27सितम्बर 2020 – आज का राशिफल
27 September 2020 Aaj ka Rashifal – Get you daily rashiphal updates
27 September 2020 Aaj ka Rashifal – Watch on YouTube Channel
मेष राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे है।अतः आज आपके कामों में कुछ अटकाव आप महसूस करेंगे। स्टाफ के साथ ट्यूनिंग आपकी गड़बड रहेगी आज के दिन किसी स्टाफ के मेंबर के साथ आपकी बहस भी हो सकती है। काम में छोटी छोटी अड़चनें आपके कार्यों को पूर्ण करने में बाधा उत्पन्न करेंगी। यदि आप बॉस जॉब में हैं तो बॉस के साथ बहुत ही संभलकर बात कीजिए ऐसी कोई बात मत कीजिएगा जिससे आपका डिमोशन हो या फिर आपको नौकरी से निकाला जाए या फिर आपका ऐसी जगह ऐसी ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया जाए जहां आपको रूचि न हो। जिस जगह जाने के लिए तो आज के दिन बहुत सतर्कता आपको अपने कार्यों में रखनी पड़ेगी। शनि चंद्र का विषय बना हुआ है। आज के दिन जो काम आप हाथ में लेंगे उन कामों में आपको अटकाव महसूस होगा। पुराने कार्यों को आप धीरे धीरे पूर्ण कीजिए नए कार्य की शुरुआत बिल्कुल भी आज के दिन नहीं करनी है। पिता का मार्गदर्शन जरूर लीजिए क्योंकि आज आपके मन में कन्फ्यूजन की स्थिति रहेगी। कार्य आपके संचालित नहीं होंगे। मन में निराशा कन्फ्यूजन फ्रस्टेशन ये सभी चीजें आज आपके अंदर घर करेंगी जब ये चीजें घर करती हैं तो व्यक्ति सही तरीके से निर्णय नहीं ले पाता। बैलेंस मेंटेन नहीं रख पाता इसीलिए। पिता से मार्गदर्शन लीजिए वो आपकी मुश्किलों को कम करेंगे आपको उचित सलाह देंगे उचित मार्गदर्शन प्राप्त। दान करेंगे।
वृषभ राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है और चंद्र और शनि का विष योग नवम भाव में बन रहा रहा हैं भाग्य तोड़कर आपको अटका देगा काम आपके अटक अटक कर आज के दिन होंगे। जो काम आप नया शुरू करना चाहते हैं वो आज के दिन बिल्कुल भी न करें क्योंकि आज का दिन आपके लिए शुभ नहीं है। नए कार्य की शुरुआत करने के लिए पुराने पेंडिंग पड़े हुए कार्य को शांति और धैर्य से आज आप बन बाइबल प्लैनिंग के साथ स्ट्रेटेजी बनाकर पूर्ण कीजिए ताकि आपके काम वन बाय वन होते चले जाएँ। किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए। विद्यार्थी वर्ग के लिए विशेष मेहनत का आज का दिन रहेगा खासकर जो हायर एजुकेशन में उनको बहुत संभलकर चलना पड़ेगा अन्यथा रिजल्ट बहुत नेगेटिव आएगा और उस नेगेटिव रिजल्ट की वजह से आप टीचर की नजरों में पैरंट्स की नजरों में गिर जाएंगे। डाउन हो जाएंगे और ये आप कभी भी नहीं चाहेंगे इस बात का ध्यान रखना बेहद ही आवश्यक रहेगा। आज के दिन ससुराल वालों से भी कुछ मतभेद रहेंगे और उनकी वजह से भी आपको कुछ स्थितियां डाउन देखने को मिल सकती हैं।
मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण करें हैं | अतः आज के दिन आपके कार्यों में जो व्यवधान आ रहे थे वो दूर होंगे ससुराल वालों का सहयोग आपको मिलेगा। परिवार के सहयोग से आप अपने कार्यों को पूर्ण कर पाएंगे परंतु आज के दिन आपको गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना पड़ेगा। अपने कार्य को किसी के भरोसे न छोड़ें और खुद अपने कार्यों का संचालन करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। इससे आपके काम सही ढंग से पूर्ण होंगे नुकसान की स्थितियां कम होगी और एक कॉन्फिडेंस लेवल आज आपका अप हो जाएगा।
कर्क राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं जीवन साथी प्रेम प्रसंगों में बहुत संभलकर चलना पड़ेगा। अगर बहुत लंबे टाइम से आपके पार्टनर के साथ में लाइफ पार्टनर के साथ में आपकी ट्यूनिंग सही नहीं चल रही है। कुछ मिशन क्रिएट हो रखी है तो आज के दिन संबंध विच्छेद होने के चांसेज हैं जो आपको छोड़ के जा सकते हैं। इसीलिए अपने लाइफ पार्टनर के साथ बहुत शांति से तालमेल बनाकर अपने गुस्से पर कंट्रोल रखते हुए आगे बढ़ेंगे तो आपके लिए स्थितियां फेवरेबल रहेंगी। बेहतर रहेगी अन्यथा नुकसान की स्थिति अब बढ़ते बढ़ते रिश्तों में बहुत बड़ा दरार। डाल देगी और ये दरार आप भर नहीं पाएंगे। इस बात को आप ध्यान में रखकर आगे बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में सामान्य रूप से चलती रहेगी परंतु आपको नए कार्य की नई योजनाओं का क्रियान्वन आज के दिन नहीं करना चाहिए। इन्हें आप रोक दीजिए। ये ज्यादा आपके लिए बेहतर है कि आप पुराने पेंडिंग पड़े हुए कार्यों को धीरे धीरे पूरा करें। एक साथ सभी कार्यों को करने की हड़बड़ी न दिखाएं। वो भी आपको नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए संभलकर अपने कार्यों को पूर्ण करें। यदि आपको कामों में दिक्कत आ रही है तो परिवार की मदद आज तक आप ले सकते हैं। विशेषकर आपके भतीजे भतीजी से आपको बहुत अच्छी है। आज के दिन देखने को मिलेगी |
सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं और चंद्र शनि का विष योग भी आज छठे भाव में बन रहा है। ये भाव अच्छा नहीं माना जाता इसलिए इसमें कुछ पॉजिटिव चीजें आज आपके साथ होंगी बहुत पुराने टाइम से आपको कोई बुरी लत लगी हुई है। आज आप इस लत को छोड़ने के संकल्प ले लेंगे प्रतिज्ञा ले लेंगे और उसमें आप कायम भी रहेंगे। ये आपके लिए बहुत अच्छी खबर है। साथी लोगों में आपके कमी आएगी बहुत लंबे टाइम से कोई बड़े रोग से बड़ी समस्या से आप जूझ रहे थे तो वो समस्या स्वास्थ संबंधी आज आपकी साल हो जाएगी परन्तु शत्रु पक्ष से आज आपको सावधान रहना पड़ेगा अन्यथा शत्रु आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे आपके कार्यों में व्यवधान डालने की चेष्टा करेंगे और वो आपके लिए ठीक नहीं है। आपके कार्यक्षेत्र के लिए ठीक नहीं है इसलिए इस मामले में आपको विशेष सावधानी रखनी पड़ेगी और दिनचर्या। आज के दिन संभलकर चलें।
कन्या राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज का दिन संतान की तरफ से चिन्ता दायक आपके लिए रहेगा उसके भविष्य को लेकर आपके मन में कुछ चिंताएं घर करेगी और वो चिन्ता आपको आज परेशान करती हुई नजर आएगी जिससे आप थोड़ा सा डाउन निराश होते हुए दिखाई देंगे। उसके भविष्य को लेकर उसके बिहेव को लेकर उसके पढ़ाई न करने को लेकर उसकी शैतानियों को लेकर। आज आप चिंतित रहेंगे और चिन्तित होना भी चाहिए परन्तु चिंता न करें चिन्तन करें उसके बारे में कुछ उपाय ढूंढने की कोशिश करें और प्यार से समझदारी से यदि आप उसे समझाएंगे कि डांटने या मारने से कभी भी बच्चे नहीं समझते इस बात का ध्यान रखिएगा। यदि आप उन पर प्रेशर डालेंगे उनको उन पर क्रोध करेंगे तो वो विद्रोही प्रवृति के हो जाएंगे इसलिए प्यार से उन्हें समझाइए। यदि आपको उनसे काम निकलवाना भी है तो साइकोलॉजिकल उन्हें तेज कीजिए। प्रेम से इमोशनल टी से उन्हें समझाने समझाने की चेष्टा कीजिए वो आपकी बात को जरूर समझेंगे और आगे बढ़ेंगे।
तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। अतः आज का दिन आपके लिए माता के साथ संबंधों को खराब करने वाला रहेगा। अनर्गल बैतूल से कर सकते हैं। ऐसी वार्ता आप उनसे करेंगे जिससे वो हर्ट हो जाएंगे और आपके रिश्ते दोनों में दरार पड़ती हुई दिखाई देगी तो रिश्ते सही और सामान्य रूप से आगे नहीं बढ़ पाएंगे। इसीलिए आज के दिन अपनी माता के साथ किसी भी अनर्गल बहस से आपको बचना पड़ेगा अन्यथा स्थितियां नाजुक हो सकती हैं और बाद में जाकर आप इस रिश्ते को सुधारने पाएंगे या सुधारेंगे भी तो उसमें बहुत वक्त लग जाएगा तो अपने रिश्तों के लिए आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए और वैसे भी पैरंट्स कभी भी अपने बच्चों का बुरा नहीं चाहते। विशेषकर मां तो अपने बच्चे का कभी भी बुरा नहीं करती है इसलिए आपको अपनी माता की आज्ञा का पालन करना चाहिए यदि उसे कोई बात करनी है तो शांति से समझाएं। भूमि भवन वाहन जैसे सौदों में थोड़ी सावधानी रखें। कार्यक्षेत्र में भी समझदारी से और थोड़ा सा संभल कर चलेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा जॉब में कोई भी लापरवाही आपने कोई भी कार्य में कोताही की तो बॉस की डांट आज आपको पूर्णरूपेण पड़ेगी और उसकी फटकार की वजह से पूरा दिन खराब हो जाएगा। इसलिए थोड़ा सा ध्यान रखकर अपने कार्य को सतर्कता से करें। आलस्य को त्यागें और मेंटली शांत रहकर अपने कार्य को पूर्ण करें।
वृश्चिक राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण कर हैं पराक्रम आपके कमी आप महसूस करेंगे। जो एबिलिटी आपमें हैं वो एबिलिटी आप प्रजेंट नहीं कर पाएंगे अपने बॉस के सामने अपने कार्यक्षेत्र में क्षमताओं में उतना कार्य आप प्रगति पर नहीं ला पाएंगे जिससे मन में निराशा और कुंठा के बाद भी उत्पन्न हो सकते हैं परन्तु इसमें ऐसी विपरीत समय में आपको अपने भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। विशेषकर बड़े भाई बहनों की बहुत अच्छी मदद आपको मिलेगी और छोटे भाई बहन भी आपके साथ आपकी हेल्प करने की कोशिश करेंगे। आपको आगे बढाने की कोशिश करेंगे। इस समय आपका मार्गदर्शन भी बड़े भाई बहन करेंगे जिससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल अच्छा होगा और आप अपने कार्यों को सावधानी से और सुचारू रूप से कर पाएंगे। आज के दिन आप अपने किसी हॉबी को अपनी किसी महत्वाकांक्षा को समय दें और थोड़ा सा एकांत रहकर मनन करने की कोशिश करें कि क्या कमी आपके कार्य करने में। क्या आपकी कमियां हैं जिनको आप दूर कर सकते हैं। इससे आपको बहुत बड़ा लाभ देखने को मिलेगा और देखिएगा आपके काम से फटाफट से होते चले जाएंगे और इसके बहुत पॉजिटिव रिजल्ट आपके सामने आएंगे।
धनु राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं शनि चंद्र की विष युति दूसरे भाव मे बन रही हैं तो थोड़ा सा वाणी से आप सभी को परेशान कर सकते हैं। स्ट्रेट फॉरवर्ड ड्रेस आज आपमें अधिक रहेगी। थोड़ा सा अग्रेशन भी आपकी वाणी में रहेगा जिससे लोग आपसे नाराज होंगे और कुटुम्ब में आप की पहचान नेगेटिव हो जाएगी जो अभी तक अच्छी बनी हुई थी उस छवि को आज आप खराब कर सकते हैं। इसलिए आज के दिन अपने क्रोध पर नियंत्रण करना आपके लिए बेहद आवश्यक है और इस बात की सीख आपके पारिवारिक सदस्य भी आज आपको देंगे उनकी सीख को मानना आपका धर्म है और वो आपके लिए अच्छा ही सोचेंगे। इसी बात को ध्यान में रखकर आज के दिन आपको आगे बढ़ना चाहिए। कलाकार के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है। अपनी कला में जितना उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद करें वो नहीं हो पाएगा। थोड़ा सा मंडली चिंतन डिस्टर्ब या काम का प्रेशर आप पर अधिक रहेगा जिससे आप अपने काम फटाफट से नहीं कर पाएंगे। पर। आज के दिन आप मेडिटेशन योगा प्राणायाम से जुड़ेंगे तो आपके मन को शांति मिलेगी और आपका कंसंट्रेशन बढ़ेगा और आप अपने कार्य को सुचारू रूप से कर पाएंगे।
मकर राशि – आपकी राशि में आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण कर रहे हैं घटना बहुत विपरीत होती हुई दिखाई देगी लोग आपकी पर्सनैलिटी से भागेंगे थोड़ा एग्रेशन थोड़ा सा गुस्सा अधिक होना हर किसी से बढ़ जाना हर किसी से झगड़ा कर लेना ऐसी आज आपकी प्रवृति रहेगी। अनर्गल बहस भी आप कर पाएंगे कुतर्क करेंगे। पारिवारिक सदस्यों से जिससे पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं रहेगी। इन बातों का आपको विशेष ध्यान रखने चलना पड़ेगा जितना संयम से आप आज के दिन आगे बढ़ेंगे आपके रिश्ते उतने ही मजबूत रहेंगे अन्यथा आप अपने अच्छे रिश्तों को भी आज के दिन खो देंगे। मित्रों से भी बहस का हिस्सा। नहीं बनना चाहिए। कार्यक्षेत्र में शांति से अपने कार्यों को पूर्ण करें। यदि आपको लगता है कि आज आप सही तरीके से नहीं कर पाएंगे किसी से बात तो आप अपने कॉलीग्स को कहिए। उनके द्वारा अपने कार्य संचालन की चक्कर पर बैठकर एकान्त में अपना आत्ममंथन कीजिए। भगवान की पूजा और भक्ति में लीन रहेंगे ताकि आपके कार्यों में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो और समाज में आपकी छवि खराब न हो। सुसराल से और दीनदयाल से आपको संयोग आज के दिन नहीं मिलेगा और उनसे भी आप अपने रिश्ते अपनी वाणी की वजह से खराब करते हुए दिखाई देंगे।
कुंभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं खर्च का ये स्थान। और आज आपके खर्चों में कमी आएगी। शनि चंद्र का विष योग उल्टा प्रभाव डालेगा और आपके खर्चों को कंट्रोल करेगा जिससे फाइनैंशली आप होते हुए दिखाई देंगे। दाम्पत्य जीवन में जो आपके कलह का वातावरण बना था आज के दिन वसूल हो जाएगा। आपकी विदेशी कंपनियों और विदेशी कंपनियों के साथ में आपका ऑपरेशन होगा। कुछ नया प्रोजेक्ट भी आपको विदेशों से मिल सकता है परंतु सावधानी के साथ आगे बढ़ें। ऐसी कोई भी बात न करें जिससे आपको बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हाथ से निकल जाए। वहीं आज के दिन शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट बिल्कुल भी न करें। रिश्वत लेने की कोशिश की तो आपको जेल यात्रा करनी पड़ सकती है। इस बात का भी आपको विशेष ध्यान रखना पड़ेगा। इसलिए संभलकर अपने कार्यों में सतर्कता से आगे बढ़ें।
मीन राशि- आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण के कर रहे हैं शनि साथ में विष योग का निर्माण 11वें भाव में बना है परन्तु 11वें भाव में इसका इतना अधिक प्रभाव आपको नहीं देखने को मिलेगा। आज के दिन आपके अटके हुए काम बन सकते हैं। नये कार्य की शुरुआत आप नहीं करेंगे परन्तु अटके हुए काम आज आपके चल निकलेंगे। आकस्मिक धन लाभ आज आपको कहीं से प्राप्त होगा। कोई आपको उधार दिए आवेदन चुकता कर जाएगा या शेयर मार्केट से आपको धन मिल सकता है या आपके अटके हुए योजनाओं से आपको पैसा रिलीज हो सकता है जिससे मन में कॉन्फिडेंस के भाव उत्पन्न होंगे। आज के दिन आप अपने फैमिली के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत करेंगे और उनके साथ गेट टुगेदर के प्रोग्राम में सम्मिलित होंगे। कोई पिकनिक का प्रोग्राम भी आज आपका परिवार के साथ बनता है तो यह ठीक भी है। कभी कभी अपने लिए चेंज लाना बहुत जरूरी है। काम से छुट्टी लेनी चाहिए और अपने परिवार को समय देना चाहिए ताकि परिवार का महत्व आपको पता चल सके और परिवार आपके प्रत्येक कार्य में आपका सहयोग कर सके। पारिवारिक रिश्ते और अधिक मजबूत होते दिख रहे हैं आज का दिन आपके लिए ओर अच्छा रहने वाला है पर सतर्कता और समझदारी के साथ आगे बढ़ेगा
आज का उपाय
जो युवा वर्ग कोई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर करियर बनाना चाहता है जो कॉलेज की पढ़ाई कर रहे हैं स्कूल की पढ़ाई कर रहे हैं उन सभी विद्यार्थियों के लिए आज बहुत अच्छी और उपयोगी जानकारी लेकर आये है । यदि आप मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं। यदि आप बहुत मेहनत करते हैं परंतु आपको रिजल्ट नहीं मिलता। यदि आप कितनी बार एंट्रेंस एग्जाम दे चुके परंतु आपका सलेक्शन नहीं हुआ तो आपके लिए ये मंत्र बहुत ज्यादा लाभदायक सिद्ध हो सकता है और अधिक मास में मंत्रों की बात कर रहे है । मंत्रों का जितना ज्यादा शुद्ध उच्चारण अधिक मास में होता है वो उसका दस गुना अधिक रिजल्ट हमें प्रदान करता है। इसीलिए आज के दिन आपको हम मां सरस्वती का एक विशेष मंत्र बता रहे है । इस मंत्र को आप उच्चारित कीजिए। ज्यादा से ज्यादा अधिक मास में इसका जाप कीजिये ताकि आपको मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त हो सके और आपके जीवन में जो पढ़ाई में जो काम है जो रिजल्ट का प्रॉब्लम खत्म हो जाए और ये मंत्र बहुत ही छोटा बहुत शॉर्ट और सरलता से आप बोल सकते हैं। कहीं पर भी बैठकर कर जाप कर सकते हैं। जरूरी नहीं है आप पूजा कक्ष में मां सरस्वती की मूर्ति के सामने बैठकर ही करें। आप चलते फिरते काम करते पढ़ाई करते समय इस मंत्र का जाप कर सकते हैं और पढ़ने से पहले तो आपको ज्यादा से ज्यादा इस मंत्र को उच्चारित करके उसके बाद बैठना चाहिए ताकि आपकी बुद्धि कुशाग्र हो। आपकी एकाग्रता बढ़े और आपको जल्दी से चीजें याद होने लगें।
(ओम रिंग एम ग्रीन ओम सरस्वत्यै नमः।) को उच्चारण कर मंत्र बहुत सिम्पल और आप इसको ईजिली बोल सकते हैं तो इस मंत्र का ज्यादा से ज्यादा उच्चारण करें और मां सरस्वती की कृपा प्राप्त करें ताकि आपके जीवन में जो पढ़ाई में दिक्कत है वह दूर हो जाएं और मां सरस्वती का आशीर्वाद आपको प्राप्त हो।
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]