24 January 2021 Aaj ka Rashifal
24 January 2021 Aaj ka Rashifal

वृषभ राशि –आपकी राशि में आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण कर रहे आपकी राशि में चंद्र रहू का ग्रहण योग कही न कही आपकी पर्सनेलिटी को कहीं न कहीं इफेक्ट करता हुआ दिखाई देगा। आज के दिन थोड़ा सा कन्फ्यूजन थोड़ा सा अनिर्णय वाली स्थिति आपके जीवन में आपको देखने को मिलेगी जिससे आप थोड़ा सा टेंशन में आ जाएंगे। जीवन है तो जीवन में थोड़ा सा अपने निर्णयों पर भरोसा रखें। थोडा सेल्फ कॉन्फिडेंस वाला हर व्यक्ति इस समय आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस तोड़कर गुजरेगा पर यदि आपके परिवार का सहयोग रहा तो आप जल्दी ही अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस वापस गेन कर लेंगे। परिवार की मदद से डिसीजन सही होगे |आज आपके रिलेशन अच्छे रहेंगे परंतु काम में कुछ बाधाएं आ सकती है इसलिए नया काम शुरू न करके पुराने काम को ही कंटीन्यू करें और उन्हें पूरा करने का प्रयास करें सतत प्रयास ही हमें उत्तम फल प्रदान करते है। इसलिए प्रयास में कमी न रखे | प्रयास करेंगे तो उसका अच्छा रिजल्ट आपको जरूर देखने को मिलेगा।

मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है। आज का दिन आपके लिए विशेष परिस्थितियां नहीं लेकर आया है आपके जीवन में आज आपको कठिनाया फेस करनी पड़ सकती है परन्तु जीवन में घबराने से कोई बात नहीं बनती है। जब हमारा समय विपरीत हो तो हमें बहुत धैर्य रखना चाहिए| अपने क्रोध पर नियंत्रण करना आवश्यक है वरना समस्याएं बढ़ सकती और नुकसान की स्थितियां आपको अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में देखने को मिल सकती है। बचत योजनाओं में यदि आप इन्वेस्टमेंट करते हैं तो वो आने वाले भविष्य को आपके सिक्योर करती है। इसीलिए आज के दिन बचत योजनाओं में इन्वेस्टमेंट जरूर करें। विदेशी कंपनियों से आपको जरूर लाभ की प्राप्ति होगी परंतु विदेशी कंपनियों के साथ टाईअप करने से पहले उस कंपनी की पूरी जांच पड़ताल जरूर कर लें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। तो दिन मिलेजुले परिणामों वाला हैं इसलिए थोड़ा सा संभल कर शांति से अपने मुद्दों को सॉल्व करें। 24 January 2021 Aaj ka Rashifal
कर्क राशि-कर्क राशि आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन ग्यारहवें भाव में गोचर भ्रमण कर लाभ की स्थितियां आज आपको बेहद अच्छी और सुदृढ देखने को मिलेगी। अच्छे लाभ के दम पर आप अपनी परिस्थितियों को और अधिक सुदृढ़ करते हुए दिखाई देंगे। आपके कहते आज पूर्ण हो जाएंगे। आकस्मिक धनलाभ भी आपको कहीं से प्राप्त हो सकता है। आपकी कोई योजना यदि अटकी हुई थी तो उस योजना से आपको लाभ की प्राप्ति होने की संभावना बनी हुई है। भाई दामाद का विशेष सहयोग आज आपको प्राप्त होगा। पारिवारिक स्थिति बहुत। सामाजिक समारोहों में आप अपने परिवार के साथ भागीदारी दिखाते समाज के लिए कुछ हटकर करने की इच्छा आज आपके मन में जाग्रत होगी और आप उसकी रूपरेखा भी तय करते हुए दिखाई देंगे जिससे आपको मन में आत्म संतुष्टि प्राप्त होगी और जब व्यक्ति सेल्फ सैटिस्फैक्शन प्राप्त करता है तो वो जीवन का भरपूर आनंद लेता है। इसलिए आज आप भी अपने जीवन का भरपूर आनंद लेंगे।

सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है। आज का दिन काम के हिसाब से बहुत मेहनत भरा रहेंगा । थोड़ी सी थकान कमजोरी भी आपको महसूस हो सकती है परन्तु ये थकान और कमजोरी आपके हौसलों को नहीं तोड़ेगी और आप अपने लक्ष्य को अपनी मेहनत के दम पर शाम तक जरूर हासिल कर लेंगे। कोई बड़ा असाइनमेंट कोई बड़ा प्रोजेक्ट आज आपको मिल सकता है यह बड़ी उपलब्धि आपके पिता के मार्गदर्शन से आपको प्राप्त होगी। इसलिए आज अपने पिता का आशीर्वाद जरूर लें। उनके मार्गदर्शन से आगे बढ़ेंगे तो आप जीवन में कहीं पर भी असफलता का मुंह नहीं देखेंगे। इस बात को ध्यान में रखकर अपने पिता का सम्मान करते हुए आज के दिन आपको आगे बढ़ना है।

कन्या राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण कर रहा हैं चन्द्रमा के दिन नवम भाव में बनाये जोकि आपके भाग्य में थोड़ा सा आ सकता है परन्तु आज के दिन आपको जॉब मिलने के चांसेस बने हुए हैं। परोपकारी भाव से आज के दिन आप रहेंगे कार्यक्रम। घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन आज के दिन हो सकता है मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बन सकती है। वहीं आप अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ कोई पिकनिक का प्रोग्राम भी आज के दिन प्लैन कर सकते हैं परन्तु अपने काम को अवॉइड करना आपके लिए ठीक नहीं है। इसलिए अपने कार्यो में भी पूर्ण ध्यान जरूर दीजिएगा। पहले अपने काम को प्रायोरिटी दी जाएगी उसके बाद आप अपने पिकनिक या कोई धार्मिक अनुष्ठान या फिर कोई मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो जाएगा अन्यथा आपके कामों में आपको बहुत बड़े नुकसान की संभावना बन जाएगी

तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा अष्टम भाव में गोचर भ्रमण भाव वाला चंद्रमा वैसे भी खराब ताराचंद का ग्रहण योग अष्टम भाव में बना हुआ है आपकी डेली रूटीन लाइफ को खराब करेगा। छोटी छोटी बातों को छोटे छोटे कामों को करने में आपको कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। छोटे काम भी बड़ी चुनौती के रूप में आपके सामने आकर खड़े हो जाएंगे जिससे आप थोड़े से अप्रसन्न होते हुए निराश होते हुए दिखाई देंगे परन्तु अप्रसन्नता और निराशा का आपके जीवन में कोई भी स्थान नहीं होना चाहिए क्योंकि कठिनाइयां हमें आगे बढ़ने का हौसला देती हैं इसलिए आगे बढ़िए बिलकुल कठिनाइयों से डरने की जरुरत नहीं है । कठिनाइयों का सामना करते हुए आप अपनी मंजिल को बहुत जल्दी हासिल कर लेंगे और आपका कॉन्फिडेंस लेवल बहुत ज्यादा बढ़ता हुआ दिखाई देगा। शेयर मार्केट में आज के दिन आपके लिए लाभदायक नहीं है वहीं गायों से या फिर पशु पक्षियों से चोट लगने की संभावना है इसलिए थोड़ा सा आज के दिन जानवरों से सावधान होकर चलना पड़ेगा।
वृश्चिक राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है। आज के दिन पति पत्नी के बीच में मनमुटाव की संभावना बनी हुई है। किसी बात को लेकर झगड़ा बहुत अधिक बढ़ सकता है तू तू मैं मैं हो सकती है और इगो क्लैश होने की संभावना है इसीलिए आज के दिन आपको धैर्य से अपने दाम्पत्य जीवन में आगे बढ़ेगा। किसी से भी बहस बिल्कुल भी नहीं बना। अगर आपको ऐसा लगता है कि परिस्थिति खराब हो रही है। आपस में बहस ज्यादा बढ़ रही है तो आप उस स्थान को छोड़कर चले जाएँ वही आपके लिए बेहतर रहेगा। जब आपके जीवनसाथी का और आपका गुस्सा शांत हो जाए तब एक दूसरे से आपसी तालमेल बनाइए। शांति से वार्तालाप कीजिए तभी किसी समस्या का हल निकल पाएगा। आज के दिन बहुत ज्यादा सोच समझ कर आपको अपने लव रिलेशनशिप में भी चलना पड़ेगा। प्रेमी या प्रेमिका से धोखा मिलने की संभावना बनी हुई है इसलिए संभलकर रहें ऐसी कोई गोपनीय बातों को बहुत जल्दबाजी में शेयर करना उनके साथ ठीक नहीं है। अपने रिश्ते को थोड़ा सा टाइम दें उसके बाद अपने रिश्ते में आगे बढ़ें तो ही आपके लिए बेहतर रहेगा। वर्क प्लेस पर सामान्य गति से कार्य चलता रहेगा परंतु अपने पार्टनर के साथ बहस आज हो सकती है इसलिए पैसों का हिसाब बिल्कुल भी न लें क्योंकि पार्टनरशिप दरार आ सकती है तो थोड़ा सा संभल कर आपको अपने वर्क प्लेस में पार्टनरशिप में भी रहना पड़ेगा।
धनु राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है अतः आज के दिन आपके शत्रु आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे। ननिहाल से भी आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति आज के दिन हो सकती है। नाना नानी का स्वास्थ्य। उनको हॉस्पिटल दिखाने में आज आपका दिन निकल सकता है हॉस्पिटल के चक्कर लगाने आपको पड़ सकते हैं। वर्क प्लेस पर आपका काम बाधित होने से आपको बॉस की डांट सुननी पड़ सकती है। वहीं यदि आप अपना खुद का कोई काम करें तो रुपए के लेनदेन के मामलों में किसी पर भी जरूरत से ज्यादा भरोसा करना ठीक नहीं है कि वह आपके भरोसे को तोड़ेगा और उस रुपए के लेनदेन के मामलों में कुछ कठिनाई आज आपको फेस करनी पड़ सकती है। इसलिए रुपए के लेनदेन के मामले में खुद के अलावा किसी पर भी भरोसा न करें।
मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण विद्यार्थी वर्ग के लिए सही है परन्तु कुछ भ्रमित होने की संभावना बनी हुई है। आपने कोई भी पढ़ाई किए तो आपको लगेगा कि आपने पूरे कर लिए परन्तु वो चीजें आपको कंठस्थ याद नहीं होंगी जिससे आपको एग्जाम में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है इसलिए कार्य में ओवर कॉन्फिडेंस ना हो। पढ़ाई में लापरवाही बिल्कुल भी ना करें और अपनी पढाई को सीरियसली लेते हुए लिख लिखकर याद करने की प्रवृति को अपने जीवन में जागृत करें। साहित्य जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए सम्मानित दिन आज का रहने वाला बड़ा सम्मान आज प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। प्रभु भक्ति में भी आपका समय कुछ व्यतीत होगा और ये देश भक्ति का समय आपको आत्मसंतुष्टि देकर जाएगा। माता पिता की तरफ से पूरा सपोर्ट। संतान को आज के दिन देखने को मिलेगा।


मीन राशि- आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन पराक्रम से भरा हुआ है। मेहनत के दम पर आप अपने कार्यों को पूर्ण करके अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होते हुए दिखाई देंगे वहीं शाम को बिजनेस मीटिंग के सिलसिले में आपको कहीं बाहर जाना पड़ सकता है और जो यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय रहने वाली है। आज का दिन आपके लिए भाई बहनों के साथ तालमेल बनाकर चलने का रहेंगा । भाई बहन का बहुत अच्छा सपोर्ट आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में देखने को मिलेगा। घर में कोई मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन हो सकता है और कोई मनचाही इच्छा आज आपके पूर्ण होने की संभावना भी बनी हुई है। दिन सर्व कार्य सिद्धि दायक। आज आपका रहेगा। 24 जनवरी रविवार का दैनिक राशिफल। 24 January 2021 Aaj ka Rashifal