि सब कुछ अच्छा। इसलिए आज का दिन आपके लिए सर्वो प्रयोग बहुत लाभदायक बना हुआ है। कार्यक्षेत्र में सामान्य स्थिति बनी रहेगी 3 November 2020 Aaj ka Rashifal

मीन राशि-आपकी राशि में आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण कर रहा है अतः आज का दिन आपके लिए मिले जुले परिणाम लेकर आया पर्सनैलिटी बहुत अच्छी होगी समेत आपके स्वभाव में भी एक आकर्षण आपके व्यक्तित्व में रहेगा जिससे लोग आपकी तरफ खिंचे। परंतु आपके डिसीजन पावर थोड़ी सी दवा दिखाई देगी कन्फ्यूजन की स्थिति आपको अपने कार्यक्षेत्र में झेलनी पड़ सकती हैं आज आपके कामों में काम की वजह से आपको अपने पारिवारिक सदस्यों का सहयोग लेना पड़ेगा और उनकी मदद से आपको अपने कार्य पूर्ण करने भी चाहिए। कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना है तो अपने परिवार का सहयोग जरूर लें क्योंकि उनके सहयोग से आप सही निर्णय पर पहुंच पाएंगे और यह दिन आपके लिए मिले जुले परिणाम लेकर आएगा इसलिए समझदारी से निर्णय लें। परिवार को सम्मिलित करके निर्णय लें। 3 November 2020 Aaj ka Rashifal
आज का उपाय
शरद पूर्णिमा की तरफ जो आज आपको बताया पहले कि आज के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों के साथ प्रथम बार रासलीला रचाई थी तो शरद पूर्णिमा इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है। राधा जी के साथ उनकी प्रथम बार रासलीला हुई थी। तो ये दिन वैसे भी प्रेम का प्रतीक माना जाता है। ये रात्रि प्रेम की रात्रि मानी जाती है। इस रात्रि दाम्पत्य जीवन में सुखमय बनाने के लिए दोनों दांपत्य जीवन साथियों को एक साथ चंद्रमा की चाँदनी में कम से कम 15 से 20 मिनट बैठना चाहिए। इससे उनका दाम्पत्य जीवन मधुर होगा और उनके बीच में प्रेम में वृद्धि होगी। शरद पूर्णिमा अपने आप में बहुत विशेष है क्योंकि इस दिन मां लक्ष्मी अपने निवास स्थान से निकलती हैं और हमारे आसपास ही इस पृथ्वी का आनंद लेने के लिए विचरण करती हैं तो इस रात्रि यदि कोई घर के अंदर सोता है तो उसे सोना नहीं चाहिए वह मां लक्ष्मी टिकती नहीं। अगर आप मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं स्थाई लक्ष्मी की प्राप्ति करना चाहते हैं तो इस रात्रि में पूरी रात्रि आपको जगना चाहिए। अपनी साधनों को सम्पन्न करना चाहिए। मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करना चाहिए जिससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त हो वह आपके घर में स्थायी रूप से निवास कर ले तो शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को जरूर मनाएं। इस रात्रि में मां लक्ष्मी के बीजमंत्र या फिर आप मां लक्ष्मी के श्री सूक्त का पाठ करें। श्रीयंत्र की पूजा करें। यदि अभी इस समय आपके पास श्रीयंत्र नहीं है तो आप जरूर श्रीयंत्र स्थापित करें। पूर्णिमा के दिन और उसकी रात्रि में कच्चे दूध में चंद्रमा की चांदनी में श्रीयंत्र को रखें और फिर उस श्रीयंत्र पर अभिषेक करें दिखेगा महालक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर बढ़ जाएगा। शरद पूर्णिमा में विशेष रूप से खीर का अपना विशेष महत्व रखता है। इस रात्रि में खीर बनाकर चंद्रमा की चांदनी में रखने से वो खीर अमृत तुल्य बन जाती है और दूसरे दिन इस खीर का भोग लगाएं और अपने परिवार के अपने आस पड़ोस के सभी मित्रों में इस खीर को बांट दें। इस खीर का सेवन करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है। लंबी उम्र की प्राप्ति होती है और ये अमृत तुल्य काम करती है। इस रात्रि शरद पूर्णिमा की रात्रि यदि आप किसी रोग से ग्रसित हैं तो अपनी मेडिसिन को थोड़ी देर चंद्रमा की चांदनी में रखें और उसके बाद में इन मेडिसन को दूध के साथ सेवन करें। देखिएगा आपके रोग में कितना जल्दी सुधार आता है। यदि कोई आयुर्वेदिक वैद्य है या फिर आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं तो उनके लिए भी ये रात यात्री बहुत ही महत्वपूर्ण मानी गई है। इस रात्रि में जो भी जरूरी जड़ी बूटियां जो भी औषधियों को मिलाकर आप जो भी दवा बनाते हैं वो दवा अमृत तुल्य हो जाती और रोगी के लिए वो जीवनदान का काम करती। आरोग्य का काम करती है तो ये रात्रि आरोग्य और रोगों के नाश के लिए भी जानी जाती है। ये रात्रि इतनी महत्वपूर्ण है कि शरद पूर्णिमा की रात्रि में और कुछ नहीं कोई भी अगर रोगी है किसी भी प्रकार का रोग है तो कम से कम 15 से 20 मिनट आधे घंटे आपको चंद्रमा की चाँदनी में मिलता है। इससे आपके सभी रोगों का शमन हो जाएगा एवं शरद पूर्णिमा ही नहीं दूसरे से लेकर शरद पूर्णिमा की रात्रि तक आपको ये जो उपाय बताए इनको करना चाहिए। ये सभी दिन आपके लिए विशेष लाभदायक हैं। मां लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए आरोग्य की प्राप्ति के लिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण है। शरद पूर्णिमा की रात्रि कितनी महत्वपूर्ण आपने जाना हैं शरद पूर्णिमा पर खीर का नैवेद्य लगाकर आपको जरूर चंद्रमा जी को भोग लगाना है। आज के दिन चंद्रमा की पूजा आराधना का भी अपना विशेष महत्व रहता है तो चंद्रमा की पूजा आराधना भी आज के दिन आपको करनी चाहिए। उनको कच्चे दूध में जल मिक्स करके अर्घ्य देना चाहिए और फिर जो खीर का नैवेद्य बनाया वो भी चंद्रमा को थोड़ा सा प्रसाद के रूप में भोग के रूप में चढ़ाएं। आपके जीवन में आपकी कुण्डली में जो भी चंद्रमा के नकारात्मक प्रभाव हैं वो खत्म हो जाएंगे। जो विशेष रूप से मानसिक रोगी हैं उनको तो और चंद्रमा की चांदनी में अवश्य बैठना चाहिए। इस चने का सेवन करना चाहिए और चन्द्रमा के दर्शन करके उनकी पूजा जरूर करनी चाहिए तो चन्द्रमा से रिलेटेड जिसके जीवन में कुण्डली के अंदर के मुहर्रम दोष की पोजिशन बनी हुई या चंद्रमा नीच का चंद्रमा अच्छे प्रभाव नहीं दिखा रहा पाप रूपी योग से फंसा हुआ है तो उन सभी को चन्द्रमा की पूजा आराधना शरद पूर्णिमा में विशेष रूप से फलदायक होगी और इससे आपको धन लाभ चंद्रमा का मिलेगा चंद्रमा एकदम से पॉजिटिव रिजल्ट मिलना शुरू हो जायेंगे। तो ये उपाय आपको शरद पूर्णिमा के दिन जरूर करें। आपको कैसे लगे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट जरूर करें। स्वस्थ रहिए व्यस्त रहिए मस्त रहिए हमेशा मुस्कुराते रहिए। जय श्री राधे कृष्ण।
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]