Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

28 September 2020 Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल | Today’s Horoscope – 28 सितम्बर – आज का राशिफल

28सितम्बर  2020 – आज का राशिफल


28 September 2020 Aaj ka Rashifal –  Get you daily rashiphal updates

28 September 2020 Aaj ka Rashifal – Watch on YouTube Channel

मेष राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन ग्यारहवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे है अतः आज के दिन आपके लाभ में वृद्धि होगी। जो काम आपके अटक गए थे वो द्रुत गति से पूर्ण होंगे। आपके कामों में तेजी आएगी। कार्य क्षेत्र में आप विस्तार की योजना उसको एक्सटेंड करने की प्लानिंग आज के दिन करते हुए दिखाई देंगे। यदि आप जॉब में हैं तो मनचाहा ट्रांसफर आज आपको मिल सकता है या फिर आप अपनी जॉब चेंज करना चाहते हैं। कोई प्रायवेट जॉब है तो आपको इससे बेहतर जॉब मिलने के चांसेस आज के दिन बन सकते हैं। आज के दिन परिवार का बहुत अच्छा सहयोग आपके साथ रहेगा। पिता का विशेष मार्गदर्शन आपको मिलता रहेगा और उनके मार्गदर्शन से आप अपने कार्यक्षेत्र से रिलेटेड जो भी समस्याएं अपने ऑफिस से अपने जॉब से अपने बिजनेस से रिलेटेड आपकी जो भी प्रॉब्लम से वो दूर होती हुई नजर आएगी वो आपको बहुत अच्छा मार्गदर्शन प्रदान करेंगे|  28 September 2020 Aaj ka Rashifal
वृषभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज के दिन आपके कार्यों में अब कुछ नया बदलाव कुछ नया चेंज आप महसूस करेंगे। इस समय भाग्य आपका साथ देगा। आपके कामों में कुछ नई स्ट्रैटजी प्लैनिंग करते हुए दिखाई देंगे। अपने अंदर एक बदलाव। करेंगे। और ये बदलाव आपके कार्यों को दुगनी गति प्रदान करेगा। परिवार का बहुत अच्छा सहयोग आपके सभी कार्यों में रहेगा। इस समय आप अपने काम के साथ साथ कुछ भगवान की भक्ति में लीन रहेंगे। कुछ परोपकार के भाव में भी आप लीन रहेंगे और मानव सेवा समाज सेवा के कार्यों में भी आप संलग्न रहेंगे। यानि आप केवल काम की मशीन बनकर नहीं रहेंगे। इसके साथ अपने परिवार को भी समय देंगे और अपने परोपकारी तथा मानवता के कार्यक्रमों में भी आप व्यस्त रहने वाले और बहुत अच्छा व्यक्ति को अपने लिए भी कुछ समय निकालना चाहिए अपनी महत्वाकांक्षाओं के लिए और आपको जिसमें खुशी प्रदान हो जिसमें आपको संतुष्टि मिले वो कार्य आपको जरूर करने चाहिए जिससे आपको ये जीवन नीरस न लगे। अब अपने आपको एक काम की मशीन न समझें तो ये कार्य हर व्यक्ति को करना चाहिए। वृषभ राशि वाले आज के दिन अपने सभी कार्यों को सुचारू रूप से करते हुए दिखाई देंगे। 28 September 2020 Aaj ka Rashifal

 

मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन भाग्य स्थान में यानि नवम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज आपका भाग्य आपका साथ देगा। आपके कामों में आ रही गिरावट आपको अचानक खत्म हो जाएगी और आपके कामों में प्रगति करते हुए दिखाई देंगे युवा वर्ग के लिए दिन अच्छा है। आपकी नौकरी की तलाश आज के दिन खत्म होती दिखाई देगी। वहीं यदि आप अपना खुद का कोई स्टार्टअप करना चाहते हैं तो वो स्टार्टअप की रूपरेखा आज के दिन आप बना लेंगे। आपके कुटुम्ब से आपको शुभ समाचार मिलेंगे ससुराल का बहुत अच्छा सपोर्ट मिलेगा और आपके काम बहुत अच्छे से तेजी से होते चले जाएंगे। इस समय आप यदि आज के दिन शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो उसका भी लाभ आपको बहुत अच्छा आगामी आने वाले टाइम में देखने को मिलेगा। आज का दिन बहुत ही अच्छा मंगलमय रहने वाला है। 28 September 2020 Aaj ka Rashifal




कर्क राशि- आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। आज के दिन आपको संभलकर चलना पड़ेगा। कार्यों में रुकावटें आएंगी। जब हम तेज गति से गाड़ी चलाते हैं और पीछे से स्पीड ब्रेकर यानि हैंड ब्रेकर भी खींचा हुआ है तो हमारी गाड़ी द्रुत गति से कैसे आगे बढ़ेगी। वही स्थिति आज आपको अपने जीवन में भी महसूस होगी आपके कार्यो में छोटे छोटे भटकाव आपकी तीव्रता को रोकेंगे आपके कामों की गति को रोकेंगे जिससे आपको थोड़ी सी निराशा मन में उत्पन्न हो सकती है परन्तु प्रत्येक दिन एक जैसा नहीं रहता आने वाला टाइम आपसे और अच्छा तो आप मेहनत करते रहिए कि मेहनत का फल कभी भी जाया नहीं जाता। बेकार नहीं जाता इसलिए मेहनत के दम पर आप अपने रिजल्ट को आज के दिन भी सकारात्मक कर सकते हैं परंतु आज के दिन आपको अपने मित्रों और शत्रुओं में भेद करना आना चाहिए वरना। गुप्त शत्रु यदि मित्र के रूप में जो शत्रु है वह आपको आज के दिन परेशान कर सकता है। किसी पर भी जरूरत से ज्यादा भरोसा करना आपके लिए आज के दिन अच्छा नहीं रहेगा।

 

 

सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। जीवन साथी और प्रेम प्रसंगों में आपको बहुत अच्छी सफलता मिलेगी। अब तक आपने किसी को प्रपोज नहीं किया तो आज के दिन प्रपोज कर डालिए यदि आपके पास पार्टनर बौद्ध छिपाते या फिर आज के दिन किसी रिश्तेदारों के जरिए शादी का ऑफर आज आपको प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। अविवाहित हैं तो विवाह के बंधन में बंधने के लिए आज आपकी तलाश लाइफ पार्टनर की खत्म हो सकती है। आज आपके अटके हुए कार्य द्रुत गति से आगे बढेंगे। पार्टनरशिप में काम करना भी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। वहीं आज के दिन थोड़ा सा सोच समझ कर आपको आगे बढ़ना चाहिए जो काम आपके अटक गए हैं। गुप्त रोग आपको उसमें परेशान करेंगे और आपके कामों में भटकाव लाएंगे। गुप्त शत्रुओं से भी आपको सावधान रहना पड़ेगा परंतु बैंकों में धन जमा कराने में आज का दिन अधिक व्यतीत होने वाला है।  28 September 2020 Aaj ka Rashifal


कन्या राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज के दिन आप कुछ रोगों से थोड़ा सा सावधान रहना पड़ेगा। शत्रु भी आप पर हावी होने की कोशिश करेगा तो अपने शत्रुओं से भी थोड़ा सा बचकर रहेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके काम जो अटक अटक कर हो रहे हैं उसमें सावधानी रखिए। कोई आपको डाउन करने की कोशिश करेगा। गलत आदतों के शिकार आज के दिन आप हो सकते हैं और दिन बहुत नेगेटिव बना हुआ है। कार्यक्षेत्र की दृष्टि से पारिवारिक तौर पर भी आपको सपोर्ट नहीं मिलेगा पर ननिहाल का बहुत अच्छा सपोर्ट आपको मिलेगा।आज के दिन देखने को मिलेगा जिससे आपके काम द्रुत गति से आगे बढ़ते हुए दिखाई देंगे।

 

 

 

तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज का दिन आपके लिए बेहद खास है। विद्यार्थी वर्ग के लिए रहने वाला मांगलिक कार्यक्रमों की कोई रूपरेखा आज आपके घर में बन सकती है। विद्यार्थी वर्ग अपने पढ़ाई के माध्यम से गौरवान्वित महसूस करेंगे खासकर जो साइंस के छात्र हैं आज के दिन अपनी पढाई में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे। वैसे ओरल सभी विषयों के छात्र आज के दिन अच्छा प्रदर्शन करेंगे परन्तु विज्ञान वर्ग के छात्रों को बहुत अच्छा एचीवमेंट आज के दिन कुछ प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। आज के दिन आप आध्यात्मिकता की तरफ और अग्रसर होते हुए दिखाई देंगे। कोई एक शास्त्र के अंदर आपको निपुणता भी आज के दिन हासिल होगी। आज के दिन लोगों में आपको मुक्ति मिलेगी तो मैं आपको रिलीफ मिलेगा। बहुत लंबे टाइम से स्वास्थ संबंधी समस्या से जूझ रहे थे तो वो आज आपकी खत्म’ होती हुई दिखाई देगी। 28 September 2020 Aaj ka Rashifal

 

वृश्चिक राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज का दिन आपके लिए इतने अच्छे और शुभ संकेत नहीं लेकर आया कि विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा आपको अपनी मेहनत का यथेष्ट फल आज के दिन प्राप्त हो जाएगा। संतान से आपको बहुत अच्छा सपोर्ट आज के दिन मिलेगा। अगर संतान आपके बराबर की है तो आपको बहुत अच्छा सपोर्ट करेगी और यदि आपके बराबर नहीं भी है तो आप आपको प्यार और सम्मान देगी जिससे आपके मन में थोड़ी सी खुशी उत्पन्न होगी बल्कि मां से आपके अनर्गल बहस हो सकती है और उस वजह से झगड़ा और घर में कलह का वातावरण बन सकता है। आज आप अपने आपको थोड़ा सा अकेला महसूस करेंगे। अकेलेपन को आप अपने अंदर समाहित करेंगे अकेलापन आप पर हावी होने की कोशिश करेगा और उसके चलते आपका रुझान आध्यात्मिकता की तरफ अधिक रहने वाला है।

 

 


धनु राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं आज आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। भाई बहनों का बहुत अच्छा सहयोग साथ और मार्गदर्शन आज आपको प्राप्त होगा।आपके सुखों में वृद्धि होगी लग्जीरियस आइटम्स की खरीदारी आज के दिन आप करेंगे बारिश आपके बॉस द्वारा आपको बहुत अच्छा एप्रिसिएशन मिलेगा। आज आपके प्रमोशन के चांसेस भी बनते हुए जॉब में दिखाई देंगे। आज के दिन आप राजनीतिक और सामाजिक तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए दिखाई देंगे। मित्रों के सहयोग से आप अपने समस्याओं को दूर करके बिजनेस अचीवमेंट्स भी प्राप्त करेगें और उनका बहुत अच्छा सहयोग आपके साथ देखने को मिलेगा। आज के दिन आप अपनी कोई पुरानी छिपी हुई महत्वाकांक्षा पुरानी इच्छा को साकार रूप देते हुए भी दिखाई देंगे और आपकी वो इच्छा पूरी हो जाएगी जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे।

 

 

मकर राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। अतः आज आपको अपने कुटुम्ब परिवार से बहुत स्नेह मिलेगा। उनसे आपकी बॉन्डिंग बहुत अच्छी होगी। आज आप अपने किसी पुराने मित्र रिश्तेदार को याद करेंगे और याद करते हुए उसको कॉल लगाएंगे। फोन पर बात करेंगे जिससे वो अचंभित हो जाएगा और बहुत खुशी उसकी बातों में प्रगट होगी जिससे आपको भी खुशी मिलेगी और रिश्ते थोड़े और अधिक पास आने की कोशिश करेंगे। आज के दिन आपको कुछ नया ज्ञान कुछ एक शिक्षा इन सभी चीजों से अपने आसपास के जीवन से मिल सकती है और वो सकारात्मक शिक्षा आपको ग्रहण भी करनी चाहिए। ऐसा न हो कि आज के दिन ही आपने अपने पुराने रिश्तेदारों को दूर के रिश्तेदार को याद किया। ऐसे ही लोगों को आप याद करते हैं उनको खुशी मिलेगी भाई बहनों का बहुत अच्छा सहयोग आज आपको प्रत्येक क्षेत्र में देखने को मिलेगा।

 

कुंभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज दिन आपकी खुद की राशि में गोचर भ्रमण करेंगे पर्सनैलिटी में एक अच्छा चेंज आज आप महसूस करेंगे। जो काम आपके तक रहते अपनी पर्सनैलिटी के दम पर वो काम पूर्ण होते हुए चले जाएंगे आज आपके आपको मान सम्मान में वृद्धि मिलेगी। आज आपको सामाजिक तौर पर सम्मानित किया जा सकता है। कहीं चीफ गेस्ट बनाकर आपको बुलाया जा सकता है। आज के दिन आपके ससुराल पक्ष से और आज के दिन आपके दीनदयाल पथ से आपको बहुत अच्छा सहयोग देखने को मिलेगा। जीवनसाथी का पूरा साथ और प्यार आज आपको मिलेगा परंतु आज आपको काम में कुछ रुकावटें फेस करनी पड़ सकती है क्योंकि चंद्रमा पर्सनैलिटी में आपको मानसिक रूप से कार्य के लिए परेशान करेंगे। मंडली काम का प्रेशर आप पर हावी रह सकता है। थोड़ा कन्फ्यूजन की स्थिति और निर्णय न ले पाना। ये स्थितियां आज आपको फेस करनी पड़ सकती है इसलिए इन स्थितियों में आपको ध्यान रखना पड़ेगा परंतु कुटुम्ब के सहयोग से परिवार के सहयोग से आप अपने सही डिसीजन पर भी पहुंच पाएंगे तो ये बहुत अच्छी बातें आज के दिन अपने परिवार के सहयोग से महत्वपूर्ण निर्णय लें ताकि पूर्व निर्णय पर आपको पछताना न पड़े| 28 September 2020 Aaj ka Rashifal

मीन राशि- आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज का दिन आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। जो काम आपके अटक थे उनमें आपको संभलकर चलना पड़ेगा अन्यथा आपके कार्यों में बहुत ज्यादा रुकावटें आपको फेस करनी पड़ती है। गलत तरीके से कमाया हुआ धन आपको नुकसान की स्थितियां दिलवा सकता है साथ ही आपको बहुत बड़ी समस्या में फंसा सकता है। आज के दिन आपको झूठे आरोप के आरोप में अब जेल यात्रा भी करनी पड़ सकती है इसलिए बहुत सतर्कता से आज आपको आगे बढ़ना पड़ेगा। अपने मन को शांत रखें कोई भी कार्य गलत तरीके से न करें। में जाएंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। इमानदारी से धन कमाना ही आपके लिए उचित है क्योंकि ये दिन आपके लिए हमेशा स्थाई रूप से मदद करेगा। स्थायी रूप से आपके पास में टिकेगा अन्यथा रिश्वत का जो भी पैसा होता है या फिर गलत तरीके से कमाए हुए धन का जो पैसा होता है वह हमेशा गलत कार्यों में ही जाता है। इस बात को हमेशा ध्यान रखिएगा। आज के दिन आपको अपने खर्चों पर भी कंट्रोल करना पड़ेगा।

 

 

आज का उपाय 

जो रोगों से ग्रसित रहते हैं जिनको बार बार कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं या फिर जिनको असाध्य रोग है उनके लिए बहुत अच्छा उपाय आज में आपके लिए लेकर आया हूं। पुरुषोत्तम मास चल रह अधिक मास चल रह और अधिक मास में की गई साधना मंत्रों का जाप कई गुना अधिक रिजल्ट हमें प्रदान करता है तो ये जो मंत्र आपको सवा लाख जाप करना है। ये हनुमान जी को समर्पित मंत्र है। हनुमानजी संकटमोचक और विघ्नहर्ता हैं और हमारे सभी संकटों से हमको उबारने वाले तो यदि आप किसी असाध्य रोग से घिरे हुए हैं आपको शत्रु परेशान कर रहे है।और आप को बार बार स्वास्थ्य संबंधित समस्या उत्पन्न हो रही है। इस वजह से आपकी डेली लाइफ खराब हो रही है तो आपको इस मंत्र का उच्चारण करते रहना चाहिए और अधिक मास में यदि आप इस मंत्र को सिद्ध करते हैं तो आपके रोगों से आपको परमानेंट की मुक्ति मिल जाती और कई गुना अधिक रिजल्ट आपको इस मंत्र का मिलेगा तो ये मंत्र (ॐ श्री रामदूताय नन्दनाय नमः) मंत्र आपके लिए बहुत कल्याणकारी है। रोगों से आपको मुक्ति दिलवाएं।


Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali  Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]

Connect with us at Social Network:-

social network panditnmshrimali.com social network panditnmshrimali.com social network panditnmshrimali.com social network panditnmshrimali.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *