[vc_row][vc_column][vc_column_text]
3 जनवरी – 9 जनवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
मेष राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा इस week 9वे, 10वें, 11वें और 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी होने वाली है। इस समय आपका भाग्य आपका साथ देगा। अधूरे पड़े हुए सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। आकस्मिक धन लाभ की परिस्थितियां देखने को मिलेगी। भाग्येश आपके लाभ भाव में जाकर बैठे हैं जो कि आपके लाभ में उत्तरोत्तर वृद्धि करते हुए दिखाई देंगे। इस समय युवक युवतियों के लिए career Wise कुछ बड़ा फैसला आना है और वो फैसला आपके पक्ष में जाएगा। सप्ताह का मध्य आपके लिए मिला जुला रहेगा | इस समय आप अपने work place पर बहुत अधिक मेहनत करेंगे और मेहनत के दम पर आप अपने परिणामों को भी उत्तम प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि थोड़ी सी difficulty आपको अपने कार्यों को पूर्ण करने में देखनी पड़ेगी परन्तु difficulty हमें आगे बढ़ने का हौसला देती है इस बात को ध्यान रखिएगा और अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ते चले जाइएगा। आपके पिता का पूरा मार्गदर्शन और साथ आपको इस समय देखने को मिलेगा। सप्ताह के मध्य में गुरु चंद्र का गजकेसरी योग भी बनेगा जोकि आपके अटके हुए धन को आपको पुनः दिलवाएगा। इस समय आपके अधूरे पड़े हुए सभी काम निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे और आप जो भी अपने मन में सपने लिए बैठे है की आपका काम ऐसा होना चाहिए। नई strategic planning लगाए हुए है | आप अपना कोई कारोबार बढ़ाने की planning कर रखी है तो ये सभी चीजें आपके साथ साकार रूप लेते हुए दिखाई देगी यानि आपका confidence level चरम पर रहेगा। weekend आपके लिए इतना अच्छा नहीं है थोड़ा सा over confidence होकर आप अपने बजट को बिगाड़ सकते हैं। इसलिए अपने बजट को थोड़ा सा सोच समझ कर खर्च करें | और इस समय अपने पारिवारिक सदस्यों को भी थोड़ा सा संयमित होकर अपने control में रहकर खर्च करने का कहे वरना आपको उधार लेने की नौबत आ सकती है। इस week आपकी शुभ दिशा रहेगी दक्षिण दिशा आपका शुभ रंग रहेगा क्रीम और आपका शुभ अंक रहेगा। 3। 3 जनवरी – 9 जनवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
वृषभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा इस week अष्टम, नवम, दशम और एकादश भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए इतनी अच्छी नहीं है थोड़ा सा संभलकर चलें थोड़ा सा सयमित होकर चलें तो काम में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होगी | आपके जो routine के कार्य है इस समय उन्ही कार्यों को संपन्न करने का प्रयास करें। यदि आप कोई भी investment करने जा रहे हैं तो पहले उसके बारे में सोच समझ लें। किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लें उसके बाद उस investment में आगे बढ़े | सप्ताह का मध्य आपके लिए बहुत अच्छा होने वाला है। इस समय आपकी दुविधाओं का अंत हो जाएगा। आपके कार्य निर्विघ्न संपन्न होंगे। भाग्य आपका साथ देगा | जो युवक युवतिया higher education से जुड़े हैं उनको कोई विशेष शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। इस समय आप धर्म कर्म के कार्यों से जुड़ेंगे | वहीं कार्यक्षेत्र में भी गुरु चंद्र गजकेसरी योग की वजह से आपके काम द्रुत गति से होते चले जाएंगे। आपके सरकारी कार्यों में बाधायें चल रही थी तो वो भी अब खत्म हो जाएगी। यदि आपने सरकारी नौकरी के लिए कोई apply कर रखा है, कोई exam दे रखा है तो result आपके लिए बहुत ही positive रहेगा। पिता का साथ और सानिध्य प्राप्त होगा।staff में इस समय कुछ change करते दिखाई देंगे परंतु यह change आपके आगामी कार्यों को आपके भविष्य को और अधिक उज्जवल बनाएगा। सप्ताह का end यानी weekend आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। इस समय आप अपने लाभ को enjoy करते हुए अपने परिवार के साथ में party, get together के program में शरीक होंगे। सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी इस समय देखने लायक रहेगी। आपके भाई और दामाद से लाभ की परिस्थितियां भी आपके लिए बनती हुई दिखाई देगी। weekend आप अपने परिवार के साथ मनाते हुए दिखाई देंगे। इसमें आपकी शुभ दिशा रहेगी उत्तर दिशा आपका शुभ रंग रहेगा बैंगनी ओर आपका शुभ अंक रहेगा 1 ।
मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा इस week सप्तम, अष्टम, नवम और दशम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी है। इस समय आपके काम द्रुत गति से होते चले जाएंगे। भाग्य आपका साथ देगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए काम बहुत अधिक रहेगा परंतु उसके बावजूद भी आप दुगने जोश से अपने कार्य को करते दिखाई देंगे आपका जोस सहारनीय रहेगा। व्यापारी वर्ग के लिए समय बहुत अच्छा रहने वाला है। व्यापार में आप अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे परंतु इस समय आपको थोड़ा सा संभलकर भी रहना पड़ेगा। सूर्य चंद्र का अमावस्या योग भी है। इसलिए कार्यों में कोई दिक्कत, रुकावटें जरूर आ सकती हैं। आप बस regular अपने कार्यों को करते चले जाएं और जो भी रुकावटें आए उनका डटकर सामना करेंगे तो आप उन रुकावटों को दूर कर पाएंगे। सप्ताह का मध्य आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। इस समय आपके शत्रु पक्ष प्रबल होने का प्रयास करेंगे | खासकर जो गुप्त शत्रु हैं जिनको आप पहचान नहीं सकते जो आपके रिश्तेदार, मित्र रूपी हो सकते है, आपके circle में हो सकते है, कोई भी हो सकता है, पड़ोसी भी हो सकता है तो ऐसे शत्रुओं से थोड़ा सा सावधान रहे | अपनी गोपनीय बातों को किसी के साथ share न करें। भावुकता से काम न लें Practical होकर थोड़ा सा सोचें। अपने गोपनीय दस्तावेजों को सुरक्षित स्थान पर रखें। सप्ताह के मध्य में आपके भाग्य में वृद्धि होगी। आपके अधूरे पड़े हुए कार्य आपकी सजगता से पूर्ण होते हुए दिखाई देंगे। नए कार्यों की planning भी आप इस समय करते हुए दिखाई देंगे। किसी धार्मिक यात्रा पर आप अपने परिवार के साथ जा सकते हैं। weekend आपके लिए बहुत ज्यादा अच्छा और कर्मशील रहेगा। परिवारिक सदस्यों के घर के घरेलू कार्यों में आप मदद करते हुए दिखाई देंगे। इस समय घर में मेहमानों का आवागमन रहेगा जिससे घर का माहौल बहुत ही हेल्दी और खुशनुमा होता हुआ दिखाई देगा। इस week आपकी शुभ दिशा रहेगी पश्चिम दिशा शुभ रंग रहेगा नीला और शुभ अंक रहेगा 2 | 3 जनवरी – 9 जनवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
कर्क राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा इस week छठे, सातवें, आठवें और नौवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए अच्छी नहीं है। स्वास्थ संबंधी कोई समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इस समय total rest लेकर आपको जल्दी ही अपने स्वास्थ की recovery करनी चाहिए ताकि आपके कार्य बाधित न हो सके। पारिवारिक सदस्यों का खासकर life partner का विशेष सहयोग देखने को मिलेगा। उनकी देखभाल से आप जल्दी ही स्वास्थ लाभ भी प्राप्त करेंगे। आपके professional life में भी आपके कार्य में आपकी मदद करते हुए दिखाई देंगे। इस समय आपके सोचे समझे कार्य समय पर पूर्ण नहीं होंगे परंतु एक strategyऔर planning बनाकर चलेंगे तो आपके कार्य द्रुत गति से पूर्ण होते चले जाएंगे | दूरगामी यात्रा हो सकती है परंतु जिस भी उद्देश्य से यात्रा होगी वो यात्रा निर्विघ्न संपन्न हो जाएगी। इस समय आपके ससुराल पक्ष से विशेष लाभ की परिस्थतियां आपको देखने को मिलेगी। marketing के field से जुड़े हुए लोगों को अच्छा खासा लाभ इस समय प्राप्त होगा। सप्ताह का end आपके लिए अच्छा रहने वाला है। इस समय आपके अंदर एक धार्मिक भावना जाग्रत होगी और धर्म धन के कार्यों में आपकी प्रवृति बढ़ेगी | आध्यात्मिक कार्यों में आप रुचि दिखाएंगे और किसी धार्मिक ग्रंथ के अध्ययन अध्यापन में आपकी एकाग्रता और रूचि और निपुणता सब बढ़ते हुए दिखाई देंगे। weekend आप भगवान की भक्ति में लगाएँगे। इस week आपकी शुभ दिशा उत्तर पूर्व दिशा, आपका शुभ रंग रहेगा नीला और आपका शुभ अंक रहेगा 2 । 3 जनवरी – 9 जनवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा इस week पांचवें, छठे, सातवें और आठवें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए mix result लेकर आ रही है। वैसे इस समय साहित्य जगत से जुड़े हुए और छात्रों के लिए समय बहुत बढ़िया रहने वाला है। संतान प्राप्ति में अगर बाधा उत्पन्न हो रही थी तो अब आपकी वो इच्छा भी पूर्ण हो जाएगी | आप को शुभ समाचार सन्तान की तरफ से प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। group study छात्रों के लिए बहुत अच्छी रह सकती हैं इसलिए group में study करें। कर्मशील लोगों के लिए यह समय बहुत अच्छा और फायदेमंद रहेगा। सप्ताह का मध्य आपके लिए मिला जुला रहेगा। शत्रुपक्ष पर प्रबल होने का प्रयास करेगा | आपके कार्यों में कुछ व्यवधान डालने का प्रयास करेगा पर आप अपने बुद्धिबल और चातुर्य से अपने शत्रुओं को परास्त कर देंगे। रुपए पैसो से संबंधित कार्यों में थोड़ी सी सजगता इस समय आपको रखनी पड़ेगी। जीवनसाथी के नाम से किए गए कार्यों में आपको अच्छा खासा लाभ प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। अगर आप दोनों मिलकर कोई कार्य कर रहे हैं तो उस कार्य में भी आपको अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा और यदि आपके life partner और आप अलग अलग नौकरी कर रहे हैं तो उनकी तरफ से इस समय आपको आर्थिक लाभ की संभावना बनी हुई है वहीं व्यापारी वर्ग के लिए भी यह समय बहुत ही बढ़िया रहने वाला है | विशेष लाभ की परिस्थितियां व्यापारी वर्ग को अपने व्यापार में देखने को मिलेगी परंतु individual काम करके ही आप इन लाभदायक परिस्थितियों का लाभ ले पाएंगे। सप्ताह का end यानि weekend आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। सुसराल की तरफ से कुछ मतभेद हो सकता है कुछ लड़ाई झगड़े का वातावरण रहेगा इसलिए थोड़ा सा शांत रहकर अपने मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करें और किसी के झगड़ों में ना पड़े । इस week आपकी शुभ दिशा रहेगी दक्षिण पश्चिम दिशा आपका शुभ रंग रहेगा जामुनी और आपका शुभ अंक रहेगा 3 |
कन्या राशि – आपकी राशि से चंद्रमा इस week तीसरे ,चौथे, पांचवें, छठे और सातवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए मिली जुली रहने वाली है। सप्ताह के शुरुआत के अंदर थोड़ा सा काम में दिक्कतें आएगी अकेले ही आपको अपने कार्य को पूर्ण करना पड़ेगा। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय थोड़ा सा Struggle का रह सकता है। Property से संबंधित कार्यों में थोड़ी सी सजगता आपको इस समय बनानी पड़ेगी। सप्ताह का मध्य आपके लिए मिलाजुला रहेगा। इस समय साहित्य जगत से जुड़े लोगों को मान सम्मान की प्राप्ति होगी | वहीं आपके अधूरे पड़े हुए कार्य निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। छात्रों के लिए मनोनुकुल परिणामों का समय रहेगा।इस समय गलत मित्र से आप थोड़ा सा बचकर रहें क्योंकि वे आपको पथ भ्रष्ट करने का प्रयास कर सकते हैं। मातृ पक्ष से आर्थिक मदद की संभावना इस समय बन रही है। सप्ताह का end आपके लिए अच्छा जाने वाला है | life partner के साथ अपना पूरा पूरा समय व्यतीत करेंगे | वहीं love relationship में अगर आप हैं तो love partner के साथ में अच्छा खासा weekend enjoy करते हुए दिखाई देंगे। कोई romantic dinner या short trip का plan आपका इस समय बन सकता है। इस week आपकी शुभ दिशा रहेगी पूर्व दिशा आपका शुभ रंग मेहरून और आपका शुभ अंक रहेगा 7 । 3 जनवरी – 9 जनवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा इस week तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी रहने वाली है | पराक्रम में वृद्धि, भाई बहनों का साथ और सहयोग प्राप्त होगा। इस समय आपके सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी। कोई काम आपका पूरा होता हुआ दिखाई देगा | मनवांछित इच्छा पूर्ण होने से आपका confidence level देखने लायक रहेगा। सप्ताह के मध्य में आपके कार्यों में कुछ बाधा उत्पन्न हो सकती है । खासकर किसान वर्ग के लिए समय अच्छा नहीं है, जो किराने के व्यापारियों के लिए यह समय अच्छा नहीं रहेगा थोड़ा सा struggle होने वाला है । मंडी के व्यापारियों के लिए भी यह समय इतना उचित नहीं है पर दूध डेयरी और पशुपालन का अगर काम करते हैं तो आपको अपने कार्यों में विशेष लाभ की परिस्थितयां इस समय देखने को मिलेगी। Property से संबंधित क्रय विक्रय के मामलों में थोड़ा सा सजग होकर आगे बढ़ें। सप्ताह के मध्य में आपको कोई शुभ समाचार अपने परिवार से हासिल होंगे। career में आप stable होते हुए दिखाई देंगे। यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे थे तो आपकी वो तलाश इस समय खत्म हो जाएगी और आपको एक अच्छी नौकरी मिलने के chances बनते हुए दिखाई देंगे। weekend आपके लिए अच्छा नहीं है। थोड़ा सा स्वास्थ से संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है। मौसम change हो रहा है इसलिए मौसमी बीमारियों का शिकार हो सकते हैं इसीलिए अपने स्वास्थ का विशेष रूप से ध्यान रखें। मौसम परिवर्तन के साथ साथ अपने खान पान पर भी थोड़ा सा ध्यान देंगे। किसी भी प्रकार की बड़ी समस्या का सामना आपको नहीं करना पड़ेगा | इस week आपकी शुभ दिशा रहेगी उत्तर पश्चिम दिशा आपका शुभ रंग रहेगा golden और आपका शुभ अंक रहेगा। 5। 3 जनवरी – 9 जनवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
वृश्चिक राशि – आपकी राशि से चंद्रमा इस week दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी रहने वाली है। कुटुंब में मान सम्मान बढ़ेगा | कुटुम्ब से कोई शुभ समाचार प्राप्त होंगे। वाणी से आप सबको मोहित करते हुए नजर आएंगे। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद का हल आपको मिल जाएगा। घर के बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। week का mid आपके लिए मिला जुला रहेगा | इस समय आपके भाई बहनों के साथ में जो मुद्दे अब तक चल रहे थे वो खत्म हो जायेंगे उनके साथ प्रेम संबंध स्थापित हो जाएंगे परंतु इस समय मां के साथ किसी भी प्रकार के वाद विवाद की स्थतियो से थोड़ा सा बचकर चलें। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। राजनीति से जुड़े सभी कार्य आपके निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। यह समय आपके वाहन से संबंधित कार्यों में पैसा खर्च करवा सकता है। आर्थिक स्थिति थोड़ी fluctuation से भरी हो सकती है। दूरगामी यात्रा को इस समय आप avoid करके चलेंगे तो आपके लिए ठीक रहेगा | weekend आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहने वाला है | इस समय आप आत्ममंथन करेंगे और अकेला रहना पसंद करेंगे | कभी कभी व्यक्ति को खुद को समय जरूर देना चाहिए। इससे वो अपने बारे में कई चीजें सोचता है कई नई बातें समझता है | positive सोच रखें क्योंकि negative सोचेंगे तो आपके ऊपर depression हावी होता चला जाएगा इसलिए positive सोच के साथ अपने जीवन में कोई नई बात सीखने का प्रयास करें। कुछ नया resolution लेकर आएं। इस week आपकी शुभ दिशा रहेगी पश्चिम दिशा आपका शुभ रंग रहेगा हरा और आपका शुभ अंक रहेगा। 2।
धनु राशि – आपकी खुद की राशि में इस week चंद्रमा आपके दूसरे भाव में, तीसरे भाव में, और चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः सप्ताह की शुरुआत आपके लिए आत्ममंथन की रहेगी। आपके ददियाल पक्ष का आपको पूरा पूरा support रहेगा। दादा दादी का आशीर्वाद प्राप्त होगा उनकी सहायता से आप अपनी किसी बड़ी जिज्ञासा का अंत भी करेंगे। इस समय आप अपने बारे में सोचते हुए कुछ गलतियों को सुधारने का प्रयास करेंगे। कार्यक्षेत्र में थोड़ा सा Confusion जरूर हो सकता है पर पारिवारिक सदस्यों की मदद से आप अपने कार्यों को पूर्ण कर पाएंगे। सही decision ले पाएंगे | सप्ताह का मध्य आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। मान सम्मान में वृद्धि कुटुम्ब में आपकी एक अलग पहचान अलग छवि बनेगी। इस समय आप VIP यानि गणमान्य व्यक्तियों की श्रेणी में आ जाएंगे। समाज में आपको सम्मानित किया जा सकता है। इस समय आपका अधूरा पड़ा हुआ कार्य पूर्ण हो सकता है। अगर आप नौकरीपेशा है तो नौकरी में आपको boss से सबासी मिलेगी । उनके सहयोग की वजह से आप अपने सभी कार्यों को सही समय पर पूर्ण कर लेंगे | banking sector में आ रही समस्या खत्म हो जाएगी और वो कार्य निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। भाई बहनों का बहुत अच्छा साथ और सहयोग आपको इस समय देखने को मिलेगा। सप्ताह का end आपके लिए मिलाजुला रहेगा। इस समय आपके पारिवारिक कार्यों में कुछ दिक्कत आ सकती है। property से संबंधित लेन देन में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती है इसलिए थोड़ा सा सतर्क होकर चलें। अपनी मां के साथ में किसी भी Argument से थोड़ा सा बचे | अपने गुस्से पर थोड़ा सा control करें। इस week आपकी शुभ दिशा रहेगी दक्षिण पश्चिम दिशा आपका शुभ रंग रहेगा बादामी और आपका शुभ अंक रहेगा। 3 3 जनवरी – 9 जनवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा इस week 12वे, आपकी खुद की राशि, दूसरे व तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए मिली जुली रहने वाली है यानि इस समय आपकी सजगता हटी दुर्घटना घटी वाली स्थिति है | आपने लापरवाही की तो आपको उसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए गलत तरीके से धन कमाने का प्रयास न करें रिश्वत लेने का बिल्कुल भी प्रयास न करें वरना आप बुरी तरह से फस जाएंगे। कर्ज से संबंधित problem की वजह से आप थोड़ा सा परेशान नजर आएंगे। सप्ताह का mid आपके लिए अच्छा रहेगा। इस समय आप अपने मानसिक शांति के लिए धर्म कर्म के कार्यों से जुड़ेंगे। आध्यात्मिक भावों से आप ओत प्रोत रहेंगे और भगवान की भक्ति में अपना मन लगाएंगे जिससे आपका काफी हद तक मन शांत होगा और आपके मन की दुविधा दूर हो जाएगी। इस समय आपके कुटुम्ब से आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा। इस समय banking sector से जुड़े हुए कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी। वहीं दूरगामी यात्रा आपके संपन्न होगी और जिस उद्देश्य से यात्रा की वो उदेश्य निश्चित रूप से आपका पूर्ण होगा। कलाकारों के लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आपकी प्रसिद्धि में चार चांद लगते हुए दिखाई देंगे। सप्ताह का end यानी weekend आपके लिए मिलाजुला रहेगा। इस समय आपके पराक्रम का लोहा पूरी दुनिया मानेगी। भाई बहनों के साथ में get together के program में शरीक होंगे परंतु cousin के साथ tuning बिगड़ सकती है तो थोड़ा सा संभलकर चलें। इस week आपकी शुभ दिशा रहेगी दक्षिण पूर्व दिशा आपका शुभ रंग रहेगा silver और आपका शुभ अंक रहेगा । 8।
कुंभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा इस week 11वे, आपकी खुद की राशि और दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी रहने वाली है | आकस्मिक धन लाभ की परिस्थिति आपको अपने कार्यक्षेत्र में देखने को मिलेगी। व्यापारी वर्ग के लिए कुछ नई योजनाएं आप अपने व्यापार को Extend करने के लिए बनाते हुए दिखाई देंगे | यदि बड़ी industry के मालिक हैं तो आप अपनी industry में काम को बढ़ाने के लिए कोई नई मशीन की खरीदारी भी इस समय कर सकते हैं आपके सपने पूरे होंगे। सामाजिक मान सम्मान में इस समय बढ़ोतरी होगी | सप्ताह का mid आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। कुछ आकस्मिक खर्चा आपके ऊपर आ कर खड़ा हो जाएगा जिस वजह से financially आप थोड़े से fluctuate होते हुए दिखाई देंगे।इस समय आप अपने उस खर्चे को निर्वहन करने के लिए किसी से उधार भी ले सकते हैं और वो क़र्ज़ चुकाने में आपका बहुत समय जा सकता है इसलिए बचत योजनाओं का सहारा इस समय आपको लेना चाहिए। नौकरीपेशा लोगों के लिए ये समय इतना अच्छा नहीं है | अपने सहकर्मियों के साथ ना उलझे और अपने कार्यों पर ध्यान दे । कोई भी नए कार्य या risky कार्य को करने से इस समय थोड़ा सा बचे | परिवार का बहुत अच्छा साथ और सहयोग प्राप्त होगा | ददियाल से आर्थिक मदद आपको इस समय मिल सकती है। सप्ताह का end यानी weekend आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। इस समय आप movie देखने का program अपने परिवार के साथ बना सकते हैं और थोड़ा सा घूमने फिरने सैर सपाटा अपने मनोरंजन के कार्यक्रम में आप इस समय व्यस्त होते हुए दिखाई देंगे। इस week आपकी शुभ दिशा रहेगी पश्चिम दिशा आपका शुभ रंग रहेगा golden और आपका शुभ अंक रहेगा। 2। 3 जनवरी – 9 जनवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
मीन राशि – आपकी राशि से चंद्रमा इस week 10वे, 11वे, 12वे और आपकी खुद की राशि में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः यह समय आपके लिए कर्मशील रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में आपके ऊपर काम बहुत ज्यादा रहेगा। आपके ऊपर काम का Burden भी रहेगा परंतु आप अपनी लगन और निष्ठा से सब कामों को सही समय पर पूर्ण कर देंगे। सरकारी कार्यों में आ रही बाधा दूर हो जाएगी। पिता का साथ मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस समय आपके घर में मेहमानों का आवागमन रहेगा जिससे घर का माहौल बहुत ही हेल्दी होता हुआ दिखाई देगा। सप्ताह का mid आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आप बहुत अच्छा कमाएंगे। मेहनत रंग लाएगी और आप अच्छे खासे लाभ की स्थितियों से गुजरेंगे। आपका circle level भी बढता दिखाई देगा। circle में कुछ ऐसे गणमान्य लोग जुड़ेंगे जो कि आने वाले time में आपको business में फायदा पहुंचा सकते हैं। परंतु इस समय आप over खर्च कर देंगे जिस वजह से आपकी स्थिति neutral बन जाएगी। जैसे ही आपकी स्थिति पहले थी वैसे ही आज हो जाएगी लाभ की परिस्थितियां जस की तस हो जाएगी। यानी इस समय आपको थोड़ा सा संभलकर खर्च करना है। अपने आसपास के सदस्यों को अपने पारिवारिक सदस्यों को भी थोड़ा संयमित होने को कहे | इस समय risky investment से बचें। कोई नए कार्य की शुरुआत से बचें। routine में जो काम चल रहे हैं उन्ही कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास करें। इस समय abroad से अच्छा खासा लाभ प्राप्त हो सकता है। यदि आपका काम abroad के साथ में abroad companies के साथ में होता है तो यह समय आपको अच्छा खासा लाभ भी प्राप्त करवाएगा। weekend आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहेगा। इस समय दादा दादी का सानिध्य प्राप्त होगा। धार्मिक प्रवृति बढ़ेगी और धार्मिक ग्रंथ के अध्ययन अध्यापन में आप अपनी रूचि दिखाते हुए दिखाई देंगे। कलाकारों के लिए समय विशेष प्रसिद्धि का रहेगा इस समय आप अपनी hobby को समय देंगे। इस week आपकी शुभ दिशा रहेगी उत्तर दिशा आपका शुभ रंग रहेगा light blue और आपका शुभ अंक रहेगा 1 । 3 जनवरी – 9 जनवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/n6TVtZXE9iQ” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]