25 November 2020 Aaj ka Rashifal




वृषभ राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन ग्यारहवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा था आज का दिन आपके लिए विशेष लाभदायक स्थितियों को लेकर उत्पन्न होगा। वर्क प्लेस पर आपको अच्छी सफलता अपने कार्यों में हासिल होगी जो जिम्मेदारी आपको मिली है अपने बॉस से उस जिम्मेदारी को आज के दिन आप बखूबी निभाते हुए दिखाई देंगे वहीं यदि आपका कोई व्यवसाय व्यापार है तो उसको आप बहुत अच्छे से एक्सटेंड करते हुए दिखाई देंगे। कोई बड़ा प्रोजेक्ट आज आपको मिल सकता है। अपने काम को और अधिक बढ़ाते हुए उसकी नई ब्रांच आज के दिन आप खोल सकते हैं किसी इंडस्ट्री के मालिक तो अपनी मशीनरी की खरीदारी करते हुए दिखाई देंगे। जो काम आपका अभी तक पेंडिंग पड़ा बन पड़ा है उस काम में अब गति और दिशा दोनों ही आपको मिलती हुई दिखाई देगी पारिवारिक तौर पर आप सामाजिक समारोहों का हिस्सा बन सकते हैं आज के दिन आप लोगों से मेल जोल के कार्यक्रमों में व्यस्त रहने वाले पारिवारिक सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर किसी से आगे बढें हुए मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा अपने घर में बनाते हुए दिखाई।25 November 2020 Aaj ka Rashifal

मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं इम्पोर्टेंट काम से आज आपको बिजनेस मीटिंग के लिए जाना पड़ सकता है। लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है परन्तु वो यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय करेगी ये बातें जिस मिटिंग के लिए जिस लक्ष्य के लिए आप 11 लक्ष आपका पूरा हो जाएगा। आज के दिन आप अपने वर्क प्लेस पर कुछ नई जिम्मेदारियां अपने स्टाफ को देते हुए दिखाई देंगे वहीं यदि आप खुद जॉब में है तो अपने कलीग्स के साथ में मिलकर कुछ अच्छी प्लैनिंग कुछ नई प्लैनिंग काम को आगे बढ़ाते हुए पेंडिंग कामों को एक साथ मिलकर पूर्ण करते हुए दिखाई देंगे जिससे बॉस का प्रशिक्षण आपको मिलेगा और आप एक अनेकता में एकता का परिचय अपनी कंपनी में आज के दिन दे सकते अपने पिता का बहुत अच्छा मार्गदर्शन। आज के दिन आपको प्राप्त होगा माता पिता के आशीर्वाद से आप अपने कार्यो में सफलता प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।
कर्क राशि- आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण करेगा। भाग्य का साथ छोड़ा था आज आपको अपने कार्यों में रुकावटों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपके कामों में गति मिलेगी दिशा मिलेगी परन्तु आज के दिन आपको अपने पेंडिंग पड़े कामों को प्रायोरिटी से लेना चाहिए। सरकारी सुविधाएं दिन इसलिए जो पेंडिंग पड़े हुए काम हैं उनको यदि प्रायोरिटी से लेते तो वो काम भी पूरा करेंगे और नए कार्यों को भी आज के दिन आप रूपरेखा शाम तक बनाते हुए दिखाई देंगे आज के दिन आप परोपकार के भावों से भी भरे रहेंगे। मानव सेवा में आपका मन अधिक लगेगा और आप लोगों की हेल्प करेंगे जिससे आप कई लोगों के चहेते बनेंगे। लोग आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे। घर परिवार में बहुत अच्छा माहौल बनेगा। मित्रों के साथ विशेष रूप से आज आप अपना थोड़ा टाइम निकाल कर उनके साथ समय व्यतीत करेंगे। आप चार्ज हो जाएंगे एक्सरसाइज हो जाएंगे और अपने कार्य दोगुने जोश से करते हुए दिखाई देंगे। 25 November 2020 Aaj ka Rashifal

सिंह राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं आज का दिन आपके लिए इतना ज्यादा सफलतादायक नहीं रहने वाला। थोड़ा सा स्ट्रगलिंग दिन रहेगा कामों में थोड़ा सा आपको ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ेगा ज्यादा एफर्ट्स पड़ेंगे परंतु आपके काम बनते चले जाएंगे। ये तय है पर आज आपको संभल कर सतर्कता से अपने काम को करना पड़े। खुद अपने कामों को खड़े रहकर पूर्ण करना पड़ेगा। किसी के भी भरोसे यदि आपने अपने कार्य को छोड़ा तो आपको सफलता का मुंह देखना पड़ सकता है। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। वहीं यदि आप किसी लॉटरी के खुलने के चांसेस बने हुए घर परिवार में सुसराल से थोड़ा सा माह झगड़ा या कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग का वातावरण आज के दिन बदलवा दिखाई देगा जिससे थोड़ा डिस्टर्ब हो जाएंगे परंतु शाम तक आप अपनी स्थिति को पुनः सामान्य करने में भी सफल होते हुए दिखाई देंगे 25 November 2020 Aaj ka Rashifal

कन्या राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं जीवनसाथी के साथ बहुत अच्छा समय आज के दिन आप व्यतीत करेंगे। बहुत लंबे टाइम से आप दोनों ने एक दूसरे के साथ समय नहीं तो आज के दिन आप कोई अच्छा डिनर भी प्लैन करते हुए दिखाई देंगे। आज का दिन आपके लिए बेहद खास रहने वाला है। विशेषकर जो अविवाहित लोग हैं उनके लिए लड़का या लड़की उनको आज के दिन अपना मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त हो जाएगा। लव रिलेशनशिप में भी आपकी अपने पार्टनर के साथ ट्यूनिंग बहुत अच्छी खासी आनेवाली है। आज के दिन आप अपने अपने पार्टनर को बहुत अच्छा गिफ्ट देते दिखाई देंगे जिससे आपकी बॉन्डिंग अधिक अच्छी हो जाएगी। कुछ एक दूसरे के साथ में समय बिताते हुए आगे बढ़ते हुए आज के दिन आप दिखाएंगे भतीजे और भाइयों के साथ ट्यूनिंग बहुत अच्छी रहने वाली है वही कोई खोई हुई वस्तु आपके जीवन साथी की मदद से आपको पुन प्राप्त हो जाएगी। 25 November 2020 Aaj ka Rashifal

तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा हैं आज का दिन मिले जुले परिणाम से बहुत सपोर्ट मिलेगा। नाना नानी का साथ मिलेगा। घर परिवार में मातृपक्ष की तरफ से आपको विशेष सहायता अपने कार्यों में देखने को मिलेगी। आपके माता के साथ आपकी ट्यूनिंग बहुत अच्छी रहेगी। परिवार से आपका तालमेल एक अच्छा और एक सुदृढ़ बनता हुआ आज के दिन दिखाई देगा परंतु आज के दिन ओवर कॉन्फिडेंस में अपने कार्य को गलत न करें। अगर कोई डिसीजन गलत ले लिया तो शत्रुपक्ष आप पर हावी होने का प्रयास करेगा। आपके कार्यों में कुछ नुकसान की स्थिति आपको झेलनी पड़ सकती इसलिए लापरवाही बिल्कुल नहीं और अपने कार्यों में ओर कॉम्पटन नहीं बल्कि अपने घर के परिवारिक सदस्यों के अपने सहकर्मियों के सहयोगियों को साथ में लेकर अपने कार्यों में आपके कदम से कदम मिलाते हुए बढ़ना हैं 25 November 2020 Aaj ka Rashifal

वृश्चिक राशि –आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा हैं आज का दिन सरकारी नौकरी वालों के लिए बेहद खास रहा है। आज आपके अधिकारी आप पर बहुत खुश रहेंगे और आपके कार्यों की प्रशंसा करते हुए दिखाई देंगे। साहित्य जगत से यदि आप जुड़े हुए हैं तो साहित्य जगत में आप अपनी अलग पहचान अलग छवि बनाते हुए आज के दिन दिखाई देंगे। कोई मैडल या कोई प्रोत्साहन भी आज आपको अपने क्षेत्र से प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। संतान शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। विद्यार्थी वर्ग ग्रुप स्टडी में कामयाब होते दिखाई देंगे जो स्टडी की लिए उसका रिजल्ट आज आपको बहुत अच्छा मिलता हुआ दिखाई देगा। विशेषकर विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए आज का दिन विशेष उपलब्धि दायक रहेगा।25 November 2020 Aaj ka Rashifal
धनु राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा हैं आज का दिन आपको थोड़ा सा संभल कर प्रॉपर्टी के मामलों में चलना पड़ेगा। प्रॉपर्टी के लेन देन से संबंधित कोई भी कार्य कर रहे हैं तो थोड़ी सी सतर्कता से कीजिएगा। किसी भी पद पर सिग्नेचर करने से पहले पेपर अच्छे से पड़ेगा अन्यथा आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। वहीं कोई नया वाहन खरीदने रूंगटा ये एक दो दिन रुककर आपको विमान की खरीदारी करनी चाहिए ताकि आपके लिए वो वाहन और अधिक सैनिक और शुभ रहे। अन्यथा आज आपको वाहन फलीभूत थोड़ा सा कम। आज के दिन हो सकता है आज के दिन आपकी माता के साथ भी थोड़ा सक्सेसफुल रहें।
मकर राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं भाई बहनों का ये खानें पराक्रम का ये स्थान आज आप अपनी पावर को दिखाते हुए दिखाई देंगे। अपने कार्यक्षेत्र में भी आप अपनी पावर दिखाते हुए अपनी बुद्धिमत्ता और चातुर्य से अपने कार्य को पूर्ण करेंगे जिससे आज आपके बॉस भी आप सरप्राइज होते हुए आपके कामों से दिखाई देंगे और पॉजिटिविटी से आप आगे बढ़ेंगे। इससे आपके बॉस भी जाएंगे और आज आपके प्रमोशन की स्थितियां भी बनेंगी। भाई बहनों के सहयोग से आज आप अपने बिजनस में कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलता हुआ दिखाई देगा। घर परिवार में बहुत अच्छी ट्यूनिंग सामंजस्य और तालमेल देखने को मिलेगा। कोई विवादित संपत्ति को लेकर तो वो भी आपस में मिल बैठकर बातचीत के द्वारा आप हल करते हुए दिखाई देंगे। आज सब चीजों का सॉल्यूशन आपके निकल जाएगा


मीन राशि-आपकी राशि में आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण कर रहा है। आज का दिन आपकी पर्सनैलिटी में बहुत अच्छा आएगा। आपकी पर्सनैलिटी में सौम्यता रहेगी। क्रोध में कमी आएगी अपने डिसिजन ले पाएंगे और डिसीजन पावर और अधिक बढ़ती हुई नजर आएगी। परंतु अपने डिसीजन परिवार की मदद लें अन्यथा आपके डिसीजन गलत भी होते हुए दिखाई देंगे जिससे नुकसान हो सकता है इसलिए परिवार को सम्मिलित करके अपने डिसीजन से बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा। आज आप अपने दादा मिल जाएंगे और उनके साथ बहुत अच्छा समय व्यतीत करेंगे जिससे उनको बहुत अधिक खुशी मिलेगी और आपको उनका आशीर्वाद मिलेगा। आज के दिन आप अपनी किसी बड़ी जिज्ञासा का भी अंत करेंगे। जिज्ञासा को पूर्ण करते हुए दिखाई देंगे आज के दिन आपकी कोई इच्छा जो कि बहुत लंबे टाइम से मनमुताबिक वो पूर्ण हो जाएगी 25 November 2020 Aaj ka Rashifal
आज का उपाय
आज आपको उपाय बताएंगे कि मुश्किल कार्य को सिद्ध करने के लिए आपको क्या करना चाहिए। घर में यदि आपके श्रीनाथजी की मूर्ति न हो तो श्रीनाथजी की मूर्ति रख लीजिए या फिर श्रीनाथजी की तस्वीरों को रख लीजिए और उसके आगे सुदर्शन कवच और गीता के बाहर अध्याय का पाठ अवश्य कीजिए। इससे आपके मुश्किल कार्य में जो भी बाधा उत्पन्न। वो दूर हो जाएंगी और आपका काम सिद्ध होता हुआ दिखाई देगा तो तुलसी विवाह से रिलेटेड तुलसी से रिलेटेड जो भी उपाय आपको बताए हैं वो आपको कल के दिन जरूर जानें उन उपायों का बहुत अच्छा रिजल्ट आपको देखने को मिलेगा यदि आप कल वो उपाय करते हैं तो अगर आपके घर में शालिग्राम जी जरूर रखेगा मस्त रहिए व्यस्त रहिए स्वाथ्य और हमेशा मुस्कुराते रहिए जय श्री कृष्णाNote: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-



