2nd & 21st November Budh Transit
बुध का राशि परिवर्तन
आज हम बुध ग्रह के राशि परिवर्तन की जानकारी लेकर उपस्थित हुए है । बुध ग्रह जो कि वर्तमान में कन्या राशि में उच्च के होकर विराजमान है और 2 नवंबर को ही वे राशि परिवर्तन करते हुए कन्या राशि से तुला राशि में जो कि उनके मित्र राशि है उसमें प्रवेश करेंगे और पुनः 21 नवंबर को वे राशि परिवर्तन करते हुए तुला राशि से वृश्चिक राशि में कि उनके मित्र राशि है उसमें प्रवेश कर जाएंगे। इस नवंबर माह में बुध का दो बार राशि परिवर्तन होने जा रहा है। बुध ग्रह व्यापार के कारक ग्रह के रूप में जाने जाते है। इनके अधिपति देवता गणेश जी हैं। बुद्धि और वाणी पर इनका नियंत्रण रहता है। बुध ग्रह की सूर्य व शुक्र ग्रह से मित्रता रहती है। बुध ग्रह चन्द्रमा को अपना शत्रु मानते हैं और शनि मंगल और गुरु से वे सम भाव रखते हैं। ये मिथुन और कन्या राशि के स्वामी ग्रह भी माने गए हैं और कन्या राशि में ये उच्च के भी माने जाते हैं यानि उच्च के प्रभाव देते हैं और मीन राशि में ये नीच के प्रभाव देते हुए दिखाई देते हैं। बुध ग्रह पुरुष और नपुंसक ग्रह है ये उत्तर दिशा के स्वामी हैं इनका शुभ रत्न पन्ना है और शुभ रंग इनका हरा माना गया है। अगर आपकी कुंडली में बुध उच्च हो, स्वग्रही हो या शुभ स्थानों में विराजमान हो तो आप एक अच्छे व्यापारी होंगे, अच्छे शिक्षक होंगे, अच्छे लेखकों होंगे एवं आईटी सेक्टर टैक्निकल लाइन बैंकिंग सेक्टर एकाउंटिंग से रिलेटेड क्षेत्रों में आप सफल होते हुए दिखाई देंगे। साथ ही बुध वाणी, अभिव्यक्ति, शिक्षण, शिक्षा, गणित, तर्क, ज्योतिष, लेखन, प्रकाशन, नाट्य, नाटक और निजी व्यवसाय के भी कारक ग्रह हैं तो आज हम आपके लिए इस महत्वपूर्ण ग्रह की राशि परिवर्तन की जानकारी लेकर उपस्थित हुए है।
मेष राशि – मेष राशि में बुध अभी षष्टम भाव में उच्च के होकर विराजमान है और 2 नवम्बर को यानि महीने के प्रारंभ में ही वे आपके षष्टम भाव से सप्तम भाव में जाकर विराजमान हो जाएंगे | सप्तम भाव में बुध के बहुत ही अच्छे और मनोनुकूल परिणाम मिलते हुए दिखाई देंगे क्योंकि वे अपने मित्र राशि में प्रवेश करेंगे। सप्तम भाव जो कि व्यापार का भाव माना जाता है इसलिए इस समय व्यापारी वर्ग को बहुत ही अच्छा लाभ बुध के राशि परिवर्तन से प्राप्त होगा | व्यापार में आप अच्छी उन्नति तरक्की करेंगे यदि आप अपने कार्यों में आगे बढ़ना चाहते हैं कोई विशेष कार्य सम्पन्न करना चाहते हैं तो उसके लिए भी ये समय बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। इस समय आप अच्छा लाभ प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे | अपने काम को स्वयं करने की प्लानिंग भी व्यापारी वर्ग कर सकते हैं। साथ ही यह समय वाणी और बुद्धि से रिलेटेड कार्यों में आपको अच्छी सफलता भी दिलवाएगा। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। अगर आप राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो उसमें भी आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी। शत्रु पक्ष इस समय आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। यह समय आपके शत्रुओं को परास्त करने का भी रहेगा। स्वास्थ में सुधार होगा याददाश्त से संबंधित अगर आपको कोई प्रॉब्लम चल रही है तो उसमें भी आपको बहुत अधिक लाभ देखने को मिलेगा। बीपी, थायराइड और आपके नर्व सिस्टम से रिलेटेड अगर कोई समस्या आपके जीवन में है। यह रोग आपको परेशान कर है तो उसमें भी अच्छा लाभ इस समय आप प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। 21 नवंबर को जब बुध पुनः राशि परिवर्तन करते हुए वृश्चिक राशि जो कि उनकी मित्र राशि है उसमें प्रवेश करेंगे तब मेष राशि वालों के लिए वे अष्टम भाव में जाकर विराजमान होंगे। बुध के साथ में केतु विराजित होकर जड़त्व योग का निर्माण करेंगे। इस समय आपको बहुत सतर्क रहना है और कोई भी रिस्की काम में आपको हाथ नहीं डालना है। इस समय आप अपने रूटीन के कार्यों को ही पूर्ण करें। गलत कार्यों में अगर आप लिप्त हुए तो आपके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है इसलिए इस समय आपको सतर्क रहकर ही अपने कार्यों को करना पड़ेगा। पराक्रम गलत दिशा में न लगाएं। शत्रु भी इस समय आपके खिलाफ षड़यंत्र रखने का प्रयास करेंगे और क्षत्रुओं में इस समय वृद्धि होगी परंतु आप अगर अपनी सतर्कता और सावधानी के साथ आगे बढ़ेंगे तो शत्रुपक्ष चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा यानि मेष राशि वालों के लिए बुध के मिले जुले परिणाम इस माह हमें देखने को मिलेंगे |
वृषभ राशि- वृषभ राशि में बुध वर्तमान में पंचम भाव में जाकर विराजमान हो रहे हैं और 2 नवंबर को वे आपके पंचम भाव से षष्टम भाव में जाकर विराजमान होंगे यानि रोगों का भाव परंतु इस समय आपके लेखनी को सशक्तता मिलेगी यानी आपकी लेखनी ओर अधिक प्रभावशाली बनेगी। साहित्य जगत से जुड़े लोगों के लिए यह समय मान सम्मान से बढ़ा हुआ रहेगा परंतु इस समय आप अगर बीपी के या शुगर के पेशेंट हैं तो थोड़ा सा अपने स्वास्थ के प्रति सावधान रहें। आपके कुटुम्ब में मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। सामाजिक तौर पर आपको गणमान्य व्यक्तियों की सूची में माना जाएगा लोग आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों का संचालन करेंगे यानि ये समय आपको बहुत अच्छी उन्नति और प्रगति दिलवाएगा। 21 नवंबर को जब बुध का राशि परिवर्तन होगा तब बुध आपके षष्टम भाव से सप्तम भाव में प्रवेश करेंगे और वहां केन्द्र में बैठकर वो आपको बहुत ही अच्छे परिणाम देंगे। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय बहुत ही अनुकूल रहेगा। व्यापार में आप अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे। जीवन साथी के साथ में आपको थोड़ा सा संभलकर चलना पड़ेगा। कोई भी कुतर्क उनके साथ ना करें। अगर वाद विवाद की स्थितियां बनती भी हैं तो थोड़ा सा सावधानी से आगे बढ़ें समझदारी रखें और उस समय आप शांत हो जाएं तभी आप अपने रिश्ते को सुचारू और मधुरता से चलाते हुए अपने दांपत्य जीवन का भरपूर सुख प्राप्त करेंगे अन्यथा दांपत्य जीवन में उतार चढ़ाव की स्थितियां इस समय बनी रहेगी। कुटुंब में हालांकि आपके संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे। वाणी से आप सभी को मोहित करते हुए नजर आएंगे। वृषभ राशि वालों के लिए विस्तृत रूप से बुध के सकारात्मक परिणाम इस माह देखने को मिलेंगे |
मिथुन राशि– मिथुन राशि में वर्तमान में बुध ग्रह उच्च के होकर आपके सुख स्थान में विराजमान है और 2 नवंबर को वे आपके सुख स्थान से पंचम भाव में प्रवेश करेंगे। त्रिकोण में जाकर बुध का बैठना आपके कार्यों में बहुत अच्छी उन्नति और प्रगति लेकर आएगा | आपके सुखों में वृद्धि करेगा। छात्रों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है | खासकर कॉमर्स वर्ग के छात्रों को उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। अगर सीए, सीएस की परीक्षाओं की होने वाली दो परीक्षा भी आपके लिए सकारात्मक परिणामों से भरी रहेगी | इस समय आपकी बुद्धिमता के चर्चे चारों तरफ होते हुए दिखाई देंगे। लोग आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों का संचालन करेंगे। आप अपनी बुद्धिमत्ता के दम पर आप के कार्यों में भी प्रगति और उन्नति करेंगे। प्रमोशन के चांस इस समय बनते हुए दिखाई देंगे। आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए यह समय बहुत ही सकारात्मक रहने वाला है | जिस अपॉर्चुनिटी का बहुत लंबे इंतजार कर रहे थे वो अपॉर्च्युनिटी अब आपको प्राप्त होती हुई दिखाई देगी। 21 नवंबर को जब बुध पुनः राशि परिवर्तन करके आपके षष्टम भाव में प्रवेश करेगे तब शत्रु और रोग आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं। इस समय आपको थोड़ा सा सोच समझकर और अपनी वाणी पर संयम रखते हुए आगे बढ़ना है | ददिहाल पक्ष से कुछ मतभेद हो सकते हैं। वही मा के साथ भी कुछ बहस का वातावरण बन सकता है | यह समय पारिवारिक कलह से भरा रह सकता है इसलिए समझदारी इसी में है कि आप संयम के साथ अपने रिश्तों को निर्वाहन करें, रुपए पैसे से संबंधित कोई भी कामकाज अगर हो तो उसमें विशेष रूप से सतर्कता रखें। प्रॉपर्टी डीलिंग के कार्यों में भी विशेष सावधानी रखें। कोई भी पेपर फाइल करने जा रहे है तो पहले उस पेपर को पढ़ें। उसके बाद में उस पर हस्ताक्षर करें ताकि आपको किसी भी बड़ी समस्या का सामना न करना पड़े। बुध के इस राशि परिवर्तन का मिथुन राशि वालों पर मिलाजुला प्रभाव इस माह देखने को मिलेगा |
कर्क राशि- कर्क राशि वर्तमान में बुध आपके पराक्रम भाव में उच्च के होकर विराजमान है और 2 नवंबर को आपके पराक्रम भाव के स्थान में प्रवेश कर जाएंगे। पराक्रमेश का सुख स्थान में जाकर बैठना आपके पराक्रम में बहुत अधिक वृद्धि करेगा। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है। आपकी प्रसिद्धि और प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि होती हुई दिखाई देगी। सामाजिक मान सम्मान को प्राप्त करेंगे। भाई बहनों के साथ आपकी टूनिंग और अधिक बेहतर होती हुई दिखाई देगी | इस समय आपके प्रॉपर्टी से संबंधित मकान से संबंधित कोई भी कार्य सुगमता से पूर्ण होते हुए दिखाई देंगे। सुखों में वृद्धि होगी। इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीदारी भी आज आप इस समय करते हुए दिखाई देंगे | जब 21 नवंबर को बुध का पुनः राशि परिवर्तन होगा और बुध आपके पंचम भाव में जाकर विराजमान होंगे तो बुध आपके 12वे गृह के स्वामी है और आपके तृतीय भाव के स्वामी होने के कारण आपको इस समय विदेशों से बहुत अच्छी अपॉर्चुनिटी देखने को मिलेगी। यदि आप विदेश में भाग्य अपना आजमाना चाहते हैं विदेशों में जाकर कोई प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते हैं तो आपको बहुत सारे मौके इस समय प्राप्त होंगे | इम्पोर्ट एक्सपोर्ट से रिलेटेड जो लोग कार्यों में संलग्न हैं उनके लिए समय बहुत अच्छा रहने वाला है। इस समय आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। भाई बहनों का साथ सहयोग प्राप्त होगा। कोई बड़ी समस्या से आपको मुक्ति मिल जाएगी। अगर आप कर्ज की समस्या से परेशान हैं तो इस समय आपको अपने कर्जे से भी मुक्ति मिलती हुई दिखाई देगी। यह समय बैंकिंग सेक्टर में आपके परिणामो को और अधिक सकारात्मक करेगा। यदि आपका कोई कार्य बैंकों में अटका हुआ है तो इस समय आपका वो कार्य निर्विघ्न पूर्ण हो जाएगा यानि कर्क राशि वालों के लिए बुध के राशि परिवर्तन के परिणाम बहुत ही सकारात्मक रहेंगे। नवंबर माह कर्क राशि वालों के इस बुध की राशि परिवर्तन के हिसाब से बहुत ही सकारात्मक परिणामों से भरा रहेगा।
सिंह राशि- सिंह राशि वालों के लिए बुध आपके द्वितीय भाव में उच्च के होकर विराजमान है और 2 नवंबर को वे आपके तृतीय भाव में प्रवेश करेंगे। इस समय आपके कुटुम्ब में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। सामाजिक तौर पर आपका रूतबा और प्रभाव और अधिक बढ़ता हुआ दिखाई देगा। वाणी से आप सबको सम्मोहित करते हुए नजर आएंगे। यदि आप वाणी से रिलेटेड कोई भी काम करते हैं चाहे वो मीडिया कर्मी हो, ज्योतिषी हो, चाहे आप टीचिंग लाइन से जुड़े हो, अध्ययन अध्यापन से रिलेटेड कोई भी काम कर रहे हो, गणित के अध्यापक हो तो यह समय आपके लिए नई अपॉर्च्युनिटी लेकर आएगा। डेली रुटीन के लाभ में भी आपके वृद्धि होगी | व्यापारी वर्ग के लिए समय बहुत अच्छा रहने वाला व्यापार में आप उत्तरोत्तर प्रगति करते हुए दिखाई देंगे। 21 नवंबर को जब बुध पुनः राशि परिवर्तन करते हुए आपके सुख स्थान में जाकर विराजमान होंगे | तब लाभेश का सुख स्थान में जाकर बैठना आपके लाभ में बहुत अच्छी वृद्धि करेगा इस समय आकस्मिक धनलाभ की परिस्थितियां भी आपको देखने को मिलेगी। शेयर मार्केट लॉटरी जैसे कार्यों में भी आप अच्छा लाभ अर्जित करते हुए दिखाई देंगे। यदि आपने किसी को उधार दे रखा है। तय समय वो व्यक्ति आपका स्वतः ही उधार चुका देगा जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। नए वाहन का सपना भी आपका इस समय पूर्ण होता हुआ दिखाई देगा। यानि सिंह राशि वालों के लिए बुध का यह राशि परिवर्तन है ये बहुत ही सकारात्मक रहने वाला है।
कन्या राशि- कन्या राशि में बुध स्वगृही होकर और उच्च के होकर विराजमान है। कन्या राशि के बुध स्वामी है और लग्नेश है और वर्तमान में आपकी ही राशि में उच्च के होकर विराजमान है। 2 नवंबर को वे आपकी राशि से आपके द्वितीय भाव में जाकर विराजमान हो जाएंगे। कुटुम्ब का यह स्थान है और लग्नेश का आपमें से एक घर आगे जाकर बैठना आपके कार्यों में बहुत ही अच्छी प्रगति करेगा। इस समय आपके कामों में आ रही अड़चनें दूर हो जाएगी। आपके कार्यों में बहुत अच्छी प्रगति और उन्नति करते हुए दिखाई देंगे परन्तु इस समय कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने परिवार से सलाह जरूर लें क्योंकि वो इन्वेस्टमेंट व पैसा आपका फंस सकता है। इस बात का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना ही पड़ेगा। शनि की दसवीं दृष्टि भी बुध पर इस समय रहेगी इसलिए अपने कार्यों में सोच समझ कर आगे बढ़ने में ही समझदारी है। जब बुध 21 नवंबर को पुनः राशि परिवर्तन करते हुए आपके तृतीय भाव में जाकर बैठेंगे तो केतु के साथ में जडत्व योग बनाएंगे परंतु इस समय बुध आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति करवाएगे। आपके लग्नेश और कर्मेश होने की वजह से आपके काम में वृद्धि होगी। काम में अच्छा लाभ भी आपको देखने को मिलेगा। अगर आप बैंकिंग सेक्टर या अकाउंटिंग से रिलेटेड काम करते हैं आप सीए सीएस हैं तो आपका काम और प्रसिद्धि बढती हुई दिखाई देगी। लोग आपके पास आएंगे और आपसे सलाह लेकर अपना कार्य करने का प्रयास करेंगे। नव युवक युवतियों के लिए यह समय नए कार्यों की शुरूआत का रहेगा। आप इस समय नए कार्यों को प्रारंभ कर सकते हैं और उन कार्यों में आप अच्छी प्रगति भी करते हुए दिखाई देंगे। बुध का यह राशि परिवर्तन है ये कन्या राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा और सकारात्मक प्रगति दायक रहेगा।
तुला राशि – बुध वर्तमान में कन्या राशि में विराजमान है। आपके 12वे गृह में उच्च के होकर विराजमान है और 2 नवंबर को वे आपकी राशि में जो कि बुध की अति मित्र राशि है उसमें प्रवेश कर जाएंगे | बुध का आपकी पर्सनैलिटी के भाव में आकर बैठना आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाएगा | आपकी बुद्धिमता के चर्चे चारों तरफ होते हुए दिखाई देंगे। विदेशी कंपनियों के साथ आपका अच्छा टाइअप रहेगा | साथ ही विदेशों में जाकर कार्य करने के कई अवसर आपको इस समय प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। भाग्य आपका साथ देगा। आपके अटके हुए काम निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। 21 नवंबर को जब बुध का पुनः राशि परिवर्तन होगा तब बुध आपको और अधिक उत्तम परिणामों की प्राप्ति करवाएगा। इस समय आपके पोस्ट आपका पद बढ़ेगा। आपके प्रमोशन के चांसेस बनेंगे | गॉवर्मेँट जॉब से जुड़े लोगों को अधिकारियों का पूर्ण सहयोग और प्रसन्नता इस समय प्राप्त होगी | आपके कार्यों के लिए इस समय आपको कोई मैडल या पुरस्कृत भी किया जा सकता है। इस समय आपके पारिवारिक स्तिथिया बहुत ही सकारात्मक रहेगी। घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा तो तुला राशि वालों के लिए बुध इस माह बहुत सारे शुभ समाचार लेकर आएंगे और आपके जीवन में उन्नति और प्रगति के स्त्रोत खोलते हुए दिखाई देंगे |
वृश्चिक राशि– वृश्चिक राशि में बुध अभी 11वे भाव में जाकर बैठे है | उच्च के होकर बैठे है और 2 नवंबर को वे आपके एकादश स्थान से द्वादश यानी 12वें भाव में जाकर विराजमान हो जाएंगे। बुध का अब 12वें भाव में जाकर बैठना आपके लिए समस्यात्मक स्थितिया उत्पन्न कर सकता है। इस समय मानहानि होना झूठे आरोप लगना ऐसी परिस्थितियां आपको झेलनी पड़ सकती है इसलिए ऐसी परिस्थितियों के प्रति बहुत ही सतर्क और सावधान रहें। अपने खर्चों पर थोडा सा नियंत्रण करें ताकि आपके खर्चे अनर्गल न बढ़ सके। गलत आदतों का शिकार हो सकते है इसलिए गलत आदतों से जितना हो सके दूर रहें क्योंकि उसमें आपका पैसा बर्बाद होगा और आपकी मेहनत की कमाई मिट्टी में मिल जाएगी। 21 नवंबर को बुध का जब पुनः राशि परिवर्तन होगा तब परिस्थितियां थोड़ी सी आपके लिए फेवरेबल होती हुई दिखाई देगी। दैनिक दिनचर्या आपके पिता को जाएगी जो रुटीन कार्य अस्त व्यस्त हो चुके थे वो अब पटरी पर आएंगे यानि आपकी लाइफ पटरी पर आएगी। लाभ की स्थिति आपके सुदृढ़ होती हुई दिखाई देगी। फाइनेंसियल स्थिति जो अब तक आपकी डांवाडोल थी वो पुनः ठीक ठाक होती हुई दिखाई देगी | आपके पारिवारिक सदस्यों को आपको मोरल सपोर्ट मिलेगा और आपके घर के बड़ों का मार्गदर्शन भी आपको इस समय प्राप्त होगा यानि वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध मिले जुले प्रभाव लेकर इस माह आपके जीवन में आएंगे इसलिए सतर्कता के साथ आपको आगे बढ़ना चाहिए।
धनु राशि– वर्तमान में धनु राशि से दशम भाव में बुध उच्च के होकर विराजमान है और 2 नवंबर को वे आपके दशम भाव से एकादश भाव में प्रवेश करेंगे। बुध का एकादश भाव में जाकर बैठना कर्मेश अपने से एक घर आगे जाकर बैठना आपके कार्यों में अच्छी प्रगति लाएगा। लाभदायक परिस्थितियां उत्पन्न करेगा | आपके जीवन में आ रही समस्याओं को कम करेगा। आकस्मिक धन लाभ की परिस्थिति इस समय आपको देखने को मिलेगी। लॉटरी में आप अच्छा लाभ इस समय प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे | वहीं अपने काम को एक्सटेंड करने की प्लानिंग भी आप इस समय करेंगे और कुछ नई योजनाओं का क्रियान्वयन भी करेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय बहुत ही उत्तम परिणाम दायक करेगा। यह समय व्यापारी वर्ग को नई उंचाईयों पर लेकर जाएगा। फिर 21 नवंबर को जब बुध का पुनः राशि परिवर्तन होगा और बुध वृश्चिक राशि जो कि उनके मित्र राशि है उस में प्रवेश करेंगे तब वे द्वादश भाव में कुछ खर्चों को बढ़ाते हुए कुछ मानसिक चिन्ताओं को बढ़ाते हुए दिखाई देंगे। इस समय वर्क प्रेशर आपके ऊपर अधिक रहेगा। अधिकारियों का भी प्रेशर रहेगा | काम और टारगेट को पूर्ण आपको करना पड़ेगा और इस समय समस्या आपके जीवन में थोड़ी सी अधिक रहेगी। कुछ कामों में अटकाव की स्थिति आएगी। सहकर्मियों का तालमेल कम हो जाएगा | आपको अकेले ही अपने कार्यों को पूर्ण करना पड़ेगा। बॉस के कान भरे जाएंगे। ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है इसलिए उनके प्रति थोड़ा सा सजग और सावधान रहें। व्यापारी वर्ग को विदेशी कंपनियों के साथ में काम करने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। इसलिए आपको ऐसे कुछ अवसर मिले उसके बारे में आप विचार जरूर करें। धनु राशि वालों को मिले जुले प्रभावों के साथ आगे बैठना पड़ेगा। थोड़ा सा सतर्क रहेंगे तो समस्या आपके जीवन में उत्पन्न नहीं होगी।
मकर राशि – वर्तमान में बुध मकर राशि से नवम भाव में जाकर विराजमान है। उच्च के होकर विराजमान हैं भाग्येश है इसलिए बुध के बहुत उत्तम परिणामों की प्राप्ति आप करते हुए दिखाई देंगे। 2 नवंबर को बुध जो कि भाग्येश है अपने से एक घर आगे जाकर यानि आपके कर्म भाव में जाकर विराजमान होंगे। इस समय आई टी फील्ड से जुड़े हुए लोगों को, बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों को, एकाउंटिंग से जुड़े हुए लोगों को फाइनेंस से जुड़े लोगों को बहुत अच्छा लाभ मिलेगा। लेखनी आपकी सशक्त होगी साहित्य जगत में आपका मान सम्मान बढ़ता हुआ दिखाई देगा। काम और प्रसिद्धि में वृद्धि होगी | यदि आप बिज़नस कर रहे है । बिजनस में बहुत अच्छा लाभ प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। सरकारी कार्यों में आ रही बाधाएं इस समय आपके दूर होंगी। 21 नवंबर को जब बुध पुनः राशि परिवर्तन करके आपके 11वे गृह में जाकर विराजमान होंगे तब परिस्थितियां आपके लिए बहुत ही सकारात्मक रहेगी । आकस्मिक धनलाभ की संख्या देखने को मिलेगी। अब तक आपने जो मेहनत की थी उस मेहनत का यथेष्ट फल आपको इस समय प्राप्त होगा। थोड़ा सा अपने स्वास्थ के प्रति सतर्क जरूर रहना चाहिए क्योंकि स्वास्थ संबंधी कोई समस्या आपको उत्पन्न हो सकती है इसलिए अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखे शत्रुपक्ष आपके कार्यों में व्यवधान जरूर डालने का प्रयास करेंगे पर आप उन्हें अपने बुद्धिबल और चातुर्य से परास्त कर देंगे तो मकर राशि वालों के लिए बुध के बहुत ही अच्छे रिजल्ट तक इस माह देखने को मिलेंगे।
कुम्भ राशि – कुम्भ राशि में वर्तमान में बुध आपके अष्टम भाव में उच्च के होकर विराजमान है। दैनिक दिनचर्या को ठीक कर रहे है यात्रा जिस उदेश्य से करें वो यात्राएं बहुत ही अच्छे हो रही है पर 2 नवंबर को जब बुध का राशि परिवर्तन होगा वे आपके भाग्य स्थान में जाकर बैठेंगे तो वे आपके भाग्य को और अधिक मजबूत करेंगे। इस समय आपके कामों में आप बहुत अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे। कोई बड़े अटकाव की स्थिति आपके जीवन से निकल जाएगी | आपका अटका हुआ पैसा आपको पुनः मिलेगा जिसे आप अपने कार्य में रोटेट करने का प्रयास करेंगे और उससे आप बहुत अच्छा लाभ भी प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। युवा वर्ग के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपकी वो तलाश समय खत्म हो जाएगी। रोजगार की प्राप्ति करेंगे। वहीं अगर आप जॉब को चेंज करना चाहते हैं तो इससे आपको बेहतर विकल्प भी प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। 21 नवंबर को जब बुध पुनः राशि परिवर्तन करते हुए आपके कर्म भाव में जाकर जड़त्व योग बनाएंगे तब कामों में काफी संख्या जरूर आएगी रुकावटें आपके कार्यों में आएगी और बॉस से आपको किसी न किसी बात पर डांट सुनने को मिल सकती है। यह समय थोड़ा सा विपरीत है इसलिए आपको थोड़ी सी सावधानी के साथ ही आगे बढ़ना चाहिए। कोई कार्य में अटका की स्थिति की वजह से आपका पैसा फंस सकता है। इसलिए अपने कार्य को करने से पहले आपको अपने पिता का मागदर्शन जरूर लेना चाहिए। इससे आप अपने कार्यों में गांव की समस्याओं को दूर कर पाएंगे। कैरियर में आप नई उड़ान भरना चाहते हैं। छात्रों के लिए यह समय अधिक मेहनत का रहेगा और अगर आपने मेहनत में किसी भी प्रकार की लापरवाही की तो आपको अपने मनोनुकूल परिणामों की प्राप्ति नहीं होगी तो थोड़ा सा मेहनत अधिक कीजिए और परिणामो को उत्तम बनाइये |
मीन राशि – मीन राशि वालों के लिए बुध अभी वर्तमान में आपके सप्तम भाव में उच्च का होकर विराजमान है और 2 नवंबर को आपके सप्तम भाव से अष्टम भाव में प्रवेश करेंगे। वहा पर बुध के आपको थोड़े से ठीकठाक रिजल्ट देखने को मिलेंगे। रूटीन के काम जो चल रहे है वो चलते चले जाएंगे परन्तु जरूरत से ज्यादा किसी पर भी विश्वास करना इस समय ठीक नहीं है वो आपके लिए उत्तम परिणाम दायक नहीं रहेगा। व्यापारी वर्ग को विशेष रूप से किसी और पर भरोसा नहीं करना चाहिए | अपने आत्मबल पर विश्वास करें और अपने आत्मबल के दम पर आगे बढ़ने का प्रयास करें। खुद खड़े रहकर अपने कार्य को करेंगे तो वो कार्य आपके निर्विघ्न संपन्न होंगे | अगर आप अपने कार्य को अपने स्टाफ के भरोसे छोड़ा तो आपके कार्यों में खलल और समस्या उत्पन्न हो सकती है। इस समय मां के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिन्ता आपके मन में उत्पन्न जरूर होगी इसीलिए उनके स्वास्थ का विशेष रूप से आपको ध्यान रखना पड़ेगा। आपके घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर खर्चा हो सकता है। स्वास्थ पर खर्चा हो सकता है या फिर यात्राओं पर वाहन के रखरखाव पर कर अनर्गल खर्च होते हुए दिखाई देंगे। थोड़ा सा अपने खर्चों को नियंत्रित करें और उसके लिए बचत जरूर अपने लिए करके रखें ताकि ऐसे विपरीत समय में वो बचत आपके काम आ सके। 21 नवंबर को जब बुध का पुनः राशि परिवर्तन होगा तभी आपके भाग्य स्थान में केतु के साथ में जाकर विराजमान होंगे। इस समय थोड़े से स्ट्रगल की स्थितियां जरूर बनेगी परंतु मेहनत का फल आप जरूर प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। इसलिए इस समय आपको मेहनत में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखनी है। थोड़ा सा अधिक मेहनत करें ताकि आप उत्तम परिणामों की प्राप्ति कर सकें। जो लक्ष्य आपने निर्धारित किया है उस लक्ष्य की तरफ अग्रसर होने का प्रयास जरूर करें। अटके हुए कार्यों में आपको सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी और उन कार्यों में स्टाफ की संख्या कम होते हुए दिखाई देगी पर आपको अपने आत्मबल पर भरोसा रखते हुए आगे बढ़ना है। मानव सेवा जैसे कार्यों में आप थोड़े से संलग्न होते हुए दिखाई देंगे जिससे आपको मानसिक शांति की भी अनुभूति होगी। मीन राशि वालों के लिए ये बुध का जो राशि परिवर्तन है मिले जुले इफैक्ट लेकर आया है |
उपाय– ये माह है भगवान गणेश की पूजा आराधना का क्योंकि बुध का राशि परिवर्तन हो रहा है तो अगर आपको अच्छे परिणाम मिल रहे हैं तो आपको और बढ़ाने के लिए ये उपाय कीजिए और अगर नकारात्मक परिणाम हैं तो उनको सकारात्मक करने के लिए भी आपको जो उपाय बताए हैं उन उपायों को फॉलो करना चाहिए तो गणेश जी पर दूर्वा जरूर चढ़ाएं। बुधवार के दिन चढ़ाए और अगर हो सके तो इस पूरे नवंबर माह में आपको गणेश जी पर रोज दूर्वा चढ़ाए गणेशजी को हाथ जोड़कर जाए कोई भी विशेष कार्य करवाएं तो पहले गणेशजी का आह्वान करें। उसके बाद इस कार्य को सम्पन्न करें। साथ ही गणेश जी के ओम गं गणपतये नमः बीज मंत्र का जाप आपको इतना जरुर करना चाहिए और यह जाप आपको दिन के समय करना है इस बात का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना है ताकि अगर आपकी कुंडली में बुध के नकारात्मक परिणाम इस माह मिल रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको हरी चीजो का दान जरूर करना चाहिए | तो ये कुछ उपाय हैं जो कि आपको इस समय करना चाहिए।
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_video link=”https://youtu.be/udlX9LkcCR0″ el_width=”70″ align=”center” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row][vc_row][/vc_row][vc_column][/vc_column][vc_column_text]
I am text block. Click edit button to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
[/vc_column_text]