[vc_row][vc_column][vc_column_text]
25 June 2021 Aaj ka Rashifal
मेष राशि – मेष राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है। अतः आज का दिन आपके लिए विशेष कार्यों को सिद्ध करने का है। कुछ काम आपके जो अटके हुए हैं उन कार्यों को आप प्रायोरिटी से लें। उन कार्यों को पूर्ण करने के बाद आपको नए कार्य की शुरुआत आज के दिन करनी चाहिए | आज आपका विशेष कार्य सिद्ध होने से आपका कॉन्फिडेंस लेवल अप होगा | आपके कार्य में आपको सफलता मिलने की वजह से आपके परिवार के सदस्य भी बहुत प्रसन्नचित नजर आएंगे। घर में बहुत अच्छा माहौल रहेगा | साथ ही आप अपने कार्यक्षेत्र में भी अपने बॉस को अपने अधिकारियों को इम्प्रेस कर पाएंगे। आज का दिन आउट ऑफ़ वे जाकर लोगों की सहायता करने करेगा। आपका मन मानव सेवा जैसे कार्यों में अधिक लगेगा और ऐसे अच्छे कार्यों के लिए आपके पारिवारिक सदस्यों का भी आपको पूर्ण सहयोग देखने को मिलेगा। कॉलेज के जो स्टूडेंट्स हैं उनके लिए आज का दिन विशेष सफलता का रहने वाला है यदि आपने कोई कॉलेज में लेने के लिए किसी अच्छे कॉलेज में बड़ा कोई कोर्स करने के लिए या पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई किया है तो आज के दिन आपकी वो इच्छा भी पूर्ण हो जाएगी। आज का दिन युवा वर्ग के लिए जो कि बेरोजगार हैं उनके लिए भी नई आशा और उम्मीद की किरण लेकर आया है | आज आपको रोजगार के लिए इंटरव्यू कॉल जरूर आएंगे और आपके बहुत ज्यादा सकारात्मक परिणामों की संभावना आप पर रहेगी। पर ये सब कुछ आप पर डिपेंड करेगा आपका कॉन्फिडेंस लेवल जितना अच्छा रहेगा। जितनी आपकी तैयारी और योग्यता अच्छी रहेगी उतना ही आज आप सफलता के आयाम तय करते चले जाएंगे। 25 June 2021 Aaj ka Rashifal
वृषभ राशि – वृषभ आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज का दिन आपके लिए मिलेजुले प्रभावों से आगे बढ़ने वाला है। आज के दिन आपको अपनी फाइनैंशल कंडिशन का ध्यान रखते हुए ही इन्वेस्टमेंट करना चाहिए। कोई भी बड़ा या नया इन्वेस्टमेंट आज आपको नहीं करना है | जो आपके पेंडिंग पड़े हुए कार्य हैं उनको ही आप सावधानी से पूर्ण करें। रोजमर्रा के रूटीन के कार्यों को पूर्ण करने के पश्चात आज के दिन आपकी समस्याओं का थोड़ा सा निवारण आपको प्राप्त जरूर होगा | परंतु छोटे छोटे कार्यों में बाधाएं जरूर आएंगी | जैसे आप कोई भी काम करेंगे घर से निकल रहे हैं तो आपको अपनी गाड़ी की चाबी नहीं मिल रही है या आपने अपना कोई इम्पॉर्टेंट डॉक्यूमेंट या कोई इम्पोर्टेन्ट फाइल आप अपने घर में भूल गए है | रास्ते में चलें तो वाहन खराब हो गया तो देर से पहुंचने पर बॉस की डांट सुनने को मिल गयी । इसीलिए ऐसी छोटी छोटी घटनाएं आज के दिन आपके साथ हो सकती है इसलिए अपना कंसंट्रेशन बढ़ाये रखें और जो काम आप करें उसको ध्यानपूर्वक पूर्ण कीजिए। हड़बड़ी मत कीजिए लापरवाही बिलकुल भी मत कीजिए क्योंकि लापरवाही और जल्दबाजी करने की वजह से आपको उस कार्य में बहुत समय लग जाएगा और आप एक ही काम में अटके रहेंगे। इसलिए आज के दिन थोड़ी सी सावधानी जरूरी है। आज के दिन आप अपने कार्य को खुद खड़े रहकर पूर्ण कीजिए। आलस्य को बिल्कुल अपने जीवन में जगह लेने दीजिए किसी और पर डिपेंड रहना आपको नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है इसीलिए आज के दिन आपको अपने कार्य को खुद ही खड़े रहकर पूर्ण करना है। अपनी देखरेख में काम करेंगे तो किसी भी प्रकार की असावधानी नहीं होगी और आपको नुकसान की स्थितियां नहीं देखने को मिलेगी। 25 June 2021 Aaj ka Rashifal
मिथुन राशि – मिथुन राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है अतः आज का दिन दाम्पत्य सुख से भरा हुआ रहेगा। जीवनसाथी का साथ और सपोर्ट दोनों ही आज आपको देखने को मिलेंगे। उल्टा आपके कार्यों में कोई दिक्कत आ रही है तो उनका पूरा सपोर्ट आज के दिन आपके साथ रहेगा। आपके कार्यों में सारी दुविधाओं को दूर करने के लिए नए आइडियाज आपको दे सकते हैं। अपने कार्यो से फुर्सत मिलने के पश्चात आपके कार्यों में सहयोग कर सकते हैं। ऐसी कई प्रकार से आज आपकी पूर्ण रूपेण सहायता करते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन आपका मनोबल भी आप करने में उनकी अहम भूमिका रहेगी। घर में भाई और भतीजों के आने की वजह से आज घर का माहौल बहुत अच्छा रहेगा। वहीं आज के दिन आपकी कोई बड़ी इच्छा पूर्ण होने की वजह से आपके मन में भी प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। आज अपने व्यापारिक गतिविधियों में थोड़ी सी तेजी आएगी और आपका व्यापार थोड़ा सा और अधिक गति पकड़ता हुआ दिखाई देगा | जिससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के नए नए तरीके ढूंढने का प्रयास करेंगे और जब हम हमारे किसी व्यापर में मन लगाते है हमारे किसी भी काम में मन लगाते हैं और उसमें नई संभावनाओं को खोजने का प्रयास करते हैं तो कोई न कोई अच्छा और सकारात्मक समाधान जरूर मिलता है।
कर्क राशि – कर्क राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है अतः आज का दिन आपके लिए मिले जुले प्रभाव से आगे बढ़ेगा। आज के दिन आर्थिक स्तिथि थोड़ी सी डांवाडोल हो सकती है इसलिए आज के दिन आपको सतर्क रहकर ही अपने खर्चों में आगे बढना है | खर्चों को इतना ज्यादा असीमित मत कर दीजिए कि आपको आज के दिन उधार लेने की नौबत आ जाए। इसलिए अपने खर्चों को थोड़ा सा सीमित आपको करना पड़ेगा। आज के दिन आर्थिक रूप से आपको अपने ननिहाल से मामा मामी से नाना नानी से सहायता मिल सकती है और आपके अटके हुए सभी कार्य उनकी सहायता से पूर्ण हो जाएंगे। आज आपको अपने कार्यों में भी सजगता दिखानी पड़ेगी क्योंकि आपके जो विरोधी पक्ष है आपके कार्यों में ईर्ष्या और जलन के कारण व्यवधान डालने का प्रयास कर सकते हैं। इसलिए थोड़ी सी सजगता के साथ और सतर्कता से आपको अपने कार्य करने है | अपनी गोपनीय बातों को अपने तक रखें | गोपनीय दस्तावेज कोई हैं तो उन्हें सुरक्षित स्थान पर रख दें। जो आपसे जुड़े लोगों के लिए आज का दिन इतना अच्छा नहीं है | अधिकारियों की डाँट अनर्गल खींज सुनने को आज आपको मिल जाएगी | इसलिए थोड़ा सा सावधानी से अपने कार्य को करें। लापरवाही बिल्कुल भी न करें ताकि उनको कुछ भी कहने का मौका न मिले। वाहन चलाते समय थोड़ी सी सावधानी रखनी है अन्यथा एक्सीडेंट होने का खतरा भी आज के दिन आपके जीवन में बना हुआ इसलिए थोड़ा सा संभलकर वाहन चलाएं | 25 June 2021 Aaj ka Rashifal
सिंह राशि – सिंह आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण कर है। आज आपको संतान की तरफ से गुड न्यूज मिलने की संभावना बनी हुई है | आज आपके परिवार में मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बनती हुई दिखाई देगी | आध्यात्मिकता में आपकी रूचि बढ़ेगी | आज के दिन आप अपने घर में कोई बड़ा हवन या पूजा रखवा सकते हैं और जब ये हवन आपके घर में घटित होगा | तब आपके घर में एक अच्छी और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा। घर का माहौल बहुत सकारात्मक होता हुआ दिखाई देगा और आपका मन शांत हो जाएगा। आज के दिन आप उपन्यासों को पढने में किसी धार्मिक ग्रंथ को पढ़ने में अधिक रुचि दिखाएंगे। आज के दिन आपको आउट ऑफ़ वे जाकर लोगों की सहायता भी करेंगे। वर्क प्लेस पर आपको अपने बॉस से बहुत अच्छी प्रसंशा और उनका पूरा सहयोग मिल सकता है और उनके संयोग से आप अपने कामों को बहुत सरलता पूर्वक पूर्ण कर पाएंगे। वही छात्रों के लिए खासकर जो कॉमर्स के छात्र हैं उनके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है | आप अपने लक्ष्य को आज के दिन अर्जित करते हुए दिखाई देंगे। 25 June 2021 Aaj ka Rashifal
कन्या राशि – कन्या राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे है अतः थोड़ा सा संभले और संभल कर आज के दिन में आगे बढ़िए। आज का दिन आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। हर तरफ से आपको संभलकर ही चलना पड़ेगा । सतर्कता हटी दुर्घटना घटी। आज के दिन आपको इस कहावत पर जोर देना है और सतर्कता के साथ ही आगे बढ़ना है ताकि दुर्घटना कोई भी आपके साथ न घटे। आज के दिन आपको प्रॉपर्टी से संबंधित कोई भी कार्य है तो थोड़ा सा संभलकर करने चाहिए। नया घर खरीदना है तो उसके पेपर पहले पूरा जांच लें। पूरा अपने वकील को दिखा दें। पूरे पेपर्स को देख लें उसके बाद ही कोई डिसीजन पर पहुंचें। जल्दबाजी में किया गया निर्णय आपके लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है। आज के दिन कार्यस्थल पर भी आपके खिलाफ कोई कुचक्र रचा जा सकता है। झूठे आरोप आप पर लग सकते हैं और इन झूठे आरोपों की वजह से आज आप बहुत चिंताजनक स्थिति में आ सकते हैं इसलिए आज के दिन आपको थोड़ा सा संभलकर रहना पड़ेगा | क्योंकि झूठे आरोप लगने की वजह से बॉस भी आज आपसे नाराज होते हुए दिखाई देंगे। इसलिए सतर्क होकर चलें ताकि कोई भी ऐसी कोशिशों में नाकामयाब हो जाए आपके खिलाफ षड्यंत्र न रच पाए। किसानों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है । खेतीबाड़ी में आपको अच्छे लाभ की संभावना है आज के दिन देखने को मिलेगी। वहीं पशुपालन और दूध डेरी से रिलेटेड जो भी लोग काम करते हैं उन सभी के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा। 25 June 2021 Aaj ka Rashifal
तुला राशि – तुला आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है अतः आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छे लाभ की स्थितियां लेकर आ रहा है | वर्कप्लेस पर आपको बहुत अच्छा लाभ देखने को मिलेगा। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज आपको किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने को मिल सकता है | किसी बड़ी कंपनी के साथ आज आपका टाइअप हो सकता है। आज के दिन अगर आप नौकरीपेशा हैं या आप खुद का व्यवसाय है और कोई दिक्कत आपको अपने काम को पूरे करने में आ रही है तो आपको अपने बड़े भाई बहनों की सलाह लेनी चाहिए। उनके सहयोग से आप उस दिक्कत से उस मुश्किल से निकल जाएंगे और अपने कार्य को बड़ी सरलता पूर्वक पूर्ण कर लेंगे। सामाजिक मान सम्मान तो आज आपका बढ़ेगा ही वहीं आज के दिन आपके राजनीति में और अधिक पकड़ और प्रभाव क्षेत्र बढ़ता हुआ दिखाई देगा। आज के दिन आपके मित्रों के साथ मुलाकात आपके जीवन में आपको रिफ्रेश करने का कार्य करेगा| जिससे आप बहुत एनर्जेटिक होते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। आज के दिन आपके जीवन में कोई विशेष व्यक्ति की एंट्री हो सकती है जोकि आपके लाइफ की दिशा को आपके सोचने के तरीके को ही बदल देगा। आज का दिन आपके लिए हर दृष्टि से विशेष रहने वाला है।
वृश्चिक राशि– वृश्चिक राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है। आज का दिन वाणी से सबको मोहित करने का रहेगा। कुटुंब में आप अपने मान सम्मान को आज के दिन बढ़ाएंगे | वहीं आपके घर के बड़ों का पूरा सानिध्य सहयोग और आशीर्वाद आज आपके साथ रहेगा। इस वजह से आप अपने पारिवारिक मुद्दों को बड़ी सरलता से आज खत्म करते हुए उनका कुछ अच्छा समाधान निकालते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन जो भी मीडियाकर्मी है उन सभी के लिए दिन विशेष है। आपकी प्रसिद्धी में आज के दिन वृद्धि होगी वहीं घर में मेहमानों का आगमन रहेगा। घर की महिलाओं के लिए आज के दिन कुछ खरीदारी कर सकते हैं जिससे वो बड़ी हैपी मूड में रहेगी और जब हमारे घर की महिलाएं खुश होती है तो हमारे घर का माहौल अलग ही हो जाता है। हमें हर तरीके से लाभ की प्राप्ति ही होती है। आज के दिन आपके घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बन सकती है।
धनु राशि- धनु राशि में आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण कर रहे है अतः आज का दिन आपके लिए आत्ममंथन करेगा। अपनी जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए आज आपको अपने बड़ों का सानिध्य प्राप्त होगा और उनकी सहायता से आप बहुत जल्दी अपनी जिज्ञासाओं को शांत कर पाएंगे। आज के दिन वर्क प्लेस पर कुछ कठिनाइयां आपको जरूर फेस करने को मिलेगी परंतु उन कठिनाइयों से निकलने के लिए आपको मार्गदर्शक की आवश्यकता होगी और आज के दिन आप जिसे भी अपने जीवन में मार्गदर्शक के रूप में देखते हैं उससे सलाह लेकर ही अपने कार्यों में आगे बढिए | वरना वो डिसीजन गलत भी निकल सकते हैं। थोड़ा सा काम को लेकर मेंटल प्रेशर मेंटल स्ट्रेस आज आप पर हावी हो सकता है इसलिए अपने मेंटल स्पेस को अपने ऊपर हावी न होने दें। और प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को जितना अलग रखेंगे उतना ही ठीक है। अगर आप अपनी प्रोफेशनल लाइफ को अपनी पर्सनल लाइफ में लाएंगे पारिवारिक स्थिति अभी थोड़ी सी नाजुक होती हुई दिखाई देगी। घर का माहौल भी खराब हो जाएगा। इसलिए आज के दिन आपको बहुत ही मैच्योर रहना है और अपने जीवन में सभी चीजों को अलग अलग रखकर अलग अलग मायने से उनको हैंडल करना है तभी आप अपने जीवन में एक सक्सेस फुल व्यक्ति के रूप में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व के रूप में उभर कर आ सकते हैं। 25 June 2021 Aaj ka Rashifal
मकर राशि – मकर राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं। आज का दिन विदेशी कंपनियों से बहुत लाभ की संभावनाओं को बढ़ाएगा | अच्छा लाभ आपको विदेशी करंसी से प्राप्त होने की संभावना बनी हुई है। किसी बड़ी इंडस्ट्री के मालिक है तो गलत तरीके से ऑर्डर लेने की चेष्टा न करें कोई बड़ा प्रोजेक्ट अगर आपको मिल रहा है तो पहले उस प्रोजेक्ट की पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही उस प्रोजेक्ट में आगे बढ़ने का प्रयास करें। आज के दिन आपके सहकर्मियों का पूरा सहयोग आपके साथ रहेगा परंतु आज के दिन आपके खर्चो का योग है इसलिए आपको किसी भी अनर्गल खर्च से बचना चाहिए। शेयर मार्केट और लॉटरी जुए सट्टे जैसे कार्यों से जितना दूर हैं उतना ठीक है वरना उनमें बहुत ज्यादा नुकसान की स्थिति आपको देखने को मिल सकती है | आज के दिन बचत योजना में आपके लिए आपके भविष्य को संवारता हुआ दिखाई देगा। 25 June 2021 Aaj ka Rashifal
कुम्भ राशि – कुम्भ राशि से चन्द्रमा आज के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे है अतः अच्छा लाभ आपको अपनी योजनाओं से देखने को मिलेगा। आकस्मिक धनलाभ की वजह से आप अपने कार्य को सरलता पूर्वक पूर्ण कर पाएंगे | आज के दिन शेयर मार्केट और लॉटरी में इन्वेस्टमेंट आपके लिए सार्थक सिद्ध होगा | वहीं आज के दिन आपका लेवल और सर्कल दोनों ही बढ़ता हुआ दिखाई देगा। कुछ गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात आपके जीवन की दिशा को बदलेगी | आपके काम में भी उनका पूरा सहयोग रहेगा और आपके अटके हुए काम या बड़ी प्रॉब्लम आपके आज के दिन साल होती हुई दिखाई देगी। आज के दिन आपके घर में मेहमानों का आवागमन रहेगा और घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बन सकती है। 25 June 2021 Aaj ka Rashifal
मीन राशि – मीन राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज का दिन आपके लिए काम की अधिकता का रहेगा। काम का प्रेशर आप पर बहुत अधिक रहेगा परंतु आपके पिता के सहयोग से आप अपने कार्य को बहुत सजगता से पूर्ण कर पाएंगे। आज के दिन आप अपने स्टाफ की एक मीटिंग बुलाएंगे और उसमें अपने काम करने के तौर तरीकों का मूल्यांकन करेंगे। कुछ नहीं योजनाओं के बारे में भी विचार विमर्श करते हुए उनको आगे कैसे बढ़ाया जाए उन पर कैसे काम किया जाए अपने भविष्य में उनसे कैसे लाभ प्राप्त किया जाए इन सभी बातों पर आज आप विचार विमर्श करेंगे और किसी विशेष डिसीजन पर किसी महत्वपूर्ण निर्णय पर आज के दिन आप पहुँच जाएंगे | आज के दिन घर में आपके छोटे भाई बहन या आपके संतान विवाह योग्य है तो उसकी शादी सगाई जैसे वार्तालाप हो सकते है। युवावर्ग के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। आज आपकी नौकरी की तलाश खत्म होगी और आपको एक अच्छी नौकरी मिलने की संभावना बढती हुई दिखाई देगी। विद्यार्थी वर्ग के लिए कठिन परिश्रम का ये समय रहेगा। कठिन परिश्रम करेंगे तो आप अपने लक्ष्य को जरूर अर्जित कर लेंगे तो आज आपका दिन थोड़ा सा मिलेजुले प्रभावों से और कर्मशील जरूर रहेगा परंतु कर्म के बलबूते पर आप सफलता के नए आयाम जरूर तय करेंगे |
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_video link=”https://youtu.be/bqsqz182RWM” el_width=”70″ align=”center” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]